Tuesday, September 8, 2020

शबाना, करीना, विद्या, अभय समेत कई सेलेब्स ने रिया की टी-शर्ट पर लिखा मैसेज शेयर किया, #JusticeForRhea अभियान शुरू कर एक्ट्रेस के लिए न्याय मांगा September 08, 2020 at 07:29PM

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कई बॉलीवुड सितारे उनके समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने एक मैसेज के साथ रिया के लिए न्याय की मांग की है।

रिया के समर्थन में शबाना आजमी, करीना कपूर, विद्या बालन, अभय देओल, अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर वो मैसेज शेयर किया। इनमें से कई ने #JusticeforRhea लिखकर रिया के लिए न्याय की मांग भी मांगा।

रिया की टीशर्ट पर लिखी लाइन्स शेयर कीं

रिया के समर्थन में इन सितारों ने जो मैसेज शेयर किया है, उसमें पितृसत्ता के खिलाफ वही पंक्तियां लिखी हैं, जो रिया की टी-शर्ट पर लिखी थीं, जब मंगलवार को वो एनसीबी कार्यालय पहुंची थीं। सितारों के शेयर किए उस मैसेज में लिखा है, 'गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ पितृसत्ता को ध्वस्त करते हैं, मैं और तुम'।

करीना कपूर खान।
मलाइका अरोड़ा।
## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor joins JusticeForRhea movement along with Shabana Azmi, Vidya Balan, Abhay Deol, Sonam Kapoor and many more

Sushant Singh Rajput's case LIVE updates September 08, 2020 at 06:33PM

Kangana: Maharashtra has given me everything September 08, 2020 at 06:57PM

“I believe that Maharashtra has given me everything, but I have also given my devotion and love to Maharashtra,” said actress Kangana Ranaut in a tweet ahead of her arrival in Mumbai City.

Akshay's new 'Bell Bottom' look unveiled September 08, 2020 at 06:22PM

On Akshay Kumar's birthday today, team ‘Bell Bottom’ unveiled his new look from the spy-thriller and his fans just can't get enough of Khiladi Kumar.

NCB on arrest: Rhea bought marijuana for SSR September 08, 2020 at 11:48AM

Sushant Singh Rajput's father files complaint against Dr. Susan Walker for disclosing his mental illness September 08, 2020 at 06:00PM

Amid several investigations, late actor Sushant Singh Rajput's father, KK Singh, has filed a complaint against psychiatrist Dr. Susan Walker before the Medical Council of India on grounds of 'professional misconduct'. The doctor had disclosed the actor's bipolar disorder diagnosis on a news channel.

Sushant Singh Rajput's father files complaint against Dr. Susan Walker for disclosing his mental illness

According to ANI News, "This complaint is being filed under Regulation 8.2 of the Indian Medical Council (Professional Conduct, Etiquette and Ethics) Regulations, 2002 (*2002 Regulations) for professional misconduct committed by Registered Medical Practitioner (RMP) namely, Ms. Susan Walker under Regulation 7.14 of the 2002 Regulations."

"Recently, it has come to my knowledge, that the above-mentioned medical practitioner has given a news interview to a senior journalist making disclosures qua the medical condition of Sushant Singh Rajput and making public, 'secrets' which she obtained in a strictly professional capacity and the disclosure, barring the mentioned exceptions, would amount to professional misconduct. As such, it is clear that Ms. Susan Walker has waived her confidentiality without any legal basis and without even consulting the complainant and as such she has committed professional misconduct under Regulation 7.14 of the 2002 Regulations," the complaint further read.

In an earlier interview with journalist Barkha Dutt, she said that the late actor was suffering from bipolar disorder and also said that Rhea was his biggest support. “I met Sushant and Rhea on several occasions in November and December of 2019 and communicated again with Rhea in June this year. Sushant was suffering from bipolar disorder, a severe mental illness that can be crippling for an individual during an episode. Symptoms can include severe anxiety and major depression, sometimes disordered thinking and paranoia. The continuing appalling stigma around mental illness makes it very difficult for patients and their families to reach out for help and support. This has to stop. Mental illness is no different than cancer or diabetes. It can affect anyone regardless of class, financial standing, and so on,” she had said.

“Sushant was suffering terribly during his bouts of depression and hypomania. Rhea was his strongest support. The first time I met them as a couple, I was impressed by the degree of concern, support, and love she showed and it was very evident how close they were. Rhea took care of his appointment and gave enough courage to attend despite being so fearful that someone might find out. When he was severely ill, he depended on her as somewhat of a mother figure and she completely filled that role with love, encouragement, and patience,” she further revealed.

A complaint has also been filed against Sushant Singh Rajput's sister Priyanka and Meetu Singh for illegally procuring medicines for the actor. The complaint was filed by Rhea Chakraborty and was registered by Mumbai Police.

Sushant Singh Rajput passed away on June 14. He was found hanging in his apartment in Bandra apartment in Mumbai.

ALSO READ: Mumbai Police registers a case of abetment to suicide against Sushant Singh Rajput’s sisters

Rhea's dad on rejected bail: I should die September 08, 2020 at 05:58PM

After 14-days of judicial custody, Rhea Chakraborty’s bail plea was also rejected by the court on Tuesday. Her father Indrajit Chakraborty took to his Twitter handle to express his disappointment and anger.

Fans shower Akshay with love on birthday September 08, 2020 at 06:12PM

Akshay Kumar enjoys a massive fan following on social media. The 'Good Newwz' actor turned a year older today and his fans can't keep calm. They have taken to their social media to wish Akki on his birthday.

SSR's sister shares cryptic post on 'Karma' September 08, 2020 at 05:41PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to her social media handle to share a cryptic post about Karma. This came after the NCB the Narcotics Control Bureau arrested Rhea Chakraborty in the drugs case related to Sushant Singh Rajput's death.

Photo: Ajay's sweet birthday wish for Akshay September 08, 2020 at 05:25PM

Taking to his Twitter handle, Ajay shared a candid throwback picture of himself with Akshay. In the picture, Akshay and Ajay are seen engaged in a conversation on the sets of a show.

HBD Akshay: Highest-earning films of the star September 08, 2020 at 04:30PM

Rhea's narcotics trafficking tweet goes viral September 08, 2020 at 04:59PM

In the tweet, Rhea Chakraborty is seen talking about stepping out of a weird and scary story of an Indian girl who served a jail sentence for four and a half years on charges of drug trafficking.

5 times Kareena Kapoor Khan rocked a kaftan September 08, 2020 at 05:00PM

Maha HM orders probe on Kangana’s drug link September 08, 2020 at 01:53PM

2016 में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने कंगना रनोट पर लगाए थे कई आरोप, इसी इंटरव्यू के कारण अब ड्रग केस में फंस सकती है कंगना September 08, 2020 at 04:30PM

कंगना रनोट और शिवसेना के बीच विवाद गहरा गया है। अब महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना के ड्रग्स लेने की जांच की जाएगी। इसके लिए उनके अध्ययन सुमन (शेखर सुमन का बेटा) के एक इंटरव्यू को आधार बनाया है।

एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे। यह इंटरव्यू अध्ययन ने 2016 में डीएनए अखबार को दिया था।

उन्होंने बताया था कि रिलेशनशिप के दौरान कंगना ने उन्हें फिजिकली और इमोशनली खूब टॉर्चर किया। कंगना उन्हें पीटती थीं, गालियां देती थीं, इतना ही नहीं सैंडल तक फेंककर मार चुकी हैं।

अध्ययन ने इंटरव्यू में क्या-क्या खुलासे किए थे, आइए जानते हैं...

कंगना ने कहा था-'चलो कोकीन लेते हैं'

अध्ययन ने कहा था, 'साल 2008 के मार्च में होटल 'द लीला' में कंगना ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने साथ काम करने वाले सभी दोस्तों और करीबियों को बुलाया था। उस पार्टी में कंगना ने मुझसे कहा कि चलो आज रात कोकीन लेते हैं। इससे पहले मैंने उसके साथ कुछेक बार हैश पिया था, मुझे वह पसंद नहीं आया था, इसलिए मैंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। मुझे याद है कि उस रात इसी बात को लेकर मेरा उससे काफी झगड़ा हुआ था।'

‘पीटती और जलील करती थी कंगना’

अध्ययन ने इंटरव्यू में बताया था- ''कंगना मुझे पीटती और जलील करती थीं। 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान ऋतिक ने कंगना को बर्थ-डे पर बुलाया था। मुझे भी फोन किया। मैं फूल और महंगी शैम्पेन लेकर पार्टी में पहुंचा। पार्टी में हम बैठे थे तभी ऋतिक आए।

कंगना तुरंत उठी और फूल-शैम्पेन देकर कहा, हैप्पी बर्थडे, ये मेरी तरफ से। उसने मुझे मिलवाया भी नहीं। वो ऋतिक और उनकी पत्नी के साथ बहुत फ्रेंडली हो रही थी''।

'कार में भी की थी हाथापाई'

अध्ययन आगे बोले, ''ऋतिक की बर्थ-डे पार्टी से लौटते वक्त मैं उसके साथ सीढ़ियां उतर रहा था, तभी वो पलटी और मुझे जोर से थप्पड़ मारा और गालियां देते हुए बोली, तुम मेरी सक्सेस से जलते हो। थप्पड़ इतना तेज था कि मैं रो पड़ा'।

''मैंने सोचा, पूरा मीडिया बाहर है। कैसे बाहर जाऊं? मैं बच्चे की तरह रो रहा था, उसकी बातों से कांप रहा था। उसने कहा कि मैं उसे घर छोड़ दूं। कार में फिर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैंने ड्राइवर को कहा कि गाड़ी रोके, मैं रिक्शा से घर चला जाऊंगा। मैं सड़क के बीच खड़ा रो रहा था, उस पर चिल्ला रहा था, तुम पागल हो और वो गालियां दे रही थी''।

- मैं वो रात कभी नहीं भूल सकता। मैंने उसे घर छोड़ा तो उसने सैंडल उतारकर मुझ पर फेंकी। मेरा फोन तक दीवार पर मारकर तोड़ दिया।

'काला जादू करती थी कंगना'

अध्ययन ने कंगना पर काला जादू करने का आरोप भी लगाया था। अध्ययन ने बताया था- ''एक रात कंगना ने मुझे अपने घर बुलाया और मुझसे कुछ पूजा करने के लिए कहा, मैं रात को 11. 30 बजे पहुंचा क्योंकि 12 बजे पूजा शुरू होनी थी।

-उनके अपार्टमेंट में एक छोटा सा गेस्ट रूम था। उसमें काले पर्दे लगे थे, भगवानों की मूर्तियां थीं, आग जल रही थी और पूजा में कुछ डरावनी चीजें रखी हुई थीं। कंगना ने मुझे कुछ मंत्र बोलने के लिए कहा और मुझे उस कमरे में बंद कर दिया। मैं डर गया। मैंने वो सब नहीं किया और बाहर निकल कर कंगना से कहा कि मैंने सब किया।

-इसके बाद एक बार कंगना की एक करीबी ज्योतिष पल्लवी ने मुझे रात के 12 बजे श्मशान में जाकर कुछ चीजें फेंक कर आने को कहा। मैं बेहद डर गया था और नहीं गया।

'खाने में खून मिलाती थी कंगना'

अध्ययन ने आगे कहा था, लंदन और न्यूयॉर्क में पले-बढ़े होने के कारण मैं ज्योतिष और काला जादू जैसी चीजों से हमेशा दूर रहा। मुझे याद है जब कंगना ने मेरे लिए पूजा करवानी शुरू की थी तो मैं अपनी टैरो रीडर के पास गया था।

-उन्होंने मुझे कहा था कि कोई पहाड़ी महिला मुझ पर काला जादू कर रही है। मैं जानता था वो लड़की मेरी गर्लफ्रेंड कंगना है जो कि कई पूजा करने के लिए हिमाचल जाया करती थी। कंगना लगातार सफल हो रही थी लेकिन मेरी फिल्में पिटती जा रही थीं।

अध्ययन आगे बोले, जब मेरी मां को काले जादू की बात पता चली तो उन्होंने हमारे परिवार के करीबी एक पंडितजी को बुलाया। उन्होंने मुझसे पूछा, वो (कंगना) खाना बनाती है तुम्हारे लिए? मैंने कहा, हां तो पंडितजी बोले-अपना अशुद्ध खून मिलाती है खाने में काले जादू के लिए। तब मैं कंगना के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर विश्वास नहीं करता था और उन्हें भगा दिया करता था।

एक साल में हुआ ब्रेकअप

अध्ययन 'राज-2' में कंगना के साथ काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला। लेकिन एक साल में ब्रेकअप हो गया। अध्ययन आखिरी बार 2016 में फिल्म 'इश्क क्लिक' में नजर आए थे।

-एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अध्ययन ने कहा था- ''मैं कंगना को पूरी तरह से भूल चुका हूं। मेरी लाइफ में जो कुछ भी बुरा हुआ उसे भूलकर मैं आगे बढ़ गया हूं। कंगना के साथ मैं अपनी रिलेशनशिप को याद भी नहीं करना चाहता''।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अध्ययन और कंगना 2008-2009 के दौरान रिलेशनशिप में थे।

कुछ ही देर में भायखला जेल में शिफ्ट होंगी रिया, जमानत के लिए आज फिर अदालत जाएंगे वकील; करवटें बदलते हुए कटी बैरक में पूरी रात September 08, 2020 at 04:25PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में मंगलवार देर रात एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके बाद वे कुछ ही देर में मुंबई की भायखला जेल में शिफ्ट की जाएंगी। जेल रूल बुक के मुताबिक,शाम को जेल कैदियों की गिनती के बाद नए कैदी काे नहीं लिया जाता। इसलिए उन्हें मंगलवार रात काे एनसीबी के लॉकअप में रखा गया। सूत्रों के मुताबिक, रिया पूरी रात ठीक से सो नहीं पाई हैं। वे रात में कई बार उठीं और बैरक में टहलती हुईं नजर आईं।

मुंबई पुलिस की टीम आज एनसीबी के कुछ अधिकारियों के साथ उन्हें लेकर भायखला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, जेल के जिस बैरेक में वे रहती हैं उसे देर रात सैनिटाइज किया गया है। इस बीच आज उनके वकील सतीश मानशिंदे, सेशन कोर्ट में अभिनेत्री की जमानत याचिका फिर से दाखिल कर सकती हैं। बता दें, रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने, सुशांत को ड्रग्स देने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिया का रोल ड्रग्स के ट्रांसपोर्टेशन और जमा करने वाले सिंडिकेट के सदस्य के तौर पर दिखाया गया है, हालांकि रिया ने अपने स्टेटमेंट में ये माना है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं।


मंगलवार को 3 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को अपने बयान में कहा था, 'कोर्ट ने रिया चकवर्ती को 22 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। आज (मंगलवार) रात वो यहां (एनसीबी) में रहेंगी और कल (बुधवार) सुबह उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।'

ड्रग्स मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले रिया के भाई शाैविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कर्मचारी रहे दीपेश सावंत, ड्रग पैडलर अब्देल बासित परिहार, जैद विलात्रा अाैर कैजिन इब्राहिम सहित नाै लाेग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रिया की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध था। एनसीबी काे रिया के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

तीन एजेंसीज एक लड़की के पीछे पड़ी: सतीश मानशिंदे

वहीं गिरफ्तारी के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि केंद्र की तीन एजेंसियां एक महिला के पीछे इसलिए पड़ी हैं, क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट शख्स से प्यार करती थीं, जिसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था। गलत तरीके से ली गई दवाइयों की वजह से उस शख्स ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले बलार्ड एस्टेट में एनसीबी दफ्तर से बाहर आकर एनसीबी के वाहन में बैठते समय रिया ने वहां जुटे मीडियाकर्मियाें का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। काले लिबास में सुबह 10:30 बजे रिया एनसीबी के दफ्तर पहुंची थी।


रिया की गिरफ्तारी पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उनका ड्रग पैडलर के साथ संबंध था। एनसीबी काे रिया के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं।

रिया को ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया गया
एनसीबी ने रिमांड कॉपी में रिया को ड्रग सिंडिकेट का सक्रिय सदस्य बताया। रिया, सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स मुहैया करवा रही थीं और पैडलर्स के संपर्क में थीं। रिमांड कॉपी में एनसीबी ने लिखा कि रिया ने ड्रग्स सीधे तौर पर नहीं खरीदे, बल्कि अपने भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सैमुअल और स्टाफ दीपेश को ड्रग्स लाने के लिए निर्देश देती थीं। ड्रग्स के लिए पैसों के लेन-देन में रिया और सुशांत भागीदार थे।

सुशांत की बहन ने कहा- 'भगवान हमारे साथ हैं'
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीटर पर कहा, 'भगवान हमारे साथ हैं।' एक अन्य ट्वीट पर रिया द्वारा अभिनेता पर लगाए ड्रग्स लेने के आरोप का जवाब देते हुए श्वेता ने लिखा,"मर चुके लोग नहीं बोलते, इसलिए मृत व्यक्ति पर आरोप लगाना शर्मनाक।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर मुंबई के सायन हॉस्पिटल से मेडिकल टेस्ट करवाकर लौटने के दौरान की है।

Y श्रेणी की सुरक्षा में मुंबई जाने के लिए मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकली कंगना रनौत, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे मेरे महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है September 08, 2020 at 03:50PM

मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) से करने के बाद खड़े हुए विवाद के बीच Y श्रेणी की सुरक्षा में अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज मुंबई आने का ऐलान किया है। मुंबई पहुंचते ही उनका विरोध शिवसेना समेत कई अन्य पार्टियों की और से किया जाना तय माना जा रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए 11 सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे। इस बीच मुंबई करणी सेना ने भी उन्हें सुरक्षा देने का ऐलान किया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को उनका कोविड-19 सैंपल इन्कंनक्लूसिव (कोई नतीजा नहीं) निकला था, जिस वजह से मंडी में स्वास्थ्य विभाग को दोबारा सैंपल लेना पड़ा था। रिपोर्ट मिलने के बाद अब कंगना बुधवार तड़के मुंबई के लिए रवाना हो गईं हैं। वह अपने घर से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से फ्लाइट से मुंबई जाएंगी। रामदास आठवले की पार्टी, आरपीआई(अ) ने भी उन्हें सुरक्षा देने की बात कही है।

कंगना ने कहा-मुझे मेरे महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है

मुंबई के लिए निकलने से पहले कंगना ने एक ट्वीट कर लिखा-"रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी"

मुंबई आने पर हो सकती हैं होम क्वारेंटाइन

मुंबई की मेयर किशाेरी पेडनेकर ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार कंगना काे 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना हाेगा। हालांकि, अगर कंगना 7 दिनों के अंदर वापस जाने का टिकट दिखाती हैं तो क्वारेंटाइन से छूट मिल सकती है। इस बीच उनके बंगले के अवैध निर्माण काे ताेड़ने की तैयारी चल रही है। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल काॅर्पाेरेशन (बीएमसी) ने अवैध निर्माण काे लेकर उनके बांद्रा के पाली हिल बंगले पर नाेटिस चस्पा किया है। इसमें 14 अवैध निर्माण का जिक्र है और कहा गया है कि बिना अनुमति के दाे बंगलाें काे एक में मिलाया गया है। टाॅयलेट काे ऑफिस केबिन में बदला गया और टाॅयलेट काे सीढ़ियाें के पास, स्टाेर रूम काे किचन, अवैध पैंट्री पहली मंजिल पर लिविंग रूम में अवैध पार्टीशन, पूजाघर में अवैध मीटिंग रूम, बालकनी काे रहने का रूम बनाया गया है। इसके साथ ही बीएमसी ने उनके मणिकर्णिका फिल्म्स ऑफिस परिसर में निर्माण पर राेक लगाते हुए इसकी अनुमति के कागजात 24 घंटे में पेश करने काे कहा है।


कंगना ने मंगलवार काे लिखा, "सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था, इसलिए वे आज बुल्डोजर लेकर नहीं आए। लेकिन ऑफिस में नोटिस चस्पा किया।'

ड्रग्स काे लेकर भी कंगना की जांच
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनाैत के ड्रग लेने के मामले में जांच कराने की बात कही है। वहीं कंगना ने साेशल मीडिया पर कहा है कि जल्द ही मेरी जांच करा लें। अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना ने उन्हें भी ड्रग लेने काे कहा था।

फडणवीस बाेेले- कंगना का बयान पुलिस का अपमान:
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कंगना के मुंबई पुलिस से डरने वाले बयान काे पुलिस बल का अपमान बताया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि वे मुख्यमंत्री रहे हैं, इसलिए पुलिस की ताकत काे जानते हैं। लेकिन पुलिस राजनीतिक दबाव में आ सकती है। कंगना ने कहा था कि फिल्मी माफिया से कहीं ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगने लगा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut departs from Mandi to Chandigarh to go to Mumbai in Y category security

Nagma: Kangana is ruining the name of Mumbai September 08, 2020 at 10:38AM

Actress-politician Nagma feels Bollywood actress Kangana Ranaut is ruining the name of Maharashtra and Mumbai.

25 years of 'Rangeela': Madhur gets nostalgic September 08, 2020 at 01:44PM

Taking it to Twitter, the 52-year-old director expressed his happiness to have been a part of the cult-classic, for which he worked as an assistant director.

SSR's sister reacts to celebs post for Rhea September 08, 2020 at 02:56PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti took to Twitter to share a post uploaded by several Bollywood celebs in support of Rhea Chakraborty. Re-writing in the content of the post and captioned the post, "#JusticeForSushantSinghRajput"

शक के घेरे में आए संदीप सिंह बोले- सात साल में सुशांत को कभी ड्रग्‍स लेते और डिप्रेशन में नहीं देखा, मैं अपने दुबई कनेक्‍शन की जांच को भी तैयार September 08, 2020 at 02:39PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके दोस्‍त संदीप सिंह सवालों के घेरे में हैं। उन पर अभिनेता की मौत के बाद पुलिस को थम्स अप दिखाने और एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार बात करने समेत विदेश भागने की तैयारी करने तक के आरोप लगे। भास्कर से हुई बातचीत में उन्होंने आरोपों पर अपना पक्ष रखा...

सुशांत से कब से संपर्क में नहीं रह पा रहे थे आप?

मैं और सुशांत 2011 से एक-दूसरे को जानते हैं। 2018 तक हम लोग रेगुलर टच में भी रहे। वो सब मैंने इंस्‍टाग्राम पर डाला है। मगर अब मेरी इज्‍जत पर बात आ रही थी तो मुझे सर्टिफिकेट दिखाना पड़ा। चैट सार्वजनिक किए। कोई भी उनको जानने वाला 14 जून को तो नहीं आया। गलती थी कि उस दिन अकेली मीतू दीदी और सुशांत के परिवार वालों की मदद की। हम लोग बिहारी हैं साहब। अनजान की अर्थी को भी कांधा दे देते हैं।

बहरहाल, 2019 में मैं पीएम मोदी फिल्‍म बना रहा था। सुशांत 'दिल बेचारा' और 'छिछोरे' में व्‍यस्‍त रहे। लिहाजा हम संपर्क में नहीं रह सके थे। यह लाजिमी है। काम के चलते तो हम अपने स्‍कूल और कॉलेज फ्रेंड्स के साथ भी टच में नहीं रह पाते हैं। इंसानियत का कोई वजूद नहीं है। मुझे लगा कि जैसे मैं उनके पास जा रहा हूं, वैसे ही इंडस्‍ट्री भी खड़ी होगी।

आप लोग रेगुलर टच में नहीं थे तो उनके निधन की जानकारी कैसे मिली?

मेरे पड़ोसी हैं संजीत कुमार। मैं उस दिन अपनी बिल्डिंग में संजय निरूपम जी को पिक करके आ रहा था। हम तीनों लंच पर मिल रहे थे। उस दौरान मैंने अपने दोस्‍त को क्रॉस चेक करने को कहा कि क्‍या वाकई सुशांत नहीं रहे। टीवी पर न्‍यूज आने के बाद महेश शेट्टी को कॉल किया और सुशांत के घर निकल पड़े।

वहां पहुंचने पर पता चला या सिद्धार्थ पिठानी से बात हो सकी कि बॉडी को उतारा किसने था?

मैं तो किसी को जानता नहीं था, जो पूछूं। साथ ही वहां पुलिस अधिकारी इतने थे कि हम किसी से क्‍या बातचीत करते। हम कायर तो हैं नहीं कि वो देख वहां से भाग जाते। मीतू दीदी को अकेला छोड़ देते। पिछले 50 दिनों में मेरे रिलेटिव, दोस्‍त लगातार फोन कर बता रहे हैं कि मैं सबसे बड़ा बेवकूफ हूं, जो इस सिचुएशन में वहां रहा। इंडस्‍ट्री के बाकी लोग तो अपनी इमेज बचाने के चक्‍कर में वहां पहुंचे तक नहीं। तूने आ बैल मुझे मार वाली सिचुएशन पैदा कर ली।

कूपर हॉस्पिटल में एक चश्‍मदीद ने कहा कि सुशांत की टांगें टूटी हुईं थीं। गले पर सुइयां चुभोने के निशान थे?

उस इंसान को सबसे पहले पुलिस और सीबीआई को जाकर ये सारी बातें बोलनी चाहिए। मीडिया में पब्लिसिटी गेन नहीं करनी चाहिए। उसे महाराष्‍ट्र सरकार से लेकर सबको एक लेटर लिखना चाहिए इन सब चीजों के बारे में। बताए कि उसके पास सारी समस्‍याओं का हल है। ऐसा कुछ नहीं है।

आपने भी तो पूरी बॉडी देखी ही होगी?

मैंने सिर्फ चेहरा देखा था। वो भी अंतिम संस्‍कार के वक्‍त, जब चेहरे से कपड़ा हटाया जाता है। जब अंतिम समय में लकड़ी रखी जाती है और माला चढ़ाई जाती है।

मुंबई पुलिस, सीबीआई ने आप से क्‍या पूछा?

जो सवालात आप पूछ रहे हैं, वही थे। उन्‍होंने मीतू दीदी को भी बुलाया। जो लोग उस वक्‍त पर मौजूद थे, सबको बुला रहे हैं। जांच एजेंसियों ने सिर्फ मुझसे ये पूछा कि मैं उन्‍हें 15 और 16 जून का सीक्‍वेंस बता दूं। क्‍या-क्‍या हुआ?

दोनों के सवाल कॉमन थे या कुछ अलग भी रहे?

मुंबई पुलिस के अपने सवाल थे। सीबीआई के अपने सवाल हैं। सब एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन सवालों को पब्लिक तो नहीं कर सकते।

आप सुशांत के दोस्त हैं तो सच बताइये कि क्या वो वाकई डिप्रेशन में था या नशे की लत थी?

सात सालों के सफर में कभी ड्रग्‍स नहीं लिया। कभी डिप्रेशन में नहीं रहे। हमेशा मौज-मस्‍ती करते रहे। सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था। कभी मेरे सामने डिप्रेशन में नहीं दिखा।

सुशांत की बहनों के भी आप करीबी रहे हैं, क्या आपको लगता है कि बहनों ने सुशांत की केयर नहीं की और इसी कारण रिया का दखल बढ़ गया?

मैं यह नहीं जानता, क्‍योंकि सुशांत के परिवार से मैं कभी मिला नहीं। परिवार ने भी कहा ही है कि वो मुझे नहीं जानते थे उससे पहले। यह सच है। परिवार से भी उस मोड़ पर मिलना हुआ, जब अंतिम संस्‍कार हो रहा था। वो शादी या जन्‍मदिन का फंक्‍शन तो था नहीं, जो एक-दूसरों को प्रॉपरली इंट्रोड्यूस करते। आशीर्वाद भी नहीं। बातचीत भी नहीं। सब घर चले गए।

सुशांत की मौत वाले दिन उनकी बड़ी बहन मीतू के साथ संदीप सिंह।

जांच एजेंसियों की जांच में कभी सवाल उठे कि आखिर बॉडी किसने उतारी? उसके ऐसा करने से बॉडी पर से निशान मिटे होंगे?

यह तो वो इंसान ही जाने, जिसने बॉडी उतारी हो। मगर मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, एनसीबी, ईडी, सीबीआई जांच कर रहे हैं। पब्लिक और मीडिया को जरा इंतजार करना चाहिए। देश की न्‍याय व्‍यवस्था पर भरोसा करना चाहिए। जांच जोर-शोर से चालू है। हकीकत सामने आ जाएगी।

क्या दिशा और सुशांत की मौत में कोई कनेक्शन हो सकता है?

ये बात मैं कैसे कह सकता हूं? यही सवाल तो देश के सवाल हैं। यह सवाल उस इंसान से पूछा जा रहा है, जो फैमिली के साथ सपोर्ट में खड़ा था। अंतिम संस्‍कार में, डेथ सर्टिफिकेट निकालने में। यही तो जांच चल रही है तीन महीनों से कि कोई कनेक्‍शन था या नहीं।

आप कह रहे हैं कि एम्बुलेंस के ड्राइवर का पेमेंट आपने किया था? लेकिन एंबुलेंस के मालिक ने कहा था कि पेमेंट सैमुअल मिरांडा ने किया था?

उस दिन मालिक नहीं, ड्राइवर अक्षय आया था। उसने एबीपी पर साफ-साफ बोला कि उसने संदीप सिंह को चार बार फोन इसलिए किया कि उसका आठ हजार का बिल था। फिर मैंने वो नंबर दीपक साहू को दिया। दीपक साहू ने 22 तारीख को कैश पेमेंट कर दिया। इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया किसी और का इंटरव्‍यू करती रही। नेगेटिव इंटरव्‍यू से टीआरपी ज्‍यादा मिलती है।

सुरजीत सिंह राठौड़ का कहना है कि आपने उन्हें कूपर हॉस्पिटल से बाहर निकलवाया था? उसने आपको मास्टरमाइंड भी कहा?

वो कभी खुद का करणी सेना का मेंबर कहते हैं। कभी एनसीपी का बताते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि बतौर प्रोड्यूसर उन्‍होंने सुशांत पर फिल्‍म अनाउंस कर दी है। पहले वो अपनी सफाई दें। कूपर हॉस्पिटल में पुलिस ने मुझसे पूछा था कि यह इंसान कौन है? क्‍या मैं जानता हूं? उस पर मैंने ना में जवाब दिया। तब उनसे साइड होने को कहा गया। उसे वो अपने तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। वो सुशांत पर फिल्‍म कैसे बना रहे हैं, वो तो उन्‍हें पता होगा ही।

अब जो हालात हैं, आप का दिल क्‍या कहता है, यह मर्डर है या सुसाइड?

यह सवाल मुझसे क्‍यों पूछा जा रहा है, जो मैं खुद जानना चाहता हूं। पूरी जनता और परिवार जानना चाहता है। अब यह सच्‍चाई छिपने वाली नहीं है। जो लोग मेरी दोस्‍ती और इंसानियत को गाली दे रहे हैं, बिना किसी सबूत के, उन्‍हें पछतावा होगा।

रिया की क्या गलती रही? जैसा कि रिया ने कहा कि प्यार ही गुनाह हो गया, आप क्या मानते हैं?

मुझे यह तो नहीं मालूम। मैं अपनी ही इज्‍जत बचा लूं, वही काफी है। उंगली तो संजय लीला भंसाली, सलमान खान, करण जौहर और सूरज पंचोली तक पर उठ रही है।

सुशांत की मौत वाले दिन बहन के साथ आप थे, उस दिन के बारे में कुछ बताएं?

डेथ सर्टिफिकेट को लेकर परिवार को जो मदद चाहिए थी, वो मैंने की। बाद में भी संपर्क में रहा। पर उसी काम को लेकर।

बीच में खबर आई थी कि आप मुंबई छोड़कर विदेश जाने की तैयारी में हैं। आपके पीआर के वीजा एजेंट्स से संपर्क की चर्चा भी थी?

मैं तो यही हूं। जांच एजेंसियों को सहयोग भी कर रहा हूं।

रिया कह रही हैं कि वे सुशांत को बहुत सालों से जानती थीं, आप भी कई सालों से सुशांत के दोस्त रहे, क्या कभी उन्होंने रिया का जिक्र किया?

सुशांत ने कभी भी जिंदगी में साल 2018 तक रिया का जिक्र नहीं किया।

कभी सुशांत ने वर्चुअल रिएलिटी और ऑर्गेनिक खेती वाले प्रोग्राम में अपने इनवेस्‍टमेंट को लेकर बात की थी?

आप मेरे चैट्स देख लें, जो पब्लिक डोमेन में हैं अब। हमारी बातें घूमने-फिरने, गीत-संगीत पर होती थीं।

कांग्रेस ने आपके बीजेपी से कनेक्शन पर सवाल उठाए थे, जबकि खुद भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी आपके दुबई कनेक्शन की बात करते हैं?

सुब्रह्मण्यम स्वामी जिम्‍मेदार और अनुभवी नेता हैं। उन्‍होंने लिखा कि संदीप सिंह के दुबई आने-जाने की जांच होनी चाहिए। इसमें उन्‍होंने क्‍या गलत कहा। मैं जांच को तैयार हूं। जैसे एक आम आदमी दुबई आता-जाता है, वहां वीजा का ज्‍यादा प्रॉब्‍लम नहीं है। वहां इंडिया जैसा माहौल ही फील होता है। उसमें क्‍या गलत है।

रिया बार-बार कह रही हैं कि सुशांत ड्रग्स लेते थे, क्या आपके सामने कभी ऐसी कोई बात आई?

देखिए मैं रिया को नहीं जानता। वो भी मुझे नहीं जानती, जैसा उन्‍होंने कहा भी है। मेरे पास उनका नंबर भी नहीं है। उनके मुताबिक जिस तरह सुशांत ने कभी मेरा जिक्र उनसे नहीं किया, ठीक उसी तरह सुशांत ने भी मेरे सामने कभी रिया का जिक्र नहीं किया। तो रिया क्‍या बोलना चाहती हैं, वो उनका ईमान जाने। उनसे पूछताछ चालू है। मुझ पर जो आरोप लगे हैं, उससे हिला हुआ हूं। पिछले 60 दिनों से मेरी मम्‍मी, मेरी बहन मेरा परिवार ठीक से रह नहीं पा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संदीप के मुताबिक वो और सुशांत 2011 से एक-दूसरे को जानते थे और 2018 तक रेगुलर टच में भी रहे थे।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बोले- वो अपने समय से आगे की फिल्‍म थी, इसने ऐसे मुद्दे को उठाया था जो टैबू था September 08, 2020 at 02:30PM

सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'सलाम नमस्ते' की रिलीज को बुधवार को 15 साल पूरे हो गए। ये फिल्म 9 सितंबर 2005 को रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की और बताया कि ये फिल्म अपने समय से आगे की फिल्म थी।

सिद्धार्थ ने कहा कि 'आज इस फिल्‍म को आए 15 साल हो रहे हैं और इसने एक ऐसे मुद्दे को उठाया था, जो टैबू था। तब भी लिव-इन के बारे में ज्यादा बातें नहीं की जाती थीं, लेकिन यह भारत के अंदर या विदेशों में बसे भारतीय समाज में बेहद प्रचलित था। भले ही यह अपने वक्त से आगे की फिल्म जान पड़ती थी, लेकिन फिल्म में जानबूझकर कोई शर्मसार करने या चौंका देने वाला काम नहीं किया गया था। कुछ अजीब करने की कोशिश भी नहीं हुई थी।'

जो भी दिखाया वो सबकुछ ऑर्गेनिक था

आगे उन्होंने कहा, 'जब फिल्म रिलीज हो रही थी और हमने इसमें दिखाए गए लिव-इन रिलेशनशिप को प्रचारित करना शुरू किया, तो मुझे उसी वक्त सचमुच ऐसा महसूस हुआ कि हम कुछ बिल्कुल नया करने जा रहे हैं। मैंने कुछ भी अलग या नया करने की कोई कोशिश नहीं की थी। ये बिल्कुल इस तरह से था कि ठीक है, वे दोनों किरदार कमरे का भाड़ा शेयर कर रहे हैं और एक-दूसरे से घुलने-मिलने लगे। इसलिए दो कमरों से एक ही कमरे में रहने जा रहे हैं। यही लिविंग इन है। तो यह ऑर्गेनिक था।'

हमने स्पून फीडिंग की कोशिश नहीं की

'इसमें लज्जाजनक या चौंका देने वाली कोई बात ही नहीं थी। मैं इसी तरह की कोई नई और बेपरवाह किस्म की चीज दिखाना चाहता था। यह बेहद ऑर्गेनिक था और मुझे लगता है कि इसी चीज ने हमें कामयाबी दी। हमने बहुत ज्यादा कोशिश नहीं की थी और इसे दर्शकों के मुंह में स्‍पून फीडिंग की जाए। यही वजह है कि बिना शादी किए ही एक साथ रहने वाले भारतीयों को लेकर इस फिल्म ने हमारे समाज में एक बेहद अहम चर्चा छेड़ दी थी।'

यशराज में है सबको बराबरी का दर्जा


'यह यशराज बैनर की फिल्‍म है। यहां के माहौल में जादू है। इस कंपनी में मैंने बतौर असिस्टेंट शुरुआत की थी। फिर भी हमें यहां बराबरी का दर्जा दिया जाता था। अक्सर शनिवार को आदित्य चोपड़ा हमें लंच पर ले जाया करते थे। आप यहां घर में होने जैसा महसूस करते हैं क्योंकि जब आप अपने घर में होते हैं तो हर व्यक्ति बराबर होता है, और ठीक इसी भावना के साथ आप YRF में रहते हैं।'

यशराज ने फिल्मों के मापदंडों को ऊंचा किया

'मेरा मतलब है कि हम महज असिस्टेंट थे और यश चोपड़ा व आदि चोपडा को इंडियन सिनेमा के गॉड की नजर से देखते थे, जिन्होंने सबसे बड़ी इंडियन ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई थीं और वे हमारे प्रेरणास्रोत थे। ‘हम तुम’ से लेकर ‘वार’ तक की गई फिल्मों ने पॉप कल्चर को गढ़ा है। उन्होंने जिस भी जॉनर में हाथ आजमाया, उनकी फिल्मों ने स्टैंडर्ड को ऊंचा ही उठाया।'

हर फिल्म से मैंने अलग करने की कोशिश की

सिद्धार्थ का कहना है- 'अपने करियर में मुझे 15 साल हो चुके हैं और इस दौरान मैंने 6 फिल्में बनाई हैं और मुझे लगता है कि हां, मैंने अपनी हर फिल्म के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की है, मुझे लगता है कि आखिरकार ‘वॉर’ फिल्म के सहारे मैं अपनी ऑडियंस के साथ इस कदर जुड़ चुका हूं, कि अब वे मुझसे कुछ ऐसी अपेक्षा रखते हैं जो नए रिकॉर्ड स्‍थापित करे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Siddharth Anand on 15th anniversary of his film Salaam Namastey, says film was ahead of its time

'पैडमैन' के निर्देशक आर. बाल्की बोले- स्क्रिप्ट को लेकर अक्षय की समझ बेहद शार्प; हर शॉट के बाद जोक्स क्रैक करते हैं, एक टेक में बोला था 13 मिनट का डायलॉग September 08, 2020 at 02:05PM

अक्षय कुमार आज 53 साल के हो गए। उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौगंध' से की थी। अक्षय के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'पैडमैन' के डायरेक्टर आर. बाल्की ने अभिनेता से जुड़ी खास बातें दैनिक भास्कर के साथ शेयर कीं।

बाल्की ने बताया, 'हमारी पहली मुलाकात 'पैडमैन' के दौरान ही हुई थी, जब उन्‍होंने मुझे फिल्‍म बनाने के लिए बुलाया था। वो ऊपरी तौर पर भले ही मजाकिया और केयरफ्री दिखते हों, पर भीतर से वो स्क्रिप्‍टों को पकड़ने में बड़े शार्प हैं। स्‍क्रीनप्‍ले, सीन या डायलॉग पसंद ना आने पर वो आपको आपके सामने मुंह पर बोल देंगे। वो स्‍ट्रेट फॉरवर्ड हैं। उनके क्रिएटिव इनपुट कमाल के होते हैं।'

अक्षय का था बालकनी वाले सीन का आइडिया

बाल्की ने बताया, 'पैडमैन में जैसे एक सीन है। जिसमें एक टीनएज किशोरी का पीरियड शुरू हुआ है और इसकी सेरेमनी चल रही है। वहां मैंने सीन लिखा था कि अक्षय उस सेरेमेनी में सबके सामने जाकर उस किशोरी को नैपकिन देंगे और वहां मौजूद लोगों के लिए वो सरप्राइज होगा।'
'पर अक्षय ने इनपुट दिया कि सबके सामने जाने से वो जरा कम ड्रामेटिक लगेगा। इसकी बजाय सेरेमनी से एक रात पहले वो बालकनी लांघकर चुपके से नैपकिन किशोरी को देंगे। उसी समय उसकी मां उसे ऐसा करते हुए देख ले और पूरा मोहल्‍ला जगा दे तो इससे सीन में ज्‍यादा ड्रामा आ जाएगा'

'अक्षय को क्‍लास और मास दोनों की समझ'

बाल्की के मुताबिक 'उन्‍हें क्‍लास और मास दोनों फिल्‍मों की समझ है। वो बस ऑडियंस को ही ध्‍यान में रखकर हर फिल्‍म को मास बनाने के चक्‍कर में नहीं रहते हैं। ‘पैडमैन’ पीरियड्स के टॉपिक पर थी। उसका ट्रीटमेंट संजीदा रखना था। वहां उन्‍होंने भी फिल्‍म को सो-कॉल्‍ड मास ऑडियंस के टेस्‍ट के हिसाब से बनाने पर जोर नहीं दिया। वो ऐसा नहीं सोचते कि हर फिल्‍म मास या मसाला वाली ही होनी चा‍हिए।'

'हर सीन के बाद जोक क्रैक करते हैं'

आगे बाल्की ने कहा, 'सेट पर उनकी आदतें मजेदार होती हैं। वो हर टेक के बाद ओके तो बोलेंगे, मगर उसके बाद वो जोक क्रैक करेंगे ही। खासतौर पर उनका जो लास्‍ट टेक होगा, उसके बाद तो वो जोक क्रैक करेंगे ही। कुछ न कुछ मिसचीफ करेंगे ही। सुबह पांच बजे सेट पर आ जाते हैं और आठ से दस घंटे काम करते हैं।'
उन्होंने बताया, 'शायद कम लोगों को पता हो कि वो हर मिनट शॉट के दौरान सीन के बारे में ही सोचते रहते हैं। वो बहुत वर्कोहोलिक हैं। वो पार्टी पर्सन नहीं हैं। काम और फिटनेस पर ही केंद्रित रहते हैं। मैंने तो कई बार उनसे कहा भी कि अपना बर्थ सर्टिफिकेट आप दिखाएं कि आप वाकई 50 प्‍लस हैं।'

'वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हैं'

बाल्की ने बताया, 'वो इतने फिट और फैबुलस जो हैं। एनर्जी से फुल रहते हैं। वो मेकअप इस्‍तेमाल नहीं करते। पूरी फिल्‍म में उनकी आंख पर एक टचअप तक मैंने नहीं देखा, जो कभी उन्‍होंने यूज किया हो। वो किसी पर चिल्‍लाते नहीं। हंसते-हंसाते काम करवा लेते हैं। स्‍टार का वाइव ही नहीं देते। कभी हवा में नहीं उड़ते।'
'वो अपने स्‍टंट भी खुद ही करते हैं। बाकी एक्‍टर्स के मुकाबले बॉडी डबल कम ही यूज करते हैं। मगर वो लापरवाही से ये सब नहीं करते, क्योंकि उन्‍हें पता है कि उन पर प्रोड्यूसर्स का कितना दांव लगा हुआ है। वो सब कुछ इस बात को ध्‍यान में रखते हुए करते हैं कि उन्‍हें चोट लगने से प्रोड्यूसर और पूरी यूनिट का नुकसान हो सकता है। तो वो दुस्‍साहस वाले स्‍टंट सोच समझकर करते हैं। बहुत सावधानी बरतते हैं।'

'सोशल मैसेज के लिए निकले थे घर से बाहर'

'लॉकडाउन में भी जब उन्‍होंने सरकार के कैंपेन के लिए घर से बाहर कदम रखा था, वहां भी उन्‍होंने काफी सावधानी बरती थी। उन्‍होंने घर से बाहर कदम रख स्‍टूडियो का रुख इसलिए किया कि कैंपेन में ‘काम पर निकलने’ का मैसेज था। उस मैसेज को घर पर बैठकर वो कैसे जाहिर कर सकते थे। लिहाजा वहां भी उन्‍होंने कैल्कुलेटेड रिस्‍क लिया। स्‍टूडियो गए और शूट किया। आज उसका असर देखा जा रहा है। और भी लोग शूट पर बाहर निकल रहे हैं।'

'एक टेक में बोला था छह पेज का डायलॉग'

आगे उन्होंने कहा, 'रहा सवाल उन अफवाहों का कि वो डायलॉग भूल जाते हैं, इसमें सच्‍चाई नहीं है। पैडमैन के क्‍लाइमेक्‍स में जो स्‍पीच वाला सीन है वो 13 मिनट का है। छह पन्‍नों के डायलॉग वाला वो सीन तीन कैमरे से शूट किया गया था। सिर्फ एक ही टेक में हमने शूट कर लिया था। कहीं भी एक भी कट नहीं है। कोई कैमरा मूवमेंट नहीं था। फिल्‍म का सोल था वो। एक टेक में जो आदमी छह पेज के डायलॉग को चेहरे पर एक्‍सप्रेशन लाते हुए परफॉर्म कर दे, उसकी याददाश्‍त समझी जा सकती है।'

(जैसा अमित कर्ण से शेयर किया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। उन्होंने 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।