Friday, May 22, 2020

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कहा, बच्चों से मिलने से कतराते थे नवाज, मनोज बाजपेयी के सामने कर चुके मेरी बेइज्जती May 22, 2020 at 08:27PM

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच आपसी विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आलिया आए दिन सोशल मीडिया के जरिए या फिर मीडिया इंटरव्यू में नवाज पर नए-नए आरोप लगा रही हैं। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आलिया ने नवाज के खिलाफ कई सारी बातें कहीं हैं।

बच्चों को नजरअंदाज करते थे नवाज: आलिया ने इंटरव्यू में कहा, मैं और नवाज पिछले चार साल से अलग रह रहे हैं और इस दौरान जब भी मैं उन्हें बच्चों से मिलने के लिए कहती थी तो वो गोलमोल जवाब देकर टाल देते थे।

मैंने बच्चों को कभी कुछ नहीं बताया क्योंकि वह पहले से ही निराश थे और पूछते रहते थे पापा कहां हैं? कहां शूट कर रहे हैं?

मैं उन्हें कहती थी कि वो अमेरिका गए हैं लेकिन कितने साल तक मैं ऐसा करती? नवाज मुंबई ऑफिस में मौजूद रहने के बावजूद बच्चों से मिलने नहीं आते थे और कहते थे मैं बिजी हूं।

मनोज बाजपेयी के सामने हुई बेइज्जती: आलिया ने आगे कहा, मनोज बाजपेयी सहित कुछ सेलिब्रिटीज जब हमारे घर आते थे तो एक बार नवाज ने उनके सामने भी मेरी बेइज्जती की थी। मैं खाना बना रही थी और नवाज से कुछ बात करनी चाही तो उन्होंने कहा, तुमको बात करना नहीं आता, तुम लोगों के सामने बात मत किया करो।

अगर वो प्रेस से मिलने जा रहे हों और मैं वहां पहुंच जाऊं तो वो मुझे नजरअंदाज करते थे। एक पत्नी के रूप में मुझे अकेले या सबके सामने जो सम्मान मिलना चाहिए था, मुझे कभी नहीं मिला।
मैं कई सालों से यह सब सहन कर रही हूं, किसी की इतनी बेइज्जती नहीं करनी चाहिए कि आदमी को घुटन होने लगे।
हर बार मुझे यह एहसास कराया गया कि मैं कुछ नहीं हूं, मुझे बोलना नहीं आता, मेरा ड्रेसिंग सेंस अच्छा नहीं? बार-बार यही बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस हिल गया।

मुझे लगता था कि मैं कभी कुछ कर पाऊंगी या नहीं। बातचीत करते हुए भी मेरी जुबान लड़खड़ाने लगी।

आलिया भेज चुकीं तलाक का नोटिस: आलिया ने कुछ दिनों पहले ही ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नवाज को तलाक के लिए क़ानूनी नोटिस भेजा है। आलिया के वकील के मुताबिक, नवाज इन दिनों अपने होमटाउन बुढाना, उत्तर प्रदेश में हैं और उन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nawazuddin Siddiqui’s wife Aaliya says he humiliated her in front of Manoj Bajpayee, makes excuses to avoid meeting kids

Malaika on how lockdown changed her lifestyle May 22, 2020 at 08:03PM

Malaika Arora explained to her BFF Kareena Kapoor Khan that how lockdown has changed her.

Photos: Kriti Sanon gets a hair makeover May 22, 2020 at 07:39PM

Kriti Sanon was last seen in 'Housefull 4' with Akshay Kumar, Pooja Hegde, Ritiesh Deshmukh and other. Post that she started shooting for 'Mimi'. The star is very active on Instagram. Recently, she took to her Instagram handle to flaunt her new haircut and you can't miss it!

Juhi Chawla opens her family farm for landless farmers to grow rice May 22, 2020 at 06:29PM

The lockdown has affected the economic status of several people as a majority have gone out of jobs. Actress and environmentalist Juhi Chawla has come forward to help farmers during this tough time. The actress has family farmland on the outskirts of Mumbai where a team of experts practice organic farming. Juhi has now made the land available to landless farmers to grow rice this season.

Juhi Chawla opens her family farm for landless farmers to grow rice

Talking to a tabloid, Juhi said that they are letting farmers farm rice and in return they get to take a small portion of the produce for themselves. She further said that this is not a new practice and that it's just going back to the past when farming was done in this manner. Juhi said that our farmers know the land, soil, wind and air better than we city people will ever learn from textbooks.

Juhi also said that she has asked her people to keep a close watch on the quality of rice they sow and that they use only organic methods. The actress said that this is a win-win situation for both the famers and for her. She said that the lockdown has put good sense into her head.

ALSO READ: Makers of Sharmaji Namkeen starring Rishi Kapoor and Juhi Chawla determined to complete the film

Fukrey 3 makers plan to incorporate COVID-19 situation in the film  May 22, 2020 at 06:08PM

The film industry has come to a halt because of the ongoing pandemic. Filmmakers are already predicting several films based on corona to come out in the near future. Now, director Mrigdeep Singh Lamba said that he is thinking of touching upon the COVID-19 situation in the third part of his hit franchise film Fukrey

Fukrey 3 makers plan to incorporate COVID-19 situation in the film 

Talking to a news agency, Lamba said that just like the previous two instalments- Fukrey and Fukrey Returns, the third film will also be high on entertainment and will have a social message. He said that the original script does not mention COVID-19 situation. However, the makers have now been contemplating and discussing the same. The filmmaker said that they need to be careful as to how they show it so that it does not seem forceful. 

Lamba further said that they had started working on Fukrey 3 before the lockdown and are now connected via phone. They have a story in place and the script is 80 per cent complete. Fukrey's cast Pulkit Samrat, Varun Sharma, Ali Fazal, Manjot Singh, Pankaj Tripathi and Richa Chadha will be returning for the third installment with a few additions, the director confirmed. 

Meanwhile, Lamba said that if they are unable to fit in the COVID-19 situation in Fukrey 3, he plans on making a full-length feature film on it. 

ALSO READ: Fukrey 3 is in works & makers ask the principal cast to block October 2020 dates

'इंदु की जवानी' और 'वर्जिन भानुप्रिया' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी, कॉमेडी फिल्में हैं दोनों May 22, 2020 at 07:18PM

'गुलाबो-सिताबो' और 'शकुंतला देवी' के बाद अब उर्वशी रौतेला की फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' और किआरा आडवाणी स्टारर 'इंदु की जवानी' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। ये दोनों ही फैमिली कॉमेडी फिल्में हैं।

इनमें से अजय लोहान निर्देशित ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जहां आज के दौर के यंगस्टर्स और परिवार के साथ उनके रिश्तों की कहानी पर आधारित है। वहीं ‘इंदु की जवानी’ आज के दौर में चल रहे डेटिंग एप के फायदों और नुकसान के इर्द-गिर्द बुनी गई है। दोनों ही फिल्में रेडी हैं और जल्द ही इनकी रिलीज डेट अनाउंस की जाएगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा भी कई और ऐसी फिल्में हैं जिनकी डिजिटल रिलीज की चर्चा चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआरा आडवाणी और उर्वशी रौतेला (दाएं)।

अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट करती नजर आईं सुहाना खान, घर की छत में करवाया खूबसूरत स्लो मोशन वीडियो शूट May 22, 2020 at 07:11PM

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को 20 साल की हो चुकी हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर सुहाना ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
शुक्रवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई स्टोरी में सुहाना ने बॉडी फिटेड ड्रेस के साथ खुले बाल रखे हैं। ये वीडियो उनके घर मन्नत की छत का है जिसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं 20 साल की हो गई, हेहे'।

सुहाना की स्लोमो वीडियो की स्टिल फोटो।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं सुहाना

हाल ही में सुहाना का घर पर हुआ फोटो शूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें उनकी मां गौरी फोटोग्राफर बनी थीं। ये तस्वीरें भी उनके घर की बालकनी में ली गई थीं। वहीं गुरुवार के दिन भी सुहाना ने अपने घर से समुंद्र का नजारा लेते हुए एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उनके सामने किताब और ईयरफोन नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि सुहाना ने एक महीने पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक कर लिया है। उनके अकाउंट में अब तक 8 साल से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suhana Khan was seen flaunting her fitness, got beautiful slow motion video shoot done in the terrace of the house

Taapsee shares a BTS pic from Game Over sets May 22, 2020 at 06:01PM

Taapsee Pannu is very active on social media. The star has started a new series amid lockdown, where she shares throwback pictures and BTS photos from the sets of her films. Along with the post, she also shares stories behind that moment. Recently, she took to her Instagram handle to share a picture from the sets of her 2019 film 'Game Over'.

Aryan Khan's unseen pics from the US May 22, 2020 at 05:30PM

Navya is all hearts for Meezaan’s post May 22, 2020 at 05:33PM

Meezaan made his big Bollywood debut in Bollywood with Sanjay Leela Bhansali’s production venture 'Malaal'. He is friends with Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda. Ever since she was spotted together with Jaaved Jaffery’s son Meezaan, rumours of them dating each other started making the rounds.

These posts went viral this week May 22, 2020 at 04:30PM

We are back with the celebrity posts that did the rounds on the internet this week. From Ranveer Singh mimicking the famous wrestler Hulk Hogan as a teenager to Ananya Panday wishing a happy birthday to her BFF Suhana Khan with a throwback sea face picture, the who’s who of Bollywood made their presence felt on social media with interesting posts. They surely got us nostalgic as Hulk Hogan was the favourite hero of many who grew up in the 80s and 90s, while Ananya and Suhana’s friendship reminded us of our beach trips with our own besties. Let’s take a look at these posts that broke the internet.

Nawaz to Ranbir-Alia: Newsmakers of the week May 22, 2020 at 04:00PM

HBD K Raghavendra Rao: 5 films of the director May 22, 2020 at 02:30PM

One of Tollywood’s most celebrated filmmakers, K Raghavendra Rao has directed over 100 movies in more than five decades of his career. Despite being generally grounded on commercial entertainers, Raghavendra Rao knows how to portray engaging stories in wildly diverse backgrounds.

KSG is all hearts as Bipasha posts selfies! May 22, 2020 at 02:36PM

Amid Coronavirus outbreak, Bollywood celebs are doing their best to keep themselves fit and fine. And Bipasha Basu is no different. The actress who is quite active on social media loves to keep her fans updated about her day-to-day activities.

Varun is in the romantic mood on Friday night May 22, 2020 at 01:33PM

Varun Dhawan has been updating fans about how his lockdown looks like! The actor recently revealed that he loves to workout on love songs in an Instagram post. He had captioned the post, "Who trains on love songs me in the lockdown" along with a yellow heart emoji.

Mouni looks pretty in a black Tshirt & skirt May 22, 2020 at 12:51PM

Mouni Roy is currently stranded in Dubai due to lockdown imposed to curb the Coronavirus. The actress has been sharing updates about her day-to-day activities on social media account. We have seen her baking cake, reading novels, cooking food and more in her earlier posts.

PeeCee looks stunning in red in THIS Insta pic May 22, 2020 at 11:29AM

Priyanka Chopra is currently living in the US with her husband Nick Jonas. The actress has been sharing pictures and videos of how her lockdown looks like! The actress is also spreading awareness about the Coronavirus pandemic through her social media posts.

Sara posts a meme and we all can relate to it! May 22, 2020 at 10:03AM

Sara Ali Khan is an avid social media user and loves to keep fans updated about her day-to-day activities. The actress has been posting pictures and videos of how her lockdown looks like!

प्रवासी मजदूरों के लिए फरिश्ता बने सोनू सूद, बोले- ‘जब तक आखिरी मजदूर अपने घर तक नहीं पहुंचता, तब तक लगा रहूंगा’ May 22, 2020 at 01:35PM

कोरोना वायरस के वारियर्स की कहानी जब-जब लिखी जाएगी, तब-तब एक नाम सोनू सूद का भी होगा। लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने मेडिकल स्टॉफ को रहने के लिए मुंबई स्थित अपना होटल देने से लेकर हजारों जरूरतमंद परिवारों को खाना खिलाने, पंजाब में डॉक्टरों को 1,500 से अधिक पीपीई किट दान करने और अब माइग्रेंट्स वर्कर्स को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है। हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने अपने लक्ष्य के बारे में बातचीत की है।

कैसे आया मदद करने का विचार?

जरूरतमंदों की मदद करने का मेरे मन में जो ख्याल था, वह सिर्फ ख्याल ही नहीं, बल्कि वह बहुत बड़ी जरूरत थी। मजदूर भाइयों को देखा कि वे कितनी मुश्किलों से हाईवे पर पैदल चलकर जा रहे थे। कितने एक्सीडेंट हो रहे थे, कितनी जाने जा रही थी। इसके लिए आगे बढ़ना बहुत जरूरी था। एक विश्वास का हाथ, जो उन्हें बता सके कि आप बिल्कुल टेंशन मत लें, हम आपके और आपके परिवार वालों के साथ खड़े हैं। इसके लिए सारी परमिशन लेनी शुरू कर दी। फिर मजदूर भाइयों को विश्वास दिलाया कि आप रुकिए, आप सबको सही सलामत आपके घर भेजूंगा।
एक्सपीरियंस कैसा रहा?

ग्राउंड लेवल पर आना बहुत ज्यादा जरूरी था, क्योंकि जब आप बाहर आते हैं, तभी आपको पता चलता है कि लोग कितनी मुश्किल में हैं। इन लोगों से मिलकर इनकी मदद करने पर इनके बच्चों के चेहरों पर जो खुशी देखी, उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता। लेकिन हम सबको यह पता है कि यह वही लोग हैं, जिन्होंने आपके घर बनाए और जब आज यह जब अपने घर के लिए निकले हैं, तब हमें इनकी मदद किसी भी हालत में करनी है। इसलिए मैं ग्राउंड लेवल पर आया।
देश में मजदूरों के हालात पर क्या कहना चाहेंगे?

उन्हें देखकर बहुत दुख होता है। इतनी मेहनत करने वाले लोग आज हजारों किलोमीटर पैदल चलकर घर का सफर तय कर रहे हैं। वे दुखी हैं। मजदूरों और उनके परिवार वालों पर क्या गुजर रही है, यह इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा कि हमारे देश के जो मजदूर थे, उनकी ,स्थिति कोरोना वायरस के कारण बहुत दुखदाई रही। हम लोग कभी इस बात को भूल नहीं पाएंगे।
क्या सरकार मजदूरों की मदद करने में असफल रही है?

मुझे लगता है कि सरकार को आगे आकर मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। सफर तय करने के लिए जो परमिशन लेनी पड़ रही है, उसे थोड़ा और आसान कर देना चाहिए। फॉर्म भरने के तरीके, मेडिकल जांच और आसान कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें उनका बहुत समय जाता है। कई लोग इस प्रक्रिया को करना नहीं चाहते, इसलिए वह पैदल चल पड़ते हैं। और ज्यादा ट्रेन व बसें शुरू कर देनी चाहिए ताकि यह लोग पैदल न चलें और अपने घरों पर सुरक्षित पहुंचे। हालांकि सरकार ने काफी सुविधा देनी शुरू भी की है लेकिन यह थोड़ा-सा पहले हो जाता, तब इतना जो भागदौड़ मची है, उससे बच सकते थे। लेकिन देर आए दुरुस्त आए। मुझे लगता है कि सरकार भी इन लोगों की मदद कर रही है और तमाम चीजों में आगे बढ़ रही है।
खैर, किन सोच के साथ आप मदद करने के लिए आगे आए।

यह प्रेरणा कब और किससे मिली?

यह प्रेरणा माता-पिता से मिली है। मेरी मां इंग्लिश की प्रोफेसर थीं। उन्होंने ताउम्र लोगों को फ्री में पढ़ाया। मेरे फादर ने हमेशा अपने शॉप के सामने लंगर लगाया। माता-पिता से प्रेरणा मिली कि किसी की मदद करनी हो तो आगे बढ़कर उनका साथ देना चाहिए।उसी प्रेरणा से आज लोगों की मदद कर पाया हूं। मैं हरजरूरतमंद की मदद करना चाहता हूं। जब तक आखिरी मजदूर अपने घर तक नहीं पहुंचता, तब तक मैं लगा रहूंगा।
आगे क्या-क्या करने वाले हैं?

आगे प्लान कर रहा हूं कि जो लोग इंजर्ड हुए हैं, जिन लोगों की जानें गई हैं, उनकी और उनके परिवार की किस तरह से मदद कर सकते हैं। मैं मदद करने की पूरी कोशिश में हूं। प्लानिंग अभी कुछ भी नहीं है, लेकिन यह है कि जब तक सबको सही सलामत उनके घर नहीं पहुंचा देता और सबकी मदद नहीं कर देता, तब तक मेहनत करते रहना पड़ेगा। नहीं तो लोगों को बहुत तकलीफ होगी। यह जिम्मा मैंने अपने कंधों पर उठाया है। कोशिश है, सब तक मदद पहुंचे। सब अपने घरों में खुशी रहे। यह जो हालात है, वह वापस नॉर्मल हो पाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood, who became an angel for migrant laborers, said- 'I will keep helping till the last worker reaches his home'

सिनेमाघर की बजाय ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नहीं है एतराज, बोले- 'फिल्म कहां रिलीज हो रही हैं इससे मेरा लेना देना नहीं है' May 22, 2020 at 01:30PM

इस साल ईद के मौके पर भले ही सिनेमाघर में कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रागिनी खन्ना, अनुराग कश्यप, इला अरुण, रघुवीर यादव स्टारर फिल्म 'घूमकेतु' ईद से पहले ही 22 मई को जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह, चित्रांगदा सिंह आदि फेमस स्टार्स कैमियो अपीयरेंस में नजर आएंगे। ऐसे में हाल ही में भास्कर से बातचीत के दौरान नवाजुद्दीन ने करियर और फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं।
कैसा रहा है करियर स्ट्रगल?

मैं छोटे-से गांव से मुंबई आया था। यहां आकर मुझे लगता था कि जो लोग हैं वो बहुत टू द प्वाइंट हैं। उनके साथ एडजस्ट करने में बहुत टाइम लग गया। मुंबई काफी एडवांस और फास्ट है। यहां हमारे जैसे लोगों को एडजस्ट करने और घुलने-मिलने में टाइम लगता है। इस वजह से बहुत धक्के भी खाने पड़े, क्योंकि उस स्पीड को हम मैच नहीं कर पा रहे थे। हां, घूमकेतु में मैंने एक स्ट्रगलर राइटर का किरदार किया है, उसी तरह मैंने बतौर एक्टर स्ट्रगल किया है। इसलिए इस कैरेक्टर और मेरी लाइफ में बहुत कनेक्शन है।

ओटीटी में आकर सिनेमाघर को किया याद?

फिल्म करते समय कभी यह नहीं सोचा जाता कि वह सिनेमाघर, टीवी या ओटीटी पर आएगी। एक एक्टर बड़ी ईमानदारी के साथ अपना काम करता है। उसके सामने सबसे बड़ा टास्क यह होता है कि वह कितनी ईमानदारी से परफारमेंस देता है। मेरा तो इसी चीज पर फोकस रहता है। फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां पर और कब रिलीज होगी, कितने थिएटर में रिलीज होगी या उसकी पब्लिसिटी कितनी होगी।

'फिल्म कहां रिलीज होगी ये प्रोड्यूसर का काम'-नवाज

ये सारा काम डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर का होता है कि फिल्म कहां रिलीज होगी और उसकी कितनी पब्लिसिटी होगी। इससे मेरा कोई सरोकार और लेना-देना नहीं होता है। वे अगर मुझे प्रमोशन के लिए बुलाते हैं तो मैं चला जाता हूं। हां, सिनेमाघर में फिल्म रिलीज न होना मैं जरा भी मिस नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह वक्त की जरूरत है। अभी ओटीटी का कद बहुत बड़ा हो चुका है। हां, यह बात जरूर है कि सिनेमाघर में बैठकर फिल्म देखने का जो सिनेमैटिक अनुभव होता है वह कहीं मिस होता है। आप अगर लैपटॉप या आईपैड में फिल्म देखते हुए एंजॉय करते हैं तो वह मजा आपके आसपास ही रहता है।

आने वाले सालों में क्या होगी ओटीटी की स्थिति

यकीनन ओटीटी का बहुत बड़ा कद है, इसमें कोई शक नहीं है। पूरे वर्ल्ड का सिनेमा आज आप अपने घर में बैठकर देख रहे हैं, यह शायद पहले कभी सोच भी नहीं सकते थे। लॉकडाउन के दौरान मैं अब तक 90 पिक्चर देख चुका हूं। और भी देख रहा हूं और आगे भी देखूंगा। मुझे लगता है कि हमारा सिनेमा पहले जैसा न हो तो ज्यादा अच्छा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस लॉकडाउन में हर इंसान को दुनियाभर के सिनेमा देखने का मौका मिला है। चाहे वह नेटफ्लिक्स हो या अमेजन, इसके जरिए पूरा वर्ल्ड आपकी पिक्चर देख सकता है। मतलब आपका सिनेमा अच्छा है तो पूरा वर्ल्ड आपकी उसे देखने के लिए तैयार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nawazuddin Siddiqui has no objection to release of film on OTT instead of cinema, said- i am actor, its producers and distributor's call