Saturday, January 9, 2021

एक्ट्रेस ने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा- इस्लामिक मुल्कों और चीनी प्रोपेगैंडा ने आपको पूरी तरह खरीद लिया है January 09, 2021 at 08:40PM

कंगना रनोट ने अपनी ताजा पोस्ट में ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को इस्लामिक मुल्कों और चीनी प्रोपेगैंडा के हाथों में बिका हुआ बताया है। दरअसल, ट्विटर के हेड जैक डोरसी का 2015 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था, "ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी के लिए खड़ा है। हम सत्ता में सच बोलने के लिए खड़े हैं। और हम बातचीत को सशक्त बनाने के लिए खड़े हैं।" लेकिन हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए कंगना को यह ट्वीट पसंद नहीं आया।

आप सिर्फ अपने लालच के गुलाम हैं : कंगना

एक्ट्रेस ने जैक डोरसी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, "नहीं। आप नहीं खड़े हैं। इस्लामिक मुल्कों और चीनी प्रोपेगैंडा ने आपको पूरी तरह खरीद लिया है। आप सिर्फ अपने फायदे के लिए खड़े हैं। दूसरे लोग जो चाहते हैं, आप उनके प्रति बेशर्मी से असहिष्णुता दिखाते हैं। आप अपने लालच के गुलाम होने के अलावा कुछ नहीं हैं। फिर यह प्रचार मत करो। यह शर्मनाक है।"

##

पहले भी ट्विटर को निशाने पर ले चुकीं कंगना

करीब दो महीने पहले भी कंगना ट्विटर पर जमकर भड़की थीं। उस वक्त उन्होंने इसे हिंदू फोबिक बताया था। एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर पोस्ट में लिखा था, "पिता के साथ मेरी एक रेयर फोटो। जिसमें हम किसी बात पर एग्री नजर आ रहे हैं। हालांकि, हम दोनों में से किसी को याद नहीं है वह कौन सी बात थी। खैर, सुनने में आ रहा है कि सरकार ट्विटर पर बैन लगा सकती है। भारत में ऐसा होने की जरूरत भी है। हमें इस तरह के धोखा देने वाले हिंदू फोबिक और एंटी-नेशनल प्लेटफार्म की जरूरत भी नहीं है।"

##

कंगना ने यह पोस्ट तब की थी, जब ट्विटर द्वारा केन्द्र शासित प्रदेश लेह को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया गया था। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय ने ट्विटर को नोटिस जारी किया था और इसे भारतीय संसद की संप्रभुता की भावना का वॉयलेशन बताया था। इसके बाद #BANTWITTER खूब ट्रेंड हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut got angry on Twitter, Says- Islamists nation and Chinese propaganda has bought you completely

Malaika posts a throwback from her Goa vacay January 09, 2021 at 09:03PM

Malaika Arora scorched up the cyberspace with her stunning picture on Instagram. The actress shared a glimpse of her “easy peasy breezy” Sunday morning and it is sure to brighten up your gloomy day!

Hrithik-Deepika tease fans with cryptic posts January 09, 2021 at 08:33PM

Hrithik Roshan and Deepika Padukone are teasing fans with cryptic posts on Twitter, hinting about a film together. It all began when Hrithik wished DP on her birthday, to which the actress had replied, “Now for another big celebration coming up in a couple of days.” And as Hrithik celebrates his birthday today, the actress once again wrote on the same post, “Err....or Two!?Zany facePartying face #double #celebration.”

Throwback! When DP-Hrithik partied together January 09, 2021 at 08:21PM

As Hrithik Roshan and Deepika Padukone build anticipation amongst their fans with their sweet social media interactions, we couldn’t help but revisit the time when their video from a party in 2019 went viral on social media.

#BigInterview! Anil: My kids are my buddies January 09, 2021 at 08:00PM

No words of praise suffice for our interviewee of the week's extraordinary filmi career. Over to him...

Sussanne pens a birthday post for Hrithik January 09, 2021 at 07:34PM

Hrithik Roshan’s ex-wife Sussanne Khan penned a loving note for the actor on his birthday today. Referring to the actor has ‘Rye’, she posted, “Happy happiest birthday Rye..wish you the warmest and most beautiful parts of life to look forward to.. have a meaningful blessed 2021.” Along with the note Sussanne had posted a video which captured Hrithik enjoying a vacation with his sons Hridhaan and Hrehaan. From chilling by the beach to enjoying a cycle ride – Sussanne had shared memorable photos of Hrithik, Hridhaan and Hrehaan.

Monochromatic avatars of Sandalwood Divas January 09, 2021 at 07:44PM

Sandalwood Divas and Their Monochromatic Avatars

'कहो ना प्यार है' की सक्सेस से घबराकर रोने लगे थे ऋतिक, राकेश रोशन को माफियाओं ने प्रॉफिट में हिस्सा मांगने के लिए मारी दी थी गोली January 09, 2021 at 07:00PM

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन 47 साल के हो गए हैं। 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में जन्में ऋतिक ने साल 2000 में आई हिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से ऋतिक को इतना स्टारडम मिला जिसकी अन्य स्टार्स केवल कल्पना ही कर सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से मिले स्टारडम से ऋतिक इतने घबरा गए थे कि रोने लगे थे। जी हां, इस बात का खुलासा खुद ऋतिक के पिता और इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

उन्होंने बताया 'कहो ना प्यार है' के रिलीज होने के तीन-चार माह बाद की बात है, जब ऋतिक रातों-रात मिले स्टारडम से इतना घबरा गया था कि अपने कमरे में छुपकर रोने लगा था। उन्होंने बताया वो कह रहा था कि, 'मैं ये नहीं संभाल सकता, मैं काम नहीं कर सकता, स्टूडियो नहीं जा सकता। मुझसे मिलने के लिए लड़कों और लड़कियों से भरी बसें आ रही हैं, मुझे काम सीखने का मौका नहीं मिल रहा है। सभी मुझसे मिलना चाहते हैं।' इसपर मैंने उसे समझाया कि सोचो यह नौबत कभी नहीं आती, तो क्या होता? तुम्हे इसे आशीर्वाद के तौर पर लेना चाहिए। इसे एडजस्ट करो और बोझ की तरह मत लो।'

माफियाओं ने मांगा था प्रॉफिट में हिस्सा

  • ऋतिक की रियल लाइफ में भी फिल्म के जैसी लव स्टोरी थी। रियल लाइफ में ऋतिक, वाइफ सुजैन से ठीक उसी तरह मिले थे, जैसे वे फिल्म 'कहो ना प्यार है' में सोनिया यानी अमीषा पटैल से मिलते हैं। यानी ट्रैफिक सिग्नल पर।
  • फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राकेश रोशन पर माफिया ने हमला कर दिया था। बात 21 जनवरी, 2000 की है। इस हमले में एक गोली उनके गंधे पर और दूसरी उनकी छाती पर लगी थी। हालांकि, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई। ये हमला उन्हें धमकाने के लिए था ताकि वे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के प्रॉफिट में से माफिया को हिस्सा दें।

अमीषा की मां ने भी किया था फिल्म में काम

  • फिल्म में अपने दाएं हाथ की छठी अंगुली यानी दूसरे अंगूठे को छिपाने ऋतिक ने पूरी शूटिंग के दौरान हैंड ग्लव्स पहने थे। इसलिए वे फिल्म में लेफ्टी बने रहे यानी पूरे शॉट्स उन्होंने बाएं हाथ से दिए।
  • बेटी की डेब्यू फिल्म में अमीषा की मां आशा पटेल ने भी काम किया था। दरअसल ऋतिक के डबल रोल यानी राज की मां के रोल में अमीषा पटैल की मां ही थीं। हालांकि इस फिल्म से पहले अमीषा की फैमिली ने उन्हें फिल्मों मे काम करने से मना कर दिया था।

शाहरुख-करीना थे पहली पसंद

  • फिल्म की पहली स्टार कास्ट के तौर पर पहले शाहरुख खान और करीना कपूर को चुना गया था। लेकिन शाहरुख के मना करने और शूटिंग शुरू होने चंद दिनों बाद ही करीना की मां से हुए विवाद के बाद स्टार कास्ट बदल गई। बाद में यह अमीषा और ऋतिक की डेब्यू फिल्म बनी।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

  • शाहरुख की फिल्म 'दिल से' के बाद ऋतिक की यह फिल्म म्यूजिक के लिए सारे अवार्ड्स जीतने वाली दूसरी फिल्म थी। फिल्म को बेस्ट म्यूजिक, लिरिक्स, प्लेबैक सिंगर मेल, कोरियोग्राफी का अवार्ड्स मिले। लेकिन ये सभी अलग-अलग सॉन्ग्स के लिए थे। इसके अलावा फिल्म को साल 2002 के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडीशन में सबसे ज्यादा अवार्ड्स पाने के लिए शामिल किया गया था। इसे कुल 92 अवॉर्ड मिले थे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hrithik Roshan turns 47, know some interesting facts about his debut film Kaho Naa Pyaar Hai

Farhan enjoys birthday dinner with family January 09, 2021 at 06:46PM

Farhan Akhtar turned a year older on Saturday and social media was flooded with love for the film filmmaker-cum-actor. Keeping his birthday a low key affair, the ‘Dil Chahta Hai’ director was snapped at his sister Zoya Akhtar’s residence in Bandra. Farhan was accompanied by girlfriend Shibani Dandekar and his father Javed Akhtar. The paparazzi snapped Farhan, Shibani and Javed Akhtar exiting Zoya’s home after a quiet family dinner.

Anand Kumar showers praise on Hrithik January 09, 2021 at 06:30PM

I had not seen any of Hrithik Roshan's films until I met him for my biopic. There were many actors who wanted to play my role in the film and were ready to start the film within four months but when Hrithik Roshan was approached, he told me that he would require about nine months for preparation. He said to look and speak like me will take time. I could see the passion in him and it impressed me so much!

Tiger wishes his ‘guru ji’ Hrithik Roshan January 09, 2021 at 06:04PM

Tiger Shroff has always expressed his admiration for Hrithik Roshan and he had even expressed that it was a dream come true moment for him when they shared the frame in ‘War’. And on the occasion of Hrithik’s birthday today, Tiger penned a special note for his idol and also posted a video that encapsulated action scenes from ‘War’. “Hope you have a kickass year ahead guru ji! Wish you the best of health and happiness life has to offer! Happy birthday!” wrote Tiger.

10 Times Monica Gill Gave Saree Goals January 09, 2021 at 06:45PM

Check out Monica Gill's stunning saree looks

पहले कटरीना कैफ करने वाली थीं 'धाकड़', कंगना रनोट फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदार भी बनेंगी January 09, 2021 at 06:00PM

पिछले साल ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी कर चुकी कंगना रनोट ने शनिवार से मध्यप्रदेश के भोपाल में ‘धाकड़’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसमें मेन लीड रोल के लिए पहले कटरीना कैफ को अप्रोच किया गया था। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भी भर दी थी। लेकिन ‘भारत’ की शूटिंग और प्रमोशन में बिजी रहने के चलते वे इस फिल्म को साइन नहीं कर पाईं। तब तक कंगना ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी। दूसरी तरफ कटरीना ने निर्देशक अली अब्बास जफर की एक अन्य सुपर वुमन फिल्म साइन कर ली। ऐसे में मेकर्स ने कंगना की रजामंदी मिलते ही उनके साथ फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया।

कंगना प्रॉफिट शेयरिंग भी करेंगी

सुनने में आया है कि इस फिल्म के लिए कंगना प्रॉफिट शेयरिंग भी करेंगी। वहीं फिल्म में उनके एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने के लिए बुल्गारिया से बॉडी डबल को बुलाया गया है। आने वाले दिनों में जब टीम सारणी के कोल माइन्स में शूट करेगी तो वहां कंगना की बॉडी डबल इन एक्शन सीन्स को अंजाम देंगी। फिलहाल भोपाल में कंगना अपने किरदार अग्नि के एजेंट बनने से पहले के सीक्वेंस शूट कर रही हैं। भोपाल, पचमढी और सारणी में कुल 36 दिनों का शेड्यूल है। इनके अलावा सीहोर इलाके में भी शूटिंग की जाएगी।

विलेन के रोल में होंगे अर्जुन

अर्जुन रामपाल फिल्म में विलेन बने हैं। फिल्म में अर्जुन का किरदार ‘अग्निपथ’ के ऋषि कपूर की तरह जिस्मफरोशी के धंधे के साथ-साथ हथियारों और ड्रग्स की तस्करी भी करता नजर आएगा। कंगना का इसमें कोई लव इंट्रेस्ट नहीं दिखाया जाएगा। पूरी फिल्म में वो सिर्फ एक्शन करती नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Will Share Profit In Dhakad

Varun hopes to marry Natasha in 2021 January 09, 2021 at 05:21PM

Varun Dhawan and Natasha Dalal were rumoured tie the knot in a lavish destination wedding in 2020. However the pandemic locked everyone at home and this much-in-love couple couldn’t take their wedding vows. However, Varun is hopeful that 2021 will bring some relief and marriage is definitely on the card for the couple this year.

Top 5 highest-grossing films of Hrithik January 09, 2021 at 05:30PM

Rakesh Roshan: Hrithik is very hard working January 09, 2021 at 04:30PM

On Hrithik Roshan's birthday today, ETimes reached out to his filmmaker-father Rakesh Roshan to know more about the actor, his choice of films, and qualities that the actor has imbibed from him. Excerpts:

Tannaz remembers matching steps with Hrithik January 09, 2021 at 04:30PM

Tannaz Irani fondly recalls dancing with Hrithik Roshan in the iconic Bollywood number

Farah Khan’s 10 best choreographed tracks January 08, 2021 at 09:01PM

Read On...

Kartik Aaryan turns a mystic soul January 08, 2021 at 08:57PM

Kartik Aaryan shared a monochrome portrait of him and the 'Love Aaj Kal' star looks like a mystic soul with an intense gaze while wearing a mask.

In pics: Neha Dhupia remembers Irrfan January 08, 2021 at 08:40PM

It was Irrfan's 54th birth anniversary on January 7.

Bebo shares a glimpse of re-union with BFFs January 08, 2021 at 08:11PM

Reuniting with her BFFs after a long time, mom-to-be Kareena Kapoor on Saturday gave her fans a glimpse of a get together with her girl gang.