Wednesday, October 7, 2020

सुशांत के बहनोई सीबीआई ऑफिस जाकर फिर से जांच की करेंगे मांग, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में लगाएंगी हाजिरी October 07, 2020 at 08:15PM

एक ओर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके बहनोई आईपीएस ओपी सिंह दिल्ली स्थित सीबीआई ऑफिस जाने वाले है। वे सीबीआई से फिर से इस मामले की जांच की गुहार लगाएंगे। दूसरी ओर बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंच चुकी हैं। ड्रग्स से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद रिया 28 दिन बाद अपने घर पहुंचीं। उन्हें लेने के लिए उनके माता-पिता जेल तक पहुंचे थे। बेल मिलने के बाद वो दिन में ही करीब साढ़े 5 बजे भायखला जेल से रिहा हो गई थीं, लेकिन घर के बाहर मीडिया का जमावड़ा देखते हुए वे देर रात एक बजे परिवार के साथ घर पहुंचीं। हालांकि, रिया की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं, उन्हें 10 दिनों तक सांताक्रूज पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी देनी होगी। माना जा रहा है कि कुछ देर में रिया अपने घर से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन के लिए निकलने वाली हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन शर्तों के साथ रिया को जमानत दी है..

  • रिया को जेल से रिहा होने के बाद 10 दिन तक करीबी पुलिस स्टेशन में हर रोज सुबह 11 बजे हाजिरी देनी होगी।
  • एक लाख रुपए मुचलका देना होगा।
  • पासपोर्ट जमा करवाना होगा।
  • कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगी।
  • यदि वे ग्रेटर मुंबई से भी बाहर जाती हैं, तो उन्हें जांच अधिकारी को इस बारे में पहले सूचना देनी होगी।
  • महीने के पहले सोमवार को रिया को एनसीबी के दफ्तर में भी हाजिरी देनी होगी। यह छह महीने तक करना होगा।
  • इस केस से जुड़े किसी भी गवाह से मिलने की अनुमति नहीं होगी।
  • अदालत की हर सुनवाई पर रिया को हर हाल में मौजूद रहना होगा।
  • वे किसी भी तरह से जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगी।

NCB का दावा- रिया ड्रग्स सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर

NCB ने कोर्ट में दिए एफिडेविट में कहा था कि रिया और शोविक ड्रग्स सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर हैं। और कई हाई सोसाइटी के लोगों और ड्रग्स सप्लायर्स से जुड़े हैं। दोनों पर धारा 27A लगाई गई है, इसलिए इन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। रिया ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की है। उन्होंने माना कि ड्रग्स खरीदने के लिए सैमुएल मिरांडा, दीपेश सावंत और शोविक से कहा था।

सुशांत केस की जांच के लिए फिर मुंबई पहुंची सीबीआई टीम

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के सदस्यों द्वारा मेडिकल टीम के पुनर्गठन की मांग करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लिखने के कुछ समय बाद ही एजेंसी की टीम फिर से मुंबई पहुंच गई है। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि सुशांत की मौत की जांच अभी भी जारी है और सभी पहलुओं को सावधानीपूर्वक देखा जा रहा है।

सूत्र ने कहा, जांच की मांग के अनुसार या तो अधिकारियों की टीम नियमित अंतराल पर मुंबई का दौरा करती रहती है। जबकि वहां एजेंसी के मुंबई ब्रांच के अधिकारी भी मौजूद हैं। हालांकि सूत्र ने दिल्ली से मुंबई पहुंचे अधिकारियों के नाम नहीं बताए।

सुशांत के परिवार ने फिर से जांच की मांग उठाई है
मीडिया में सामने आई एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर सुशांत के परिवार ने सवालियां निशान लगाया है। सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह के बेटे वरुण सिंह ने सीबीआई को एक पत्र लिखा है। जिसमें एम्स की हत्या की संभावना को खारिज करने वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि फोरेंसिक बोर्ड की फोरेंसिक जांच दोषपूर्ण है।

पत्र में उन्होंने कहा है, मैं सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून, 2020 को हुई मौत के मामले में एम्स द्वारा सीबीआई को सौंपी गई रिपोर्ट के बारे में मीडिया में पढ़ रहा हूं। मैंने एम्स के कुछ डॉक्टरों को टीवी पर इस फोरेंसिक जांच के संबंध में बयान देते हुए भी देखा है। मीडिया में बताई जा रही एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट यदि सही है तो नाकाफी सबूतों के साथ इस तरह निष्कर्ष निकालना गलत है।

सुशांत के पिता के वकील ने रिया को बताया मास्टरमाइंड
बता दें कि केन्द्र की सिफारिश पर सीबीआई ने सुशांत की मौत की जांच करना शुरू किया था। वरुण ने कहा है, चूंकि मास्टरमाइंड अभी जमानत पर बाहर है। यह एनसीबी और सुशांत मामले के लिए एक बड़ा झटका है। एजेंसी देश में 1.35 लाख करोड़ के ड्रग सिंडिकेट को लेकर जांच कर रही थी, ऐसे में जो लोग इस अपराध सिंडिकेट के सदस्य हैं उन्हें इससे बड़ी राहत मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अब सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है और गवाहों को प्रभावित करने का काम भी हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया का घर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन एरिया में आता है इसलिए उन्हें यही आकर हाजिरी लगानी होगी।

Throwback pics of Ileana from her Fiji vacay October 07, 2020 at 05:53PM

Ileana D'Cruz is an avid social media user. She often shares pictures and videos on Instagram. Be it her vacay clicks, workout posts or pictures from her photoshoots, she leaves her fans wanting for more. Recently, she took to her social media to share throwback pictures from her holiday in Fiji.

Jurassic World: Dominion shuts down production after crew members test positive for COVID-19  October 07, 2020 at 03:30PM

A day after the release date of Jurassic World: Dominion was pushed to 2020, the production has been halted. Director Colin Trevorrow confirmed that crew members of the film have tested positive for COVID-19.

Jurassic World: Dominion shuts down production after crew members test positive for COVID-19 

"Woke up to the news we had a few positive Coronavirus tests on Jurassic World: Dominion," Colin Trevorrow wrote on Twitter on October 8. "All tested negative shortly after, but due to our safety protocols, we’re going to pause for two weeks. Back soon."

The filming will resume after two weeks as a safety measure. Starring Chris Pratt and Bryce Dallas Howard in the lead, the film has been postponed until 2020. “For the past three months, I’ve worked with an extraordinary cast and crew on a film we can’t wait to share with the world,” Trevorrow wrote on Twitter. “Even though we’ll have to wait a bit longer, it will all be worth it. Let’s stay healthy and take care of each other until then.”

Jurassic World: Dominion is one of the first films to resume shooting after the productions were shut down in March amid the pandemic. The film was earlier set to release on June 11, 2021.

ALSO READ: Chris Pratt and Bryce Dallas Howard starrer Jurassic World: Dominion pushed to 2022

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले 'बिग बॉस 3' के विनर विंदु दारा सिंह, बोले- 'हाथरस मामले के बारे में उन्होंने जो बताया वो काफी आश्चर्यजनक October 07, 2020 at 03:30PM

'बिग बॉस 3' के विजेता और अभिनेता विंदु दारा सिंह हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस मुलाकात में हुई बातचीत के बारे में उन्होंने दैनिक भास्कर को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वे अयोध्या में होने वाली रामलीला में योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने गए थे। इस दौरान उनसे हाथरस मामले के अलावा अन्य कई मामलों पर भी बात हुई।

आदित्यनाथजी को रामलीला में आमंत्रित करने के लिए उनसे मिला था:

'मैं योगी आदित्यनाथजी को कुछ दिन बाद अयोध्या में होने वाली रामलीला में आमंत्रित करने के लिए उनसे मिला था। इस महीने की 16 तारीख से हम अयोध्या में रामलीला करने वाले हैं जिसमे मैं हनुमान का किरदार निभाने वाला हूं। वहीं राम और सीता दिल्ली के रहने वाले कलाकार हैं। हमारी पूरी टीम चाहती थी कि किसी एक दिन योगी आदित्यनाथजी हमारी ये राम लीला देखने आएं। अयोध्या में हम 16 से 25 अक्टूबर के बीच तक रहेंगे। मैं बहुत बड़ा राम भक्त हूं और खुद को खुशनसीब मानता हूं कि इस बार अयोध्या की पावन भूमि पर मुझे रामलीला करने का मौका मिल रहा है।'

वे हाथरस मामले में भी सच्चाई सामने लाएंगे:

'सभी देशवासियों की तरह मैं भी जानना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले की सच्चाई क्या है। योगी आदित्यनाथजी ने इस बारे में जो बताया वो काफी आश्चर्यजनक था। उनके हिसाब से पूरी कहानी को ट्विस्ट किया गया है। पुलिस, मीडिया, पॉलिटिशियन सभी अपना-अपना काम कर रहे है। हालांकि सबकी अपनी-अपनी कहानी है, जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। सुशांत सिंह मामले की तरह यहां भी कई कहानियां सामने आ रही हैं। योगी आदित्यनाथजी बहुत कम मुख्यमंत्रियों में से हैं जो सिर्फ काम पर ध्यान देते हैं। वे हाथरस मामले में भी सच्चाई सामने लाएंगे।'

खुशी है कि राम मंदिर का मामला सुलझ गया:

'मुझे बहुत खुशी है कि राम मंदिर का मामला भी सुलझ गया। हिन्दू और मुस्लिम दोनों कम्युनिटी बहुत कष्ट भुगत रही थी। राम मंदिर के आसपास के इलाके में रहने वाला हर व्यक्ति इस बात से वाकिफ है कि पहले वहां किसी भी तरह का विकास नहीं था। अब जब राम मंदिर बनना शुरू हो गया है वहां की जमीन का भाव बढ़ गया है। लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अपने विकास की राह पर चल रहे हैं। इसी तरह देश में भी होना चाहिए। हम लोगों को आपस में बांटकर कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।'

सुशांत केस में पहले से लगता था कि उन्होंने सुसाइड किया होगा:

'सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुझे पहले से ही लगता था कि उन्होंने सुसाइड ही किया होगा। हालांकि जिस तरह से अलग-अलग तरह की बातें लोग बोलते थे उससे काफी निराशाजनक भी महसूस करता था। यही वजह थी कि मैंने आज तक कभी इस बारे में खुलकर बातचीत नहीं की थी। कई लोग इसे मर्डर का नाम देते थे लेकिन मेरा बस यही सवाल था कि कोई उसका मर्डर क्यों करेगा? खुश हूं कि अब सच्चाई बाहर आ गई है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vindu Dara Singh, the winner of 'Bigg Boss 3', met UP Chief Minister Yogi Adityanath, said- I went to invite him for Ramleela of Ayodhya

Siddhant posts a pic of his workout session October 07, 2020 at 01:19PM

Siddhant Chaturvedi is currently in Goa to shoot Shakun Batra's untitled film. The actor has been sharing pictures and videos about his day-to-day activities on Instagram. Now on Wednesday, he posted a monochrome picture of himself working out with the help of a coconut tree in his garden area. Flaunting his back muscles, he captioned the pic, "All I need is coconut tree." He posted another picture after completing his work out.