Saturday, June 27, 2020

दोस्त संदीप सिंह बोले- मां के बाद सुशांत के सबसे करीब थीं अंकिता, उसके लिए करियर भी छोड़ने को तैयार थीं June 27, 2020 at 08:47PM

प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने हाल ही में अपने दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से जुड़ी कुछ बातें एक इंटरव्यू में शेयर कीं। उन्होंने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान अंकिता पूरी तरह सुशांत के लिए समर्पित थीं और उनके जीवन में उनकी स्वर्गीय मां की जगह ले चुकी थीं। संदीप ने बताया कि उन्हें सुशांत और रिया चक्रवर्ती की होने वाली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

संदीप ने स्पॉटबॉयई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अंकिता सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थीं। वो उसकी जिंदगी में उसकी मां का स्थान ले चुकी थी। इंडस्ट्री में बीस साल की मेरी यात्रा में मैंने कभी उसके जैसी लड़की नहीं देखी। वो उसका इतना ध्यान रखती थी, जितना कभी किसी ने नहीं रखा। केवल वही थी जो उसे बचा सकती थी।

'हर चीज सुशांत की पसंद से करती थी'

'उसे सुशांत के लिए हर चीज बिल्कुल सही तरीके से करने की आदत थी। वो सुशांत की पसंद के अनुसार ही तैयार होती थी, वो जो खाना बनाती थी वो भी उसकी पसंद का होता था। घर का इंटीरियर भी उसकी पसंद और नापसंद के हिसाब से कराती थी। मैं वास्तव में प्रार्थना करता हूं कि हर किसी को अंकिता जैसी लड़की मिले।'

'सुशांत के लिए करियर छोड़ने को तैयार थी'

'वो बेहद भावुक है और सुशांत के लिए अपने करियर को भी छोड़ने को तैयार थी, जबकि वो अपने चरम पर था। वो टीवी पर बड़ा नाम थीं और उसे फिल्में भी ऑफर हो रही थीं। यहां तक कि ब्रेकअप के बाद भी जितनी फिल्म्स सुशांत की रिलीज होती थीं, वो हर शुक्रवार प्रार्थना करती थी कि उसकी फिल्म सफल हो जाए और वो खुश रहे।'

'मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की थी'

'जिस दिन सुशांत ने वो दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया और जब मैंने उसे देखा तो मुझे सबसे ज्यादा चिंता अंकिता की हुई। उस दिन उसके घर से एंबुलेंस और फिर अस्पताल तक पहुंचने मैं पूरे वक्त अंकिता को फोन लगाता रहा, लेकिन उसने उसने मेरा फोन नहीं उठाया।'

'उसके लिए जो हो सकता है वो करूंगा'

'मुझे पता कि वो किन चीजों से गुजर रही होगी और पोस्टमॉर्टम का काम होने के बाद मैं उसके घर भागा। मैं उसे 10 साल से जानता हूं और मुझे नहीं लगता कि उस दिन उसने मुझे जिस तरह गले लगाया था, वैसे कभी लगाया हो। मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार उसके लिए जो भी हो सकता है वो करूंगा।'

'मुझे रिया के साथ उनकी शादी के बारे में नहीं पता'

सुशांत और रिया की शादी के बारे में पूछे गए सवाल पर संदीप ने कहा, 'मैं तो ऐसी किसी शादी में आमंत्रित नहीं था, इसलिए मुझे सचमुच इस बारे में नहीं पता है। मुझे तो ये पता है कि अंकिता और सुशांत एक वक्त पर शादी करने वाले थे। मेरे लिए वो ही उसकी आखिरी रिलेशनशिप थी और मैं उसी यादों के साथ रहना चाहता हूं।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अंकिता लोखंडे और संदीप सिंह। (फोटो/वीडियो संदीप की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)

सलमान खान ने 'आर्या' वेब सीरीज देख सुष्मिता को बताया दबंग, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब June 27, 2020 at 08:38PM

सुष्मिता सेन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' से कमबैक किया है। एक्ट्रेस ने इस सीरीज में एक हाउस वाइव से डॉन बनी महिला का किरदार निभाया है जिसके लिए उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं। उनके फैंस के साथ अब दोस्त सलमान ने भी सीरीज का डायलॉग सुनाते हुए सराहना की है। इसके जवाब में सुष्मिता ने उन्हें बच्चा कहा है।

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुष्मिता के डायलॉग सुनाते हुए कुछ खास झलक भी दिखाई गई हैं। सीरीज का एक डायलॉग सुनकर सलमान कहते हैं, 'इसे कहते हैं दबंग, सुष्मिता का कमबैक का फैसला सही और बहुत सही ही हो सकता है। आर्या देखने के बाद मेरे पास भी सुष्मिता के लिए एक डायलॉग है, एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया उसके बाद में एक भी एपिसोड नहीं छोड़ता'।

दोस्त का ये मजेदार वीडियो देखकर सुष्मिता सेन ने भी उन्हें क्यूट जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं इनमें एक और पसंदीदा डायलॉग जोड़ना चाहती हूं- हाय मेरा बच्चा। शुक्रिया सलमान खान आपके प्यार और सराहना के लिए। ये हमारी टीम आर्या के लिए दुनिया है। आई लव यू'।

##

सलमान और सुष्मिता काफी करीबी दोस्त रह चुके हैं। दोनों नें 'सिर्फ तुम', 'बीवी नं 1', 'तुमको भुला ना पाएं'गे और 'मैंने प्यार क्यों किया' में साथ काम किया है। गौरतलब है कि सुष्मिता की सीरीज 19 जून को स्ट्रीम हो चुकी है जिसमें उनके साथ चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, नमित भाटिया समेत कई अहम किरदार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan told Sushmita danagg after watching Arya web series, the actress gave a funny answer

Australia, Fiji release for Ranveer's Simmba June 27, 2020 at 07:44PM

Here is a piece of good news for Ranveer Singh’s overseas fans. The actor has announced that his cop drama ‘Simmba’ will be released soon in Australia and Fiji. While in the former country the movie will be released on July 2nd, and in the latter, the movie has already made it to the big screens.

Varun poses shirtless post yoga routine June 27, 2020 at 07:33PM

Varun Dhawan is one Bollywood star who is not letting the lockdown disrupt his workout routine.

Neetu: Loved ones are your biggest wealth June 27, 2020 at 06:56PM

Neetu Kapoor began her Sunday morning, reminiscing the good old days and while she was at it, she even shared some well-earned words of advice.

Janhvi demands #JusticeForJayaraj&Fenix June 27, 2020 at 06:14PM

Bollywood actress Janhvi Kapoor has become the latest star to demand justice Jayaraj and Bennicks, a father-son duo who reportedly died in judicial custody, in Tamil Nadu's Tuticorin district.

Pride Month: Priyanka celebrates ‘love’ June 27, 2020 at 05:28PM

As members of the LGBTQIA+ community celebrate Pride month around the world, actress Priyanka Chopra sent out an important message while sharing her definition of ‘love’.

Radhika: Dad calls me Gabbar of the house June 27, 2020 at 09:30AM

The Angrezi Medium actress who has been with her family in Delhi for a month now, has been educating her father about social media, apart from imparting some health tips to him

Bollywood's newsmakers of the week June 27, 2020 at 04:30PM

Ranbir Kapoor awaits the narration of Sandeep Reddy Vanga’s next June 26, 2020 at 09:20PM

Ranbir Kapoor is one of the finest actors who chooses his projects very carefully. Currently busy with Brahmastra along with his ladylove, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Nagarjuna, and Mouni Roy, Ranbir is also looking at other scripts. After Brahmastra, he will wrap up Shamshera with Vaani Kapoor and Sanjay Dutt. The actor had recently liked an idea by Sandeep Reddy Vanga, director of Kabir Singh, and had asked him to work on it.

Ranbir Kapoor awaits the narration of Sandeep Reddy Vanga’s next

Producer Murad Khetani spoke about it in his recent interview with a leading daily. Even though he had not expected Kabir Singh to skyrocket like this, they were all pleasantly surprised with the audiences’ reaction to the Shahid Kapoor and Kiara Advani starrer. Sandeep had been working on an idea recently and had pitched it to Ranbir Kapoor and Murad Khetani and the duo had asked him to work on it. Now, Murad reveals that the script is locked for this gangster-drama and they are waiting for the director to give a detailed narration.

How excited are you to see Ranbir and Sandeep working together? Be sure to let us know.

Also Read: Anurag Kashyap shares a BTS picture of Ranbir Kapoor from Bombay Velvet, says he reminds him of Raj Kapoor

Manushi Chhillar bats for providing urgent support to children in coronavirus crisis through UNICEF campaign June 26, 2020 at 09:14PM

Manushi Chhillar has been roped in by UNICEF India to lend her voice in providing urgent support to children in severe coronavirus crisis that’s plaguing the nation. The ethereal beauty, who is also a former Miss World, has always stood up and done her best for important issues ravaging our country. This time, the gorgeous actress is urging the citizens of India to lend their helping hand towards children in dire need.

Manushi Chhillar bats for providing urgent support to children in coronavirus crisis through UNICEF campaign

Manushi says, “I have been blessed and fortunate enough to have had a safe, healthy and happy childhood. Today I realise the importance of my upbringing that has impacted and shaped my value system, my perspective to the world and people and also made me the person that I’m today.”

 

View this post on Instagram

 

I have been blessed and fortunate enough to have had a safe, healthy and happy childhood. Today I realise the importance of my upbringing that has impacted and shaped my value system, my perspective towards the world and people, and has also made me the person that I am today. Thus, it’s deeply disturbing to know how many children in my country don’t get the childhood that they deserve. The current pandemic is only increasing the threat for them when they are at such an impressionable age. But we can together make a difference. UNICEF is providing urgent and life saving support to vulnerable children. I’m supporting them and you can too. Support the Childhood Challenge initiative by sharing your happiest childhood memory and donate to UNICEF India the amount equal to the year you were born in. Let’s pledge to make the world a better place for all children and particularly save those in crisis situations. @unicefindia #ChildhoodChallenge

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar) on

She adds, “I’m also deeply disturbed knowing how many children of my country don’t get the childhood that they deserve. The current pandemic is only increasing the threat for them when they are at such an impressionable age. But we can together make a difference.”

About the unique initiative, Manushi explains, “UNICEF is providing urgent and life-saving support to vulnerable children. I’m supporting them and you can too. Support the Childhood Challenge initiative by sharing your happiest childhood memory and donate to UNICEF India the amount equal to the year you were born in. Let’s pledge to make the world a better place for all children and particularly save those in crisis situations.”

ALSO READ: Yoga Day 2020: Manushi Chhillar says yoga has made her stronger both physically and mentally

तेरहवीं पर सुशांत को याद कर भावुक हुआ परिवार, कहा-'आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत हमारे लिए दुलारा गुलशन था' June 26, 2020 at 09:35PM

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 13 दिन बीत चुके हैं। उनकी तेरहवीं पर उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में सुशांत को आखिरी गुडबाय कहने के साथ कई अन्य सारी बातें भी कही गई हैं।

स्टेटमेंट में लिखा है, 'गुडबाय सुशांत। आपके लिएसुशांत सिंह राजपूत हमारे लिएदुलारागुलशन(सुशांत का निकनेम)था। वहखुलेदिल वाले, बातूनी और तेज दिमाग केथे। उन्हें हर चीज़ को जानने की बेहद उत्सुकता रहती थी। वह बेहिचक सपने देखते थे और शेरों के दिल के साथ सपनों को हकीकत में बदलने की काबिलियत रखते थे। वह परिवार का गौरव और प्रेरणा थे।

उनका टेलिस्कोप उनके लिए सबसे कीमती चीज थी जिससे वह सितारों को निहारते थे। हम इस बात को स्वीकार नहीं पा रहे कि अब हमें उनकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी। उनकी चमकती आंखें हम कभी देख पाएंगे। हमें उनकी साइंस से जुड़ी कभी न खत्म होने वाली बातें सुनने को नहीं मिलेंगी। उनके जाने से परिवार में हमेशा के लिए खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भर पाएगा। वह अपने हर फैन से बहुत प्यार करते थे।

हमारे गुलशन पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। उनकी यादों और विरासत को आगे ले जाने के इरादे से अब परिवार सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना करने जा रहा है जिसके जरिए सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स से जुड़ी युवा प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। उनका राजीव नगर, पटना में स्थित बचपन का घर अब मेमोरियल में तब्दील कर दिया जाएगा। हम उनके पर्सनल सामानों जैसे किताबों, टेलिस्कोप, फ्लाइट सिम्युलेटर को वहां रखेंगे ताकि उनके चाहने वाले उन्हें देख सकें।


अब से हम उनके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पेज को यादगार अकाउंट के रूप में चलाएंगे जिसके जरिए उनकी यादें सदा जिंदा रहेंगी। हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए शुक्रगुजार हैं'-सुशांत का परिवार

परिवार का स्टेटमेंट।

14 जून को हुआ था निधन: सुशांत ने 14 जून की सुबह अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 15 जून को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था। अस्थि विसर्जन पटना में किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput's Family Releases Statement On 13th Day Of His Demise

सिंगर ने कहा- एकता ने सुशांत को ब्रेक दिया था, उन्हें टार्गेट कैसे किया जा सकता है? June 26, 2020 at 09:32PM

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में दूसरे फिल्ममेकर्स के साथ एकता कपूर को भी लगातार टार्गेट किया जा रहा है। बिहार के एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने एकता कपूर, करन जौहर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान समेत 8 लोगों के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है। अब इस मामले में सिंगर मीका सिंह एकता के समर्थन में उतरे हैं।

एकता ने सुशांत को ब्रेक दिया था: मीका

मीका की मानें तो वे इस बात से निराश हैं कि सुशांत के केस में एकता को टार्गेट किया जा रहा है। जबकि उन्होंने तो अभिनेता को प्राइम टाइम शो (पहले 'किस देश में है मेरा दिल' में सेकंड लीड और फिर 'पवित्र रिश्ता' में लीड) से बड़ा ब्रेक दिया था। एक इंटरव्यू में मीका ने सवाल उठाया है, "जब एकता ने सुशांत को इतना बड़ा ब्रेक दिया तो फिर उन्हें टार्गेट कैसे किया जा सकता है।"

वे कहते हैं, "मैंने यह देखा है कि सबकुछ ऑडियंस पर निर्भर करता है। आप किसी को स्टार नहीं बना सकते। सुशांत सिंह राजपूत बिना सपोर्ट के इंडस्ट्री में आए। लेकिन यह न भूलें कि उन्हें पहला ब्रेक एकता कपूर ने दिया था। एकता कपूर ने ऐसे लोगों को सपोर्ट किया है, जिन्हें मुंबई आने के बाद पता भी नहीं होता कि कहां जाना है। यहां दिक्कत यह है कि जो सपोर्ट करता है, हम उसे भूल जाते हैं।"

केस होने पर छलक पड़ा था एकता का दर्द

जब एकता कपूर के खिलाफ केस फाइल हुआ था, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था। एकता ने लिखा था, "शुक्रिया मेरे खिलाफ सुशांत को कास्ट न करने का केस करने के लिए। जबकि असल में मैंने उसे लॉन्च किया था। मैं इस बात से परेशान हूं कि सिद्धांत इतने घुमावदार कैसे हो सकते हैं। कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें।"

मीका ने पेज 3 की सच्चाई भी बयां की

इंटरव्यू में मीका ने पेज 3 की सच्चाई बताए हुए कहा कि यहां हर चीज पेड होती है। उन्होंने कहा- 10 साल में मैंने ये देखा है कि आप पैसा दीजिए, आप पेज 3 पर आ जाएंगे। पेज 3 का मतलब ही यही है कि आपको अपनी कोई चीज प्रमोट करनी है।

आप एक निश्चित रकम चुकाइए। आपके गाने, फिल्म से लेकर हर चीज पेज 3 पर प्रमोट हो जाएगी। लेकिन हकीकत यह है कि पेज 3 पर आने से कुछ नहीं होगा, जब तक कि हम ऑडियंस के दिलों में नहीं घुसेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mika Singh Supports Ekta Kapoor In Sushant Singh Rajput Suicide Case

अपारशक्ति खुराना ने बताया अब कैसे होगी रोमांटिक सीन की शूटिंग, प्रनूतन बहन के साथ फेस शील्ड लगाए नजर आए एक्टर June 26, 2020 at 09:21PM

कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया भर में हलचल मचा दी है। कई नियम बदल गए हैं और साथ ही लाइफस्टाइल में भी बड़ा बदलाव आया है। अब जब तीन महीनों बाद शूटिंग शुरू हुई है तो हर आर्टिस्ट को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा जिसमें सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। इसी बीच अब अपारशक्ति खुराना ने मजेदार अंदाज में बताया है कि आखिर अब रोमांटिक सीन की शूटिंग कैसे होगी।

अपारशक्ति खुराना जल्द ही फिल्म हेलमेट में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म एक सेक्स कॉमेडी है जिसमें दर्शकों को कई रोमांटिक सीन देखने मिलेंगे। एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म का एक स्टिल शेयर करते हुए बताया है कि अब से रोमांटिक सीन के लिए भी फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फेस शील्ड को एडिटिंग की मदद से तस्वीर में लगाया गया है।

इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, अच्छा हुआ हेलमेट द मूवी का ये सीन महामारी से पहले ही शूट कर लिया गया। नहीं तो आज के समय में सुरक्षा के साथ इसे फिल्माना पड़ता। हैलो प्रोटेक्शन मतलब मास्क। आप लोग भी क्या सोचने लग गए। सभी हेलमेट सेम नहीं होते'।

'दंगल' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले अपारशक्ति खुराना कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभा चुके हैं। ये पहली बार है जब फिल्म 'हेलमेट' में एक्टर लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ फिल्म में प्रनूतन बहल भी लीड रोल में हैं जिन्होंने लव स्टोरी से बॉलीवुड डेब्यू किया है। हेलमेट फिल्म को डिनो मोरिया ने को-प्रोड्यूस किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aparshakti Khurana shares how the shooting of romantic scene will be done, the actor seen wearing face shield

Abhishek on shooting with Shah Rukh Khan June 26, 2020 at 08:46PM

Abhishek Bachchan has been documenting his journey of two decades in Bollywood by sharing interesting moments about memorable films. Today the actor reminisced the shoot of ‘Happy New Year’ with his favourite people. “A film filled with some of my most favourite people. @farahkhankunder had discussed the idea of HNY with me soon after Main Hoon Na. I guess it didn’t work out then and she went on to make #OmShantiOm ( she had me in a cameo in the film too ). When they ( @iamsrk and Farah ) finally decided to make Happy new year I was the first one in line to sign up.”