Sunday, December 27, 2020

पहली बीवी से तलाक के बाद ऐसे आमिर खान की जिंदगी में आईं थी किरण राव, 30 मिनट तक फोन पर बात करके उनसे इम्प्रेस हो गए थे एक्टर December 27, 2020 at 08:49PM

आमिर खान और किरण राव की शादी को 15 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। यूं तो आमिर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने किरण से अपने रिश्ते को लेकर काफी सारी बातें शेयर की थीं।

'किरण सिर्फ मेरी टीम की मेंबर थी...'

आमिर ने इंटरव्यू में बताया- ''किरण से मेरी मुलाकात फिल्म 'लगान' के दौरान हुई थी। उस वक्त किरण मेरे लिए बस मेरी टीम की एक सदस्य थीं। वो तब असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। रीना से तलाक के बाद जब मैं किरण से मिला, तब भी हमारी कोई खास बात नहीं हुई थी। वो मेरी दोस्त भी नहीं थी।''

किरण ने किया था कॉल

आमिर ने बताया- 'एक दिन किरण का फोन आया और उससे 30 मिनट बात की। किरण से हुई बातचीत के बाद जाने क्यों मैं खुशी के मारे उछल गया था। मैं अपने अंदर आई खुशी को महसूस कर रहा था। उस फोन कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया था। 1-2 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया और हम साथ भी रहे। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं उसके बिना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं। उसमें सबसे अच्छी बात ये है कि वो एक स्ट्रॉन्ग महिला है। फिर मैंने अपने रिश्ते को नाम दिया और शादी कर ली'।

रीना एक अच्छी इंसान और स्ट्रॉन्ग महिला हैं

आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना के बारे में कहा- 'वो बहुत स्ट्रॉन्ग है। मुझे वो लोग बहुत पसंद आते हैं जो स्ट्रॉन्ग होते हैं। रीना बहुत अच्छी इंसान है, कई बार रिश्ते लंबे नहीं चलते, लेकिन रिश्ता टूटने के बावजूद मैं उससे प्यार और उसकी बहुत इज्जत करता हूं'।

आमिर की दूसरी पत्नी हैं किरण

इन दोनों का एक प्यार-सा बेटा भी है। आमिर ने बेटे का नाम आजाद राव खान रखा है। किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी हैं। आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता हैं। 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया था। रीना से आमिर के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan on how he fell for Kiran Rao after divorce with Reena Dutta

104 दिन बाद मुंबई वापस लौटीं कंगना रनोट, फुल सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पर आईं नजर December 27, 2020 at 08:03PM

एक्ट्रेस कंगना रनोट लंबे ब्रेक के बाद अपने घर मनाली से मुंबई वापस लौट आई हैं। कंगना अपनी बहन रंगोली और भतीजे पृथ्वीराज के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान उनके साथ कई सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद थे। कंगना 104 दिन बाद मुंबई वापस लौटीं हैं। इससे पहले शिवसेना से विवाद के चलते कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंची थीं। पांच दिन मुंबई में रहने के बाद वे 14 सितंबर को मनाली रवाना हो गईं थीं।

9 सितंबर को मुंबई लौटीं थीं कंगना
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना अपने कई कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने अपने एक स्टेटमेंट में मुंबई की तुलना POK से करते हुए कहा था कि वे यहां अब सेफ फील नहीं करती हैं। उनके इस बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत और मुंबई के कई लोगों ने गुस्सा जताया था। कंगना को मुंबई वापस न आने की धमकियां भी दी गई थीं। इसके बाद वह केंद्र सरकार द्वारा दी गई Y-plus सिक्योरिटी के साथ 9 सितंबर को पांच दिनों के लिए मुंबई लौटीं थीं।

कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले BMC ने पाली हिल स्थित उनके ऑफिस को तोड़ दिया गया था। इस सिलसिले में ही वे तब मुंबई आईं थीं। कंगना ने तब मुंबई आने से पहले ट्वीट में लिखा था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं। किसी के बाप में दम हो तो रोक ले। इस पर संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुंबई मराठियों के बाप की है।

कंगना की 'थलाइवी' जल्द होगी रिलीज
कंगना पिछले कई दिनों से मनाली में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहीं थीं। अब नया साल शुरू होने से पहले कंगना मुंबई वापस लौटीं हैं। इससे पहले कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (जयललिता की बायोपिक) की शूटिंग में बिजी थीं। जिसकी शूटिंग अब कम्पलीट हो चुकी है, और यह फिल्म जल्द ही हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी।

##

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कंगना के पास नए साल में कई प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था की वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की तैयारियां कर रही हैं। जिसकी शूटिंग वे जनवरी 2021 की शुरूआत में शुरू करेंगी। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में कंगना एक फीमेल स्पाई की भूमिका में नजर आएंगी।

कंगना ने फिल्म के लिए तैयारियों की अपनी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। फोटो में कंगना प्रोस्थेटिक मेजरमेंट देते दिखाई दे रहीं थीं। कंगना ने इससे पहले फिल्म 'थलाइवी' में भी इस प्रोसेस का इस्तेमाल किया था। 'धाकड़' की तैयारियों के अलावा कंगना इन दिनों 'तेजस' की शूटिंग भी कर रही हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 104 days Kangana Ranaut returns to Mumbai with full security

महाराष्ट्र के गृहमंत्री के बाद अब रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा- CBI जांच के नतीजों के साथ सामने आए December 27, 2020 at 07:57PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) लगातार सवालों के घेरे में हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के बाद अब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर जांच के नतीजे घोषित करने की गुजारिश की है।

'मुंबई पुलिस की जांच को अलग रंग दिया गया था'

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अनिल देशमुख की अपील का समर्थन करते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा, "जब मुंबई पुलिस ने जांच में दो महीने लगा दिए थे और जनता के सामने रिपोर्ट नहीं आई थी, तब इसे अलग रंग दिया गया था और रोना रोया गया था। जुलाई 2020 में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए पटना में एक FIR फाइल की गई थी। पटना पुलिस के साथ मुंबई पुलिस, ED, NCB और CBI ने रिया के खिलाफ जांच की।"

रिया को बिना सबूत झूठे केस में गिरफ्तार किया

मानशिंदे में अपने बयान में आगे कहा कि NCB ने रिया चक्रवर्ती को झूठे केस में बिना सबूत के गिरफ्तार कर लिया था और वे बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने से से पहले करीब एक महीने तक कस्टडी में रही थीं। मानशिंदे के मुताबिक, उन्होंने हमेशा कहा है कि सच कभी बदलेगा, फिर भले ही जांच कोई भी कर ले।

अब इस दुखद घटना का क्लोजर दिया जाए

बकौल मानशिंदे, "परिस्थितियां कुछ भी हों, CBI को अपनी 4 महीने की जांच के नतीजों के साथ सामने आना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि इस दुखद घटना का क्लोजर दिया जाए। सत्यमेव जयते।"

अनिल देशमुख ने क्या कहा था

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल देशमुख ने कहा था, "जांच शुरू हुए 5 महीने का वक्त बीत चुका है, लेकिन CBI ने अब तक खुलासा नहीं किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी या उन्होंने खुदकुशी की थी। मेरी CBI से अपील है कि जल्दी से जल्दी जांच के नतीजों का खुलासा करें।"

14 जून को हुआ था सुशांत का निधन

14 जून को अभिनेता का शव उनके बांद्रा (मुंबई) स्थित किराए के घर में मिला था। शुरुआत में जहां पुलिस ने इसे आत्महत्या का केस मानकर जांच शुरू की थी, वहीं सुशांत के फैमिली मेंबर्स, दोस्तों और फैन्स ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी।

हालांकि, सीबीआई का सहयोग कर रहे दिल्ली एम्स ने सुशांत की हत्या की संभावना से इनकार किया है। वहीं, सीबीआई ने अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट इस मामले में नहीं सौंपी है। मामले में केंद्र की दो अन्य एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 दिसंबर को सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन को 6 महीने हो गए हैं।

Aamir and Kiran's romantic love story December 27, 2020 at 06:25PM

Aamir Khan and Kiran Rao’s romantic love story

Kunal twins with Saif’s son Ibrahim December 27, 2020 at 07:46PM

Christmas for Kareena Kapoor and Saif Ali Khan was all about spending some quality time with friends and family. Joining them, Soha Ali Khan, Karisma Kapoor, Ibrahim Ali Khan, Taimur, and others were also seen at the cozy candlelight dinner party. While several pictures from their private celebration were shared by Bebo on social media, the latest picture of Saif and his ex-wife, Amrita Singh’s son, Ibrahim has now gone viral on the internet.

Kirti takes a break from social media December 27, 2020 at 08:09PM

Kirti Kulhari is very active on social media. The actress was on a promotional spree for her upcoming project. She often shared her stunning pictures and videos on Instagram. Recently, the actress announced that she will take a break from social media.

Khushi Kapoor shares a stylish picture December 27, 2020 at 07:37PM

Sridevi and Boney Kapoor's daughter Khushi enjoys a massive fan following on social media, just like her sister Janhvi Kapoor. A few days back, she made her Instagram account public after Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda. The star kid took to her social media to give us a glimpse of her Sunday look.

Exclusive! Raveena Tandon sums up 2020 December 27, 2020 at 06:30PM

Raveena Tandon has been busy connecting with fans all through lockdown, entertaining everyone with her Instagram pictures and Twitter posts. Expressing that the pandemic is a warning sign from mother nature to revealing her resolution for next year – Raveena Tandon sums up 2020 in the most inspiring way.

Ahan's sweetest reply on dad Suniel's wish December 27, 2020 at 06:40PM

Suniel Shetty's son Ahan turned a year older today. The actor took to his Instagram handle to pen a heartfelt note for his son.

Athiya's wish for brother Ahan December 27, 2020 at 06:19PM

Today Suniel Shetty’s son Ahan Shetty turned a year older as it’s his 25th birthday. To this, Athiya Shetty took to her Instagram story to pen a heartfelt birthday note for her brother with several adorable throwback pictures from their childhood days.

Top 10 Marathi feel-good movies December 27, 2020 at 09:29AM

'Anandi Gopal' to 'Muramba': Top 10 Marathi feel-good movies

Rajinikanth greets fans at the hospital December 27, 2020 at 05:42PM

Superstar Rajinikanth who was hospitalized in Hyderabad due to severe blood pressure fluctuations, hypertension, and exhaustion, was finally discharged On Sunday after 3 days of treatment with strict medical and diet restrictions. Now the latest video of the legendary actor from the hospital has gone viral on social media.

Pic of Zayn and daughter celebrating Xmas December 27, 2020 at 09:59AM

Pop singer Zayn Malik's wife and American supermodel, Gigi Hadid, who welcomed her first child, a daughter, with him in September, celebrated the holiday with a pair of adorable family shots.

Suhana's latest pic with her cousin December 27, 2020 at 08:31AM

Shah Rukh Khan's daughter Suhana Khan's pictures take over the internet in no time. The young starlet enjoys a huge fan following on social media. Now, Suhana's cousin Alia Chhiba shared a stunning picture with her. Suhana looked beautiful in a silver-grey full sleeve crop top teamed with bell-bottom denim as she posed with her cousin. The caption of the post read, "Follow the disco ball."

Kareena to Anushka: Celeb vacays of 2020 December 27, 2020 at 06:06PM

Celeb vacays of 2020

Pics: Salman Khan & Ayat’s birthday bash December 27, 2020 at 05:04PM

Salman Khan had a midnight celebration on Saturday night as he cut the cake in the presence of media outside his lavish Panvel farmhouse. And the party continued as the actor cut a cake with his doting niece Ayat, who marked her first birthday with him. Inside video from the actor’s cake cutting celebration is going viral on the internet as everyone gathered to celebrate Salman Khan’s birthday.

PDA moments of 2020 December 27, 2020 at 04:30PM

Deepika-Ranveer to Arjun-Malaika: PDA moments of 2020

Hema Malini on the loss of Sunil Kothari December 27, 2020 at 05:18PM

​Today Hema Malini took to her Twitter handle to pen down an emotional note for popular dance historian, Sunil Kothari who passed away on Sunday morning due to a cardiac arrest at the age of 87.

महामारी के दौर में कंपनियों ने भारतीय दर्शकों के लिए कंटेंट पर 3,800 करोड़ रुपए खर्च किए December 27, 2020 at 03:10PM

क्रिसमस के दिन अमेजन की स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नंबर-1’ बॉलीवुड में आ रहे बदलाव का नया संकेत है। महामारी के कारण सिनेमाघरों के बंद होने से लगभग 18 हजार करोड़ रुपए की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने स्ट्रीमिंग का रास्ता पकड़ा है। रिसर्च फर्म फॉरेस्टर के अनुसार इस साल 28 बड़े सितारों की फिल्में सीधे स्ट्रीमिंग पर रिलीज हुईंं।

पिछले साल ऐसी एक भी नहीं थी। स्ट्रीमिंग की बढ़ती जरूरत के मद्देनजर नेटफ्लिक्स, अमेजन और हॉटस्टार जैसी कंपनियां भारत में खूब पैसा लगा रही हैं। फॉरेस्टर के अनुसार 2020 में इन कंपनियों ने भारतीय दर्शकों के लिए कंटेंट पर करीब 3,800 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह 2019 से 700 करोड़ रुपए अधिक है।

नेटफ्लिक्स ने बताया कि उसने भारत में पिछले दो साल में 50 फिल्मों और शो के निर्माण पर लगभग 2,900 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इनमें 34 हिंदी फिल्में शामिल हैं। डिज्नी प्लस ने भी लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में हॉटस्टार में विलय के साथ अपनी शुरुआत की है। वैसे, बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों के मुकाबले स्ट्रीमिंग में रिलीज फिल्में अब भी कम संख्या में हैं।

अर्नेस्ट यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल बॉलीवुड में 1,800 या सप्ताह में औसतन 35 फिल्मों का निर्माण हुआ था। घरेलू सिनेमाघरों में इन फिल्मों के रिलीज होने से लगभग 11 हजार करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री आय के लिए लंबे समय से थिएटरों में रिलीज पर निर्भर रहती है।

केपीएमजी के अनुसार महामारी के बीच थिएटरों बंद होने से आय 75 प्रतिशत कम हुई है। अक्टूबर में थिएटर खुलने के बाद भी इसमें राहत नहीं मिली है। नई फिल्में रिलीज न होने से देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर को ही सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में 184 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका था। इस हाल में बॉलीवुड के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस बड़े विकल्प के तौर पर उभरी है।

अब एक ही तरह के कंटेंट की रणनीति धीरे-धीरे विदा हाे रही है
बॉलीवुड कंटेंट में स्ट्रीमिंग सेवाओं के पैसा लगाने से क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिला है। कंटेंट में विविधता भी आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शकुंतला देवी’ के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा कहते हैं, ‘एक ही तरह के कंटेंट की रणनीति धीरे-धीरे विदा हो रही है।’ रोमांटिक और एक्शन हीरो फिल्मों की बजाय अधिक शो और फिल्में महिलाओं, युद्ध और अन्य विषयों पर केंद्रित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड कंटेंट में स्ट्रीमिंग सेवाओं के पैसा लगाने से क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिला है। कंटेंट में विविधता भी आ रही है।

#2020: Smoking hot men of Bollywood December 27, 2020 at 09:03AM

Here’s looking at some of the coolest homegrown styles of the year

Nushrratt: In B'wood, we often lack foresight December 27, 2020 at 09:30AM

The actress is delighted that after a long wait she is now being offered a variety of roles

Photos: Esha Gupta stuns in a black shirt-dress December 27, 2020 at 02:59PM

Esha Gupta loves to treat fans with her stunning pictures on Instagram. And whenever she drops a photo on social media, it takes over the internet by storm. Now, she took to the photo-sharing to post pictures of herself donning a black shirt-dress and knee-length socks. The actress looked bewitching in black as she posed for the photos on a couch.

किसान आत्‍महत्‍या और उनके आंदोलनों के मुद्दों पर बन रही है जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव​​​​​​​ जयते 2', बनारस के गंगा घाट पर शूट हुआ फिल्म का मुख्य गाना December 27, 2020 at 02:30PM

एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों यूपी में अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते-2' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के प्रॉडक्शन से जुड़े लोगों ने बताया कि, यह फिल्म मुख्‍य रूप से किसान आत्‍महत्‍या और उनके आंदोलनों को समर्पित है। भ्रष्ट नेताओं और उनके विभिन्‍न घोटालों के साथ भी इस फिल्म की कहानी के तार जुड़े हुए हैं। वे मेन स्‍टोरी के सब प्लॉट हैं। इसलिए फिल्म के अहम सीक्वेंस बनारस में शूट किए गए हैं।

सेट पर मौजूद यूनिट के एक मेंबर ने बताया, "जॉन अब्राहम ने खादी जैकेट वाले गेटअप में फिल्‍म का अहम सॉन्ग बनारस में शूट किया है। वो फिल्‍म में एक सोशल एक्टिविस्ट के रोल में हैं, जो एक पॉलिटिकल पार्टी से भी जुड़ा हुआ है। इसमें विजय कुमार और राजेंद्र गुप्‍ता किसान के किरदार में हैं। जॉन अब्राहम उन्‍हें इंसाफ दिलाने वाले युवक बने हैं। उसमें राष्‍ट्रवाद की भावना भी भरी है। फिल्म में वे ढेरों भ्रष्ट नेताओं की पोल भी खोलता है। साथ ही उसे इस बात का मलाल है कि भारत कृषि प्रधान देश है, फिर भी यहां के ज्यादातर किसानों की हालत इतनी खराब क्‍यों है। जॉन का किरदार फिल्म में किसानों की दशा बेहतर करने की मुहिम चलाता है।

बनारस के गंगा घाट पर सॉन्ग सीक्वेंस किया है शूट
सूत्रों ने बताया कि बनारस के गंगा घाट पर उसी मुहिम के आगाज वाले सॉन्ग सीक्वेंस को शूट किया गया है। इसकी कोरियोग्राफी आदिल शेख ने की है। यह गाना एक सत्याग्रह जैसा शुरू होता है। इसमें किसान की बिरादरी और आम जनता भी जॉन का साथ देती है। बनारस से पहले लखनऊ में फिल्‍म की लगातार शूटिंग हो रही थी। वहां स्टेट पॉलिटिक्स और भ्रष्ट नेताओं को सबक सिखाने वाले हिस्‍से फिल्‍माए गए हैं।

दूसरे पार्ट में भी जॉन के एक्‍शन का लेवल बहुत ऊंचा होगा
फिल्‍म के डायरेक्‍टर मिलाप झावेरी से जब पूछा गया कि क्‍या फिल्म में जॉन अब्राहम के टिपिकल फैंस के लिए मार धाड़ और एक्‍शन नहीं है? इस पर उन्होंने कहा, "पिछले पार्ट के मुकाबले यहां तीन गुना ज्यादा एक्‍शन है। वहां तो जॉन ने सिर्फ टायर को फाड़ा और सेलफोन को अपने हाथ से चूर-चूर किया था। यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि दूसरे पार्ट में भी जॉन के एक्‍शन का लेवल कितना ऊंचा होगा।"

जॉन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जॉन के करीबियों ने उनके अपकमिंग शेड्यूल के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जनवरी में वो पहले 'पठान' की शूटिंग पर जुटेंगे। फिर फरवरी में मोहित सूरी की 'एक विलेन 2' को मुंबई में पूरा करेंगे। अप्रैल में वो फिर 'पठान' के अगले शेड्यूल के लिए अबुधाबी की उड़ान भरेंगे। जॉन 'सत्यमेव जयते' और 'एक विलेन' के अलावा 'सरफरोश' का सीक्वल भी करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे न कर दिया। ऐसे में डायरेक्‍टर जॉन मैथ्यू मत्थान अब आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव में से किसी को अप्रोच करेंगे। वो विक्‍की कौशल को भी बोर्ड पर लाने को राजी हैं। जॉन मैथ्यू ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मेरा लीड एक्टर 26 साल का लगना चाहिए। ये तीनों नाम वेट शेड कर लें तो वैसे ही लगेंगे। फिल्म में यह वह किरदार खालिस्‍तानियों को सबक सिखाता नजर आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
John Abraham's 'Satyameva Jayate 2' based on issues of farmer suicides and his movements

Neha snapped at the airport with family December 26, 2020 at 10:52PM

Neha Dhupia and husband Angad Bedi make a stunning couple together who have been giving us major couple goals since the day they tied the knot. Today, the family was seen arriving at the Mumbai airport as they were heading to an unknown destination to probably spend their last week of 2020 away from the hustle-bustle of the city.

मीना कुमारी, परवीन बाबी से लेकर दिव्या भारती की मौत तक, ट्रेजेडी से भरी रही इन फिल्मी सितारों की जिंदगी December 26, 2020 at 10:15PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी खूबसूरत नजर आती है अंदर से उतनी ही गहरी और मिस्टिरीयस है। कई सितारों ने फिल्मों में तो अपनी बेहतरीन पहचान बनाई लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी पूरी तरह ट्रेजेडी और संघर्ष से भरी रही। आइए जानते हैं कौन हैं वो सितारे-

मधुबाला

इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला ने अपने छोटे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं। एक्ट्रेस को बचपन से ही दिल की बीमारी थी जिसके चलते वो महज 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं। 1969 में एक्ट्रेस की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। ताउम्र मधुबाला चाहने वालों की भीड़ के बीच रहीं लेकिन उनका आखिरी समय अकेलेपन में गुजरा। दुनिया से अलग हो चुकीं मधुबाला के पास आखिरी समय में उनका ख्याल रखने वाला भी कोई नहीं था।

मीना कुमारी

परिणीता, साहेब बीवी और गुलाम, बैजू बावरा एक्ट्रेस मीना कुमारी को बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन कहा जाता था। जहां एक तरफ एक्ट्रेस का फिल्मी सफर बेहद खूबसूरत रहा है वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में बड़ी समस्याएं थीं। एक्ट्रेस ने ब्लॉकबस्टर फिल्म पाकीजा के रिलीज होने के महज एक हफ्ते बाद ही 1972 में दम तोड़ दिया। उन्हें लीवर क्राइसिस था। पाकीजा के बाद मीना कुमारी पूरे देश की पसंद बन चुकी थीं हालांकि ये कामयाबी देखने तक एक्ट्रेस नहीं बच सकीं।

गुरू दत्त

प्यासा, कागज के फूल, साहेब बीवी और गुलाम जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक गुरु दत्त की मौत नींद की गोलियों का ओवरडोज लेने से हुई थी। गुरू दत्त उस जमाने की पसंदीदा एक्ट्रेस वहीदा रहमान को काफी पसंद करते थे। पर्सनल लाइफ की परेशानियों के चलते गुरू दत्त डिप्रेशन में थे जिसके चलते वो पहले भी दो बार सुसाइड करने की नाकाम कोशिश कर चुके थे।

दिव्या भारती

90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में कामयाबी देखी थी। एक्ट्रेस की मौत अचानक अपने फ्लेट की बिल्डिंग से गिरने से हुई थी हालांकि उनकी मौत आज भी कई लोगों के लिए मिस्ट्री बनी हुई है। जहां कुछ लोग इसे मर्डर का एंगल दे रहे हैं वहीं 1998 में पुलिस को जांच में कोई सबूत ना मिलने पर ये केस बंद करना पड़ा था। दिव्या ने परिवार को बिना बताए साजिद नाडियाडवाला से गुपचुप शादी भी कर ली थी।

परवीन बाबी

70 से 80 के दशक की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रहीं परवीन बाबी की मौत एक गहरा रहस्य रही है। एक्ट्रेस की मौत के तीन दिन बाद उनके शव को जुहू स्थित फ्लेट से बरामद किया गया था। एक्ट्रेस ने लंबे समय तक खुद को अपने ही घर में बंद करके रखा था। उनकी मौत आज भी एक मिस्ट्री है। परवीन एक सुपरस्टार से बेहद प्यार करती थीं लेकिन रिश्ते खराब होने एक्ट्रेस ड्रग एडिक्ट हो गई थीं।

सुशांत सिंह राजपूत

कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत पूरे देश के लिए एक सदमा थी। एक्टर के घरवालों ने मर्डर का शक जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की जिसमें उन्हें पूरे देश का समर्थन मिला। सुशांत की मौत के बाद कई लोगों का ड्रग कनेक्शन भी सामने आया। इसके अलावा नेपोटिज्म और इनसाइडर- आउटसाइडर की बहस भी काफी लंबे समय तक चली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Meena Kumari, Parveen Babi to Divya Bharti's death, the lives of these film stars were full of tragedy

गंगूबाई काठियावाड़ी के बेटे का आरोप - फिल्म के चलते लोग हमें वेश्या के परिवार वाले कहकर प्रताड़ित कर रहे December 26, 2020 at 09:57PM

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पूरी होने से पहले ही विवादों में आ गई है। यह फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन और वहां के एक फेमस वेश्यालय की मालकिन रही गंगूबाई के जीवन पर आधारित है। अब गंगूबाई के 4 अडॉप्टेड बच्चों में से एक बाबूजी रावजी शाह ने हुसैन जैदी (जिनकी बुक 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' को कहानी का आधार बनाया गया), एक्ट्रेस आलिया भट्ट और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ केस फाइल किया है।

शाह का आरोप- लोग प्रताड़ित कर रहे

शाह का कहना है कि जबसे फिल्म के पोस्टर्स और प्रोमो आए हैं, तबसे उनके इलाके के लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। इसकी वजह से उनके एक पैर में फ्रैक्चर भी हो गया है। उनके मुताबिक, न केवल उन्हें, बल्कि उनके परिवार और रिश्तेदारों को भी 'वेश्या के परिवार वाले' कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है।

किताब के हिस्से को बताया

शाह ने बुक में गंगूबाई की वेश्यावृत्ति के बारे में लिखे गए हिस्से को अपमानजनक बताया है और कहा है कि यह उनकी निजता, आजादी और स्वाभिमान के अधिकार का उलंघन है। शाह ने फिल्म के प्रोडक्शन पर रोक लगाने और बुक की छपाई, सर्कुलेशन पर भी रोक लगाने की मांग की है। साथ ही अपील की है कि बुक से इन स्पेसिफिक चैप्टर्स को हटा दिया जाए।

कोर्ट ने आरोपियों से मांगा जवाब

मामले की पहली सुनवाई बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में हो चुकी है। कोर्ट ने हुसैन जैदी, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को 7 जनवरी 2021 तक जवाब देने का वक्त दिया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो शाह के लॉयर का कहना है कि राइटर, डायरेक्टर और एक्ट्रेस के खिलाफ एक महिला की मानहानि, उसकी गलत छवि बनाने और उसके खिलाफ अभद्र सामाग्री सर्कुलेट करने के आरोप में क्रिमिनल केस भी दर्ज हो सकता है। मामले में आलिया भट्ट या फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई भी आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

फिल्मसिटी में चल रही फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में जारी है। शूटिंग के लिए सेट डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस फिल्म में डॉन गंगूबाई की कहानी दिखाई जाएगी। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं। बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था। इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं। इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किया।

फिल्म में अजय देवगन का होगा कैमियो

फिल्‍म में अजय देवगन का कैमियो भी देखने को मिलेगा। राइटिंग टीम से जुड़े लोगों ने बताया कि भंसाली ने फिलहाल आलिया के अपोजिट रणबीर कपूर को साइन नहीं किया है। अजय देवगन भी आलिया के अपोजिट नहीं हैं। वे उनके मेंटर के रोल में हैं।

फिल्म में होंगे दो अलग-अलग टाइम जोन

फिल्‍म दो अलग-अलग टाइम जोन में सेट है। एक हिस्‍सा विभाजन से पहले का है, वहीं दूसरा भाग आठवें दशक में सेट है। 1946 के कमाठीपुरा को दिखाने के लिए भंसाली वहां 10 से ज्‍यादा बार जा चुके हैं और सेट को रियल लुक देने के लिए कई पुराने वास्तुकारों से भी मिल चुके हैं। हालांकि फिल्म में चौथे दशक का छोटा सा हिस्‍सा देखने को मिलेगा। बाकी 80 प्रतिशत फिल्‍म सातवें दशक में सेट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gangubai Kathiawadi son files case against Sanjay Leela Bhansali and Alia Bhatt, claims he and his family being harassed by locals due to film

Salman turns 55: Celebs extend bday wishes December 26, 2020 at 09:34PM

Today superstar Salman Khan turned a year older as he is celebrating his 55th birthday. While this year he has flagged off his birthday celebration with a private party at his Panvel farmhouse, owing to the coronavirus pandemic, his Bollywood colleagues have taken to social media to send out warm virtual birthday greetings to the Bhaijaan of Bollywood with several throwback pictures.

Kumar Mangat Pathak test COVID19 positive December 26, 2020 at 09:14PM

Producer-Manager Kumar Mangat Pathak has been tested positive for COVID-19 and has isolated himself at home.

Akshay sums up 2020 with naagin dance December 26, 2020 at 09:36PM

What could have been a better way to sum up​ 2020! Akshay Kumar nails it with a hilarious video.

Kareena celebrates 1st year of Good Newwz December 26, 2020 at 10:07PM

Today Kareena Kapoor, Akshay Kumar, Kiara Advani, and Diljit Dosanjh starrer ‘Good Newwz’ clocked one year since its release in 2019. To celebrate the milestone, Kareena Kapoor Khan took to her social media handles to recall fond memories from the film sets.

Sandalwood actresses and their saree looks December 26, 2020 at 08:51PM

Sandalwood Actresses and their stunning saree looks