Sunday, August 9, 2020
Akshay's sweet b'day wish for a fan August 09, 2020 at 08:05PM
Rhea snapped with brother outside ED office August 09, 2020 at 07:38PM
Producer Shailesh R Singh and Polaroid Media buys rights for upcoming project on controversial gangster Vikas Dubey, Hansal Mehta to direct August 09, 2020 at 06:36PM
The curious case of Vikas Dubey has been doing the headlines for quite some time now. His encounter has been the most sensational news on television channels and the Internet. Producer Shailesh R Singh, who is best known for producing some films like Tanu Weds Manu, Shahid, Aligarh, Omerta, Judgemental Hain Kya, has obtained the rights to Vikas Dubey’s story and the events that led to his ultimate encounter. The story will be developed and helmed by National Award winner Hansal Mehta.
Producer Shailesh R Singh says,” I have been following the whole story quite closely through news agencies and other means, killing of 8 policemen shook the Nation and started the 7 days trial of Vikas Dubey which finally saw him killed in an encounter. I thought why not tell this story to the entire nation and bring out some real facts and go to the inner depth of the great to tell this story. I am overwhelmed to tell this story and really looking forward to it.”
Director Hansal Mehta said, “It is an important story, a reflection of our times and our system where politics, crime, and lawmakers form a curious nexus. It is early to discuss approach but it will be approached responsibly and as a fascinating recounting. I see an edgy political thriller emerging out of this, and it will be very interesting to tell this story.”
ALSO READ: Anubhav Sinha to produce an anthology based on COVID Pandemic, collaborates with Sudhir Mishra, Hansal Mehta, Ketan Mehta & Subhash Kapoor
Satish Shah tested positive for Covid-19 in July, thanks hospital staff for taking care of him August 09, 2020 at 06:27PM
Veteran actor Satish Shah revealed recently that he had tested positive for COVID-19 in July. He was admitted to Lilavati Hospital on July 20. After testing negative, he was discharged on July 28.
The 69-year-old actor thanked the hospital staff for taking care of him. "#Lilawatihospital can't thank the angels in there enough for restoring my health back to normal. God bless u all," he wrote on Twitter.
Speaking to a tabloid, Satish Shah revealed that he had developed fever which he took medicines for. He was then advised to get tested and his reports turned out to be positive. The actor got admitted immediately at Lilavati. He is following the protocol and will be in quarantine till August 11.
He said that he wanted to announce his recovery after the quarantine came to an end. But, when he saw Abhishek Bachchan announce that he had tested negative, he chose to reveal it and thank the frontline workers. He said one should not panic and get tested.
Satish Shah has done tremendous work in both films and Television. He is popularly known to have starred in Yeh Joh Hai Zindagi and Sarabhai vs Sarabhai.
ALSO READ: Sarabhai Vs Sarabhai and Khichdi cast reunite on video call to announce re-telecast of their shows
Katrina Kaif helps 100 background dancers, transfers money into their accounts August 09, 2020 at 06:10PM
Katrina Kaif is the first actress who has come out and supported the Bollywood background dancers. She has helped 100 dancers by directly transferring money into their accounts. And it is noteworthy to know that there are quite a few dancers who are utilizing the amount transferred by the actress to enable themselves to stand on their own feet and also sustain themselves till they actually get back onto the sets.
Some dancers have used the money as the principal amount to start small businesses like selling vegetables, eggs & snacks counters on the roadside, and tiffin service. Raj Surani of Octopus Entertainment who has been motivating the dancers to become self-reliant in these trying times said that he is grateful to Katrina Kaif who has come forward to help the dancers. He said, “The dancers have utilized the money transferred by Katrina to start small businesses like tiffin services, beauty services and selling homemade chocolates.”
A senior dancer Hetal travels all the way to the APMC market to buy vegetables and has started selling it online to societies. Hetal says, “I am taking the risk of my life as I leave at 3 am in the morning leaving my children alone to buy vegetables and then come back and sell vegetables to locals.”
Inspiration is contagious. Encouraged by Surani, these dancers have been motivating each other by telling their stories of survival on their WhatsApp group. When they hear their fellow dancers doing small businesses and jobs to become self-reliant, they also get inspired to do so. This is incredible.
Surani further says, “Dancers are really motivated to become self-reliant. Dancers will be the last ones to get back on the sets. The last five months have been tough on them as they are daily wagers with no other source of earning. Thanks to actors like Katrina Kaif, dancers are taking up alternate professions to survive during this corona crisis. There are some who work in call centers, whereas others have started jobs like setting up gym equipment at client’s homes/gyms, selling groceries and trading business. We would like more actors and film industry personalities to come forward and help them.''
ALSO READ: Ishaan Khatter calls Phone Bhoot co-star Katrina Kaif a quintessential glamorous diva
Bhushan Kumar and Pragya Kapoor to produce Abhishek Kapoor and Ayushmann Khurrana’s untitled love story August 09, 2020 at 06:05PM
Producer Pragya Kapoor’s Guy In The Sky Pictures and Bhushan Kumar’s T-Series are collaborating yet again for their next joint production directed by Abhishek Kapoor. Both the producers are now set for their next together an untitled love story starring Ayushmann Khurrana and Vaani Kapoor.
The buzz around Ayushmann’s next film has only been picking up ever since its announcement. Also, both, Abhishek and Ayushmann have shared their excitement on collaborating with each other. In this untitled love story, Vaani Kapoor will be seen playing the leading lady and we will see Ayushmann in a never-seen-before avatar as he will play a cross-functional athlete in the film. The actor is currently undergoing a physical transformation for the same. The yet to be titled film is scheduled to go on floors in October this year.
Talking about her collaboration with Bhushan Kumar, Pragya says, “ Bhushan ji and Abhishek have always wanted to work together and we are starting that journey with this wonderful love story. It has a beautiful soundtrack, very different from what Abhishek has done before. Bhushan ji has been very encouraging and we are committed to delivering high-quality content together.”
On collaborating with Pragya Kapoor, Bhushan Kumar says, "I am glad to have come on board for this film with Pragya and Abhishek. I have admired their way of working on scripts, creating different stories, and engaging the audiences every single time. Abhishek with this film will create an unconventional love story with a new jodi of Ayushmann and Vaani who are extremely talented artists. It’s always been a pleasure working with Ayushmann and with this film, he will yet again surprise the audience with his work.”
Other than the Ayushmann-Vaani film, Bhushan Kumar and Pragya Kapoor will also be producing two more films. One of them is based on the Pulwama terror attacks, and the other one is titled Sharaabi.
ALSO READ: Vaani Kapoor roped in as Ayushmann Khurrana’s love interest in Abhishek Kapoor’s love story
एक्ट्रेस का दावा- सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे, अभिनेता की बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा- वे उनके सबसे ज्यादा करीब थे August 09, 2020 at 07:34PM
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने वॉट्सऐप चैट जारी कर आरोप लगाया था कि सुशांत अपनी बहन प्रियंका से नाराज थे। उन्होंने उन्हें पूरी तरह दुष्ट बताया था। अब इस पर यूएस में रहने वाली सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने दो वीडियो जारी किए हैं, जिनमें सुशांत प्रियंका को अपने सबसे करीब बता रहे हैं।
वीडियो सुशांत के एक इंटरव्यू के हैं, जो उन्होंने फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा को दिया था। वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि वे किसके सबसे ज्यादा करीब हैं तो उन्होंने प्रियंका का नाम लिया और बताया था कि उनके साथ का उनका रिश्ता पवित्र रिश्ता है। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "उसने स्वीकार किया कि वह अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के सबसे करीब था, क्योंकि वह उसे समझती थी।"
शनिवार को रिया ने जारी किए थे वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट
रिया ने अपनी लीगल टीम की मदद से वॉट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर किए थे। इनमें सुशांत रिया से अपनी बहन प्रियंका के बारे में बातें का रहे थे। हालांकि, तारीख, महीना और साल स्पष्ट नहीं है। सुशांत एक के बाद एक अपनी बहन को लेकर कई बातें रिया को बताते हैं।
रिया ने एक अन्य चैट भी जारी की थी, जिसमें सुशांत ने अपनी बहन को दुष्ट बताया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ED questions Rhea's brother for 18 hours August 09, 2020 at 01:29PM
घर पर हुई पूजा का वीडियो आया सामने, पंडित ने कहा-डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत; रिया चक्रवर्ती नहीं हुईं थीं इसमें शामिल August 09, 2020 at 06:26PM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के तकरीबन दो महीने बाद उनकी जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे परिवार के साथ घर पर कालसर्प योग की पूजा में शामिल हैं। वीडियो उनके जन्मदिन के दिन का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित केपरी हाइट्स बिल्डिंग की 15वीं मंजिल वाले फ्लैट (मोंट ब्लांक से पहले वाला घर) में रुद्राभिषेक और कालसर्प योग की पूजा हुई थी।
पूजा के दौरान सुशांत बहुत खुश थे
इस पूजा को पंडित गोविंद नारायण ने 9 अप्रैल 2019 में संपन्न करवा था। सुशांत के इस किराये के घर में पूजा की थी, पंडित के मुताबिक, इस पूजा में सुशांत सिंह राजपूत, उनकी बहन मीतू सिंह और पति, कुछ अन्य लोग व उनके स्टाफ के सदस्य शामिल हुए थे। पूरा परिवार बहुत खुश था। इसमें सुशांत बहुत खुश नजर आ रहे थे। पंडित ने कहा कि उस वक्त सुशांत कहीं से भी डिप्रेशन का शिकार नजर नहीं आ रहे थे। पंडित ने कहा,'विश्वास नहीं होता कि वे सुसाइड भी कर सकते हैं।'
4 घंटे चली पूजा, 11 ब्राह्मणों को सुशांत ने अपने हाथ से खिलाया था खाना
पूजा लगातार 4 घंटे चली थी और इस दौरान सुशांत धोती और गमछा पहनकर पूरे समय पूजा में बैठे रहे। पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने अपने हाथ से 11 ब्राह्मणों को भोजन करवाया था। यह पूरी प्रक्रिया तकरीबन 6 घंटे तक चली थी। यह पूजा घर में सुख शांति, वैभव व धन लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए रखी गयी थी, जिसके दौरान एक नटराज की मूर्ति की स्थापना की गयी थी। इस दौरान 101 जाप किये गये थे।
वीडियो में नजर नहीं आ रही हैं रिया
वीडिया में रिया चक्रवर्ती नहीं दिखाई दे रही हैं। पंडित गोविंद नारायण ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रिया इस पूजा में शामिल नहीं हुईं थीं।
सिर्फ एक बार पंडित गोविंद नारायण ने की पूजा
पंडितजी ने बताया कि इस एक पूजा के अलावा उनसे किसी और पूजा के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया और न ही कभी उन्होंने सुना कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के किसी घर या फिर पावना डैम के फार्महाउस पर तंत्र-मंत्र से संबंधित कोई पूजा कराई हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आज रिया को दूसरी बार और उनका भाई को तीसरी बार पूछताछ के लिए किया गया समन, पिता और मैनेजर को भी बुलाया गया August 09, 2020 at 05:06PM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में आर्थिक पहलुओं की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज फिर एक बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इससे पहले भी ईडी की टीम ने उनसे साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से तीसरी बार, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पहली बार और दिवंगत अभिनेता की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से दूसरी बार पूछताछ होगी। सभी को ईडी ने आज मुंबई स्थित दफ्तर आने का समन दिया है।
31 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शुरुआत में एक्ट्रेस ने जांच में सहयोग नहीं किया। कभी वे बीमारी का बहाना बना रही थीं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही थीं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। उन्होंने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया है। उनके मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में की हैं और इनसे उनकी कमाई हुई है।
रविवार को 18 घंटे तक ईडी ने की शौविक से पूछताछ
इससे पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से रविवार को करीब 18 घंटे तक पूछताछ हुई। 7 अगस्त को उनसे सिर्फ दो घंटे पूछताछ हुई थी। इसके बाद शनिवार दोपहर वे फिर ईडी ऑफिस पहुंचे और रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी कार्यालय से निकले।
]
शौविक ही देखता था सारा कारोबार
ईडी सूत्रों के अनुसार, शौविक चक्रवर्ती सुशांत के साथ एक्टिव रूप से पार्टनर था। सुशांत की कंपनियों, उसके निजी कारोबार, आय, निवेश और रिया और सुशांत के साथ वित्तीय सौदों को लेकर पूछताछ की गई है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह से भी पूछताछ हुई है।
इस आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है ईडी
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 7 अगस्त की पूछताछ में रिया ज्यादा कॉर्परेट नहीं कर रही थी। इसलिए आज उनसे लंबी पूछताछ हो सकती है। ईडी ने सभी से अपनी प्रॉपर्टी के पेपर लाने को भी कहा है। आज की पूछताछ रिया की आय, निवेश, कारोबार और पेशेवर सौदों पर केंद्रित है। प्रवर्तन निदेशालय रिया के खार इलाके और नवी मुंबई में उनसे संबंधित संपत्तियों, उनकी खरीद और स्वामित्व पर जांच कर रही है।
ईडी ने मांगा 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड
सूत्रों की मानें तो रिया से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा है। कुछ और कागजात मांगे गए थे, जिसके लिए उनके भाई शौविक को दो घंटे की पूछताछ के बाद घर भेजा गया था। शौविक कागजात के साथ दोबारा वहां पहुंचे और रिया के साथ ही रहे। रिया और शौविक के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
सुशांत के परिवार पर रिया के आरोप
इससे पहले शुक्रवार को ईडी से पूछताछ में रिया ने सुशांत के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार अभिनेता पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश करने में जुटे थे।
रिया ने इस दौरान 15 करोड़ रुपए की हेरफेर के आरोप को मनगढ़ंत और गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में 7 फिल्में की हैं और इन्हीं की कमाई से उन्होंने अपनी जरूरत पूरी की। सुशांत उन पर पैसा खर्च करते थे, लेकिन वे अपनी मर्जी और समझ से करते थे।
और ये हैं रिया पर सुशांत के परिवार के आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह 25 जुलाई को पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा चुके हैं, जो सीबीआई को ट्रांसफर हो गई है। रिया और उनके परिवार पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी और उनके खाते से 15 करोड़ की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है।
सुशांत के बैंक खाते से जानकारी सामने आई थी कि रिया ने पांच बार पूजा-पाठ और पुजारी को देने के नाम पर लाखों रुपए निकाले थे। इसके बाद अभिनेता की बहन मीतू ने आरोप लगाया था कि रिया ने इस पैसे का इस्तेमाल उनके भाई के खिलाफ तंत्र-मंत्र करने के लिए किया था।
सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह यह आरोप लगा चुके हैं कि रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर उन्हें मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था, ताकि भाई-बहन के बीच दरार पड़ सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्माता शशांक खेतान बोले- 'गुड न्यूज' की सबसे बड़ी ताकत उसकी स्क्रिप्ट थी, जब 'दिल बेचारा' शुरू की थी तब उसके साथ कोई स्टार नहीं जुड़ा था August 09, 2020 at 04:30PM
अक्षय कुमार, करीना कपूर और किआरा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 15 अगस्त को होने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म के निर्माता शशांक खेतान ने फिल्म से जुड़े किस्से सहित रियल लाइफ की गुड न्यूज, 'डांस दीवाने' की स्थिति, बतौर राइडर 'दिल बेचारा' से जुड़ी यादें और फिल्म 'मि. लेले' जैसे कई अन्य विषयों पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
'गुड न्यूज' के टेलीविजन प्रीमियर पर हो रहे एक्साइटमेंट को लेकर उन्होंने बताया, 'खुशनसीब रहे हैं कि अब तक सब जगह इस फिल्म को सराहा गया है। अब टीवी पर आ रही है तो चाहते हैं कि इसे उतना ही प्यार मिले, जितना मिलता आया है। कोशिश तो यही है, बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।'
सवाल- फिल्म का सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव था। ऐसे में खासकर करीना कपूर खान और किआरा आडवाणी काम करने के लिए कैसे तैयार हुईं?
शशांक- 'इसका सब्जेक्ट थोड़ा सेंसेटिव जरूर था, पर सभी ने एक बार में ही हां बोल दिया था। यह मैच्योरिटी से हैंडल किया गया है, यह बात सबको पसंद आई। इसमें मोहब्बत और परवरिश का प्यारा मैसेज है, इसकी वजह से भी इतनी बड़ी स्टार कास्ट मिल गई।'
'बतौर डायरेक्टर ये राज मेहता की डेब्यू फिल्म थी और डेब्यू फिल्म में इतनी बड़ी कास्टिंग मिलना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि इसकी ताकत स्क्रिप्ट में थी, जो सबको पहली बार में ही पसंद आ गई। करीना और किआरा को दो-तीन रियल केस स्टडी दिखाए थे, जिस पर उन्हें भरोसा हुआ कि यह फिक्शन नहीं है, ऐसा हुआ है। ऑफ कोर्स यह बहुत कामन नहीं है।'
सवाल- सेट की कोई याद ताजा करेंगे?
शशांक- 'सेट पर देखा कि अक्षय कुमार की एनर्जी कमाल की है। करीना से बात हो रही थी। इतने में राज ने बोला शॉट ओके है। वे उठकर कैमरे के सामने गईं और कैरेक्टर में घुसकर ऐसा सीन दिया कि पहली बार में ही शॉट ओके हो गया। इस लेवल पर उनकी परफॉर्मेंस देखकर मैं हैरान रह गया।'
'इसी तरह दिलजीत पाजी भी अपने कैरेक्टर को एक अलग लेवल पर ले गए। मुझे याद है किआरा आडवाणी पहले बहुत नर्वस थीं कि मैं कैसे पंजाबी लड़की का किरदार निभा पाऊंगी। लेकिन राज के साथ उन्होंने इतनी मेहनत की, कि उन्हें गेटअप में देखकर सबने बोला यह तो पंजाबी लड़की है। रिहर्सल और फिल्म बनाने के टाइम की यही सारी अच्छी मेमोरीज हैं।'
सवाल- रियल लाइफ की सबसे बड़ी गुड न्यूज क्या रही?
शशांक- 'कई हैं। जब मेरी वाइफ ने एग्री किया कि वे मुझसे शादी करेंगी, वह गुड न्यूज थी। करण जौहर जब पहली बार बोला था कि तुम्हारी फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' धर्मा प्रोडक्शन बनाएगा, वह मेरे लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज थी। क्योंकि मैं 13 साल से उसे बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था। मेरे परिवार वालों ने पहली बार जब हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया थिएटर में देखी और बाहर आकर कहा कि वेरी प्राउड ऑफ यू, वो भी बहुत बड़ी गुड न्यूज थी।'
सवाल- 'डांस दीवाने' की क्या स्थिति है?
शशांक- 'इसे शुरू करने के लिए हम सब एक्साइटेड हैं। चैनल और प्रोडक्शन सहित हम सब गाइडलाइंस थोड़ा और क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं। 'डांस दीवाने' में काफी बड़ी टीम होती है। इसका फॉर्मेट भी थ्री जनरेशन का है। इसमें बच्चे और बूढ़े भी होते हैं तो हम किसी को रिस्क में नहीं डाल सकते। जैसे ही लॉक डाउन खुलता है, वैसे ही इसे लेकर आएंगे।'
सवाल- बतौर राइटर 'दिल बेचारा' से जुड़ी कुछ यादें बताएंगे?
शशांक- 'मेरे लिए 'दिल बेचारा' की जर्नी बहुत लंबी रही है, इसे मैंने काफी पहले शुरू किया था। साल 2016 में जब मैंने इसके डायलॉग लिखना शुरू किए थे, तब इसके साथ मुकेश छाबड़ा और सुशांत सिंह राजपूत कोई नहीं जुड़ा था। सिर्फ फॉक्स स्टार स्टूडियो ने करण जौहर को अप्रोच किया था और करण ने मुझे इसके डायलॉग लिखने के लिए कहा था। 2018 में मुझे मुकेश का फोन आया कि वो इसे डायरेक्ट करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसके डायलॉग कंप्लीट कर दो।'
आगे उन्होंने कहा, 'साल 2018 मार्च-अप्रैल में मैंने काम कंप्लीट करके मुकेश को डिलीवर कर दिया था। इस फिल्म के सिलसिले सिर्फ एक-दो बार सुशांत से मिला था। मेरी ज्यादातर बात मुकेश से होती थी। उस दौरान मैं भी 'धड़क' की शूटिंग कर रहा था। इसलिए मेरा मेजर काम जो था, वह ऑनलाइन हो रहा था। मुकेश मेरी फिल्म 'धड़क' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के कास्टिंग डायरेक्टर भी थे, इसलिए वे मुझे फिल्म प्रोसेस के बारे में बताते रहते थे।'
सवाल- फिल्म मि. लेले की क्या अपडेट है?
शशांक- 'फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। अभी वह फिल्म नहीं बना रहे हैं। अभी तो क्या बनेगा और क्या नहीं बनेगा, इसे लेकर हम सब लोग थोड़े कंफ्यूज हैं। सब लोग प्लान कर रहे हैं कि लॉकडाउन के बाद क्या हो सकता है, जो करेक्टली बन जाए और उसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। अभी उस पर कोई अपडेट नहीं है, पर स्क्रिप्ट तैयार है। जब लगेगा कि मौका सही है, तब उसे बना देंगे।'
सवाल- इसकी डेट आगे बढ़ाने का कारण समयाभाव ही है या और कोई बात है?
शशांक- 'लेले पर पहले ही अनाउंसमेंट किया था, क्योंकि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल सही नहीं बैठ रहा थी। यह थोड़े छोटे बजट की पिक्चर है, क्योंकि उसी तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है। हमें जिस तरह से जो-जो एक्टर चाहिए थे। उस समय पर उनसे बात हो रही थी। लेकिन हम सबको लग रहा था कि कुछ सही बैठ नहीं रहा है।'
'शूटिंग शेड्यूल बहुत फैला हुआ था, उसे करेक्ट तरीके से शूट करने के लिए मुझे मौका नहीं मिल रहा था, मुंबई में जो लोकेशन मुझे चाहिए थीं, वो अवलेबल नहीं थे। काफी ऐसी चीजें थीं, जो करेक्ट नहीं बैठ रही थी। इन्हीं सब कारणों से वह बात आगे नहीं बढ़ी। फिर तो हमने डिसाइड किया कि अभी थोड़ा रुक जाते हैं। इस पर हम कुछ और करते हैं, उसके बाद वापस आते हैं।'
सवाल- आपका काफी काम करण जौहर के साथ जुड़ा हुआ है। क्या लॉकडाउन के दौरान उनसे बातचीत हुई?
शशांक- 'हम इतने सारे काम साथ में कर रहे हैं तो हमारी बातचीत होती रहती है। सब जुड़े हुए हैं और अपने काम में लगे हुए हैं। सबकी यही कोशिश है कि लॉक डाउन के बाद कैसे उसी जोशो-खरोश के साथ काम कर पाएं। सबकी मेहनत और सबकी उम्मीदें भी जारी हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'रॉकेट गैंग' से डायरेक्शन में उतरेंगे कोरियोग्राफर बॉस्को, बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी जो 'रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' फॉर्मेट में शूट होगी August 09, 2020 at 03:30PM
हाल ही में दो कास्टिंग डायरेक्टर्स मुकेश छाबड़ा और हनी त्रेहान ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। अब मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर के बॉस्को लेस्ली मार्टिस भी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी फिल्म का टाइटल 'रॉकेट गैंग' होगा। फिल्म की अनाउंसमेंट के मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।
बॉस्को ने बताया कि उनकी ये फिल्म डांस-हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म होगी। उनके मुताबिक यह भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसे ‘रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी’ फॉर्मेट में शूट किया जाएगा। इस तकनीक पर हॉलीवुड में ‘द जंगल बुक’, ‘द मैंडेलॉरियन’ और ‘द लॉयन किंग’ की लाइव रीमेक फिल्में शूट हो चुकी हैं।
सवाल- कोरियोग्राफर और कास्टिंग डायरेक्टर्स भी डायरेक्शन में आ रहे हैं। क्या माजरा है?
बॉस्को- 'यह एक स्वभाविक क्रमानुसार तरक्की वाला सफर रहा। हम सब भी क्रिएटिव लोग हैं। पहले गानों की लेंथ साढ़े पांच से छह मिनट हुआ करती थी, लेकिन अब साढ़े तीन से चार मिनट ही होती है। ऐसे में क्रिएटिविटी दिखाने की हमारी रचनात्मक भूख बाकी रह जाती है। तो वो डायरेक्शन में आकर पूरी होती है। यहां दो से ढाई घंटे मिलेंगे अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए।'
सवाल- ये 'रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' तकनीक क्या है?
बॉस्को- 'इस तकनीक में आप शूट के दौरान ही सीन में स्पेशल इफेक्ट्स जनरेट कर सकते हैं। वरना अब तक यह होता था कि आप पहले पूरी फिल्म शूट करो, उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज में स्टूडियो में जाओ। वहां वीएफएक्स की मदद से सीन में स्पेशल इफेक्ट्स डाले जाते थे।'
उन्होंने बताया 'इस तकनीक की मदद से रियल टाइम’ यानी शूट के वक्त ही समानांतर तौर पर एक डायरेक्टर अपने मॉनिटर में किरदारों के इर्द गिर्द अपनी मनचाही दुनिया क्रिएट कर सकता है।'
सवाल- यह तकनीक किसने डेवलप की है?
बॉस्को- इसे जी स्टूडियो ने साथ मिलकर 'कस्टम डेवलप' किया है। आइडिया शारिक पटेल का था। इससे फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तो कम होगा ही, साथ ही सेट पर भी शूट के दौरान कम मैन पॉवर से काम हो जाएगा। इन सब पर लॉकडाउन में काफी चर्चा हुई है।'
सवाल- फिल्म में मैन लीड आदित्य सील और कबीर सिंह वाली निकिता दत्ता हैं। पांच बच्चे भी हैं। रेमो और फराह जैसे कोरियोग्राफर तो बड़े स्टार कास्ट करते हैं?
बॉस्को- 'मुझे ऐसे एक्टर्स चाहिए थे, जो अच्छे और बढ़िया डांसर भी हों। यह तकनीकी तौर पर ‘हाई एंड कॉन्सेप्ट’ वाली फिल्म है। ऐसी फिल्मों में स्टार कास्ट में नवोदित चेहरे होते हैं। यहां कहानी बड़ी होती है। साथ ही बड़े स्टार्स के आते ही फिल्म का बैगेज भी बड़ा हो जाता है। मैं प्रेशर में नहीं आना चाहता था। अगर फिल्म का कुछ भी होता है तो मैं पूरी जिम्मेदारी ले सकता हूं कि यह हिट या फ्लॉप जो भी हो।'
सवाल -इसमें आपने हॉरर का एलिमेंट भी जोड़ा है। डांस तो है ही। इसका आइडिया कैसे आया?
बॉस्को- यह कहानी दरअसल उन अधूरे ख्वाबों की है, जो कुछ किरदारों के पूरे नहीं हो पाते। मरने के बाद क्या वे पूरे हो पाते हैं, यह उस बारे में है। साथ ही यह टिपिकल हॉरर वाली कहानी नहीं है। डरावनी नहीं है यह। यह कुछ-कुछ ‘भूतनाथ’ के जोन वाली फिल्म है, ताकि बच्चे भी इस हॉरर का मजा ले सकें। इसका टाइटल 'रॉकेट गैंग' क्यों रखा गया है, वो इसे देखने पर पता लगेगा। लॉकडाउन पूरी तरह खत्म होने पर हम शूट पर जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉमेडी शो 'इनसाइड आउट' लेकर आ रहे हैं वीर दास, एपिसोड से होने वाली सारी कमाई दान करेंगे अभिनेता August 09, 2020 at 02:30PM
कोरोना वायरल की वजह से देश में हुए लॉकडाउन के दौरान अभिनेता वीर दास ने करीब 30 ऑनलाइन शोज किए। जिससे मिली रकम को उन्होंने उन संगठनों को दान कर दिया, जो कोविड-19 से लड़ाई के लिए काम कर रहे हैं। अब इन्हीं शोज में से कुछ बेहतरीन क्षणों को जोड़कर वीर कॉमेडी स्पेशल शो 'इनसाइड आउट' लेकर आ रहे हैं।
वीर दास के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला लॉकडाउन क्राउड वर्क शो होगा। इसका टीजर आज यानी 10 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जबकि शो का प्रीमियर अगले सप्ताह वीर अपनी वेबसाइट पर करेंगे। वीर दास हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज 'हसमुख' में नजर आए थे।
हर एपिसोड देखने के लिए देना होगा पैसा
विदेशी दर्शक इसका प्रति शो एक डॉलर में देख सकेंगे, जबकि भारतीय दर्शकों को 30 रुपए का भुगतान करना होगा। इस स्पेशल शो से होने वाली कमाई को भी अच्छे कामों के लिए दान किया जाएगा, जिसकी घोषणा वीर प्रीमियर से पहले करेंगे।
हमें उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं मिलीं
वीर बताते हैं- सप्ताह दर सप्ताह उत्साहजनक प्रतिक्रिया हर जगह से आती रही और हम जानते थे कि इसे विशेष बनाने के लिए पर्याप्त कंटेंट था। हमने पहले से सभी शो रिकॉर्ड किए और यह काफी दिलचस्प निकला। ऐसे समय में जब हम यह नहीं जानते कि अगला फिजिकल शो या किसी विशेष शो के लिए शूट कब से शुरू कर सकते हैं, जिसके बाद हमने सोचा कि बदलते समय के साथ यह एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी की जांच कर रहा ईडी, 2018 और उसके बाद खरीदे गए ये तीनों फ्लैट्स August 09, 2020 at 02:30PM
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनकी इनकम, खर्च और प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है। ईडी रिया की जिन तीन प्रॉपर्टी की जांच कर रहा है, उनमें से एक खार इलाके में, दूसरी जुहू और तीसरी नवी मुंबई में है। इन तीनों प्रॉपर्टी की सामूहिक रूप से बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। सूत्रों की मानें तो रिया ने ये तीनों प्रॉपर्टी 2018 और उसके बाद खरीदी हैं।
रिया सिर्फ एक प्रॉपर्टी के बारे में स्पष्ट रूप से बता सकीं
रिया ने इन तीनों प्रॉपर्टी में से एक के बारे में ईडी को स्पष्ट रूप से बताया और यह है खार इलाके में स्थित उनका वन बीएचके फ्लैट। 322 वर्गफीट में फैले इस फ्लैट की बाजार कीमत आज लगभग एक करोड़ रुपए है। रिया ने इसे 2018 में 76 लाख रुपए में खरीदा था। 51 हजार रुपए से उन्होंने यह फ्लैट बुक किया था, जबकि मई 2018 में उन्होंने इसका रजिस्ट्रेशन करा लिया था।
सिर्फ 10 फीसदी भुगतान अपने खाते से किया था
रिया ने इस फ्लैट की कीमत का 10 फीसदी भुगतान अपने खाते से किया। इसके बाद का पेमेंट स्लैब वाइज किया। जीएसटी, स्टाम्प ड्यूटी और अन्य चार्जेस मिलाकर रिया को इस फ्लैट के लिए 84 लाख रुपए चुकाने पड़े। एक्ट्रेस ने इसके लिए एचडीएफसी से 55-60 लाख रुपए का लोन लिया था और बाकी भुगतान कैश में किया था। फ्लैट में रिया ने अपनी मां संध्या चक्रवर्ती को नॉमिनी बनाया है।
फरवरी 2023 तक कंप्लीट होगा यह प्रोजेक्ट
इस फ्लैट को बनाने वाले बिल्डर से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि रिया खुद दो बार बिल्डर के ऑफिस गई थीं। उन्होंने इसके प्रोजेक्ट मैनेजर से मुलाकात की थी। उनके पैरेंट्स इंद्रजीत चक्रवर्ती और संध्या चक्रवर्ती ने भी यहां विजिट की थी। यह प्रोजेक्ट अगस्त 2022 में पूरा होना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते काम अटकने की वजह से अब यह फरवरी 2023 तक कंप्लीट हो पाएगा।
बिल्डर सभी डॉक्युमेंट ईडी को देने को तैयार
बिल्डर के ऑफिस से अभी तक ईडी ने पूछताछ नहीं की है। हालांकि, बिल्डर की ओर से पूछताछ में पूरा सहयोग देने की बात कही गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वे सारे डॉक्युमेंट भी ईडी को देने के लिए तैयार हैं।
इन दो फ्लैट्स के बारे में रिया ने स्थिति साफ नहीं की
रिया की एक प्रॉपर्टी जुहू में तारा रोड सांताक्रूज स्थित प्राइम रोज नाम की बिल्डिंग के पहले माले पर है। 102 नंबर के इस फ्लैट का बाजार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है। रिया यहां परिवार के साथ रहती हैं। दिसंबर- 2019 में यूरोप टूर से लौटने के बाद रिया सुशांत को अपने इसी फ्लैट में ले गई थीं। तब तक रिया ने बांद्रा में 4 बीएचके फ्लैट किराए पर नहीं लिया था। ईडी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि रिया या उनके परिवार के नाम पर यह फ्लैट किराए पर है या इसे खरीदा गया है।
रिया का एक अन्य फ्लैट नवी मुंबई के उल्वे में है। इस फ्लैट का बाजार मूल्य 50 लाख रुपए बताया जा रहा है। सांताक्रूज और उल्वे वाली प्रॉपर्टी के बारे में रिया कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाईं। सोमवार को ईडी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे इन दोनों फ्लैट्स के बारे में पूछताछ की जाएगी।
अब तक ईडी ने इनसे पूछताछ की
- शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से लगभग साढ़े आठ घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी ईडी ने सवाल-जवाब किए।
- रिया के सीए रितेश शाह से शुक्रवार को ईडी ने पूछताछ की।
- सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने अपना बयान दर्ज करा दिया है।
- शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे से ज्यादा सवाल-जवाब किए गए। वे शनिवार सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और रविवार सुबह करीब 6:25 बजे वहां से बाहर निकले। हालांकि, शोविक ने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए। सोमवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
- सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को शनिवार को ईडी दफ्तर में हाजिरी देनी थी, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्हें दूसरा समन भेजा गया है और सोमवार को हाजिर होने के लिए कहा गया है।
रिया चक्रवर्ती से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput Case: Maharashtra government files an affidavit in SC opposing CBI registering FIR against Rhea Chakraborty August 09, 2020 at 12:21AM
The Maharashtra state government has filed an affidavit in Supreme Court opposing the CBI case that has been registered against Rhea Chakraborty on request of the Bihar Government. Inspector Bhushan Belnekar from Bandra Police station has filed the affidavit.
It states that on June 14, they received a call around 2 pm. He visited the Bandra residence and found the body of the deceased lying on bed and five people were in attendance at the residence. Accordingly, they registered the accidental death report and began their investigation.
The affidavit, as per India Today, reads "Pending the proceedings in the Supreme Court, the CBI ought not have gone ahead and registered the case with it and also constituted a team for investigation. It ought to have awaited final decision of the proceedings in the SC."
As per SC order, Mumbai Police had submitted the status reports to Supreme Court in a sealed cover and that the investigation is still continuing. The affidavit also claims the family members had no suspicion in the beginning and did not file any charges against anyone.
Affidavit also states that Bihar Police has no jurisdiction in Mumbai since none of the alleged offenses have taken place within the limits of Rajiv Nagar Police station in Patna. If this is allowed, it will send the wrong example.
In their affidavit, it states that had the family filed an FIR at Bandra Police station, then officials would have gone to Patna to record statements. The affidavit also states they did not quarantine Bihar Police officer Vinay Tiwari but a step was taken by BMC.
The Supreme Court will hear Rhea Chakraborty’s plea on August 11 in connection to the death case of Sushant Singh Rajput. The court had set a date for August 18 but now it will take place on August 11 instead. In her petition, the actress had reportedly stated that the trial won’t be fair if Bihar Police investigates the case.
Meanwhile, earlier this week, the centre told apex court the case was handed over to the CBI. The Central Bureau Of Investigation (CBI), on August 6, registered an FIR against six people including Rhea Chakraborty, Rhea's brother Showik Chakraborty, father Indrajit Chakraborty, mother Sandhya Chakraborty, house manager Samuel Miranda, and Shruti Modi. The charges leveled against the six of them are abetment to suicide, criminal conspiracy, theft, cheating, intimidation, wrongful restraint, or confinement, among others.
Sushant Singh Rajput passed away on June 14. He was found hanging at his Bandra apartment.
ALSO READ: Rhea Chakraborty shares chats with Sushant Singh Rajput saying that his sister manipulated him, his lawyer says otherwise
ईडी को एक्टर के खातों में नहीं मिले 15 करोड़ रुपए, शक- रिया और उनके भाई शोविक ने फर्जी शेल कंपनियों के जरिए ट्रांसफर की रकम August 09, 2020 at 01:27AM
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है। सुशांत के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई। हालांकि, ईडी से जुड़े सूत्रों ने इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है। कहा जा रहा है कि ईडी को सुशांत के खातों में 15 करोड़ रुपए नहीं मिले। हालांकि, जांच में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का मामला जरूर सामने आया है।
ईडी को शक- फर्जी शेल कंपनियों के जरिए हुए पैसे ट्रांसफर
ईडी को शक है कि सुशांत के खाते से जो पैसा ट्रांसफर हुआ है, वह फर्जी शेल कंपनी के जरिए किया गया। सूत्र बताते हैं कि इन शेल कंपनियों का ताल्लुक रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक से है। इस बीच शनिवार को ईडी ने शोविक से पूछताछ की, जो 18 घंटे से ज्यादा समय तक चली। यह सुशांत के किसी भी केस में अब तक की सबसे लंबी पूछताछ है। शोविक शनिवार सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे और रविवार सुबह करीब 6:25 बजे वहां से घर के लिए रवाना हुए।
जवाब से ईडी को संतुष्ट नहीं कर सके शोविक
ईडी ने शोविक से रिया के नाम पर रजिस्टर्ड कंपनियों, फ्लैट्स, आय, खर्च और सुशांत के खातों को लेकर पूछताछ की। इसके अलावा शोविक पर अपनी कंपनी में सुशांत के खाते से पैसा ट्रांसफर करने का आरोप है। रिपोर्ट्स की मानें तो 18 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली पूछताछ के बावजूद शोविक ईडी को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके। उन्होंने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए। इससे पहले शुक्रवार को भी शोविक से करीब 5 घंटे पूछताछ की गई थी।
सोमवार को रिया चक्रवर्ती से दोबारा पूछताछ
रिया चक्रवर्ती से शुक्रवार को लगभग साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी। इस दौरान वे अपने और पिता के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट्स के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे सकीं। इतना ही नहीं, अपनी आय और खर्चों पर भी वे ठीक से जवाब नहीं दे सकीं। इसलिए उन्हें ईडी ने समन भेजा है और सोमवार को फिर से उनके दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान शोविक से भी पूछताछ हो सकती है।
सिद्धार्थ पिठानी ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए
ईडी अब तक रिया, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के अलावा एक्ट्रेस के सीए रितेश शाह और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ कर चुका है। शनिवार को सुशांत के फ्लैट-मेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज कराना था। लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। सुशांत की मौत के बाद सिद्धार्थ मुंबई से बेंगलुरु शिफ्ट हो चुके हैं। सिद्धार्थ के मुताबिक, वे पहले इंसान थे, जिन्होंने सुशांत की डेड बॉडी सबसे पहले देखी थी। पिठानी रिया के भी खास दोस्त हैं। लेकिन एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने इस बात से इनकार किया था।
सुशांत केस में रिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई पुलिस का दावा- कपड़ों समेत मिला था दिशा सालियान का शव, पंचनामे के वक्त उसके माता-पिता भी वहां मौजूद थे August 09, 2020 at 01:08AM
मुंबई पुलिस ने उन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है कि जिसमें कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के वक्त उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। इस मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से एक अधिकारी ने बयान जारी करते हुए ऐसी खबरों का खंडन किया।
मुंबई पुलिस के जोन 11 के DCP विशाल ठाकुर ने बताया, 'यह स्पष्ट कहना है कि दिशा सालियान की बॉडी नग्न मिलने को लेकर चल रहीं सभी रिपोर्ट्स झूठी हैं। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी और शव का पंचनामा किया था। उसके माता-पिता भी मौके पर थे।'
आगे उन्होंने कहा, 'दिशा ने आखिरी कॉल अपनी दोस्त अंकिता को किया था, जिसका बयान दर्ज किया जा चुका है। अबतक 20-25 लोगों के बयान लिए जा चुके हैं।'
पीएम रिपोर्ट के आधार पर किया गया था दावा
इससे पहले शनिवार को दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कई खबरों में ये दावा किया गया था कि जिस वक्त दिशा की मौत हुई उस वक्त उनके शरीर पर बिल्कुल भी कपड़े नहीं थे। साथ ही ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनके प्राइवेट पार्ट्स में चोट के निशान मिलने की बात भी कही गई थी। इसके अलावा ये भी कहा गया था कि पोस्टमार्टम उनकी मृत्यु के दो दिन बाद किया गया था।
8 जून को हुई थी दिशा की मौत
दिशा सालियान की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं इसके ठीक हफ्तेभर बाद यानी 14 जून को सुशांत की मौत भी हो गई थी। जिसके बाद से ही लोग इन दोनों की मौत के बीच कनेक्शन होने का आशंका जाहिर कर रहे हैं।
वायरल हुआ था वीडियो
शनिवार को दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें ये दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो दिशा की मौत से एक घंटे पहले का है। वीडियो में दिशा अपने दोस्तों के साथ डांस करती दिखीं थीं। यह भी दावा किया जा रहा था कि इस वीडियो को 8 जून की रात 11 बजकर 48 मिनट पर दिशा ने अपने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में पोस्ट किया था। इसके करीब एक घंटे के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया था।
मां बोलीं- बेटी के बारे में सबकुछ गलत चल रहा
इससे पहले शनिवार की सुबह ही दिशा की मां वसंती सालियान ने इंडिया टुडे ग्रुप के एक न्यूज चैनल से बात की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'मेरी बेटी को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा जा रहा है, वो सभी बातें गलत और अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि दिशा केस में मुंबई पुलिस लगातार अपना काम अच्छे तरीके से कर रही है। हमने पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखी थी, जिसमें ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जो हमें अब बताई जा रही हैं।
पिता ने लगाया छवि खराब करने का आरोप
इससे पहले दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी बेटी के नाम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जा रहे हैं। दिशा की मां ने भी सोशल मीडिया पर चल रही उन बातों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें ये कहा जा रहा था कि दिशा मौत के दिन पार्टी कर थीं और वहां उनका रेप हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SSR lawyer: Rhea alienated him from family August 09, 2020 at 12:41AM
Vicky spends Sunday with Katrina Kaif August 09, 2020 at 12:52AM
हिना खान के बाद सुरभि चंदना ने शुरू की 'नागिन 5' की शूटिंग, शरद मल्होत्रा और मोहित सेहगल भी होंगे शो का हिस्सा August 09, 2020 at 12:11AM
एकता कपूर का अपकमिंग सुपरनेचुरल शो नागिन 5 बेहतरीन कास्टिंग के चलते पहले ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां एक तरफ हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर प्रोमो में नजर आकर धमाल मचा चुके हैं वहीं दूसरी तरफ शो की लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी शूटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए एक्ट्रेस ने अपने लुक में भी बदलाव करवाया है।
नागिन बनने के लिए सुरभि ने बदल लिया लुक
पिंकविला के मुताबिक सुरभि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके लिए उन्होंने महज कुछ दिनों पहले ही हेयर स्टाइलिंग करवाकर अपना लुक बदला है जिसके बाद उन्होंने शूटिंग की है। एक्ट्रेस शो का टीजर आने के बाद ही ऑनबोर्ड आ चुकी हैं जिसके बाद से हर किसी को उनके पहले लुक का इंतजार है। बताया जा रहा है कि नागिन बनीं सुरभि का प्रोमो इस हफ्ते ही कलर्स चैनल द्वारा रिलीज किया जाएगा।
पॉपुलैरिटी देख बढ़ाया जाएगा हिना खान का रोल
इस सीजन में जहां हिना खान और मोहित मल्होत्रा नाग-नागिन बने हैं वहीं दूसरी तरफ धीरज धूपर चील के किरदार में हैं। मोहित और हिना का शो में कैमियो है मगर प्रोमो को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स दोनों ही किरदारों को शो में ज्यादा समय तक रखेंगे। हिना के किरदार को जल्द ही शो में खत्म कर सुरभि कहानी आगे ले जाएंगी।
नागिन 4 के क्लाइमेक्स एपिसोड से ही शुरू होगा नागिन 5
एकता कपूर ने हाल ही में नागिन 4 के क्लाइमेक्स की एक झलक शेयर की है जिसमें शो की सभी नागिन सुरभि ज्योति, निया शर्मा, अदा खान साथ नजर आ रही है। सभी नागिनें मिलकर नागिन बनीं हिना खान के इंतजार में हैं। रविवार 9 अगस्त को प्रसारित हो रहे नागिन 4 के क्लाइमेक्स एपिसोड के बीच से ही नागिन 5 को शुरू किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के एक्स असिस्टेंट अंकित आचार्य का दावा- कातिलों ने गला घोंटने के लिए उनके डॉग फज के बेल्ट का इस्तेमाल किया August 09, 2020 at 12:02AM
हर दिन, हर घंटे, हर मिनट सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके अंकित आचार्य ने एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत को लेकर चौंकाने वाले दावों का खुलासा किया। अंकित का दावा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनके पालतू कुत्ते फज के बेल्ट से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी।
अंकित बोले- यह साफ तौर पर कत्ल है
अंकित आगे कहते हैं कि - मैं जानता था, सुशांत भैया एकदम ठीक थे। मैं मान ही नहीं सकता ये सुसाइड है। निश्चित तौर पर ये मर्डर है। चलो ठीक है यह मान भी लिया जाए कि सुशांत भैया ने खुद को फांसी पर लटकाया तो ऐसे मामलों में हमेशा यू शेप का निशान आता है। लेकिन जब कोई आपका गला घोंटता है तो यही निशान ओ शेप का हो जाता है। सुशांत भैया के केस में यह ओ शेप निशान ही मिला है। अगर यह आत्महत्या होती तो आदमी की आंखें और जीभ बाहर आ जाती है। सुशांत भैया की बॉडी में इनमें से कोई भी लक्षण नहीं था, इसलिए यकीनन यह कत्ल का मामला है।
##फज के बेल्ट से सुशांत का गला घाेंटा
अंकित आचार्य सुशांत के साथ चौबीसों घंटे ही रहा करते थे। लेकिन रिया चक्रवर्ती ने उनके पूरे स्टाफ को चेंज कर दिया था। अंकित कहते हैं - मेरे पास अब तक सुशांत की डेड बॉडी के फोटो हैं और मैं उन पर खुद ही जांच कर रहा हूं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कातिलों ने फज के बेल्ट से उनका गला घोंटा है। उस बेल्ट के ही निशान हैं वो।
सीबीआई जांच होने से खुश हैं अंकित
अंकित ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस सीबीआई को हैंडओवर किए जाने से वे बहुत खुश हैं। वे चाहते हैं कि केस की निष्पक्ष जांच हो और सुशांत को न्याय मिले। अंकित का कहना है - मैं चाहता हूं कि सुशांत भैया के कातिलों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rhea Chakraborty shares chats with Sushant Singh Rajput saying that his sister manipulated him, his lawyer says otherwise August 08, 2020 at 10:50PM
Sushant Singh Rajput’s death case has become a lot more complicated than people had expected it to be. Ever since the FIR has been filed against Rhea Chakraborty by Sushant’s family, a lot of new twists and turns have been surfacing. The case was recently handed over to the Central Bureau of Investigation and they have accessed Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty’s WhatsApp chats.
While on one hand, the chat suggests that it was his sister Priyanka who got in a tiff with Rhea Chakraborty and then leading to an argument between the siblings, Sushant’s lawyer says that she wanted to cause problems between them. Rhea has apparently shared WhatsApp chats with a news portal where Sushant has appreciated her presence in his life and had an argument with his sister.
However, according to Vikas Singh, Sushant’s family’s lawyer, Rhea Chakraborty wanted the create a rift between the siblings and despite being the closest ones, they stopped speaking to each other. When Priyanka went back to Delhi, Sushant called her in a broken voice to apologise and asked her to meet him soon. All three sisters rushed to Mumbai to meet him and take him to Chandigarh. That is when Sushant asked Rhea the reason behind inviting Priyanka to her brother Showik’s birthday party if she had accused her of abuse.
Vikas Singh said that Rhea Chakraborty had played a mind game to separate these inseparable siblings.
अभिनेता की बहन ने न्यूज एंकर को रियल हीरो बताया, शिवसेना ने कहा- महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने उठाया जा रहा मुद्दा August 08, 2020 at 11:18PM
सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट करते हुए इस मामले में लगातार न्याय की मांग कर रहे टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को रियल हीरो बताया है। उधर इसी मामले की कवरेज के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लेने को लेकर शिवसेना ने अर्नब पर सवाल उठाते हुए अपने मुखपत्र के जरिए हमला बोला है।
अर्नब को हीरो बताते हुए सुशांत की बड़ी बहन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हमारा असली हीरो, हम सब आपसे प्यार करते हैं अर्नब #रियल हीरो अरनब # जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत # वॉरियर्स फोर सुशांत' इसके साथ ही उन्होंने अर्नब का एक फोटो भी शेयर किया।
शिवसेना ने अर्नब पर हमला बोला
महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने रविवार को अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए अर्नब पर हमला बोला। अखबार के संपादक और शिवसेना नेता संजय राउत ने लिखा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी के अशिष्ट हमले को देखने के बाद NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार ने मुझे फोन किया था और कहा था कि एक समाचार चैनल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकता है, वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति नहीं होता है, बल्कि एक संस्था होती है।'
पवार ने कहा था- अच्छा संदेश नहीं जा रहा
राउत के मुताबिक पवार ने उनसे फोन पर कहा कि 'इस तरह की बातों से अच्छा संदेश नहीं जा रहा और ऐसा लग रहा है कि इस मामले में सरकार क्या कर रही है?' राउत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि वो चैनल मुख्यमंत्री के खिलाफ अशिष्ट भाषा में जहर उगल रहा है और उसे सहन किया जा रहा है, क्योंकि उस चैनल को महाराष्ट्री की राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला हुआ है। इस केस में सुशांत सिर्फ माध्यम हैं और इस कवरेज का असली मकसद उद्धव ठाकरे सरकार को बदनाम करना है।
बिहार और दिल्ली पर राजनीति का अरोप लगाया
राउत ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत मौत को लेकर बिहार और दिल्ली में जिस तरह की राजनीति हो रही है, मेरा मानना है कि ये महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ रची गई साजिश है। मुंबई पुलिस एक सक्षम फोर्स है और सच्चाई सामने लाने की पूरी कोशिश कर रही है।' इसके अलावा उन्होंने लिखा कि किसी प्रकरण का राजनीतिकरण करना है, इसके लिए सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय संस्थाओं का उपयोग करना, ये सब झकझोर कर रख देने वाला है।
##शिवसेना ने बिहार पुलिस पर सवाल उठाए
इसके साथ ही शिवसेना ने बिहार पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए अर्नब को दिए बिहार पुलिस के DGP गुप्तेश्वर पांडेय के इंटरव्यू को पुलिस बल के लिए निर्धारित अनुशासन का उल्लंघन करने वाला और मुंबई पुलिस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। पार्टी के मुताबिक सुशांत मौत मामले में बिहार पुलिस का दखल गैर जरूरी है। सेना के लेख में यह भी कहा गया है कि सुशांत की मौत का राजनीतिकरण किया गया है और ये स्पष्ट रूप से आत्महत्या का मामला था।
ईडी अबतक कर चुका कई लोगों से पूछताछ
सुशांत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रहा है। विभाग ने शुक्रवार को एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया था और उनसे लगभग साढ़े आठ घंटे सवाल-जवाब किए थे। इसके बाद शनिवार को उनके भाई शोविक को बुलाया गया और उनसे करीब 20 घंटे तक पूछताछ चली। शनिवार को दोपहर करीब 12.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे शोविक रविवार सुबह 6.40 पर ही वहां से निकल पाए थे। इस केस में ईडी रिया के सीए रितेश शाह, सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर चुका है।
सोमवार को फिर होगी रिया से पूछताछ
शुक्रवार को पूछताछ में रिया कई सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे पाई थीं। मसलन वे अपने और अपने पिता इंद्रजीत के नाम पर रजिस्टर्ड दो फ्लैट्स के बारे में साफ-साफ कुछ नहीं बता पाईं। अपनी आय और खर्चों को लेकर भी वे स्थिति स्पष्ट नहीं कर सकीं। यही वजह है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि रिया से आगे के सवाल शोविक से हुई पूछताछ के आधार पर किए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today