Sunday, August 23, 2020

रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर सुशांत के दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था, अभिनेता के फाइनेंस और करियर पर भी कर लिया था कंट्रोल August 23, 2020 at 08:34PM

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के साथ पार्टियों में शामिल होने वाली एक कॉमन फ्रेंड ने उनके रिलेशनशिप को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। इस महिला मित्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर एक न्यूज चैनल से कहा कि दोनों के रिश्ते में कोई तो अजीब बात थी। साथ ही यह दावा भी किया कि रिया सुशांत को भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर उनके दिमाग में सुपर नैचुरल पावर भरा था और उन्होंने उनके फाइनेंस और करियर पर कंट्रोल कर लिया था।

टाइम्स नाउ से बातचीत में सुशांत-रिया की दोस्त ने कहा- रिया सुशांत को भगवान और भूत-प्रेत की कहानियां सुनाती थीं। इसे लेकर एक बार मेरी रिया से बहस भी हुई थी। क्योंकि मैंने उससे सवाल किया था कि वह इन सब बातों पर यकीन क्यों करती है?

वह कहती थी कि जहां हम जाते हैं, वहां की लाइट जलने-बुझने लगती है। तब मैंने उससे कहा कि मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है। इसकी वजह से ऐसा हो सकता है। मैं इन सब बातों पर यकीन नहीं रखती। लेकिन रिया बहस करने लगी। उसने मुझसे कहा कि मैं इन सब बातों में यकीन नहीं रखती और मुझे ये सब समझ नहीं आता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा कुछ होता नहीं है।

तबियत खराब हुई तो सुशांत के यहां जाना बंद करा दिया

इस दोस्त ने बताया कि उन्होंने कभी किसी तरह के सुपर नैचुरल पावर को फील नहीं किया था। लेकिन उस वक्त उनकी तबियत बहुत बिगड़ गई थी। इतनी कि वे बेड से भी नहीं उठ पा रही थीं। इसके चलते कुछ समय के लिए उन्होंने सुशांत के अपार्टमेंट पर जाना बंद कर दिया था।

रिया के पिता देते थे सुशांत को दवाई

सुशांत- रिया की दोस्त ने बताया कि जब पहली बार अभिनेता की तबियत बिगड़ी तो रिया ने अपने पिता से ही उन्हें दवा देने को कहा। उन्होंने उन्हें बताया कि सुशांत को बहुत खांसी हो रही है, जो ठीक नहीं हो रही है।

बकौल दोस्त- कई बार तो रिया ने सुशांत को दवा देने को कहा। हालांकि, सुशांत की हालत सुधर नहीं रही थी। यहां तक कि तेजी से उनकी दवाइयां बदली गईं, तब भी वे ठीक नहीं हो रहे थे। यह देखकर सभी लोग घबरा गए थे। सुशांत बहुत ज्यादा खांसता था। यह शायद वायरल की वजह से था या फिर उसे एलर्जी थी। उस घर में मुझे भी बहुत खांसी आती थी। क्योंकि मुझे धूल से एलर्जी है। दूसरी बात वह घर ओपन भी नहीं था।

सुशांत को दवाओं को हैवी डोज दिया गया

दोस्त ने बताया- सुशांत को जो दवा दी जाती थी, वह आमतौर पर वायरल में दी जाने वाली एंटीबायोटिक थी। लेकिन सुशांत के लिए इनका हैवी डोज दिया गया। जब मैंने बाद में यही दवा ली तो मुझे पता चला कि इनका असर कितना ज्यादा होता है और ये शरीर पर कितना बुरा प्रभाव डालती है।

सुशांत की बहन ने भी लगाया था भूत-प्रेत की कहानी सुनाने का आरोप

पटना पुलिस से पूछताछ में सुशांत की बहन मीतू सिंह ने भी यह आरोप लगाया था कि रिया ने भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर उनके भाई के मन में डर पैदा किया था और उनका घर बदलवा दिया था।

सुशांत केस में भूत प्रेत के कनेक्शन की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

सुशांत सुसाइड केस:हाउस कीपर नीरज सिंह का खुलासा- सुशांत सर के पुराने मकान में कुछ दिक्कत थी, वहां रात में लिफ्ट चलने और ड्रम बजने की आवाजें सुनाई देती थीं

सुशांत की बहन का दावा:रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, भूत-प्रेत की कहानियों से डराकर उनका घर तक बदलवा दिया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दोस्त ने यह दावा भी किया कि सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में उनकी तबियत बिगड़ गई थी, इसलिए उन्होंने कुछ समय के लिए वहां जाना बंद कर दिया था।

Katrina drops a hint of her superhero film August 23, 2020 at 08:16PM

Katrina Kaif is all set to get back to work and the actress dropped a hint about her upcoming film on social media. Sharing a clip of her next script, that bears the name of Ali Abbas Zafar, Katrina Kaif got her Instagram followers all excited. Ali and Katrina’s collaboration is reportedly a super hero movie and the filmmaker is keen to follow it up with his very own fantasy universe like Marvel and DC.

Rhea has got no summons from CBI: Lawyer August 23, 2020 at 07:58PM

The Central Bureau of Investigation (CBI) has been actively investigating Sushant Singh Rajput’s case and recent reports suggested that the actor’s girlfriend Rhea Chakraborty will be grilled by the CBI. However, Rhea’s lawyer, senior advocate Satish Manshinde clarified that the actress has not been summoned yet. “Rhea Chakraborty and family have not received any summons from CBI so far to attend . No sooner she receives it , she & fly will attend as they did before Mumbai Police and ED as law abiding citizens. No speculations are necessary,” Satish Manshinde shared in a statement.

SSR case: CBI to issue summons to Rhea & dad August 23, 2020 at 07:33PM

The CBI team probing Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death will reportedly summon Rhea Chakraborty and her father Indrajit Chakraborty for interrogation.

सुशांत के दोस्त सुनील शुक्ला का दावा- अभिनेता की हत्या की साजिश में दो डैडी शामिल, पहले रिया के जैविक पिता इंद्रनील और दूसरे शुगर डैडी महेश भट्ट August 23, 2020 at 07:41PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब उनके दोस्त और जिम पार्टनर रहे सुनील शुक्ला ने नया दावा किया है। एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में शुक्ला ने दावा किया कि सुशांत की हत्या की साजिश में दो लोग शामिल हैं। पहले रिया के पिता इंद्रनील चक्रवर्ती और दूसरे शुगर डैडी महेश भट्ट।

अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान सुनील ने कहा, 'सुशांत की हत्या की साजिश दो डैडीज ने मिलकर रची थी। पहले रिया के जैविक पिता यानी मिस्टर चक्रवर्ती और दूसरे शुगर डैडी यानी महेश भट्ट।' अपने दावे के समर्थन के लिए सुनील ने दोनों का नार्को टेस्ट कराने के लिए भी कहा।

सुनील ने आगे बताया, 'मि. चक्रवर्ती अपनी बेटी रिया के जरिए सुशांत को दवाएं दे रहे थे। 8 जून को जब रिया के उनका घर छोड़ दिया, तो इसके बाद घर में कोई तो सुशांत को दवाएं दे रहा था। वो संजय या नीरज या सिद्धार्थ हो सकते हैं। इनमें से कोई तो उन्हें दवाएं दे रहा था। ये सारी दवाएं वे भरोसे के आधार पर ले रहे थे।' सुनील ने कहा कि मेरा दोस्त कभी डिप्रेशन में नहीं गया।

सुनील के मुताबिक सुशांत से उनकी मुलाकात अक्सर हुआ करती थी और वे जिम में साथ-साथ वर्कआउट करते थे। उन्होंने बताया कि सुशांत की मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक थी और वे मल्टीविटामिन सप्लिमेंट्स ले रहे थे।

इंडस्ट्री में प्रताड़ित होने का आरोप लगाया था

कुछ दिन पहले सुनील ने कहा था कि सुशांत को इंडस्ट्री में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उनके फिल्मी करियर को खत्म करने के लिए कुछ लोग लगातार कोशिशें कर रहे थे। उन्होंने बताया था कि किस तरह एक अवॉर्ड शो में शाहरुख ने उन्हें धोखे में रखकर बुलाया था और फिर उनका अपमान किया था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सलमान और करण ने मिलकर उनका करियर बर्बाद करने के लिए साजिश रची थी।

सुशांत के जिम पार्टनर रहे हैं सुनील

सुनील के मुताबिक, वे जिम में सुशांत के पार्टनर थे, इस वजह से अक्सर दोनों के बीच बातें होती रहती थीं और सुशांत उनसे दिल की बातें शेयर किया करते थे। सुनील ने बताया था कि आईफा अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख ने किस तरह सुशांत को स्टेज पर बुलाकर उनका अपमान किया था।

उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि आईफा अवॉर्ड्स में सुशांत जब शाहरुख और शाहिद के साथ स्टेज शेयर करने वाले थे तो शो से पहले शाहरुख ने उनसे बात की थी और उनसे कहा था कि वो स्टेज पर उनसे फिल्म 'काय पो चे' के बारे में बात करेंगे। इसके लिए उन्हें एक सिग्नेचर स्टेप को प्रैक्टिस करने को कहा था। इसे लेकर सुशांत बहुत खुश थे।

सुनील ने बताया था कि शाहरुख ने सुशांत से ये भी कहा था कि वे उनसे उनके करियर और स्ट्रगल की बात करेंगे। लेकिन स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने उनकी बेइज्जती करना शुरू कर दिया था। शाहरुख के इस बर्ताव से सुशांत बहुत आहत हुए थे। उन्होंने जिम में आकर कहा था कि भाई मैं वहां गया, मेरे साथ बहुत गलत हो गया, उन्होंने मेरी बेइज्जती कर दी।

सलमान और करन ने की साजिश

सुनील ने बताया कि करन जौहर ने सलमान के साथ मिलकर साजिश रची कि सुशांत को कोई फिल्म ना मिल सके। उन्होंने बताया कि करन ने सुशांत और जैकलीन को फिल्म 'ड्राइव' के लिए साइन किया था। लेकिन इस फिल्म के बीच में जैकलीन को रेस-3 में काम करने का मौका मिला। करन ने सुशांत को तो कोई और फिल्म साइन नहीं करने दी, लेकिन जैकलीन को सलमान की फिल्म में काम करने दिया, जिससे ड्राइव की शूटिंग में देर हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant's gym partner Sunil Shukla says the 'conspiracy' to 'murder' Sushant Singh was done by 'two daddies': Mr. Chakraborty, biological father of Rhea & Mahesh Bhatt, who is the 'sugar daddy'

Ayushmann on explaining his films to kids August 23, 2020 at 07:11PM

Ayushmann Khurrana has been part of some unconventional films in Bollywood. His quirky movies have touched subjects that many big stars hesitate to take up. When asked how he would explain the films to his young kids, this is what the actor had to say!

BTS' Dynamite beats Taylor Swift's Cardigan August 23, 2020 at 06:24PM

K-Pop band BTS was off to an explosive start with the release of their feel-good summer track ‘Dynamite’.

Ranveer treats fans with monochrome selfies August 23, 2020 at 06:20PM

Ranveer Singh is an avid social media user. The actor often shares selfies, adorable pictures with wifey Deepika Padukone and BTS pictures from the sets. Recently, he shared some monochrome selfies on Instagram and we can't get enough of it!

Zareen: Salman didn't get me all my films August 23, 2020 at 06:14PM

According to Zareen Khan, people think Salman Khan got her all the films in her career which is not the case. She clarified that Salman gave her the entry after which she was on her own.

Deepika, Siddhant, Ananya to shoot in Goa? August 23, 2020 at 05:58PM

After reports hinted at Deepika Padukone, Siddhant Chaturvedi and Ananya Panday packing their bags and heading to Sri Lanka to get cracking on their next untitled film, recent reports suggest that the team my now be looking for locations closer to home.

Aayush shares adorable pics of Ahil and Ayat August 23, 2020 at 05:47PM

Like every year, Salman Khan and his family celebrated Ganesh Chaturthi with utmost zeal. The celebrations took place at Salman's sister Arpita Khan Sharma's residence in Mumbai. Salman's sister Arpita Khan Sharma and her husband Aayush Sharma shared on Instagram pictures of her son Ahil and daughter Ayat celebrating Ganesh Chaturthi.

Deepika's throwback dance rehearsal video August 23, 2020 at 05:39PM

Today, we got our hands on a throwback video of Deepika Padukone where she is seen acing her dance steps for her song, ‘Lovely’ from ‘Happy New Year’ time.

पेट पालने के लिए सड़क पर करतब दिखाती नजर आईं थी 85 साल की वॉरियर दादी, सोनू सूद ने खुलवाई उनकी मार्शल आर्ट अकादमी August 23, 2020 at 05:35PM

पुणे के हड़पसर में रहने वाली शांता पवार उर्फ वॉरियर दादी के लिए मार्शल आर्ट और सेल्फ-डिफेंस अकादमी खोलने के वादे को अभिनेता सोनू निगम ने पूरा कर दिया है। रविवार को उन्होंने अपनी अकादमी में बच्चों और महिलाओं को ट्रेनिंग दी। जुलाई में 85 वर्षीय दादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें वे पेट पालने के लिए सड़क पर लाठी-काठी करतब दिखाती नजर आईं थीं। इसी वीडियो को देख अभिनेता सोनू सूद ने उनके लिए मार्शल आर्ट अकादमी खोलने का ऐलान किया था, जिसे अब पूरा किया है।

दादी ने सोनू सूद के नाम पर खोली अकादमी
वॉरियर दादी ने सोनू सूद के प्रति अपना आभार जताने के लिए उन्हीं के नाम पर अपने मार्शल आर्ट्स स्कूल का नाम भी रख दिया है। उन्होंने सूद को धन्यवाद जताते हुए कहा, "नमस्कार सोनू सूद बेटे को...मेरा जो अरमान था इस लाठी-काठी के लिए बच्चों को सिखाने का एक अरमान था तो वो अरमान मेरा पूरा हो गया है और वो अरमान मेरा सोनू सूद बेटे ने पूरा किया है।.... और उसका नाम मैं रखने वाली हूं सोनू सूद। मैं बहुत ही खुश हूं....नमस्कार करती हूं....।"

दादी ने अपनी अकादमी में महिलाओं और बच्चों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

मुझे लगा उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए: सोनू सूद
इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने कहा था,"जब आप ऐसे टैलेंट को देखते हैं, आप चाहते हैं कि यह दूसरे लोगों तक भी पहुंचे। इस उम्र में वह महिला इतने लोगों को प्रेरित कर सकती है, जिसमें लोग यह कहते सुने जाते हैं कि 'मेरी तो उमर हो गई है, मुझे कुछ नहीं करना।' मैंने सोचा कि उन्हें एक प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए और इस टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से बेहतर क्या हो सकता है।'

पुणे के हड़पसर में दादी इसी झोपड़ी में रहती हैं।

मैं चाहता था दादी के नाम पर हो स्कूल- सूद
वॉरियर आजी की ओर से स्कूल का नाम अपने नाम पर रखे जाने के बारे में सोनू सूद ने कहा, 'मैं चाहता था कि स्कूल का नाम उनकी नाम पर हो, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह इसे सोनू सूद मार्शल आर्ट्स स्कूल कहेंगी। जब मैंने पहली बार उनको इसका आइडिया दिया तो वो बहुत ही उत्साहित होकर कहने लगीं कि वह हमेशा अपना एक ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहती थीं। इसलिए हमलोग उसका खर्च उठा रहे हैं और आजी अपने स्टूडेंट से मामूली फी लेकर कमाई कर सकती हैं और अपनी जिंदगी गुजार सकती हैं। वह चाहती थीं कि ओपनिंग के लिए मैं जाऊं। वो मुझे बेटा कहती हैं। मैंने उनसे वीडियो कॉल से संपर्क किया था। मुझे मुंबई में बहुत सारा काम था। और खुलकर कहता हूं कि यह उनका स्कूल है और मैं उनके बड़े दिन पर पहुंचकर उनसे यह अटेंशन नहीं लेना चाहता था।'

पुणे के हड़पसर आकर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दादी को आर्थिक मदद दी थी।

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साड़ी के साथ दी 1 लाख रु की आर्थिक मदद
शांता पवार का वायरल वीडियो गृह मंत्री अनिल देशमुख तक भी पहुंचा था जिसके बाद उन्होंने पुणे आकर शांता को एक साड़ी और 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी थी। महिला ने मिलने पहुंचे गृह मंत्री अनिल देशमुख को कुछ करतब करके भी दिखाए। इस बारे में गृहमंत्री ने कहा था," इनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो कर मेरे पास तक पहुंचा था और मेरे मन में इनसे मिलने की तीव्र इच्छा थी इसलिए मैं आज इनसे मिलने इनके घर तक आया हूं।"

रितेश देशमुख ने दादी का वीडियो शेयर कर उन्हें मदद देने की बात कही थी ..

##

कई लोग कर चुके हैं मदद का ऐलान
शांता बाई पवार सीता-गीता और शेरनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे पुणे के एक झोपड़े में रहकर अपना पेट पाल रही हैं। रातों- रात वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड समेत पुणे के पुलिस कमिश्नर से भी खूब सराहना मिली। अभिनेता रितेश देशमुख की टीम ने भी उनकी मदद की है। इसके अलावा भी कई लोग दादी को आर्थिक मदद पहुंचा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दादी ने यह अकादमी अभिनेता सोनू सूद को समर्पित करते हुए इसे उनका नाम दिया है।

Misha turns photographer for mommy Mira August 23, 2020 at 05:05PM

Mira Rajput recently took to her Instagram story to share a picture of herself clicked by none other than her adorable daughter Misha. Needless to say, the picture is simply perfect!

Hrithik, Sussanne bid adieu to Lord Ganesha August 23, 2020 at 04:44PM

Giving us a sneak peek into their celebrations, Hrithik Roshan’s mother Pinkie Roshan shared some pictures from their Ganpati visarjan and they are a sight for the sore eyes.

रिया चक्रवर्ती से आज पूछताछ कर सकती है टीम, देने पड़ेंगे इन 10 सवालों के जवाब; घर पर काम करने वालों की पड़ताल रहेगी जारी August 23, 2020 at 04:35PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच का आज चौथा दिन है। केंद्रीय जांच एजेंसी आज सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कुछ लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। हालांकि, अभी तक सीबीआई की ओर से रिया को समन नहीं किया गया है। रविवार को टीम की ओर से रिया और उससे जुड़े लोगों के कॉल डिटेल्स खंगालने का काम हुआ।

रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की टीम पूछ सकती है यह 10 सवाल
1. सुशांत से कैसे हुई मुलाकात और कैसे दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा? क्या आप दोनों शादी करने वाले थे?
2. 8 जून को ऐसा क्या हुआ कि आपको सुशांत का घर छोड़ना पड़ा और उसके नंबर को भी ब्लाक करना पड़ा?
3. सुशांत की डिप्रेशन वाली थ्यौरी क्या है और आपने साथ रहने के दौरान इसे ठीक करने के क्या प्रयास किए?
4. सुशांत के परिवार से आपके कैसे रिश्ते थे और उनके द्वारा लगाए आरोप पर आपका क्या कहना है?
5. सुशांत से आखिरी बातचीत क्या हुई थी और क्या आपको लगता है कि सुशांत सुसाइड जैसा कदम उठा सकते हैं?
6. सुशांत की कंपनियों में आपकी क्या हिस्सेदारी थी और आपका रोल किस तरह का था?, क्या कंपनी के सभी निर्णय आप ही लेती थी?
7. सुशांत के घर, उनके अकाउंट और घर पर काम करने वालों पर क्या आपका नियंत्रण था?
8. यूरोप ट्रिप पर क्या हुआ था? सिद्धार्थ और नीरज ने बताया कि वहां से आने के बाद सुशांत परेशान रहने लगे थे?

9. फिल्मों से हुई कमाई और उनके खर्च को लेकर भी सीबीआई टीम रिया से सवाल कर सकती है।

10. कॉल डिटेल की कॉपी सामने रखकर सीबीआई की टीम रिया से कुछ सवाल पूछ सकती है।

रविवार को सीबीआई टीम की जांच
रविवार को सीबीआई टीम ने सुशांत के फ्लैट पर उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह से 3 घंटे तक पूछताछ की। टीम ने उनसे 13 और 14 जून की घटना के बारे में सवाल किए। सूत्रों का कहना है कि क्राइम सीन सीक्वेंस, लाश उतारने और 13-14 जून की घटना के बारे में तीनों के बयान विरोधाभासी हैं। सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी। टीम सुशांत, रिया और इस केस से जुड़े दूसरे लोगों की कॉल डिटेल खंगालेगी।


सुशांत के फ्लैट मालिक से आज भी पूछताछ
सुशांत ने बांद्रा वेस्ट मोंट ब्लेंक बिल्डिंग की 6वीं और 7वीं मंजिल के 4 फ्लैट्स को 3 साल के लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4 लाख 50 हजार था जो हर साल 10 परसेंट बढ़ने वाला था। 9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था। सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट ओनर संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की है। सीबीआई की टीम सुशांत सिंह के फ्लैट ओनर से रेंट एग्रीमेंट की कॉपी को लेकर जानकारी मांगी है। इसलिए आज फिर उनसे पूछताछ संभव है।


रिसॉर्ट में भी गई सीबीआई टीम
सीबीआई की एक टीम रविवार को मुंबई के उस वाटर स्टोन रिसॉर्ट में भी गई, जहां सुशांत ने 2 महीने गुजारे थे। टीम रिसॉर्ट में 2 घंटे रुकी। स्टाफ से यह पता किया कि जब सुशांत वहां रुके थे, तो उनका व्यवहार कैसा था। इससे पहले सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट ओनर संजय लालवानी से पूछताछ की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के घर जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम(बाएं), ईडी ऑफिस के बाहर जांच के लिए पहुंची रिया की तस्वीर(दाएं)

5 महीने में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हुआ 10 हजार करोड़ का नुकसान, अकेले बॉक्स ऑफिस का करीब पौने 4 हजार करोड़ का घाटा August 23, 2020 at 02:31PM

कोरोना और लॉकडाउन के चलते इंडस्‍ट्री का काम काज ठप है। हालांकि, अब शूटिंग की इजाजत मिल गई है। लेकिन पिछले पांच से छह महीनों में इंडस्ट्री को तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह कहना है फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा का जिन्हें बॉलीवुड का ऑथेंटिक इनसाइडर कहा जाता है।

दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि सिर्फ एक साल में बॉक्स ऑफिस से 5500 करोड़ से 6000 करोड़ रुपए का टर्नओवर आता है। वहीं, सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स से 8000-9000 करोड़ मिलते हैं। जबकि 300-400 करोड़ की हिस्‍सेदारी म्यूजिक वर्ल्ड की रहती है। नाहटा ने फिल्म इंडस्ट्री के नुकसान को विस्तार से समझाया। उन्होंने जो कहा, उसी पर एक हिसाब-किताब:-

बॉक्स ऑफिस पर 3000-4000 करोड़ का नुकसान

मार्च से अब तक सिनेमाघर बंद हैं। इसके चलते इंडस्‍ट्री को सिनेमाघरों की टिकट खिड़की यानी बॉक्स ऑफिस पर 3000 से 4000 करोड़ का नुकसान है। फिल्‍में डायरेक्ट ओटीटी पर जा रही हैं। ऐसे में सैटेलाइट वाले उन मेकर्स को कम रकम दे रहे हैं, जो अपनी फिल्‍में ओटीटी पर ला रहे हैं। उनका तर्क है कि फिल्‍में सिनेमाघरों में तो रिलीज हुईं नहीं। ऐसे में इन्हें लेकर पब्लिक में बज नहीं है।

लिहाजा, अपने प्लेटफॉर्म पर सैटेलाइट वालों को फि‍ल्मों का प्रमोशन खुद करना होगा। ऐसे में सैटेलाइट वालों ने डायरेक्ट ओटीटी पर जाने वाले मेकर्स के अकाउंट से प्रमोशन खर्च की रकम काट ली है। वैसे भी अभी ढेर सारे प्रोड्यूसर्स की फिल्‍में ओटीटी पर नहीं आई हैं। सब इंतजार कर रहे हैं। इस तरह सैटेलाइट और ओटीटी की गुत्थम- गुत्थी के चलते पौने चार हजार करोड़ का नुकसान है।

इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' लॉकडाउन से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई आखिरी फिल्म थी, जिसने महज 9.36 करोड़ रुपए की कमाई की।

ओटीटी पर भी अब तक कुल 15 से 20 फि‍ल्मों की ही डील हुई है। उनमें से 'गुलाबो सिताबो', 'दिल बेचारा', 'शकुंतला देवी', 'रात अकेली है', 'लूटकेस', 'यारा', 'मी रक़सम', आदि रिलीज हो चुकी हैं। आगे 'लक्ष्मी बॉम्‍ब', 'भुज:प्राइड ऑफ इंडिया', 'सड़क2' और अन्‍य फिल्‍में आनी बाकी हैं। नए लॉट की बात करें तो बड़े बजट में ‘कुली नंबर1’ की डील ओटीटी के लिए हुई है।

45 फिल्‍में अनाउंस हुईं, लेकिन बन नहीं सकीं

दुखद बात यह रही कि कई बड़े प्रोजेक्‍ट शुरू नहीं हो सके, जिनसे इंडस्‍ट्री को बड़ी उम्मीदें थीं। मसलन, ‘किक2’, ‘दोस्‍ताना2’, ‘तख्त’, सुशांत सिंह राजपूत की रूमी जाफरी के साथ वाली फिल्‍म और हिरानी की शाहरुख के साथ वाला प्रोजेक्‍ट।

इतना ही नहीं बड़े बजट की लीग में अप्रैल में 'सूर्यवंशी' रिलीज करने के बाद रोहित शेट्टी अपनी ‘गोलमाल5’ या ‘राम लखन’ शुरू कर चुके होते। मीडियम और छोटे बजट की फिल्मों को भी शामिल किया जाए तो करीबन 45 से 50 फिल्‍में अनाउंस होकर भी फ्लोर पर नहीं जा सकीं।

रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट दो बार बदली जा चुकी है। पहले यह 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन सलमान खान की 'राधे' का टकराव टालने के लिए इसे प्री-पोंड कर 12 मार्च पर शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह रिलीज नहीं हो सकी। अब चर्चा है कि फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

आगे के हालात भी धुंधले

धीरे धीरे सब कुछ अनलॉक हो रहा है। अक्षय कुमार, आमिर खान जैसे एक्टर्स ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन ज्यादातर स्टार्स हालात सामान्य होने के बाद भी दो से चार महीने और रुकेंगे। वह इसलिए भी इनमें से कइयों की स्क्रिप्ट हार्ट-लैंड में सेट है। वहां जल्दी शूटिंग शुरू होना मुश्किल लग रहा है।

तारीखें आगे खिसकती रहेंगी

‘राधे’, सूर्यवंशी, ‘83’, ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘मैदान’, ‘गंगूबाई’ समेत बाकी बड़े बजट वाली फि‍ल्मों की रिलीज डेट आगे खिसकती रहेंगी। ‘राधे’ को लेकर बड़ी संभावना है कि वह अगली ईद पर आए। एक चीज गौर करने वाली है। वह यह कि जो फिल्‍में डायरेक्ट ओटीटी पर गई हैं, उनके चलते सिनेमाघरों का कुल बीस हफ्ते का बिजनेस खत्‍म हो चुका है।

वह भी तब जब 15 से 20 फिल्‍में डायरेक्ट ओटीटी पर गई हैं। यह भयावह है। कई सिनेमाघर तो स्थाई तौर पर बंद हो गए हैं।

ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' इस साल की इकलौती ऐसी फिल्म है, जो 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर सकी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 279 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

दो फि‍ल्मों पर इंटरेस्ट रेट 35-35 करोड़

अकेले ‘सूर्यवंशी’ और ‘83’ की बात करें तो दोनों फि‍ल्मों की लागत 200 करोड़ की है। इन दोनों फि‍ल्मों के मेकर्स को दो फीसदी रेट के हिसाब से मार्च-अप्रैल से अब तक का 35-35 करोड़ रुपए ज्‍यादा इंटरेस्ट भरना होगा। इन दो फि‍ल्मों की तरह इस साल आने वाली बाकी फि‍ल्मों पर भी इंटरेस्ट रेट का मीटर चालू है। समझा जा सकता है कि रकम कितनी बड़ी है।

सरकार को राहत पैकेज देना होगा

कोरोना और लॉकडाउन के चलते प्रोडक्शन और एग्जीबिशन सेक्टर वालों का घाटा तो हुआ ही है। ज्‍यादातर प्रोजेक्‍ट पर काम बंद रहने के चलते एक्टर्स, टेक्नीशियन, गरीब जूनियर आर्टिस्ट और डांसर्स आदि को भी भारी नुकसान हुआ है। इंडस्‍ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के यहां खाने तक के लाले हैं।

अकेले पीवीआर की बात करूं तो सारे पीवीआर चेन को ऑपरेट करने के लिए मंथली 15 करोड़ रुपए का खर्च आता है। ऐसे में पिछले पांच महीनों में कुल 75 करोड़ रुपए का बोझ तो अकेले पीवीआर सिने चेन पर है। इस तरह का खर्च सिंगल स्क्रीन वालों का भी है। ऐसे में सरकार को इस इंडस्‍ट्री के लिए राहत पैकेज लाना ही होगा। वरना 20 फीसदी सिनेमाघर तो कभी खुल ही नहीं पाएंगे।

रेपुटेशन का लॉस हजारों करोड़ों में

आखिर में मैं यह कहना चाहूंगा कि मॉनीटरी लॉस तो इंडस्‍ट्री का है ही। सुशांत मामले के बाद इंडस्‍ट्री की रेपुटेशन का लॉस हजारों करोड़ में है। चंद इनसाइडर, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के कथित ट्रोलर के चलते इंडस्‍ट्री की रेपुटेशन पर जो दाग लगा है, उसे मिटाने में बड़ी मुश्किल आने वाली है।

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में इसे डिप्रेशन के कारण खुदकुशी माना गया था। इसके बाद कंगना रनोट समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी मौत के लिए बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद और खेमेबाजी को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, बाद में सुशांत के पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

लोगों के मन में इंडस्‍ट्री की गंदी इमेज बन रही है कि यहां तो अंडरवर्ल्ड का पैसा है। स्टार्स और मेकर्स फिल्‍में बनाने के लिए काफी जोड़तोड़ करते हैं। इससे इंडस्‍ट्री के प्रति नेगेटिव माहौल बन रहा है। मैंने इंडस्ट्री की इतनी बुरी सिचुएशन अपने अब तक के करियर में कभी नहीं देखी।रेपुटेशन बनने में दशकों, सैकड़ों साल लगते हैं। पर बिखरने में चंद मिनट भी नहीं। आज महज कुछ इनसाइडर और सोशल मीडिया ट्रोलर्स के चलते इंडस्‍ट्री बिखरने की कगार पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona, Lockdown and Sushant Singh Rajput Death Controversy Affects : Entertainment industry loss of 10 thousand crores in 5-6 months

संजय कपूर ने कहा- कोरोना पर बेस्ड है ये थ्रिलर वेब सीरीज, बोले- हम सभी ने इसके लिए अपने-अपने घरों में रहकर शूटिंग की August 23, 2020 at 02:30PM

वेब सीरीज 'द गोन गेम' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज में संजय कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने ना केवल इस सीरीज से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया, साथ ही अन्य चीजों को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए।

सवाल- इस वेब सीरीज 'द गोन गेम' को साइन करनी की वजह?

संजय कपूर- 'मैं हमेशा अलग-अलग स्टोरीज की तलाश में रहता हूं और जब डायरेक्टर निखिल भट्ट ने मुझे यह स्टोरी सुनाई तो मुझे बहुत पसंद आई। यह अपने आप में यूनिक बात है कि जिस कोरोना से सारी दुनिया लड़ रही है ये थ्रिलर वेब सीरीज उसी पर आधारित है। हम सभी ने अपने-अपने घरों में रहकर शूट किया है। मुझे मेरा रोल काफी चैलेंजिंग लगा। एक नया अनुभव था इसीलिए मैंने हामी भर दी।'

सवाल- इस लॉक डाउन से क्या सीखा और इस मुश्किल समय को कैसे बिताया?

संजय कपूर- 'लॉकडाउन के पहले कुछ दिन तो परिवार के साथ समय व्यतीत किया। साथ बैठकर फिल्में देखीं, लेकिन उसके बाद यह समझ में आ गया कि कहीं ना कहीं हम सबको धैर्य रखना होगा क्योंकि यह एक मुश्किल घड़ी है। मैं अपने वर्कआउट रूटीन को जारी रखता था। हम लोग हमेशा वीडियो कॉल पर अपनी फैमिली के साथ बात करते थे।'

सवाल- शूट करते वक्त कौन-कौन सी तकनीकी समस्याएं आईं?

संजय कपूर- 'जब मुझे यह स्क्रिप्ट बताई गई तो मुझे बहुत इंटरेस्टिंग लगी लेकिन मन में शंका तो थी कि कैसे शूट करेंगे? पर जब डायरेक्टर ने लंबी बात की, तब मुझे समझ में आया कि वो क्या विजन रखते हैं। घर पर रहकर शूटिंग करने का यह एक नया अनुभव था। आमतौर पर सेट पर सह कलाकार मौजूद होते हैं जो सीन करने में बहुत मददगार होते हैं लेकिन जब आप अपने घर में बैठे-बैठे शूटिंग कर रहे हैं तो आपको सभी के डायलॉग पता होने चाहिए उसी के बाद आप वैसा रिएक्शन दे पाते हैं। मुझे तो अपने बच्चे को रिश्वत देनी पड़ेगी वो अपने रूम से निकलकर मेरे कुछ सीन शूट कर दे।'

सवाल- आपने बॉलीवुड में अपने करियर के 25 साल पूरे कर लिए है, इस सिल्वर जुबली के मौके पर न्यूकमर्स को क्या टिप देना चाहेंगे?

संजय कपूर- 'बस यही कहना चाहूंगा कि हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन बिना मेहनत किए आप अपना मुकाम नहीं बना सकते। जब हालात खराब हों तो धैर्य रखिए और निरंतर मेहनत करते जाइए। इसी से आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं और एक और बात जो मैं सबसे कहना चाहूंगा कि मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहा करते थे कि अगर एक रेस में 100 लोग हैं और तुम्हारे आगे 10 लोग हैं तो कभी इस बात का दुख या ईर्ष्या मत करो कि तुम्हारे आगे 10 लोग हैं। यह भी तो देखो कि तुम्हारे पीछे 90 लोग हैं जो तुम्हारी जगह पाना चाहते हैं। इस बात की तसल्ली रखो और बस मेहनत करो।'

सवाल- आपका खुद का भी एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें फिल्म 'तेवर' को प्रोड्यूस करे 5 साल हो गए हैं आगे कोई और फिल्म प्रोड्यूस ना करने की वजह?

संजय कपूर- 'मैं किसी फिल्म को सिर्फ तभी प्रोड्यूस करना चाहूंगा जब मैं अपना पूरा समय उस फिल्म को दे पाऊं, सेट पर मौजूद होने से लेकर हर मीटिंग में अपना सहयोग दे पाऊं। सिर्फ प्रोड्यूस करने के लिए मैं फिल्म नहीं बनाना चाहता। 'तेवर' को प्रोड्यूस करने के बाद ही मैं फिल्मों में व्यस्त हो गया और फिर उसके बाद टीवी शो में बिजी था। जिस वजह से मैं प्रोडक्शन हाउस को समय नहीं दे पाया। हालांकि जब फिल्मों से थोड़ा समय मिलेगा तो कोई फिल्म जरूर बनाऊंगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजय कपूर का कहना है कि उन्हें अपने अपने बच्चे को रिश्वत देनी पड़ेगी कि वो अपने रूम से निकलकर मेरे कुछ सीन शूट कर दे।

Soni, Pooja defend Mahesh; get trolled August 22, 2020 at 11:48PM

Actress Soni Razdan and Pooja Bhatt are getting trolled on social media after defending filmmaker Mahesh Bhatt and his leaked WhatsApp conversation with actress Rhea Chakraborty.

Rhea's father supplied medicine to SSR? August 23, 2020 at 12:43AM

Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty's close friend makes some shocking revelations about the couple in an exclusive interview with Times Now.

'एम. एस. धोनी' में सुशांत की मां बनीं नीता मोहिंदरा का दावा- उन्होंने एक ऐसी ऐप बनाई थी, जिससे मोबाइल पर सांस लेकर कोविड-19 का पता कर सकते हैं August 23, 2020 at 12:15AM

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे ऐप पर काम कर रहे थे, जिसके जरिए आसानी से कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाया जा सकता था। यह दावा फिल्म 'एस.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीता मोहिंदरा ने किया है। दरअसल, एक बातचीत के दौरान वे अभिनेता के टैलेंट पर बात कर रही थीं।

उनके पास जीने के लिए अभी बहुत कुछ था: नीता

नीता ने कहा, "इस होनहार अभिनेता का इस तरह जाना हैरान करने वाला है। अगर उनकी हत्या हुई है तो यह बेहद दुखद है और अगर उन्होंने खुद अपनी जान ली है, तब भी दुख है, क्योंकि उनके पास जीने के लिए अभी बहुत कुछ था।"

'रचनात्मक, आर्थिक रूप से बहुत अच्छा काम किया'

नीता के मुताबिक, सुशांत ने रचनात्मक और आर्थिक रूप से बहुत अच्छा काम किया था। वे कहती हैं, "सुना है कि उन्होंने एक ऐसे कोरोना ऐप का अविष्कार किया, जिसमें आप अपने मोबाइल में सांस लेकर कोविड-19 के संक्रमण के बारे में पता लगा सकते हैं।"

'सुशांत की जिंदगी जीने में दिलचस्पी थी'

नीता कहती है कि सुशांत बहुत ही विनम्र इंसान थे। उनकी जिंदगी जीने में दिलचस्पी थी। वे आईआईटी से ए-ग्रेडर थे और एक्टर बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग का करियर छोड़ा था। वे कहती हैं, "मैं उससे तब आखिरी बार मिली थी, जब 'एम.एस. धोनी' की सक्सेस की ग्रैंड पार्टी रखी गई थी। उनकी मौत के बाद उनमें मेरी दिलचस्पी और बढ़ गई है।"

इधर बॉलीवुड में फिल्म बनाने वालों में होड़

इधर फिल्ममेकर्स सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने की तैयारी में लग गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई निर्माताओं ने टाइटल रजिस्टर्ड करा लिए हैं। रिपोर्ट्स में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि अब तक उनके पास 'सुशांत सिंह राजपूत- बायोग्राफी', 'सुशांत' और 'द अनसॉल्व्ड मर्डर मिस्ट्री- राजपूत' जैसे टाइटल्स की रिक्वेस्ट आ चुकी है।

मामले में सीबीआई जांच तेज

सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई तेजी से जांच कर रही है। अब तक सुशांत के हाउस कीपर नीरज सिंह, कुक केशव, फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी और पूर्व हाउस मैनेजर दीपेश सावंत से पूछताछ की जा चुकी है। सुशांत के फ्लैट पर जाकर सीन री-क्रिएट करके देखा चुका है। जल्दी ही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से भी पूछताछ हो सकती है।

सुशांत केस से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. कहानी सुशांत की मौत से 6 दिन पहले की:हाउस कीपर नीरज का खुलासा- 8 जून की रात रिया मैम बहुत गुस्से में थीं, उन्होंने बैग पैक करवाया और बिना डिनर किए अपने भाई के साथ चली गईं

2. रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना

3. महेश भट्ट-रिया चक्रवर्ती के नए वॉट्सऐप चैट:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने लिखा था- आपने मुझे फिर बचा लिया; जब एक्टर की मौत हुई तो भट्ट ने रिया को कॉल करने को कहा था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत से नीता मोहिंदरा की आखिरी मुलाकात 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' की सक्सेस पार्टी में हुई थी।

Suresh Raina remembers SSR in heartfelt post August 22, 2020 at 11:53PM

It’s been more than 3 months since Sushant Singh Rajput left the mortal world. His untimely demise not only left a void but a number of unresolved issues. The mystery behind his demise is being entangled now with CBI probe and amid all this Sushant’s fans, friends and family are dearly missing him.

Kangana trolled for remarks on mental health August 22, 2020 at 11:50PM

Bollywood actress Kangana Ranaut has joined social media and she is making her presence felt. After months of letting her team run the show, the actress officially took over the micro-blogging site and didn’t waste time engaging with fans, taking on trolls and sharing her thoughts on various subjects.

Was SSR not given credit for 'Chhichhore'? August 22, 2020 at 11:41PM

According to Chetan Bhagat, Sushant Singh Rajput confided in director Abhishek Kapoor that he couldn't do anything about it and that used to bother him.

CBI finds Pithani's statement 'inconsistent'? August 22, 2020 at 10:37PM

Late actor Sushant Singh Rajput’s flatmate Siddharth Pithani, cook Neeraj Singh and house staff member Dipesh Sawant were spotted arriving at the DRDO guest house where the Special Investigation Team of the CBI has been residing.

CBI visits resort where SSR spent 2 months August 22, 2020 at 10:15PM

A day after the Central Bureau of Investigation (CBI) probing Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death case, recreated the crime at his flat in Bandra, a team of the federal agency on Sunday visited a resort where he spent two months and also continued questioning his flatmate and the personal staffs.

Watch: Dwayne shares new 'Black Adam' teaser August 22, 2020 at 08:19PM

Ahead of DC FanDome panel, actor Dwayne Johnson on Friday (local time) gave his followers a glimpse of his superhero character look from the much-anticipated movie 'Black Adam'.

Rolled marijuana cigarettes for SSR: Neeraj August 22, 2020 at 07:34PM

As the investigations into the death of actor Sushant Singh Rajput continues, his housekeeper Neeraj Singh’s statement to the Mumbai Police has come to light alleging that he occasionally rolled ‘marijuana cigarettes’ for the actor and even did so shortly before his untimely demise.

Ayushmann, Anushka wish Vaani on birthday August 22, 2020 at 10:19PM

The ‘Sudh Desi Romance’ fame actress Vaani Kapoor is celebrating her 32nd birthday today. Yes, the gorgeous Vaani who has won many hearts with her looks, took breaths away with her performances and got everyone hooked with her dance moves, has turned a year today. And on this special occasion, the actress has been showered with a number of greetings and wishes.

Sushant Singh Rajput Death Case: Maharashtra’s Health Minister ensures full cooperation with CBI August 22, 2020 at 09:19PM

Last week when the Supreme Court transferred Sushant Singh Rajput’s death case to the Central Bureau of Investigation, a team of officials landed in Mumbai. They have already started investigating the case from scratch and began the procedure by recreating the scene in Sushant Singh Rajput’s apartment in Bandra where he was found. They have also been seeking help from a team of four doctors from the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS).

Sushant Singh Rajput Death Case Maharashtra’s Health Minister ensures full cooperation with CBI

Rajesh Tope, Maharashtra’s Health Minister, was recently speaking to reporters in Pune and confirmed that they are cooperating with the CBI officials. Maharashtra Government was initially in charge of the case and since the Supreme Court’s order, they have ensured that there are no hurdles from their end. Rajesh Tope further clarified that the case is now sub-judice so there will be no interference of any politicians.

He concluded by saying that it’s their tradition to respect the law.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death Case: A team of four doctors from AIIMS will examine the autopsy reports

टैगोर के शेरों से सूफियों की रोशन आंखें झांकती हैं, वे कहते थे अपनी आंखें खोल कि तेरा खुदा कहीं एक जगह नहीं August 22, 2020 at 10:31PM

रविंद्रनाथ टैगोर बहुत बड़े शायर और गीतकार थे। उन्होंने एक हजार नज्में और दो हजार गीत लिखे। कुछ लोगों का कहना है कि उनके गीतों और नज्मों की तादाद 5 हजार के करीब है। उनकी कविताओं के हमें 50 संकलन मिलते हैं।

उनकी कहानियों के भी कई संकलन हैं। बंगाली भाषा का साहित्य उनकी कहानियों के बगैर मुफलिस और खाली है। उन्होंने ड्रामे, नृत्य नाटिकाएं, नाटिकाएं, सैकड़ों लेख, पत्र, सफरनामे और दो हिस्सों में अपनी आत्मकथा लिखी।

पहला हिस्सा अधेड़ावस्था में और दूसरा हिस्सा उस वक्त जब उनका सफर-ए-जिंदगी अपने आखिरी दौर में था या कह लें कि तमाम हो रहा था। गीतांजलि का अंग्रेजी अनुवाद पश्चिम में पहुंचा तो टैगोर सब तरफ शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए और उन्हें अदबी नोबेल प्राइज दिया गया। उनका मुकाम बहुत उंचा हो गया।

टैगोर के बारे में लिखा गया कि उनके शेरों से सूफियों की रोशन आंखें झांकती हैं। ये दुरुस्त है कि टैगोर की नज्मों और गीतों में खुदा का तसव्वुर झलकता है, लेकिन ये वो खुदा नहीं है कि जिसे मंदिरों या मस्जिदों में तलाश किया जाए। टैगोर ने लिखा है कि अपनी आंखें खोल तेरा खुदा कहीं एक जगह नहीं है। वो हर उस जगह है जहां किसान हल चला रहा है, मजदूर पत्थर तोड़ रहा है, वो धूप और ताप में उनके साथ खड़ा है।

टैगोर जिन्होंने 15 साल की उम्र में शेक्सपियर की एक कहानी का अनुवाद बांग्ला में किया था, कई अदीबों को पढ़ चुके थे। उन्होंने अदब के हर चश्मे से अपनी प्यास बुझाई और इसीलिए हमें उनकी नज्मों, कहानियों, उनके लेखों में किसी बड़ी दरिया के फैलाव का मंज़र नजर आता है।

जब फ्रॉस्ट ने टैगोर के साहित्य का अनुवाद रूसी में किया तो उनकी शायरी के शानदार धारे को दाद देते हुए गंगा के बहाव की शक्ल दे दी। टैगोर का जहन पश्चिमी तहजीब से जुड़ा था, जिसमें पश्चिम का अदब और साहित्य था। खुदा और महबूब को एक मानने की वजह से पश्चिम से उनका रिश्ता गहरा था।

टैगोर की कहानियां, उनकी शायरी, उनके ड्रामे, उनके नॉवेल हमें एक ऐसे जहां से मिलाते हैं जो बिल्कुल अलग है। साल 1910 में उनका नॉवेल ‘गोरा’ पब्लिश हुआ जिसमें मोहब्बत की बहुत ही सादी कहानी है, लेकिन उसके जरिए जात-पात की व्यवस्था पर गहरा वार किया गया है।

यह बगैर कुछ कहे यह भी बताती है कि 1857 के फौरन बाद अमीर, जागीरदार और मनसबदार कहलाने वाले लोग वही थे, जिन्होंने जंग के जमाने में हंगामों के वक्त अंग्रेजों की जानें बचाई थीं और उनके बदले में इनाम पाया था।

नॉवेल का ऐसा ही एक अहम किरदार गोरा का है जो एक दुनियादार शख्स है और उतना ही सख्त भी है। उसे जुनून की हद तक अपने ब्राह्मण होने पर नाज है। लेकिन नॉवेल के आखिर में उसके जुनून और जाति के अहं की दीवार उसी पर आ गिरती है, जब उसे मालूम चलता है कि वह तो दरअसल हिंदुस्तानी ही नहीं है। उसकी आयरिश मां 1857 के जमाने में उसे जन्म देते हुए खत्म हो गई थी, जबकि उसका अंग्रेज बाप हिंदुस्तान की जंगे आजादी के वक्त मारा गया था।

उसकी परवरिश एक ब्राह्मण घराने में हुई, इसलिए वह खुद को ब्राह्मण समझता रहा। उसे गोद लेने वाली बांझ मां ने उससे सच छिपाया। गोरा को अंग्रेजों और क्रिश्चियनों से नफरत थी। वह ब्राह्मणों के अलावा हर एक को कमतर समझता था। लेकिन असल में जब उसे हकीकत मालूम चलती है तो वो यह कहता है कि आज मैं वाकई हिंदुस्तानी हूं और हिंदुस्तान का हर मजहब मेरा मजहब है, हर फिरका मेरा फिरका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साहित्य और विज्ञान की दो महान हस्तियां रवींद्रनाथ टैगारे और अल्बर्ट आइंस्टाइन, फोटो 1930 का (स्रोत : यूनेस्को गैलरी)

फिल्मी स्क्रीन पर गणपति बप्पा, कोरोना हमें गणपति के गीतों और उनके उत्सव को याद करने से नहीं रोक सकता August 22, 2020 at 10:18PM

हर साल गणेश चतुर्थी आते ही जगह-जगह लगे पांडाल गणपति पर बने गीतों और भजनों से गुंजायमान हो जाते हैं। लेकिन इस साल कोविड महामारी के कारण हालात अलग हैं। न पांडाल है, न ही उनमें बजने वाले गीत। परंतु यह बीमारी हमें हिंदी फिल्मों में आए गणपति के गीतों और उनके उत्सव को याद करने से तो नहीं रोक सकती ना।

1980 की फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ के गीत ‘देवा हो देवा’ या फिर इसी साल आई एक अन्य फिल्म ‘टक्कर’ के गीत ‘मूर्ति गणेश की, अंदर दौलत देश की’ को कौन भूल सकता है। आश्चर्यजनक बात यह है कि चाहे गाने हों या गणेश विजर्सन से जुड़े अन्य दृश्य, फिल्मों में इनके फिल्मांकन का संबंध भक्तिभाव से कम, ड्रामेटिक सीक्वेंस से ज्यादा रहा है।

साल 1981 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘कलयुग’ एक ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें गणेश विसर्जन के जुलूस को इतनी भव्यता के साथ प्रदर्शित किया गया था। फिल्म का हीरो शशि कपूर जुलूस की भीड़ में फंस जाता है। सड़कों पर जो कोलाहल होता है, वो हीरो के दिल में अशांति के रूप में प्रतिध्वनित होता है।

साल 1983 में आई सुनील दत्त की फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ उनकी ही व्यक्तिगत जिंदगी से प्रेरित थी। फिल्म में उनकी बेटी खुशबू अस्पताल में कैंसर का सामना कर रही है जहां वो देखती है कि भगवान गणेश उसके घर आ रहे हैं। पिता अस्पताल में ही खुशबू के बिस्तर के पास गणेश की प्रतिमा रख देते हैं और इस तरह खुशबू शांति के साथ दुनिया को अलविदा कर देती है।

निर्देशक मुकुल आनंद की 1990 की फिल्म ‘अग्निपथ’ का क्लाइमेक्स भी गणेश विसर्जन जुलूस के साथ चरम पर पहुंचता है जब समुद्र के किनारे उमड़ी भारी भीड़ के बीच अमिताभ बच्चन को चाकू मार दिया जाता है।

इसी तरह 1998 में आई रामगोपाल वर्मा की ‘सत्या’ में विसर्जन जुलूस के शोरगुल में इस बात का खुलासा होता है कि फिल्म का हीरो तो असल में अपराधी है और उसकी प्रेमिका उर्मिला मातोंडकर भौंचक निगाहों से उसे देखती ही रह जाती है।

1997 में आई आदित्य चोपड़ा की मूवी ‘दिल तो पागल है’ में गणेश की प्रतिमा प्रेम का माध्यम बन जाती है। फिल्म में माधुरी की डांस टीचर अरुणा ईरानी को यह पता चलता है कि माधुरी और हीरो शाहरुख एक-दूसरे से प्यार तो करते हैं, लेकिन उसका इजहार नहीं कर पा रहे हैं। तब अरुणा ईरानी दोनों को अलग-अलग गणेश प्रतिमा देकर कहती हैं कि गणपति ही दोनों को प्रेम का रास्ता दिखाएंगे।

भावना सोमाया, जानी-मानी फिल्म लेखिका, समीक्षक और इतिहासकार हैं।

‘माय फ्रेंड गणेशा’ जहां गणेश प्रतिमा और बच्चे के बीच की अद्भुत बॉन्डिंग दिखाती है, वहीं फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और करण जौहर के लिए गणेश उत्सव 'डॉन' और 'अग्निपथ' फिल्मों के रिमेक में शाहरुख और रितिक रोशन के लिए एक डॉन्स का बहाना बनता है।

फिल्मी दुनिया के कई लोग हर साल गणेश प्रतिमा की स्थापना करते आ रहे हैं। कोई अपने घर में तो कोई अपने कार्यस्थल पर। कोई बगैर किसी धूम-धड़ाके के, शांति के साथ तो कोई धूमधाम से गणेश स्थापना करते हैं।

नितिन मुकेश के घर सभी सेलेब्स जाते हैं और उनका पूरा आशियाना संगीत की धुन व पकवानों की खुशबू से भर उठता है। इसी तरह अनिल कपूर की पत्नी सुनीता भी गणेश चतुर्थी को विशेष शाम आयोजित करती हैं। इस दिन संजय लीला भंसाली खास गुजराती लंच आयोजित करते है। ‘भंसाली गणेशा’ के लिए खास डिजाइन में खास कपड़े होते रहे हैं, जिसकी पूरी व्यवस्था उनकी मां लीलाबेन करती आईं हैं।

गणेश उत्सव में भाग लेने के लिए मैं 90 के दशक से नीतू और ऋषि कपूर के घर जाती रही हूं। उन्होंने पहली बार गणेश की स्थापना तब की थी, जब रणबीर और रिद्धिमा बहुत ही छोटे थे। कुछ ही सालों में वे अपने नए बंगले में रहने को चले गए। बीते दो साल से वे अपने एक अस्थाई अपार्टमेंट में रह रहे थे। हालांकि गणेशजी का घर यानी वो चांदी का मंदिर कभी नहीं बदला। दो साल पहले उत्सव के दिनों में ही ऋषि कपूर के ढेर सारे टेस्ट हुए थे। पिछले वर्ष सालों में पहली बार ऐसा हुआ था, जब गणेशजी का स्वागत करने के लिए घर पर कोई नहीं था।

क्या नीतू कपूर के घर में इस साल गणेशजी आएंगे? मुझे इसका अंदाजा नहीं है। लेकिन चाहे गणेशजी उनके घर आएं या ना आएं, मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगी। लेकिन क्या ऋषि कपूर के बगैर भी त्योहार वैसा ही रहेगा जैसा हर साल होता था। मुझे नहीं लगता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ganpati Bappa, Corona on film screen can't stop us from remembering Ganpati's songs and their celebration

केंद्र सरकार ने शर्तों के साथ फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग की इजाजत दी, फिल्म मेकर अशोक पंडित बोले- उम्मीद है अब उद्योग मुश्किलों में नहीं रहेगा August 22, 2020 at 09:47PM

कोरोना दौर के बीच केंद्र सरकार ने फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। जिसके बाद अब फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने ऐसी अनुमति पहले ही दे दी थी। सरकार के इस फैसले को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को धन्यवाद कहा है।

अपने ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा, 'फिल्म और टीवी शूटिंग की अनुमति देने के लिए SOP जारी करने पर प्रकाश जावड़ेकर जी (सूचना और प्रसारण मंत्रालय) आपका धन्यवाद। अन्य उद्योगों की तरह ही ये इंडस्ट्री बहुत बुरे समय से गुजर रही है। अब जब केंद्र और राज्य सरकार हमारा समर्थन कर रही हैं, तो हमें यकीन है कि उद्योग अब और मुश्किल में नहीं रहेगा।'

प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट कर जानकारी दी

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज @MIB_India ने मीडिया जगत में काम फिर से शुरू करने के लिए एक विस्तृत एसओपी जारी किया है। एसओपी के पीछे सामान्य सिद्धांत उद्योग में कलाकारों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में मदद करेगा ।'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं।'

अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'कम से कम संपर्क' एसओपी में मूलभूत है। ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।'

##

मास्क पहनना जरूरी होगा

कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक-दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे।

सिर्फ एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री मिलेगी

सभी एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। सिर्फ एसिम्प्टोमैटिक लोगों को भी एंट्री देने की इजाजत होगी। पार्किंग में और शूटिंग कैंपस के सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी। कोरोना से बचने के उपायों को बताने वाले पोस्टर या विजुअल डिस्प्ले भी लगा सकते हैं। टिकट बुकिंग जैसे कामों के लिए कॉन्टैक्ट ट्रांजैक्शन की छूट नहीं दी जाएगी। सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह भी दी है।

महाराष्ट्र सरकार ने तीन महीने पहले ही दे दी थी इजाजत

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ 31 मई को राज्य में नॉन कंटेनमेंट जोन में फिल्म, टीवी सीरियल और वेबसीरीज की शूटिंग की इजाजत दे दी थी। राज्य के संस्कृति मंत्रालय ने कहा था कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रोड्यूसर्स को प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो काम रोक दिया जाएगा।

गाइडलाइन के मुताबिक सरकार ने सेट पर 33 फीसदी क्रू मेंबर के साथ शूटिंग करने की इजाजत दी थी। प्रोड्यूसर्स को महाराष्ट्र फिल्म, थिएटर, कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, दादा साहब फाल्के चित्रनगरी और मुंबई के बाहर शूटिंग की शुरुआत के लिए जिला कलेक्टरों को आवेदन देना जरूरी किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The shooting of films and tv serials can be resumed now while following the norms of social distancing and wearing of masks except for the people who are being recorded on camera: Prakash Javadekar, Union Minister for Information & Broadcasting