Monday, August 10, 2020

Ali Fazal lends his voice to an animated short video about humanitarian crisis August 10, 2020 at 06:33PM

Even though the dubbing of his much-awaited Amazon Prime series Mirzapur 2 is keeping him busy these days, Ali Fazal decided to show support to the ongoing humanitarian crisis in the country by lending his voice to the uniquely animated visual journey called Tasveer.

Ali Fazal lends his voice to an animated short video about humanitarian crisis

Directed by Ashutosh Pathak, the short video is a thoughtfully crafted cry with satirical layers to it. The poem highlights the need for kindness in today’s times. Given the fact that privilege needs to be known, understood, and acknowledged, Tasveer urges people to be empathetic to the less privileged. As the COVID 19 pandemic turned into a severe humanitarian crisis in India, Tasveer weaves into its writing an urgent sense of shame and a need to apologize to those who have suffered.

The couplet written by Ashutosh Pathak has been converted into an animated video with music given by Neel Adhikari, directed and created by Ashutosh himself who is an animator, to which the actor has lent his voice. What really lured him to collaborate on this is the theme of Tasveer and how it strongly resonates with his own sense of ideals. It strongly projects a thought that was lingering within him for many months now, primarily triggered by the pathos of daily wage workers who are struggling to make ends meet.

Ali says, “It’s a truth poignantly penned by Ashutosh, that I found myself lucky enough to be able to lend my voice to. The idea was to keep the tonality not too much in the face because the visuals were going to be strong as they are. The words had to seamlessly slip into the skin of the reader and yet be strong enough to be heard. The best thing about art is it gets to place mirrors in the face of society and even ask some relevant questions. I don't know what our better versions look like, but we’ve all seen our worst as humanity this year. “

Adding to his thoughts, the creator, Ashutosh said, “Tasveer is a portrait of us - the privileged middle class. COVID has laid bare the class divide of societies. I remember burning with shame and helplessness as we watched the workers walk home from the comfort of our living rooms. I found that Ali shared this feeling, and together we found a way to voice it through this poem. Tasveer is our apology, our promise to be kinder to people around us in the post-COVID world.”

ALSO READ: Richa Chadha and Ali Fazal move their wedding to 2021

रिया की मैंनेजर श्रुति मोदी से ईडी की तीसरी बार पूछताछ जारी, आज सुशांत की बहन का बयान भी दर्ज होगा August 10, 2020 at 07:47PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू की जांच करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार को भी उनकी मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर रही है। मोदी से इससे पहले 7 अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी। 10 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ में श्रुति ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। श्रुति मोदी के बाद आज सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी ईडी टीम बयान दर्ज करेगी।

श्रुति मोदी सुशांत की मौत के एक साल पहले से उनकी मैंनेजर थीं। वे अभिनेता के साथ रिया चक्रवर्ती का काम भी देखती थीं। मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में उनसे दो बार पूछताछ की है।

रिया के फोन नंबरों की होगी जांच

सूत्रों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सबूतों के लिए ईडी टीम अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच करेगी। ईडी को संदेह है कि उनके फोन में पैसों के लेनदेन को लेकर कई जानकारी मिल सकती है। इससे पहले ईडी रिया से दो बार और उनके भाई से तीन बार पूछताछ कर चुकी है।

सुशांत का पैर टखने के नीचे मुड़ा हुआ था: सुब्रमण्यम स्वामी

सुशांत सिंह राजपूत मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को एक ट्वीट में दिग्गज राजनेता ने उन पांच डॉक्टरों पर भी कटाक्ष किया है जिन्होंने सुशांत का पोस्टमार्टम किया था। स्वामी ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "सीबीआई के लिए डॉ. आर.सी. कूपर म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों, जिन्होंने शव परीक्षण किया था, से पूछताछ करना उचित होगा। एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार जो सुशांत के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले गए थे, अभिनेता के पैर उनके टखने के नीचे मुड़ गए थे (जैसे कि वह टूट गया हो।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को श्रुति मोदी कई डॉक्यूमेंट लेकर ईडी ऑफिस पहुंचीं थी। इस दौरान उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी।

विश्वासघात, प्रेम, अफेयर, जुनून और धोखे की कहानी है Dangerous, बिपाशा और करण की लंबे समय बाद एक साथ वापसी August 10, 2020 at 07:15PM

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जबरदस्त परफॉर्मेंस - MX की एक्सक्लूसिव 'Dangerous' दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली एक थ्रिलर फिल्म है, जो छिपे हुए रहस्यों और प्यार को बेनकाब करने की कहानी को बयां करती है। फिल्म की स्क्रिप्ट को विक्रम भट्ट ने तैयार किया है, जो थ्रिलर स्क्रिप्ट लिखने के लिए एक माहिर लेखक माने जाते हैं।


फिल्म 'Dangerous' में लंबे समय बाद स्क्रीन पर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।


सोनाली राउत - सेक्सी सोनाली राउत MX Player के 'Dangerous' के साथ स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसमें उनका बोल्ड अंदाज दिखेगा।

सोनाली आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर द्वारा अभिनीत) की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी, जो इस थ्रिलर फिल्म की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।


नताशा सूरी - विश्वासघात, प्रेम, अफेयर, जुनून, धोखे और विरोध की कहानी कहती MX की एक्सक्लूसिव 'Dangerous में अभिनेत्री और मॉडल नताशा सूरी बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगी। वह अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों का मन मोह लेंगी।

14 अगस्त से MX Player पर इस MX एक्सक्लूसिव को मुफ्त में देखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dangerous, Bipasha and Karan come back together after a long time, a story of betrayal, love, affair, passion and deception

Ranveer shares a broody picture on Instagram August 10, 2020 at 06:42PM

Today, Ranveer Singh took to his Instagram and shared a throwback picture of himself. In the picture, Ranveer looks absolutely handsome and suave. He can be seen sporting a white shirt and his well-groomed beard and hair are a complete show-stealer.

Sara-Ibrahim enjoy cycling in windy weather August 10, 2020 at 06:30PM

Sara Ali Khan enjoys a massive fan following on social media. The diva often treats her fans to some stunning pictures of herself and we can't get enough of them. Recently, Sara took to her social media to share a video of herself.

Sooraj Pancholi files a complaint for harassment in relation to Disha Salian and Sushant Singh Rajput's deaths August 10, 2020 at 05:49PM

The deaths of Sushant Singh Rajput and his ex-manager Disha Salian has created a huge stir on social media. Some of the reports that have been carried on the news have been reportedly unverified. Some have even linked the death of Sushant Singh Rajput's ex-manager Disha Salian to actor Sooraj Pancholi. After stating that he didn't know her, Sooraj has filed a complaint with Mumbai Police.

Sooraj Pancholi files a complaint for harassment in relation to Disha Salian and Sushant Singh Rajput's death

The actor filed a complaint at Versova Police Station on August 10 alleging harassment by those who have linked him to Disha Salian and Sushant Singh Rajput’s deaths without any evidence. He has reportedly filed a complaint against certain media houses, Youtubers, and people spreading conspiracy theories on Facebook.

Last week, Sooraj rubbished all the claims about knowing Disha Salian. He took to Instagram to call out such reports as fake news. The news report claimed he posed with Disha at a party along with Athiya Shetty and others. However, Sooraj clarified that the girl in the picture is his friend and not Salian. He wrote, "Complete bullshit!! #FuckYouFakeMEDIA. Is this the media we are supposed to trust?? That girl in the picture which was clicked in 2016 is not “Disha Salian” that is my friend @agaur21 (Anushri Gaur) who doesn’t even live in India. Please stop brainwashing people and PLEASE stop harassing me and dragging me into this! Start being responsible of your actions as it can ruin someone’s life! I have said this before and I’m saying it again “I have never met or spoken to Disha Salian in my life” Seriously F*CK YOU AND F*CK YOUR FAKE NEWS! I’ve had enough."

Disha Salian's parents also wrote a letter to Mumbai Police for constantly being hounded by media for interviews and spreading false reports over her death.

On the work front, Sooraj Pancholi will next star in Hawa Singh.

ALSO READ: Sooraj Pancholi lashes out at fake news after being linked to Disha Salian’s death

सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने महेश भट्ट को 16 बार फोन किया था, इस बीच अभिनेता से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई August 10, 2020 at 06:46PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 8 जून को सुशांत से झगड़े के बाद से लेकर 13 जून के बीच रिया चक्रवर्ती और फिल्ममेकर महेश भट्ट के बीच 16 बार बात हुई थी। एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में यह दावा प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से किया गया है।

रिया के नंबर से हुए थे सभी कॉल

टाइम्स नाउ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ये सभी कॉल रिया के नंबर से महेश भट्ट को किए गए थे। हालांकि, उनके बीच क्या बात हुई, यह जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। गौरतलब है कि 8 जून को रिया सुशांत से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थीं।

पहले भी मामले से महेश का नाम जुड़ चुका

सुशांत मामले में महेश भट्ट का नाम पहली बार नहीं जुड़ रहा है। सुशांत की मौत के कुछ दिन बाद ही महेश भट्ट के साथ बतौर राइटर काम करने वाली सुहृता सेनगुप्ता ने फिल्ममेकर को लेकर बड़ा दावा किया था। उनके मुताबिक, भट्ट ने सुशांत की लगातार बिगड़ती मानसिक स्थिति को देखकर कहा था कि यह एक और परवीन बॉबी है। महेश ने ही रिया चक्रवर्ती को सलाह दी थी कि वह सुशांत सिंह का साथ छोड़ दे।

कंगना रनोट ने उठाया था भट्ट की काउंसलिंग पर सवाल

पिछले महीने कंगना रनोट ने महेश भट्ट पर हमला बोला था। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने महेश भट्ट पर सवाल उठाया कि उनके खुद के बच्चे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, ऐसे में रिया ने उन्हें सुशांत का काउंसलर कैसे बना दिया? कंगना की टीम ने इसी ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था, "इस बात को सामने लाने के लिए आपका धन्यवाद। पूजा ने कहा था कि वह शराब की लत से परेशान है। शाहीन भी डिप्रेशन में रह चुकी है। आलिया ने एंग्जाइटी की बात कही थी और बेटा राहुल आतंकी गतिविधियों में लिप्त था तो वो (महेश भट्ट) सुशांत की काउंसलिंग कैसे कर रहा था?"

8 जून के बाद सुशांत से रिया की कोई बात नहीं हुई

पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया था। इसके मुताबिक, 8 जून से 14 जून को अभिनेता के सुसाइड करने तक रिया से उनकी एक बार भी बात नहीं हुई थी। यहां तक कि दोनों के बीच किसी तरह का मैसेज भी एक्सचेंज नहीं हुआ था। 8 से 14 जून के बीच सुशांत ने सिर्फ दो आउटगोइंग कॉल लगाए थे। दोनों उनकी बहनों के लिए थे। वहीं, इस दौरान उनके कुल 9 इनकमिंग कॉल थे।

पूरे साल में सुशांत से सिर्फ 147 बार बात हुई

पूरे साल में सुशांत से रिया की बात सिर्फ 147 बार हुई थी। इनमें से 94 बार रिया ने उन्हें फोन किया और 51 बार सुशांत का फोन उनके पास आया था। यह खुलासा पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल से हुआ था। दोनों के बीच दो मैसेज एक्सचेंज हुए थे।

सुशांत से भी ज्यादा बात उनके हाउस मैनेजर से की

रिया की कॉल डिटेल से जो चौंकाने वाली बात सामने आई, वह है रिया का सुशांत से ज्यादा उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कॉल करना। रिया ने सैमुअल को 259 बार अपने फोन से कॉल किया था, जबकि 28 बार सैमुअल का कॉल उनके पास आया था। दोनों के बीच कुल 289 (मैसेज के जरिए समेत) बार बात हुई थी। इतना ही नहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से रिया की 808 बार बात हुई थी।

सुशांत की मौत के बाद भी रिया उनके फ्लैट पर नहीं गईं

14 जून की दोपहर सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले फ्लैट में पंखे से लटके पाए गए थे। लेकिन रिया खबर मिलने के बावजूद वहां नहीं पहुंची थीं। इतना ही नहीं, एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने न सुशांत के परिवार के किसी सदस्य को फोन किया और न ही उनके घरेलू स्टाफ से संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, अगले दिन सुबह जरूर वे कूपर हॉस्पिटल पहुंची थीं, जहां सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ था।

रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा

2. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

3. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

4. रिया की प्रॉपर्टी से जुड़ी इनसाइड स्टोरी:रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स

5. रिया की कॉल डिटेल से खुलासा:रिया ने सुशांत से दोगुने ज्यादा फोन उनके हाउस मैनेजर सैमुअल को किए, बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी चार बार बातचीत हुई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 जून को सुशांत से झगड़े के बाद रिया ने उनसे एक बार भी बात नहीं की थी।

पिता केके सिंह ने रिया और श्रुति मोदी को मैसेज भेजे थे, कहा था- बेटे से एक बार बात करवा दो; सामने आए वॉट्सऐप स्क्रीनशॉट August 10, 2020 at 06:29PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में उनके पिता केके सिंह ने कुछ वॉट्सऐप मैसेज जारी किए हैं। 29 नवंबर 2019 को सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को ये मैसेज भेजे थे। इसमें उन्होंने रिया को लिखा था कि वे सुशांत से उनकी एक बार बात करा दें।

यह मैसेज सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को किया था। रिया ने यह मैसेज पढ़ा लेकिन इसका जवाब नहीं दिया।

पिता ने रिया से यह बात कही थी
इसमें सुशांत के पिता ने लिखा- जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।

यह मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को किया था। श्रुति मोदी रिया और सुशांत दोनों की मैनेजर थीं।

श्रुति मोदी से भी की थी बेटे से बात करवाने की अपील
29 नवंबर 2019 को ही सुशांत के पिता ने उनकी मैनेजर श्रुति मोदी को भी एक मैसेज किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में हैं, इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। सुशांत से बात हुई थी तो उसने कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई आना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।

परिवार ने सीबीआई को बताया कि मर्डर के नजरिए से मामले की जांच हो
सोमवार शाम को हरियाणा के फरीदाबाद में सीबीआई की टीम ने सुशांत के पिता केके सिंह, उनकी दोनों बहन मीतू और प्रियंका सिंह के बयान दर्ज किए। सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में टीम उनके घर पहुंची। यहां करीब 2 घंटे पूरे परिवार से बात की। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की बहन ने कहा कि सीबीआई को सुशांत केस की सुसाइड के लिए उकसाने के लिए नहीं बल्कि मर्डर के नजरिए से करनी चाहिए। सुशांत के पिता ने भी मर्डर का आरोप लगाया है।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी, जिसके बाद से मुंबई पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी। वहीं, पटना में सुशांत के पिता द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची थी। अब यह मामला सीबीआई के पास है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी अपनी जांच में जुटी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस मैसेज को सुशांत के पिता ने 29 नवंबर 2019 को रिया को भेजा था।

SSR's dad tried to reach out to him via Rhea August 10, 2020 at 06:15PM

Ahead of the Supreme Court hearing to issue a verdict on Rhea Chakraborty’s plea seeking the transfer of KK Singh’s FIR from the Bihar Police to the Mumbai Police, a new Whatsapp message from the late actor’s father to the actress and manager Shruti Modi has now come to light.

SSR's dad alleges murder in statement to CBI August 10, 2020 at 05:29PM

Weeks after filing an FIR with the Bihar Police accusing Rhea Chakraborty and five others of ‘abetment to suicide’ apart from other charges, late actor Sushant Singh Rajput’s family has now alleged ‘murder’ in their statement to the Central Bureau of Investigation (CBI).

Madhuri on her favourite films of SRK August 10, 2020 at 05:50PM

Madhuri Dixit recently completed 36 years in the film industry. The actress took to her Twitter handle to celebrate the special day with her fans. She wrote, ''Like all other milestones celebrating this one too with you all Thank you for being a part of my journey over the last #36YearsInBollywood. I'll be available here on Twitter for some time to chat with you guys. So let's do this... #AskMD''.

Kangana's team hits back at Kubbra August 10, 2020 at 05:48PM

Kangana Ranaut's team has been calling out actors like Alia Bhatt, Deepika Padukone, Ranbir Kapoor and recently they slammed Ayushmann Khurrana by tagging him a ‘chaploos outsider’.

Big B's Janmasthami wishes for his fans August 10, 2020 at 05:29PM

Amitabh Bachchan is one of the most active celebs on social media. The megastar often takes to his social media to wish his fans on festivals. Today, on the occasion of Janmashthami, the actor send out wishes to his fans.

रिया की दो याचिकाओं पर आज सुनवाई, मुंबई केस ट्रांसफर करने की मांग; अभिनेत्री ने कहा- बिहार में चुनाव के कारण बलि का बकरा बनाया जा रहा August 10, 2020 at 05:32PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इसमें रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार लगाई है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दाखिल जवाबों पर फैसला सुनाएगी।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोवित चक्रवर्ती, इनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की। सोमवार को ही पहली बार सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई।

चुनाव के मद्देनजर मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा: रिया
सोमवार को रिया ने मीडिया ट्रायल को अनुचित बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की। रिया ने शीर्ष अदालत से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि उसे इस साल के अंत में होने वाले बिहार चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक एजेंडे के तहत बलि का बकरा न बनाया जाए। इसमें रिया ने मीडिया ट्रायल को भी रोकने की गुहार लगाई है।

सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी
याचिका में कहा गया है कि बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी है। हालांकि, याचिकाकर्ता ने दोहराया कि अगर अदालत ने इस मामले को सीबीआई को भेजा तो फिर उसे कोई आपत्ति नहीं है, मगर कानूनी तौर पर अधिकार क्षेत्र मुंबई में अदालतों के पास रहना चाहिए, न कि पटना में।

अन्य अभिनेताओं के मौत पर किसी ने चर्चा भी नहीं की
रिया ने दलील दी कि अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी पिछले 30 दिनों में सुशांत की तरह आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इन दोनों मामलों के बारे में मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई।

मीडिया गवाहों की जांच और जिरह कर रहा
रिया ने यह भी कहा कि मीडिया चैनल सभी गवाहों की जांच और जिरह कर रहे हैं। याचिकाकर्ता को पहले से ही मीडिया द्वारा दोषी ठहराया गया है। यह बताया जा रहा है कि सुशांत की मौत में किसी तरह की आशंका है। हलफनामे में कहा गया है कि रिया के अधिकारों काे आघात और उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है।

सुशांत केस में आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस में ईडी की जांच:रिया और उसकी फैमिली से ईडी की पूछताछ जारी, एक्ट्रेस की सुप्रीम कोर्ट में याचिका- मीडिया में मुझे सुशांत की मौत का दोषी ठहराने की कोशिशें हो रहीं

2. रिया के ITR से चौंकाने वाला खुलासा:दो साल में 37 लाख रुपए की कमाई, फिर भी 76 लाख रुपए के शेयर खरीदे, एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेची

3. सुशांत केस में बड़ा दावा:मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया- मौत से कुछ दिन पहले अभिनेता की रिया के साथ मारपीट हुई थी, एक-दूसरे के परिवार को लेकर हुआ था झगड़ा​​​​​​​

4. सुशांत केस में सियासत तेज:सुशांत के पिता की दूसरी शादी की बात कहने वाले शिवसेना नेता संजय राउत ने बिहार सरकार पर निशाना साधा; बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?​​​​​​​

5. सुशांत की मौत की सीबीआई जांच:फरीदाबाद में सीबीआई सुशांत के पिता और दो बहनों के बयान दर्ज करेगी, फिर मुंबई में जांच के लिए आएगी टीम​​​​​​​

6. सुशांत केस में नया खुलासा:उनकी कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार और मौत के बाद 3 बार बदला गया; आखिरी बार तब बदला, जिस दिन रिया की ईडी के सामने पहली पेशी थी

7. सुशांत सुसाइड केस:सुशांत का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया; पंडित ने कहा- वे डिप्रेशन में नहीं थे, रिया चक्रवर्ती इसमें शामिल नहीं हुई थीं​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देश की सबसे बड़ी अदालत में सुशांत सिंह राजपूत के केस पर दोपहर बाद सुनवाई संभव है। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी।

SSR's niece on his love for astronomy August 10, 2020 at 05:18PM

Yesterday, Sushant Singh Rajput’s niece Mallika Singh took to her Instagram story and opened up on how the late actor loved astronomy. She revealed how he had once expressed his interest to join astronomy classes along with her.

हंसल मेहता करेंगे फिल्म का डायरेक्शन, लीड रोल निभाने को लेकर मनोज बाजपेयी से अबतक नहीं बनी बात August 10, 2020 at 03:00PM

हाल ही में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के कैरेक्‍टर का जिन्‍न मनोज बाजपेयी का पीछा नहीं छोड़ रहा है। पहले संदीप कपूर ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म में बतौर विकास दुबे कास्‍ट करने की बात कही थी। वहीं अब उनके एक अन्य करीबी प्रोड्यूसर शैलेष आर.सिंह ने विकास दुबे पर फिल्म बनाने के राइट्स ले लिए हैं।

शैलेष की विकास दुबे वाली फिल्‍म को हंसल मेहता डायरेक्‍ट करेंगे। ट्रेड गलियारों में चर्चा गर्म है कि हंसल और शैलेष दोनों की मनोज से पक्की दोस्ती है और अगर वो दोनों अप्रोच करते हैं तो मनोज के लिए मना करना मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले ये तीनों फिल्म ‘अलीगढ़’ में साथ काम कर चुके हैं।

बहरहाल अब तक दोनों में से किसी ने भी मनोज से संपर्क नहीं किया है और संदीप कपूर के दावे को मनोज गलत बता चुके हैं। अलबत्ता, इस बीच शैलेष ने दैनिक भास्‍कर से बात करते हुए कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। जिसके प्रमुख अंश कुछ इस तरह हैं...

सवाल-अपनी फिल्म विकास दुबे में मुख्य किरदार का रोल मनोज वाजपेई को देंगे, क्योंकि वह हंसल के भी अच्छे दोस्त हैं और आपके भी?
शैलेष- कास्टिंग अभी सोची नहीं है। इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। अभी बस फिल्‍म के राइट्स की अनाउंसमेंट है।

सवाल- कितना ध्यान रखेंगे और कैसे ध्यान रखेंगे कि इसमें विकास दुबे का ग्लोरिफिकेशन ना हो?
शैलेष- इसमें ना तो विकास दुबे का महिमामंडन रहेगा और ना ही सिस्‍टम का। अब तक के करियर में मैंने कहीं किसी का कोई ग्‍लोरिफिकेशन नहीं किया।

सवाल- रिसर्च के लिए क्या विकास दुबे की फैमिली से ही बात होगी और जो राइट लिए गए हैं क्या वो उनकी फैमिली से हैं?
शैलेष- राइट्स तो जाहिर तौर पर उनकी फैमिली से ही लिए गए हैं। रिसर्च के लिए पब्लिक डोमेन की चीजों की मदद ली जाएगी। हर नजरिया यहां शामिल होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता और फिल्म निर्माता शैलेश आर. सिंह (सबसे दाएं) की जोड़ी फिल्म 'अलीगढ़' में भी साथ काम कर चुकी है।

भूमि पेडणेकर ने लोगों से कपड़ों को रिपीट पहनने की अपील की, बोलीं- कपड़े किराए पर लेने का आइडिया मुझे बहुत पसंद आया August 10, 2020 at 02:30PM

भूमि पेडणेकर समय-समय पर लोगों से पर्यावरण संरक्षण करने की अपील करती रहती हैं। इसके तहत वे उनसे इस दिशा में अच्छी आदतों को अपनाने की गुजारिश करती हैं। अब उन्‍होंने लोगों से एक और अच्‍छी आदत अपनाने की गुजारिश की है। उनका कहना है कि कपड़ों को रिपीट पहनने में कोई गुरेज या परहेज नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका नाता भी पर्यावरण संरक्षण से है।

भूमि कहती हैं, 'मैं मानती हूं कि कपड़ों को दोबारा पहनना एक अच्छी आदत है। मैं अपने कपड़ों को दोबारा पहनती हूं। मैं इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती कि लोग मुझे एक ही कपड़े में बार-बार देखेंगे तो वे क्या सोचेंगे।'
उन्होंने कहा, 'दरअसल, एक एक्ट्रेस के तौर पर आपको हमेशा अलग और नए-नए कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है, लेकिन सच कहूं तो इन बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे इस तरह के कई बिजनेस को जानने और समझने का मौका मिला, जिसमें लोग कपड़े किराये पर लेते है। यह आइडिया मुझे काफी पसंद आया! इस तरह की सोच बेमिसाल है।'

उन्होंने आगे कहा, 'निजी तौर पर भी मेरे और मेरी बहन के पास एक ही वॉडरोब है। हम अपने कपड़े एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। हम अपने कपड़े दोबारा पहनते हैं और इस बात से हम दोनों को कोई परेशानी नहीं है। पिछले 2 सालों से किसी भी ब्रांड के कपड़े पहनने से पहले मैं यह जानने की कोशिश करती हूं कि वह ब्रांड क्लाइमेट के प्रति कितना सचेत है। आज इस तरह के कई ब्रांड मौजूद हैं, और उनमें से हम अपनी पसंद के ब्रांड को चुन सकते हैं।'

भूमि‍ मानती हैं कि पूरी दुनिया अब बड़े पैमाने पर सस्टेनेबिलिटी की ओर बढ़ रही है। वे कहती हैं, 'ठीक ही तो है। गौर से देखने पर आपको यह महसूस होगा कि हालात बदल रहे हैं और अब सभी ब्रांड्स सस्टेनेबिलिटी के लिए काम कर रहे हैं। आपके हाई फैशन ब्रांड्स से लेकर लग्जरी ब्रांड्स तक, सभी धीरे-धीरे और लगातार सस्टेनेबिलिटी की ओर बढ़ रहे हैं।'

'मैं उम्मीद करती हूं कि आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया में तेजी आएगी, क्योंकि एक ग्राहक के तौर पर आपको जो चीज दी जाएगी आप उसी का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन दुख की बात यह है कि रिसाइकल्ड और अप-साइकल्ड फैशन की वजह से कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर हो जाता है, और हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर सकता।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भूमि पेडणेकर अक्सर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करती रहती हैं।

जुनून और जिद से भरी नारी, चुनौतियों पर पड़ी भारी; फिल्म में खल रही जान्हवी की आंखों की उदासी August 10, 2020 at 01:45PM

यह फिल्‍म उस बहादुर महिला की कहानी है, जो कारगिल जंग के दौरान भारतीय एयरफोर्स के पायलट दल में शामिल एकमात्र महिला थी। हालांकि अब ये संख्या बढ़कर 1600 से ज्यादा हो चुकी है। गुंजन का सफर जिद और जुनून के रथ पर सवार रहा है। अपने पिता से उसे उम्‍मीदों का दामन कभी न छोड़ने की सीख मिली।

फिल्म में बताया गया है कि शादी और रसोई की जिम्मेदारियों तक सीमित सोच रखने वाले समाज और सिस्‍टम से जूझते हुए गुंजन किस तरह इतिहास रचती है। करन जौहर ने इस अहम कहानी को कहने की जिम्‍मेदारी नवोदित डायरेक्‍टर शरण शर्मा और एक फिल्‍म पुरानी जान्हवी कपूर को सौंपी। साथ ही उन्हें पंकज त्र‍िपाठी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज और आएशा रजा मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकारों का साथ भी मिला।

पंकज त्रिपाठी फिल्म में गुंजन सक्‍सेना के पिता के रोल में हैं। जिन्होंने अपनी सहज भाव भंगिमाओं से एक प्रगतिशील सोच वाले पिता के रोल को एकबार फिर जीवंत किया है। इससे पहले 'बरेली की बर्फी' में उन्‍होंने कृति सैनन के पिता के तौर पर चौंकाया था। यहां भी वो कूल डैड बने हैं।
बच्‍चों खासकर बेटियों की बेहतर परवरिश की सीख उनके किरदार से मिल सकती है। फिल्‍म बाप-बेटी के रिश्‍तों के संसार में दस्‍तक तो देती है, मगर उसकी गहनता में नहीं जा पाती। हालांकि इससे फिल्‍म को एक अलग चमक मिल सकती थी।

फ्लाइट कमांडेंट दिलीप सिंह की पुरूषवादी सोच को विनीत कुमार सिंह ने अच्छे से पेश किया है। कमांडिंग अफसर बने मानव विज के चेहरे में सख्‍ती नजर आती है। वे भी अपने काम को बेहतर कर गए हैं। हालांकि गुंजन बनीं जान्हवी कपूर और उनके भाई बने अंगद बेदी दोनों अपना असर छोड़ने में असफल रहे हैं, ऐसा शायद फिल्‍म की राइटिंग की वजह से भी हुआ है।

डायरेक्‍टर शरण शर्मा ने किरदारों को अंडरप्‍ले करने के चक्‍कर में कई जगह नीरस कर दिया है। गुंजन सक्‍सेना जैसी महत्‍वाकांक्षी युवती की ऊर्जा निखर कर सामने नहीं आ पाती है। जान्हवी ने बेशक वो रंग भरने की कोशिश की होगी, पर वो स्‍क्रीन पर ट्रांसलेट नहीं हो पाई। उनकी आंखों की उदासी पूरी फिल्‍म में दिखाई दे रही है, जबकि वहां चमक की दरकार थी।
फिल्म में गुंजन के आर्मी ऑफिसर भाई बने अंगद बेदी भी वो आभामंडल नहीं क्रिएट कर सके, जो एक सेना के अफसर का होता है। वो पर्दे पर ज्‍यादातर वक्‍त दीन-हीन लगे हैं।

बीते हफ्ते लोगों ने 'शकुंतला देवी' में विद्या बालन की जानदार परफॉर्मेंस देखी है। ऐसे में यहां दोनों बायोपिक के बीच तुलना होना स्‍वाभाविक है और अदाकारी में विद्या बालन जैसी परिपक्‍वता हासिल करने में जान्हवी को वक्‍त लगेगा।

फिल्म के डायलॉग भी साधारण से हैं। 'आंसू बहाने से अच्‍छा पसीना बहा लेते हैं' और 'जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते, किस्‍मत उनका साथ नहीं छोड़ती' जैसे डायलॉग बड़े बेसिक से हैं, इसलिए ज्यादा असर नहीं छोड़ सके। रेखा भारद्वाज ने जो गाना गाया है, वह फिल्‍म की जान है। बाकी संगीत में अमित त्रिवेदी असर पैदा करने से चूक गए।

पूरी टीम का ध्‍यान एयरफोर्स पायलट की ट्रेनिंग की तकनीकियों पर टिका रहा है। वो अच्‍छा बन पड़ा है। एसएसबी सिलेक्‍शन सेंटर का पोर्शन भी दिलचस्‍प है। कारगिल को जॉर्जिया में रीक्रि‍एट किया गया, जहां एरियल शॉट्स अच्‍छे लिए गए हैं।
'गजनी' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्‍मों में कैमरा वर्क कर चुके मानुष नंदन ने फिल्‍म को खूबसूरत बनाया है। फिल्‍म आखिरी आधे घंटे में एंगेज रखने में बहुत हद तक सफल रहती है। बाप-बेटी के खूबसूरत रिश्‍ते और सीख को भी बखूबी कैमरे में उतारा गया है। इन सबके बावजूद फिल्म की पेशकश में जरा सी कसक रह गई।


गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल
कलाकार- जान्हवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार सिंह, मानव विज
अवधि- 1 घंटा 51 मिनट
स्‍टार- 3/5
कहां देखें- ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gunjan Saxena The Kargil Girl movie review : Janhvi Kapoor playes a woman full of passion and stubbornness, faced with challenges; The sadness of Janhvi's eyes is disturbing in the film

Ramesh Taurani reveals about his call with SSR August 10, 2020 at 08:27AM

Ramesh Taurani opens up about the phone conversation.

Disha’s body was not found nude, says Police August 10, 2020 at 09:30AM

A police link close to the investigation responds to the many rumours surrounding the death of Sushant Singh Rajput’s ex-manager on June 9.

Antonio Banderas tests positive for COVID-19 August 10, 2020 at 11:29AM

Hollywood actor Antonio Banderas has tested positive for Covid-19.

SSR's family lawyer on Rhea's affidavit August 10, 2020 at 01:02PM

Rhea Chakraborty filed an affidavit at the Supreme Court where she requested the apex court to stop the media trials. The actress has mentioned that the media has already declared her as a convict thought the investigation of Sushant Singh Rajput's death case is still going on.

ED records statements of Rhea; details inside August 10, 2020 at 11:52AM

The Enforcement Directorate (ED) on Monday questioned actress Rhea Chakraborty, her father Indrajit Chakraborty and brother Showik Chakraborty for close to nine hours in connection with the money laundering probe related to the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput.