Tuesday, May 12, 2020
Who will replace Rishi Kapoor opposite Deepika Padukone in the Intern remake? May 12, 2020 at 07:52PM
With Rishi Kapoor’s passing away, the much-touted remake of the Hollywood film the The Intern where the actor was to play the role originally done by Robert de Niro, is to be re-cast. According to sources close to the project, the film’s co-producers Deepika Padukone and Sunir Khetrapal have taken a call to reconsider the casting.
Says a source in the know, “Deepika plays the female lead in this story set in the fashion world. For the intern's role, the choice was between Amitabh Bachchan Saab and Chintuji (Rishi Kapoor). Deepika had already done a fabulous film Piku with Bachchan Saab. She had for long wanted to share screen space with Chintuji. And the remake of The Intern was the perfect opportunity.”
But now with Rishi Kapoor gone it seems the project would either have to be stalled or re-cast. We hear the producers have decided to opt for the latter option.
The Intern released in 2015 featured Robert de Niro and Anna Hathaway. It now remains to be seen who plays the De Niro part.
पंकज कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे शाहिद कपूर, साथ काम करने पर बोले- 'आज भी नर्वस हो जाता हूं' May 12, 2020 at 07:48PM
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के बाद शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके पिता पंकज कपूर भी उनके मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट क जरिए शाहिद ने बताया कि उन्हें पिता के साथ फ्रेम शेयर करने में कैसा महसूस होता है।
ट्रेंड को फॉलो करते हुए शाहिद ने ट्विटर पर ‘आस्क मी’ (मुझसे पूछो) सेशन रखा था जिसमें उनके फैंस ने कई सारे मजेदार सवाल किए। एक फैन ने जब पंकज जी के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस पूछा, तो इसके जवाब में एक्टर ने रिप्लाई किया, ‘मैं अब भी साथ फ्रेम शेयर करने में नर्वस हो जाता हूं’।शाहिद ‘जर्सी’ से पहले फिल्म ‘शानदार’ में भी पिता पंकज से साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा पंकज के निर्देशन में भी एक्टर ने फिल्म ‘मौसम’ में साल 2011 में काम किया था।
लॉकडाउन से रुकी शूटिंग:गौतम तिन्नोरी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग मार्च तक चंडीगढ़ में चल रही थी मगर अचानक लॉकडाउन हो जाने से पूरी टीम को तुरंत मुंबई आना पड़ा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ‘जर्सी’ की रिलीज डेट 28 अगस्त रखी गई थी मगर शूटिंग पूरी न होने और मौजूदा हालत को देखते हुए डेट आगे बढ़ने की आशंका है।
लॉकडाउन में बर्तन धो रहे हैं शाहिद:शूटिंग रुक जाने से शाहिद घर में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। आस्क मी सेशन के दौरान जब एक फैन ने पूछा कि खाना, बर्तन, कपड़े ये सब कर रहे हो क्या लॉकडाउन में। तो इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, ‘मेरा डिपार्टमेंट बर्तन का है, तुम्हारा’।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन का आग्रह- कोविड-19 सर्वाइवर्स से डरें नहीं, उन्हें मेंटल सपोर्ट दें May 12, 2020 at 07:33PM
अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोगों से कोविड-19 सर्वाइवर्स को मेंटल सपोर्ट देने का आग्रह कर रहे हैं। वीडियो में 77 साल के अमिताभ कह रहे हैं कि कोरोना हम पर दो तरीके से हमला करता है। पहला शारीरिक और दूसरा मानसिक। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि मानसिक हमले का असर क्या होता है?
हमारे अंदर शक पैदा करता है मानसिक हमला
अमिताभ के मुताबिक, मानसिक हमला हमारे अंदर एक शक पैदा करता है। वे कहते हैं, "हम उस इंसान से भी डरने लगते हैं, जो अस्पताल से ठीक होकर घर आया है। वो इंसान, जिसे डॉक्टरों ने ताली बजाकर घर भेजा है। देखा होगा आपने टीवी पर कि अस्पताल से ठीक होकर घर आने पर घर और समाज के लोग उनपर फूलों की वर्षा करते हैं।"
मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी होगी
बिग बी ने वीडियो में आगे कहा है कि मानसिक लड़ाई को जीतने की जिम्मेदारी हमारी ही है। वे कह रहे हैं, "शारीरिक लड़ाई के लिए तो दुनियाभर के जानकार कोशिश कर रहे हैं। पर मानसिक लड़ाई हमें ही जीतनी पड़ेगी। यदि हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा और ये हम कभी होने नहीं देंगे। अपनों को अपनाएंगे, सही सलामत घर लाएंगे।"
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया वीडियो
वीडियो भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोरोना अपडेट के लिए बनाए गए ट्विटर हैंडल #IndiaFightsCorona से जारी किया है। मिनिस्ट्री ने इसके कैप्शन में लिखा है, "महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना महामारी में बढ़ते मानसिक तनाव को लेकर देशवासियों से एक गुज़ारिश : कोरोना से होने वाले मानसिक हमले की लड़ाई हमें ही जीतनी होगी, क्योंकि अगर हम हार गए तो कोरोना जीत जाएगा। अपनों को अपनाएं, सही सलामत घर लाएं।"
अजय देवगन ने साझा किया वीडियो
अभिनेता अजय देवगन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा है, "कोरोना सर्वाइवर्स कोविड-19 को हरा रहे हैं और घर लौट रहे हैं। चलिए उनके हौसले की सराहना करते हैं। उन्हें और उनके परिवार का सपोर्ट करते हैं। चलिए पॉजिटिव रहते हैं और इस कलंक को साथ मिलकर तोड़ते हैं।"
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Freddy Daruwala's father tests positive for COVID-19, BMC seals his bungalow May 12, 2020 at 06:58PM
Actor Freddy Daruwala's father has tested positive for Covid-19 and his bungalow has been sealed by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) as a mandatory protocol. He said that his father had symptoms like that of seasonal flu and body ache.
While, at first, they took it lightly, but after three-four days, they took him for a test which came out positive. Freddy revealed that BMC suggested to keep him in a place with many rooms and washrooms. So they decided to keep his father at home as hospital beds could be used by other patients.
Before sealing the bungalow, BMC sanitized the entire premises and put up a notice outside of the residence. His father is 62 and the actor said home isolation wasn't an issue since the bungalow had many rooms. Freddy Daruwala said that he is concerned about his 15-month old son Evaan.
Project 50: Celebrations of Yash Raj Films 50th anniversary postponed due to Coronavirus; films with Hrithik Roshan, Ranveer Singh, Deepika Padukone also deferred May 12, 2020 at 06:00PM
Just last month we had reported that the Siddharth Anand directorial that stars Shah Rukh Khan had been pushed due to the Coronavirus pandemic. Now we hear that plans to celebrate Yash Raj Films completing 50 years have also been dented due to the virus. In fact, the grapevine state that due to the lockdown situation and the fact that everything has come to a standstill, the plans to celebrate YRF’s 50th anniversary via Project 50 have now been delayed.
For the uninitiated, Project 50, was said to be an announcement of sorts that would be made to commemorate 50 years since YRF was established would feature a slew of films being launched that would feature big names like Shah Rukh Khan, Salman Khan, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Katrina Kaif, Hrithik Roshan and others. Besides this, a grand event was being planned that would also feature these actors and a few more like Aamir Khan talking about their experience working with Yash Raj Films and the late Yash Chopra.
But now, post the lockdown; it seems that the said Project 50 has been delayed. Talking about the delay a source close to the development says, “Project 50 was supposed to be a big event that would announce even bigger films, but with the lockdown all plans for it have now been pushed. In fact, the studio was also recording messages from A-list actors who they have worked with in the past, but that has also been affected due to the lockdown. In essence all prep work for the grand celebrations has taken a hit, and has been pushed.”
Prod the source about the films that were to be announced with Project 50 and he continues, “All projects, be it with Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Katrina Kaif or anyone has been pushed. No date has been finalized yet, but the studio will take a decision based on the scenario once the lockdown has been lifted and things go back to normal.”
Signing off the source adds, “Though as of now everything has been delayed, Yash Raj Films is looking to announce Project 50 and all the film that come as part of it in June or July. Though it is still too early to say anything about each individual project, the studio is working hard to ensure that the 50 years celebration does not get delayed much despite the pandemic.”
Also Read: Coronavirus Impact: Shah Rukh Khan’s YRF film hits the ROAD-BLOCK; Siddharth Anand cancels his recce
THIS old pic of Salman & others is unmissable May 12, 2020 at 05:40PM
Celebs laud PM Modi for his recent address! May 12, 2020 at 12:25PM
ऑनलाइन डांस क्लास से उर्वशी रौतेला ने कमाए 5 करोड़ रुपए, कोरोना वॉरियर्स के लिए सारे पैसे कर दिए दान May 12, 2020 at 01:30PM
लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जागरुक करने और एंटरटेन करने में जुटे हुए हैं। जहां कुछ सेलेब्सखुद जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं वहीं कुछ पीएम केयर फंड में अपना योगदान दे रहे हैं। इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी कोरोना वॉरियर्स के लिए 5 करोड़ रुपए का डोनेशन किया है।
18 करोड़ लोगों को सिखाया डांस
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने कोरोना वॉरियर्सकी मदद करने के लिए इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन डांस क्लास की शुरुआत की है। इस पहल में 18 करोड़ लोगों को जोड़कर उर्वशी ने 5 करोड़ रुपएजुटाएं हैं।डांस सेशन से इकट्ठा किए गए पैसो से उन्होंने क्राई फाउंडेशन और स्वदेश फाउंडेशन की मदद की है जो इन दिनों कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर जुम्बा, टबाटा, लैटिन नृत्य सिखा रही हैं।
लॉकडाउन से रुकी है फिल्मों की रिलीज
उर्वशी इस साल फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ और ‘थिरुट्टू पेले 2’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं। पहली फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ 12 जून को रिलीज होने वाली थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी फिल्म तमिल सुपरहिट ‘थिरुट्टू पेले 2’ की हिंदी रीमेक है जिसका हिंदी नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिर एक बार 'गोलमाल' का हिस्सा बनना चाहते हैं शरमन जोशी, बोले- 'ये रोहित सर पर निर्भर हैं की वो मुझे फिल्म में लेंगे या नहीं' May 11, 2020 at 08:47PM
शरमन जोशी की वेब सीरीज 'बारिश' का दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज को मिले जुले रिव्यू मिल रहे हैं। हाल ही में हुई दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शरमन ने इस सीरीज से जुड़ीकई बातें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' का हिस्सा बनने की इच्छा भी जताई। गोलमाल के पहले पार्ट के बाद शरमन किसी भी पार्ट में नजर नहीं आए थे। उनकी जगह फिल्म में श्रेयस तलपड़े को लिया गया था। शरमन ने अपनी फीस बढ़ा दी थी इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया था।
उम्मीदों पर खरा न उतरने के लिए माफी मांगना चाहता हूं: कुछ लोगों को 'बारिश 2' पसंद आई हैं। खुशी इस बात की हैं कि हमारी मेहनत रंग लाई। जानता हूं की कुछ लोगों को ये सीजन ज्यादा पसंद नहीं आया उनसे मैं बस 'सॉरी' कहना चाहता हूं। मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं जिनकी उमीदों पर खरा नहीं उतरा। हम सभी ने बहुत दिल लगाकर काम किया हैं। जिन्हे पसंद नहीं आया उनसे बस यही कह सकते हैं कि अगली बार और मेहनत करेंगे और कोशिश करेंगे की सभी को पसंद आए। जब सीजन 1लोगों को पसंद आया और इसीलिए हमें दूसरा सीजन का करने का मौका मिला।
मायने रखता हैं क्रिटिक्स का ओपिनियन: एक अभिनेता होने के नाते मेरे लिए क्रिटिक्स का ओपिनियन बहुत मायने रखता हैं। ऑडियंस क्रिटिक्स के रिव्यु सुनकर या पढ़कर ही किसी फिल्म या सीरीज को अपना समय देती है। बहुत कम ऐसा मौका मिलता हैं जहां माउथ पब्लिसिटी के जरिएकिसी प्रोजेक्ट को हिट करार दिया जाए फिर चाहे क्रिटिक्स उसे कैसा भी रिव्यु क्यों ना दे। सिनेमा घरों में क्रिटिक्स के रिव्यु बहुत मायने रखते हैं क्योंकि आजकल काफी पैसे खर्च होते हैं अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए।
वेब सीरीज करने के बाद आया कॉन्फिडेंस: वेब सीरीज शूट करने का अनुभव काफी अनोखा रहा। मैंने ज्यादातर थिएटर और फिल्में की हैं तो ऐसे में जाहिर हैं इतनी सारी लाइन्स एक साथ पढ़ने की आदत नहीं थी। वेब सीरीज करने के बाद मुझमे एक अलग ही कॉन्फिडेंस आया है, एक्टिंग में थोड़ा सा सुधार आया हैं।
किसिंग सीन में कम्फर्टेबल करवाने का सपना पूरा हुआ: इस वेब सीरीज में किसिंग सीन ने काफी चर्चा बटौरी हैं। मैं इससे पहले भी कई फिल्मों में किसिंग सीन दे चूका हूं तो जाहिर हैं कुछ बेढंगापन नहीं लगा। हां, आशा थोड़ी नर्वस थीं क्योंकि उनका पहला किसिंग सीन था। इससे पहले जब मैंने ऐसे सीन किए हैं तब सोचता था कि लीडिंग एक्ट्रेस को कम्फर्टेबल करना होगा लेकिन ऐसा होता ही नहीं था। लीडिंग एक्ट्रेसेज खुद ही बहुत कॉन्फिडेंट हुआ करती थी कि मुझे नर्वस्नेस होने लगती थी। आखिरकार इस वेब सीरीज द्वारा मुझे किसी को किसिंग सीन के लिए कम्फर्टेबल करने का सपना पूरा हुआ।
अब्बास मस्तान की 'पेंटहाउस' की शूटिंग जल्द होगी शुरू: बहुत ही जल्द उमेश शुक्ला की फिल्म 'आंख मिचौली' में नजर आऊंगा। ये एक कॉमेडी फिल्म हैं जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। इसे दीवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही हैं। इसी के साथ नेटफ्लिक्स की एक ओरिजिनल फिल्म 'पेंटहाउस' कर रहा हूं जिसे अब्बास मस्तान डायरेक्ट कर रहे हैं। ये एक थ्रिलर सीरीज हैं जिसका काम लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगा।
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' का हिस्सा बनना चाहता हूं: मैं रोहित शेट्टी की फिल्म को काफी पसंद करता हूं। मैं तो चाहता हूं की मैं फिर से उनकी 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनूं। अब ये रोहित सर पर निर्भर हैं की वो मुझे अपनी इस फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं या नहीं। हां, यदि वो कास्ट करते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today