Saturday, April 18, 2020
When SRK left Ranveer speechless April 18, 2020 at 07:21PM
Pee Cee joins Lady Gaga, others for One World April 18, 2020 at 07:13PM
Watch: Tiger shares a BTS video from Baaghi 3 April 18, 2020 at 06:16PM
अमिताभ बच्चन ने अपनी फनी इमोजी शेयर की, बताया- इन दिनों लोगों से फोन पर क्या नहीं बोल सकते April 18, 2020 at 07:24PM
लॉकडाउन के बीच महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपना एक फनी एनिमेटेड फोटो शेयर करते हुए बताया कि इन दिनों लोगों से फोन पर क्या नहीं कहा जा सकता है। इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में उन्होंने फिल्म 'सत्ते-पे-सत्ता' के एक गाने की शूटिंग के दौरान लिया गया अपना थ्रोबैक फोटो भी शेयर किया।
अमिताभ ने आंख मारते हुए अपना एक फनी इमोजी फोटो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'अच्छा, एक और बात तय है, इन दिनों... जब फ़ोन आए, तो operator या staff को ये भी नहीं बोल सकते की कह दो 'साहेब घर में नहीं हैं'। उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी बेटी श्वेता ने लिखा.. 'हाहाहा' वहीं एक्टर रोहित रॉय ने लिखा..'टू कूल अमित जी'
पुराना फोटो भी शेयर किया
एक अन्य पोस्ट मेंअपनाएक पुराना फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो भी क्या दिन थे... फिल्म 'सत्ते-पे-सत्ता', गाना 'दिलबर मेरे...' हेमा जी के साथ... गुलमर्ग, कश्मीर में... वो ही सही मायनों में दिन थे...' उनकी इस पोस्ट पर फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने लिखा, 'ये एक्स्प्रेशन्स'। एक्टर रोहित रॉय ने यहां लिखा, 'मेरा अबतक का सबसे पसंदीदा पसंदीदा गाना, फिल्म 'शक्ति' का गाना.. 'जाने कैसे कब कहां' इसे टक्कर दे रहा है।'
##शेयर किया था 'शोले' के प्रीमियर का फोटो
दो दिन पहले अमिताभ ने अपनी फिल्म 'शोले' के 15 अगस्त 1975 को हुए प्रीमियर का यादगार फोटो शेयर किया था। जिसमें उनके खुद के अलावा उनके पिता हरिवंश राय बच्चन, उनकी मां तेजी बच्चन औरउनकी पत्नी जया बच्चन नजर आ रही हैं।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Giorgia on wedding rumours with Arbaaz April 18, 2020 at 04:37PM
लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आईं ऋचा चड्ढा, गुरूद्वारे में दान किया राशन April 18, 2020 at 05:00PM
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच सेलेब्स जरूरतमंदों की मदद की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। ऋचा चड्ढा भीजगह-जगह अनाज और खाने की सामग्री का इंतजाम करते हुए नजर आ रही हैं। उनको जब जानकारी मिली कि उनके इलाके में स्थित एक गुरुद्वारा जरूरतमंदो की खाने का सामान देकर सहायता कर रहाहै, तब ऋचा ने तुरंत गुरुद्वारा में अनाज दान करने की ठानी।
छोटे दान भी लाएंगे बदलाव:ऋचा कहती हैं, 'इस समय इंसानियत एक बहुत कठिन परिस्थिति से गुजर रही है और मैं अच्छाई पर पूरा भरोसा रखती हूं। हम सभी एक-दूसरे से जुड़ रहे है करीब आ रहे हैं। ये महामारी हमारे अंदर की बुराई और अच्छाई दोनों ही सामने ला रही है। कुछ लोग जातिवाद और सांप्रदायिक मुद्दे पर अभी बहस कर रहे हैं। वहींकुछ पढ़े-लिखे लोग इंसानोंकी और जानवरों की मदद भी करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दान ये मेरा एक बहुत छोटा सा कदम है और सभी से आग्रह भी करती हूं कि जितना हो सके उतनी मदद करेंये ज़रूरी नहीं कि आप बड़े बड़े दान करें।'
रोज 250 किलो अनाज की जरुरत:
ऋचा ने आगे कहा, "जब मैंने गुरुद्वारा से संपर्क किया उनकी एक ही शर्त थी वे दान में केवल राशन लेंगे पैसे से मदद नहीं लेंगे। मैंने अपने करीबी किराना से जितना अनाज ले सकती थी उतना सामन लेकर गुरुद्वारा में पंहुचा दिया। मुझे ये भी पता चला हर रोज़ उन्हें 250 किलो के अनाज की आवश्यकता रहती है। मैं कोशिश कर रही हूं कि मुझे किसी होलसेल मार्केट से अनाज मिल जाए ताकि मैं और अनाज दान दे सकूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 साल की उम्र में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक बेचते थे अरशद वारसी, जया बच्चन ने ऑफर किया था पहला एक्टिंग रोल April 18, 2020 at 04:30PM
'मुन्ना भाई एम बी बी एस'का सर्किट हो या 'गोलमाल' का माधवअरशद वारसी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान डाल दी है। आज अरशद अपना 52वां जन्मदिन मना रहा हैं। इस खास मौके पर जानते हैं कि किस तरह अरशद ने एक सेल्स मैन से बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर बनने तक का सफर पूरा किया है।
अनाथ होने के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई
अरशद वारसी का जन्म मुंबई में हुआ। महज 14 साल की उम्र में मां बाप के गुजर जाने के बाद अरशद को काफी उतार चढ़ाव देखने पड़े। अपनी जिंदगी गुजारने के लिए अरशद ने 10वीं के बाद पढ़ाई को छोड़कर अपना सारा ध्यान पैसे कमाने में लगा दिया था।
घर घर जाकर बेचते थे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट
पढ़ाई छोड़ने के बाद अरशद ने बतौर सेल्स मैन एक कॉस्मेटिक कंपनी में जॉब करना शुरू कर दी थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। जॉब के दौरान ही उनकी रुचि डांस में बढ़ने लगी। जिसके बाद उन्होंने डांस करना शुरू किया। उनके टैलेंट के बदौलतउन्हें अकबर समी का डांस ग्रुप जॉइन करने का मौका मिला। यही वो समय था जब उन्हें 1987 में आई फिल्म 'ठिकाना' और 'काश' के गानों को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला।
जया बच्चन ने किया था पहला रोल ऑफर
कई सारे डांस कॉम्पीटीशन का हिस्सा रहने और जीतने के बाद अरशन एक प्रोफेशनल डांस कोरियोग्राफर बन चुके थे। साल 1996 में आई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' को अभिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल में बनाया गया था। इस फिल्म के लिए टीम को लीड एक्टर की तलाश थी तभी जया बच्चन की नजर अरशद वारसी पर पड़ी और उन्होंने इस रोल का ऑफर अरशद को दिया। फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का गाना 'आंख मारे' एक हिट साबित हुआ जिसमें अरशद ने बेहतरीन डांस किया था। पहली फिल्म केबाद हीउन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। और आज अरशद इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन से सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अक्षय का अटका, फिर भी सबसे बड़े दानवीर April 18, 2020 at 02:30PM
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में रियल खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। वे न केवल पीएम केयर्स फंड में सबसे पहले सहयोग देने वाले बॉलीवुड स्टार हैं, बल्कि सबसे ज्यादा धन राशि (25 करोड़ रुपए) देने वाले भारतीय अभिनेता भी हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ऐसी स्थिति में भी इतनी बड़ी रकम देने में देरी नहीं की, जब बतौर एक्टर लॉकडाउन के चलते सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उन्हीं का अटक गया है।अक्षय ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने के बाद बीएमसी को 3 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। वहीं, सूत्रों की माने उन्होंने लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए फोटोग्राफर्स की मदद के लिए उनके अकाउंट्स भी मांगे हैं। ताकि सीधे उनके खातों में पैसा भेज सकें।
हर साल अक्षय की 3-4 फिल्में आती हैं
हर साल अक्षय कुमार की तीन या चार फिल्में रिलीज होती हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इनका बहुत बड़ा योगदान होता है। इस साल भी उनकी तीन फिल्में रिलीज होनी थीं, जिनमें से एक (सूर्यवंशी) को लॉकडाउन के चलते आगे बढ़ा दिया गया है, दूसरी (लक्ष्मी बॉम्ब) का भी तय समय पर सिनेमाघरों में आना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि यह मई में ईद पर आनी थी। लेकिन मई तक लॉकडाउन खुलने की संभावना कम है। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन की मानें तो इस फिल्म के प्रोडक्शन का दो-तीन दिन का काम बाकी है। अक्षय की तीसरी फिल्म (पृथ्वीराज) की तो अभी शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई है।
6 साल में फर्स्ट टाइम पहली तिमाही खाली गई
पिछले 6 साल से हर साल पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बीच अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज होती आई है। इस साल भी 'सूर्यवंशी' मार्च में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन हुआ और फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी। अतुल मोहन का अनुमान है कि 'सूर्यवंशी' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' दिवाली और क्रिसमस के लिए प्लान की जा सकती हैं। क्योंकि क्रिसमस के लिए प्रस्तावित आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' भी कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते प्रभावित होगी और वह भी डिले हो सकती है।
पृथ्वीराज की रिलीज मुश्किल में पड़ी
अतुल कहते हैं कि दिवाली पर अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का आना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अभी इस फिल्म की शूटिंग ही अटकी हुई और दिवाली तक इसके कम्प्लीट होने की संभावना नहीं है। यह मेकिंगवाइज बड़ी फिल्म है। ऐसी फिल्मों में कॉस्टयूम, वीएफएक्स आदि सब लगता है। इसमें इन्वॉल्वमेंट और टाइम ज्यादा लगता है। 'गुड न्यूज' जैसी फिल्में मेकिंगवाइज छोटी होती हैं। इन्हें एक ही बिल्डिंग या प्रेमिसेस के अंदर शूट किया जाता है। इसलिए ये फटाफट हो जाती हैं। लेकिन पृथ्वीराज को पूरा करने में समय लगेगा।
...तो अक्षय बॉक्स ऑफिस पर देते 700-800 करोड़
अगर कोरोनावायरस और लॉकडाउन का दौर नहीं आया होता तो अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर 700-800 करोड़ रुपए का कलेक्शन देते। अतुल मोहन के अनुमान के मुताबिक, रोहित शेट्टी का निर्देशन और अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन की कास्टिंग की बदौलत 'सूर्यवंशी' 250-300 करोड़ रुपए का कारोबार करती। वहीं, ईद के लिए प्रस्तावित 'लक्ष्मी बॉम्ब' सोलो रिलीज में 200 करोड़ तक और अगर सलमान खान की 'राधे' से इसका क्लैश होता तो भी दोनों फिल्में 150-150 करोड़ का बिजनेस करतीं। 'पृथ्वीराज' यशराज जैसे बड़े बैनर की फिल्म है। इसलिए इससे भी 200-250 करोड़ रुपए के कलेक्शन की उम्मीद लगाई जा सकती थी। यह ठीक 2019 की तरह ही होता। तब अक्षय अकेले ने बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ दिए थे।
2021 तक का शेड्यूल बिगड़ेगा
लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड में 2021 तक का शेड्यूल बिगड़ेगा। अगर सिर्फ अक्षय की बात करें तो एक ओर जहां पृथ्वीराज का शूट आगे बढ़ेगा तो वहीं, इसके बाद शुरू होने वाली 'बेल बाटम' की शूटिंग भी टलेगी, जो कि इसी नाम से बनी कन्नड़ फिल्म की रीमेक बताई जा रही है। हालांकि, अक्षय यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं है। बल्कि असली कहानी पर बनी ओरिजिनल फिल्म है।
अक्षय राहत कोष में दान करने वाले टॉप सेलिब्रिटी
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना कोरोना राहत कोष में दान करने वाले सूचकांक ‘हार्टफुलनेस इंडेक्स’ में टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपए दान किए हैं। दूसरे स्थान पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार हैं। उन्होंने 11 करोड़ रु. दान किए। अभिनेता कार्तिक आर्यन तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने एक करोड़ रुपए दान किए। हालांकि, कार्तिक की लोकप्रियता ज्यादा रही, क्योंकि वह महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुरू से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूम ब्रांड्स ने ‘हार्टफुलनेस इंडेक्स’ जारी किया है। एक पैनल द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में डोनेशन के हिसाब से नंबर दिए गए।
टॉप-5 में ये सेलेब्रिटीज
नाम | दान | स्कोर |
अक्षय कुमार | 25 करोड़ | 10 |
भूषण कुमार | 11 करोड़ | 9 |
कार्तिक आर्यन | 1 करोड़ | 8 |
सब्यसाची | 1 करोड़ | 8 |
विक्की कौशल | 1 करोड़ | 8 |
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैट सेशन के बीच में अचानक आ गए सलमान खान, यूलिया वंतूर ने पहले इशारे से हटने को कहा फिर उन्हें देखकर मुस्कुराती रह गईं April 17, 2020 at 09:12PM
सलमान खान लॉकडाउन पीरियड अपने पनवेल फार्महाउस पर बिता रहे हैं। वह मार्च में कुछ दिन के लिए पनवेल फार्महाउस पर गए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें वहीं रहना पड़ रहा है। इस दौरान उनकी करीबी यूलिया वंतुर भी उनके साथ हैं। हाल ही में दोनों का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।
यूलिया के चैट सेशन के बीच आ गए सलमान: वायरल वीडियो में यूलिया किसी से चैट सेशन में व्यस्त दिख रही हैं तभी सलमान पीछे से आकर उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ बात कहने की कोशिश करते हैं। यह देखकर यूलिया सकपका जाती हैं औरउन्हें इशारा करती हैं कि वह ऑनलाइन हैं और सलमान झट से फ्रेम से बाहर हो जाते हैं लेकिन यूलिया उन्हें लगातार देखकर मुस्कुराती नजर आती हैं।
फार्महाउस पर जैकलिन भी फंसी: सलमान लॉकडाउन से पहले किसी काम के सिलसिले में पनवेल फार्म हाउस गए थे। उस दौरान बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा और दोनों बच्चे, मां सलमा खान, भतीजे निर्वाण के अलावा जैकलिन फर्नांडीज, वलुश्चा डिसूजा और यूलिया वंतुर भी मौजूद थीं। तभी से सब यहीं वक्त काट रहे हैं। सलमान ने एक वीडियो जारी कर अपने पिता सलीम खान को मिस करने की बात भी कही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan starrer Laal Singh Chaddha to release next year? April 17, 2020 at 07:07PM
Aamir Khan, being the perfectionist that he is, gives his all when he takes up a project. Laal Singh Chaddha has been his dream project for the past 18 years as it is the remake of Tom Hanks' starrer Forrest Gump. Aamir has shot for major parts of the film and has undergone some major physical transformation.
The film also stars Kareena Kapoor Khan as the leading lady and now, writer Atul Kulkarni thinks that the film might release next year as opposed to its December scheduled release. Directed by Advait Chandan, Laal Singh Chaddha has increased the anticipation of the audience and the fans can’t wait to see what Aamir Khan has in store for them. But, in the wake of Coronavirus, the makers might have to delay the release and push it to next year.
It was earlier slated to release around Christmas, like most of Aamir Khan's movies.