Friday, December 20, 2019

Kapil Dev reacts to the viral meme of the first look poster of ‘83 featuring Ranveer Singh December 20, 2019 at 08:06PM

Ranveer Singh will next be seen in Kabir Khan’s film ‘83 in which he will be portraying the role of legendary cricketer Kapil Dev. A few weeks ago, Ranveer Singh had unveiled the first look of himself from the film and people were awestruck by the resemblance. After the first look poster, Twitter erupted with hilarious memes. In one of the meme’s, Ranveer Singh’s white uniform was changed to a colourful one because that is how Ranveer usually dresses up. Post that, a photo of Kapil Dev surfaced online wherein he was seen wearing bright colourful clothes just like Ranveer Singh’s quirky outfits and in no time, photo of Dev went viral.

Kapil Dev reacts to the viral meme of the first look poster of ‘83 featuring Ranveer Singh

Now during a recent interview, Kapil Dev was asked about his reaction to the viral meme and the cricketer had the most positive reaction to it as he laughed about it. Kapil Dev said that he could be energetic only on the field unlike Ranveer who is on full energy mode always.

The shooting of ‘83 started off in London and completed in Mumbai. Deepika Padukone plays Ranveer’s wife in the film and the two will be sharing screen for the first time after their marriage.

’83 stars Ranveer Singh, Deepika Padukone, Harrdy Sandhu, Tahir Raj Bhasin, Saqib Saleem, Amrita Puri, Ammy Virk, Chirag Patil, Jatin Sarna, Nishant Dahiya, Boman Irani and Pankaj Tripathi in key roles. Also, Boman Irani will also be seen in the film and the film will hit the screens on April 10, 2020.

Also Read: ’83: Ranveer Singh recreates Haryana Hurricane Kapil Dev’s iconic Natraj shot

8 साल की आराध्या बच्चन ने महिला सशक्तिकरण पर दी स्पीच, बिग बी बोले-'तुम परिवार और महिलाओं का गौरव' December 20, 2019 at 08:54PM

बॉलीवुड डेस्क. आराध्या बच्चन ने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म किया। 8 साल की आराध्या धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं। एनुअल फंक्शन में 8 साल की आराध्या ने महिला सशक्तिकरण पर पावरफुल स्पीच देकर सबको चौंका दिया। ट्रेडिशनल अंदाज में आराध्या मंच पर आईं और उन्होंने गंभीर अंदाज में एक स्पीच दी। इस स्पीच में आराध्या कहती हैं-“मैं कन्या हूं। मैं सपना हूं, नए युग का सपना हूं। हम जागेंगे, नई दुनिया में। एक ऐसी दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी। मुझे प्यार किया जाएगा, मेरा सम्मान किया जाएगा। एक ऐसी दुनिया जहां मेरी आवाज़ अहंकार की अनदेखी से शांत नहीं होगी, लेकिन ज्ञान की समझ के साथ सुनी जाएगी। एक ऐसी दुनिया जहां ज्ञान जीवन की किताब से आएगा, मानवता स्वतंत्र रूप से बढ़ेगी। ”

गदगद हो उठा बच्चन परिवार: आराध्या की स्पीच सुनकर पूरा बच्चन परिवार गदगद हो उठा। अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी की स्पीच को फोन में रिकॉर्ड करते नजर आए। श्वेता बच्चन ने भी स्पीच की फोन में रिकॉर्डिंग की। वहीं, एक फैन ने जब ट्विटर पर आराध्या की स्पीच को शेयर किया तो अमिताभ बच्चन ने उसे री-ट्वीट करते हुए लिखा-''परिवार का गौरव, एक लड़की का गौरव,सभी महिलाओं का गौरव, हमारी प्यारी आराध्या।''

##

शाहरुख भी पहुंचे: शाहरुख खान के 6 साल के बेटे अबराम खान भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। एनुअल फंक्शन में उन्होंने भी परफॉर्म किया जिसे देखने के लिए शाहरुख और गौरी खास तौर से यहां मौजूद थे। ऋतिक रोशन और एक्स-वाइफ सुजैन खान भी बेटों रिहान और रिदान के साथ एनुअल फंक्शन में नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पीच के दौरान आराध्या।
आराध्या साड़ी में दिखाई दीं। वहीं ऐश्वर्या इस दौरान पिंक सूट में नजर आईं। (तस्वीर साभार: योगेन शाह)
सुजैन खान और ऋतिक रोशन। (तस्वीर साभार: योगेन शाह)
शाहरुख खान। (तस्वीर साभार: योगेन शाह)
श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन। (तस्वीर साभार: योगेन शाह)
शाहरुख बेटे अबराम खान के साथ (तस्वीर साभार: योगेन शाह)

Ananya Panday or Janhvi Kapoor, who will feature with Vijay Deverakonda in Fighter December 20, 2019 at 07:35PM

The big masala dosa that Puri Jagannath is putting together for Vijay Deverakonda threatens to get even bigger. We have it from reliable sources that the leading lady to lend heft to the Puri-Deverakonda combo is going to be either Ananya Pandey or Janhvi Kapoor.

Ananya Panday or Janhvi Kapoor, who will feature with Vijay Deverakonda in Fighter

Besides being Bollywood beauties the two ladies have one other factor in common. They are both protégées of Karan Johar who is a now a partner with Puri and his partner Charmi Kaur in Fighter.

A source close to the development says, “Fighter is not only being designed as a Vijay Deverakonda blockbuster it will also be Jagannath Puri’s comeback to Hindi cinema after his failed attempt with Bachchan Buddha Hoga Tera Baap 8 years ago. It is a big Telugu-Hindi film and they want a leading lady who can draw in the audiences alongside Vijay.”

Sources say Karan Johar has sounded off both the heroines. “It could be either Janhvi or Ananya, depending on whose dates match with Vijay. Persuading them wasn’t difficult at all for Karan. They’re both Vijay’s fans,” says the source.

Also Read: Karan Johar to co-produce Vijay Deverakonda starrer Fighter?

'जेम्स बॉन्ड' सीरीज की एक्ट्रेस क्लॉडीन ऑगर का निधन, 1958 में रहीं थीं मिल वर्ल्ड रनरअप December 20, 2019 at 07:30PM

हॉलीवुड डेस्क. जेम्स बॉन्ड सीरीज की चौथी फिल्म 'थंडरबॉल' में नजर आईं फ्रेंच एक्ट्रेस क्लॉडीन ऑगर का निधन हो गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एक्ट्रेस की एजेंसी ने बताया कि 78 वर्षीय ऑगर ने पेरिस में आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि क्लॉडीन ने साल 1957 में मिस सिनेमॉन्ड का खिताब जीता थाऔर साल 1958 में मिस वर्ल्ड रनरअप रहीं थीं। वे आखिरी बार 1997 में आई फ्रेंच फिल्म 'द रेड एंड ब्लैक' में नजर आईं थीं।

क्लॉडीन ने साल 1958 में आई 'क्रिस्टीन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर रहे पियरे गास्पर्ड से शादी की थी। वे बॉन्ड सीरीज में कास्ट होने वाली पहली फ्रेंच एक्ट्रेस थीं। 'थंडरबॉल' में उन्होंने डॉमिनो का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने टेरेंच यंग की 'ट्रिपल क्रॉस', 'द मेमोयर्स ऑफ शरलोक होम्स' में नजर आ चुकी हैं।

जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म "नो टाइम टू डाई" अप्रैल 2020 में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस फिल्म की खास बात है कि इसका क्लाइमैक्स तीन अलग तरीकों से शूट किया गया है। फिल्म के निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा के मुताबिक वे नहीं चाहते कि फिल्म की कोई भी जानकारी लीक हो। फिल्म में एजेंट 007 का किरदार डेनियल क्रैग निभा रहे हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे 51 साल के डेनियल क्रेग सबसे लंबे समय तक बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने 2005 से लेकर अब तक 4 जेम्स बॉन्ड फिल्में की हैं। आगामी "नो टाइम टु डाई" उनकी पांचवीं फिल्म होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'James Bond' series actress Claudine Auger died, won the Miss World title in 1958

WATCH: Aaradhya delivers a powerful speech December 20, 2019 at 06:43PM

Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan’s little girl Aaradhya Bachchan has all the makings of a Bollywood star, and this video from her school play is proof!

Dabangg 3 loses business due to CAA protests December 20, 2019 at 05:25PM

Salman Khan's cop action-drama 'Dabangg 3' is looking to collect anywhere between 22-24 crore nett on Day 1. Although impressive, reports state that the collections could have been much better if not for the current law and order situation in the country.

Joker - Endgame: 2019's best Hollywood films December 20, 2019 at 06:58PM

Ananya on her equation with Kartik Aaryan December 20, 2019 at 06:13PM

Sparks flew on the big screen with Ananya Panday and Kartik Aaryan came together for ‘Pati Patni Aur Woh’.

सेफ्टी के लिए अंगूठी पहनती हैं पंजाबी कलाकार हिमांशी खुराना, कहा- कमिटेड हूं पर अभी सगाई नहीं हुई है December 20, 2019 at 06:29PM

टीवी डेस्क.विवादित टीवी शो 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुई हिमांशी खुराना की अब तक सगाई नहीं हुई। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची हिमांशी ने इस बात की जानकारी दी।हिमांशी दस साल से पंजाबी इंडस्ट्री में हैं। फैन्स हमेशा से उन्हें फॉलो करते रहे हैं, लेकिन अब तक वे उनके बारे में इतना कुछ नहीं जानते थे। बिगबॉस के शो से एविक्ट होने के बाद हिमांशी की फैनडम में खासी बढ़ोतरी हुई है। उनका कहना है कि लोग मुझे पहले भी पसंद करते थे, लेकिन अब उन्होंने मुझे एक इंसान के तौर पर भी देखा है।

चंडीगढ़ स्थितएलांते मॉल में आईवियर ब्रांड को एंडॉर्स करने पहुंची पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी ने बताया कि एक आर्टिस्ट की पर्सनल जिंदगी को जब आप परदे पर देख लेते हैं तो उसके साथ अलग किस्म का कनेक्शन बनता है। शो के दौरान उन्होंने मुझे हर रंग में देखा है। यही वजह है कि अब उनका प्यार और ज्यादा दिख रहा है। उन्होंने कहा कि शो में जाने से पहले भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं थी।

बिग बॉस में दोबारा एंट्री को लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि जल्दी ही आपको कुछ सरप्राइज मिलेगा। हिमांशी ने बताया-हमें इस बारे में कुछ नहीं पता होता। हमारा कॉन्ट्रेक्ट इस तरह का है कि कभी भी बुलाया जा सकता है। इस दौरान हमें शो पर नजर रखनी होती है और लंबे समय के लिए कहीं बाहर नहीं जा सकते। कॉन्ट्रेक्ट पूरे शो का होता है। तो अभी मैं एंडॉर्समेंट कर रही हूं। साथ-साथ बाकी काम भी चल रहा है।

सेफ्टी के लिए पहनती हैं सगाई की अंगूठी
शो में हिमांशी ने अपनी अंगूठी दिखाते हुए कहा था कि एंगेज्ड हैं। इसी बारे में सवाल करने पर वे बोलीं- मैंने अपनी एंगेजमेंट वाली बात को सेफ्टी वॉल की तरह रखा था। ताकि कोई नाहक मुझे तंग न करे। हां, ये सच है कि मैं कमिटेड हूं पर ऑफिशियली एंगेजमेंट नहीं हुई है। मैं हर रिलेशन को बहुत संजीदगी से लेती हूं। और इसीलिए शो में भी मैंने डिग्निटी और डिस्टेंस मेनटेन किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Punjabi artist Himanshi Khurana wears a ring for safety, said - I am not engaged yet

After De De Pyaar De and Marjaavaan, Rakul Preet Singh hopes to explore more script and content December 20, 2019 at 05:32PM

Rakul Preet Singh who started her acting career with South Indian films has now become a popular face in Bollywood as well. The actress is trying her best to balance her projects both down south and in Bollywood. 

After De De Pyaar De and Marjaavaan, Rakul Preet Singh hopes to explore more script and content

Rakul had two releases in Bollywood this year. She first starred opposite Ajay Devgn in the film De De Pyaar  De which also featured Tabu. The actress was then seen in the multi-starrer Marjaavaan. In an interview with a daily, Rakul said that she got a good response this year after the release of her films and hopes to bag more Bollywood projects that help her explore more in terms of script and content. She further said that the projects that she has signed are quite interesting. 

Talking about her process of selecting a film, she said that there are several factors that influence her decision. She said that the situation is different for different films, sometimes it is the script and at times it is just about working with a particular actor. 

Meanwhile, Rakul Preet Singh has already started shooting for her yet-untitled project, a race-against-time thriller with Arjun Kapoor in Chandigarh. She will also be seen in the Kamal Hassan starrer Indian 2. The actress also has a Telugu film lined up which is tentatively titled SK14

Also Read: John Abraham to play a cameo role in Arjun Kapoor – Rakul Preet starrer untitled film!

इन टैलेंटेड ड्वार्फ ने हाइट को नहीं बनने दिया कॅरियर की राह का रोड़ा, शानदार अभिनय से बनाई पहचान December 20, 2019 at 05:59PM

बॉलीवुड डेस्क. लोकप्रियता का आकार से कोई लेना-देना नहीं है, लोकप्रियता के मायने तो प्रतिभा से जुड़े हुए हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री से कुछ ड्वॉर्फ कलाकारों ने पर्दे पर अपनी मौजूदगी से जुड़े सोशल मिथकों को तोड़ा है। वे अपने जूनून को लेकर काफी सीरियस हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत से हर बाधा को पार किया है। आइए जानते हैं टीवी के कौन से एक्टर्स ने गजब के अभिनय से लाखों करोड़ों दर्शकों का दिल जीता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
These talented dwarfs did not allow Haight to become an obstacle in their career path

Audience couldn’t digest this in 2019 films December 20, 2019 at 04:00PM

Bollywood is all about glamour, style and juicy controversies and 2019 gave the audience ample topics to debate about. From misogynist characters to the ageism debate, there were several things in Bollywood films which the audience couldn’t digest. But here are a few things that Bollywood fans couldn't absorb from films which released in 2019.

बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा का दिखा स्टनिंग लुक, न्यूयॉर्क में कर रही हैं पढ़ाई December 20, 2019 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क.नव्या नवेली नंदा की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में वह अपनी दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। तस्वीर में नव्या का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है। फ्रंट ओपन वाइट शर्ट और ब्लैक शिमरी ट्राउजर में उनका बेहतरीन लुक देखने दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को देख फैन्स उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं। नव्या इन दिनों मुंबई में हैं। हाल ही में उन्हें एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान ब्लू शर्ट और डेनिम में काफी सिंपल और स्टाइलिश नजर आईं।


न्यूयॉर्क में कर रही हैं पढ़ाई: 23 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की बेटी हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इतना ही नहीं वे फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते भी अक्सर स्पॉट हुईं हैं। नव्या की शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी अच्छी ट्यूनिंग है लेकिन उनका नाम पिछले कुछ दिनों से जावेद जाफरी के बेटे मीजान से जोड़ा जा रहा है।


मीजान कर चुके नव्या से डेटिंग की ख़बरों को रिजेक्ट: मीजान इस साल मलाल से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था। जब नव्या को डेटिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हम एक ही फ्रेंड सर्किल से आते हैं। वह मेरी बहन की सबसे अच्छी दोस्त है और मेरी भी फ्रेंड है। मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर साभार:इंस्टाग्राम
तस्वीर साभार:इंस्टाग्राम
तस्वीर साभार: मानव मंगलानी (इंस्टाग्राम)

फोर्ब्स पर कंगना की ब्रांड वैल्यू खराब करने का आरोप, मैगजीन ने कहा- रंगोली के दावों पर कुछ नहीं कहना December 20, 2019 at 04:20PM

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). गुरुवार को रंगोली चंदेल ने फोर्ब्स इंडिया की उस लिस्ट पर सवाल उठाए थे, जिसमें कंगना रनोट को 2019 की 70वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी बताया गया है। रंगोली ने सवाल उठाया कि कंगना खुद उनकी इनकम के बारे में नहीं जानतीं, फिर फोर्ब्स को यह जानकारी कैसे मिली। रंगोली के मुताबिक, लिस्ट में दिखाई गई कंगना की सालाना कमाई 17.5 करोड़ रुपए है। जबकि वे इससे ज्यादा तो टैक्स भर देती हैं। इस मामले में दैनिक भास्कर ने पक्षों से बात की और उनका तर्क जानना चाहा।

'कंगना की ब्रांड वैल्यू खराब करने की साजिश'

कंगना के करीबियों ने बताया, "फोर्ब्स ने कमाई का आंकड़ा छापने से पहले हमसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया। एक अभिनेता के पीआर के इशारे पर उन्होंने कंगना की ब्रांड वैल्यू खराब करने के लिए उन्हें 70वें पायदान पर रखा।"

'एक्टर्स फेक फिगर्स करवाते हैं लिस्ट में शामिल'

कंगना के करीबी आगे कहते हैं, "इतना ही नहीं, एक्टर्स खुद भी इरादतन फोर्ब्स को फेक फिगर्स बताकर लिस्ट में नाम शामिल करवाते रहते हैं। ताकि उनकी फिल्मों और विज्ञापनों की फीस बढ़ती रहे। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ते रहें। उसे देख ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट की एंडोर्समेंट के लिए उनसे करार कर सकें। ब्रांड एंडोर्समेंट का सीधा संबंध इंस्टाग्राम पर फैंस की तादाद से भी तय होता है। तकनीकी तौर पर देखा जाए तो फोर्ब्स के पास इनकम कैलकुलेट करने का फुलप्रूफ सिस्टम नहीं है। अंदाज के आधार पर वे इसे तय करते हैं।"

रंगोली के दावों पर कुछ नहीं कहना : फोर्ब्स

कंगना के करीबियों के आरोपों पर दैनिक भास्कर ने फोर्ब्स के अधिकारियों का पक्ष जाना। मैगजीन के एसोसिएट एडिटर सलिल पंचाल ने कहा, "रंगोली के दावों पर हमें कुछ नहीं कहना। लिस्ट जारी करने से पहले हमने कंगना को मेल किया था। रहा सवाल सबूत देने का, तो हम वह नहीं दे सकते। हम स्टार्स के टोटल नेटवर्थ और पर्सनल एसेट के आधार पर कमाई की गणना नहीं करते। हमारा आधार एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई है। वह भी एक खास समयावधि में मिलने वाले एंडोर्समेंट से। फिर उन एंडोर्समेंट की तादाद से हम रैंकिंग तय करते हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana's close one accuse Forbes of spoiling actress's brand value, says - actor's PR conspiracy

HBD Govinda: RARE pictures with other actors December 20, 2019 at 03:30PM

Ask any kid from the 90s and they would have a Govinda fan in them. From his signature steps, his monologues to colorful fashion attire choices, he churned hit films one after the other in the nineties and we are simply in love with those films.

'बंटी और बबली 2' में कास्ट होने पर शरवरी बोलीं- ये मेरे लिए एक सपने के सच होने की तरह था December 20, 2019 at 03:30PM

बॉलीवुड डेस्क. देश के नामी प्रोडक्शन हाउस में से एक यशराज फिल्म्स और भारत के शीर्ष फिल्म निर्माता कबीर खान ने 'बंटी और बबली 2' के साथ ही फॉरगॉटन आर्मी में शरवरी को लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च करने की घोषणा की। मुंबई की इस खुबसूरत युवा लड़की के लिए यह एक बहुत बड़ी शुरूआत थी। सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी पर आधारित अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट द फॉरगॉटन आर्मी के लिए कबीर खान और वाइआरएफ की 'बंटी और बबली 2' अगले साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

इस बात से उत्साहित शरवरी ने पहली बार कहा, “यह मेरे जीवन का एक बहुत ही खास दिन था और हमेशा रहेगा। शरवरी ने कहा कि अगले साल के लिए वाईआरएफ की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक, 'बंटी और बबली 2' में नायिका के रूप में घोषित किए जाने के साथ ही हमेशा से ही कबीर खान की सबसे महात्वाकंक्षी प्रोजेक्ट्स में शामिल द फॉरगॉटन आर्मी में भी लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में भी मेरी लॉन्चिग की घोषणा की और वह भी कुछ ही घंटों के भीतर। यह वास्तव में मेरे लिए एक सपने के सच होने की तरह था।”

एक साथ दो-दो फिल्मों में लिए जाने की घोषणा बॉलीवुड में किसी भी बाहरी व्यक्ति और एक नए कलाकार को मिलने वाली एक दुर्लभ उपलब्धि थी। इस 22 वर्षीय एक्ट्रेस ने जीवन भर में मिलने वाले इस अवसर के लिए कबीर के के प्रति आभार जताया। वे कहती हैं, कबीर सर को मेरा ऑडिशन पसंद आया और उन्हें भरोसा था कि इस मजबूत महिला किरदार को मैं निभा सकती हूं, इसके लिए मैं खुद को काफी भाग्यशाली महसूस करती हूं।

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि मैं सही रास्ते पर हूं और मैं एक पहचान स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी। मुझे कहानी को प्रस्तुत करने का उनका तरीका पसंद है और हमेशा से ही मेरी उनके साथ काम करने और सीखने की गहरी इच्छा की। वे कहती हैं, मैं अभी भी इस तथ्य पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं कि मेरा पहला प्रोजेक्ट कबीर खान द्वारा निर्देशित है।

इतना ही नहीं, वह वाईआरएफ की एक्ट्रेस हैं, इस बात पर इस युवा कलाकार का अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा। वाईआरएफ ने उन्हें एक प्रतिभा के तौर पर साइन किया और उसे उनके द्वारा प्रबंधित भी किया जाएगा। बंटी और बबली 2 गर्ल कहतीं हैं, “मैं वाईआरएफ ब्रांड की फिल्मों को देखते हुए बड़ी हुई हूं और मुझे यह काफी पसंद है। मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थी और यह सोच कि एक दिन मैं वाईआरएफ फिल्मों में रहूंगी, मेरे लिए काफी प्रेरणास्पद था। ऐसे में उनके द्वारा लीड और एक टैंलेट के तौर पर साइन किया जाना एक स्पेशल फीलिंग थी। ये दोनों प्रोजेक्ट मेरे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मुझ पर भरोसा करने वालों को गर्व महसूस कराने के लिहाज से एक बहुत बड़ा अवसर है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sharwari spoke on being cast in 'Bunty Aur Babli 2' - It was like a dream come true for me.

Leonardo DiCaprio goes incognito on date night December 20, 2019 at 01:27PM

​Actor Leonardo DiCaprio tried hard to not get recognised during a date night with girlfriend Camila Morrone in Aspen.

Sara looks pretty in a multi-colour dress December 20, 2019 at 01:05PM

With stunning performances on the silver screen, Saif Ali Khan and Amrita Singh’s daughter Sara Ali Khan has carved a niche for herself in Bollywood. Not only her on-screen performances but even her style files have made her one of the most popular millennial divas in town.

Deepika is all praises for hubby Ranveer December 20, 2019 at 12:38PM

Deepika Padukone and Ranveer Singh have been giving us major couple goals for a long time. Pictures and videos of the duo take over the internet in no time.

Photos: Celebs attend Sohail Khan's bday bash December 20, 2019 at 11:25AM

Sohail Khan has entertained us in films like 'Maine Pyaar Kyun Kiya?', 'Hello', 'Tubelight', 'I Proud to Be an Indian' 'Krishna Cottage' and more. And today, the actor turned a year older and for the same, he hosted a bash at his residence.

Varun would challenge Shahid for a dance battle December 20, 2019 at 10:05AM

Varun Dhawan and Shraddha Kapoor are gearing up for their upcoming release 'Street Dancer 3D'. The trailer of the film received a lot of love and appreciation from the audience.