Friday, January 1, 2021

करीना ने बॉलीवुड में एक्टर-एक्ट्रेस के बीच फीस गैप को लेकर किया सवाल, अनिल का जवाब-तुमने एक फिल्म के लिए मुझसे बहुत ज्यादा पैसा लिया था January 01, 2021 at 09:35PM

अनिल कपूर हाल ही में करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वुमन वॉन्ट' में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान करीना ने अनिल से बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच फीस गैप को लेकर एक सवाल किया। उन्होंने अनिल से पूछा हॉलीवुड में मेल एक्टर्स अपनी फीमेल को-स्टार्स के लिए स्टैंड लेते हैं। वे उन्हीं फिल्मों में काम करते हैं, जिसमें उनकी फीमेल को-स्टार्स को उनके बराबर फीस दी जाए। क्या बॉलीवुड एक्टर्स को भी ऐसा करना चाहिए ?

तुमने मुझसे बहुत ज्यादा पैसा लिया था
करीना के इस सवाल पर अनिल कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि तुमने एक फिल्म के लिए मुझसे बहुत ज्यादा पैसा लिया था। इस पर करीना कहती हैं, हम बैरियर्स तोड़ रहे हैं, हम ऐसा कर रहे हैं। लेकिन जैसा आपने कहा कि बहुत से लोग अभी भी हैं, जो ऐसा नहीं करते हैं।

मैंने बोला था बेबो जो भी मांग रही है दे दो
अनिल कपूर ने आगे पूरा किस्सा बताते हुए कहा कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें बुलाया था और करीना कपूर के साथ फिल्म के लिए निगोशिएशन की बात बताई थी। उन्होंने कहा, तब प्रोड्यूसर्स ने मुझसे कहा था कि यार ये तो हीरो से भी ज्यादा फीस मांग रही है। तब मैंने बोला था दे दो, बेबो जो भी मांग रही है दे दो। बता दें कि अनिल भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक थे।

मुझे कई बार एक्ट्रेस से कम पैसा मिला है
अनिल ने कहा कि मुझे इस बात का भी कोई दुख नहीं है कि मुझे कई बार एक्ट्रेस से कम पैसा मिला है। मैंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें एक्ट्रेस को मुझसे ज्यादा पैसा दिया गया। लेकिन मैंने खुशी-खुशी काम किया है।

फिल्म 'तख्त' में साथ नजर आएंगे अनिल-करीना
अनिल और करीना फिल्म 'बेवफा' और 'टशन' में एक साथ काम कर चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में होंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है। इसके अलावा अनिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में अनिल फिल्म 'AK Vs AK' में नजर आए थे। यह फिल्म 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
kareena kapoor asked the question about fees gap between actor and actress in Bollywood, Anil kapoor answer - You took too much money from me

बिल्डिंग प्लान के नियमों के उलंघन पर कंगना रनोट बोलीं-  महाविनाशकारी सरकार झूठा प्रचार कर रही January 01, 2021 at 09:23PM

कंगना रनोट ने मुंबई के एक सिविल कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का ऐलान किया है, जिसमें उनके 3 फ्लैट्स को एक किए जाने में मर्जर के नियमों के उलंघन की बात कही गई है। एक्ट्रेस ने अपनी ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा है, "महाविनाशकारी सरकार का झूठा प्रचार। मैंने किसी फ्लैट को मर्ज नहीं किया। पूरी बिल्डिंग एक ही तरह से बनी है, हर फ्लोर पर एक अपार्टमेंट है। मैंने इसे ऐसे ही खरीदा था। पूरी बिल्डिंग में बीएमसी सिर्फ मुझे प्रताड़ित कर रही है। मैं हायर कोर्ट में लड़ाई लडूंगी।"

सितंबर 2020 में कंगना ने लगाई थी याचिका

सितंबर 2020 में जब कंगना मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने (POK) के बाद विवाद में आई थीं, तब बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उनके ऑफिस में अवैध निर्माण का दावा करते हुए वहां तोड़फोड़ की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर कर सिविक बॉडी द्वारा की जाने वाली तोड़फोड़ को गलत बताया था और इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी।

सिविल कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा

जज एल एस चव्हाण ने अपने फैसले में कहा कि कंगना ने 16 माले की बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर 3 फ्लैट्स को मर्ज कर एक किया है। इस दौरान उन्होंने संक एरिया, डक्ट एरिया और कॉमन पैसेज को कवर कर फ्लोर स्पेस एरिया इंडेक्स (FSI) को रहने लायक जगह में कन्वर्ट किया है। यह बिल्डिंग प्लान के नियमों का उलंघन है।

कंगना के पास 6 हफ्तों का वक्त

कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि इस केस में और जांच की जरूरत नहीं है। साथ ही कंगना को 6 हफ्तों का वक्त देते हुए कहा है कि वे चाहें तो इस आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut lashes out at Maharashtra government, Says- Maha Vinashkari government is doing fake propaganda against me

मनोज तिवारी से लेकर सैफ-शाहरुख तक, जब 51 साल तक की उम्र में बने पिता बने ये बॉलीवुड स्टार्स January 01, 2021 at 09:00PM

एक्टर, सिंगर और सांसद मनोज तिवारी, दूसरी बार पिता बन गए हैं। 30 दिसंबर को उनके यहां बेटी का जन्म हुआ है। मनोज तिवारी 50 साल के हैं और वह दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी एक बेटी और है जिसका नाम जिया है।

वैसे, मनोज अकेले ऐसे सेलेब नहीं हैं जो ज्यादा उम्र में पिता बने हैं। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स 40 साल की एज के बाद पिता बन चुके हैं।

सैफ अली खान

50 साल की उम्र में सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने हैं। उनकी दूसरी पत्नी करीना कपूर खान 39 साल की उम्र में दोबारा प्रेग्नेंट हैं। इससे पहले करीना ने 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर को जन्म दिया था। सैफ ने करीना से पहले अमृता सिंह से शादी की थी जिसके बाद वह सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पिता बने थे।

संजय दत्त

संजय तीन बच्चों के पिता हैं। ऋचा शर्मा से उनकी पहली शादी 1987 में हुई थी जिसके बाद 1988 में संजय बेटी त्रिशाला के पिता बने। त्रिशाला अब 32 साल की हो चुकी हैं। इसके बाद संजय ने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन इनकी कोई संतान नहीं हुई।

इसके बाद संजय ने मान्यता से 2008 में तीसरी शादी की। 2010 में मान्यता ने दो जुड़वां बच्चों शाहरान और इकरा को जन्म दिया। इस वक्त संजय की उम्र 51 साल हो चुकी थी। अब शाहरान और इकरा 10 साल के हो चुके हैं। वहीं, संजय 61 साल के हो गए हैं।

शाहरुख खान

शाहरुख ने 1991 में गौरी छिब्बर से शादी की थी। इसके बाद दोनों 1997 में बेटे आर्यन के माता-पिता बने। वहीं, 2000 में गौरी ने बेटी सुहाना को जन्म दिया। सुहाना के जन्म के बाद शाहरुख-गौरी के घर 2013 में तीसरे बच्चे अबराम का जन्म हुआ। तब शाहरुख 48 साल के हो चुके थे।

इसे लेकर शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि काम में बिजी होने के चलते वह आर्यन-सुहाना के साथ उनका बचपन देख ही नहीं पाए इसलिए उन्होंने तीसरे बच्चे की प्लानिंग की। गौरी को एज ज्यादा होने की वजह से कंसीव करने में परेशानी हो रही थी इसलिए अबराम के जन्म के लिए सरोगेसी का रास्ता चुना गया।

आमिर खान

आमिर खान ने दो शादियां कीं। पहली शादी रीना दत्ता (1986) से हुई जिसके बाद बेटे जुनैद(1993) और बेटी इरा (1997) का जन्म हुआ। रीना से 2002 में तलाक लेने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की।

2011 में आमिर तीसरी बार पिता बने। सरोगेसी के जरिए आमिर-किरण के बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ। उस वक्त आमिर की उम्र 48 साल थी।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की जिसके बाद 2002 में बेटे आरव का जन्म हुआ। आरव के जन्म के 10 साल बाद अक्षय-ट्विंकल दोबारा पेरेंट्स बने और 2012 में उनके घर बेटी नितारा का जन्म हुआ। नितारा के जन्म के वक्त अक्षय की उम्र 45 साल थी।

सोहेल खान

सोहेल ने सीमा खान से 1998 में शादी की थी। 2000 में उनके बेटे निर्वाण का जन्म हुआ लेकिन सोहेल और सीमा एक और बच्चा चाहते थे जिसके चलते उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया और 2011 में दूसरे बेटे योहान का जन्म हुआ। तब सोहेल की उम्र 42 साल थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Manoj Tiwari to Saif-Shahrukh, bollywood male stars who became father after 40

#BigInterview! Mohnish on 31 years of MPK January 01, 2021 at 07:39PM

Mohnish Bahl does not miss the movies and prefers to make sporadic appearances in a film or two now, but his name still evokes memories of his villainous avatar in ‘Maine Pyar Kiya’ (1989) and the doting brother from ‘Hum Aapke Hain Koun..!’. The son of the legendary actress, Nutan recalls how it was a phone call from his mother that changed his life and career around, his long association with Barjatyas and how Salman, his friend of many decades, has better movie sense than him...

Telugu stars who tested COVID-19 positive January 01, 2021 at 08:41PM

The Coronavirus case count in India has crossed the 1 core mark. The virus has also claimed more than 149,018 lives. The dangerous virus is also causing a stir in the movie industry. Since early 2020, many of the biggest names in Tollywood have contracted the virus. Here are all of the most prominent faces in Tollywood who have either announced that they tested positive for the Coronavirus.

Ranbir -Alia & DeepVeer pose for a pic January 01, 2021 at 08:39PM

Feast your eyes on this gorgeous photo of Bollywood stars Ranbir Kapoor and Alia Bhatt sharing the frame with Ranveer Singh and Deepika Padukone in Ranthambore!

Akshay's post will leave you in splits January 01, 2021 at 08:08PM

Akshay Kumar is known to enjoy a huge fan following on social media and the 'Sooryavanshi' star never misses an opportunity to keep his fans entertained by sharing his witty and hilarious posts.

Ranveer shares a pic from New Year vacay January 01, 2021 at 07:29PM

Lovebirds Deepika Padukone and Ranveer Singh jetted off to Jaipur to celebrate New Year. Now, the 'Simmba' actor took to his Instagram handle to share the first picture of 2021.

Hello 2021! Marathi stars celebrate New Year January 01, 2021 at 06:20PM

Hello 2021! Marathi stars celebrating New Year

रणबीर और आलिया की 3 दिन की रणथंभौर ट्रिप समाप्त, न्यू इयर सेलिब्रेट कर फैमिली के साथ वापस लौटे January 01, 2021 at 07:36PM

रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट न्यू इयर सेलिब्रेट करने कुछ दिन पहले फैमिली के साथ रणथंभौर पहुंचे थे। अब तीन दिन की उनकी यह ट्रिप समाप्त हो गई है और सभी 1 जनवरी को वापस लौट आए हैं। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ का एक फोटो शेयर किया।

फोटो में सभी एक प्राइवेट प्लेन के बाहर पोज देते दिखाई दे रहे हैं। रिद्धिमा ने फोटो शेयर कर लिखा, एंड टू ए फैंटास्टिक ट्रिप, मेकिंग मेमोरीज। फोटो में देखा जा सकता है कि आलिया ओलिव ग्रीन और रणबीर ब्लू कलर के ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। रिद्धिमा के अलावा रणबीर ने भी यह फोटो शेयर किया है।

##

रणबीर और आलिया ने शुक्रवार को पाली में वन भ्रमण किया था। इस दौरान दोनों ने जोन नंबर चार में विचरण कर रहे वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं। लेकिन उन्हें बाघ के दीदार नहीं हुए। ये फिल्मी सितारे जयपुर से कार द्वारा 29 दिसंबर को रणथम्भौर स्थित एक सेवन स्टार होटल पहुंचे थे। इस ट्रिप के दौरान रणबीर और आलिया के रणथम्भौर में सगाई करने की अफवाह जोरों पर रहीं। इनके साथ फिल्मी जोड़ा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी रणथम्भौर पहुंचे थे।

रणथम्भौर दौरे के दौरान आलिया भट्‌ट की कैम्प फायर करने की फोटो भी वायरल हुई थीं। वहीं रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण ने खुद को लोगों से छुपाए रखा। शुक्रवार शाम को भी रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट ने वन भ्रमण किया। इस दौरान आलिया भट्‌ट की वन भ्रमण की फोटो सामने आई, लेकिन रणबीर कपूर फोटो से नदारद रहे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Alia Bhatt, Ranbir Kapoor and others pose for the perfect snap as they end their Ranthambore trip

Tara- Aadar share pics from New Year vacay January 01, 2021 at 06:31PM

Tara Sutaria and Aadar Jain were recently making headlines as they attended a dinner party hosted by Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan. The lovebirds had gone on a New Year vacay, away from the city. They chose to celebrate the occasion, by the sea amidst lush green views.

Suhana showers love on Ananya's post January 01, 2021 at 06:00PM

A few days back, Ananya Panday jetted off to the Maldives to celebrate the New Year. The 'Student of the Year 2' actress has been sharing pictures and videos from the Island country and it will make you green with envy. Recently, she shared a series of photos in a stunning bikini. As soon as she shared the post, her best friend Suhana Khan dropped love in the comments section.

Adorable pics of Navya and Agastya January 01, 2021 at 05:30PM

Sibling goals! THESE pictures of Navya Naveli Nanda and Agastya are too adorable for words!

Pics of Bollywood beauties by the pool January 01, 2021 at 04:30PM

From Priyanka Chopra to Sara Ali Khan: Pictures of Bollywood beauties by the pool

Dia on not being a part of any camp in B'Wood January 01, 2021 at 09:30AM

The actress is happy that she is finally getting the kind of work that she has always wanted to do

Exclusive! Akshay Oberoi on birthday plans December 31, 2020 at 09:24PM

Having made his debut with the quirky horror flick Pizza, Akshay Oberoi has established himself as an actor to watch out for with noteworthy performances in Fitoor, Laal Rang, Kaalakandi, Junglee, and cameo appearances in Piku and Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga. The actor, who celebrates his birthday today, speaks exclusively to ETimes about his New Year plans, birthday celebrations, film career, and more.