Wednesday, February 26, 2020

यामी गौतम ने चंडीगढ़ में लिया घर, 2016 में खरीद चुकी हैं 100 साल पुराना हैरीटेज होम February 26, 2020 at 09:12PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस यामी गौतम ने चंडीगढ़ में नया घर खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यामी अपने परिवार के कारण हमेशा से इस शहर में घर चाहती थीं। हिमाचल प्रदेश में जन्मीं यामी चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं हैं।पिछले साल एक्ट्रेस ने ऑर्गेनिक फार्मिंग करने के लिए अपने फार्म हाउस का रुख किया था।

डुप्लेक्स में बनाया रीडिंग स्पॉट

अहमदाबाद मिरर के मुताबिक, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया है कि यामी ने हाल ही में एक चंडीगढ़ में एक डुप्लेक्स खरीदा है। शहर में यह उनका पहला घर है। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते में उनका परिवार नए घर में शिफ्ट हो जाएगा। एक्ट्रेस ने इससे पहले 2016 में 25 एकड़ में निर्मित 100 साल पुराना हैरिटेज होम खरीदा था।

फिलहाल यामी के घर में इंटीरियर का काम चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने पहले ही अपने लिए रीडिंग स्पॉट चुन लिया है। ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली यामी ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। वहीं, फिल्म का निर्देशन पुनीत खन्ना कर रहे हैं और विनोद बच्चन इसके निर्माता हैं।

फिल्मफेयर नॉमिनेशन नहीं मिलने पर जताई थी नाराजगी
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में नॉमिनेशन नहीं मिलने पर यामी ने खासी नाराजगी जताई थी। उन्होंने इंस्टा पर एक ओपन नोट में लिखा था कि, 'बाला' में मेरे परफॉर्मेंस की अनदेखी कर नॉमिनेट न किए जाने को लेकर आ रहे अनगिनत संदेशों के जवाब में मैं अपना नजरिया पेश करने की मजबूरी महसूस कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो एक अवॉर्ड उपलब्धि और आत्मविश्वास को और मजबूत बनाता है। लेकिन नॉमिनेशन भी अपने आप में आपकी कड़ी मेहनत और टैलेंट के प्रति प्यार और सम्मान की पहचान है। जूरी के तौर पर काफी सीनियर और सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोग शामिल हैं और मैं उनका सम्मान करते हुए उनके दृष्टिकोण को स्वीकार करती हूं।

अंत में मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी सिर्फ अनुभव आपको जिंदगी में आत्मविश्वास से लबरेज और मजबूत बनाते हैं। हकीकत में आपको अपने काम या खुद के लिए किसी के वेलिडेशन की जरूरत नहीं है। जिस तरह का प्यार इस साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री, क्रिटिक्स, मीडिया, प्रतिभावान साथियों और खासतौर पर आप मेरी ऑडियंस से मिला, वह काफी है। यह मुझे सतत बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हो, कौन हो...बस हार मत मानों और आगे बढ़ते रहो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yami Gautam bought house in Chandigarh| Yami Gautam new house

शाहरुख के नाम पर ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की पीएच. डी स्कॉलरशिप, विजेता को कोट पहनाते दिखे सुपरस्टार February 26, 2020 at 09:02PM

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में हुए एक समारोह में शामिल हुए, जिसमें शाहरुख खान ला ट्रोब यूनिवर्सिटी पीएच. डी स्कॉलरशिप की विजेता को सम्मानित किया गया। यह सम्मान थिरुस्सर, केरल की रिसर्चर गोपिका कोट्टनथारायिल को दिया गया। वे एनीमल साइंस, इकोलॉजी और मॉलिक्यूलर स्टडीज के माध्यम से खेती के तरीकों पर काम कर रही हैं।

कोट पहनने में गोपिका की मदद करते दिखे शाहरुख
सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख गोपिका को कोट पहनने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कोट पहनते समय बार-बार गोपिका के बाल उसमें अटक रहे थे। तब शाहरुख ने उन्हें कोट पहनाया और उनके बाल भी ठीक किए।

शाम गोपिका और उनके परिवार के नाम : शाहरुख
शाहरुख ने इस दौरान कहा, "यह शाम गोपिका और उनके परिवार के नाम है। वे मौटे तौर पर हाथियों पर रिसर्च कर रही हैं और अब इसे मधुमक्खियों पर शिफ्ट कर रही हैं। मुझे यह समझने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए कि वे क्या कर रही हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि वे पीएच. डी कर रही हैं। मैं आशा करता हूं कि और लोगों को यह अवसर मिलेगा।"

800 महिलाओं में से चुनी गईं गोपिका
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) बेस्ड ला ट्रोब यूनिवर्सिटी की शाहरुख खान पीएच. डी स्कॉलरशिप के लिए 800 भारतीय महिलाओं ने आवेदन किया था। इनमें से गोपिका का सिलेक्शन हुआ। बुधवार को उन्हें चार साल की स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shah Rukh Khan spotted an event to felicitate the winner of Shah Rukh Khan La Trobe University PhD Scholarship

Yami Gautam buys her first home in Chandigarh February 26, 2020 at 08:21PM

Yami Gautam is reeling from the high of a dream run with two of the biggest hits of 2019 - Uri: The Surgical Strike and Bala to her credit. Riding on the success of these blockbusters, the actress is onto endeavours other than movies in 2020. Most recently, she bought her first house in Chandigarh and has taken the reins of an organic farming enterprise in her home state, Himachal Pradesh.

Yami Gautam buys her first home in Chandigarh

Says a source, "Yami had always wanted a house in the North because her family resides there. It will be Yami's first home that she will be frequenting when she gets some time off to unwind."

On the work front, Yami Gautam is currently shooting for Ginny Weds Sunny alongside Vikrant Massey. The film is directed by Puneet Khanna who is a debutant and produced by Vinod Bachchan. It will be produced under the banner of Soundarya Productions.

ALSO READ: Yami Gautam responds to being ‘overlooked’ and not being nominated at Filmfare awards for her performance in Bala

Vicky looks unrecognisable in throwback pic February 26, 2020 at 08:35PM

Today, we got our hands on a childhood picture of Vicky Kaushal doing the rounds on the internet. In the picture, Vicky is seen posing with his little brother Sunny Kaushal. Dressed in their adorable clothes, the Kaushal siblings are all smiles for the picture.

कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी, 5 साल से अलग रह रहे थे दोनों February 26, 2020 at 08:22PM

बॉलीवुड डेस्क. बॉलीवुड कपल कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और इन दोनों को अगले छह महीनों में तलाक मिल जाएगा। दोनों ने 2015 में ही अलग होने की घोषणा कर दी थी। उस दौरान दोनों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी और लिखा था, 'हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे ताकि अपने बेटे की परवरिश कर सकें।'


बेटे की मिलेगी ज्वाइंटकस्टडी: दोनों का 7 साल का बेटा है जिसका नाम हारुन है। ऐसे में तलाक के बाद बेटे की कस्टडी को लेकर कोई विवाद नहीं है। रणवीर और कोंकणा बेटे की ज्वाइंटकस्टडी लेंगे ताकि बेटे को माता-पिता की कमी महसूस न हो।


2010 में की थी शादी: कोंकणा और रणवीर ने साल 2007 में डेटिंग शुरु की थी औरशादी2010 में हुई थी। दोनों ने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘मिक्सड डबल’, ‘आजा नचले’ और ‘गौर हरि दास्तान’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Konkona Sen Sharma and Ranvir Shorey filed for divorce, both were living separately for 5 years

फ्लॉप होने का रिस्क नहीं लेना चाहते शाहरुख, राजू हिरानी से ही डायरेक्ट कराएंगे ‘जहाजी’ February 26, 2020 at 07:39PM

बॉलीवुड डेस्क. शाहरुख खान बतौर एक्टर भले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जहाजी’ अनाउंस करने में वक्त ले रहे हैं, लेकिन ये तय है कि वे इसे राजकुमार हिरानी से ही डायरेक्ट करवाएंगे। 19 जनवरी को दैनिक भास्कर ने इस बाबत खुलासा किया था। यह खबर अब और पुख्ता होती जा रही है। ट्रेड पंडितों से लेकर शाहरुख के करीबियों तक में ‘जहाजी’ को लेकर बातें चल रही हैं।

हिरानी से ही फिल्म डायरेक्ट करवाने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि शाहरुख अब किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। वे एक ऐसी फिल्म चाहते हैं, जिसकी सफलता की संभावना प्रबल रहे। हिरानी का इस मामले में ट्रैक रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। लिहाजा उनके नाम पर मुहर लगवाने की कोशिश हो रही है। हिरानी के साथ काम करने के बाद शाहरुख बाकी डायरेक्टर्स संग भी काम करेंगे। उनके पास अली अब्बास जफर, साउथ के एटली, राज और डीके समेत 20 से ज्यादा डायरेक्टर्स की स्क्रिप्ट्स हैं।

‘जहाजी’ 220 साल पुरानी कहानी है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे गरीबी, लाचारी, बेरोजगारी से त्रस्त भारतीयों को एग्रीमेंट पर काम दिलवाले के बहाने अपने देश से दूर अनजान देशों में भेज दिया था। शाहरुख फेस्टिवल्स में अच्छा करने वाली फिल्मों की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करेंगे। बतौर प्रोड्यूसर उनका विजन क्लियर है। उनके बैनर ने फिल्म ‘कामयाब’ को प्रोड्यूस किया है। उस तरह की बाकी फिल्मों को भी वे प्रोड्यूस करेंगे। इसकी पुष्टि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के प्रमुख गौरव वर्मा ने की है।


प्रोड्यूसर लेवल पर भी अधिक एक्टिव हुए किंग खान : ‘कामयाब’ के निर्देशक हार्दिक मेहता ने हम पर ट्रस्ट किया। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए हमने एक स्ट्रैटेजी बनाई है। जो फिल्में खासतौर पर फेस्टिवल सर्किट में बहुत अच्छा कर रही हैं, उन्हें मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सपोर्ट दिया जाएगा। इस तरह की फिल्मों के लिए हजार या दो हजार के भारी भरकम स्क्रीन पर रिलीज करने से ज्यादा हमारा फोकस इसको लेकर लोगों में जागरूकता जगानी है। हम ‘कामयाब’ को एग्जीबिटर्स की राय लेकर 150 सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। डिजिटल राइट्स भी डील पर इस वक्त बोलना प्रीमैच्योर होगा। अभी तो फोकस थिएटरों में इसको लेकर माहौल बनाना है।

फेस्टिवल सर्किट में अच्छा करने वाली फिल्मों पर फोकस : गौरव ने इस बारे में बताया... ‘कंपनी में कंटेंट वाली फिल्मों को लेकर बदलाव की बयार का आगाज तीन साल पहले ‘इत्तेफाक’ से ही हो चुका है। अगर कहानी रोचक और रोमांचक है तो हम किसी भी बजट की फिल्मों को प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट करने को राजी हैं। ‘कामयाब’ के लिए इसके प्राइमरी प्रोड्यूसर मनीष मुंद्रा ने हमें ट्वीटर पर संपर्क किया था। बतौर प्रोड्यूसर उनकी साख बहुत अच्छी है।

गौरव आगे बताते हैं...‘हम लकी हैं जो मनीष और अब किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। वे एक ऐसी फिल्म चाहते हैं, जिसकी सफलता की संभावना प्रबल रहे। हिरानी का इस मामले में ट्रैक रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। लिहाजा उनके नाम पर मुहर लगवाने की कोशिश हो रही है। हिरानी के साथ काम करने के बाद शाहरुख बाकी डायरेक्टर्स संग भी काम करेंगे। उनके पास अली अब्बास जफर, साउथ के एटली, राज और डीके समेत 20 से ज्यादा डायरेक्टर्स की स्क्रिप्ट्स हैं। ‘जहाजी’ 220 साल पुरानी कहानी है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे गरीबी, लाचारी, बेरोजगारी से त्रस्त भारतीयों को एग्रीमेंट पर काम दिलवाले के बहाने अपने देश से दूर अनजान देशों में भेज दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shahrukh Khan does not want to take the risk of flop rajkumar hirani will direct Jahaji

Quirky nicknames of celebrity couples February 26, 2020 at 04:30PM

Teaser of Radhe to release with Sooryavanshi? February 26, 2020 at 06:12PM

According to the latest reports, the much-awaited teaser of the Salman Khan starrer will be unveiled along with Rohit Shetty’s ‘Sooryavanshi’ starring Akshay Kumar.

Big B shares a pic with Ranbir & Shashi February 26, 2020 at 05:34PM

Ranbir Kapoor and Amitabh Bachchan have teamed up together for Ayan Mukerji's 'Brahmastra'. The film has been talk of the town ever since the makers announced it and they can't keep calm. Recently, Big B took to his Instagram handle to share a collage which is a collage of then and now photos of his co-star Ranbir.

Mallika Sherawat shares a sultry picture February 26, 2020 at 05:34PM

Actress Mallika Sherawat, who has featured in several films, maybe away from the silver screen but the actress knows how to keep her followers on social media engaged. She often keeps updating the fans about her whereabouts on Instagram.

Pavail on bonding with co-star Taapsee February 26, 2020 at 05:00PM

From being nervy to becoming good friends, 'Thappad' actor Pavail Gulati opened up about his bonding with Taapsee Pannu in Anubhav Sinha's film in an exclusive interview with ETimes.

Brahmastra: Ranbir Kapoor and Amitabh Bachchan kick off final schedule, Alia Bhatt to join soon February 26, 2020 at 06:13PM

The much delayed and highly awaited film Brahmastra is currently on its last schedule. Earlier this week, Amitabh Bachchan and Ranbir Kapoor kicked off the final schedule in Mumbai. Alia Bhatt is expected to join them soon.

Brahmastra: Ranbir Kapoor and Amitabh Bachchan kick off final schedule, Alia Bhatt to join soon

If the reports are anything to go by, the makers have recreated parts of Himachal Pradesh in Mumbai. The duo was shooting with a huge setup and a green screen. Ranbir's character Shiva and his mentor played by Mr. Bachchan were shooting pivotal scenes that will be worked on with visual effects. On February 25, the team of Brahmastra completed 170 days of shooting. In another 20 days, they'll wrap up the project.

A day ago, Big B shared a couple of photos with Ranbir Kapoor as they kicked off the schedule as early as 6am. "work starts early .. like 6 am .. rehearsing, blocking and then shooting it .. with one of my favourites ❤️????..I need 4 of those????s to keep up with his enormous talent," he wrote on Instagram.

 

View this post on Instagram

 

... at work with one of my favourites, RANBIR .. ❤️???? ... I need 4 to keep up with his enormous talent

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

Brahmastra, directed by Ayan Mukerji, stars Mouni Roy, Nagarjuna among others. It is slated to release on December 4, 2020.

ALSO READ: Brahmastra: Amitabh Bachchan shares four pictures with Ranbir Kapoor, says he needs to keep up with his enormous talent!

Jacqueline Fernandez and Bigg Boss 13 runner up Asim Riaz to feature in a music video February 26, 2020 at 05:48PM

Jacqueline Fernandez, who was last seen in Drive, is gearing up for a new project. Last featured in 'GF BF' for which she lent her voice too, the actress is now prepping for a music video. She will be paired up with Bigg Boss 13 runner up Asim Riaz.

Jacqueline Fernandez and Bigg Boss 13 runner up Asim Riaz to feature in a music video

A day ago, the two of them were seen rehearsing for the same. Jacqueline Fernandez was dressed in athleisure outfit whereas Asim wore an oversized jersey with shorts as both of them worked on their dance rehearsals.

The T-Series music video will be filmed next month in Mumbai. It will be directed by Radhika Rao and Vipul Sapru. It is an old folk song recreated by Tanishq Bagchi. It is currently being choreographed by Shabina Khan.

On the work front, Jacqueline Fernandez was last seen in the Netflix film Drive along with Sushant Singh Rajput. She is currently shooting for John Abraham starrer film Attack directed by Lakshya Raj Anand and also stars Rakul Preet Singh. The film is scheduled for theatrical release on August 14, 2020.

ALSO READ: Jacqueline Fernandez to co-star with Pawan Kalyan?

फिल्म '83' की एक्ट्रेस में अदिति आर्य 'अनलॉक: द हॉन्टेड ऐप' में होंगी हिना खान के अपोजिट February 26, 2020 at 05:05PM

बॉलीवुड डेस्क. पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड 2015 अदिति आर्या जल्द हीएक्ट्रेस हिना खान और कुशाल टंडन के साथ डिजिटल फिल्म 'अनलॉक: द हॉन्टेड ऐप' में नज़र आने वाली हैं। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, फिल्म की कहानी सुहानी यानी हिना खान के इर्द-गिर्द घूमती है, सुहानी किसी के प्यार में पड़ती है लेकिन उसे हमेशा डर होता है कि वो उसे खो न दें। जिसके लिए वह अपनी फ्लैटमेट रिद्धि यानी अदिति आर्य पर शक करती है।

जब अदिति से फिल्म में उनके किरदार के बारे में पूछा गया तब उन्होंने उत्साहित होते हुए बताया कि "रिद्धि का किरदार फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। केवल वे ही होती है जिन्हें फ़िल्म के आखिरी तक प्रेतबाधित घटनाओं के बारे में पता नहीं होता है, और इन सब के चलते वे इस तरह की घटनाओं का शिकार हो जाती है। मेरा किरदार कुशाल टंडन और हिना खान के साथ एक लव ट्राएंगल दर्शाता है। मैं एक ऐसी लड़की के किरदार में हूंजो बेहद मासूम, फिक्र करने वाली और लगाव की भावना रखने वाली है।"

हॉरर वेब फिल्म को डायरेक्ट देबात्मा मंडल किया है। फिल्म में अदिति आर्य, कुशल टंडन, हिना खान के अलावा ऋषभ सिन्हा भी नज़र आने वाले है। अदिति को इसके पहले 'तंत्र' और 'स्पॉटलाइट 2' जैसे शो में देखा जा चुका है। जहां पर उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। अदिति आर्या जल्द ही बहुचर्चित फ़िल्म 83 में भी नज़र आने वाली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditi Arya will be opposite Hina Khan in Unlock: The Haunted App
Aditi Arya will be opposite Hina Khan in Unlock: The Haunted App

एयरपोर्ट पर तीन बार चेक हुआ आईडी तो नीना गुप्ता ने ली चुटकी, कहा-'लगता है मैं अभी फेमस और सक्सेसफुल नहीं हुई' February 26, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रियल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नीना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अपने स्टारडम पर ही चुटकी ली है।


एयरपोर्ट पर तीन बार चेक हुआ आईडी: नीना ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह लगेज के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लू और व्हाइट सूट के ऊपर डेनिम जैकेट पहनी है और ब्लैक सनग्लास लगाए हुए हैं। नीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, जब तीन बार आईडी देखा जाता है तो समझ में आ जाता है कि बेबी अभी तुम फेमस और सक्सेसफुल नहीं हुए।

नीना की पोस्ट पर फैन्स ने किया कमेंट: नीना की पोस्ट पर उनके फैन्स ने कई फनी कमेंट किए और उनसे कहा कि वह बहुत सक्सेसफुल और फेमस हैं। एक फैन ने लिखा, कौन कहता है कि आप फेमस नहीं हुए, आईडी देखने वाला कोई नादान बच्चा होगा नीना जी,आप फेमस और प्यारी लेडी हो नीना जी। एक अन्य फैन ने लिखा, आप क्यों कह रही हैं कि आप फेमस नहीं हैं? आप वर्जनाओं को तोड़ने वाली महिला हैं जिनका हम सब सम्मान करते हैं।


'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में दिखींनीना: 60 साल की नीना 21 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में जितेंद्र कुमार की मां का किरदार निभाया है. इससे पहले जनवरी 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'पंगा' में उन्हें कंगना रनोट की मां के रोल में देखा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neena Gupta’s ID Checked Thrice At The Airport; Lady Thinks She’s NOT ‘Famous And Successful’ Yet

7 times Deepika rocked the all-black look February 26, 2020 at 04:00PM

5 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं दीया मिर्जा, पिता के चिल्लाने पर हो गई थीं नाराज February 26, 2020 at 03:45PM

टीवी डेस्क (किरण जैन). दीया मिर्ज़ा हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म 'थप्पड़' को प्रमोट करने पहुंची थी। इस प्रमोशनल टूर में फिल्म से जुड़े दूसरे एक्टर्स तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा भी शामिल थे। शो के दैरान होस्ट कपिल शर्मा से बातचीत में दीया ने खुलासा किया कि वे जब 5 साल की थी, तब पिता की डांट के बाद घर से भाग गई थीं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 21 साल की उम्र में उन्हें उनकी मां से पहला थप्पड़ पड़ा था।

पैरेंट्स के साथ बचपन में दीया मिर्जा।

'रिश्तेदार के घर से वापस लाए थे पापा'
शो से जुड़े करीबी बताते हैं, "बातों-बातों में कपिल ने फिल्म की स्टारकास्ट से पूछा कि उन्हें उनकी रियल लाइफ में पहला थप्पड़ कब पड़ा था? इस पर दीया ने बताया कि वे जब 5 साल की थीं, तब उनके पापा ने किसी वजह से उन पर चिल्ला दिया था। तब उन्हें इतना गुस्सा आया कि वे घर छोड़ कर चली गई थीं। वे पूरा दिन अपने रिश्तेदारों के यहां भटकती रहीं। आखिरकर शाम को पापा उन्हें किसी रिश्तेदार के घर से वापस लेकर आए और उस दिन उन्होंने तय कर लिया कि वे उन पर कभी नहीं चिल्लाएंगे।

मां के साथ दीया मिर्जा।

दीया ने अपनी जिंदगी के पहले 'थप्पड़' को याद करते हुए कहा, "जब मैं 21 साल की थी, तब मां ने किसी निजी वजह से पहला थप्पड़ मारा था। मुझे आज भी वह दिन याद हैं। उस दिन मैं बहुत रोई थी।"

लखनऊ जू में दीया मिर्जा नाम की मादा तेंदुआ
दीया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वे सोशल कॉज को प्रमोट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम करती हैं, जिसमें समुद्र की सफाई, वन्य जीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल हैं। कपिल के शो में उन्होंने बताया कि लखनऊ के चिड़ियाघर में एक मादा तेंदुआ का नाम दीया मिर्जा है, जिसके दो शावकों का नाम एक्ट्रेस ने खुद रखा है।


बकौल दीया, "मिर्जापुर से यह मादा तेंदुआ लाई गई थी, जिसका नाम दीया मिर्जा रखा गया। जब इसके दो शावकों का जन्म हुआ तो चिड़ियाघर के अधिकारियों ने मुझे बुलाया और बताया कि उनके वहां मेरे नाम की मादा तेंदुआ है। यह सुनने के बाद मुझे आश्चर्य हुआ। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं इस मादा तेंदुआ के शावकों को कुछ नाम देना चाहूंगी तो मुझे बहुत अच्छा लगा। मैंने शावकों को अशोका और नक्षत्र नाम दिया। तभी से दोनों उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का जिम्मा मैंने ही संभाला हुआ है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Kapil Sharma Show: Dia Mirza Says she left home at the age of 5 because her father shouted at her

Decade-old journey of Samantha in Tollywood February 26, 2020 at 03:30PM

Popular actress of South cinema, Samantha Akkineni has successfully completed 10 years in the showbiz world. Her debut film “Ye Maya Chesave” opposite hubby Naga Chaitanya was released on February 26 exactly a decade ago.

Hrithik clicks selfies with crew-mates in Dubai February 26, 2020 at 02:01PM

Hrithik Roshan is one of the hottest and talented actors of Bollywood. The actor has come a long way and given us many blockbuster films. Now, he is currently in Dubai for his work commitments. And recently, he took to his Instagram to share a picture of him posing with the crewmates in Dubai.

This video of Sara is winning the internet! February 26, 2020 at 12:47PM

Sara Ali Khan marked her debut with Abhishek Kapoor's 'Kedarnath' and impressed everyone with her acting skills. She went on to star in Rohit Shetty's 'Simmba'. Apart from her acting talent, the actress is also known for making fashion statements and her humble nature. The media loves Sara for the way she interacts with them.

Vid: Abhi takes Ash on stage to groove with him February 26, 2020 at 12:05PM

Abhishek Bachchan - Aishwarya Rai Bachchan is one of the most loved couples of Bollywood. The duo has been giving major couples for a long time now.

Coronavirus: Gwyneth isn't taking any risks February 26, 2020 at 10:56AM

Pepper Pots aka Gwyneth Paltrow recently took to her Instagram and shared a post where she asked her fans to take precautions against coronavirus.

Photos: Sara Ali Khan looks pretty in pink! February 26, 2020 at 09:39AM

Sara Ali Khan is busy working on her next 'Coolie No. 1' with Varun Dhawan. The actress recently shot for a song sequence of the film in Goa, pictures of which were all over the internet. Apart from her movies, the actress is known for making stunning appearances whenever she steps out in the city.