Friday, September 4, 2020

Poonam Dhillon's on single parenting & films September 04, 2020 at 07:30PM

In an exclusive chat with ETimes, Poonam did not bat an eyelid when asked tough questions on bringing up her two children almost single-handedly, her stint in politics since 2004, her last film Jai Mummy Di which could have been better and lots more.

SSR case: Did Miranda confess to the NCB? September 04, 2020 at 07:23PM

Based on Samuel Miranda’s statement and testimony, it is very clear that he used to buy drugs for the late actor. In fact, he used to send domestic help to pick up the consignment of the drugs.

INSIDE STORY: Shah Rukh Khan rejected 20 films including projects from Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Ali Abbas Zafar, Madhur Bhandarkar and biopic Salute September 04, 2020 at 07:00PM

Ever since the release of Zero, there have been speculations about Shah Rukh Khan’s next film. The superstar, who has been looking to make a comeback after a few failures, has rigorously read over 50 scripts, showed interest in over 20 scripts and finally has zeroed in on four films, Siddharth Anand’s actioner Pathan, Rajkumar Hirani’s much anticipated social comedy, Atlee’s commercial actioner and Raj and DK’s quirky action comedy. While we at Hungama have been constant in giving updates about King Khan, we got hold of some exclusive scoop about the filmmakers who approached SRK with a film, but the superstar said a humble no to them.

INSIDE STORY: Shah Rukh Khan rejected 20 films including projects from Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Ali Abbas Zafar, Madhur Bhandarkar and biopic Salute

After Zero, SRK was all set to start the Rakesh Sharma biopic, Salute, however just few months before taking the film on floors, he backed out of it as he didn’t want to venture into another film set against the backdrop of space after the failure of Zero. Soon after, the superstar started looking for action scripts and that’s when Madhur Bhandarkar went to him with a desi action film titled Inspector Ghalib. While SRK liked the concept as well as the character, he wasn’t too sure if Bhandarkar, who is known for realistic cinema, would be able to do justice in presenting him as a larger than life action hero.

Soon after, Sanjay Leela Bhansali went to SRK with the Sahir Ludhianvi biopic, but the superstar felt, it’s “too serious and risky” for him to do a biopic on the poet at this point of time and is rather looking for something in more “commercial” space. The deal fell through and that’s when his friend, Salman Khan offered him a film. According to sources, Salman went to SRK with the script of Guns of North offering him to play the part of a cop to Aayush Sharma’s gangster. Of course, SRK politely refused to act in the film, as the story was not centered around his character, and he was looking to do a relatively bigger film at that point of time. "Back then, the cop was more of an extended cameo, and that's definitely not what SRK was looking for."

Soon after that, Ali Abbas Zafar went to SRK with the reboot of Mr. India, and the talks were in very advanced stages. However, Shah Rukh was in two minds if doing an out and out negative character, would be a right idea at this stage of his career, given the fact that the screen time of the villain was far lesser than the titular role of Mr. India. “Why would SRK be a part of the film that has someone else play Mr. India? It’s an obvious decision to back off. He wanted to do a solo action film with Ali and that might happen in the future,” a source told us.

Apart from the above mentioned filmmakers, SRK has also been in talks with Kabir Khan, Aditya Chopra and Karan Johar for a film each, but that’s in the very nascent stage with practically no script in place. In the midst of hunting for the right script to ensure that he doesn’t take a wrong step, SRK has rejected 20 plus scripts before finally deciding on the chosen ones. “If he is being so careful and cautious, imagine the power and quality of the stories that have excited him. There is no doubt that all his four films will set the box-office on fire like never before, and he will be back to fight for the top spot,” the source confidently told us. Here we wait for the man to make big announcements of all his upcoming films starting with Pathan on September 27, which is Yash Chopra’s birthday.

Also Read: SCOOP: Shah Rukh Khan to CLASH with John Abraham in Pathan?

Narcotics Control Bureau take Rhea Chakraborty's brother Showik and Samuel Miranda for medical tests September 04, 2020 at 06:58PM

Late actor Sushant Singh Rajput's death case is getting murkier. Narcotics Control Bureau (NCB) raided the house of Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty along with Sushant's house manager Samuel Miranda on Friday early morning. After that, the two of them were taken to the NCB office for questioning. On Friday night, both Showik and Samuel were arrested in the drugs scandal.

Narcotics Control Bureau take Rhea Chakraborty's brother Showik and Samuel Miranda for medical tests

 

On Saturday, September 5 morning, both of them were taken for the medical tests. After that, Showik and Samuel will be presented before the court. After drug peddler Zaid Vilatra had mentioned their names, NCB raided their houses.

NCB officials conducted searches under the provisions of the NDPS Act. As per India Today, NCB Deputy Director KPS Malhotra said, “It's a procedural matter. That is what we are following. It is being done at Rhea's and Samuel Miranda's house."

Rhea Chakraborty, Showik Chakraborty, and Samuel Miranda's role came under the scanner after several chats were leaked indicating their connection to drugs.

On August 26, the NCB booked Rhea Chakraborty, her brother Showik Chakraborty and others and registered a case under Sections 20, 22, 27, and 29 of the NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) Act. The Narcotics Control Bureau (NCB) has registered criminal against Rhea Chakraborty in drug conspiracy angle related to Sushant Singh Rajput’s death case.

Sushant Singh Rajput passed away on June 14.

ALSO READ: NCB arrests Showik Chakraborty and Samuel Miranda for procurement of drugs

SCOOP: Diljit Dosanjh develops cold feet; backs out of Shaad Ali’s film on male pregnancy? September 04, 2020 at 06:05PM

One of the finest talents to have emerged in the Punjabi and also Bollywood film industry in recent times is Diljit Dosanjh. With his soulful singing, humble attitude, sense of humour and first-rate acting, this Punjabi munda won hearts everywhere. His track record in Punjabi cinema is incredible. In Bollywood, he had a great debut with Udta Punjab (2016). After a few flops, he got into the big league with the success of Good Newwz (2019). It dealt with sperm mix-up and got unanimous praise from audiences and critics alike. And Diljit fans were overjoyed when they recently learnt that he’s doing another film on a taboo topic – that of male pregnancy.

SCOOP Diljit Dosanjh develops cold feet; backs out of Shaad Ali’s film on male pregnancy

However, it seems like the actor has had second thoughts. A source close to the project says, “The film in question is titled Papa Ji Pet Se Hai and is to be directed by Shaad Ali, who had worked with Diljit in Soorma (2018). When Shaad narrated its script, Diljit had loved it and agreed to work in the film in principle. He’s in San Francisco before the Coronavirus-induced lockdown commenced in India and was to return this month to shoot for the film. Shaad Ali and his team began work on the film and are ready with the music and prosthetics.”

The source adds, “However, Diljit Dosanjh doesn’t seem to be interested in doing the film anymore. He’s not responding to the calls of the director and producer. Shaad Ali was all geared up to shoot for the film but they are now stranded and don’t know what to do. Hence, the shoot has now been indefinitely delayed.”

The source states, “It seems like Diljit has developed cold feet. Maybe, he fears doing a film on such a taboo topic will invite backlash from his fans.”

Incidentally, there’s also a Punjabi film on a similar topic, titled Munda Hi Chahida (2019). “Papa Ji Pet Se Hai is not a remake of this movie. In Munda Hi Chahida, the protagonist is not pregnant and just pretends to be one. Papa Ji Pet Se Hai’s concept is quite different and hence even more unconventional and taboo.”

Also Read: Diljit Dosanjh is looking forward to work in Ali Abbas Zafar’s film based on India’s 1984 riots

अभिनेता के फैमिली वकील ने कहा- 'यह तो बस शुरुआत है', मुंबई पुलिस को लेकर कहा- अंदाजा लगाइए वह सबसे क्या छुपा रही है September 04, 2020 at 07:10PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर दिवंगत अभिनेता के परिवार का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है। शोविक की गिरफ्तारी के बाद एक एंटरटेनमेंट चैनल से बातचीत में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर निशाना साधा।

मुंबई पुलिस क्या छुपा रही?

जूम टीवी से बातचीत में रिएक्शन देते हुए विकास ने कहा, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह तो बस शुरुआत है। अंदाजा लगाइए कि मुंबई पुलिस सबसे क्या छुपा रही है।" कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने दावा किया था कि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त करना जमानती अपराध है। जब इस पर विकास सिंह का रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "नारकोटिक्स चार्जेस जमानती अपराध है? तब तो मैं भी नहीं जानता कि क्या कहना चाहिए।"

सुशांत के जीजा ने जताई खुशी

सुशांत के जीजा विशाल सिंह कीर्ति ने शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है, "कुछ लोगों को लगता है कि ड्रग्स केस खुदकुशी के मामले से अलग है। लेकिन मैं अलग तरह से सोचता हूं। मुझे पूरा यकीन है कि सीबीआई की जांच के साथ जुड़े ड्रग्स एंगल से कई सवालों के जवाब सामने आएंगे। इन गिरफ्तारियों से बहुत खुश हूं। उम्मीद है कि इनसे कुछ और राज खुलेंगे, जो हम सब जानना चाहते हैं।"

बहन ने लिखा- भगवान का शुक्र है

शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "बहुत अच्छा कर रहा है एनसीबी...भगवान का शुक्र है। हम सभी का सच की दिशा में ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें।"

शोविक-मिरांडा पर ड्रग्स खरीदने का आरोप

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शोविक और मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है। टेक्निकल एविडेंस के बाद दोनों को अरेस्ट किया गया है। जो सबूत मिले उन्हें शोविक और मिरांडा नकार नहीं सके। दोनों को ऑफेंसेज ऑफ ड्रग्स कंजम्पशन, अरेंजिंग प्रोक्योरिंग ड्रग जैसे एनडीपीएस के सेक्शन 20बी, 28 और 29 के तहत अरेस्ट किया गया है। इसके बाद 27ए सेक्शन भी इसमें शामिल हैं।

ड्रग्स पैडलर से शोविक के संपर्क के मिले सबूत

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए पैडलर कैजान, बासित परिहार और जैद से शोविक का सीधा संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किए गए बासित ने कहा है कि वह शोविक के कहने पर ड्रग्स खरीदता था।

मिरांडा और जैद के बीच संपर्क भी साबित हुआ

मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था। जैद के जरिए मिरांडा बड्स लिया करता था। मिरांडा को जैद का नंबर शोविक ने ही दिया था। जैद ने भी पूछताछ में कबूल किया कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की। जैद ने यह भी कहा है कि शोविक ने इसके लिए नगद पैसे दिए थे।

रिया की गिरफ्तारी भी तय?

सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर शोविक इस बात से इनकार नहीं सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए माना जा रहा है कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी भी लगभग तय है। शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रिया और मिरांडा के घर पर छापे के साथ शुरू हुई एनसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई अभी भी जारी है। दूसरी ओर सीबीआई 16 दिन से लगातार जांच कर रही है। शनिवार को सुशांत के संपर्क में रहे कुछ और लोगों को आज डीआरडीओ ऑफिस बुलाया जाएगा।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में नया दावा:अभिनेता के पूर्व अकाउंटेंट ने ईडी को बताया- श्रुति मोदी सुशांत को बैंक स्टेटमेंट नहीं दिखाती थीं, मामला सुलझाने के लिए रिया चक्रवर्ती को बुला लेती थीं

2. सुशांत की साइकोथेरेपिस्ट का बयान वायरल:डॉ. सुजैन वॉकर ने कहा- सुशांत को यकीन होने लगा था कि वे अब ठीक नहीं हो सकते, वे अपनी बीमारी को लेकर लापरवाह थे

3 .360 डिग्री घूमा सुशांत डेथ केस:खुदकुशी की थ्योरी से शुरू हुआ मामला अब फिर वहीं पहुंचा, लेकिन एक अभिनेता की मौत बॉलीवुड को ड्रग्स मुक्त कराने का अभियान बन गई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोविक के बाद उनकी बहन रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी लगभग तय मानी जा रही है।

SSR's teachers miss their shy & smart student September 04, 2020 at 05:31PM

Bebo: Taimur will have to find his own path September 04, 2020 at 06:31PM

According to Bebo, his journey is going to start when he wants to start and that he has to find his own path. She added that they as parents are not going to help him in whatever way.

Kangana's throwback pic from her school days September 04, 2020 at 06:07PM

Kangana Ranaut today took to her micro-blogging site to share a throwback picture from her class one annual day celebration with her teachers to express her gratitude towards them on the occasion of Teacher’s Day today.

Kareena comes out in support of Bollywood September 04, 2020 at 05:33PM

After the drug use angle emerged in the ongoing Sushant Singh Rajput’s death case, Bollywood is once again under the radar. Following the portrayal of the industry as the murky den of substance abuse, the producers guild wrote an open letter.

रणदीप ने कहा- 12 साल तक मेरे पैर में रहे स्क्रू और प्लेट मुझसे अलग हो गए, इनके साथ ही मैंने अपने जीवन की बेस्ट फिल्में दीं September 04, 2020 at 05:30PM

रणदीप हुड्डा के पैर की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। रणदीप ने कहा कि 12 साल पहले उन्हें पोलो खेलते वक्त चोट लगी थी। तब उनके पैर में स्क्रू और प्लेट पड़े थे। अब सर्जरी हुई है और ये स्क्रू और प्लेट्स निकाल दिए गए हैं। रणदीप ने कहा कि इन स्क्रू और प्लेट से उनका सबसे लंबा नाता रहा है। करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में भी इन्हीं के शरीर में रहते हुए दी हैं।

ऑपरेशन के दौरान पिता मौजूद थे, हर चीज का ख्याल रखा

रणदीप ने मिडडे को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरा पैर रिकवर हो रहा है। ऑपरेशन के बाद कोई परेशानी सामने नहीं आई है। एक हफ्ते के भीतर मैं आराम से चल-फिर सकूंगा। मेरे पिता जो कि एक डॉक्टर हैं, वो ऑपरेशन के दौरान मौजूद थे। उन्होंने हर चीज का ख्याल रखा।

सबसे लंबा रिश्ता खत्म हुआ, इस बात का दुख है

रणदीप ने कहा- मेरे डॉक्टर चेतन कई सालों से मेरा ख्याल रख रहे थे। क्योंकि, कई सालों से मैं खुद को दर्द दे रहा था। दाहिने पैर में ये चोट मुझे 12 साल पहले लगी थी। तब एक पोलो मैच के दौरान मैं घोड़े से गिर गया था। घोड़ा मेरे दाएं पैर पर गिरा। मेरे पैर के निचले हिस्से में बुरी तरह चोट आई थी। इसका ऑपरेशन हुआ, प्लेटें और स्क्रू डाले गए थे। हालांकि, बाद में इन्हें हटाया जाना था। लेकिन, कभी वक्त नहीं था तो कभी पैसा नहीं था। किसी ना किसी वजह से ये नहीं हो पाया।

रणदीप ने कहा- ये स्क्रू और प्लेट मेरे जीवन का सबसे लंबा रिश्ता रहे हैं। दुख हो रहा है कि ये अब खत्म हो गया है। मुझे लगता है कि मेरे करियर की बेहतरीन फिल्में तब आईं, जब ये मेरे भीतर थे। अब मुझे नहीं पता कि मैं फिर से उसी तरह का एक्टर रह पाऊंगा या नहीं। यादगार के तौर पर मैं इन प्लेट्स और स्क्रू को रखना चाहता था। पर मुझे ऐसा नहीं करने दिया गया। केवल एक तस्वीर ले सका इनके साथ। इन्हीं के साथ अपनी किस्मत आजमाऊंगा।

चाहता हूं चीजें पटरी पर लौटें, इंडस्ट्री के भरोसे बहुत से परिवार हैं

रणदीप अभी सलमान खान और दिशा पाटनी के साथ राधे फिल्म में व्यस्त हैं। रणदीप ने बताया कि इस फिल्म की 70 फीसदी शूटिंग लॉकडाउन के पहले पूरी हो गई थी। बाकी अब खत्म होगी। और भी चीजें हो रही हैं। मैं अब सोचता हूं कि ये चीजें और अच्छी हों और फिल्म इंडस्ट्री ट्रैक पर लौट आए। बहुत सारे परिवार इंडस्ट्री के भरोसे हैं। मैं चाहता हूं कि पहिया चले और हम फिर से सभी को एंटरटेन करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Randeep Hooda Leg Surgery done actor shares unkonown things about Surgery

PC-Nick wish pet Diana on her birthday today September 04, 2020 at 05:14PM

Today, Priyanka’s pet Diana turned four and the actress is making sure her darling Diana feels extra special on her big day. Taking to her Instagram stories, the actress shared a few pictures and videos of Diana and they are simply too sweet for words.

SSR's lawyer comments on Showik's arrest September 04, 2020 at 04:49PM

Sushant’s family lawyer Vikas Singh reportedly said that all this is just the tip of an iceberg. He also wondered what all Mumbai police is hiding from people.

Rhea's brother, Sushant's house manager arrested September 04, 2020 at 10:13AM

The Narcotics Control Bureau (NCB) probing the drug angle in the alleged suicide case of actor Sushant Singh Rajput on Friday arrested his actor girlfriend Rhea Chakraborty’s brother Showik and Rajput’s house manager Samuel Miranda. The NCB has not recovered any contraband from their possession, officials said.

Tanuj Virwani on the nepotism in Bollywood September 04, 2020 at 04:30PM

Tanuj Virwani, son of veteran actress Rati Agnihotri, has not exactly had what one would term as a glamorous launch in Bollywood. He marked his debut in Bollywood with ‘Luv U Soniyo’ in 2013 and went on to romance Sunny Leone in 2016 release ‘One Night Stand’. In a free-wheeling chat, Tanuj opened up Nepotisms - the much debated topic in Bollywood, struggles of being a star kid and embracing the new normal.

आज कोर्ट में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की पेशी, दीपेश सावंत का भी गिरफ्तार होना लगभग तय; 16वें दिन सीबीआई कुछ अन्य लोगों से करेगी पूछताछ September 04, 2020 at 04:13PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्टिव हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज उनके घर काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर सकती है। पूरी रात उससे पूछताछ हुई है। इसी मामले एनसीबी ने शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया है। आज दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेजा जा सकता है। कुछ ही देर में दोनों का मेडिकल करवाया जाएगा।

आज ही एनसीबी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर शोविक यह नकार नहीं सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए माना जा रहा है कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी भी लगभग तय है।

शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रिया और सैमुअल के घर पर रेड के साथ शुरू हुई एनसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई अभी भी जारी है। इसके अलावा सुशांत केस में सीबीआई जांच का आज 16वां दिन है। सुशांत की लाइफ से जुड़े कुछ अन्य किरदारों को आज डीआरडीओ ऑफिस बुलाया जाएगा।

ड्रग्स पैडलर से शोविका के रिश्तों के मिले सबूत

शोविक का ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान, बासित परिहार और जैद से सीधा संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किए गए बासित ने कहा है कि वह शोविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदता था।

सैमुअल मिरांडा और जैसे के बीच रिश्ते हुए साबित

मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदता था। जैद के जरिए मिरांडा बड्स लिया करता था। सैमुअल को जैद का नंबर शोविक ने ही दिया था। जैद ने भी पूछताछ में कबूल किया कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई महीने के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग सप्लाई की। जैद ने यह भी कहा है कि उसे इसके लिए शौविक ने कैश पैसे दिए थे।

मिरांडा की पत्नी हाल जानने के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची
इसी बीच गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद सैमुअल मिरांडा के वकील और पत्नी एनसीबी के ऑफिस पहुंच गए। मिरांडा के वकील ने मीडिया को बताया कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। वे केवल ये जानने आए हैं कि मिरांडा पर क्या आरोप हैं और उन्हें किस कोर्ट में पेश में किया जाएगा।

एनडीपीएस की इन धाराओं के तहत गिरफ्तारी
इस बीच एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया- शोविक और मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है। टेक्निकल एविडेंस के बाद दोनों को अरेस्ट किया गया है। जो सुबूत मिले उन्हें शोविक और मिरांडा नकार नहीं सके। दोनों को ऑफेंसेज ऑफ ड्रग्स कंजम्पशन, अरेंजिंग प्रोक्योरिंग ड्रग जैसे एनडीपीएस के सेक्शन 20बी, 28 और 29 के तहत अरेस्ट किया है। इसके बाद 27ए सेक्शन भी इसमें शामिल हैं।

सुशांत की बहन ने भगवान को कहा शुक्रिया

शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत के परिवार की पहली प्रतिक्रिया आई है। अभिनेता की बहन श्वेता ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत अच्छा कर रहा है एनसीबी.. भागवान का शुक्र है, हम सभी का सच की दिशा में ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोविक चक्रवर्ती की यह तस्वीर उसके हिरासत में लिए जाने के ठीक बाद की है।

किसी ने मां को शिक्षक कहा तो किसी ने कोविड महामारी को, टीवी सेलेब्स ने बताया उन्होंने किससे समझा जीवन का असली मतलब September 04, 2020 at 03:00PM

एक शिक्षक को स्कूल या कॉलेज में पढ़ाने के लिए ही जाना नहीं जाता। एक शिक्षक वो व्यक्ति भी हो सकता हैं जो आपको जीवन का अर्थ सिखाए या जिसने आपको प्रेरित किया हो और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। 5 सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के मौके पर कई फेमस टीवी सेलेब्स ने अपने शिक्षक और गुरुओं के बारे में बताया।

रिशिना कंधारी: मेरे लिए हर दूसरा व्यक्ति 'द्रोणाचार्य' है

रिशिना कंधारी ने कहा, 'जो लोग मुझे जीवन का पाठ पढ़ाते हैं, वे सभी एक तरह से मेरे गुरु हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं या अपने जीवन में मैंने जो भी दर्जा प्राप्त किया है, वे सभी अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिली जीवन की सीख के कारण हैं। मैं अपने आप को 'एकलव्य' कहती हूं और मेरे लिए हर दूसरा व्यक्ति 'द्रोणाचार्य' है। वर्तमान में मैं एक शो कर रही हूं जिसके लिए मुझे शो में राजस्थानी मारवाड़ी भाषा बोलनी है। मेरे निर्देशक धर्मेंद्र शर्मा और को-स्टार नीलू वाघेला मुझे ये भाषा सिखने में काफी मदद कर रहे हैं इसलिए वे सेट पर मेरे गुरु हैं।'

शशांक व्यास।

शशांक व्यास: मेरी मां सबसे बड़ी शिक्षक है

शशांक व्यास ने कहा, 'मेरे जीवन में हर शिक्षक ने शानदार भूमिका निभाई है, लेकिन मां ही मेरी सबसे बड़ी शिक्षक है। वो आपको चलना सिखाती है और आपके साथ-साथ चलती भी है। उसने मुझे सिखाया कि लोगों को कैसे समझना है। वो कभी अपने बच्चों के बीच भेदभाव नहीं करती है, जबकि स्कूल में शिक्षक बच्चों के बीच भेदभाव करते हैं। एक बार एक शिक्षक ने मेरे पिता से कहा कि आपके बेटे की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है, जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है, क्योंकि मुझे परीक्षा में बहुत कम अंक मिले थे। मुझे लगता है कि शिक्षकों को उन छात्रों पर अधिक ध्यान और गर्मजोशी दिखानी चाहिए जो पढ़ाई में कमजोर हैं, इससे उन्हें अधिक मदद मिलेगी। संख्या के बजाय, उन्हें बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि विफलता से कैसे निपटना है। इसे पढ़ाया जाना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।'

करण पटेल।

करण पटेल: मेरा जीवन ही सबसे बड़ा शिक्षक हैं

करण पटेल ने कहा, 'हर व्यक्ति या स्थिति इंसान को कुछ-ना-कुछ जरूर सिखाती है और मैं हमेशा एक छात्र हूं जो हमेशा अच्छा या बुरा सबक सीखने के लिए तैयार रहता है। मेरे लिए कभी भी एक व्यक्ति या स्थिति मेरा गुरु या शिक्षक नहीं बन सकती, मेरे लिए मेरा जीवन ही सबसे बड़ा शिक्षक है। वही मुझे सबकुछ सिखाता है। मेरे नजरिये में जीवन से बढ़कर कोई आपको सीखा नहीं पाता।'

पूजा बनर्जी।

पूजा बनर्जी: मैं खुद अपनी शिक्षक और गुरु हूं

पूजा बनर्जी बोलीं 'मैंने अपने अनुभवों से एक्टिंग को चुना और खुद को कैमरे में परफॉर्म करते हुए देखा। मेरा अभिनय करियर स्टार प्लस से शुरू हुआ, यह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा मंच था क्योंकि उस वक्त मैं एक अभिनेत्री नहीं थी और मुझे सिखाने वाला कोई नहीं था। मेरे पहले शो के लिए हर दिन शूटिंग करना मेरे लिए सीखने का अनुभव बन गया। समय और धैर्य ने मुझे सिखाया कि दिन खत्म होने तक बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जाए। इसीलिए अभिनय के मामले में मैं खुद अपनी शिक्षक और गुरु हूं।'

आमिर अली।

आमिर अली: कोविड महामारी ने बहुत कुछ सिखाया

आमिर अली बोले 'कोविद महामारी ने पिछले कुछ महीनों में हमें यह सिखाया कि आप जैसे हो वैसे खुद को अपनाओ, दिखावटी दुनिया अब ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाएगी। सालों से हम समय की कमी के बारे में शिकायत करते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों ने बहुत कुछ सिखाया। परिवार का समय आज हमारा मंत्र है, अपने परिवार को फिट रखें, योग करें, खेल खेलें, साथ में फिल्में देखें, साथ में हंसें और हर उस क्षण की सराहना करें, जो आपको खुश रख सकता है। मेरे लिए ये कोविद महामारी शिक्षक बनकर आई जिसने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ सिखाया।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Someone called mother a teacher and someone told Kovid epidemic, TV celebs told whom they knew the real meaning of life Rishina Kandhari, Shashank Vyas, Karan Patel, Puja Banerjee, Aamir Ali Teachers day Celebration

Shekhar Suman on Showik, Samuel's arrest September 04, 2020 at 01:37PM

After the arrest of Rhea Chakraborty's brother Showik Chakraborty and SSR's house manager Samuel Miranda arrested by the Narcotics Control Bureau, Shekhar Suman took to Twitter to express his thoughts on the same.

Katy Perry posts BTS videos from album 'Smile' September 04, 2020 at 11:47AM

Singer Katy Perry is riding high on the success of her recently released album 'Smile'.

Samuel's wife and lawyer arrive at NCB office September 04, 2020 at 09:11AM

The Narcotics Control Bureau on Friday arrested Rhea Chakraborty's brother Showik Chakraborty and Sushant Singh Rajput's house manager Samuel Miranda as it probed the drug angle in the death of SSR.

Chunky on what he learned from Bollywood September 04, 2020 at 06:33AM

Ahead of #TeachersDay, the actor talks about the lessons his journey in Bollywood has taught him

बाकी टीचर्स तो सिर्फ मार्क्‍स लाने पर जोर देते थे, रूमा मुखर्जी मैम ने सपनों का पीछा करने पर जोर दिया September 04, 2020 at 02:30PM

शिक्षक दिवस के मौके पर 'गली ब्वॉय' फेम अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी फेवरेट टीचर से जुड़ी बातें दैनिक भास्कर के साथ शेयर कीं। उन्होंने बताया, 'मेरी सबसे फेवरेट स्‍कूल टीचर रूमा मुखर्जी थीं। वो इंग्लिश पढ़ाती थीं। मुझे वो सब्‍जेक्‍ट पसंद भी था। मुझे पोएट्री में मजा आता था।'

सिद्धांत ने कहा, 'रूमा मैम की वजह से इंग्लिश लिटरेचर में मेरी दिलचस्‍पी गहरी हुई। पता भी चला कि मुझे स्‍टोरी टेलिंग में आगे बढ़ना चाहिए। रूमा मैम बड़ी सपोर्टिव थीं। उन्‍होंने मुझे मोनोलॉग्‍स सिखाए। मर्चेंट ऑफ वेनिस, जूलियस सीजर जैसे प्‍लेज में एक्टिवली पार्टिसिपेट करवाया। बाकी सब लोग तो डायलॉग रट्टा मारते थे। मगर मुझे वो परफॉर्म करने पर जोर दिलवाया करती थीं।'

'वो ही मुझे मोटिवेट करती थीं'

'मैं बड़ा शर्मीला था। पर वो एनुअल डेज पर मुझे पुश करती थीं कि जाऊं और डांस करूं। उन्‍होंने मेरी झिझक तोड़ी। वो मुझे मोटिवेट करती रहीं। रूमा मैम तो अब कोलकाता मूव हो चुकी हैं। कभी कभार मैं उनसे चैट कर लेता हूं। फिल्‍म देखने के बाद उन्‍होंने मुझे मैसेज करके बताया था कि वो जानती थीं कि मैं एक दिन इस फील्‍ड में जरूर अच्‍छा करूंगा।'

'वे बाकी टीचर्स से बिल्कुल अलग थीं'

सिद्धांत के मुताबिक, 'उन्‍होंने मुझे अपने पैशन को फॉलो करना सिखाया। वो पहली पर्सन थीं, जिन्‍होंने मुझसे कहा कि मुझे एक्‍सप्रेस करना आता है। बाकी टीचर्स तो सिर्फ मार्क्‍स लाने पर जोर देते थे, मगर वे हमेशा हम सबसे अपने सपनों को साकार करने पर जोर लगाने को कहती थीं।'

'रजनी मैम पढ़ाती थीं हिंदी'

आगे उन्होंने कहा, 'हिंदी टीचर्स से जरूर डांट वांट पड़ती थी। मैं हिंदी बोल बहुत अच्‍छा लेता था, पर लिखने में मात्राओं की गलती करता था। रजनी मैम थी हमारी। उन्‍होंने मुझे लिखने पर जोर देने को कहा था। बहुत देर से पता चली, जब आठवीं-नौंवी में था, जब डांसिंग से कॉन्फिडेंस आया। मेरे कर्ली बाल थे। पीटी सर से कई बार डांट खाई। तब से ही छोटे बाल रखने लगा।'

'स्कूल के दिनों में शरीफ बच्चा था'

'स्‍कूल के दिनों में चुपचाप सा रहता था। शरीफ बच्‍चा था। कहते थे कि इंग्लिश अच्‍छी लिख लेता हूं। हिंदी में एक्‍सप्रेशन सही था। बाकी पेरेंट्स तो टीचर होते हैं। टीचर या टीचिंग सिर्फ स्‍कूल-कॉलेज तक सीमित नहीं होते। पेरेंट्स ने यही सिखाया कि जो कोई सिखाए उनके चरणस्‍पर्श करो।'
'चाहे जितने दिन इंडस्‍ट्री में हो जाए, मगर अपने सीनियर्स की इज्‍जत कभी कम मत होने देना। तो इस तरह से रितेश सिधवानी, फरहान, जोया, रणवीर सब टीचर हैं। मेरे थिएटर वाले सीनियर टीचर हैं। एमसी शेर टीचर है।'

(जैसा अमित कर्ण से शेयर किया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The rest of the teachers insisted on bringing only Marx, Ruma Mukherjee Mam insisted on chasing dreams.

एक्ट्रेस अलाया एफ बोलीं- एक्टिंग कोच रितेश कांत, डांस गुरू डिंपल कोटेचा और उत्‍कर्ष चतुर्वेर्दी की शुक्रगुजार हूं, उन्‍हें सलाम है September 04, 2020 at 02:00PM

फिल्म 'जवानी जानेमन' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अलाया एफ ने शिक्षक दिवस के मौके पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अपने फेवरेट टीचर्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा, 'मैं अब्रॉड से पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई लौटी थी। यहां हर उस टीचर को सलाम है, जिन्‍होंने मुझे बेहतर परफॉर्मर बनने में मदद की। खासकर रितेश कांत जो मेरे एक्टिंग के ट्रेनर रहे।'

अलाया ने आगे कहा, 'डिंपल कोटेचा और उत्‍कर्ष चतुर्वेदी ने मुझे डांस की ट्रेनिंग दी। इन सबसे मैंने यही सीखा कि अगर आप वाकई दिल से कुछ करना चाहते हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। खूब मेहनत करें। ढेर सारी प्रैक्टिस बार-बार करें। क्‍लास बंक ना करें। पॉजिटिव रहें।'

अलाया ने बताया, 'हमारी क्‍लासेज वीक में तीन दिन के लिए डिजाइन रहते थे, पर मैं सातों दिन क्‍लास करती थीं। उन लोगों ने मुझमें इतना बिलीव किया कि मुझ पर मोरल रेस्पॉसिबिलिटी ही आ गई थी कि मुझे रिजल्‍ट देना ही है।'

'मेरी जो थोड़ी बहुत आलोचना होती थी, वो इसलिए होती थी कि मैं जरा जिद्दी हूं। अपने काम से संतुष्‍ट नहीं होती तो उसे बार-बार करती रह जाती हूं, भले ही सामने वाला संतुष्‍ट रहे तो भी। अभी भी मुझे बहुत कुछ सीखना है। लंबा रास्‍ता तय करना है मंजिल तक पहुंचने में।'

'पेरेंट्स ने भी यही सिखाया है कि अपने सपनों को फॉलो करो। मेरे पास वंडरफुल ग्रुप है लोगों का, जो मुझे लगातर गाइड कर रहे हैं। कभी-कभी तो लगता है कि टीचर पेरेंट्स से हो गए हैं।'

(जैसा अमित कर्ण से शेयर किया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress alaya furniturewala thanks her Acting Coach Ritesh Kant, Dance Guru Dimple Kotecha and Utkarsh Chaturvedi on Teachers Day

Navina Bole’s father passes away, the Ishqbaaz actress pens an emotional note September 03, 2020 at 07:44PM

Navina Bole, who was last seen in Ishqbaaz and plays the role of a psychiatrist in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, took to her social media to announce the tragic news of her father’s demise. The actress penned an emotional note to share how much she loves him and how her daughter will never forget her nanu. 2020 has been particularly very difficult for all of us and things just seem to go downhill with every passing day.

Navina Bole’s father passes away, the Ishqbaaz actress pens an emotional note

Sharing a picture of him, Navina Bole wrote, “Cant think of any words that do justice to the whirlpool of emotions within me at this time. Just hope and pray that you are in a happier , more peaceful place now, where no fear, no pain can touch you. I know you will always be smiling down at us from the heavens above. I regret not having spent enough time with you and giving you the love and attention that you needed always. But know wherever you are I miss you with every bit of my heart and Kimmu will never forget her Nanu!! Love you so much Papa. .To eternity and beyond . . ❤❤❤ @virendra_bole”.

Take a look at her post.

Her colleagues from the industry also sent across their condolences and prayers.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Navina Bole to come back on the show as Jethalal’s psychiatrist