Wednesday, July 1, 2020

Big B celebrates 15 years of 'Sarkar' July 01, 2020 at 07:11PM

Amitabh Bachchan is very active on social media. His Instagram handle is full of cool selfies, throwback moments and motivational messages. Today, his 2005 film 'Sarkar' completed 15 years. On this special ocassion, Big B penned a post.

Vaani to romance Akshay in ‘Bell Bottom’ July 01, 2020 at 07:23PM

Actress Vaani Kapoor was ‘Super Super Thrilled and excited’ to announce that she has bagged the lead lady role opposite Akshay Kumar in the upcoming high-end espionage thriller ‘Bell Bottom’.

Sara gives a a sneak peek of her home July 01, 2020 at 07:16PM

Sara Ali Khan took to the Instagram story to share a picture of a quaint corner by the window in her heavenly abode where she likes to spend her time reading books.

Marvel's Shang-Chi starring Simu Liu to resume production in Australia by the end of July July 01, 2020 at 06:59PM

The showbiz has come to standstill due to coronavirus pandemic. Productions have been halted. But, as many are getting back to their work life, Marvel Studios seems to be ready to resume work starting with Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings starring Simu Liu.

Marvel's Shang-Chi starring Simu Liu to resume production in Australia by the end of July

As per Deadline, Marvel will kick-off their production at the end of July in Australia after the production was halted back in March 2020. The studio is being careful about the safety measures in order to keep the cast and crew safe.

hang-Chi and the Legend of the Ten Rings stars Simu Liu as Shang-Chi, a powerful martial artist. Tony Leung as Mandarin. Awkwafina and Ronny Chieng's roles are kept secret. Destin Daniel Cretton is directing the Marvel project with the screenplay from David Callaham. Produced by Kevin Feige, Louis D’Esposito, Victoria Alonso, and Jonathan Schwartz, the film scheduled to be released on May 7, 2021.

ALSO READ: Marvel Studios announces new release dates for Black Widow, Mulan, postpones The Eternals, Shang-Chi, Doctor Strange 2, Thor: Love & Thunder

Vaani Kapoor signed opposite Akshay Kumar for Bellbottom July 01, 2020 at 06:41PM

Akshay Kumar is all geared up to begin work on his next film Bellbottom. And now the leading lady opposite him has been signed for the film. News is that actress Vaani Kapoor has been signed as Akshay Kumar’s leading lady in Bellbottom. She was last seen in the biggest blockbuster of 2019, War, along with Hrithik Roshan and Tiger Shroff. Even though her role was a small one, Vaani’s role was the catalyst in the plot. As for Bellbottom, Vaani Kapoor will be seen playing the role of Akshay Kumar’s wife which will be a pivotal one.

Vaani Kapoor signed opposite Akshay Kumar for Bellbottom

The film is set in the 80s and it looks like the team is ready to kick-start the project. Vaani took to her Instagram to share a couple of pictures with Akshay Kumar as they looked absolutely dapper together. The caption reads, “Super Super Thrilled & Excited for this one !! Teaming up with the one & only @akshaykumar Sir Can't wait !!! #Bellbottom Let's get this started ❤️”

Take a look at it.

Bellbottom is directed by Ranjit M Tiwari and the plot will revolve around one of India’s forgotten heroes. Pooja Entertainment presents in association with Emmay Entertainment Bellbottom. Produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Monisha Advani, Madhu Bhojwani and Nikhil Advani. Bellbottom to release on April 2, 2021.

Also Read: Vaani Kapoor to go on a virtual date to raise funds for daily wage earners

 

Here’s the real reason why Aditya Roy Kapur lost out on Mohit Suri's Ek Villain 2 July 01, 2020 at 06:09PM

After starring in Malang earlier this year, it was reported that Aditya Roy Kapur and Mohit Suri will team up for Ek Villain 2. The film stars John Abraham, Disha Patani, and Tara Sutaria in the lead roles. Since the film and TV productions have come to a standstill amid coronavirus pandemic, the shoot hasn't begun yet. But now, it's been learnt that Aditya will no more be part of the project.

Aditya Roy Kapur walks out of Mohit Suri's Ek Villain 2

Aditya Roy Kapur and Mohit Suri had creative differences and also cited date issues. There were discussions as well but Mohit eventually had to make a call and decided to replace Aditya. As per sources, John Abraham's role could have also been the reason for him to feel insecure. Mohit Suri is now on a lookout for the replacement in order to take his project forward.

Ek Villain 2 was supposed to go on the floor later this year and hit the screens on January 8, 2021. But, due to the lockdown, it may get postponed.

ALSO READ: Disha Patani, Anil Kapoor, Aditya Roy Kapur, Kunal Kemmu are all smiles during their virtual reunion!

SSR got a film offer on sets of Dhoni? July 01, 2020 at 07:04PM

Dr Razi Ahmed had treated Sushant Singh Rajput for a cold and cough when he was shooting for the film in Ranchi. The doctor had apparently narrated a script idea over the course of their three meetings.

Saif says Sushant was brighter than him July 01, 2020 at 06:40PM

Saif Ali Khan reportedly told a news portal that Sushant Singh Rajput was a talented actor and a good –looking guy. The actor also added that he felt he had a bright future ahead of him.

Priyanka replies to Anubhav Sinha's praise July 01, 2020 at 06:34PM

Today, the actress is a part of some amazing Hollywood projects too. Recently, filmmaker Anubhav Sinha took to his Twitter to praise PeeCee.

Rumour Amit wants to spread about Ayushmann July 01, 2020 at 06:16PM

‘Badhaai Ho’ director Amit Sharma was asked what rumours he would like to spread about his lead actor Ayushmann Khurrana. He replied by saying that it would be that Ayushmann is the wittiest, and has a mindblowing sense of humour.

Rajat Barmecha opens up about star kids July 01, 2020 at 05:53PM

Rajat Barmecha opened up about his performance in the film and how star kids or actors from filmy backgrounds got more attention on the red carpet despite having zero projects.

Suniel Shetty heaps praise on Sonu Sood July 01, 2020 at 05:23PM

Suniel Shetty was all praise for Sonu Sood’s works for the migrant workers. He reportedly felt that Sonu has put Hindi film heroes on a different pedestal. According to him, people know that the film industry has good-hearted people.

Suniel Shetty's heartfelt note for Abhishek July 01, 2020 at 05:02PM

Recently, Abhishek Bachchan completed 20 years in Bollywood. The actor has been sharing heartfelt notes about his films and co-stars on Instagram. He marked his big Bollywood debut with Refugee, a 2000 romantic drama film written and helmed by J. P. Dutta. It also marked the debut of Kareena Kapoor.

Celebs who are giving major Insta feed goals July 01, 2020 at 04:54PM

As Social media has become an intregal part of life, Bollywood celebrities love the perks of being online. While there are so many social media platforms these days to keep up with, probably Instagram has been so far the most preferred among the stars to drop their whereabouts. On this note, we have spotted a few actors who have been going the extra mile lately to keep their Instagram feed aesthetic. From maintaining a colour scheme to following a post pattern, several celebs are now into re-doing their posts. Curious to find out which celebs might be having the best feed so far? Check out these Bollywood celebs giving us major Instagram feed goals. You can learn so much from them.

Watch: Disha Patani’s video with her pet July 01, 2020 at 04:39PM

In the video, Disha Patani is busy clipping the nails of her dog while the adorable ball of fur gets it done patiently. It is one of the cutest videos you will come across on the internet today.

Deepika suggest 'The Godfather' to watch! July 01, 2020 at 03:29PM

Deepika Padukone has been keeping fans updated about her life through social media posts. Now, during the lockdown, the actress has been sharing her movie suggestions on Instagram.

New posters of Christopher Nolan's 'Tenet' July 01, 2020 at 03:11PM

Christopher Nolan's 'Tenet' has been the talk of the town since the announcement. The makers recently announced that film's release date has been pushed to August as they don't expect cinema halls to open anytime soon due to Covid-19 pandemic.

Yo Yo Honey Singh's transformation pictures July 01, 2020 at 02:53PM

Yo Yo Honey Singh took to Instagram to share pictures of his transformation during the lockdown. The rapper has shed his weight and also gained muscles! He posted a series of pictures to flaunt his new physique.

Manoj says he was close to committing suicide July 01, 2020 at 12:22PM

Manoj Bajpayee has come a long way in Bollywood. The actor has made a place for himself in the industry with his stellar performances in various films. Recently, the actor opened up about how he was on the verge of committing suicide during his struggling days.

Sushant Singh Rajput's picture with his niece July 01, 2020 at 10:55AM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14. According to the report, he died by suicide at the age of 34. Now, SSR's US-based sister took to Instagram to share an adorable picture of the late actor with his niece.

Aayush Sharma is all praises for wife Arpita July 01, 2020 at 10:09AM

Aayush Sharma's wife Arpita Khan Sharma took to her social media accounts to share pictures on the occasion of father-in-law Anil Sharma's birthday.

After interrogation, Sanjana leaves Mumbai July 01, 2020 at 10:58AM

The actress, who put out an emotional post about her grief, reportedly also reiterated to the police that there was no truth to rumours that floated in 2018, suggesting that she had accused Sushant of sexual harassment.

अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग July 01, 2020 at 02:30PM

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। पुलिस शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे आत्महत्या बता रही है। जबकि सुशांत के फैन्स, परिवार के सदस्य और कुछ दिग्गज अभिनेता, पॉलिटिशियन इसे मर्डर बता रहे हैं।

मामले में काफी तेजी से प्रोग्रेस हो रही है और 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे उनकी आत्महत्या की वजह पता चल सके। वहीं, दूसरी ओर उनकी मौत ने एक ऐसी लहर उठा दी ला दी है, जिससे पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हिली हुई है।

इस रिपोर्ट में जानते हैं केस में शुरुआत से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?

14 जून को दोपहर करीब ढाई बजे मीडिया में सुशांत के सुसाइड की खबर सामने आई। सुनकर हर कोई हैरान था। कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि हमेशा पॉजिटिव रहने वाले 34 साल के इस उभरते सितारे ने इस तरह मौत को गले लगा लिया। वे अपने मुंबई स्थित घर में सीलिंग फैन से लटके पाए गए थे।

14 जून को उनका पोस्टमॉर्टम हुआ और 15 जून को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट परअभिनेता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सुसाइड के बाद जो सवाल उठे

कंगना रनोट ने 14 जून को यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी कि सुशांत की सुसाइड के पीछे करन जौहर और उनकी नेपोटिस्ट गैंग है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था कि सुशांत ने यह कदम उठाकर उन लोगों को जीत दिलवा दी, जो भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। फिल्म माफिया हैं और खेमेबाजी में यकीन रखते हैं।

इसके बाद निर्देशक शेखर कपूर, अनुभव सिन्हा, हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी और अभिनेता रणवीर शौरी के बयान भी यही संकेत देते नजर आए कि सुशांत भाई-भतीजावाद की भेंट चढ़े हैं।

शेखर ने ट्वीट में लिखा था, "मैं जानता हूं कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। मुझे पता है उन लोगों की कहानी, जिन्होंने तुम्हे इतना निराश किया कि तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे। काश पिछले 6 महीने में मैं तुम्हारे आसपास होता। काश तुम मुझ तक पहुंच गए होते। तुम्हारे साथ जो हुआ, वह उनके कर्मों का फल है, तुम्हारे नहीं।"

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने सुशांत की मौत के बाद अपने ट्वीट में लिखा था, "बॉलीवुड के विशेषाधिकार प्राप्त क्लब को आज रात बैठकर गंभीरता से सोचना चाहिए।" इसके आगे उन्होंने लिखा था, "अब मुझसे विस्तार से बताने के लिए न कहें।"

##

सुशांत सिंह राजपूत की हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने अपने ट्वीट में यह खुलासा किया था कि पिछले कुछ सालों से सुशांत जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने बॉलीवुड पर बरसते हुए लिखा था, "इंडस्ट्री से कोई भी उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और न ही किसी ने मदद के हाथ बढ़ाए। आज उनके बारे में की गई पोस्ट यह दिखाती है कि इंडस्ट्री वाकई कितनी उथली है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।"

##

रणवीर शौरी ने अपने ट्वीट में इशारा किया था कि सुशांत नेपोटिज्म की मार झेल रहे थे। उन्होंने लिखा था, "उन्होंने जो कदम उठाया, उसके लिए किसी और को दोषी ठहराना ठीक नहीं होगा। वे हाई स्टेक्स गेम खेल रहे थे, जिसमें जीतना था या सबकुछ हार जाना था। लेकिन बॉलीवुड के इन स्वघोषित गेट कीपर्स के बारे में कुछ कहना होगा।"

##

सुशांत के कजिन और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने इसे हत्या बताया है। उनके मुताबिक, सुशांत उनमें से नहीं थे, जो इस तरह का कदम उठाएं।

14 जून को जब सुशांत की पार्थिव देह की फोटो सोशल मीडिया पर आईं तो महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें शेयर करने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद से सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? भाजपा नेता और एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने भी इसे लेकर सवाल उठाया है और सीबीआई जांच की मांग की है।

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने दावा किया कि ‘छिछोरे’ के बाद सुशांत ने 7 फिल्में साइन की थीं, जो छह महीने के अंदर उनके हाथ से निकल गईं? लेकिन अभी तक किसी को इन 7 फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। सबूत के तौर पर कुछ वीडियो साझा किए जा रहे हैं।

##

##

कॉमेडियन और अभिनेता शेखर सुमन का मानना भी सुशांत को नेपोटिज्म गैंग ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

इस बहस का असर क्या हुआ?

बिहार के मुजफ्फरपुर में 8 बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ। वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह केस करन जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और दिनेश विजान के खिलाफ दर्ज कराया है। ओझा ने जो आरोप लगाए हैं, अगर वे साबित हो जाते हैं तो सभी को 10 साल तक की जेल हो सकती है।

##

जयश्री शर्मा श्रीकांत नाम की फेसबुक यूजर ने सलमान खान, यशराज फिल्म्स और करन जौहर के बायकॉट के लिए ऑनलाइन पिटीशन साइन कराई। महज 24 घंटे में इसे 16.85 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन किया।

करन जौहर ने ट्विटर पर 8 लोगों (नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और 4 ऑफिस मेंबर्स) को छोड़कर सबको अनफॉलो कर दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन को लॉक कर दिया और मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज यानी मामी फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया।

करन के बाद आलिया भट्ट, करीना कपूर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अनन्या पांडे और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर अपना कमेंट सेक्शन आम यूजर्स के लिए लॉक कर दिया।

सलमान खान कैंप से सोनाक्षी सिन्हा, आयुष शर्मा, साकिब सलीम और जहीर इकबाल ने अपने ट्विटर अकांउट डिलीट कर दिए। वहीं, इसी कैम्प से जुड़े प्रोड्यूसर मुदस्सर अजीज ने इंस्टाग्राम को भी गुडबाय बोल दिया है।

उन सेलेब्स के लिए भी आवाज उठने लगी, जो सुशांत से पहले दुनिया को अलविदा कह गए। दिवंगत इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी ने करन जौहर और शाहरुख खान पर उनके पति को काम न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों फिल्ममेकर पहले इंदर को घुमाते रहे और फिर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया था।

ऑथर शेफाली वैद्य ने दिवंगत निर्मल पांडे के लिए आवाज उठाई। उन्होंने फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा पर निर्मल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था। शेफाली ने ट्वीट में लिखा था- निर्मल पांडे को याद कीजिए। नैनीताल के वे टैलेंटेड एक्टर, जिन्होंने 'बैंडिट क्वीन' और 'इस रात की सुबह नहीं' में काम किया था। उन्हें भी आउटसाइडर होने की वजह से सुधीर मिश्रा जैसे लोगों ने नजरअंदाज किया था। काम न होने के चलते वे टूट गए थे। 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।

हालांकि, सुधीर ने शेफाली के आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि 'इस रात की सुबह नहीं' उन्होंने ही डायरेक्ट की थी। जबकि शेफाली का आरोप था कि इस एक फिल्म के बाद सुधीर ने निर्मल को किसी और फिल्म में कास्ट नहीं किया।

सुशांत ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई? जवाब इन तीन बातों पर निर्भर

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट : 14 जून की रात 11 बजे इनिशियल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई। 25 जून को फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई। 5 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।

विसरा रिपोर्ट: विसरा रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र फोरेंसिक विभाग को जल्द से जल्द यह जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, मौत के बाद इंसान के अंदरूनी अंगों को सुरक्षित रख उनकी जांच की जाती है। इससे मौत का कारण पता चलता है। जांच के बाद की रिपोर्ट को ही विसरा रिपोर्ट कहा जाता है।

पुलिस जांच: पुलिस 14 जून से ही लगातार मामले की जांच कर रही है। अब तक करीब 30 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पूछताछ का क्रम कुछ इस प्रकार चला:-

  • मुंबई पुलिस के लिए सुशांत की आत्महत्या वाली जगह का पंचनामा और वहां मौजूद लोगों का स्टेटमेंट बेहद अहम था। क्योंकि इन्हीं के बयानों के आधार पर सुशांत के सुसाइड की मिस्ट्री को सुलझाने में न सिर्फ अहम लीड मिल सकती है। बल्कि यह भी समझ आएगा कि आत्महत्या से पहले क्या-क्या हुआ था?
  • पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद सुशांत के साथ उसी घर में रहने वाले उनके क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी, सामान लाने वाले दीपेश सावंत, दो रसोईया और उस चाभी बनाने वाले के बयान दर्ज किए, जिसने दरवाजा खोलने में मदद की थी।
  • अगली कड़ी में पुलिस ने सुशांत के पिता के. के. सिंह, दो बहनों के बयान रिकॉर्ड किए। सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का स्टेटमेंट भी लिया गया था। क्योंकि सुसाइड से पहले वाली रात सुशांत ने उन्हें ही फोन किया था, जिसे वे इसे रिसीव नहीं कर पाए थे। इसके अलावा महेश सुशांत और उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भी कॉमन फ्रेंड हैं। पुलिस के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि रिया से सुशांत के रिश्ते कैसे चल रहे थे?
  • पुलिस ने सुशांत के उस डॉक्टर का बयान भी लिया, जो उनके डिप्रेशन का इलाज कर रहा था। सुशांत के दोस्तों और नौकरों से मिली सबसे पहली लीड से साफ हो गया था कि वे डिप्रेशन में थे और मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था।
  • पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कास्टिंग डायरेक्टर और सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया। छाबड़ा से तकरीबन 7 घंटे लंबी पूछताछ चली थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो उनसे कुछ न कुछ लीड हाथ लगी है। छाबड़ा के मुताबिक, वे सुशांत के डिप्रेशन से अनजान थे।
  • 18 जून को मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से 11 घंटे पूछताछ की। उन्होंने अपने बयान में यह स्वीकार किया कि वे सुशांत के साथ रिलेशन में थीं और उनके साथ रहती थीं। उन्होंने सुशांत के कहने पर ही उनका घर छोड़ा था।
  • रिया के मुताबिक, सितंबर 2019 में फिल्म 'दिल बेचारा' पूरी करने के बाद से ही सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने लगे थे। वे उनके साथ डॉक्टर्स के पास भी गई थीं। रिया ने यह भी कहा था कि सुशांत कभी-कभी दवाएं नहीं लिया करते थे।
  • 18 जून को सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और पी.आर. टीम से राधिका निहलानी का बयान दर्ज किया गया। श्रुति ने बताया कि वे जुलाई 2019 से 3 फरवरी 2020 तक सुशांत के साथ थीं। उनके मुताबिक, सुशांत बॉलीवुड से हटकर विविड रेंज रियलिस्टिक वर्चुअल के वर्चुअल गेम्स की एक कंपनी बनाने की तैयारी कर रहे थे।
  • श्रुति ने यह भी बताया कि सुशांत नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड नाम से एक सामाजिक संस्था भी बनाना चाहते थे, जिसके जरिए कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ मिलकर पर्यावरण और समाज के लिए काम करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने कंपनी के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।
  • 18 जून को पुलिस यशराज फिल्म्स से उस कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी, जो सुशांत ने उनके साथ 2012 में किया था। 19 जून को यशराज ने निर्देश का पालन किया और कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को दे दी।
  • कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बक्शी' बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म 'पानी' थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई थी, जिसका कारण फिल्म का ओवर बजट बताया गया।इस बीच पुलिस ने एक बार फिल्म सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी और प्रोड्यूसर दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ की।
  • 26 जून को यशराज फिल्म्स के दो पूर्व अधिकारियों आशीष सिंह और आशीष पाटिल को पुलिस स्टेशन बुलाया गया। दोनों से उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने और बाहर जाने की शर्तों को लेकर पूछताछ की गई, जिसे सुशांत 2012 में साइन किया था। क्योंकि पुलिस के पास साइन किए जाने वाले एग्रीमेंट की कॉपी तो थी। लेकिन इससे सुशांत के बाहर होने वाले एग्रीमेंट की कोई कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई थी।
  • 27 जून को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया। क्योंकि उन्होंने ही सुशांत को यशराज की तीन फिल्मों के लिए कास्ट किया था।
  • 27 जून की शाम रिया चक्रवर्ती के भाई सोविज को पुलिस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की। दरअसल, रिया और सोविज दोनों ही सुशांत की तीन स्टार्टअप कंपनीज में डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर की पोस्ट संभाल रहे थे। पुलिस इन तीनों कंपनियों में रिया और सोविज की भागीदारी और उनके इन्वेस्टमेंट की जानकारी खंगाल रही है।
  • सोमवार यानी 29 जून को पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म की हीरोइन संजना सांघी को पुलिस स्टेशन बुलाया था। लेकिन वे मंगलवार को पहुंच सकीं। सूत्रों की मानें तो पुलिस उनसे सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती थी। क्योंकि आखिरी बार सुशांत के साथ उन्होंने ही फिल्म में काम किया था।
  • वहीं, यशराज के कॉन्ट्रैक्ट के नियम और शर्तों को समझने के लिए प्रोडक्शन हाउस के कुछ बड़े अधिकारियों से सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Suicide Case: Know what has happened in Sushant's suicide case so far?