Sunday, April 19, 2020
Shilpa: Routine changed before pandemic April 19, 2020 at 07:25PM
स्वास्थकर्मियों के सेवाभाव को गुलजार का सलाम, लिखा- 'वे खुद महामारी के शिकार होते जा रहे हैं, लेकिन अपना युद्ध लड़े चले जा रहे हैं' April 19, 2020 at 07:46PM
देश में जारी लॉकडाउन के बीच डॉक्टर्स, नर्सेस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए जी-जान से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। उनके इसी सेवाभाव को देखते हुए प्रसिद्ध लेखक, गीतकार और फिल्ममेकर गुलजार ने उनके लिए एक संदेश लिखकर भास्कर के साथ साझा किया है।
गुलजार साहब ने लिखा, 'मुझे लगता है के इस वक्त हमारे डॉक्टर्स और नर्सेस वो काम कर रहे हैं जो हमारे सिपाही, जंग के वक्त अपने देश के लिए करते हैं... हमने देखा है कि किस तरह गोलियों की बौछार में वो अपनी जान ख़तरे में डाल कर भी देश की हिफ़ाज़त करते हैं। आप भी वही कर रहें हैं, अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी, महामारी की इस खतरनाक, इस मोहलिक और इस जानलेवा बौछार में अपने देशवासियों की हिफ़ाज़त कर रहे हैं।
उनकी क़ुरबानी, और उनका ये हौसला और भी बड़ा है, क्योंकि उनके पास तो वो बुलैटप्रूफ़ जैकेट भी नहीं हैं, ना हाथ में बंदूकें हैं, ना हाथ में इंजेक्शन हैं के वे दुश्मन की इस महामारी पर वार कर सकें।
हमारे डॉक्टर्स खुद इस महामारी के शिकार होते जा रहे हैं, लेकिन अपनी जंग, अपना युद्ध लड़े चले जा रहे हैं।
हमारे पास कुछ भी नहीं है के हम उनको दे सकें, मुहैय्या करा सकें- ना कोई टैंक है, ना असला है जो हम पहुंचा सकें इस लड़ाई को लड़ने के लिए.. कोई दवा भी अगर है तो वो भी, वो ही पैदा करेंगे, वो ही लड़ेंगे, वो ही अपनी जान पे खतरा भी लेंगे, अपनी जान भी देंगे और देशवासियों की हिफ़ाज़त करेंगे...
इस बहादुरी के लिए हम उनके मशक़ूर हैं, हम सिर्फ़ दुआएं दे सकते हैं उनकी ज़िंदगी के लिए, मुबारकबाद भी देते हैं लेकिन उनका शुक्रिया भी अदा करते हैं और वाकई दिल से हम आप सबका शुक्रिया अदा करते हैं... आप हमारे लिए, हमारी जानें बचाने के लिए अपनी जान को एक शील्ड की तरह, एक ढाल की तरह इस महामारी में सामने रखे हुए हैं
हम अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने के लिये बड़े मुश्ताक़ होते हैं क्योंकि उसमें एक रुतबा है, एक अज़मत है...
हम बहुत मशक़ूर हैं आपके, बहुत-बहुत शुक्रिया... हम आपके साथ हैं और जो कर पायेंगे वो करेंगे ज़रूर...
शुक्रिया!!'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कहानी हर फिल्म में 'प्राण' डालने वाले बरखुर्दार की, खलनायकी ऐसी कि किसी बेटे को नहीं दिया जाता था उसका नाम April 19, 2020 at 06:55PM
बॉलीवुड यानी उस इंडस्ट्री में जहां हमेशा हीरो को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है वहां एक खलनायक ने अपनी ऐसी पहचान बनाई कि खलनायक शब्द का मतलब ही बदल दिया। जब खलनायक की बात हो तो केवल एक ही नाम सामने होता था और वो था प्राण। ये वो नाम था, जो उस दौर में कोई मां अपने बच्चे को नहीं देना चाहती थी। खास बात यह कि रील पर क्रूर खलनायक का रोल प्ले करने वाला यह शख्स रियल लाइफ में दरियादिल था।
विभाजन के बाद हिंदुस्तान आए थे प्राण
प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को हुआ। उनके पिता सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। युवा अवस्था में फोटोग्राफी सीख रहे प्राण ने विभाजन से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। विभाजन के बाद वे हिंदुस्तान आ गए और यहां उन्हें फिल्मों में बतौर विलेन पहचान मिली। 1950 से 1980 के दशक तक वे इंडस्ट्री के सबसे खूंखार विलेन के रूप में मशहूर रहे। 2013 में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में सांस लेने की समस्या के बाद 93 साल की आयु में निधन हुआ।
विभाजन के बाद मुंबई के होटल में किया काम
युवा अवस्था में प्राण लाहौर के एक फोटोग्राफी स्टूडियो में काम करते थे। एक दिन पान की दुकान पर खड़े होकर जब प्राण सिगरेट के छल्ले बना रहे थे तो उन्हें प्रोड्यूसर दालसुख एम. पंचोली के साथ काम करने वाले लेखक वली मोहम्मद वली ने देखा और फिल्म में काम करने के लिए ऑफर किया। इसके बाद उन्हें 1940 में पंजाबी फिल्म ‘यमला जट’ में काम मिला। करीब 20 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भूमिका निभा चुके प्राण विभाजन के बाद पत्नी और एक साल के बेटे अरविंद को लेकर 14 अगस्त 1947 को मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचकर वे परिवार के साथ ताज होटल में रुके, लेकिन उनके पास कोई काम नहीं होने की वजह से पैसों की कमी होने लगी और उन्हें छोटे होटलों में शिफ्ट होना पड़ा। करीब आठ महीने तक उन्होंने मरीन ड्राइव स्थित देलमार होटल में काम भी किया जिसके बाद उन्हें देव आनंद स्टारर फिल्म ‘जिद्दी’ में काम मिला।
पिता को नहीं बताया कि फिल्मों में करते हैं काम
प्राण ने अपने फिल्मों में काम करने के बारे में अपने पिता को नहीं बताया था। उनको लगता था कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिलेगी। एक बार न्यूजपेपर में उनका इंटरव्यू प्रकाशित हुआ तो प्राण ने अपनी बहन को इसे छिपा लेने के लिए कहा लेकिन तब तक उनके पिता को इसके बारे में पता लग चुका था और वो नाराज भी नहीं हुए। प्राण अपने मेकअप पर भी बहुत काम करते थे। वो अपने घर पर इसके लिए आर्टिस्ट रखते थे और वह वो स्केच बनाता था जैसा प्राण चाहते थे। उसके बाद मेकअप मैन और विग मेकर उस पर काम करते थे। प्राण अपने गेट अप्स, मेकअप और उच्चारण को लेकर हमेशा प्रयोग करते थे।
मुझे देखकर फब्तियां कसते थे लोग
अपनी खलनायकी के दौर को याद करते हुए एक इंटरव्यू में प्राण साहब ने बताया - ‘उपकार’ से पहले सड़क पर मुझे देखकर लोग मुझे ‘अरे बदमाश’, ‘ओ लफंगे’, ‘ओ गुंडे’ कहा करते थे। मुझ पर फब्तियां कसते। उन दिनों जब मैं परदे पर आता था तो बच्चे अपनी मां की गोद में दुबक जाया करते थे और मां की साड़ी से मुंह छुपा लेते। रुंआसे होकर पूछते- मम्मी गया वो, क्या अब हम अपनी आंखें खोल लें, पर मनोज कुमार ने मुझे ‘उपकार’ में बुरा आदमी से एक अच्छा आदमी बनाकर सबका चहेता बना दिया।
दोस्त की बहन बोली, ऐसे बदमाश को घर मत लाना
प्राण साहब एक बार दिल्ली में अपने दोस्त के घर चाय पीने गए। उस वक्त उनके दोस्त की छोटी बहन कॉलेज से वापस आई तो दोस्त ने उसे प्राण से मिलवाया। जब प्राण होटल लौटे तब दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि उसकी बहन कह रही थी कि ऐसे बदमाश और गुंडे आदमी को घर क्यों लाते हो? दरअसल प्राण अपने किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते थे कि लोग उन्हें रियल लाइफ में भी बुरा आदमी ही समझते थे। प्राण कहते थे कि उन्हें हीरो बनकर पेड़ के पीछे हीरोइन के साथ गाना गाना अच्छा नहीं लगता।
जब हेलन हुईं नाराज और डायरेक्टर से कर दी शिकायत
1965 में आई फिल्म ‘गुमनाम’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की सेकंड लीड हीरोइन बनीं हेलेन ने प्राण को लेकर डायरेक्टर से शिकायत की थी। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल में हो रही थी। शूट खत्म हो जाने पर सभी मस्ती-मजाक करते थे। एेसे में प्राण ने हेेलेन को स्वीमिंग पूल में खींच लिया। हेलन पूल में गिर गईं और उन्हें तैरना बिल्कुल भी नहीं आता था जिसकी वजह से प्राण पर बरस पड़ीं।
इसलिए सबसे अलग थे प्राण
प्राण का रुतबा ऐसा था कि 1960 से 70 के दशक में प्राण की फीस 5 से 10 लाख रुपए होती थी। केवल राजेश खन्ना और शशि कपूर को ही उनसे ज्यादा फीस मिलती थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan compares the lockdown to Bigg Boss, reveals that the lyrics of ‘Pyaar Karona’ were ready in 5 minutes April 19, 2020 at 06:05PM
We’re all aware of how Salman Khan is currently holding up at his farmhouse in Panvel due to the Coronavirus lockdown. The actor had gone there for a few days before the lockdown was imposed and decided to stay back till the end of it. He has surely been spending some quality time with his nephew and has also been painting a lot lately. In his recent interview with a leading daily, Salman Khan compared the lockdown to his reality show, Bigg Boss.
He says being stuck here is like living in the Bigg Boss house, and the only difference is that no one here is getting eliminated. Because there’s no one being eliminated, no one is after one another so that’s the beautiful part of it. Salman Khan also revealed that the tune for ‘Pyaar Karona’ was something he had in mind for a long time. So, they decided to jam on it and since the word Karona fit well, they had the lyrics ready in 5 minutes.
The song releases today along with Salman Khan’s YouTube channel and the fans have not stopped raving about it.
Ajay Devgn urges Coronavirus survivors to donate blood April 19, 2020 at 06:04PM
Ajay Devgn has been quite active in spreading awareness about Coronavirus and the precautionary measures to control the said pandemic. While there is still no vaccine available, the number of recovered patients is more than those that have lost the battle, which is a positive sign. With the government trying their best to deal with a pandemic of this level, the celebrities have also been urging people to cooperate and adhere to the rules.
In his recent tweet, Ajay Devgn urged the COVID-19 survivors to donate blood, as it contains the bullet that we need to kill this virus. His tweet reads, “If you’ve recovered from COVID19, you are a Corona warrior. We need an army of such warriors to overcome this invisible enemy. Your blood contains the bullets that can kill the virus. Please donate your blood, so others, especially the serious ones can recover. Sign up now”
Take a look at it.
If you’ve recovered from COVID19, you are a Corona warrior. We need an army of such warriors to overcome this invisible enemy. Your blood contains the bullets that can kill the virus. Please donate your blood, so others, especially the serious ones can recover. Sign up now????
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 19, 2020
#SavinglivesStartsWithYou #IndiaFightsCorona @CMOMaharashtra #PraveenPardeshi @mybmc pic.twitter.com/S6iA0sLbs8
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 19, 2020
This initiative could surely work in the favour of those who have an acute chance of surviving this disease. The internet couldn’t help but laud Ajay Devgn for his efforts. On the professional front, Ajay Devgn will next be seen in Bhuj: The Pride Of India and Maidaan.
Also Read: Ajay Devgn comes forward to help daily wage earners, donates Rs 51 lakh to FWICE
Sushmita Sen's sweet gesture for Aishwarya April 19, 2020 at 06:14PM
Varun's abusive rant against Coronavirus April 19, 2020 at 05:39PM
Priyanka Chopra pens a heartfelt note post April 19, 2020 at 05:12PM
Taapsee makes for the most beautiful bride April 19, 2020 at 05:21PM
Salman Khan's Sher Khan put on hold April 19, 2020 at 04:30PM
So far it’s always been family-first for Salman Khan. Why else would he allow his brother Arbaaz to direct a project as prestigious as Dabangg 2?
Salman’s other brother Sohail too has had his opportunities like Auzaar, Hello Brother and Pyar Kiya Toh Darna Kya. Sohail has been planning a fourth directorial with Salman for two years now. The mammoth project titled Sher Khan is said to be Tarzan-inspired jungle adventure featuring Salman in a never-before action avatar with plenty of animals for company.
The film was to kickstart in 2020. But has now been pushed forward to 2022.
A close friend of Salman spills the beans. “It’s really very simple. Bhai is not completely happy with the script. Sohail has gone back to the storyboard at least three times. But Bhai is still not satisfied. Salman wants Sher Khan to be a game changer in the action genre.”
Apparently Sohail is on the same page as Salman on this matter.
Says the source, “Sohail is okay with re-working the Sher Khan script as many times as required. He too wants Sher Khan to be a landmark in the action genre and in Salman’s career. Salman was supposed to start Sher Khan this year. But has now allotted those dates to his friend Sajid Nadiadwala for Kabhi Eid Kabhi Diwali.”
Incidentally the word ‘Sher’ doesn’t seem too favourable for our movies. Prior to Salman’s Sher Khan, Sanjay Dutt worked in a film of that title which got shelved midway.
HBD Arshad: Anees, Amrita send wishes April 18, 2020 at 10:16PM
रंगोली के विवादित ट्वीट पर कंगना रनोट ने दी सफाई, बोलींं- ‘गलत साबित होने पर हम दोनों मांगेंगे माफी’ April 18, 2020 at 11:18PM
अपनी विवादित बातों से सुर्खियों में रहने वालीं रंगोली चंदेल फिर एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं। हाल ही में मुरादाबाद पर डॉक्टर पर कुछ लोगों ने पथराव किया था जिसके बाद रंगोली का एक विवादित ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। इस ट्वीट में रंगोली ने कहा था कि ऐसा करने वालों को गोली मारने देना चाहिए। इसके बाद ट्विटर द्वारा उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस मामले पर कंगना भी अपनी बहन के समर्थन में आई हैं।
कंगना की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में एक वीडियो शेयर कियागयाहै जिसमें उन्होंने कहा, ‘परसो मेरी बहन रंगोली चंदेल ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि जो लोग डॉक्टरों और पुलिस वालों पर अटैक कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए। फराह अली खान जो कि सुजैन खान की बहन हैं और रीमा कागती जी जो एक प्रतिष्ठित निर्देशिका हैं उन्होंने ये झूठा दावा किया है कि रंगोली ने ये मुस्लिम जेनोसाइड के लिए कहा है। अगर कहीं भी ऐसा कोई ट्वीट मिलता है जिसमें उन्होंने मुस्लिम जेनोसाइड के लिए ऐसा कहा है तो हम दोनों आगे से आकर माफी मांगेंगे’।
ट्विटर बंद करने की अपील
कंगना ने आगे सफाई देते हुए कहा, ‘ट्विटर प्लेटफॉर्म पर आप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और आरएसएस को आतंकवादी कह सकते हैं मगर आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते तो इन प्लेटफॉर्म का दाना पानी बंद होना चाहिए। हमें इसे खत्म करने का कोई रास्ता ढूंढना चाहिए और अपना कुछ बनाना चाहिए’।
##कंगना ने की बबीता फोगाट की सुरक्षा की मांग
कुछ दिनों पहले बबीता फोगाट के ट्वीट के बाद उन्हें खूब नेगेटिव रिएक्शन झेलने पड़े थे। इस मामले पर कहते हुए कंगना ने कहा, ‘जो भी राष्ट्रवाद के लिए आवाज उठाता है उसे इसी तरह शोषित किया जाता है। आज अगर बबीता जी को कुछ होता है तो आगे कोई राष्ट्रवादी आवाज नहीं उठेगी। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए’।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फैंस की डिमांड पर जरीन खान ने शुरु किया अपना यूट्यूब चैनल, शेयर करेंगी लाइफस्टाइल से जुड़ी दिलचस्प वीडियोज April 18, 2020 at 10:16PM
लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपने घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं। ऐसे में फैंस से इंट्रेक्ट करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स नए तरीकों की तलाश में हैं। हाल ही में जरीन खान ने अपने समय का प्रयोग करते हुए फैंस के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें वो फूड फिटनेस फैशन और ट्रेवल पर वीडियो शेयर करेंगी।
हाल ही में जरीन ने अपने इंस्टाग्राम से यूट्यूब चैनल की जानकरी दी है। उन्होंने इसमें कहा, 'पब्लिक डिमांड के चलते मैं शुरू करने जा रही हूं अपना यूट्यूब चैनल। इस चैनल में आपको असल जिंदगी की जरीन खान देखने मिलेगी, ना कि एक्ट्रेस जरीन खान'। वीडियो में आगे जरीन ने ये भी बताया कि वो फिटनेस और ट्रैवल में ज्यादा ध्यान देने वाली हैं क्योंकि मेकअप और कुकिंग में वो ज्यादा एक्सपर्ट नहीं हैं।
जरीन ने चैनल लॉन्च करते हुए अपना पहला वीडियो भी शेयर कर दिया है जिसमें उन्होंने फैंस को चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने की रेसिपी सिखाई है। कम ही समय में जरीन के यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। वीर और हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस जरीन खान की तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। केवल उनके इंस्टग्राम अकाउंट में ही 8.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्होंने ये चैनल फैंस की भारी डिमांड पर ही शुरू किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman teases fans with new track sung by him April 18, 2020 at 09:15PM
Meme on Alok Nath, Reema Lagoo goes viral April 18, 2020 at 08:25PM
सैफ को देखकर एकबार फिर चित्रकार बन गए तैमूर, रंग डाली घर की दीवार; करीना ने शेयर की तस्वीरें April 18, 2020 at 09:39PM
लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शनिवार को अपने इंस्टा अकाउंट पर तीन अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं। जिनमें से दो में उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर चित्रकारी करते नजर आ रहे हैं, वहीं तीसरे में करीना अजीबोगरीब एक्सप्रेशन्स देती दिखीं। इन फोटोज के साथ करीना ने मजेदार कैप्शन्स भी लिखे। करीना के मुताबिक वे ये देख रही थीं कि आखिर वे बना क्या रहे हैं।
करीना ने पहला फोटो सैफ का शेयर किया, जिसमें वे घर की दीवार पर फूलों की तस्वीर बनाते दिख रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'जब सैफ ने मुझसे कहा कि वो मुझे फूल लाकर देंगे, तो मेरे मन में अलग विचार आया था। क्वारैंटाइन उपहार ऐसे होते हैं...'
बेटे को बताया घर का पिकासो
एक्ट्रेस ने दूसरी तस्वीर अपने बेटे तैमूर की शेयर की, जो कि पिता के देखादेखी बाजू वाली दीवार पर पेंटिंग करने लगे। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अगर कोई दीवार है जो आपकी रचनात्मकता को रोक रही है, तो उस पर पेंटिंग करें। #क्वारैं-टिम डायरीज#इनहाउसपिकासो'
##
अपनेपिंपल को लेकर दी सफाई
वहीं अपनी सेल्फी शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'इस बीच... मैं वहां बैठकर आश्चर्य से ये देखती रही कि आखिर वहां बनाया क्या गया है। पोस्टस्क्रिप्ट- मेरे चेहरे के पिंपल किसी व्यक्तिगत मुलाकात और सोशल डिस्टेंसिंग का परिणाम नहीं हैं।#भारीगड़बड़'
##
पहले भी दिखा चुके पेंटिंग में कलाकारी
##
गार्डनिंग में भी की थी पापा की मदद
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विद्या बालन ने ब्लाउज पीस और रबर बैंड से बनाया होम मेड मास्क, बोलीं- 'कोरोना से बचने लिए मास्क अहम' April 18, 2020 at 09:06PM
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही पूरे देश में मास्क और सेनिटाइजर की कमी आ गई है। जिसके चलते बाजारों में भी मास्क खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस विद्या बालन अपने फैंस को घर पर ही मास्क बनाना सिखा रही हैं। विद्या ने काफी आसान तरीके से बिना सिलाई के मास्क तैयार किया है जिसका ट्यूटोरियल उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हाल ही में विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया है। इसमें विद्या ब्लाउज पीस और रबर बैंड के इस्तेमाल से मास्क तैयार कर रही है। इसमें उन्होंने कहा, 'कोरोना से बचने के लिए एक अहम चीज है मास्क। पर ना सिर्फ अपने देश में बल्कि दुनियाभर में मास्क की बहुत कमी है। पर जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आप घर पर ही मास्क तैयार कर सकते हैं। कोई भी कपड़ा ले लीजिए। आज में एक ब्लाउज पीस का इस्तेमाल करने वाली हूं'।
इस वीडियो को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा, 'अपना देश अपना मास्क। होम मेड मास्क। एक पूरानी साड़ी को काटकर बहुत सारे मास्क बन सकते हैं'। विद्या की इस वीडियो पर उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी काफी सराहना कर रहे हैं।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today