Thursday, December 26, 2019
Varun Dhawan denies starring in his brother Rohit Dhawan's next December 26, 2019 at 06:41PM
On Tuesday morning, the tabloids and entertainment portals were bustling with news that Varun Dhawan will star in his brother Rohit Dhawan’s next directorial. They even decided on behalf of the Dhawan brothers that their next collaboration would be for Dishoom 2, a sequel to Rohit’s 2016 action adventure featuring Varun with John Abraham.
However, Varun shuts down all reports on the Dishoom sequel clearly stating he is not doing another film with his brother. Says Varun, “Actually, there is no truth to this at all.”
Way back in July 2018, Varun Dhawan had said, “No, I am not in my brother’s next film. He’s making it with an entirely different cast. We don’t have to work together in every film. You forget, I wasn’t in his first film (Desi Boyz). I’ve only done one film with him. I had a ball shooting Dishoom with my brother. We’ll work together again soon. But not on his next film.”
Further probing reveals that Rohit Dhawan’s next will be a two-hero film most probably with Salman Khan and John Abraham.
Also Read: Varun Dhawan reunites with brother Rohit Dhawan for the sequel of Dishoom
Ronnie Screwvala and Vasan Bala come together for film adaptation of The Phantom December 26, 2019 at 05:55PM
Yet another collaboration is happening between Ronnie Screwvala and Vasan Bala after Mard Ko Dard Nahi Hota. Producer Ronnie Screwvala is already working on The Immortal Ashwatthama with Vicky Kaushal. Now, he is working on a superhero project with Vasan Bala. He has been working on a script based on American comic strip The Phantom, a crime-fighter who operates from the fictional country of Africa, Bangalla.
Vasan Bala was toying with the idea for the film adaptation and Ronnie Screwvala was instantly on board. They have acquired official screen adaptation rights. The director has begun working on the script and researching it after which he will approach actors for the roles. The plan is to go on the floor in the second half of 2020.
The Phantom is an American adventure comic strip, which was first published by Lee Falk in February 1936. The character has been adapted for television, film and video games.
ALSO READ: BREAKING: Ronnie Screwvala’s dance flick Bhangra Paa Le’s theatrical release CANCELLED; to release DIRECTLY on Netflix
सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ने केरल सरकार से की अस्पताल बनाने की अपील, दान करना चाहते हैं दो एकड़ जमीन December 26, 2019 at 06:53PM
बॉलीवुड डेस्क. सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ने केरल सरकार से दो एकड़ जमीन पर अस्पताल बनाने की अपील की है। सरोदवादक को सरकार ने संगीत अकादमी खोलने के लिए जगह दी थी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इतना ही नहीं उन्होंने प्रोजेक्ट में टाटा, रिलायंस और लुलु ग्रुप को जोड़ने की मांग की है, जिससे वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल का निर्माण हो सके।
न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले केरल सरकार ने मुझे म्यूजिक अकादमी खोलने के लिए दो एकड़ जमीन दी थी। मुझे नहीं लगता कि मैं एक जगह बैठकर म्यूजिक सिखा सकता हूं इसलिए मैंने सीएम पिनरायी विजयन को पत्र लिखकर अस्पताल बनाए जाने की विनती की है। उन्होंने बताया कि केरल के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है और अस्पताल के जरिए ही उनकी सेवा कर सकता हूं।
उस्ताद के मुताबिक अस्पताल ही एक ऐसी जगह है, जहां हर धर्म के लोगों को समान नजरिए से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म से ऊपर उठकर मंदिर, मस्जिद के बजाए लोगों का जीवन बचाने के लिए अस्पताल का निर्माण ज्यादा जरूरी है।
दुनियाभर में बढ़ रहीं हिंसा की खबरों पर उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे के धर्मों का सम्मान नहीं कर रहे हैं। अपने धर्म को दूसरे से बड़ा दिखाने होड़ में हैं। उन्होंने कहा कि मैं केवल एक ही धर्म इंसानियत को मानता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक्टर कुशाल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन, सलमान खान के साथ 'सलाम ए इश्क' में आए थे नजर December 26, 2019 at 06:24PM
बॉलीवुड डेस्क. मशहूर टीवी एक्टर और कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके कुशाल पंजाबी का निधन हो गया है। कुशाल महज 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। हालांकि उनकी मौत का कारण अब तक साफ नहीं हुई है। कुशाल के देहांत की जानकारी उनके करीबी और इंडस्ट्री के मित्र करनवीर बोहरा ने अपने सोशल हैंडल से दी।
करनवीर बोहरा ने जानकारी देते हुए अपने दोस्त कुशाल के लिए एक नोट लिखा। करन के अनुसार 'तुम्हारे जाने की खबर से मैं हैरान हूं, मैं अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। मुझे पता है तुम एक बेहतर जगह पर हो।' एक्टर ने लिखा कि तुमने मुझे हमेशा जीवन के प्रति प्रेरित किया है। मैं हमेशा तुम्हें डांसिंग डैडी के तौर पर याद करूंगा।
##कुशाल ने इंडस्ट्री में कदम एक डांसर और मॉडल के तौर पर रखा था। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1995 में आए 'अ माउथ फुल ऑफ स्काय' से की थी। इसके बाद वे 'लव मैरिज', 'कसम से', 'देखो मगर प्यार से', 'डॉन' सहित कई अन्य सीरियल्स में नजर आए। कुशाल बॉलीवुड की भी कईं फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 'लक्ष्य','सलाम ए इश्क','हमको इश्क ने मारा' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काॅमेडी लवर्स के लिए वाकई गुड न्यूज की तरह है फिल्म, कहानी ऐसी कि हंसते हंसते प्यार हो जाएगा December 26, 2019 at 05:56PM
रेटिंग | 4.5/5 |
स्टारकास्ट | अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, किआरा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ,आदिल हुसैन, टिस्का चोपड़ा |
निर्देशक | राज मेहता |
निर्माता | हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता, शशांक खैतान |
म्यूजिक | तनिष्क बागची, रोचक कोहली, लॉव, बादशाह, सुखबीर |
जोनर | कॉमेडी |
अवधि | 133 मिनट |
बॉलीवुड डेस्क. ज्योति कपूर की लिखी और राज मेहता निर्देशित ‘गुड न्यूज’ अपने टाइटल को जस्टिफाई करती है। इसमें हंसी, खुशी, जज्बात और सोच सबका सटीक और स्मार्ट पैकेज है। यह आला दर्जे की मनोरंजक फिल्म बनी है जिसे उत्कृष्ट लेखनी और अदाकारी का साथ मिला है। ‘विकी डोनर’ और ‘बधाई हो’ के बाद यह एक और मेडिकल ह्युमर है, जिसे देख हंसते-हंसते प्यार हो जाता है। मेकर्स ने यहां मैसेज और मनोरंजन की घुट्टी बड़े असरदार तरीके से पिलाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jawaani Jaaneman: 25 Years later, Saif Ali Khan recreates Yeh Dillagi song 'Ole Ole' December 26, 2019 at 05:51PM
It's time for another recreation. With the New Year, the new decade will also start on a vibrant note with Saif Ali Khan starrer Jawaani Jaaneman. While the film’s posters have been looking amazing, another interesting part of it is that the actor will be re-creating his own song. His song 'Ole Ole' from Yeh Dillagi still holds its charm in today's times like it did in the 90s.
Now, 25 years later, Saif Ali Khan is set to recreate 'Ole Ole' in Jawaani Jaaneman. Tanishq Bagchi has composed the new track and Shabbir Ahmed has penned the lyrics. Nitin Kakkar, who is helming the project, says that the original song had cult status so a lot of pressure is riding on them.
Starring debutante Aalia Furniturewala, Saif Ali Khan, and Tabu in interesting roles, Jawaani Jaaneman is presented by Pooja Entertainment in association with Black Knight Films and Northern Lights Films and produced by Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Saif Ali Khan, and Jay Shewakramani. Directed by Nitin Kakkar, the film is all set to release on 31st January 2020.
ALSO READ: Jawaani Jaaneman: Saif Ali Khan and Tabu starrer film gets a new release date and poster
Bday Special: Salman BEATS Akshay, SRK & more December 26, 2019 at 04:00PM
Celebs who were trolled for outfits choices December 26, 2019 at 03:30PM
सलमान के डेब्यू के वक्त बच्चियां थीं 10 एक्ट्रेस; सई का नहीं हुआ था जन्म, 5 साल की थीं कैट December 26, 2019 at 02:30PM
सलमान के डेब्यू के वक्त बच्चियां थीं 10 एक्ट्रेस; सई का नहीं हुआ था जन्म, 5 साल की थीं कैट December 26, 2019 at 02:30PM
बॉलीवुड डेस्क.सई मांजरेकर बीते शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान की 'दबंग 3' से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की है। चुलबुल पांडे की ये एक्ट्रेस सलमान के डेब्यू के 10 साल बाद पैदा हुईं थीं। उनका जन्म 24 दिसंबर 1998 में हुआ था। बॉलीवुड की हिट सीरीज दबंग से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली सई की एक्टिंग की फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ही तारीफ कर रहे हैं। वे बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में शुमार महेश मांजरेकर की बेटी हैं।
जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान ने 'किक' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में काम किया है। सलमान की डेब्यू फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के समय जैकलीन की उम्र सिर्फ 3 साल थी। जैकलीन का जन्म 11 अगस्त, 1985 को हुआ था।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' में उनके साथ काम किया है। सलमान ने जब डेब्यू किया था तो उस वक्त अनुष्का महज 4 महीने की थीं। अनुष्का का जन्म 1 मई, 1988 को हुआ था।
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने सलमान के साथ फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में काम किया है। 1988 में सलमान की डेब्यू फिल्म के दौरान सोनम 3 साल की थीं। सोनम का जन्म 9 जून, 1985 को हुआ।
करीना कपूर
करीना कपूर ने सलमान के साथ 'बॉडीगार्ड' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान के डेब्यू के वक्त करीना की उम्र करीब 8 साल थी। करीना का जन्म 21 सितंबर, 1980 का है।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने सलमान के साथ 'पार्टनर', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में काम किया है। सलमान के डेब्यू के वक्त कटरीना कैफ 5 साल की थीं। कैटरीना का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हुआ।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने सलमान के साथ 'मुझसे शादी करोगी' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है। जब सलमान ने डेब्यू किया था तो उस वक्त प्रियंका 6 साल की थीं। प्रियंका का जन्म 18 जुलाई, 1982 को हुआ।
सोनाक्षी सिन्हा
सलमान ने सोनाक्षी के साथ 'दबंग' और 'दबंग 2' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। सलमान के डेब्यू के दौरान सोनाक्षी करीब 1 साल की थीं। सोनाक्षी का जन्म 2 जून, 1987 को हुआ था।
दिशा पाटनी
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'भारत' में दिशा पटानी पहली बार सलमान खान के साथ नजर आएंगी। दिशा का जन्म तो सलमान की डेब्यू फिल्म रिलीज होने के करीब 4 साल बाद हुआ था। दिशा का जन्म 13 जून, 1992 को हुआ।
जरीन खान
जरीन खान ने सलमान के साथ फिल्म 'वीर' में काम किया है। सलमान के डेब्यू के वक्त जरीन महज 1 साल 3 महीने की थीं। जरीन का जन्म 14 मई, 1987 को हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today