Friday, May 8, 2020
सलमान-जैकलीन ने फॉर्महाउस में खुद शूट किया रोमांटिक सॉन्ग, बताया कैसे बिना टीम के तीन लोगों ने संभाला काम May 08, 2020 at 07:06PM
सलमान और जैकलीन लॉकडाउन के बाद से ही फॉर्म हाउस में साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में दोनों ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि जल्द ही वो रोमांटिक सॉन्ग तेरे बिना लेकर आ रहे हैं। इस गाने को लॉकडाउन का पालन करते हुए महज तीन लोगों ने तैयार किया है।
हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि बिना प्रोडक्शन टीम के किस तरह गाने को शूट किया गया है। सलमान ने कहा, 'मेरे दिमाग में एक गाना था तो मैंने सोचा इसे इस टाइम में ही रिलीज कर देते हैं। मैंने अब तक चार गाने गाए हैं मगर मुझे लगता है ये गाना सबसे अच्छा है'।
'तेरे बिना' गाने की शूटिंग में आई दिक्कतों पर बात करते हुए जैकलीन ने कहा, 'हमें बड़े प्रोडक्शन में कई दिनों तक शूटिंग करने की आदत है। इस गाने में हमने एक हफ्ते तैयारी की और बाद में हम तीनलोगों की टीम ने इसे शूट किया है। ये पहली बार है जब मैं खुद ही शूटिंग के दौरान लाइट का ध्यान रखते हुए उन्हें सेट कर रही थी। मैं सामान भी जमाती थी'। इसके अलावा जैकलीन ने खुद ही अपने कपड़ों और मेकअप पर भी काम किया है।
ऐसे हुई है गाने की शूटिंग
सलमान ने बताया है कि फार्महाउस में बहुत गर्मी है जिसके चलते चार दिनों तक सिर्फ 5 से 6 बजे ही शूट किया गया है। सलमान अपनी प्रॉपर्टी ज्यादा नहीं दिखाना चाहते थे इसलिए उन्होंने एहतियात रखते हुए सारी शूटिंग की है। इसकी वजह बताते हुए सलमान ने कहा, 'ये मेरा घर है'। आगे उन्होंने बताया कि सभी लोग फार्म हाउस का वाई-फाई इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में एडिटर्स को वीडियो भेजने में भी काफी वक्त लगता था। इस गाने का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan encourages budding scriptwriters to write more enthusiastically; will announce winners of script contest on social media May 08, 2020 at 07:28PM
In 2017, Aamir Khan started a project to boost budding writers in the Indian film industry. The second edition of Cinestaan India's Storyteller Script Contest, a nationwide hunt for scripts where the five winners take home a total cash prize of Rs. 50 lakh was launched this February. From the past few months, the four-member jury consisting of Aamir Khan, Anjum Rajabali, Juhi Chaturvedi and Rajkumar Hirani has gone through numerous entries to choose five compelling stories that can be taken to screen.
However, this time instead of the on-ground event to announce the winners, Aamir Khan will unveil the winners on social media. Meanwhile, Khan is urging writers to not let the prevailing situation dampen their creativity. He said that budding writers should write with more enthusiasm, especially during these times.
The prize is financed by Cinestaan Digital, an internet media firm focussed on building cinema-related products for Indian audiences. The chosen scripts will become part of its story incubator programme.
Ali Abbas Zafar is in no rush to release Saif Ali Khan starrer web series tentatively titled Dilli May 08, 2020 at 06:43PM
With the lockdown in place, the theatre business has been shut completely. This has led to a substantial increase in content consumption through digital streaming platforms. Several web series makers are speeding up post-production work to release their shows during the lockdown.
While releasing shows during lockdown sounds good, director Ali Abbas Zafar is in no hurry to finish the post-production of his show. Ali Abbas Zafar is currently working on a political drama tentatively titled Dilli. Talking to a tabloid he said that he would rather revel in the satisfaction of a series well made than join the rat race. He said that people have been asking them on social media to release the show, but they do not wish to rush the process. The series was supposed to release in the last quarter of 2020 and they intend on sticking to it.
The Saif Ali Khan starrer is currently in the post-production stage. Zafar said that if the show was ready they might have released it now. He said that when it comes to developing an offering for the global audience the post-production is a long drawn process. He said that once the project is delivered, it has to be dubbed in nine languages and the post-production takes three to four months.
The show will be aired on Amazon Prime videos and the makers have already started working on season 2. Amazon Prime green signalled the second season after watching the rushes of season 1.
ALSO READ: EXCLUSIVE: Ali Abbas Zafar confirms teaming up with Katrina Kaif for superhero flick
Sonu Nigam has no plans to return to Mumbai anytime soon May 08, 2020 at 06:35PM
When the lockdown was announced, singer Sonu Nigam was in Dubai. The singer said that he has no plans to return to Mumbai anytime soon even as the government has started flight services to get back Indians who are stranded abroad.
Talking to a daily, Sonu said that even if he comes to India, he will be quarantined for 14 days. The singer is currently busy with charity work and feels that it does not make sense to come back and get quarantined.
Sonu said that he is in the process of shifting to a new house in Dubai. He also said that Dubai has been his second home for quite some time now. Sonu also has his studio set over there and his family has also moved there. His son Nevaan is currently studying in Dubai and so he will be constantly shuttling between Mumbai and Dubai.
ALSO READ: Sonu Nigam twists his Main Hoon Na title track amid Coronavirus pandemic, and it is hilarious
Devoleena Bhattacharjee reveals that her cook did not test positive for COVID-19 May 08, 2020 at 06:20PM
Actress and former Bigg Boss contestant Devoleena Bhattacharjee is currently in quarantine after reports of her cook testing positive for coronavirus emerged. However, it turns out the cook has not been tested positive but has been quarantined after someone in a family he worked for tested positive for COVID-19.
In an interview with a web portal, Devoleena emphasised that she is well and her cook is not positive for coronavirus. She said that the government has put him up in a hotel and is being looked after very well. She further said that too much has been made out of this and it has made her more tired.
Devoleena, however, has no problem cooking for herself, and she reminds us that she did it all the time in the Bigg Boss house.
ALSO READ: Devoleena Bhattacharjee says this is the fourth time in the last five months that she is quarantined
Sanjay Dutt says he is ready to foray into the digital space if he finds an exciting script May 08, 2020 at 04:20AM
Sanjay Dutt is an actor who has appeared in a great many numbers of films spanning across genres, thus time and again proving his adaptability to wear the mask of different characters. The actor has been in the industry for a very long time and has even been part of the transformation and evolution of the Indian film industry.
Of late, Bollywood has been going through a paradigm shift as the world of content has been brought to digital platforms. OTT platforms have opened up new avenues and make any genre of series or films available, just a click away, which has been benignant for the viewers.
Actor Sanjay Dutt comments on how he feels OTT platform can be beneficial for artists, he says, "OTT platforms are flourishing and have brought about so much variety in terms of content. They also enable artists to experiment with material and characters. If I get a script that excites me, I would love to foray into digital entertainment."
Sanjay Dutt is an actor who is enriched with the experience of the various characters he has played on-screen and it would be thrilling to see him make a debut on OTT platform. The actor shows interest in foraying into the world of digital entertainment so the audience can just keep their fingers crossed and wait to see what happens!
2020 is an immensely packed year for Sanjay Dutt as the actor will be seen in five big banner films namely, KGF: Chapter 2, Shamshera, Bhuj: The Pride of India, Torbaaz and Sadak 2. The actor will certainly ace the characters as he can slip into any character given to him as he is rich with the experience of numerous characters he has played on -screen.
Devoleena Bhattacharjee reveals that her cook did not test positive for COVID-19 May 08, 2020 at 06:20PM
Actress and former Bigg Boss contestant Devoleena Bhattacharjee is currently in quarantine after reports of her cook testing positive for coronavirus emerged. However, it turns out the cook has not been tested positive but has been quarantined after someone in a family he worked for tested positive for COVID-19.
In an interview with a web portal, Devoleena emphasised that she is well and her cook is not positive for coronavirus. She said that the government has put him up in a hotel and is being looked after very well. She further said that too much has been made out of this and it has made her more tired.
Devoleena, however, has no problem cooking for herself, and she reminds us that she did it all the time in the Bigg Boss house.
ALSO READ: Devoleena Bhattacharjee says this is the fourth time in the last five months that she is quarantined
Sanjay Dutt says he is ready to foray into the digital space if he finds an exciting script May 08, 2020 at 04:20AM
Sanjay Dutt is an actor who has appeared in a great many numbers of films spanning across genres, thus time and again proving his adaptability to wear the mask of different characters. The actor has been in the industry for a very long time and has even been part of the transformation and evolution of the Indian film industry.
Of late, Bollywood has been going through a paradigm shift as the world of content has been brought to digital platforms. OTT platforms have opened up new avenues and make any genre of series or films available, just a click away, which has been benignant for the viewers.
Actor Sanjay Dutt comments on how he feels OTT platform can be beneficial for artists, he says, "OTT platforms are flourishing and have brought about so much variety in terms of content. They also enable artists to experiment with material and characters. If I get a script that excites me, I would love to foray into digital entertainment."
Sanjay Dutt is an actor who is enriched with the experience of the various characters he has played on-screen and it would be thrilling to see him make a debut on OTT platform. The actor shows interest in foraying into the world of digital entertainment so the audience can just keep their fingers crossed and wait to see what happens!
2020 is an immensely packed year for Sanjay Dutt as the actor will be seen in five big banner films namely, KGF: Chapter 2, Shamshera, Bhuj: The Pride of India, Torbaaz and Sadak 2. The actor will certainly ace the characters as he can slip into any character given to him as he is rich with the experience of numerous characters he has played on -screen.
दीपिका को सता रही इरफान की याद, 'पीकू' के सेट का वीडियो शेयर कर लिखा- वापस आ जाओ न May 08, 2020 at 07:29PM
मुंबई. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिवंगत अभिनेता इरफान खान की याद सता रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इरफान से वापस आने की भावुक अपील की है। वीडियो 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'पीकू' के सेट का है, जिसमें दोनों लॉन टेनिस खेलते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा है, "प्लीज वापस आ जाओ इरफान खान।"
बतौर को-एक्टर दोनों की इकलौती फिल्म 'पीकू'
इरफान खान और दीपिका पादुकोण ने बतौर को-एक्टर सिर्फ शूजित सरकार की फिल्म 'पीकू' में काम किया था। शुक्रवार को इस फिल्म के 5 साल पूरे होने पर भी दीपिका ने इरफान के नाम भावुक संदेश साझा किया था। दीपिका ने सेट की एक फोटो शेयर इसी फिल्म के गीत 'लम्हें गुजर गए' से उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
##
'पीकू' के अलावा दो अन्य फिल्मों से भी दोनों का कनेक्शन जुड़ा है। 2009 में आई इरफान खान स्टारर 'बिल्लू' में दीपिका का कैमियो था। जबकि दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में इरफान ने बतौर नैरेटर वॉयस ओवर दिया था।
10 दिन पहले हुआ इरफान खान का निधन
29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में 53 साल के इरफान खान का निधन हुआ। वे दो साल से न्यूरो इंडोक्राइन नाम के रेयर कैंसर से जूझ रहे थे। इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनके निधन से डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी, जिसमें राधिका मदान और करीना कपूर की भी अहम भूमिका थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika shares a pic with a positive message May 08, 2020 at 06:37PM
Candid pics of mother-daughter duos in B-town May 08, 2020 at 04:30PM
Mouni looks pretty in a white crop top & skirt May 08, 2020 at 02:28PM
आयुष्मान खुराना से लेकर शंकर महादेवन और शान तक, सेलेब्स लेकर आ रहे हैं मदर्स डे पर स्पेशल गिफ्ट May 08, 2020 at 02:04PM
रविवार के दिन मदर्स डे के खास मौके पर आयुष्मान खुराना'मां' टाइटल पर बना एक गाना शेयर करने वाले हैं।इसके अलावा सिंगर शंकर महादेवन और शान ने भी इस मौके को खास बनाने की पूरी तैयारी की है।
आयुष्मान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा,'एक मां अपने बच्चे पर बिना शर्त अपने प्यार की बौछार करती है और जो बलिदान देती है उसके लिए हर एक दिन को मदर्स डे कहा जाना चाहिए, हालांकि एक खास दिन अपनी मां के नाम समर्पित करना वाकई में काफी प्यारा है'।
मदर्स डे पर अपना प्लान बताते हुए आयुष्मान ने कहा, 'इस बार मैं सभी माताओं को डेडीकेट करते हुए मां टाइटल पर से एक गाना पोस्ट करने जा रहा हूं। मदरहुड की भावना ने मुझे हमेशा हैरान किया है। मैं हमेशा ध्यान रखने वाली, परवरिश करने वाली शक्ति की तारीफ में सम्मानपूर्वक गाता रहूंगा'।
आयुष्मान अपने दोस्त और संगीतकार रोचक कोहली के साथ मिलकर इस गाने पर काम कर रहे हैं। रोचक उनके साथ मिलकर दिल को छू लेने वाले इस ट्रैक को अपनी आवाज भी देंगे। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने तैयार किए हैं।
सिंगर शंकर महादेवन और शान ने 'गो नट्स' एप्प का इस्तेमाल करते हुए मदर्स डे के लिए पर्सनलाइड वीडियो तैयार की है जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरत आवाज में गाना भी गाया है। अपने प्लान्स पर बात करते हुए शंकर बताते हैं, 'हमारे लिए बिना रुके काम करने वालीं मां हर परिवार की नींव हैं। ये जरुरी है कि हम उनकी सराहना करें और उनके लिए सेलेब्रेट करें'।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरमीत चौधरी ने याद किए पुराने दिन, बोले- 'लोग हमारी तस्वीरें मंदिर में भगवान के साथ रखने लगे थे' May 08, 2020 at 01:40PM
'रामायण' शो के रीमेक को दंगल टीवी पर दोबारा प्रसारित किया जा रहा है। 'रामायण' में राम की भूमिका गुरमीत चौधरी ने निभायी थी, जबकि सीता के रोल में उनकी पत्नी देबिना बनर्जी थीं। इस रामायण का निर्माण भी सागर आर्ट्स ने किया है। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान गुरमीत ने रामायण से जुडी कुछ बातें शेयर की।
राम-सीता किरदार निभाकर शादी करना ये हमारे देश में पहली बार हुआ हैं: 'रामायण' मेरे दिल के बहुत ही करीब हैं। सबसे पहले वो देबिना के साथ(गुरमीत की पत्नी) मेरा पहला शो था। हम पहले ऐसे एक्टर्स होंगे जिन्होंने इतने आइकोनिक कैरेक्टर निभाने के बाद रियल लाइफ में शादी की। हम दोनों आज जब हमारा रामायण देखते हैं तो पुरानी यादों को ताजा करते हैं। आज के वक्त में इस तरह के मैथोलॉजिकल शो देखना भी बहुत जरूरी हैं, इसमें बहुत कुछ सीखने को हैं। अब जब हम सभी को वक्त मिला हैं तो इसे गवाना नहीं चाहिए।
हमारे शो का वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स काफी अच्छा हैं: इस बात से इंकार नहीं कर सकता की ऑडियंस बंट चुकी हैं क्योंकि रामानंद सागर की रामायण भी फिर से टेलीकास्ट किया गया। वैसे हमारा रामायण और पुराना रामायण एक ही प्रोडक्शन हाउस ने बनाया हैं इसीलिए इमोशंस और कहानी भी एक ही हैं। फर्क सिर्फ टेक्नोलॉजी का हैं। हमारे शो का वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स काफी अच्छा हैं और थोड़ा डिटेलिंग भी हैं।
हमारी तस्वीर मंदिर में रखते थे लोग: शो की शूटिंग के दौरान हमें इसकी पॉपुलैरिटी के बारे में इतना कुछ पता नहीं होता था। एक डेढ़ महीने बाद हमें लोग मैसेज करने लगे तब समझ आया की हमारा शो हिट हो गया हैं। लोग मेरी और देबिना की फोटो अपने मंदिर में भगवान की फोटो के पास रखा करते थे। हम केवल 21 साल के थे और लोग हमें भगवान समझते थे। जब बाहर निकलते तो लोग हमारे पांव छूते और पैसे थमा जाते, जिनमे 101, 501, 1001 रूपए शुभ तौर पर दिया जाता था।
'रामायण' के बाद 6 महीनों तक मैंने और देबिना ने रिजेक्ट किया काम: 'रामायण' के बाद, हमें शिव, विष्णु कई भगवान के किरदार करने के ऑफर मिले मगर हमने मना कर दिया। हमारी इंडस्ट्री बहुत जल्दी टाइप कास्ट कर देती हैं, जो हम नहीं चाहते थे। तकरीबन 6 महीनों तक मैंने और देबिना ने काम को रिजेक्ट किया ताकि हम कुछ अलग कर पाए। हम काफी यंग थे और नहीं चाहते थे की सिर्फ कॉस्ट्यूम ड्रामा का हिस्सा बने। हम टाइप कास्ट नहीं होना चाहते थे। उस वक्त थोड़ा कठिन फेज था लेकिन वो हमारा करियर का सबसे सही फैसला था।
लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी: जयपुर में मैं अपनी आगामी फिल्म 'द वाइफ' की शूटिंग कर रहा था हालांकि इस लॉकडाउन की वजह से हमें अपनी शूटिंग रोकनी पड़ी। हम सभी इस लॉकडाउन के खत्म का इंतजार कर रहे हैं ताकि फिर से अपना काम शुरू करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉडी शेमिंग और ट्रोल की शिकार होने पर बोली सोना महापात्रा- ‘मैं कई बार अंदर से हिल जाती हूं’ May 08, 2020 at 01:35PM
अपनी बेबाक बातों खुलकर सामने रखने वालीं सिंगर सोना मोहापात्रा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो किस तरह से ट्रोलर्स का सामना करती हैं।
क्या लोगों के दिलों में वाकई इतनी नफरत है
जब भी मैं सोशल मीडिया पर अपने कुछ विचार डालती हूं तो बहुत सारे लोग मुझे ट्रोल करते हैं। मेरे खयाल से कोई भी इंसान इतना इम्यून नहीं होता कि उसे तकलीफ ना पहुंचे। मैं कई बार अंदर से हिल जाती हूं और यह सोचती हूं कि क्या लोगों के दिलों में वाकई इतनी नफरत भरी होती है कि वो मुझे जान से करने की धमकी भी से सकते हैं।
रंगोली ने मुझे 2 साल के ब्लॉक किया हुआ है
कंगना की बहन रंगोली ने मुझे करीब 2 साल से ट्विटर पर ब्लॉक कर रखा था मुझे सच में कुछ नहीं पता था कि वह ट्विटर पर मेरे बारे में क्या लिख रही थी। लेकिन मुझे हमेशा यह लगता है कि जब भी कोई इंसान आपको ट्रोल करें आपकी बेइज्जती करें आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाए तो आपको आवाज उठानी चाहिए और मैं हमेशा वही करती हूं।
मेरे वजन से लोगों को अक्सर बड़ी तकलीफ होती है
जब न्यू ईयर पर मैंने एक स्विमिंग कॉस्टयूम में फोटो डाली थी जिसके बाद मुझे ट्विटर पर लोगों ने खूब बॉडी शेमिंग और ट्रोल किया था। आखिर किसी को मेरे वजन पर कमेंट करने का क्या हक बनता है? मैं खुद मेहनत करती हूं अपनी कमाई का खाना खाती हूं तो लोगों को इतनी तकलीफ क्यों होती है। अगर उन्हें इतनी तकलीफ है तो फिर वह मुझे फॉलो करना छोड़ दें लेकिन मेरे वजन या मेरी बॉडी के बारे में बात करने वाले वो कौन होते हैं।
लोग क्या सोचते हैं इसकी परवाह नहीं है
आप अपनी आंखें बंद कर लीजिए लेकिन किसी इंसान को उसकी जिंदगी कैसे जीना है यह आप नहीं बता सकते। अपने स्वाभिमान के लिए मैं हमेशा खड़ी होती हूं। मैंने खुद को पतला दिखाने की कोशिश नहीं की, न ही मैंने कोई फिल्टर लगाया है। मैं जैसी हूं मैंने वैसे ही अपने आप को दर्शाया। लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं मुझे इसकी कोई परवाह नहीं। पिछले जमाने में अगर देखा जाए तो हीरोइन कितनी खूबसूरत हुआ करती थी आज जहां दुनिया जीरो फिगर के पीछे भाग रही है उस समय हीरोइन हेल्दी हुआ करती थी जीरो फिगर नहीं।
खुद के लिए वजन कम करुंगी
मैंने बस यही सोचा है कि अगर मुझे जिंदगी में कभी वेट भी कम करना है क्योंकि कॉन्सर्ट में हमें 3-4 घंटे खड़े रहना पड़ता है तो भी मैं अपनी खुशी के लिए अपनी मर्जी से उस वेट को कम करना चाहूंगी ना की किसी की आंखों को खुश करने के लिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today