Friday, December 18, 2020

सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की जिंदगी में आए विक्की जैन, इन सेलेब्स को भी प्यार में मिला दूसरा मौका December 18, 2020 at 09:21PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। वह 36 साल की हो गई हैं। अंकिता के लिए 2020 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई।

अंकिता को इस बात से बेहद सदमा लगा क्योंकि एक वक्त वो और सुशांत एक-दूसरे के काफी करीब थे। तकरीबन सात साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

इसके बाद सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ गए और अंकिता को विक्की जैन के रूप में दूसरा प्यार मिला। विक्की पेशे से बिजनेसमैन हैं। अंकिता के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है और चर्चा है कि दोनों अगले साल शादी कर अपना घर बसा सकते हैं।

वैसे, अंकिता पहली ऐसी सेलेब नहीं हैं जिन्हें पहला रिश्ता टूटने के बाद दोबारा प्यार मिला हो। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर जिन्हें प्यार में दूसरा मौका मिला और वह नाकाम रिश्ते का दर्द भुलाने में कामयाब रहे।

सना खान

जय हो एक्ट्रेस और बिग बॉस रनर अप सना खान इन दिनों सुर्खियों में हैं, अक्टूबर में उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने की बात कहकर सबको चौंका दिया था। सना ने कहा था कि अल्लाह के बताए पर रास्ते पर चलना चाहती हैं इसलिए फिल्मी दुनिया छोड़ रही हैं। इसके कुछ समय बाद ही सना ने सूरत के मुफ्ती अनस सय्यद से निकाह करके सबको चौंका दिया।

सना कुछ महीनों पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस से ब्रेकअप होने के चलते डिप्रेशन में चली गई थीं। सना ने मेल्विन पर चीटिंग का आरोप लगाया था। मेल्विन के बाद सना को अनस में सच्चा प्यार मिल गया है और अब वह काफी खुश हैं।

नेहा कक्कड़

इसी साल अक्टूबर में सिंगर रोहनप्रीत को अपना हमसफर बनाने वाली नेहा कक्कड़ भी कभी एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। जून 2018 में नेहा और हिमांश के बीच जमकर झगड़ा हुआ था फिर इनका ब्रेकअप हो गया। दिल्ली के रहने वाले हिमांश ने 'यारियां' (2014) फिल्म से डेब्यू किया था। इसमें नेहा ने 'सनी-सनी' सॉन्ग गाया था। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी।

जॉन अब्राहम

बिपाशा बसु के साथ 8 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बावजूद जॉन का ये रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच सका। बिपाशा से ब्रेकअप के बाद उन्होंने बैंकर प्रिया रुंचाल से 2014 में शादी की। दोनों की शादी को 6 साल हो चुके हैं और दोनों अपनी खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं।

प्रिटी जिंटा

प्रिटी ने अपनी उम्र से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। 29 फरवरी, 2016 को जोड़ी ने लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लगभग 6 महीनों बाद प्रिटी और जीन की वेडिंग फोटोज सामने आई थी।

इससे पहले प्रिटी बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन दोनों के बीच काफी विवाद हुए जो कि खुलकर सामने आए और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ankita lokhande to sana khan, these celebs also got a second chance in love

फिल्मों में हुई देरी से रणबीर कपूर ने लिया सबक, अब फिल्म समय पर पूरी न हुई तो हर दिन के हिसाब से एक्स्ट्रा पैसा लेंगे December 18, 2020 at 08:49PM

अपनी पिछली कुछ फिल्मों की शूटिंग में हुई देरी से सबक लेते हुए रणबीर कपूर ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में नया क्लॉज जोड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब वे ऐसी फिल्मों के लिए हर दिन के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज करेंगे, जो समय पर पूरी नहीं हो पाएंगी। वे अपनी नई फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी से शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन लव रंजन कर रहे हैं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "रणबीर नहीं चाहते कि उनकी फिल्मों की शूटिंग पूरी होने में लंबा समय लगे। वे लव रंजन की अगली फिल्म के लिए नॉनस्टॉप शूट कर मई 2021 में इसे पूरा करना चाहते हैं।"

इन फिल्मों में हुई देरी से परेशान हुए रणबीर

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी 'जग्गा जासूस' को पूरी होने में तीन साल का वक्त लग गया था। 2014 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और 2017 में यह रिलीज हो पाई थी। इसके अलावा अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही 'ब्रह्मास्त्र' का अनाउंसमेंट 2017 में हो गया था और फरवरी 2018 में इसकी शूटिंग शुरू हो गई थी। लेकिन तीन साल होने को हैं और अब तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है।

'ब्रह्मास्त्र' इसी साल 4 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी और इसे आगे बढ़ा दिया। रणबीर के साथ-साथ आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म अब 2021 में रिलीज हो सकती है।

2021 में दो फिल्मों की शूटिंग करेंगे रणबीर

रिपोर्ट की मानें तो रणबीर 2021 में दो नई फिल्मों की शूटिंग करेंगे। 14 जनवरी तक वे लव रंजन की फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करेंगे। इसके बाद वे 'ब्रह्मास्त्र' की बची हुई शूटिंग 31 जनवरी से पहले पूरी करने की कोशिश करेंगे। फिर लव रंजन की फिल्म की नॉनस्टॉप शूटिंग कर उसे मई 2021 तक कंप्लीट करेंगे। इसके बाद वे 'कबीर सिंह' फेम निर्देशक संजीव रेड्डी के निर्देशन में बन रही गैंगस्टर ड्रामा 'एनीमल' की शूटिंग पूरी करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranbir Kapoor Will Charge Extra Remuneration Per Day If Film Does Not Finish On Time, Adds A New Clause To His Contract

Celebs who announced pregnancy in 2020 December 18, 2020 at 08:09PM

Anushka to Neha Kakkar: celebs who announced pregnancy in 2020

तापसी पन्नू बोलीं- कई बार फीमेल सेंट्रिक फिल्म का बजट इतना होता है, जितनी मेल एक्टर की एक फिल्म की फीस December 18, 2020 at 07:48PM

एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग कर रही हैं। यह एक लो बजट में बन रही फिल्म है। इस पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा, कई बार फीमेल सेंट्रिक फिल्म का बजट इतना होता है, जितना एक मेल एक्टर की एक फिल्म की फीस होती है। 'रश्मि रॉकेट' एक एथलेटिक बेस्ड फिल्म है। इस फिल्म के लिए तापसी ने जमकर ट्रेनिंग की है। फिल्म में तापसी एक स्प्रिंटर के रोल में दिखाई देंगी।

मेल एक्टर जीतनी फीस नहीं दी जाती है
तापसी ने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "आपके पास फीमेल सेंट्रिक फिल्मों में उतना बजट नहीं होता है। जितना की आपके पास मेल ड्रीवन फिल्मों में होता है। इसलिए आप सिर्फ VFX पर निर्भर नहीं रह सकते। आपको अपनी बॉडी पर भी काम करना ही होता है। इसके अलावा एक फीमेल एक्टर एक फिल्म में पूरा साल निवेश नहीं कर सकती है। क्योंकि उन्हें मेल एक्टर जीतनी फीस नहीं दी जाती है।"

तापसी ने आगे कहा, हमारी फिल्म का बजट इतना होता है। जितना एक मेल एक्टर की एक फिल्म की फीस होती है। अगर में एक फिल्म की तैयारी और शूटिंग में एक साल इन्वेस्ट करूंगी, तो मेरे हाथों से पांच फिल्में निकल जाएंगी। जो प्रैक्टिकली सही नहीं है। अब मुझे इस तरह की फिल्में मिल रही हैं। जिसे मैं शायद ही ना कह सकती हूं। 'रश्मि रॉकेट' में अपने एथलेटिक कैरेक्टर के लिए तापसी ने काफी मेहनत की है। जिसकी कुछ फोटो और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

'रश्मि रॉकेट' अगले साल 2021 में रिलीज होगी
बता दें कि, रश्मि रॉकेट एक एथलीट की कहानी पर बेस्ड है। जो गरीबी और कठिनाइयों को पछाड़ अपनी पहचान बनाती है। यह फिल्म आकर्ष खुराना के डायरेक्शन में बन रही है। रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद, और प्रांजल खंडाडिया फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में तापसी के अलावा प्रियांशु पेनयुली और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 'रश्मि रॉकेट' अगले साल 2021 में रिलीज होगी। इस फिल्म के बाद तापसी की आने वाली फिल्मों में 'हसीन दिलरुबा', 'शाबाश मिठू' और 'लूप लपेटा' शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rashmi Rocket: Taapsee Pannu says her entire films can sometimes cost as much as a male star’s salary

#BigStory! What’s in store for B'wood in 2021 December 18, 2020 at 07:43PM

It’s a wrap for 2020 in the next few days. What a year 2020 has been! Not just for Bollywood but for the entire world. For an industry that relies heavily on the economics of selling movie tickets to an audience, this year was a total game-changer.

SSR's sister wishes Ankita on her b'day December 18, 2020 at 07:34PM

Actress Ankita Lokhande, who made her Bollywood debut in Kangana Ranaut starrer ‘Manikarnika: The Queen of Jhansi’ is celebrating her birthday today. Her fans, family and friends from the industry have flooded social media with wonderful wishes. The actress kick-started her special day with her boyfriend Vicky Jain and family members.

John Abraham shows off his well-toned body December 18, 2020 at 07:02PM

Actor John Abraham, who celebrated his birthday on 17 December, has shared a kickass picture straight from the gym. His toned and chiselled body has grabbed everyone’s attention on social media.

Sushmita pens a heartfelt b'day note for dad December 18, 2020 at 06:22PM

Actress Sushmita Sen, who is quite active on social media, has shared an aww-dorable birthday post for her father. She took to Instagram and shared sweet pictures with her father and penned a heartfelt note for him.

Video: Richa celebrates her birthday with Ali December 18, 2020 at 05:23PM

Actress Richa Chadha celebrated her 34th birthday on 18 December. His fans and loved ones flooded social media with sweet wishes on her special day. Richa also shared a cute video with her fiancé and actor Ali Fazal as she celebrated her birthday with him in the city.

Remo discharged; celebs welcome him back December 18, 2020 at 05:02PM

Choreographer and filmmaker Remo D’Souza has been discharged from the hospital after suffering from a heart attack, a few days ago. He was admitted to the hospital on December 11, 2020 and a surgery was done to remove the blockage. He also shared a sweet video on social media and thanked his well-wishers for their prayers.

Quirky pairs to look forward to in 2021 December 18, 2020 at 04:30PM

Quirky pairs to look forward to in 2021