Thursday, March 19, 2020

SCOOP: Alia Bhatt may drop out of S S Rajamouli's RRR March 19, 2020 at 07:20PM

With the Corona Virus playing havoc with Bollywood schedules, some of the biggest forthcoming films find their future in danger, the bigger the more endangered. And among the big films on the anvil, the biggest is S S Rajamouli’s RRR (apparently the triple RRR is an acronym for Raghupati Raghav Rajaram).

SCOOP: Alia Bhatt may drop out of S S Rajamouli's RRR

The film has been plagued by schedule and casting problem from the word go, what with Ramcharan injuring himself. Then the British actress Daisy Edgar Jones who was signed to star opposite NTR Jr backed out with a lame excuse.

We now hear of the very professional Alia Bhatt who was to shoot for her guest appearance in RRR, would now find it difficult to juggle her dates, post the Coronavirus. Says a source, “Alia was to shoot for Sanjay Leela Bhansali’s Gangubai Kathiawadi through March and then join Rajamouli’s unit in Hyderabad in April. But now with all shootings cancelled she has re-shuffled her dates. Since she is the hero of Bhansali’s film and has only a cameo in Rajamouli’s film she may end up not doing Rajamouli’s film at all.”

All we can say is, let’s just wait and watch where the virus takes the entertainment industry.

Also Read: Alia Bhatt reveals that she cannot do THIS activity with anyone other than Shaheen Bhatt

पीएम मोदी की पहल को बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन, कई मुद्दों पर अलग मत रखने वाली शबाना भी साथ March 19, 2020 at 08:15PM

बॉलीवुड डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में लोगों से एक दिन के जनता कर्फ्यू की अपील की। इसे आम पब्लिक के साथ बॉलीवुड सेलेब्स का भी खूब समर्थन मिल रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने लोगों ने पीएम के इस इनिशिएटिव को सफल बनाने की गुजारिश की है। यहां तक कि कई मुद्दों पर पीएम से अलग मत रखने वाली शबाना आजमी भी इस पहल में उनके साथ दिखाई दे रही हैं।

सेलेब्स ने ऐसे समर्थन दिया

महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "मैं 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं। मैं उन देशवासियों की सराहना करता हूं, जो इस तरह की विषम परिस्थितियों में भी आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। एक रहें, सुरक्षित रहें, एहतियात में रहें।"

अजय देवगन का ट्वीट है, "देशवासियों को नमस्कार। कुछ पल पहले पीएम साब, मोदीजी ने हम सभी से COVID-19 के विरोध में संकल्प और संयम दिखाने का अनुरोध किया है। कृपया 22 मार्च को घर पर रहकर जनता कर्फ्यू का पालन करें। सुरक्षित रहें।"

##

अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की पहल का स्वागत करते हुए लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शानदार पहल। आइए इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी जनता कर्फ्यू में शामिल होकर दुनिया को दिखा देते हैं कि हम इस सोशल डिस्टेंसिंग में एक-दूसरे के साथ हैं।"

##

अनुपम खेर ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना। बहुत-बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी! आपके निर्णात्मक विचारों और फैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में न केवल देश को, बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख्त जरूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएंगे।"

##

शबाना आजमी ने पीएम की उस अपील का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कर्फ्यू के बीच एक-दूसरे के लिए पांच मिनट तक ताली, थाली या घंटी बजाने को कहा है। दरअसल, पीएम की इस अपील को राहुल शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने बकवास बताया था। इस पर शबाना ने जवाब देते हुए लिखा, "यह बकवास नहीं है। यह भारतीयों को एक जुट कर यह महसूस कराने का मास्टर स्ट्रोक है कि हम सब साथ हैं।"

##

यह है पीएम की अपील

प्रधानमंत्री ने रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है। यह जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा। उन्होंने कहा कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एक-दूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं।

रितेश देश्मुख, अनुष्का शर्मा, बानी जे, प्रकाश राज और मोहन लाल समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी पीएम् की पहल के समर्थन में ट्वीट किए हैं।

## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janta Curfew: Amitabh Bachchan, Akshay Kumar And Other Bollywood Celebs support Prime Minister Narendra Modi's initiative Against Coronavirus

नेटफ्लिक्स ने यूरोप में कम की स्ट्रीमिंग स्पीड, इंटरनेट ब्रेक डाउन से बचने के लिए सरकार ने उठाया कदम March 19, 2020 at 07:26PM

हॉलीवुड डेस्क. ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स ने यूरोप में स्ट्रीमिंगस्पीड कम करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम यूरोपियन यूनियन कमिश्नर थियरी ब्रेटन के कहने पर उठाया है। सरकार नहीं चाहती कि, बढ़ते दबाव के चलते यूरोप में इंटरनेट ब्रेक डाउन हो।

थियरी ने बुधवार को ट्वीट किया कि, सभी के इंटरनेट मिलता रहे इसलिए हम हाई डेफीनेशन से स्टैंडर्ड डेफीनेशन की तरफ आ रहे हैं। इसके अलावा थियरी ने बताया कि, उन्होंने रीड हेस्टिंग्स से मिलकर इंटरनेट ट्रैफिक कम करने के विकल्पों पर बात की। स्पीड में गिरावट के कारण यूजर्स को खराब क्वालिटी मिलेगी। कंपनी की तरह से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि, अनुमान के मुताबिक यूरोप में नेटफ्लिक्स ट्रैफिक में 25 फीसदी तक गिरावट होगी।

इसके अलावा कई बड़े प्रोडक्शन्स ने भी फिल्म रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। थियेटर्स बंद होने के कारण प्रोडक्शन हाउस अपनी फिल्मों को तय रिलीज तारीखों पर ही होम एंटरटेनमेंट पर भी रिलीज करेंगे। वैरायटी के मुताबिक एनिमेशन फिल्म ‘ट्रोल्स वर्ल्ड टूर’ इंटरनेशनल रिलीज डेट 10 अप्रैल को को ही होम एंटरटेनमेंट पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

‘ट्रोल्स वर्ल्ड टूर’ होम एंटरटेनमेंट पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले यूनिवर्सल ने अपनी सीरीज फास्ट एंड फ्यूरियस की फिल्म ‘F9’ की रिलीज डेट को एक साल आगे बढ़ा दिया है। वहीं, फिल्में ‘ए क्वाइट प्लेस 2’, ‘मुलान’ और ‘नो टाइम टू डाइ’ की रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: Netflix lowered streaming speed| to stop internet break down in

रितेश देशमुख ने लिखा- आखिरकार न्याय हुआ, कठोर कानून से ही ऐसे राक्षसों को रोका जा सकता है March 19, 2020 at 07:15PM

बॉलीवुड डेस्क. 7 साल पुरानेनिर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में चार दोषियों को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई।एक्टर रितेश देशमुख ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दो ट्वीट किए, जिसमें से एक में उन्होंने निर्भया के माता-पिता और करीबियों के लिए प्रार्थना की। वहीं दूसरे ट्वीट में रितेश ने ऐसे दरिंदो में भय पैदा करने के लिए कठोर कानून और फास्ट ट्रैक कोर्ट्स बनाने की मांग की।

रितेश ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, '#जस्टिसफोरनिर्भया। मेरी भावनाएं और प्रार्थनाएं निर्भया के माता-पिता, दोस्तों और प्रियजनों के साथ हैं। इंतजार काफी लंबा हो गया, लेकिन आखिरकार न्याय हो गया।' वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सख्त कानून बनाकर, सजा को कठोर करते हुए और त्वरित न्याय के लिए फास्ट कोर्ट बनाकर ही उन राक्षसों के मन में डर पैदा किया जा सकता है, जो ऐसा जघन्य कृत्य करने के बारे में सोचते हैं।'

##

निर्भया के दोषियों को मिली सजा

गुनाह करने के 7 साल, 3 महीने और 4 दिन के बाद आखिरकार निर्भया के दोषियों को उनकी करनी की सजा मिल गई। 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में छह दरिंदों ने निर्भया से दुष्कर्म किया था। एक ने जेल में खुदकुशी कर ली थी, दूसरा नाबालिग था इसलिए तीन साल बाद छूट गया। बाकी बचे चार- मुकेश (32 साल), अक्षय (31 साल), विनय (26 साल) और पवन (25 साल) दोषियों को शुक्रवार को फांसी के फंदे पर लटकादिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रितेश देशमुख (फाइल फोटो)

Ranveer Singh starrer 83 officially postponed amid Coronavirus outbreak March 19, 2020 at 06:51PM

83 is officially postponed! The Ranveer Singh starrer was in limbo amid Coronavirus outbreak. Akshay Kumar’s Sooryavanshi has been postponed already whereas many films are being rescheduled seeing the current scenario. On Friday, Ranveer took to social media to officially announce it the film won't release on the scheduled date!

Ranveer Singh starrer 83 officially postponed amid Coronavirus outbreak

The actor wrote, “83 is not just our film but the entire nation’s film. But the health and safety of the nation always comes first. Stay safe, take care. We shall be back soon!”

The official statement read, “In the wake of the risks posed by the recent outbreak of COVID-19 and the growing health concerns, the release of 83 has been put on hold. We will take a decision regarding the next course of action once the conditions return to normal. We urge our fans to take all the necessary precautions and take care of their loved ones. 83 is a film about fighting the odds and we hope we all will bounce back from this soon. With Love.Team.”

In 1983, the Indian Cricket Team won the Cricket World Cup in England. This was the first time ever that any team apart from the West Indies ever won the world cup. And, it was the first time ever, that an Indian team won any prestigious tournament.

Ranveer Singh will be seen as Kapil Dev whereas Deepika Padukone will essay the role of his wife, Romi Dev.

Reliance Entertainment and Phantom Films present 83, a Kabir Khan Films Production. The film is produced by Deepika Padukone, Kabir Khan, Vishnu Induri, Sajid Nadiadwala, Phantom Films, Reliance Entertainment and 83 Film Ltd. 83 is directed by Kabir Khan. A Reliance Entertainment and PVR Pictures was slated for April 10, 2020 release.

ALSO READ: SCOOP: Ranveer Singh-starrer ’83’s long length a worry for the producers?

Daniel Dae Kim tests positive for COVID-19 March 19, 2020 at 06:18PM

Hollywood star Daniel Dae Kim who featured in 'Hell Boy' is the latest celebrity to have contracted with the novel Coronavirus. The 51-year-old actor took to his Instagram handle on Thursday to inform his fans that he had tested positive for the coronavirus. He announced the news on Instagram by sharing a video.

COVID-19: Big, fat Hyderabadi weddings take a hit March 19, 2020 at 02:30PM

Corona ke side effects

किल्लत के बीच अस्पतालों के मददगार बने टीवी शोज, डोनेट किए शूटिंग के लिए आए मास्क March 19, 2020 at 06:19PM

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के डर के चलते लोगों ने मास्क, सेनेटाइजर जैसी आम चीजों का स्टॉक कर रहे हैं। जिसके कारण दुनिया के कई इलाकों में किल्लत शुरू हो गई है। ऐसे में कई मेडिकल ड्रामा सीरीज अपनी कास्ट के मास्क अस्पताल में डोनेट कर रहे हैं।

एहतियात के तौर पर मेकर्स ने सीरीज और फिल्म प्रोडक्शन्स पर रोक लगा दी है। फॉक्स की सीराज ‘द रेसीडेंट’ ने बुधवार को शो के लिए लाए गए मेडीकल उपकरण को अटलांटा के ग्रैडी ममोरियल अस्पताल में डोनेट किए। हॉस्पिटल की डॉ. केरन लॉ ने इंस्टा पर सीरीज का आभार व्यक्त किया।

सीरीज ‘स्टेशन 19’ ने भी अपने एन95 रेस्पीरेटर मास्क ऑन्टारियो फायर डिपार्टमेंट को डोनेट किए हैं। अंग्रेजी वेबसाइट एंटरटेनमेंट वीकली के मुताबिक एबीसी की सीरीज ‘द गुड डॉक्टर’ भी वेंकूवर के अस्पतालों में सुरक्षा उपकरण डोनेट करने पर विचार कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: TV shows donate mask| tv shows donate in hospitals

Check out this throwback pic of Jonas Bros March 19, 2020 at 05:52PM

Priyanka Chopra and husband Nick Jonas are in self-isolation for the past week. The actress on Thursday took to social media to interact with her fans and informed that it was Day 8 of their self-isolation and it felt crazy. Now, the official handle of Jonas Brothers shared a throwback picture with his brothers Kevin and Joe Jonas and you can't miss it!

Pics of Gauri-AbRam you cannot miss March 19, 2020 at 05:00PM

Nirbhaya case: B-town lauds court’s judgement March 19, 2020 at 05:42PM

The 2012 Nirbhaya Delhi gang-rape case finally came to an end as all the four convicts were hanged to death in Tihar Jail today in the morning. The horrific incident had shocked the entire nation to its core. The last-minute petitions of one of the convicts Pawan Gupta were dismissed hours before the execution.

Varun excited about his next with Sriram March 19, 2020 at 05:49PM

In an interview with Filmfare, producer Dinesh Vijan reportedly said that Varun has been super excited for the film and the director too is leaving no stone unturned in the preparations.

Hrithik Roshan's farmhouse in Lonavala is almost complete March 19, 2020 at 05:45PM

Celebrities often like to step away from their busy schedules to spend quality time with their family. Many of them have vacation homes in or out of the city. Salman Khan owns a Bungalow in Panvel whereas Ajay Devgn has one in Karjat. Adding to the list, Hrithik Roshan and family have purchased a property in Lonavala which is currently under construction and expected to be done by the end of the year.

Hrithik Roshan's farmhouse in Lonavala is almost complete

According to the reports, the Roshans purchased five-seven acres of the land in Lonavala and bungalow construction is now 80 percent complete. When they were looking at properties in Khandala, Hrithik reportedly suggested buying a bigger plot to have amenities, swimming pool, and four bedrooms. They soon begin work on the interiors.

Rakesh Roshan visits the place often to keep a check on the progress whereas Hrithik Roshan gives a visit from time to time!

Meanwhile, on the work front, Hrithik Roshan had a great 2019 with two hits back to back with Super 30 and War.

ALSO READ: This is how Hrithik Roshan picked songs for his special performance as tribute to his 20 years’ journey!

इतिहास में पहली बार पोस्टपोन हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल, जून-जुलाई में हो सकता है आयोजन March 19, 2020 at 05:27PM

हॉलीवुड डेस्क. इतिहास में पहली बार प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल को कोरनावायरस के कारण पोस्टपोन कर दिया है। फ्रांस में चल रहे लॉकडाउन के बाद यह फैसला लिया गया। साथ ही 16 अप्रैल को होने जा रही फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी टाल दिया गया था। ईवेंट का आयोजन जून या जुलाई में हो सकता है।

पहली बार पोस्टपोन हुआ कान्स
1946 में शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल इतिहास में पहली बार पोस्टपोन किया गया है। इससे पहले आखिरी बार 1968 में ईवेंट को फ्रांस में हुए छात्र आंदोलन के कारण कैंसिल किया गया था। आयोजकों ने स्टेटमेंट में कहा कि, दुनियाभर में जारी महामारी के इस समय में हम उन कोविड 19 से लड़ रहे लोगों के साथ हैं। आज हम सभी ने 12 मई से लेकर 13 मई तक होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।

कोरोनावायरस ने शुक्रवार सुबह तक 179 देशों को चपेट में ले लिया। अब तक 10,035 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 44 हजार 979 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वैरायटी के मुताबिक यूरोप में इटली और स्पेन के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव फ्रांस पर पड़ा है। देश में गुरूवार को 372 मौतें हो चुकी हैं, वहीं, करीब 11 हजार लोग संक्रमित हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कोरोना के कारण कम से कम दो हफ्तों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी।

BAFTA का आयोजन भी टला
कोरोनावायरस के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े ईवेंट्स कैंसिल हो गए हैं। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवॉर्ड्स (BAFTA) ने कोरोनावायरस के चलते दो टीवी अवॉर्ड्स को स्थगित कर दिया है। मंगलवार को संस्था ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पहले 26 अप्रैल को टेलीविजन क्राफ्ट अवॉर्ड्स और 17 मई को टीवी अवॉर्ड्स होने थे।

BAFTA ने मेन ईवेंट के अलवा 26 मार्च को होने जा रहे नॉमिनेशन को घोषणा को भी पोस्टपोन कर दिया है। संस्था की वेबसाइट के मुताबिक आगामी हफ्तों में नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि, हम अपने मेहमानों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए आधिकारिक संस्थाओं के दिशानिर्देश मान रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: Cannes Film Festival postpone| postpone first time in history

म्यूजिक इंडस्ट्री पर कोरोना की मार, दर्जनों शो रद्द, पेमेंट अटके, कलाकारों ने बयां किया दर्द March 19, 2020 at 05:00PM

उमेश उपाध्याय.कोराना वायरस संक्रमण का असर न सिर्फ फिल्म,टेलीविजन पर पड़ा है,बल्कि इसका असर म्यूजिक इंडस्ट्री पर भी देखा जा सकता है। तमाम संगीतकारों के शोज कैंसिल और पोस्टपोंड हुए हैं। आइए जानते हैं किसके कितने शोज कैंसिल या पोस्टपोंड हुए और उन्हें कितने का नुकसान होने वाला है:

कैलाश खेर: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मेरे5शोज कैंसिल या पोस्टपोंड हो गए हैं। यह पांच शोज बुलंदशहर,पुणे,गोवा,बहरीन और दुबई में होने वाला था।यह सिर्फ पांच शोज होते हैं,लेकिन एक शोज में15लोगों की टीम होती है। इन15लोगों के अलावा प्रोडक्शन के लोग शामिल होते हैं। इसमें लाइट मैन,कैमरा मैन और स्टेज आदि बनाने वाले होते हैं। कुल मिलाकर एक इवेंट में100लोगों का रोजगार जुड़ा होता है। चार-पांच शोज का कैंसिल होना मैटर करता है। इसका नुकसान करोड़ों में होता है। लेकिन यह तो विपदा की घड़ी है। इसमें तो सिर्फ प्रार्थना,जागरूकता और सतर्कता ही काम आएगी। इस विपदा की घड़ी में हमें एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए हाथ तैयार रखना चाहिए।

अनूप जलोटा: मेरे दो महीने के लगभग15प्रोग्राम कैंसिल हो गए हैं,क्योंकि इसमें भीड़ इकट्ठा होती है। इससे काफी नुकसान हुआ है,क्योंकि आयोजक तो फीस देते नहीं हैं,लेकिन हमें म्यूजिशियंस और उनके टिकट वगैरह बुक करके रखने पड़ते हैं,जिसका ऑनलाइन कैंसिलेशन का कुछ मिलता ही नहीं है। इस15प्रोग्राम के लिए कम से कम20-25लाख का तो नुकसान तय ही समझिए। हमारी टीम में कुल6लोग होते हैं। दरअसल मेरे ज्यादातर धार्मिक प्रोग्राम होते हैं,जो साधु-संत करवाते हैं और ये प्रोग्राम आश्रम में होते हैं। हां,यही अगर मुकेश अंबानी वगैरह करवाएं तो5लाख भी मिल जाता है। लेकिन मेरे ज्यादातर सोच धार्मिक होते हैं।

इसमें मेरे नुकसान के अलावा जो आयोजक होते हैं,वह काफी होता है। क्योंकि वे हाल बुक कराने से लेकर पब्लिसिटी करने,पंडाल वाले,माइक वाले,खाने वाले आदि को बुक किए होते हैं। उनका देखने जाएंगे तो और ज्यादा नुकसान होता है। मेरे यह15प्रोग्राम दिल्ली,लुधियाना,पटना उज्जैन,बनारस,लखनऊ सहित दो प्रोग्राम मुंबई आदि शहरों में होने वाले थे। मेरा और सुरेश वाडेकर का है एक प्रोग्राम ऋषिकेश में होने वाला था। बाहर देश की बात करूं तो27, 28मार्च को अमेरिका में और एक प्रोग्राम लंदन में होने वाला था,जो कैंसिल हो गया। मैं इन प्रोग्राम्स का बिल बनाकर रख रहा हूं। जब मिस कोरोना मिलेंगी तो उन्हें दे दूंगा। इस दौरान घर पर रहूंगा तो समय का सदुपयोग करते हुए नियमित प्राणायाम,योग,नियमित भोजन और रियाज करूंगा। यही काम ‘बिग बॉस’ के घर में था,तब किया था,जिससे मेरा चार-पांच किलो वजन कम हो गया था।

अंकित तिवारी: मुझे इतना तो याद नहीं,यह तो कैलेंडर देखने पर पता चलेगा कि कितने शोज कैंसिल और पोस्टपोंड हुए हैं। लेकिन इतना तो तय है कि कैंसिल और पोस्टपोंड,दोनों हुए हैं।4-6शोज तो आराम से कैंसिल हुए होंगे। अनुभव के आधार पर कहूं तो कहीं पर कोई प्रॉब्लम आती है तो सबसे ज्यादा और सबसे पहले इफेक्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ही होता है। प्रार्थना करता हूं कि यह प्रॉब्लम जल्दी दूर हो। मेरा इस सीजन में कॉलेज का एक प्रोग्राम था जो अभी-अभी कैंसिल हो गया है। इंडिया से पहले बाहर के शोज कैंसिल हुए हैं,जो कुवैत दुबई,लंदन,साउथ अफ्रीका आदि देशों में होने वाला था। आर्थिक नुकसान से पहले इंसानियत का नुकसान हो रहा है। पैसों का नुकसान तो आगे पूरा कर लिया जाएगा लेकिन इंसानियत का नुकसान बहुत खतरनाकहै। मेरे साथ जितने लोग जुड़े होते हैं उनका भी नुकसान हुआ है। मेरे साथ मिनिमम15लोग ट्रैवल करते हैं। आपको नुकसान तो हुआ ही है। लेकिन नुकसान से ज्यादा मेरा ध्यान इस पर है कि वापस काम कब शुरू होगा?घर पर रहकर मैं कंपोजीशन करूंगा। गाने बनाने की कोशिश करूंगा। फिल्म देखूंगा। पियानो बजाऊंगा। ध्यान योगा। जितने ऑप्शन है वह सब करूंगा।

बप्पी लाहिड़ी: मेरे तो कोलकाता में दो अलग-अलग शोज होने वाले थे,वे कैंसिल हो गए। यह शोज मार्च में ही होने वाले थे,अभी पोस्टपोन होकर अप्रैल में होगा।24मार्च को कपिल शर्मा के शो में जाने वाला था,वह कैंसिल हो गया। दुआ करता हूं कि वक्त के साथ सब चीजें जल्दी-जल्दी ठीक हो जाएं और सब कुछ पहले जैसा शुरू हो जाए। मैं नुकसान के बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं। आगे जब कभी काम शुरू होगा,तब करूंगा। मेरे तो घर पर स्टूडियो है। मैं घर पर रहते हुए रिकॉर्डिंग करूंगा। बैठकर थोड़ा कंपोजीशन करूंगा,खुद ही गाने गाऊंगा।

जोनिता गांधी: मेरे कई सारे शोज के अलावा दूसरे काम भी कैंसिल हुए। वे सब बैंग्लोर,बांग्लादेश,नासिक आदि जगहों पर होने वाले थे। यह सिर्फ मेरा लॉस नहीं है,मेरे बैंड मेंबर्स,इंजीनियर्स और इवेंट अर्गनाइजर्स का भी नुकसान है। मैं इन दिनों नए गानों पर काम करूंगी। कुछ नया सीखूंगी। आखिरकार सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

सुखविंदर सिंह: मेरे मार्च के तकरीबन पांच शोज कैंसिल हुए हैं। तीन-चार और होने वाले हैं। वह भी हो ही जाएंगे। लेकिन यह प्रार्थना का समय है। मेरे ये शोज बिहार,रांची के अलावा रियाद,अबू धाबी और यूरोप की कंट्री नीस आदि जगहों पर होने वाला था। कोई बात नहीं,हमें इस बात का गम नहीं है। यह तो सारी जिंदगी करते रहेंगे। नुकसान किस बात का। मैंने ऑर्गेनाइजर से बात की है,उनके एडवांस पैसे वापस कर दिए हैं। किसी का पैसा थोड़ी न खाएंगे,वह तो देने ही थे। यह तो प्राकृतिक आपदा है। मेजर प्रॉब्लम मुझे नहीं,मेजर प्रॉब्लम तो मजदूर को आएगी,जो डेली बेसिस पर काम करते हैं। मेरे साथ टीम में15से30लोग होते हैं,यह डिपेंड करता है कैसा प्रोग्राम है। मैं घर पर रहकर वही एक्टिविटीज करूंगा,जो हर रोज करता आया हूं। मेरी सिर्फ शोज की ट्रैवलिंग बंद हुई है। लेकिन जरूरत पड़ने पर कहीं जाना पड़े तो वहां चला जाऊंगा। मैंने ऑफिस में लोगों को छुट्टी दे रखी है। टेक्निकल काम घर पर कर लेता हूं। लेकिन मेरा यह कहना है कि कोरोना के अलावा और भी देश में रोना है,उन पर चर्चा क्यों नहीं की जाती?

सोना महापात्रा: मेरे ट्रेवलकलेंडर के मुताबिक मुझे दो महीने में कुल सात देशों में कंसर्ट और ‘शटअप सोना’ डाक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रीनिंग करने जाना था। चूंकि मेरे शोज पोस्टपोंड हुए हैं,इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके अलावा देश में13शहरों में जाकर इस फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में दिखाना था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब इस पर पाबंदी लग गई है। एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ है,जब मैंने एक साथ10दिन घर में बिताए हों। परफॉर्म की आदत-सी पड़ चुकी है,लेकिन अब फुर्सत के समय बॉडी और माइंड रिलीफ महसूस कर रहा है। मैं अपनी पुरानी आदत के मुताबिक अपनी फिटनेस पर ध्यान रखूंगी। अब इसे एक लेवल और आगे बढ़ाऊंगी। अब मुझे बतौर म्यूजिशियन-सिंगर रियाज करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा। काफी सालों बाद मुझे हार्स राइडिंग करने का मौका मिला था,जिस शौक को पूरा किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona hit on music industry, dozens of shows canceled, payment stuck, artists expressed pain

Lavanya Tripathi files complaint against man who claims to be her ex March 19, 2020 at 03:30PM

She approached the cyber crime department to take action against the miscreant.

THIS is how Ranveer is chilling at home March 19, 2020 at 04:18PM

Ranveer Singh, who is the powerhouse of Bollywood, recently took to his Instagram handle to share a glimpse of how he is chilling at home through a series of pictures.

Stars who are reading books in self-quarantine March 19, 2020 at 03:35PM

Janhvi spends quality time with sister Khushi March 19, 2020 at 03:08PM

Janhvi Kapoor and her little sister Khushi Kapoor share a good bond and their Instagram posts have always proved the same. Khushi has been studying at the New York Film Academy and with schools being shut there, she made her way back home.

COVID19: Deepika treats herself with chocolate March 19, 2020 at 02:48PM

Coronavirus has brought the world to a standstill. Countries shutting borders to closing air travel, countries are taking all the necessary measures to stop the spread of the virus. Everyone has been asked to stay indoors for the coming weeks and avoid to step out. ​

Twinkle takes an indirect dig at her film Mela March 19, 2020 at 02:15PM

Akshay Kumar's wife and actress Twinkle Khanna is known for outspoken nature and witty social media posts. She keeps her fans entertained through her daily posts on various platforms.

COVID19: Pooja shares a post on animal cruelty March 19, 2020 at 11:18AM

The 48-year-old shared an Instagram picture of the circular released by the Animal Welfare Board of India which requests people "to not leave the animals or inflict cruelty due to the COVID-19 pandemic.

COVID19 shutdown: Vicky goes into 'Rocky' mode March 19, 2020 at 11:15AM

Coronavirus has brought the world to a standstill. Countries shutting borders to closing air travel, countries are taking all the necessary measures to stop the spread of the virus.