Sunday, May 3, 2020
Fans laud Salman Khan for helping villagers May 03, 2020 at 07:44PM
Anupam Kher reacts to a meme made on him May 03, 2020 at 07:30PM
Fans are impressed with SRK-AbRam's act May 03, 2020 at 07:18PM
Karan Johar's Ranbir Kapoor - Alia Bhatt starrer Brahmastra goes back to the drawing board; actors volunteer to take a pay cut May 03, 2020 at 06:40PM
The Ayan Mukerji directed film Brahmastra has been in the making for a while now, and the budget of the Ranbir Kapoor – Alia Bhatt starrer has been spiralling. In fact, makers of the film Dharma Productions have been grappling with the situation trying to curb costs while still making the release date of the film. However, now we hear that Brahmastra might just be delayed even further. If that wasn’t all, we also hear that the budget for the Karan Johar production has spiralled out of control with the Coronavirus pandemic stalling things. Given the current lockdown situation and the long wait for the film to hit screens, the budget seems to have escalated.
Commenting on the development a source close to the film says, “Currently there are about 40 more days of shoot left and given the lock down situation, it does not look like the shoot will start any time soon. Given this delay so far the budget of Brahmastra has overshot by a wide margin. The movie is high on VFX and a major chunk of VFX is still pending which includes the stuff shot with Shah Rukh Khan at a studio in Mumbai, and the plot that unfolds in Manali and Varanasi.”
Prod the source for details and he continues, “As of now, Karan is looking to re-work the economics of the film. The members of the film’s cast as well as director, viz. Ayan Mukherji, Ranbir Kapoor and Alia Bhatt, aware of the ground realities, have voluntarily decided to take a pay cut to make the project viable. In lieu of the diminished pay, Dharma Productions is contemplating offering them a profit share in the film’s success. However details of the same have not yet been worked out.”
Given the current situation of lockdown due to the Coronavirus and the fact that it will still take a few months to get things back on track, Brahmastra seems to be precariously perched. In fact, industry buzz states that the film in all likelihood will miss its proposed release date of 4 December 2020 and a release before June 2021 seems unlikely.
Also Read: Brahmastra postponed to 2021; second year in a row with no releases for Ranbir Kapoor
निर्दशक बनने से पहले प्रिंसिपल रहे ऋषिकेश मुखर्जी, मूड ऐसा कि कोई देरी से आए तो शूटिंग कैंसिल कर देते थे May 03, 2020 at 07:00PM
ऋषिकेश मुखर्जी जिनकी फिल्में हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों का मनोरंजन कर देती थीं। वे आम जिंदगी से ही अपनी फिल्मों के लिए कहानियां उठाते थे। निर्देशन क्षेत्र में आने से पहले मुखर्जी प्रिंसिपल भी रह चुके थे। इसलिए क्या बोलना है, कैसे बोलना है और क्या नहीं कहना है? ये बातें भली-भांति जानते थे। कई बार वो धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना जैसे स्टार्स को किसी स्कूली बच्चे की तरह समझाते तो कभी सुना भी देते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir denies putting money in wheat bags May 03, 2020 at 06:53PM
Bharat Sahni pens a note for Rishi Kapoor May 03, 2020 at 06:29PM
Priyanka has a CUTE pet name for Nick May 03, 2020 at 05:49PM
#IForIndia: PC recites a beautiful poem May 03, 2020 at 05:33PM
Riddhima shares a pic of Rishi-Neetu & Ranbir May 03, 2020 at 05:36PM
Aaradhya pays tribute to the COVID-19 warriors May 03, 2020 at 05:18PM
I For India: Varun creates virtual dance floor May 03, 2020 at 05:05PM
Highlights of star-studded #IForIndia concert May 03, 2020 at 12:54PM
कोरोना ने उड़ा दी थी अल्का याग्निक की नींद, सिंगर ने बताया किस तरह लता मंगेश्कर और किशोर कुमार के गाने सुनकर बीत रहा है लॉकडाउन May 03, 2020 at 01:30PM
पॉपुलर सिंगर अल्का याग्निक इन दिनों पीएम केयर फंड में फंड रेज करने के लिए काम कर रही हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने अपनी लॉकडाउन डायरी पर बात की है। उन्होंने बताया कि किस तरह किशोर कुमार और लता मंगेश्कर के गाने सुनकर वो कोरोना की टेंशन भगाने के लिए संगीत थेरेपी ले रही हैं।
सवाल-संगीत सेतु के बारे में कुछ बता सके?
संगीत सेतु से जुड़ी हूं यह कदम ISRA यानी की इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया है इसके लिए मैं पहले भी लाइव परफॉर्मेंस दे चुकी हूं, ताकि हम पी एम फण्ड के लिए योगदान दे सके जिससे कोरोना से ग्रसित लोगो की मदद हो सके और इसके लिए इस बार हम सबने एक एंथम बनाया है जिसमे 100 सिंगर्स ने हिस्सा लिया है जिसे लोग 3 मई को टेलीविजन और अलग-अलग माध्यम से सुन सकते है और देख भी सकते है। इससे अलग अलग स्टेट से सिंगर्स जुड़े हैं और सभी ने बिना इंस्ट्रूमेंट के इस एंथम को गाया है इस आपदा से लड़ रहे डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों के लिए एक तोहफे के रूप में इसे गाया गया है। सभी ने एकजुट होकर यह कदम उठाया है हमारे देश के लिए।
सवाल-लॉक डाउन में क्या क्या कर रही है?
मैं ज्यादातर लता मंगेशकर और किशोर कुमार जी के गाने सुनती हूं। और संगीत सेतु का काम कर रही हूं जिसमें ज्यादातर समय निकल जाता है। इसके साथ ही रियाज करती हूं, प्राणायाम करती हूं, बच्चे साथ में हैं तो उनके साथ समय गुजारती हूं। साथ ही ऊपर वाले की कृपा का इंतजार कर रही हूं कि कब हम सब कोरोना वायरस जैसी समस्या से बाहर निकलेंगे।
सवाल-इसके अलावा एक शो के दौरान आपकी बेटी ने बताया था कि आपको सोना बहुत पसंद है क्या समय होने के कारण आप सो पा रही है?
जी नहीं यह बात सही है कि मुझे सोना पसंद है लेकिन जब से यह आपदा आई है तब से मेरी रातो की नींद उड़ गई है और मैं सो नहीं पाती हूं बस इसी इंतजार में हूं कि आखिर इस समस्या से हम कब बाहर निकलेंगे और अपनी आम जिंदगी जिएंगे। और खासकर मुझे उन लोगों के लिए बुरा लगता है जो अपने गांव या शहर से यहां काम करने के लिए आया था और अब उनके पास काम नहीं है जो रोज कमा कर अपने घर का खर्च लाते थे अब उनके पास काम नहीं कैसे उनका घर चल रहा होगा ? उनके पास खाने के लिए कोई रास्ता नहीं है सरकार कर रही है कई सारे अच्छे कदम उठाए हैं लेकिन कई सारे ऐसे लोग हैं जो अभी भी परेशानी में है लेकिन जहां तक नींद का सवाल है वह तो उड़ गई है । इसके साथ ही मैं कोशिश करती हूं कि ऑनलाइन आ सकूं जितना ज्यादा हो सोशल मीडिया के जरिए और लोगों को ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करूं मुश्किल समय में।
सवाल-ऐसे समय में संगीत को कितना लाभदायक मानती हैं लोगों को एंटरटेन करने के लिए?
जी बिल्कुल संगीत बहुत ही मोटिवेशनल होता है संगीत न केवल लोगों का मनोरंजन करता है बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी लाता है और हौसला भी बढ़ाता है। संगीत थेरेपी की तरह काम करता है संगीत को हम मेडिसिन के रूप में भी देख सकते हैं। संगीत हीलर का काम करता है और दिल ओर दिमाग को शांत करता है तो उसका फायदा उठाना चाहिए हमें और लोगों को म्यूजिक के जरिए हौसला आना चाहिए और प्यार बढ़ाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिता ऋषि कपूर के निधन के दो दिन बाद शनिवार रात घर पहुंचीं रिद्धिमा, ऋषि के पाली वाले घर पर हुई प्रेयर मीट May 02, 2020 at 10:19PM
बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था। उस वक्त उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर दिल्ली में थीं। जो लॉकडाउन की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं। बाद में दिल्ली प्रशासन द्वारा रिद्धिमा को मुंबई आने की विशेष अनुमति मिली। रिद्धिमा 1 मई की सुबह दिल्ली से बाय रोड मुंबई के लिए रवाना हुईं थीं, जो शनिवार देर रात मुंबई पहुंच सकीं।
बेटी के आने के बाद हुई प्रेयर मीट : ऋषि कपूर के निधन के चौथे दिन उनके पाली वाले घर पर प्रेयर मीट हुई। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमें नीतू कपूर के साथरणबीर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, उनके सिर पर पगड़ी है।इन दोनों के बीच में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की तस्वीर रखी हुई है। रिद्धिमा इस प्रेयर मीट से पहले ही देर रात घर पहुंच पाईं।
##
फेसटाइम से किए अंतिम दर्शन : रिद्धिमा ने पिता ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन फेसटाइम कॉल के जरिए किए थे। आलिया भट्ट ने रिद्धिमा को कॉल करके उनके पिता के अंतिम संस्कार की रस्में और अंतिम दर्शन कर पाने में मदद की थी। रिद्धिमा के साथ उनकी बेटी समारा भी थीं। सफर के दौरान रिद्धिमा ने अपनी और पिता की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। जिनमें उन्होंने लिखा था - प्लीज पापा आप वापस आ जाओ न।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने बताया 'अमर-अकबर-एंथोनी' के मिरर सीन से जुड़ा रोचक किस्सा, लिखा- 'शो मस्ट गो ऑन' May 02, 2020 at 10:18PM
महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेमस डच चित्रकार वेन गॉश के आखिरी शब्दों के साथ अपनी फिल्म 'अमर-अकबर-एंथोनी' का फेमस 'मिरर सीन' शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस सीन की शूटिंग से जुड़ा एक यादगार किस्सा भी बताया। उनके मुताबिक इस सीन को देखने के बाद ही फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उन्हें अपनी हर फिल्म में लेने का फैसला किया था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ''तमाशा हर हाल में चलते रहना चाहिए। वेन गॉश के आखिरी शब्द थेः यह दुख हमेशा के लिए रहेगा। मेरे प्रिय मित्र सिद्धार्थ ने मुझे मेल करते हुए बताया... दुख हमें कभी नहीं छोड़ेगा... लेकिन अब सकारात्मक रहने का समय है... बीते समय को वापस लाने का समय है... कहावत 'तमाशा जारी रहना चाहिए...' का समय है...
आरके स्टूडियो में चल रही थी दो फिल्मों की शूटिंग
आगे उन्होंने उस सीन की कहानी बताते हुए लिखा, 'अमर-अकबर-एंथोनी (AAA) का ये सीन आरके स्टूडियोज के तीसरे फ्लोर पर शूट हुआ था, निर्देशक मनमोहन देसाई उस वक्त एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे... परवरिश और AAA... दोनों आरके स्टूडियोज में शूट हो रही थीं। पहले फ्लोर पर मैं, विनोद और अमजद 'परवरिश' का क्लाइमेक्स एक्शन कर रहे थे, वहीं तीसरे फ्लोर पर इस सीन की शूटिंग चल रही थी। मन जी ने मुझसे कहा, 'तुम इस मिरर सीन की रिहर्सल करो, मैं जरा उस फ्लोर पे शॉट लेकर आता हूं।'
'मन जी के वापस आने से पहले मैंने सीन कर लिया'
'लेकिन जब वे वापस आए तो मैं ये सीन असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ शूट कर चुका था। इस बारे में बेसिक आइडिया कादर भाई ने दिया था... बाकी सबकुछ बिना किसी तैयारी के एक टेक में उसी वक्त हो गया। जब मन जी सेट पर वापस आए तो उन्हें आश्चर्य हुआ, कि उनके असिस्टेंट अनिल नागरथ और मैंने उसे कर लिया था... उन्होंने कहा- ऐ बराबर किया है ना सीन... ठोंक तो नहीं दिया...।'
'अब से तुम मेरी हर फिल्म करोगे'
'मन जी ने वो सीन आखिरकार महीनेभर बाद देखा। उन दिनों प्रिंट को डेवलप होने की प्रक्रिया में टाइम लगता था। उन्होंने इसे रणजीत स्टूडियोज के मिनी ट्रायल थिएटर में देखा, जहां पर AAA के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई थी। उसे देखने के बाद हम स्टूडियो में ऑफिस की सीढ़ियों पर बैठे गए और तभी उन्होंने मुझसे कहा, 'लाला अब से तुम मेरी हर फिल्म में काम करने जा रहे हो, जब तक कि तुम खुद इस बारे में इनकार नहीं करोगे।' ऐसे हुआ करते थे वो दिन।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today