Monday, December 14, 2020

Bollywood stars' winter fashion style tips December 14, 2020 at 08:29PM

Kareena Kapoor Khan to Anushka Sharma: TOP 10 Bollywood stars' winter fashion tips to steal this season.

ईमेल विवाद फिर चर्चा में आया तो कंगना ने कसा ऋतिक पर तंज, बोलीं- छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएगा December 14, 2020 at 08:26PM

कंगना रनोट और ऋतिक रोशन के बीच हुए चार साल पुराने ईमेल विवाद की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट करेगी। यह खबर सामने आते ही कंगना ने ऋतिक पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे अभिनेता का रोना-धोना बताया है। साथ ही उनसे सवाल किया है कि वे एक छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएंगे?

कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "उसकी रोने-धोने वाली कहानी फिर शुरू हो गई। हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक के कई सालों बाद भी वह आगे बढ़ने, किसी महिला को डेट करने को तैयार नहीं है। जैसे ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने की हिम्मत जुटाती हूं, वह वही ड्रामा शुरू कर देता है। ऋतिक कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए।"

यह था कंगना-ऋतिक का पूरा मामला

ऋतिक की FIR के अनुसार, उन्हें 2013 से लेकर 2014 तक कई सौ ईमेल्स मिले थे। जिसके बाद 2016 में उन्होंने सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। ये सभी मेल कंगना की आईडी से भेजे गए थे। हालांकि ऋतिक की ओर से दायर यह केस अज्ञात के खिलाफ था, जिस पर IPC r/w 66 C और D की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

लेटर में लिखी गई हैं ये बातें

  • ऋतिक की ओर से लिखे गए इस लेटर में कहा गया है कि अनजान के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में 23 मई 2016 को एफआईआर की गई थी।
  • क्लाइंट ने सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जांच के लिए सौंप दिए थे। लेकिन आदेश के बावजूद लैपटॉप और फोन की वापसी नहीं हुई है।
  • हमारे क्लाइंट ने 7 अप्रैल 2017 की एक शिकायत साइबर क्राइम पुलिस में की, जिसमें उनके साथ हुए हैरेसमेंट के बारे में बताया गया है।
  • उन्होंने सभी ईमेल, उसके पासपोर्ट, सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को सौंप दिए थे।हमारे क्लाइंट सभी टॉप पुलिस अधिकारियों से अपने और फैमिली के साथ हुए ट्रॉमा के बारे में बताया।
  • टाइम पर जांच करने रिक्वेस्ट भी की गई। हालांकि आज तक कोई प्रोग्रेस नहीं हुई है, केस अभी भी पेंडिंग है। जल्द से जल्द जांच पूरी करने का अनुरोध करते हैं।

जावेद अख्तर तक पहुंची थी विवाद की आंच

कंगना ने पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋतिक के साथ हुए विवाद के बाद जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुलाया था। जावेद ने कहा था कि तुम ऋतिक से माफी मांग लो वरना तुम्हें सुसाइड करना पड़ेगा। एक्ट्रेस ने करन जौहर, जावेद अख्तर और महेश भट्ट जैसी कई बड़ी हस्तियों को बॉलीवुड की सुसाइड गैंग बताया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut targets Hrithik Roshan, Says- His Sob Story Starts Again

एनआरसी के मुद्दे पर बनाई गई पहली फिल्म, रोहिंग्या मुस्लिम बनीं पूजा झा ने निभाया दमददार रोल December 14, 2020 at 08:12PM

बीते साल एनआरसी का मुद्दा काफी गरमाया रहा, असम में लाखों हिंदू और मुस्लिमाें के नाम एनआरसी लिस्ट से हटा दिए गए थे। जिसके बाद उन पर देश छोड़ने का दबाव बना हुआ है और उन्हें रिफ्यूजी बताया गया है। इसी मुद्दे पर ‘नॉयज ऑफ साइलेंस (Noise of Silence) नाम की फिल्म MX Player पर 11 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के मुख्य पात्र में है पूजा झा। पूजा इस फिल्म में एक रोहिंग्या मुस्लिम लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो फिल्म में अपनी मां की तलाश कर रही है। फिल्म का ट्रेलर भी काफी धूम मचा चुका है।

सत्य घटनाओं पर है फिल्म की कहानी
‘नॉयज ऑफ साइलेंस फिल्म की कहानी रियल इंसीडेंट पर आधारित है। असम में बीते साल एनआरसी का मुद्दा गरमाया हुआ था। एनआरसी लिस्ट में करीब 19 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए थे। यानी लिस्ट के हिसाब से इतने लोग भारत के नागरिक नहीं हैं। इसमें करीब 15 लाख लोग थे और 4 लाख के करीब मुस्लिम थे।

फिल्म की कहानी
म्यांमार से आई एक रोहिंग्या समुदाय की लड़की है, जो अपनी मां की तलाश कर रही है। कहानी का दूसरा पात्र एक शख्स है, जो अपनी बीवी का नाम राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर में दर्ज कराने के लिए दर-दर की ठोकरें खाता दिखता है। दो विपरीत कहानियां एक अहम मुकाम पर आकर एक दूसरे से टकराती हैं। भारतीय सिनेमा का ये अपनी तरह का एक अनूठा प्रयोग है, जिसमें राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को मुख्य विषय को फिल्म में शामिल किया गया है। फिल्म के निर्देशक सैफ बैद्या ने इस फिल्म की शूटिंग त्रिपुरा में की है और इसमें उन्हें वहां के स्थानीय कलाकारों की भी काफी मदद मिली है।

कौन है फिल्म की मुख्य पात्र
फिल्म के लीड रोल में जमशेदपुर की पूजा झा हैं। पूजा के काम को इसके पहले फिल्मों और वेब सीरीज में नोटिस किया गया है, लेकिन ये उनका पहला लीड रोल है। पूजा बताती हैं, मेरे सामने चुनौती ये भी थी कि मैं त्रिपुरा में शूटिंग करते हुए म्यांमार की बेटी दिखूं और एक भारतीय विषय की संवेदनशीलता को भी सहज और सरल तरीके से परदे पर पेश कर सकूं।’ फिल्म ‘नॉयज ऑफ साइलेंस’ एक ऐसे विषय को मानवीय ढंग से परदे पर पेश करती है, जिसकी परतें समझना काफी कठिन होता है। ये भावनाओं और संभावनाओं की कहानी कहती फिल्म है। प्रेम, विछोह, आकुलता और विकलता इसकी अंतर्धाराएं हैं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Jha plays Rohingya Muslim, the first film made on the issue of NRC

Ashram actor Aaditi Pohankar on her journey December 14, 2020 at 07:30PM

Aaditi Pohankar has been ruling hearts all over the country with her ongoing web series ‘Ashram’ on MxPlayer. In the web series, she portrays the character of ‘Pammi’ - a strong headed, young lady and a wrestler who dreamt big and made sure to not compromise towards the patriarchal and unjust ways of society.

कंगना के दादा ब्रह्म चंद रनोट 90 साल की उम्र में निधन, इमोशनल एक्ट्रेस ने लिखा- हम उन्हें डैडी कहते थे December 14, 2020 at 07:21PM

कंगना रनोट के दादा ब्रह्म चंद रनोट का निधन हो गया है। वे 90 साल के थे और कुछ महीने से बीमार चल रहे थे। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दादा के निधन की खबर दी। उन्होंने इमोशनल पोस्ट में लिखा है, "इस शाम मैं अपने पैरेंट्स के घर गई। क्योंकि मेरे दादा श्री ब्रह्म चंद रनोट पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे। जब मैं घर पहुंची, तब उनका निधन हो चुका था। वे 90 साल के थे और अभी भी अपने सेन्स ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते थे। हम उन्हें डैडी कहते थे। ओम शांति।"

राजनाथ सिंह से मिली थीं कंगना

कंगना रनोट अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' के सिलसिले में रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिली थीं। बताया जाता है कि इस मुलाकात का अरेंजमेंट राजनाथ सिंह के करीबी माने जाने वाले मयंक मधुर ने कराया था। एक बातचीत में मयंक ने बताया, "मेकर्स फिल्‍म में प्रामाणिकता की खातिर असल एयरफोर्स बेस पर जाकर इसे शूट करना चाहते हैं। खासकर बैंगलोर में जहां तेजस विमान बनाया गया।"

##

मयंक ने आगे कहा, "बैंगलोर के अलावा दि‍ल्ली और यूपी में वायु सेना के बेस में फिल्म की शूटिंग की इजाजत कंगना और मेकर्स ने मांगी है। फिल्‍म की टीम ने नए साल में शूटिंग करने की अर्जी लगाई है। कंगना के किरदार का नाम भी संभवत: तेजस है। फिल्‍म में बतौर अहम किरदार तेजस विमान की खूबियां भी किस्सागोई से पेश की जाएंगी।"
पूरी हुई कंगना की 'थलाइवी'
कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने पिछले दिनों इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "और अब शूट पूरा हुआ। आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'थलाइवी-द रिवॉल्युशनरी लीडर' की शूटिंग पूरी कर ली है। शायद ही कभी कोई एक्टर ऐसा किरदार पाता है, जो खून में बसता है।" यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut's Grandfather Braham Chand Ranaut Passes Away

Sara on COVID-19 changing life on sets December 14, 2020 at 06:59PM

Sara Ali Khan recently resumed shooting of Aanand L Rai’s ‘Atrangi Re’. The actress, who had signed the film last year, says she never imagined that she would be shooting for the movie amid a pandemic.

'Jersey': Shahid celebrates film's wrap December 14, 2020 at 06:23PM

Shahid Kapoor recently wrapped 'Jersey'. The actor took to his social media handle to pen an emotional note. Now, he took to his Instagram stories to share a picture from the sets. The team celebrated the wrap with a cake cutting.

Bollywood stars' winter fashion style tips December 14, 2020 at 05:13PM

Kareena Kapoor Khan to Anushka Sharma: TOP 10 Bollywood stars' winter fashion tips to steal this season.

Sohail-Seema celebrate son Nirvaan’s b'day December 14, 2020 at 06:16PM

Sohail and Seema Khan were snapped celebrating son Nirvaan’s birthday in Mumbai. Atul Agnihotri and Arpita Khan Sharma had shared pictures from the cake cutting which also featured Arbaaz Khan, his son Arhaan as well as Ahil and Ayat Sharma. In one of the pictures Nirvaan was snapped feeding cake to his toddler brother Yohan.

Kollywood stars' pics with their wife December 14, 2020 at 06:30PM

Charming pictures of Kollywood stars with their wife

How SRK’s ‘Kal Ho Na Ho’ co-star looks now December 14, 2020 at 05:57PM

Shah Rukh Khan’s co-star from ‘Kal Ho Na Ho’ - Jhanak Shukla aka Jia, is all grown up and her Instagram account gives a charming sneak-peek into her life. She essayed the role of Preity Zinta's younger sister Jia in ‘Kal Ho Na Ho’ and has grown up into a charming girl who enjoys 36k followers on Instagram. Here’s how the adorable actress looks like now.

Drug case: Actors phones sent for forensics December 14, 2020 at 05:18PM

The Narcotics Control Bureau has been since long investigating the drugs angle which emerged during Sushant Singh Rajput’s death case probe. A source has now informed Mirror that the investigating agency has sent 85 gadgets of Bollywood stars and their associates in the past 45 days to the Directorate of Forensic Sciences (DFS) in Gandhinagar for data extraction. The NCB has been conducting raids and making arrests in Mumbai, on the basis of date they received from the DFS, which was obtained from 30 cell phones.

Pics: Alia-Ranbir return to Mumbai in style December 14, 2020 at 05:42PM

In these pictures, we can see the stars in stylish athleisure. While Ranbir opted for an all-black look, Alia looked cute in a pink sweatshirt and joggers. The actress finished her look with matching sports shoes and a cool pair of sunnies. On the other hand, the 'Rockstar' actor carried a cross-body black and and donned grey shoes. They both sported masks as they followed all the airport and travel norms.

Taapsee shares her intense workout routine December 14, 2020 at 05:36PM

Taapsee Pannu has been sweating it out in the gym as her upcoming films demand a whole lot of physical exercise. ‘Rashmi Rocket’ features Taapsee in the role of an athlete while ‘Looop Lapeta’ and the actress shared a glimpse of what prepping in the gym looks like. “Bad hair day in a gym looks like .....#oneMoreRep #RashmiRocket #AlmostThere,” Taapsee had posted along with a couple of picture giving a glimpse of her workout.

Sushmita's daughter's Instagram handle hacked December 14, 2020 at 05:05PM

Sushmita Sen is very active on social media. She often shares pictures and videos of her daughters- Renee and Alisah. She is a doting mother to her daughters and we can't get enough of their adorable moments on Instagram. Recently, the actress took to her social media handle to inform that her daughter Renee's Instagram account has been hacked.

PICS: Ranbir-Alia shell out major couple goals December 14, 2020 at 05:07PM

Ranbir Kapoor and girlfriend Alia Bhatt gave us all major couple goals when they made a joint appearance at a football match in Goa on Monday.

Kangana’s grandfather passes away in Manali December 14, 2020 at 04:59PM

Kangana Ranaut’s grandfather passed away on Monday evening at their family home in Manali, the actress had revealed on Twitter. She shared, “This evening I drove to my parents house as my grandfather Shri Braham Chand Ranaut wasn’t keeping well for past few months, just when I reached home he had already passed away.” The actress had also posted a picture of her late grandfather and added, “He was 90 years old still had an impeccable sense of humour and we all called him Daddy. OM Shanti.”

Justin & Hailey Bieber's cutest pictures December 14, 2020 at 04:30PM

Justin Bieber and Hailey Bieber's cutest pictures

B'day girl Lavanya Tripathi's best saree pics December 14, 2020 at 04:30PM

Known for her impeccable fashion sense on and off the silver screen, Lavanya ups the style quotient in every outfit she wears. Thanks to her curvaceous figure and striking looks, she becomes the cynosure of all eyes in no time and exudes hotness in sarees too.

पंकज त्रिपाठी बोले- इंडस्ट्री अब मेरे बारे में गंभीरता से सोचने लगी है, छोटा रोल होने के बावजूद भी पोस्टर और प्रोमो में मिल जाती है जगह December 14, 2020 at 02:30PM

एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी अपकमिंग फिल्म 'शकीला' में साउथ के एक सुपरस्टार का किरदार निभाते नजर आएंगे। पंकज हमेशा से स्क्रीन पर एक सुपरस्टार का किरदार निभाना चाहते थे। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की। बातचीत के दौरान उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने काम के प्रति लोगों के नजरिए में आए बदलाव के बारे में भी जिक्र किया।

छोटा रोल होने के बावजूद भी पोस्टर और प्रोमो में मिल जाती है जगह
पंकज त्रिपाठी ने बताया, "एक वक्त था जब लोग मुझे और मेरे काम को गंभीरता से नहीं लेते थे। काफी जद्दोजहद करने के बाद भी काम नहीं मिलता था। लेकिन अब लोगों का मेरे प्रति नजरिया काफी बदल गया है। इंडस्ट्री अब मेरे बारे में गंभीरता से सोचने लगी है। अब यदि फिल्म में छोटा सा भी किरदार कर रहा हूं, तो लोग मुझे फिल्म के प्रमोशनल एक्टिविटी में शामिल कर रहे हैं। अब छोटा रोल होने के बावजूद भी पोस्टर और प्रोमो में जगह मिल जाती है। फिल्म मेकर्स जानते हैं की दर्शक अब पंकज त्रिपाठी को पसंद करते हैं। इसलिए वे लोगों को बताने की कोशिश में जुट जाते हैं की मैं उनकी फिल्म का हिस्सा हूं। ये सबसे बड़ा बदलाव है।"

मैं हमेशा से एक एक्टर या सुपरस्टार का रोल करना चाहता था
फिल्म 'शकीला' में अपने किरदार के बारे में पंकज ने बताया, "पहली बार ऐसी फिल्म का हिस्सा हूं जो चार भाषाओं में स्क्रीन पर रिलीज होगी। जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मेरा किरदार सलीम साउथ का एक सुपरस्टार है। जिसकी पर्सनालिटी बहुत ही कॉम्प्लेक्स है। फिल्म के अंत तक उसकी पर्सनालिटी ऑडियंस को कंफ्यूज करेगी। मैं हमेशा से एक एक्टर या सुपरस्टार का रोल करना चाहता था। क्योंकि उनकी जिंदगी जैसी दिखती है वैसी बिलकुल नहीं होती। ऐसा रियल लाइफ किरदार स्क्रीन पर निभाना काफी चैलेंजिंग होता है। साथ ही पहली बार साउथ के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। उनका फिल्म सेट अप काफी अलग होता है। जिसे जानने के लिए मैं काफी उत्सुक था। मेरी ये पहली फिल्म है। जो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें - पंकज त्रिपाठी की 'बच्चन पांडे' में एंट्री, पहली बार अक्षय के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेस

पर्सनली अपने किरदार में फिक्शनल एलिमेंट डाले हैं
माना जा रहा है की पंकज त्रिपाठी का किरदार अपने वक्त के मलयाली सुपरस्टार मामूट्टी से प्रेरित है। हालांकि पंकज ने इससे साफ इंकार किया। इस बारे में पंकज ने कहा, "मेरे हिसाब से ये बिलकुल काल्पनिक किरदार है और मैंने पर्सनली अपने किरदार में फिक्शनल एलिमेंट डाले हैं। हो सकता है ऑडियंस स्क्रीन पर मुझे देखते हुए किसी से तुलना करे। हालांकि मैंने पूरी कोशिश की है की इस किरदार को अलग तरह से पेश करूं। यहां तक की मैंने मलयाली एक्सेंट का भी इस्तेमाल नहीं किया, हिंदी भाषा का ही उपयोग किया है।"

अपने जमाने की पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस हैं शकीला और सिल्क स्मिता
'शकीला' में एक्ट्रेस ऋचा चड्डा मुख्य किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है। जिसके बाद फिल्म की तुलना विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' से की गई। इस पर पंकज ने कहा, "सच कहूं तो मैंने 'द डर्टी पिक्चर' नहीं देखी है। हालांकि मुझे लगता है की ये तुलना होना वाजिब है। शकीला और सिल्क स्मिता (जिस पर द डर्टी पिक्चर फिल्म आधारित है) दोनों ही अपने जमाने की पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस रही हैं। जनता को आकर्षित करने के लिए दोनों एक्ट्रेस को फिल्म में शामिल किया जाता था। मुझे यकीन है की हमारी फिल्म अलग है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Pankaj Tripathi said, now industry has started thinking about me seriously

Rajkummar Rao beefs up for 'Badhaai Do' December 14, 2020 at 09:30AM

Read On...

Kriti wishes sister Nupur Sanon on her b' day December 14, 2020 at 01:50PM

Kriti Sanon took to Instagram to share videos as she celebrated her sister Nupur Sanon's birthday. She captioned the post, "Happiest Birthday Nupsuuuu. Wish I was there with you and just on facetime @nupursanon" Nupur looked pretty in a black top teamed with ripped denim as she cut the birthday cake.

Bebo flaunts baby bump; Jacqueline comments December 14, 2020 at 12:29PM

Mommy-to-be Kareena Kapoor Khan took to her social media handle to share a glimpse of herself from an ad shoot. Flaunting her baby bump, she looked pretty in a pink athleisure. She captioned the post, "Two of us on the sets," referring to her upcoming baby.