Wednesday, September 16, 2020

एक्ट्रेस ने उर्मिला मातोंडकर को बताया सॉफ्ट पोर्न स्टार, बोलीं- जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए तो नहीं जानी जातीं September 16, 2020 at 07:33PM

कंगना रनोट और बॉलीवुड के बीच का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब कंगना ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना से उर्मिला के उस कमेंट पर रिएक्शन मांगा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कंगना ड्रग्स के खतरे को लेकर चिंतित हैं तो वे अपने राज्य (हिमाचल प्रदेश) से इसके खिलाफ अभियान की शुरुआत क्यों नहीं करतीं। उर्मिला का कहना है कि भारत में ड्रग्स की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से ही हुई है।

कंगना ने जवाब में क्या कहा?

टाइम्स नाउ से बातचीत में उर्मिला पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा, "मैंने उर्मिला का एक अपमानजनक इंटरव्यू देखा। उसने जिस तरीके से मेरे बारे में बात की, वह मुझे उकसाने के लिए है। उसने मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ाया। वह मुझ पर इसलिए हमलावर है, क्योंकि मैं भाजपा से टिकट चाहती हूं, जो मेरे लिए इतना मुश्किल भरा भी नहीं है।"

कंगना ने आगे कहा, "उर्मिला सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं। मैं जानती हूं कि यह थोड़ा उद्दंडता पूर्ण है। लेकिन जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं। वे किस बात के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए। अगर उन्हें टिकट (कांग्रेस से) मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता।"

उर्मिला के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स

कंगना के स्टेटमेंट के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स उर्मिला के सपोर्ट में उतर आए। स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा, "डियर उर्मिला मातोंडकर जी आप 'मौसम', 'चमत्कार', 'रंगीला', 'जुदाई', 'दौड़', 'सत्या', 'भूत' 'कौन' , 'जंगल', ' प्यार तूने किया किया', 'तेज़ाब', 'पिंजर', 'एक हसीना थी' जैसी फिल्मों में अपने आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं और आपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरत डांस किया है।"

इसी तरह डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लिखा, "ऐसा महसूस हुआ कि कहूं कि आप सबसे खूबसूरत, शिष्ट, सात्विक, खुलकर बोलने वाली एक्ट्रेस हैं। आपको प्यार।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंगना के कमेंट के बाद उर्मिला को बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन मिल रहा है।

जमानत के लिए रिया आज जा सकती हैं हाई कोर्ट, सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, कहा-दर्द से उबरने की जरुरत September 16, 2020 at 07:14PM

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। दोनों 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका दो बार खारिज ही चुकी है। सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और आज एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात कर सकती है। इस बीच मंगलवार को गिरफ्तार हुए क्रिस्ट कोस्टा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हो सकती है। आज उसकी एनसीबी हिरासत खत्म हो रही है।

सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक
सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

श्वेता ने ट्वीट किया, 'आप कितने भी मजबूत बने रहने की कोशिश करें, लेकिन एक समय पर दर्द हावी हो जाता है कि भाई तो है ही नहीं। मैं उसे कभी छू नहीं पाऊंगी। उसे हंसते हुए या मजाक करते हुए नहीं देख पाउंगी। पता नहीं इस दर्द को भरने कितना समय लगेगा। मैंने सोशल मीडिया से 10 दिन दूर रहने का फैसला किया है। इस दौरान मैं ध्यान और प्रार्थना करूंगी। वास्तव में मुझे इस दर्द से उबरने की जरूरत है।'

दिशा की मौत के बाद बेहोश हो गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत को जैसे ही दिशा सालियान की मौत की जानकारी मिली वे बेहोश हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में किया है। जब उन्हें होश आया तो वह बोल रहे थे कि मुझे मार दिया जाएगा। सुशांत ने सिद्धार्थ से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। सिद्धार्थ पिठानी के इस बयान से दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन पता चल रहा है।

सुशांत अपना लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव खोज रहे थे

सिद्धार्थ पिठानी ने यह भी कहा है कि दिशा की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत अपना लैपटॉप, कैमरा और हार्ड ड्राइव ढू्ंढ रहे थे। इसके लिए उन्होंने रिया चक्रवर्ती को भी कॉल किया था, लेकिन रिया ने कॉल नहीं पिक किया था। रिया आठ जून को ही सुशांत सिंह राजपूत का सारा सामान लेकर चली गई थी। इसके बाद सुशांत को यह डर सता रहा था कि रिया उनके सारे पासवर्ड जानती है, इसलिए वह दूसरे लोगों के साथ उन्हें भी न फंसा दे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर से बरामद हुआ था।

रिया और शोविक आज जा सकते हैं हाई कोर्ट, पिठानी का खुलासा-दिशा की मौत की जानकारी मिलते ही बेहोश हो गए थे सुशांत September 16, 2020 at 06:54PM

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती अपने वकील सतीश मानशिंदे के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। दोनों 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं और सेशन कोर्ट से उनकी जमानत याचिका दो बार खारिज ही चुकी है। सुशांत मामले में जांच कर रही सीबीआई की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और आज एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात कर सकती है। इस बीच मंगलवार को गिरफ्तार हुए क्रिस्ट कोस्टा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हो सकती है। आज उसकी एनसीबी हिरासत खत्म हो रही है।

दिशा की मौत के बाद बेहोश हो गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत को जैसे ही दिशा सालियान की मौत की जानकारी मिली वे बेहोश हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में किया है। जब उन्हें होश आया तो वह बोल रहे थे कि मुझे मार दिया जाएगा। सुशांत ने सिद्धार्थ से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। सिद्धार्थ पिठानी के इस बयान से दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन पता चल रहा है।

सुशांत को दिशा मामले में फंसाए जाने का डर था

25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि जब मीडिया रिपोर्ट्स में दिशा को सुशांत की मैनेजर बताया गया तो अभिनेता को घबराहट होने लगी थी।

इसके बाद उन्होंने रिया को फोन लगाया, लेकिन एक्ट्रेस ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद सुशांत अंदर ही अंदर डरने लगे थे कि कहीं रिया उन्हें दिशा के सुसाइड के लिए जिम्मेदार न ठहरा दें। कहीं उन्हें फंसा न दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित घर से बरामद हुआ था।

Ranvir Shorey's cryptic post on ‘thaali’ September 16, 2020 at 06:16PM

Bollywood actor Ranvir Shorey who is known for being vocal on the internet recently took to social media to share a cryptic post on “thaali” after Jaya Bachchan’s speech in Parliament in support of Bollywood. Without mentioning any names, Ranvir’s tweet read, “They decorate plates (thaalis) for their kids. We pack our own tiffin by ourselves and go to work.”

Celebs extend support to Urmila Matondkar September 16, 2020 at 06:35PM

Bollywood celebrities have come out in support of Urmila Matondkar, after Kangana Ranaut tagged her as a ‘soft porn star’ in a recent interview. Swara Bhasker had shared, “Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u.”

Pics: when Alia-Ranbir were spotted together September 16, 2020 at 05:00PM

SSR's sister takes a break from social media September 16, 2020 at 05:36PM

Sushant Singh Rajput’s US-based sister Shweta Singh Kirti, who is quite active on social media, has decided to take some time off social media as she is trying to deal with her loss. She shared a picture with her late brother on social media and wrote an emotional note.

Video: Kangana wishes PM on his birthday September 16, 2020 at 05:10PM

Prime Minister Narendra Modi is celebrating his birthday today and social media is flooded with warm wishes. Kangana Ranaut also joined in the festivity to wish PM Modi and recorded a short video lauding him and ‘praying for his long life’.

Pic: Suhana Khan is missing her friends September 16, 2020 at 05:13PM

Shah Rukh Khan and Gauri’s daughter Suhana Khan is one of the most loved star kids in Bollywood. She enjoys a huge fan following on social media. Recently, she took to her Instagram handle and shared a throwback picture with her girl gang.

B'wood's selfie with PM Narendra Modi September 16, 2020 at 04:30PM

Don't miss the new #NoTimeToDie poster September 16, 2020 at 03:59PM

The poster of the latest James Bond franchise showcases the 'Man on the mission' Craig aiming his rifle.

Bollywood gets back to work mode September 16, 2020 at 09:32AM

B-Town is gradually getting back to work and learning to navigate the new normal on film sets

Kangana Ranaut: I am fighting for myself September 16, 2020 at 03:25PM

Kangana Ranaut during an Interview with Times Now was asked if she is fighting to seek justice for Sushant Singh Rajput or against the drug abuse in Bollywood or a political battle. To which, the 'Manikarnika' star responded that she is fighting for herself. She added that if she fights for herself, many people will take inspiration from her and the system will get reformed. She said, "I am fighting for myself, will cleanse the system - trying to clean the path for many."

Amit: Its time that outsiders become insiders September 16, 2020 at 09:31AM

Kai Po Che actor on the insider-outsider debate

Kangana: B'town ensured SSR-Sara break up September 16, 2020 at 02:50PM

Kangana Ranaut in an interview with Time Now stated that Bollywood celebs made sure that Sushant Singh Rajput and Sara Ali Khan break up. During the conversation, she also mentioned how Kareena Kapoor Khan asked Sara not to date her first co-star (Sushant). She said, "Section of media & B-Town ensured SSR-Sara break up. This ‘suicide gang’ has tried to target me as well."

Shilpa refutes gold scam charge against her September 16, 2020 at 04:05PM

Actress Shilpa Shetty Kundra has finally reacted to allegations made against her and her husband, businessman Raj Kundra, by actor Sachiin Joshi.

Freddy becomes a father for the second time September 16, 2020 at 09:30AM

Freddy Daruwala and wife Crystal Variava welcomed their second baby — a boy — on Tuesday afternoon. The ‘Race 3’ actor is already father to Evaan, his 18-month-old son.

Tara Sutaria brings out her inner bridezilla September 16, 2020 at 02:07PM

Tara Sutaria who enjoys a huge social media fan following shared a hilarious picture on Instagram. She can be seen posing in an Indian bridal ensemble while making a funny face. In the caption, she thanked Bollywood for letting her inner Bridezilla out.

Kangana on seeking compensation from BMC September 16, 2020 at 09:56AM

Kangana Ranaut in an exclusive interview with Times Now talked about the use of drugs in Bollywood, her feud with Shiv Sena leader Sanjay Raut, nepotism, BMC demolishing her "alleged" illegal property and more.

Sonu Sood shares wise words on Twitter September 16, 2020 at 08:05AM

Sonu Sood is quite active on social media and loves to express his views on various ongoing issues. Today, the actor shared some wise words on Twitter. He wrote, "Step out to earn respect. Not to be famous. There are many famous people who will never earn respect now."

Kangana on Jaya Bachchan's statements in RS September 16, 2020 at 06:57AM

In an exclusive interview with Times Now, Kangana Ranaut gave a reply to veteran actress Jaya Bachchan's statement in Rajya Sabha where she said that people are defaming the same industry which has made their careers. Talking about the same, Kangana said, "Those who turn a blind eye are also criminals." Take a look at the report here

‘बायो बबल’ तर्ज पर शुरू करेंगे राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग, अपोजिट दिखाई देंगी तापसी पन्नू September 16, 2020 at 02:30PM

लॉकडाउन के बाद अक्षय कुमार, आमिर खान, करीना कपूर खान ने काम शुरू कर दिया है। अब इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ने वाला है। शाहरुख इस महीने के आखिर में यश चोपड़ा के जन्‍मदिन पर सिद्धार्थ आनंद के साथ वाली फिल्‍म की अनाउंसमेंट करेंगे।

इसके बाद शाहरुख अक्‍टूबर में साउथ के एटली के साथ ‘सनकी’ के प्री-प्रोडक्‍शन पर काम करेंगे। फिर नवंबर से वो राजकुमार हिरानी के साथ वाली फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस बात की पुष्टि रेड चिलीज के स्टाफ ने की है। ट्रेड पंडित भी इसकी ऑफिशियल पुष्टि कर रहे हैं।

दस महीने से लगे हुए हैं हिरानी-शाहरुख

ट्रेड एनालिस्‍ट अतुल मोहन का कहना है कि 'शाहरुख सबसे पहले हिरानी की फिल्‍म ही शुरू करेंगे। वो इसलिए क्योंकि हिरानी सबसे बड़े मेकर हैं। साथ ही ये दोनों पिछले नौ-दस महीनों से इस प्रोजेक्‍ट में लगे हुए हैं। हालांकि अभी ये बात ऑफिशियल नहीं हुई है, पर ये सबको पता चल चुका है कि दोनों साथ में प्रोजेक्‍ट कर रहे हैं।'

'बदला' की वजह से हुई तापसी की एंट्री

हिरानी की फिल्‍मों में हीरो के मुकाबले हीरोइनों का रोल उतना बड़ा नहीं होता है। हालांकि यहां तापसी का होना मुमकिन लग रहा है, क्‍योंकि उन्‍होंने शाहरुख के बैनर की फिल्म ‘बदला’ की थी। जिसमें उनका काम शाहरुख को पसंद आया था। लिहाजा बदले में अब उन्‍हें इसी बैनर की एक और फिल्‍म मिली है।

नवंबर से कनाडा जाने की तैयारी

इस फिल्‍म को इसी साल मई-जून से शुरू हो जाना था लेकिन कोरोना ने पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया। अब जब धीरे-धीरे ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही हैं तो शाहरुख की टीम भी नवंबर से काम शुरू करना चाहती है। इनका ओवरसीज का भी एक बड़ा शेड्यूल होगा। चूंकि यह पंजाब से होने वाले इमिग्रेशन पर बेस्‍ड है, लिहाजा कनाडा जाने की प्‍लानिंग की जा रही है।

'बायो बबल' की तर्ज पर शूटिंग

शाहरुख के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे इस फिल्म को ‘बायो बबल’ की तर्ज पर शूट करना चाहते हैं। इस प्रोसेस में अलग-अलग यूनिटों की टुकड़ी बना ली जाती है। पूरी यूनिट इकट्ठे रहती है। सेम फ्लाइट में ट्रैवेल करती है। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट से होटल और होटल से सेट तक जो गा‍ड़ी और ड्राइवर असाइन होगा, उसी के साथ ट्रैवेल करती है। इसमें बाहर जाना अलाउड नहीं होता। शॉपिंग करने की भी मनाही रहती है। ये सब करने के बाद उसी पैटर्न पर सेम फ्लाइट में वापसी होगी।

बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं

होटल में कलाकारों को बुफे शेयर करने की अनुमति भी नहीं होती है। पैक्‍ड खाना उनके कमरे या वैनिटी में आता रहेगा। 50-60 लोगों के कास्‍ट और क्रू की एक यूनिट होगी, जिससे बाहर का आदमी नहीं मिल सकता और ना वो बाहर के लोगों से मिल सकेंगे। इस तरह सेफली शूट को अंजाम दिया जाएगा। जैसा आईपीएल में देखने को मिल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ShahRukh and Rajkumar Hirani will start shoot on Bio Bubble pattern from November

एकबार फिर कालीन भैया के रोल में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, अपने किरदार को मोगेम्बो, शाकाल और गब्बर का 2.0 वर्जन बताया September 16, 2020 at 02:00PM

अभिनेता पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में कूल डैडी का रोल निभाते नजर आए थे। अब वे वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में एकबार फिर कालीन भैया के अपने लोकप्रिय किरदार को निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में वे एक खतरनाक माफिया के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं।

त्रिपाठी बताते हैं, 'जब हम छोटे थे तो एक खलनायक का विचार सीमित था। यह जाहिर बात है फिल्म की कहानी पर निर्भर होता है ‍कि कैसे कही जाए, लेकिन खलनायक का किरदार उस वक्त बेहद अहम माना जाता था।'

'मिर्जापुर, गुड़गांव और सेक्रेड गेम्स के साथ मैं अधिक गहराई से इंसान के डार्क साइड को एक्स्प्लोर करने में सक्षम हुआ हूं। मैं नकारात्मक पात्रों को बुद्धिमानी से चुनता हूं। उनमें से कोई भी समान नहीं होना चाहिए और हर किरदार दूसरे से अलग होना चाहिए। इनमे से प्रत्येक की प्रेरणा एक-दूसरे से अलग होती है।'

लेखक अद्धुत नकारात्मक चरित्र लिख रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, 'कालीन भैया अपनी ताकत के नशे में चूर है। जो वो कमांड करता है, इसलिए वो अपने आत्म-मूल्य की रक्षा करने के लिए काम करता है। मुझे खुशी है कि लेखक अद्भुत नकारात्मक चरित्र लिख रहे हैं, जो एक हास्‍य पात्र से अधिक काम करते हुए नज़र आ रहे हैं।'

'मजबूत बैकस्‍टोरी वाली कहानियां, करैक्टर ग्राफ जो परिभाषित करता है कि आदमी इस तरीके का क्यों हैं। कालीन सीधे तौर पर खलनायक नहीं दिखता है। क्योंकि आप आदमी के कई पहलुओं से परिचित हैं। ये पारंपरिक खलनायक किरदार नहीं हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि ये किरदार मोगेम्बो, शाकाल और गब्बर जैसे किरदारों का 2.0 वर्जन है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kaalin Bhaiya's role is a 2.0 version of characters like Mogambo, Shakal and Gabbar: pankaj tripathi