Friday, July 10, 2020

कंगना रनोट ने शुरू की धाकड़ की तैयारी, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन का हिस्सा बनीं July 10, 2020 at 08:18PM

कंगना रनोट ने काम दोबारा शुरू कर दिया है। वह घर से ही अपनी आनेवाली फिल्म धाकड़ की वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन का हिस्सा बनीं। इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में उनके अलावा फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई, राइटर रितेश शाह और प्रोड्यूसर सोहेल मकलई मौजूद थे। इस कॉन्फ्रेसिंग की फोटो कंगना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उनकी टीम द्वारा शेयर की गईं।

टीम ने लिखा, 'कंगना और धाकड़ की टीम का वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन शुरू क्योंकि अब फिल्म की तैयारी शुरू कर दी गई है।' LockdownScriptSessions

##

एक्शन-ड्रामा है धाकड़: कंगना स्टारर धाकड़ जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म के टीजर में कंगना मशीन गन चलाती नजर आई थीं और उनके इस अंदाज को बेहद पसंद किया गया था। फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'यह फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी, यह पहली महिला प्रधान एक्शन फिल्म है जो इतने बड़े स्केल पर बनाई जा रही है।'

फिल्म बंद होने की खबरें थीं: मार्च में फिल्ममेकर अहमद खान ने यह कहकर विवाद पैदाकर दिया था कि फिल्म बंद हो गई है। उनका कहना था कि महिला प्रधान एक्शन फिल्में बॉक्सऑफिस पर नहीं चल पातीं और इसका उदाहरण मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी है।

इसी के फ्लॉप होने कारण धाकड़ को नहीं बनाने का फैसला लिया गया है। लेकिन अहमद की इन बातों का खंडन करते हुए कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर कहा था कि फिल्म के बंद होने की खबरें गलत हैं। धाकड़ के डायरेक्टर रजनीश घई ने भी स्पष्ट कर दिया था कि वह यह फिल्म बना रहे हैं।

फिल्म की शूटिंग फरवरी 2020 में शुरू होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका। फिल्म दिवाली के मौके पर 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन ऐसा होना भी अब मुश्किल है क्योंकि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हो नहीं हो सकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut begins prep for Dhaakad, shares photo virtual script reading session

Arjun resumes shoot, shares pic from the set July 10, 2020 at 08:10PM

Taking to his Instagram handle, Arjun Kapoor shared a picture of himself shooting from the set. Dressed in all-black attire, Arjun looked dapper as ever in the photoshoot.

Adhyayan is all praise for Kangana Ranaut July 10, 2020 at 07:36PM

In an interview with a news portal, Adhyayan Suman reportedly said irrespective of what people believe, he has always respected his ex-girlfriend Kangana Ranaut.

Arjun Kapoor resumes work with an ad shoot, says every one of us will have to adjust to the new normal July 10, 2020 at 06:53PM

India went into lockdown four months back and that pulled the curtains down on Bollywood, an intimately functioning industry where scores of people manage a set and actors always work in proximity. With social distancing the norm now, the unlocking period is seeing the industry and its stars trying to restart operations. Arjun Kapoor is one of the earliest celebs to be back on the sets and he is advocating for work to resume.

Arjun Kapoor resumes work with an ad shoot, says every one of us will have to adjust to the new normal

Arjun says, “I think every one of us will have to adjust to the new normal and slowly start resetting our lives. Things have changed forever but we will all have to work, we will all have to support our families. So, everyone concerned will make their environment as safe as possible so that all are protected and we resume some sort of normalcy on our work front. I shot for the first time after 4 months.”

The actor reveals that adequate safety measures on the sets of his commercial shoot put him at complete ease! “I have to admit that I was a bit jittery at the start but seeing all the safety measures in place, I became absolutely fine in no time. Naturally, the initial days of us stepping out to work again will be a little difficult for all of us psychologically. But today, I’m more confident of shooting and being around people on the sets because I have seen the extensive preparations that people are taking to ensure we have the highest safety measures on the sets.”

Arjun has a number of shoots lined up in the days to come. “It felt very good to resume work and I’m looking forward to my next shooting days,” he ends.

ALSO READ: Arjun Kapoor and Rakul Preet Singh to resume shoot in Mumbai, Europe schedule put on hold

Sushant Singh Rajput Death: After Bhansali, talent manager Reshma Shetty questioned by Police July 10, 2020 at 06:46PM

The investigation in relation to Sushant Singh Rajput's untimely death continues. The actor passed away on June 14 due to suicide. But, Mumbai Police is continuing their investigation as to what led him to take such a drastic step since he didn't leave any note behind. Earlier this week, Sanjay Leela Bhansali was summoned in order to record his statement. Following, Bollywood's top talent manager was called in too.

Sushant Singh Rajput Death: After Bhansali, talent manager Reshma Shetty questioned by Police

As per reports, Reshma Shetty's statement recording took place for four to five hours. She is a very well-known talent manager in the industry and head honcho of the company Matrix. She was formerly working with Salman Khan before they parted ways. She works with Katrina Kaif, Akshay Kumar, Alia Bhatt amongst others, and is responsible for major celebrity endorsement deals.

Till now, Mumbai Police has recorded over 35 people's statements. Earlier, Sushant’s father, his three sisters, rumoured girlfriend Rhea Chakraborty, friends Mukesh Chhabra and Mahesh Shetty, Siddharth Pithani - his friend and creative content manager; Keshav - his cook, Mohd Shaikh - the keysmith, Shakeel Hussain - the brother of keysmith, Uday Singh Gauri - business manager, Radhika Nihalani - PR manager; Kushal Zaveri - his first TV serial director and now his manager, friend Rohini Iyer, Sanjay Sridhar - Chartered Accountant, Dil Bechara co-star Sanjana Sanghi, two former Yash Raj Films staff members gave statements to the police.

ALSO READ: Sushant Singh Rajput’s death: Shekhar Kapur summoned by Mumbai Police to record his statement based on his tweet

Shabaash Mithu: Taapsee Pannu and team finalize locations via pictures for the London leg July 10, 2020 at 06:43PM

Earlier this year, it was announced that Taapsee Pannu will be portraying the role of Mithali Raj, the ace captain of the Indian women’s cricket team. Soon after the announcement, the entertainment industry came to a halt due to the infamous Coronavirus lockdown. Making travelling overseas impossible, the makers of Shabaash Mithu have been relying on pictures to finalize locations since recce is not an option.

Shabaash Mithu Taapsee Pannu and team finalize locations via pictures for the London leg

Ajit Andhare, COO of Viacom 18 said that they are waiting for the international travel to resume before they head for an elaborate shoot in the UK. Currently, the team is hunting for locations and figuring out the dates that might be convenient for all. As a producer, it is making him jittery to finalize locations that they have not seen in person but only through the pictures. Even though they can’t physically be present for the recce, they haven’t stopped the other pre-production work. The teams have already started finalizing the ensemble cast while Rahul Dholakia, director, and the team works on polishing the screenplay.

Alongside all these aspects, the music composition has also begun. Shabaash Mithu team only awaits a green light from the signal as they are all set to resume work with all their might.

Also Read: Taapsee Pannu starrer Looop Lapeta might become the first film to be COVID-19 insured

बिहार में चौक और सड़क को मिला अभिनेता का नाम, पीएम मोदी को सीबीआई जांच के लिए पत्र भी लिखा July 10, 2020 at 07:10PM

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को उनके चाहने वाले अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता के गृहनगर पूर्णिया में उनके नाम पर एक सड़क और चौक का नाम रखा गया है। मेयर सविता सिंह ने नगर निगम की ओर से सुशांत को श्रद्धांजलि दी और फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदल कर सुशांत सिंह राजपूत चौक किया है। वहीं, मधुबनी चौक से माता चौक की ओर जाने वाली सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत पथ कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग चौक पर सुशांत सिंह राजपूत चौक नाम की पट्टी का अनावरण कर रहे हैं। इसी तरह सड़क पर लगी उस तख्ती की फोटो भी सोशल मीडिया पर आई है, जिस पर सुशांत सिंह राजपूत पथ लिखा हुआ है।

##

सरकार से सीबीआई जांच की मांग की

सविता सिंह ने बिहार और भारत सरकार से सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है। उन्होंने सीएम नितीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा है, "मुझे भारत व बिहार सरकार पर पूरा भरोसा है कि सरकार सीबीआई जांच की अनुमति जरूर देगी।"

केस में अब तक क्या हुआ

  • 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।
  • पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हां उनके घर से मिले डॉक्टर के पर्चों और दवाओं से उनके डिप्रेशन में होने की बात जरूर पुख्ता हुई है। लेकिन पुलिस सुसाइड की असली वजह तक अभी भी नहीं पहुंच पाई है।
  • मामले में अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सुशांत का घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर, दोस्त, गर्लफ्रेंड, को-स्टार और परिवार के सदस्य शामिल हैं। यशराज फिल्म्स के कुछ पूर्व अधिकारी और कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। कुछ और अधिकारियों से पूछताछ होगी। शानू को भी दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है।
  • फिल्मों में सुशांत को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने के दावों पर सोमवार को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से 3 घंटे पूछताछ हुई। सूत्रों की मानें तो इसमें उनसे 30 सवाल पूछे गए थे। भंसाली ने कहा कि सुशांत को उन्होंने रिप्लेस नहीं किया था, बल्कि वे खुद फिल्में छोड़कर गए थे।
  • फिल्ममेकर शेखर कपूर अपना स्टेटमेंट पुलिस को मेल कर चुके हैं। कंगना रनोट को भी बयान दर्ज कराने बुलाया जा सकता है। कंगना ने जहां खुलकर आरोप लगाया है कि सुशांत को बॉलीवुड का नेपोटिज्म ले डूबा तो वहीं, शेखर कपूर ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।
  • इस बीच भाजपा सांसद रूपा गांगुली और अभिनेता शेखर सुमन के बाद राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी भी सीबीआई जांच के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने वकील ईशकरण भंडारी से कहा है कि देखो, इस मामले में क्या सीबीआई जांच की गुंजाइश बनती है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Suicide: A Road And Chowk named after Actor in his hometown in Bihar

THIS childhood pic of Ranbir is pure gold July 10, 2020 at 07:19PM

Though Ranbir Kapoor doesn’t have an official Instagram handle of his own, his fan club accounts never cease to amaze us with one or the other stunning pictures. Right from his latest clicks to blasts from the past, they serve the best pictures of Ranbir. And stumbling through one of Ranbir’s fan clubs, we came across an adorable childhood picture of the star with his mother Neetu Kapoor and sister Riddhima Kapoor Sahni.

Salman to complete 'Radhe' shoot in a studio July 10, 2020 at 06:46PM

With the new travel restrictions, flying abroad for the shoot is ruled out and the team 'Radhe' is contemplating shooting it against a green screen now with visual effects making it appear like it’s been shot abroad.

Video: Tahira pays tribute to Zakir Hussain July 10, 2020 at 06:05PM

Tahira Kashyap recently took to her Instagram handle to share a hilarious video of herself where she is seen flaunting her new hair-do. She imitated tabla maestro Zakir Hussain from an old tea advertisement as a tribute to him and it is sure to leave you in splits.

Divas who made basic fashion look glamourous July 10, 2020 at 05:30PM

From stellar silver-screen performances to being a beauty icon, Bollywood celebrities are now marking their strong presence in the fashion fraternity. While ladies of the tinsel town don’t shy away from experimenting with fashion, and fans seem to like it more, it’s safe to say that a few actresses can add a touch of opulence to even the most ordinary wardrobe staples. On that note, here’s a low down on top ten Bollywood divas who have made basic fashion look glamourous. Ladies, take note! Photo credit: Instagram

Misha-Zain send gibberish texts to Shahid July 10, 2020 at 05:29PM

Mira Rajput recently shared a post on Instagram with her fans which was essentially a screenshot of text messages from her phone sent to Shahid Kapoor by her kids and it is simply hilarious.

A road gets named after SSR in his hometown July 10, 2020 at 04:59PM

According to reports, Mayor Savita Devi said that Sushant Singh Rajput was a great artist, and the renaming of the road and the roundabout is a way of paying a tribute to him.

Bollywood: Viral posts of the week July 10, 2020 at 04:30PM

This week, like last week was quite eventful with a mix of emotions going around on social media. While on the occasion of Guru Purnima, Madhuri Dixit expressed her disbelief on Saroj Khan not being around anymore, Deepika Padukone wrote a special note for husband Ranveer Singh on his 35th birthday. Meanwhile, those who are still mourning Sushant Singh Rajput’s loss found a temporary replacement to calm their souls as they found a lookalike of their favourite actor. On the other hand, a gangster-turned-politician, Vikas Dubey, was killed in an encounter in Kanpur, Uttar Pradesh and soon after the news broke, the filmy netizens immediately whipped up some funny memes on Rohit Shetty who is known for his cop drama ‘Singham’ where he has shown an orchestrated encounter. Let’s have a look at each of these posts that went viral this week.

Priyanka Chopra to join Meghan Markle and Michelle Obama at virtual Girl Up Leadership Summit July 09, 2020 at 09:03PM

Priyanka Chopra has announced that she will be joining the influential personalities and women leaders at the virtual Girl Up Leadership Summit 2020. She will be joining Duchess Of Sussex Meghan Markle and Former First Lady of US Michelle Obama.

Priyanka Chopra to join Meghan Markle and Michelle Obama at virtual Girl Up Leadership Summit

Taking to her social media, Priyanka wrote, "No matter their background, girls have the power to transform themselves, their communities, and the world around them. Join me for the virtual 2020 @GirlUp Leadership Summit, July 13-15 with some of the top female leaders!"

Amongst the celebrities who will be speaking at the summit include Monique Coleman, Bebe Rexha, and Jameela.  Jamil.

Girl Up’s leadership development programs have impacted 65,000 girls through 3,500 Clubs in nearly 120 countries and all 50 U.S. states. We’re inspiring a generation of girls to be a force for gender equality and social change.

ALSO READ: Priyanka Chopra earns Rs. 2.16 crores per post, becomes the only Bollywood celebrity to feature on Instagram rich list

'सिंघम', 'रईस' से लेकर 'शागिर्द' तक, इन 10 फिल्मों में दिखाई गई विकास दुबे के एनकाउंटर जैसी घटनाएं   July 09, 2020 at 10:13PM

आठ पुलिसवालो का हत्यारा और गैंगस्टर विकास दुबे आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। खबर सामने आते ही लोगों ने रोहित शेट्टी को ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया है क्योंकि इससे मिलती-जुलती कहानी रोहित पहले ही अपनी फिल्म सिंघम में दिखा चुके हैं। सिर्फ सिंघम ही नहीं बल्कि अब तक बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिसमें पुलिसवालों ने हिरासत से भाग रहे आरोपी का एनकाउंटर किया है।

बाटला हाउस- साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में हुए एनकाउंटर पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दो संदिग्ध आतंकवादियों के एनकाउंटर की कहानी दिखाई गई है जो असल में 19 सितम्बर 2008 को हुआ था।

शूटआउट एट वडाला- ये फिल्म गैंगस्टर मान्या सुर्वे की कहानी पर आधारित है जिसका किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मुंबई पुलिस ने मान्या सुर्वे को एनकाउंटर में ढेर किया था। इसमें अनिल कपूर, कंगना रनोट, जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, मनोज बाजपेयी और सोनू सूद ने अहम किरदार निभाए थे। ये असल एनकाउंटर डॉ अम्बेडकर कॉलेज, वडाला में 11 जनवरी साल 1982 में हुआ था।

शूटआउट एट लोखंडवाला- ये फिल्म मुंबई के लोखंडवाला इलाके में हुए एनकाउंटर पर आधारित कहानी है। ये एनकाउंटर 16 नवम्बर को हुआ था जिसमें कई गैंगस्टर एक कॉम्प्लैक्स में छिप गए थे। लगभग 400 की पुलिस फोर्स ने मुठभेड़ कर इन आरोपियों को ढेर किया था। इस कहानी को साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में दर्शाया गया है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, तुषार कपूर, रोहित रॉय जैसे कई कलाकार थे।

अब तक 56- इस फिल्म में पुलिस वालों ने 56 अपराधियों का एनकाउंटर किया था जिसमें नाना पाटेकर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट साधू अशाके का किरदार निभाया था। फिल्म को साल 2004 में रिलीज किया गया था जिसमें एक भी गाना नहीं था।

आनः मैन एट वर्क- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शत्रुघ्न सिन्हा, इरफान खान, रवीना टंडन, अमिताभ बच्चन और लारा दत्ता स्टारर फिल्म आन एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है। इस फिल्म में सुनील ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अप्पा कदम नायक का किरदार निभाया है। फिल्म को साल 2004 में रिलीज किया गया था।

सिंघम- साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम एक डीसीपी बाजीराव सिंघम की कहानी है। इस फिल्म में एक इमानदार पुलिस अफसर ने करप्शन के चलते सुसाइड कर लिया था जिसके बाद पूरी पुलिस फोर्स करप्ट आरोपी को पकड़कर होशियारी से उनका एनकाउंटर करते हैं।

सिंघम रिटर्न- रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम रिटर्न में पुलिस और आरोपियों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में मशहूर बाबाजी के एनकाउंटर की कहानी दिखाई गई है। बाबाजी की लोकप्रियता होने के चलते लोगों में उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी आक्रोश होता है जिसके चलते पुलिस एनकाउंटर को एक एक्सीडेंट की तरह दर्शाती है। फिल्म को 2014 में रिलीज किया गया था जिसमें अजय देवगन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे।

सिम्बा- रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह ने भ्रष्ट पुलिस अफसर भलेराव उर्फ सिम्बा का किरदार निभाया है। कहानी में मोड़ तब आता है जब भलेराव की मुंह बोली बहन का रेप और मर्डर हो जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भलेराव गुंडो से मिले होने के बावजूद चालाकी से एनकाउंटर को मुठभेड़ दिखाते हुए उनको मारता है। फिल्म को साल 2018 में रिलीज किया गया था।

जॉली एलएलबी 2- फिल्म एक वकील अक्षय कुमार की कहानी पर आधारित है जो कोर्ट में महिला का केस लड़ रहा है। महिला के पति को शादी के तुरंत बाद पुलिस आतंकवादी बताकर हिरासत में ले लेती है। जिसके कुछ देर बाद खबर आती है कि मुठभेड़ में वो मारा गया। बाद में अक्षय कुमार ये साबित करते हैं कि पुलिस ने असल आतंकवादी को बचाने के लिए एक निर्दोष इंसान को आतंकवादी बताकर उसका एनकाउंटर कर दिया। फिल्म में अक्षय के साथ फिल्म में हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, सयानी गुप्ता, सौरभ शुक्ला ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी।

रईस- साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस शराब का अवैध व्यापार करने वाले शख्स रईस की कहानी है जिसका किरदार शाहरुख ने निभाया था। फिल्म में दिखाया गया है कि पुलिस वालों को रईस को देखते ही गोली मारने का ऑर्डर मिलता है, जिसके बाद रईस चालाकी से मीडिया के सामने सरेंडर कर देता है। लेकिन बाद में पुलिस ऑफिसर मजूमदार उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी उसे सूनसान जगह ले जाकर गोली मार देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Stories like Vikas Dubey's encounter shown in these films, from Singham, Raees to Shagird

ब्रीद: इनटू द शैडो से अभिषेक बच्चन ने किया डिजिटल डेब्यू, ऐश्वर्या ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'शाइन ऑन बेबी' July 09, 2020 at 09:55PM

अभिषेक बच्चन ने ब्रीद: इनटू द शैडो से अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है। वेबसीरीज ब्रीद: इनटू द शैडो 10 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होनी शुरू हो गई है। अभिषेक नेइंस्टाग्राम पर वेबसीरीज का लिंक शेयर करते हुए फैन्स से इसे देखने की गुजारिश की।

वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन भी पति अभिषेक के डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्साहित नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिषेक को शुभकामनाएं दीं। ऐश्वर्या ने लिखा, “शाइन ऑन बेबी! ब्रीद।”अभिषेक ने ऐश्वर्या को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'लव यू, थैंक यू'।

##

सायकोलॉजिकल थ्रिलर है सीरीज: ब्रीद: इंटू द शैडो वेबसीरीज ब्रीद का दूसरा सीजन है। ब्रीद 2018 में आई थी जिसमें आर. माधवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन के अलावा अमित साध और नित्या मेनन भी नजर आएंगे।

सायकोलॉजिस्ट बने हैं अभिषेक: अभिषेक वेब सीरीज में सायकोलॉजिस्ट अविनाश सभरवाल की भूमिका निभा रहे हैं जिसकी बेटी सिया कई महीनों से मिसिंग है। अपनी बेटी को खोज निकालने के लिए अविनाश किसी भी हद तक जाने की हिम्मत रखता है। इस दौरान उसके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आते हैं, सीरीज में यही दिखाया गया है। सीरीज के डायरेक्टर मयंक शर्मा हैं। उन्होंने भवानी अय्यर, विक्रम तूली, अरशद सयैद के साथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी है।

अभिषेक को कहानी लगी दमदार: एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए इस वेबसीरीज को चुनने की वजह बताई। उन्होंने कहा, 'जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो तुरंत हां कर दी। वह समय गया जब ऑडियंस हीरो को स्क्रीन पर नैतिक रूप से बिलकुल सही देखना चाहती थी और उन्हें लगता था कि हीरो में कोई खामी नहीं होनी चाहिए। आजकल के जमाने में खासकर यूथ को खामियों वाले किरदार ज्यादा पसंद आते हैं। मेरा किरदार भी अच्छे-बुरे का मिक्स है। इसलिए सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aishwarya Rai wishes Abhishek Bachchan good luck for Breathe Into The Shadows

मार्केट में आएगी 'मणिकर्णिका डॉल', कंगना की टीम ने फोटो शेयर कर लिखा- बच्चों के लिए स्वतंत्रता सेनानी उनके नए हीरो बनेंगे July 09, 2020 at 09:45PM

कंगना रनोटकी टीम ने पिछले दिनोंउनकी 'मणिकर्णिका डॉल' की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। यह डॉल बेहद कम समय में ही बच्चों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है।कंगना की टीम ने साल 2019 में आई उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी'में उनके निभाए गए कैरेक्टर को लेकर डिजाइन की गई गुड़िया की तस्वीर शेयर की है, जो साड़ी और जेवर से सजी हुई है।

फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना की टीम ने लिखा है- मणिकर्णिका डॉल बच्चों की नई पसंद बन गई है।यह अच्छी बात है जब बच्चे अपने नायकों के बारे में सीखते हुए बड़े होते हैं और देशभक्ति और बहादुरी से प्रेरित होते हैं।

प्रोडक्शन हाउस का नाम भी यही रखा

'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी।जिसमें कंगनालीड रोल में थीं।इसी फिल्म के साथ कंगनाने एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पारी शुरू की थी।मणिकर्णिका दर्शकों को खूब पसंद भी आई थी और हमेशा की तरह फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।इस फिल्म में झांसी की रानी की सहयोगी झलकारी बाई के रोल मेंअंकिता लोखंडे भी नजर आई थीं।इस फिल्म के नाम पर ही कंगना ने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी मणिकर्णिका फिल्म्स कर लिया है।

सुशांत सिंह की मौत के बाद से चर्चा में

यूं तो कंगना हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका नाम सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड वर्सेस नेपोटिज्म की बहस में सबसे ऊपर है। दरअसल कंगना ने वीडियो जारी करसुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड की नेपोटिज्म गैंग को ठहराया था। जिसके बाद से यह बहस लगातार जारी है।

ये हैं कंगना की आने वाली फिल्में

कंगना इन दिनों फिल्मों की शूटिंग बंद होने के बाद मनाली में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक थलाइवी है। जिसमें वे लीड रोल निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग अभी बंद है। इसके अलावा वे धाकड़ और तेजस जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team Kangana Ranaut shared photos of Manikarnika Doll said our heroes are new favorite of children