Friday, January 3, 2020

सिंगर बनना चाहती थीं एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी, इंडियन आइडल के मंच पर कहा- 'मेरा सपना आज भी जिंदा है' January 03, 2020 at 09:12PM

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण के साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल भी 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में दोनों टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में फिल्म प्रमोट करने पहुंची थीं। शो के दौरान लक्ष्मी ने बताया कि वे हमेशा से सिंगर बनना चाहती थीं। फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म आगामी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

शो के दौरान लक्ष्मी ने कहाकि, ' मैं अपने घर से इंडियन आइडल में भाग लेने के लिए निकली थी क्योंकि इस स्टेज पर आकर सिंगिग करना मेरा सपना था। लेकिन एक घटना ने मेरे सपने में देरी कर दी।' उन्होंने कहा कि, 'मेरा सपना आज भी जिंदा है, इस फिल्म और मेरे शुभचिंतकों के कारण मैं आज इस स्टेज पर हूं।'

मेघना गुलजार डायरेक्टोरियल फिल्म 'छपाक' लक्ष्मी पर साल 2005 में हुए एसिड अटैक पर आधारित है। महज 15 साल की उम्र में उन पर नदीम खान नाम के एक शख्स ने एसिड फेंक दिया था। लक्ष्मी ने देश में एसिड बिक्री के खिलाफ भी अभियान चलाया था।

टाइटल ट्रेक लॉन्च के मौके पर रो पड़ीं
शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रेक रिलीज किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी और दीपिका दोनों ही इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। इसके सिंगरअरिजीत सिंहहैं, जबकिलेखक गुलजार साहब हैं और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lakshmi, an acid attack survivor who wanted to become a singer, said on the stage of Indian Idol - 'My dream is still alive'

मालदीव में भाई इब्राहिम के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहीं सारा, शेयर कीं नई तस्वीरें January 03, 2020 at 09:11PM

बॉलीवुड डेस्क. अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, वरुण धवन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अन्य सेलेब्स नए साल का जश्न मनाकर विदेश से वापस आ चुके हैं लेकिन सारा अली खान का न्यू ईयर सेलिब्रेशन अभी तक खत्म नहीं हुआ है। सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ मालदीव में हॉलिडे मना रही हैं। सारा हॉलिडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हाल में पोस्ट की गई तस्वीरों में सारा पूल में एन्जॉय करती दिख रही हैं। बिकिनी में वह अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

भाई के साथ दिखी सारा की बेहतरीन बॉन्डिंग: वेकेशन पर सारा की भाई इब्राहिम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इब्राहिम के साथ तस्वीर में सारा उनके कंधे पर सिर रखी हुई हैं जिसके कैप्शन में लिखा- I always got your back। इससे पहले सारा और इब्राहिम का क्रिसमस फोटोशूट भी काफी वायरल हुआ था। दोनों ने फोटोशूट में कमाल के एक्सप्रेशन दिए थे। सारा की तरह इब्राहिम का फ़िलहाल बॉलीवुड में आने का इरादा नहीं है लेकिन वह क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हैं और अक्सर क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते हुए मुंबई में दिखाई दे जाते हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
sara ali khan latest pictures from maldives holiday
sara ali khan latest pictures from maldives holiday
sara ali khan latest pictures from maldives holiday
sara ali khan latest pictures from maldives holiday
sara ali khan latest pictures from maldives holiday

अनुराग कश्यप ने उठाया पीएम के काम पर सवाल, ट्विटर यूजर ने लिखा- गालियां न होतीं तो आपके पास फिल्में न होतीं January 03, 2020 at 08:01PM

बॉलीवुड डेस्क. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए एक ट्वीट के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता। काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है।" यह ट्वीट उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं या पाकिस्तान के ब्रांड एम्बेसडर।

सोशल मीडिया यूजर्स दिए ऐसे जवाब

अनुराग के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "जितना काम आप एक साल में करते हो, उतना काम मोदीजी एक दिन में करते हैं। इमरान खान दिन रात भारत की बातें करते हैं, पर मोदीजी तो उन्हें दाना भी नहीं डालते।आप तो फिल्म बनाते थे न? क्या हुआ? पिक्चर में आपके हीरोज अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया पे आप।" इसी रिप्लाई को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, "आजकल ये पिक्चर नहीं, पंक्चर बनाते हैं।"

अनुराग के ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा, "और गालियां नहीं होतीं तो आपके पास फिल्में नहीं होतीं।" इसे आगे बढाते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्में क्या? इनके पास फोन भी नहीं होता, जिसमें ये ट्विटर पर अपनी किसी घटिया फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह कुछ भी लिख देते हैं।"

एक यूजर का कमेंट है, "और अगर मोदीजी नहीं होते तो आपके पास ट्वीट करने के लिए कुछ भी नहीं होता।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अनुराग भाई आप फिल्मों पर ध्यान दो। आपके जैसे 36 फिल्में बनाने वाले हैं और सब काम पे लगे हैं। अब ट्विटर पर आकर देश के प्रिय नायक के बारे में बकलोली करोगे, फिर जवाब आएगा और आप फिर चले जाओगे। फिर गाली खाने का कीड़ा जागेगा फिर आ जाओगे। अरे यार हमें ओर भी काम हैं।"

अनुराग ने नए ट्वीट में पीएम को अनपढ़ गया

हालांकि, अनुराग कश्यप पर ट्रोलर्स की बातों का कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने अपने नए ट्वीट में पीएम को अनपढ़ तक कह डाला। इस ट्वीट में उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "CAA/CAB कहीं नहीं जाने वाला है। इनके लिए कुछ भी वापस लेना नामुमकिन है, क्योंकि वो उनके लिए हार होगी। यह सरकार हर चीज को हार-जीत में ही देखती है। इनका ईगो ऐसा है कि सब जल जाएगा, राख हो जाएगा लेकिन मोदी कभी गलत नहीं हो सकता। क्यों? क्योंकि अनपढ़ लोग ऐसे ही होते हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anurag Kashyap: Anurag Kashyap Tweet Reaction On PM Narendra Modi; Tweeted Kabhi Kabhi Lagta hai Pakistan Nahi Hota To Modi Ji ke Pas Bolne Ko Kuch Nahi Hota

Varun Dhawan and Sara Ali Khan to dance to ‘Main Toh Raste Se Jaa Raha Tha’ January 03, 2020 at 07:26PM

Doing retro numbers has become more a norm than an exception in our films. 2-films old Sara Ali Khan has already danced with Ranveer Singh to an old song ‘Aankh Mare’ in Simmba. She will now share the dance floor with Varun Dhawan as the duo swing to Govinda and Karisma Kapoor’s ‘Main Toh Raste Se Jaa Raha Tha’ from Coolie No.1.

Varun Dhawan and Sara Ali Khan to dance to ‘Main Toh Raste Se Jaa Raha Tha’

And here is the thing: the dance movements would be an exact replica of the original. Says a source close to the Coolie No 1 team, “Varun and Sara have been told by David Dhawan to study the exact dance steps. They aren’t easy. Govinda and Karisma were the best dancers we had. Varun and Sara cannot hope to match up with them. But they will try.”

Director David Dhawan also came up with the idea of roping in the originals Govinda and Karisma while Varun and Sara danced to ‘Main Toh Raste Se Jaa Raha Tha’. But considering how drastically David’s dosti with Govinda has dropped, the idea was given a quick burial.

Also Read: Varun Dhawan reveals that late Danish Zehen was the inspiration behind his look in Street Dancer 3D

2020 में विक्रांत मैसी कर सकते हैं मॉडल शीतल ठाकुर से शादी, गुपचुप कर चुके हैं सगाई January 03, 2020 at 08:07PM

बॉलीवुड डेस्क. अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त विक्रांत मैसी ने शादी को लेकर खुलासा किया है। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे 2020 में शीतल ठाकुर से शादी कर सकते हैं। विक्रांत 'मिर्जापुर', क्रिमिनल जस्टिस जैसी हिट वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

वेबसाइट के अनुसार जब विक्रांत ने बताया कि वे इस साल कभी भी शादी कर सकते हैं। गौरतलब है कि दोनों साल 2015 से डेटिंग कर रहे थे, लेकिन मीडिया के सामने खुलकर नहीं आए। विक्रांत और शीतल अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स पर क्यूट फोटोज शेयर करते रहते हैं। कपल ने कुछ हफ्तों पहले सगाई कर ली है।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने सगाई की खबर की पुष्टि की थी।उनकी मानें तो उन्होंने पिछले महीने गुपचुप तरीके से हुई रोका सेरेमनी में सगाई की। वे कहते हैं, "मुझे लगता है कि सही समय पर इस बारे में बात करनी चाहिए। लेकिन हां हमने बहुत छोटा प्राइवेट फंक्शन रखा था।" उनके मुताबिक, सेरेमनी में कुछ क्लोज फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए थे।

शीतल ठाकुर पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे साल 2017 में आई 'बृज मोहन अमर रहे' में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल वे विनय पाठक के साथ पुनीत प्रकाश निर्देशित फिल्म 'दिलफिरे' के काम में व्यस्त हैं। वहीं उनके पार्टनर विक्रांत मैसी की इस साल दो फिल्में 'गिन्नी वेड्स सनी', 'हसीन दिलरुबा' रिलीज हो सकती हैं। फिलहाल 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म 'छपाक' सिनेमाघरों में दस्तक देनेजा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vikrant Massey can marry model Sheetal Thakur in the year 2020, has secretly engaged

Good Newwz holds strong at BO on 2nd Friday January 03, 2020 at 07:29PM

Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan's comedy film 'Good Newwz' is one of the highly anticipated movies of the year. It is a special film for Akki and Bebo fans as they got a chance to witness their sizzling on-screen chemistry. According to the recent report on boxofficeindia.com, we hear that 'Good Newwz' is all set to emerge a super hit film as it shows a strong hold on its second Friday.

इस इंडस्ट्री में आप किसी को नहीं बता सकते कि आप डिप्रेशन में हैं: अर्जुन बिजलानी January 03, 2020 at 07:15PM

टीवीडेस्क. एक्टर कुशाल पंजाबी की आत्महत्या के बाद उनके दोस्त और टीवी आर्टिस्ट अर्जुन बिजलानी ने डिप्रेशन मैनेंजमेंट के गुर बताए हैं। अर्जुन ने कहा कि, "लोग डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात नहीं करते। क्योंकि ये जानने के बाद कोई उन्हें काम नहीं देगा। किसी पर भरोसा नहीं कर सकते, यह वास्तव में दुख की बात है। डिप्रेशन के बारे में जागरूकता और सेंटर्स होने चाहिए। जरूरी हेल्पलाइन्स होना चाहिए ताकि जब भी कोई डिप्रेस्ड फील करें तो इन हेल्पलाइन्स से मदद ले सकें।
अर्जुन बिजलानी का कहना है कि सोशल मीडिया डिप्रेशन का एक प्रमुख कारण है और साथ ही इसे मास्क करने का साधन भी है। आजकल, सोशल मीडिया पर हर किसी के पोस्ट को देख कर लगता है कि वह व्यक्ति बहुत खुश है। सोशल मीडिया में दूसरों को खुश देख कर उदास इंसान और ज्यादा उदास होने लगता है। इनको लगता है कि केवल इनके जीवन में सब कुछ गलत हो रहा है और दूसरों के जीवन में सब कुछ सही हो रहा है। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया आज लोगों के जीवन में बहुत प्रभावी भूमिका निभा रहा है।

एक्टर ने कहा कि मैं गलत हो सकता हूं लेकिन अब आपको सबके बारे में हर चीज पता रहती है और सब कुछ इंस्टेंट हो गया है, कोई कुछ खरीदता है तो सोशल मीडिया पर शेयर करता है, कोई कुछ नया पहनता है तो सोशल मीडिया पर शेयर करता है। हर कोई हर किसी के बारे में सब कुछ जानता है। किसी का पोस्ट देख कर लग सकता है कि उस इंसान के पास सब कुछ है और वो बेहद खुश है, लेकिन हो सकता है कि असल जिंदगी में वो इंसान उदास या डिप्रेस्ड हो।

यह जानना जरूरी है कि आपके पास क्या है और आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें। हो सकता है आप अपना लक्ष्य हासिल न कर पाएं, अपने आप को शुरू से ही मजबूत रखना जरूरी है क्योंकि असफलता तो हर फील्ड में होती है। जॉब इंटरव्यू के लिए जाने वाले हर व्यक्ति का सिलेक्शन नहीं हो जाता, लेकिन कोशिश करते रहना चाहिए। आसपास के लोगों के साथ खुशियों का माहौल बनाए रखना चाहिए। कार्य जीवन का एक पहलू है, लेकिन खुशी वास्तव में आपके और परिवार के लोगों और कई अन्य चीजों के साथ होने से होती है। डिप्रेशन में हों, तो खुलकर बात करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In this industry you cannot tell anyone that you are in depression: Arjun Bijlani

Asha on sister Lata Mangeshkar's health January 03, 2020 at 06:58PM

In a recent interview with a leading daily, Mangeshkar's sister Asha Bhosle opened up about Lata Mangeshkar's health. She reportedly said that she is fit and fine now.

Bhuj – The Pride Of India: Parineeti Chopra replaced by Nora Fatehi in the Ajay Devgn starrer January 03, 2020 at 06:53PM

Bollywood Hungama had earlier reported that Parineeti Chopra will not be a part of Ajay Devgn and Sonakshi Sinha starrer, Bhuj – The Pride Of India. The actress couldn’t give her dates to the project even after giving it a positive nod because she already had her plate full with Saina Nehwal Biopic and the remake of The Girl On The Train. While the makers were still on the lookout for another actress to replace her in the film, it looks like they’ve found the one.

Bhuj – The Pride Of India Nora Fatehi replaces Parineeti Chopra in the Ajay Devgn starrer

The ‘Saqi Saqi’ girl, Nora Fatehi, has been roped in to play Parineeti’s role in the film. Nora will already be featuring in Remo D’Souza’s Street Dancer 3D and the song ‘Garmi’ has already taken the internet by the storm. A source close to the project confirmed that Nora has recently given her nod to the project and will begin shooting for it on January 12. The actress will be shooting for her bit in the movie during the last 15-days-long schedule of the war drama.

Nora Fatehi’s role will be that of a spy in this Abhishek Dhudhaiya film.

Also Read: The first look of Ajay Devgn from Bhuj – The Pride Of India OUT!

राघव लॉरेंस के संग डिफरेंस पर बोले अक्षय कुमार- "मुझे नहीं पता तब क्या हुआ था" January 03, 2020 at 06:47PM

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' है। इसकी शूटिंग की शुरुआत में अक्षय और डायरेक्टर राघव लॉरेंस के बीच क्रिएटिव डिफरेंस हो गए थे जिसके चलते राघव ने फिल्म छोड़ दी थी। हाल ही में अक्षय ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे कोई अंदाजा ही नहीं है कि उस वक्त मेकर्स के बीच क्या हुआ था।

उन्होंने बताया किराघव और हमारी प्रोड्यूसर सबीना खान ने मिलकर बात की और सबकुछ सुलझा लिया। एक बार जब उनके बीच मामला सुलझ गया तो फिर किसी ने दोबारा उस टॉपिक पर बात करने की गलती नहीं की।'

अक्षय कुमार कीलक्ष्मी बॉम्ब इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि इसी मौके पर सलमान खान की 'राधे' सिनेमाघरों में पहुंचेगी। ऐसे में दो बड़े टाइटल्स का क्लैश फिल्ममेकर्स की चिंता का कारण बन सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar said on the difference with Raghav Lawrence- "I don't know what happened then"

Deepika gets trolled for her Pleather attire January 03, 2020 at 05:56PM

Nowadays a lot of B-town celebs become the victim of the harsh comments by netizens. While few celebs get trolled for wearing a similar outfit like another star, on the other hand, others face flak for going overboard with the experiment. Recently, Deepika Padukone is getting massively trolled by the Netizens for opting for leather in Mumbai's humid weather.

Anuradha rubbishes Kerala woman's claim January 03, 2020 at 05:28PM

Singer Anuradha Paudwal is making news after a Kerala woman claimed last week that she was her (Anuradha) daughter. She stated that she has filed a petition before the Family District Court to legally establish the same. The lady also claimed Rs 50 crore as compensation from her biological parents for allegedly denying her the childhood she deserved. The court has admitted her petition and posted the case for January 27 besides asking the singer to appear along with her two children on that day. Now, the singer dismissed the claims of the lady.

What made headlines in Tollywood this week January 03, 2020 at 08:30AM

Tollywood enjoyed quite some action this week. If you have missed the exciting news, gossips or latest developments that have rocked Bengali cinema, here is a weekly roundup for you. Take a look:

विजयदान देथा की कहानी पर बनी आखिरी फिल्म ‘कांचली’, संजय मिश्रा दिखेंगे रंग मिजाज के किरदार में January 03, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क.फिल्म ‘पहेली’ के लेखक विजयदान देथा की आखिरी फिल्म ‘कांचली’ में संजय मिश्रा अनोखे रंग मिजाज किरदार में दिखेंगे। अब तब बॉलीवुड में विजयदान देथा की कहानी पर हबीब तनवीर ने ‘चरणदास चोर’, प्रकाश झा ने ‘परिणीति’, मणि कौल ने ‘दुविधा’ और अमोल पालेकर ने शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को लेकर ‘पहेली’ जैसी फिल्में बनाई हैं। अब विजयदान देथा की कहानी पर फीचर फिल्म "कांचली’ आने वाली है। इसमें हुनरमंद अभिनेता संजय मिश्रा और नवोदित अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इसलिए होगी आखिरी फिल्म : विजयदान देथा की कहानी पर यह आखिरी फिल्म होगी, क्योंकि 10 नवंबर, 2013 को उनकी मृत्यु हो चुकी है।इस फिल्म में सबसे दिलचस्प किरदार संजय मिश्रा का है, जो बेहद रंग मिजाज और हिंदी-इंग्लिश के मुहावरे बोलने वाले भोजा का किरदार निभा रहे हैं। वे फिल्म के कई दृश्य में एक तोते से संवाद करते नजर आएंगे। फिल्म में वरिष्ठ रंगकर्मी ललित परिमू और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक नरेशपाल सिंह चौहान भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे, जबकि शिखा मल्होत्रा कजरी की भूमिका से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। बहरहाल, शिखा, बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल से पासआउट हैं। फिल्म का निर्देशन दैदिप्य जोशी ने किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanchli the last film on the story of Vijayadan Detha, Sanjay Mishra will be seen in pivotal role
Kanchli the last film on the story of Vijayadan Detha, Sanjay Mishra will be seen in pivotal role

बीमारी और पैसों की तंगी से जूझ रहे टीवी एक्टर आशीष, फेसबुक पर लिखा-'भगवान मुझे उठा ले' January 03, 2020 at 04:30PM

टीवी डेस्क. 'ससुराल सिमर का', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में काम कर चुके एक्टर आशीष राय इन दिनों बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें गिरती सेहत की वजह से गोरेगांव के एसआरवी मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 54 साल के आशीष अपने जीवन से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने भगवान से मौत की गुहार लगाई है।आशीष ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा-''सुबह की कॉफी, बिना शक्कर की, ये मुस्कराहट मजबूरी में है जी। भगवान उठा ले मुझे।''

आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे हैं आशीष: एक वेबसाइट से बातचीत में अपने जीवन के बुरे दौर पर बातचीत की है। उन्होंने कहा, ''मुझे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, मेरी हालत ठीक नहीं है। मेरी किडनियां काम नहीं कर रही हैं और मेरे शरीर में 9 लीटर पानी जमा हो गया है जिसे जल्द से जल्द बाहर निकालना बेहद जरुरी है। डॉक्टरों ने दवाई दी है। साथ ही 4 लीटर पानी निकाल दिया है लेकिन 5 लीटर पानी अभी भी बचा हुआ है। देखते हैं क्या होता है. जब आशीष से पूछा गया कि क्या उन्हें डायलिसिस की जरूरत है तो उन्होंने कहा, इसका फैसला तो डॉक्टर्स करेंगे।'' आशीष ने आगे कहा, ''मैं अकेला हूं और मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। मैंने शादी भी नहीं की है। अकेले बहुत परेशानी होती हैं। जिंदगी आसान नहीं है।''

आशीष के पास नहीं है काम: आशीष को 2019 के शुरुआती महीने में पैरालिसिस हुआ था। आशीष ने कहा, ''मैं पैरालिसिस स्ट्रोक के बाद ठीक हो गया था लेकिन मुझे काम नहीं मिला। मैं फ़िलहाल अपनी बचत पर अपनी जिंदगी गुजर-बसर कर रहा हूं लेकिन वो भी खत्म होने वाली है। मैं अपनी बहन के पास कोलकाता में शिफ्ट हो जाऊंगा लेकिन इंडस्ट्री में से किसी को मुझे काम देना पड़ेगा वरना आप जानते हैं कि क्या होगा।'' आशीष एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज भी दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sasural Simar Ka Actor Ashiesh Roy is in bad condition
Sasural Simar Ka Actor Ashiesh Roy is in bad condition
Sasural Simar Ka Actor Ashiesh Roy is in bad condition

Bollywood stars who partied by the beach January 03, 2020 at 04:30PM

What’s the connection between John and Tara? January 03, 2020 at 03:54PM

Read on…

Malaika earns 'such a hottie' praise from this actress January 03, 2020 at 03:30PM

No doubt! Malaika Arora is aging backward. With her fitness and curvaceous body, Malaika literally amuses her fans. Not only her fans but it seems she also impresses and inspires other actresses from the B-town.

Here are the newsmakers of the week! January 03, 2020 at 04:00PM

Pics: Deepika's look for 'Chhapaak' promotions January 03, 2020 at 12:49PM

Deepika Padukone is currently promoting her upcoming film 'Chhapaak' on various platforms. The trailer and the songs received a lot of love from the audience.

Sushmita's post for her BF Rohman on his bday January 03, 2020 at 11:38AM

Sushmita Sen has been rocking the headlines for her relationship with Rohman Shawl. Their Instagram feed is proof that the couple is in love truly madly deeply. Sush who loves to keep her fans updated through her social media and took to the photo-sharing app to post a sweet wish for her beau on his birthday.