Tuesday, September 15, 2020

Karan Johar heads to Goa with his mother Hiroo Johar and twins Yash and Roohi September 15, 2020 at 06:25PM

Film-maker Karan Johar, who has been in headlines these past few months, has headed to Goa. The filmmaker was seen at the Mumbai airport where chartered flights take off from. He was reportedly accompanied by his mother Hiroo Johar and twins Yash and Roohi. All of them were adhering to the safety protocols and wearing masks. They were also seen with some of their staff members.

Karan Johar heads to Goa with his mother Hiroo Johar and twins Yash and Roohi

Reportedly, Karan has taken off for a mini getaway with the family. Interestingly, his production starring Deepika Padukone, Ananya Panday, and Siddhant Chaturvedi will begin soon in Goa itself. The film is being directed by Shalu. Batra.

Meanwhile, on the work front, Karan Johar was supposed to kick-start his directorial Takht this year but due to the pandemic, the film seems to have been kept on the backburner for now.

ALSO READ: EXCLUSIVE: Faisal Khan recalls how Karan Johar INSULTED him on Aamir Khan’s 50th birthday bash

EXCLUSIVE: Aditya Roy Kapur and Tara Sutaria's next film titled OM; It's an Ahmed Khan production September 15, 2020 at 06:14PM

After walking out of Ek Villain 2 following differences with director Mohit Suri, Aditya Roy Kapur has signed on for a big action film, which will be produced by Ahmed Khan. Bollywood Hungama has exclusively discovered that the film is titled Om and will mark the directorial debut of action director Tinu Verma’s son.

EXCLUSIVE Aditya Roy Kapur and Tara Sutaria's next film titled OM; It's an Ahmed Khan production

“It’s an action packed film with a strong undercurrent of romance and the makers are all set to take it on floors around November. The recce and pre-production work is in progress right now, and Adi plays the titular character of Om in the film,” a source told Bollywood Hungama. While the title suggests it being a remake of a Kannada film of the same name, our source confirms that this actioner is original, and a script that Ahmed, at one point of time was to direct himself with Tiger Shroff in lead. “But with Heropanti 2 under his kitty, Ahmed couldn’t direct this film. He loves the script and hence decided to bank roll it himself,” the source further said.

Ahmed has found a studio partner in Zee Studios for the film. “The leading lady is Tara Sutaria. She was to work with Adi in Ek Villain 2, however, after Adi’s exit, the pair couldn’t be explored there. But the makers of Om felt that Adi and Tara would bring forward a fresh dynamic in the story.” Following the success of Malang, Aditya Roy Kapur is looking to explore his ‘macho’ image and Om is just a step forward in that direction. “He is in talks for a couple of other films in the action space, and there should be some clarity in the next couple of months. For Om, Adi has already started to hit the gym and have a perfect physique in place.”

Ahmed, on the other hand, will take Heropanti 2 on floors by March next year.

Also Read: Here’s the real reason why Aditya Roy Kapur lost out on Mohit Suri’s Ek Villain 2

Rhea, Showik to file for bail today September 15, 2020 at 06:31PM

Rhea Chakraborty and brother Showik are expected to file for bail application today. According to Times Now, two separate bail applications will be filed today before the High Court with a plea for urgent hearing so that the matter can be heard tomorrow.

Photo: Sanjay- Maanayata jet off to Dubai September 15, 2020 at 06:53PM

Sanjay Dutta jetted off to Dubai with his wife Maanayata Dutt today to meet his twin bundle of joy- Shahraan, and Iqra. Maanayata took to her Instagram handle to share a lovely selfie with Sanjay Dutt from the flight.

CBI suggest SSR's ‘suspicious behaviour’ September 15, 2020 at 06:51PM

While today the Maharashtra Human Rights Commission will be announcing the order on Rhea Chakraborty’s visit to the mortuary of the Cooper Hospital where the mortal remains of Sushant Singh Rajput were kept, the Central Bureau of Investigation sources suggested that SSR’s cellular activity hinted towards ‘suspicious behaviour’ a day before the actor was found dead in his Bandra residence.

Cardi B files for divorce from Offset September 15, 2020 at 06:54PM

U.S. rapper Cardi B filed papers on Tuesday to divorce her husband, Offset, after three years of their on-and-off marriage. The 'WAP' singer, 27, filed divorce papers in family court in Fulton County, Georgia, according to court records.

Will Jackie feature in Rajinikanth's next? September 15, 2020 at 04:49AM

'Annaatthe' is produced by Sun Pictures, and it has many popular faces from the industry.

Prosenjit on #SaveCinemasSaveJobs September 15, 2020 at 07:08PM

While filmmakers, audiences and stakeholders debate over the current scenario, Prosenjit Chatterjee feels despite the rise of OTT platform, cinema halls will stay forever.

Sharmiela approaches court for an injunction September 15, 2020 at 06:52PM

The actress has said the defamatory stories have been extremely disturbing

एनसीबी ने आज आज पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया September 15, 2020 at 06:09PM

नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को समन भेजकर जांच से जुड़ने को कहा है। एनसीबी अभिनेता की मौत में ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दोनों से मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीम भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मामले के कुछ पहलुओं पर स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को जांच से जुड़ने के लिए तलब किया है। उन्होंने बताया कि दोनों को बुधवार को ड्रग मामले की जांच कर रही एनसीबी टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

अधिकारी ने बताया कि ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया साहा की कुछ चैट सामने आई थी। बता दें कि 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

अबतक हुई 17 लोगों की गिरफ्तारी
अब तक एनसीबी ने मामले में सुशांत की लिव इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले श्रुति मोदी और जया साहा ने सीबीआई के सामने अपना बयान दर्ज कराया था जो सुशांत मौत मामले की अलग से जांच कर रही है। सुंशात मौत मामले में दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैंनेजर श्रुति मोदी की है। श्रुति रिया के बेहद करीब थीं और उनका काम भी देखती थीं।

SHRC to announce order on Rhea's morgue visit September 15, 2020 at 06:14PM

The Maharashtra State Human Rights Commission (SHRC) is likely to announce the order today with regards to Rhea Chakraborty's visit to the Hospital mortuary where Sushant Singh Rajput’s mortal remains were kept. The SHRC had reportedly issued a notice to the management of the Hospital and the Mumbai police with regards to Rhea getting access. She was there for nearly 45 minutes on June 15, stated reports. According to Times Now, the Mumbai police and the hospital are shifting blame on each other on allowing Rhea and the order is expected to indict one of them.

SSR's friend: Wanted to meet him badly September 15, 2020 at 05:37PM

Sushant Singh Rajput’s college friend and roommate Varun Sharma recently joined Instagram and posted fond memories from their initial days in Delhi. “Sushant and I are friends from college. We started in 2004 batch at DCE and we were roommates for most of the time he was in Delhi. We shared so much, had insane amount of fun, and grew up together. So much so, that we were ready to chase our dreams for life, and for that he moved to Mumbai and life took me to US,” shared Sushant’s friend.

Kangana: Show business is intoxicating September 15, 2020 at 05:19PM

Kangana Ranaut has once again slammed the film industry, tagging it as ‘intoxicating’. In her latest post on Twitter the actress shared her thoughts, “Show business is absolutely intoxicating, this make believe world of lights and camera is designed to make one live and believe in an alternate reality, a little bubble of their own, it takes a very strong spiritual core to recognise this delusion...” Along with this post, Kangana had shared a picture of hers, getting decking up for a big show.

Sushant’s sister thanks for #Flags4SSR September 15, 2020 at 05:58PM

Late Bollywood actor Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti took to Twitter to share the success of her recently launched campaign ‘Flag 4 SSR’ which intended fans to show support for justice in SSR’s case.

ऑफिस तोड़ने के बाद अब बीएमसी ने एक्ट्रेस की हाउसिंग सोसाइटी को जारी किया नोटिस, मांगी कई जानकारियां September 15, 2020 at 05:27PM

मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना रनोट के ऑफिस तोड़ने के बाद बीएमसी ने यहां चेतक सोसाइटी को नोटिस जारी कर इसके मेंबर्स का ब्यौरा मांगा है। चेतक सोसायटी एक सहकारी समिति है। माना जा रहा है कि बीएमसी इस मामले में कोई और एक्शन ले सकती है। इससे पहले बीएमसी ने कंगना के खार स्थित घर में भी हुए अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस जारी किया था।

सोसाइटी से बीएमसी ने मांगी ये डिटेल
चेतक हाउसिंग सोसायटी महाराष्ट्र सहकारी समिति अधिनियम, 1960 और नियम, 1961 के तहत सरकारी आवासीय सहकारी समिति के अंतर्गत आता है। नोटिस में बीएमसी ने सोसायटी के 'मुख्य सदस्यों' का विवरण और सभी 'सहयोगी साझेदारों' की सूची मांगी है। बीएमसी अपने नोटिस में सोसायटी में हुई पिछले 3 वर्षों में हुई बैठकों का विवरण, पिछले 3 वर्षों का अकाउंट विवरण और वर्तमान चुनाव प्रकिया के साथ सदस्यों की ट्रांसफर सूची, रेल हाउस और बंगलों के आवंटन का डिटेल और उसी के लिए एग्रीमेंट पेपर जैसे कई दस्तावेजों की जानकारी मांगी हैं।


कंगना ने BMC पर 2 करोड़ के मुआवजे का ठोका केस
9 सितंबर को पाली हिल स्थित इस दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना रनोट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक संशोधित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने बीएमसी द्वारा उनके ऑफिस में किए गए नुकसान के लिए 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। कंगना इस सम्बंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर कंगना रनौत को मुआवजा दिलवाने की बात कही थी

कंगना रनौत ने 2017 में यह बंगला खरीदा था और इस साल जनवरी में इसकी साज-सज्जा पूरी हुई थी। बीएमसी के 1979 के प्लान के मुताबिक यह बंगला आवासीय संपत्ति के तहत लिस्टेड है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर तब की है जब कंगना तोड़फोड़ के बाद अपने ऑफिस पहुंची थीं।

Pics: Priyanka's romantic captions for Nick September 15, 2020 at 04:30PM

Taapsee: Enjoyed Big B's company as a co-star September 15, 2020 at 04:30PM

Today, as 'Pink' clocks four years, we caught up with Taapsee Pannu for a tête-à-tête where she opened up about working with Amitabh Bachchan, his disappointment on not winning an award for the film and more.

प्रसून जोशी बोले- मैं निर्जीव वस्तुओं में भी जीवन देख सकता हूं, स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखकर हैरान रह गया था September 15, 2020 at 04:30PM

प्रसिद्ध गीतकार, लेखक, एड गुरु और कवि प्रसून जोशी बुधवार को 49 साल के हो गए। उनका जन्म 16 सितंबर 1971 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था। उन्हें लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए साल 2015 में पद्मश्री से नवाजा गया था। इस मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए अपने जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को साझा किया।

प्रसून ने बताया, 'मेरे परिवार में सभी साहित्य को महत्व देते हैं। इसलिए बचपन से ही मेरा झुकाव साहित्य की ओर था। मुझे तो यह लगता है कि मेरे जीवन में स्पिरिचुअलिटी और प्रकृति का गहरा प्रभाव पड़ा है। प्रकृति आपको संघर्ष करना सिखाती है, आपको छल करना नहीं सिखाती। मैं एक माध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं।'

'पहाड़ों का जीवन बिल्कुल भी सरल नहीं होता। उत्तराखंड में लोग अक्सर आध्यात्मिकता की खोज में आते हैं। बस प्रकृति को देखकर अभिभूत होना और उससे बहुत कुछ सीखना, बचपन में मैंने यही किया और यही मेरी शब्दावली में भी झलकता है। आज भी कभी जब मैं मुंबई की आपाधापी से परेशान हो जाता हूं तो मैं सीधे उत्तराखंड की तरफ भागता हूं। पहाड़ों का रुख करता हूं। कोरोना काल में भी मैं ऋषिकेश ड्राइव करके गया था और गंगा के किनारे कुछ समय बिताया था।'

मां से ली साहित्य जगत की प्रेरणा

उन्होंने कहा, 'दरअसल मेरी मां और मेरी नानी ने मुझे मेरी जिंदगी में बहुत प्रोत्साहित किया है। मैं मेरी नानीजी के बहुत करीब रहा हूं। उन्होंने 19 साल की उम्र में पढ़ने-लिखने की शुरुआत की और स्कूल की प्रिंसिपल बनकर रिटायर हुईं। उन्होंने मुझे लोक संस्कृति के बारे में बहुत सिखाया।'

'साहित्य जगत की बात की जाए तो मेरी मां ने मुझे सुमित्रानंदन पंत की कविताएं सुनाकर बड़ा किया। जिसके चलते साहित्य की ओर मेरा झुकाव शुरू से ही रहा। मैं मानता हूं कि बचपन में जो आप 16 या 17 साल की उम्र तक करते हैं, वो कहीं ना कहीं आपकी नींव होती है और मेरी नींव में साहित्य रच बस गया था।'

जब खुद सरकंडे की लकड़ी तोड़कर पेन बनाया करते थे

'यूं तो मैं फोन पर भी अपनी रचनाएं लिख लेता हूं लेकिन असली फीलिंग पेन और पेपर के साथ ही आती है। मुझे याद है उस वक्त जब मैं उत्तराखंड में था तब हम सरकंडे की लकड़ी तोड़कर उसे छीलकर, उसे तिकोना आकार देकर पेन बनाया करते थे और जब उस पेन को स्याही में डुबोकर मैं लिखता था तब उस पेन से आ रही आवाज का अपना ही एक आनंद था।'

परिवार के साथ प्रसून जोशी।

मृत्यु पर लिखी थी पहली कविता

'यह वो समय था जब मैं 15 साल का था। मैं स्कूल में पढ़ा करता था और उस वक्त मैंने मृत्यु पर कविता लिखी थी, जिसे सुनकर मुझे बहुत प्रशंसा मिली लेकिन एक और चीज भी कही गई कि शायद मैं अपनी उम्र से बहुत जल्दी बड़ा हो गया हूं और गंभीर बातें करता हूं।

'जब शुरू-शुरू में लिखता था तो उसमें अध्यात्म का बहुत प्रभाव था। अपनी पहली कविता में मैंने मृत्यु की खूबसूरती का वर्णन किया था कि कैसे किसी खूबसूरत चीज को हम बिना पलक झपकाए देखते हैं और जब आप मृत्यु को देख लेते हैं तो आपकी पलक कभी नहीं झपकती तो क्या मृत्यु इतनी खूबसूरत है? मेरी पहली किताब 17 साल की उम्र में पब्लिश हो गई थी।'

पुस्तकों से एड एजेंसी तक का सफर

'उस वक्त मेरी एक या दो किताबें छप चुकी थीं लेकिन परिवार चलाने के लिए मुझे कहीं ना कहीं नौकरी तो करनी ही थी क्योंकि कविताओं से तो सबका पेट नहीं भर सकता। इसलिए अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी था। इसीलिए मैंने एमबीए किया। उसके बाद मैं दिल्ली में ही एक ऐड एजेंसी में काम करने लगा। मेरे काम को वहां बहुत सराहा गया।'

'मुझे इंटरनेशनल अवॉर्ड मिले यहां तक कि कांस फिल्म फेस्टिवल में भी इसी वजह से मुझे प्रशंसा मिली और धीरे-धीरे मेरी कविताएं देखकर लोग मेरे पास आने लगे। मैं उन लोगों की एल्बम के गाने लिखा करता था। उसी समय मैंने मोहित चौहान के बैंड 'सिल्क रूट' के लिए भी गाने लिखे। उसके बाद शुभा मुद्गल जी ने मुझसे संपर्क किया 'अब के सावन ऐसे बरसे' गाने के लिए, तो गैर फिल्मी काम अच्छा चल रहा था।'

फिल्मों के गाने सुनने की मनाही थी

'मुझे बचपन से ही घर में फिल्मी गाने सुनने की परमिशन नहीं थी। रेडियो पर भी अगर कोई फिल्मी गाना सुनता था तो पिताजी कहते थे यह क्या सुन रहे हो। मेरे पिताजी ने भी संगीत में मास्टर्स किया है। वे कहते थे कि कुमार गन्धर्व को सुनो।'
'मेरी लेखन और मेरी शब्दावली शायद इसीलिए इतनी अच्छी है क्योंकि फिल्मों के गानों से मेरा वास्ता नहीं पड़ा, इसीलिए शायद मेरे लेखन में शुद्धता झलकती हो। साथ ही फिल्म जगत के भी जो मेरे दोस्त हैं वे जानते हैं कि जब कभी भी मैं किसी कविता या किसी गीत के बोल सुनाता हूं तो मैं हमेशा गाकर ही सुनाता हूं।'

विवेकानंद की डॉक्यूमेंट्री देखकर दंग रह गया था

'मैं एक दफा हवाई जहाज में सफर कर रहा था और उस समय मैं स्वामी विवेकानंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री देख रहा था। जिसमें एक अंश आया जहां वे उसी उत्तराखंड के कसार देवी मंदिर की बात कर रहे थे और उसके सामने वाली चट्टान पर बैठकर उन्हें जो अनुभूति हुई वो बयां कर रहे थे। मैं यह देखकर दंग रह गया क्योंकि मैं भी उसी चट्टान पर अक्सर चार-पांच घंटे बैठा करता था उस घाटी को निहारता था और उस समय जो अनुभूति मुझे हुई, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।'

बेजान वस्तुओं में भी जान दिखती है मुझे

'मुझे लगता है कि दुनिया की सारी वस्तुओं में जान है चाहे वो निर्जीव हो या फिर जीवित। जैसे एक दीपक है, हम कहते हैं कि दीपक बुझ जाता है, जबकि मुझे लगता है कि दीपक सो गया शायद उसकी लौ थक गई और अब वो सो गया। उसी प्रकार जब संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'ब्लैक' के लिए मुझे गाना लिखने को कहा, तो मेरे लिए वो एक टफ टास्क था। इसीलिए क्योंकि उस फिल्म में जो किरदार है ना वह सुन सकता है, ना वो बोल सकता है और ना वो देख सकता है इसीलिए मैंने गाना लिखा हां मैंने छू कर देखा है।'

बेटी के साथ प्रसून जोशी।

फिल्म 'लज्जा' से मिला पहला बड़ा ब्रेक

'उस वक्त मैं दिल्ली में था जब राजकुमार संतोषी जी ने मुझे फिल्म 'लज्जा' के लिए गाना लिखने को कहा। मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैं दो दिग्गजों के साथ काम कर रहा था। जहां उस फिल्म के गाने को आईडी अय्यर ने कंपोज किया था। वही उस गाने को गाने वाली थी भारत कोकिला लता मंगेशकर जी।'

अपर्णा के लिए भी लिखी है कई सारी कविताएं

अपनी पत्नी अपर्णा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अपर्णा से मेरी मुलाकात तब हुई जब हम दोनों ऐड एजेंसी के लिए काम करते थे। धीरे-धीरे हमें पता चला कि हमारे विचार काफी मिलते हैं और फिर हमने शादी कर ली। आज हमारी 15 साल की एक बेटी है और मैंने कुछ कविताएं अपर्णा के लिए भी लिखी हैं जो उनके पास सुरक्षित हैं।

सीबीएफसी में चेयरमैन की पदवी स्वीकारी

'ये वो समय था जब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में बहुत कुछ चल रहा था। उस समय मुझे उसका चेयरमैन बनने के लिए बुलाया गया तो मुझे लगा कि वहां मेरी आवश्यकता है और मैं उस पदवी पर संतुलन बना पाऊंगा। इसलिए मैंने 2017 में सीबीएफसी का चेयरमैन बनना स्वीकार किया।'

मेरी पत्नी ने दिया था सबसे बेहतरीन बर्थडे गिफ्ट

'मेरे जन्मदिन पर मुझे किशोरी अमोनकर जी का फोन आया। वे मेरी सबसे प्रिय क्लासिकल म्यूजिशियन रही हैं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने मेरी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं। उनकी आवाज सुनते ही मैं बहुत भावुक हो गया। कुछ साल पहले मेरी वाइफ ने इस फोन कॉल को अरेंज किया था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prasoon Joshi says- I can see life even in inanimate objects, I was shocked to see the documentary on Swami Vivekananda

SSR case: NCB summons Jaya Saha & Shruti Modi September 15, 2020 at 08:32AM

Modi had earlier appeared before the Enforcement Directorate (ED) in Mumbai for questioning in connection with a case related to the death of the actor in August.

Video of Shahid Kapoor practising cricket September 15, 2020 at 11:52AM

Shahid Kapoor took to Instagram to share a video of his cricket practice session for his upcoming film 'Jersey'. In the video, the actor can be seen honing his batting skills. He captioned the post, "Can’t wait to get back. Missing my boys @rajivmehra1988 n @harshuln #jersey"

ED to take action against Rhea & her family September 15, 2020 at 01:49PM

The Enforcement Directorate is probing the money laundering charges against Rhea Chakraborty and her family in Sushant Singh Rajput death case. And according to a news channel, the agency will soon take some strict actions against the accused and her family in the coming two days or three days.

प्रेग्‍नेंसी पीरियड में भी फिल्म की शूटिंग करेंगी करीना कपूर खान, वीएफएक्‍स से छिपाया जाएगा उनका बेबी बंप September 15, 2020 at 02:30PM

करीना कपूर खान अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं के लिए जानी जाती हैं और इसे वे एकबार फिर साबित कर रही हैं। क्योंकि प्रेग्‍नेंट होने के बाद भी वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग को जारी रखेंगी। जिसकी पुष्टि उनके करीबियों ने की है। उन्‍होंने साफ किया है कि सात महीने की प्रेग्‍नेंसी तक काम करने में जोखिम नहीं है।

करीना इस दौरान पूरी एहतियात बरतते हुए अपने हिस्‍से की शूटिंग को अंजाम देंगी। उनकी कमिटमेंट से आमिर खान की प्रोडक्‍शन टीम बेहद खुश है और उन्‍होंने भी अपनी ओर से करीना को सपोर्ट करने के सारे इंतजाम कर लिए हैं।

करीना को है फिल्म की देरी की चिंता

सेट पर मौजूद एक विश्‍वस्‍त सूत्र ने बताया, 'करीना को अपनी जिम्‍मेदारी का पूरा अहसास है।‍ फिल्‍म की रिलीज डेट पहले ही एक साल आगे खिसक चुकी है। ऐसे में इसमें और ज्यादा देरी ना हो इसलिए करीना ने प्रेग्‍नेंसी घो‍षणा के बावजूद काम जारी रखने का फैसला किया है।'

लिहाजा प्रोडक्‍शन टीम ने उनके हिस्‍से के सारे पोर्शन पहले ही शूट करने की तैयारी कर ली है। बेबी बंप को भी नॉर्मल दिखाने की तैयारी की जा चुकी है। शूट के बाद पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में वीएफएक्‍स की मदद से उसे नॉर्मल दिखाया जाएगा।

आमिर के अपोजिट नहीं दिखेंगी करीना

फिल्‍म के बारे में एक और दिलचस्‍प बात पता चली है। वो ये कि फिल्‍म में करीना आमिर खान के किरदार की नहीं, बल्कि एक लोकल डॉन की महबूबा के रोल में नजर आएंगी। उस डॉन का रोल कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा के असिस्‍टेंट हैरी परमार प्‍ले कर रहे हैं। उस डॉन का नाम अब्‍बास भाई होगा।

कई एक्ट्रेस ने की प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग

करीना से पहले काजोल, जूही चावला, नंदिता दास, स्मिता पाटिल, जया बच्‍चन समेत कई अन्य एक्ट्रेसेस ने भी प्रेग्‍नेंसी के दौरान शूटिंग की है। काजोल छह महीने की प्रेग्‍नेंट थीं, जब उन्‍होंने अर्जुन रामपाल के साथ ‘वी आर फैमिली’ शूट की थी। जूही चावला ने चार महीने की कोख के साथ ‘झंकार बीट्स’ तो शूट की ही थी। साथ में उन्‍होंने ‘एक रिश्‍ता’ और ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया’ के बचे काम को भी पूरा किया था।

जानकार बताते हैं कि स्मिता पाटिल गर्भवती थीं, जब उन्‍होंने बी सुभाष की फिल्‍म ‘डांस-डांस’ में डांस नंबर तक किया था। हालांकि अनुष्‍का शर्मा ने जरूर शूटिंग से छुट्टी ली हुई है। वो विराट के साथ यूएई में हैं और इन सबसे कीमती पलों के मजे ले रही हैं।

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के पोस्टर में करीना।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena will also shoot during pregnancy period, baby bump will be hidden from VFX

दिहाड़ी मजदूर के रोल में नजर आएंगे प्रकाश झा, बुसान फिल्‍म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी उनकी फिल्म 'मट्टो की साइकिल' September 15, 2020 at 02:05PM

फेमस फिल्ममेकर प्रकाश झा की अपकमिंग फिल्‍म ‘मट्टो की साइकिल’ का प्रदर्शन बुसान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में होगा। इस फिल्म वे खुद लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मथुरा के एम. गनी ने किया है। फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 21 से 30 अक्टूबर 2020 के बीच दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में होगा।

फिल्म के बारे में बताते हुए एम. गनी ने कहा, 'प्रकाश झा इसमें दिहाड़ी मजदूर के रोल में हैं। फिल्‍म के जरिए हमने उन सभी लोगों के संघर्ष को दिखाया है, जो सर्वाइवल की जंग में फंसे हुए हैं और अपने सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं।'

आगे उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्‍म बुसान फिल्‍म फेस्टिवल के एशियन विंडो सेक्‍शन में गई है। जहां उसका इंटरनेशनल प्रीमियर होगा। फिल्‍म में अनिता चौधरी भी हैं। इसे पु‍लकित फिलिप ने लिखा है और इसके क्रिएटिव डायरेक्‍टर कामेश कर्णा हैं। इसे वेस्‍टर्न यूपी के विभिन्‍न इलाकों में शूट किया गया है।'

फिल्म के डायरेक्टर एम. गनी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prakash Jha will be seen in the role of a daily wage laborer, his film 'Matto Ki Cycle' will be screened at Busan Film Festival