Tuesday, September 29, 2020

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा बोला- मीडिया में झूठी खबर चल रही, हम खंडन जारी कर रहे हैं September 29, 2020 at 08:21PM

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने उन खबरों खंडन किया है, जिनमें एजेंसी की ओर से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को क्लीन चिट देने की बात की जा रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मल्होत्रा ने कहा, "नहीं यह गलत खबर है और हम इसका खंडन जारी कर रहे हैं।"

क्या है रिपोर्ट्स का दावा

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने एनसीबी के एक अधिकारी (नाम नहीं दिया है) के हवाले से लिखा है कि एनसीबी ने दीपिका और करिश्मा के बयानों के आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

कथित तौर पर शनिवार को दीपिका और करिश्मा ने एनसीबी को बताया कि 2017 में अपनी वॉट्सऐप चैट में उन्होंने माल, वीड, हैश और डूब का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की सिगरेट के लिए किया था।

कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच तीन आल पहले हुई वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हुई थी। इसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था, 'माल है क्या?' इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था किवे वीड नहीं, हैश चाहती हैं।

दोनों लो क्वालिटी की सिगरेट को माल, स्लिम और बेहतर क्वालिटी की सिगरेट को सिगरेट को हैश और वीड कहती थीं। वहीं, मोटी सिगरेट को उन्होंने डूब कोड वर्ड दिया था।

यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों से अलग-अलग कमरे में बैठाकर एक जैसे सवाल पूछे गए और दोनों ने ही कोड वर्ड्स वाली बात का जिक्र किया। जांच एजेंसी को उनके जवाब संतोषजनक लगे थे।

श्रद्धा-सारा को लेकर यह दावा

क्वान कंपनी से ताल्लुक रखने वाली टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर के बीच की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई थी। इसमें श्रद्धा ने जया से CBD ऑयल की मांग की थी। एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने CBD ऑयल मंगवाने की बात स्वीकार की। लेकिन उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक्सटर्नल यूज के लिए था। इसी तरह सारा अली खान ने भी एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है।

तीनों एक्ट्रेस का ड्रग पैडलर से संपर्क नहीं: रिपोर्ट

रिपोर्ट में एनसीबी के अधिकारी के हवाले से यह भी लिखा है, "फिलहाल हम तकनीकी सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं। किसी तरह की जब्ती नहीं हुई है। इन एक्ट्रेसेस की किसी भी ड्रग पैडलर से कोई लिंक नहीं मिली है। उनके बयान कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीन चिट दिए जाने की खबर का एनसीबी ने खंडन किया है।

Sushant Singh Rajput case live updates September 29, 2020 at 07:57PM

Bebo reacts to Hathras victim's demise September 29, 2020 at 07:50PM

Akshay Kumar, Farhan Akhtar, Richa Chadha, Kangana Ranaut, Anushka Sharma among others took to their social media handles as they reacted strongly on the death of 19-year-old woman, who was gang-raped and assaulted in Uttar Pradesh`s Hathras. Recently, Kareena Kapoor Khan took to her Instagram handle to demand justice for the victim.

Amitabh Bachchan roped in for Customer Awareness Campaign for the Reserve Bank Of India September 29, 2020 at 06:15PM

Amitabh Bachchan has been shooting many campaigns whilst in quarantine. The megastar has become a go-to star to raise awareness on various topics. He has been roped in for the Customer Awareness Campaign for the Reserve Bank Of India.

Amitabh Bachchan roped in as Customer Awareness Campaign of the Reserve Bank Of India

The official social media account of RBI had a message of Amitabh Bachchan that read, "The cost of awareness is hardly a penny, but ignorance can cost you hard-earned money."

On the work front, Amitabh Bachchan has kick-started the new season of Kaun Banega Crorepati from September 28 onwards. After recovering from COVID-19 in August, this is the first project he has resumed.

Besides KBC 12, he is set to complete the shooting schedule of Bramhastra that stars Ranbir Kapoor and Alia Bhatt.

ALSO READ: Amitabh Bachchan asks a Sushant Singh Rajput related question to the first contestant on Kaun Banega Crorepati 12

Salman Khan to resume Radhe – Your Most Wanted Bhai shoot on October 2 in Karjat September 29, 2020 at 06:08PM

After seven months in quarantine, Salman Khan is set to resume work on Radhe - Your Most Wanted Bhai from October 2 at ND Studios in Karjat. The patchwork of the film remains, along with some crucial scenes and a dance sequence with Disha Patani. According to a daily, the 15-day schedule in Karjat will be followed by a final schedule at Mehboob Studios in Bandra.

Salman Khan to resume Radhe – Your Most Wanted Bhai shoot on October 2 in Karjat

The team will be following the Standard Operating Procedures (SOPs) and also will ensure extra precautions for the safety of the cast and crew. To avoid day-to-day travel, the crew will be stationed at a hotel near to ND Studios. During their stay, they won’t be meeting anyone from outside the crew. Their COVID-19 tests have already been done and no crew member has tested positive. The second round of tests will be done for the cast and the team working closely with the team. The team has been briefed about the protocols and there’s a video to brief the team in case of confusion. A dedicated team of doctors will be on set including Salman Khan’s personal team to ensure the hygiene and discipline are maintained on the set.

Co-producer Sohail Khan, who is bankrolling the film along with Salman Khan and Atul Agnihotri confirmed that they will create air-bubble and sanitize all the modes of transportation. He stated that a team of health and safety doctors will be present on set at all times, the teams will provide colour bands and signage in order to bifurcate them. The special team of trained personnel will dispose of the used PPE kits.

Salman Khan is also working with action directors Anbu-Arivu, who worked on KGF Chapter 1 and won National Award for it. They have worked on hand to hand combat scenes. Producer Atul Agnihotri is hoping to have a hassle-free shoot and complete the schedule within the set time.

Directed by Prabhu Dheva, Radhe - Your Most Wanted Bhai stars Randeep Hooda and Disha Patani.

ALSO READ: Bigg Boss 14 spokesperson confirms the time slot for airing the Salman Khan hosted show

अमिताभ बच्चन ने लिया अंगदान करने का संकल्प, पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाकर फोटो शेयर किया September 29, 2020 at 07:41PM

महानायक अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में एक नेक पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात एक ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने अपना एक फोटो भी शेयर किया जिसमें वे कोट के ऊपर हरे रंग का रिबन लगाए नजर आ रहे हैं। जो कि अंगदान करने के प्रतीक के तौर पर लगाया जाता है।

बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं... मैंने इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का ये रिबन पहना है।' उनके इस ट्वीट को देखकर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देते हुए उनकी तारीफ की।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की तारीफ

## ## ## ## ## ##

अमिताभ कर रहे 15 घंटे काम

बुधवार सुबह एक ट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे पेंगोलिन मास्क पहनकर काम पर जा रहे हैं और रोजाना 15 घंटे काम कर रहे हैं। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan reveals he is a pledged Organ donor and wears the green ribbon of its sanctity

Bhumi suggests a profession for Ranveer September 29, 2020 at 06:41PM

Recently, Bollywood actress Bhumi Pednekar joined Neha Dhupia for a popular chat show where she candidly opened up about several things including her work experience as an assistant casting director before trying her acting skills. Alongside, she also opened up about auditioning Ranveer Singh for his Bollywood debut ‘Band Baaja Baarat’ and suggested that Ranveer should be a kind of a “sex upchaar doctor” as she believes that the actor will have some great “hacks”.

एनसीबी ने कहा-रिया कोई मासूम नहीं, सुशांत को ड्रग्स के जाल में  उलझाने के लिए ही उसके पास गई थी September 29, 2020 at 06:18PM

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिकाओं का विरोध किया है। एनसीबी ने कहा कि दोनों ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दिया और वित्तीय मदद पहुंचाई। एजेंसी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा रिया चक्रवर्ती कोई मासूम नहीं बल्कि बेहद शातिर हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स के जाल में उलझाने के लिए ही उसके पास गई थी।

मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की ओर से दायर जमानत याचिका पर 7 घंटे तक सुनवाई हुई। अदालत में सभी पक्षों का बयान रिकॉर्ड कर फैसाला सुरक्षित रख लिया गया है।

ड्रग्स रैकेट की एक्टिव मेंबर है रिया

जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि रिया चक्रवर्ती अपने होशो-हवास में और पूरी प्लानिंग से ड्रग्स का धंधा करती थी। वह एक ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर थीं, जिसमें हाई सोसायटी के कई जाने-माने लोग और ड्रग सप्लायर्स शामिल रहे हैं। एनसीबी ने कहा है कि ड्रग का सेवन करने के मामले में रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को बढ़ावा देने की आरोपी हैं। रिया ने ही सुशांत को ड्रग्स की लत लगाई थी।

सुशांत के साथ रहकर दिया गया उसे धोखा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक 'एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सम्पूर्ण परिदृश्य को देखते हुए यह सामने आता है कि रिया चक्रवर्ती इस बात से अवगत थीं कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग का सेवन करते थे और इस दौरान न केवल उन्हें ऐसा करने का बढ़ावा दिया गया बल्कि उनसे पूरी बात भी छिपाई गई।'

सुशांत के खिलाफ आपराधिक साजिश

एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को शातिर अपराधी मानते हुए उसकी जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि उनके खिलाफ ऐसे कई सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि वह ड्रग ट्रैफिकिंग में शामिल रही हैं। एनसीबी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक आपराधिक साजिश के तहत रिया ने ड्रग्स के लेन-देन के लिए अन्य अभियुक्तों का समर्थन किया, उन्हें ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया और पैसे से भी उनकी मदद कीं।

रिया ने भी अदालत में किया है स्वीकार

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में रिया ने बयान दिया है कि उन्होंने सैमुएल मिरांडा और दीपेश सावंत को उन ड्रग्स के पैसे चुकाए हैं, जिन्हें बाद में सुशांत को सेवन के लिए दिया गया। एनसीबी ने कहा कि यह साफ है कि जिन ड्रग्स के लिए पैसे चुकाए गए थे, वे निजी उपयोग के लिए नहीं थे बल्कि ऐसा किसी और को इनकी आपूर्ति कराए जाने के लिए किया गया और यह एनडीपीएस 1985 की धारा 27ए के तहत आता है।

रिया छूटी तो सबूत नष्ट होंगे

एनसीबी ने एक हलफनामे में कहा है कि जांच एक महत्वपूर्ण चरण में है और अगर इस वक्त रिया को जमानत मिल जाती है, तो इससे छानबीन बाधित होगी. एनसीबी ने कहा कि रिया मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रही है, यह साबित करने के लिए कई सबूत हैं। वह ड्रग पहुंचाने के काम में न सिर्फ मदद देती थीं बल्कि क्रेडिट कार्ड, नकद और ऐसे ही कई माध्यमों से इनका भुगतान भी करती थीं।

एजेंसी ने आगे कहा कि रिया ने अपने घर पर ड्रग्स को रखने और सुशांत को सेवन करने की भी अनुमति दी। एनसीबी ने कहा कि यह मामला अब एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट) के तहत भी आता है और इसलिए इस पर अब इनका भी अधिकार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत अप्रैल 2019 से एक-दूसरे के साथ थे। रिया कई महीनों तक सुशांत के घर पर लिव इन में भी रही थी।

Mira shares pics from Zain's quarantine B'day September 29, 2020 at 06:11PM

Mira Rajput is an avid social media user. She often shares pictures with hubby Shahid Kapoor, selfies, workout posts, adorable moments of kids-Zain, Misha and more. Recently, she gave her fans a sneak-peek into Zain's quarantine birthday.

SSR's sister urges fans to stay united September 29, 2020 at 05:55PM

Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti often shares throwback pictures of the actor on social media. Recently, she took to her Instagram handle to pen a note for fans of the late actor.

Kangana shares an unseen childhood photo September 29, 2020 at 05:39PM

Today Kangana Ranaut took to social media to share several throwback pictures of herself while reminiscing dressing up when she only a little girl. Further calling fashion as the freedom of expression, she wrote in her tweet, “When I was a little girl I decorated myself with pearls, cut my own hair, wore thigh high socks and heels. People laughed at me. From being a village clown to attending front rows of London, Paris, New York Fashion weeks I realised fashion is nothing but freedom of expression.”

PeeCee teases her memoir 'Unfinished' September 29, 2020 at 05:32PM

Priyanka Chopra Jonas spent her time in quarantine with husband Nick Jonas in LA. The actress is trying her hands on new things amid the lockdown. A few days back, she announced about writing her memoir ‘Unfinished’. Now, PeeCee took to social media to share a tease of the book.

Here are all the festive releases of 2021 September 29, 2020 at 04:30PM

AIIMS board rules out poisoning in SSR case September 29, 2020 at 11:32AM

The medical board constituted by AIIMS has ruled out poisoning as a possible cause of death of actor Sushant Singh Rajput. According to sources, the board has shared its ‘conclusive opinion’ with the CBI, clearly stating the possible cause and manner of death.

Anil: SSR case was used to defame Maha September 29, 2020 at 11:18AM

Referring to reports claiming that doctors did not find poison in Sushant Singh Rajput's viscera, Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh on Tuesday said "some parties" defamed the state for gains in Bihar.

SSR case: AIIMS, CBI looking at legal aspects September 29, 2020 at 09:51AM

The Forensic Department of the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), which has been roped in by the Central Bureau of Investigation (CBI) to give medico-legal opinion in Bollywood actor Sushant Singh Rajput's death case, still needs to look into some legal aspects before reaching a "logical legal conclusion".

CBI to probe lapses in Sushant's autopsy September 29, 2020 at 02:38PM

The Central Bureau of Investigation roped in AIIMS forensic department to give a medico-legal opinion on Sushant Singh Rajput's death case.

Moroccan official refused to give visa to Gulshan September 29, 2020 at 01:00PM

Gulshan Grover recently appeared on a dance reality show where he talked about an incident when he was denied a visa by a Moroccan official. Elaborating the episode, he said that the officer refused to give him a visa because he beat up Shah Rukh Khan in a film.

Drug case: NCB to summon Deepika's co-stars September 29, 2020 at 09:03AM

The Narcotics Control Bureau is investigating the alleged drug nexus in Bollywood and is all set to summon co-stars of Deepika Padukone. According to ABP News report, the investigative agency will be sending out the summons to three superstars who have worked with Deepika and have 'S,' 'R', 'A' as the initials of their name.

Kangana congratulates Shekhar Kapur September 29, 2020 at 08:28AM

Filmmaker Shekhar Kapur has been appointed as the President of Film and Television Institute of India (FTII) Society and the Chairman of the institute's governing council.

राजेश शर्मा बोले- ‘उधार की सिगरेट’ ने सुशांत संग बनाया था जादुई कनेक्‍शन, क्रांति प्रकाश झा ने कहा- सुशांत और मैं एक-दूसरे को भइबा से संबोधित करने लगे थे September 29, 2020 at 02:30PM

सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' को रिलीज हुए बुधवार को 4 साल पूरे हो गए। ये फिल्म 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। इस खास मौके पर दैनिक भास्कर ने फिल्म में सुशांत के साथ काम कर चुके कुछ कलाकारों से बात की और सुशांत से जुड़े उनके अनुभव को जाना।

राजेश शर्माः ‘उधार की सिगरेट’ ने सुशांत संग बनाया था जादुई कनेक्‍शन

फिल्म में धोनी के स्कूल कोच के रूप में नजर आए राजेश शर्मा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'धोनी के कोच भी सेट पर थे। नीरज पांडे जी ने उनसे मिलवाया था। कोच बिल्‍कुल मुझ से विपरीत पर्सनालिटी के लग रहे थे। कद काठी, रंग, सूरत किसी भी तरह से कोई मेल नहीं था। फिर भी डायरेक्‍टर ने मुझ पर भरोसा किया था तो मुझ में ताकत आई। मैंने फिर बिना किसी झिझक के धोनी के कोच का रोल प्‍ले किया।'

आगे उन्होंने कहा, 'दूसरी चीज यह रही कि इस फिल्‍म में सुशांत के साथ केमिस्‍ट्री पहले से ही बनी हुई थी। उसकी वजह पुरानी थी। इससे पहले हम दोनों फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में भी साथ काम कर चुके थे। वहां शूट के दौरान सुशांत ने बहुत हिचकिचाते हुए सिगरेट मांगी थी। उसके बाद हमारी मुलाकात धोनी के सेट पर हुई।'

'मैं सेट पर जल्‍दी पहुंच गया था। सुशांत बाद में अपनी गाड़ी से उतरे। उनके हाथों में सिगरेट थी। वे स्‍पॉट पर सिगरेट नचाते हुए मेरे पास आए और बोले सर आप की एक सिगरेट उधार है। उसके बाद हम कभी उनकी तो कभी वह हमारी सिगरेट पिया करते थे।'

'फिर रांची में एक बड़ा उम्‍दा होटल था। वहां कबाब बड़ा अच्‍छा मिलता था। वहां सुशांत कबाब खिलाने ले गए थे। अनुपम खेर जी भी उस स्‍पॉट पर हमें ले जाते थे। फिर नाश्‍ते वगैरह पर हमारी मुलाकातें हुआ करती थीं। कुल मिलाकर सुशांत खाने खिलाने के बड़े शौकीन थे।'

राजेश शर्मा।

आगे राजेश ने कहा, 'सुशांत सिंगल टेक में सीन ओके नहीं करते थे। कई बार डायरेक्‍टर के साथ ओके होने के बावजूद वो कहते रहते कि एक बार और करते हैं। शूट के ब्रेक में फिल्‍मों से ज्‍यादा म्‍यूजिक पर ज्‍यादा बातचीत होती थी। संगीत का उन्‍हें बड़ा शौक था। उन्‍हें मेरी ‘नो वन किल्‍ड जेसिका’ और ‘लव शव ते चिकन खुराना’ पसंद आई थी।'

'सेट पर हम लोग सिगरेट के कश लगाते थे, मगर हां बाकी कभी लगा नहीं कि वो एब्नॉर्मल थे या डिप्रेशन में थे या उन्‍हें बाकी नशे की आदत थी। बिल्‍कुल नहीं। मेरा इससे भी बड़ा ऐतराज है कि लोग किसी की व्‍यक्तिगत आदतों को उसके प्रोफेशन से क्‍यों जोड़ते हैं।'

'बहरहाल, इस फिल्‍म पर सबने मेहनत की थी। सुशांत का समर्पण भी मिसाल के लायक था। धोनी की वॉक, उनकी आदतों को जिस खूबी से उन्‍होंने आत्‍मसात किया था, वो अपने आप में बहुत बड़ी बात थी। उन्‍होंने कई हजार बार धोनी के वीडियोज देखें, सैकड़ों मुलाकातें कीं, तब उनकी तरह फिल्‍म में प्रेजेंट हो सके। समझा जा सकता है कि वो कैरेक्‍टर को लेकर कितने डेडिकेटेड थे।'

क्रांति प्रकाश झाः धोनी फिल्‍म से सुशांत और मैं एक दूसरे को भइबा से संबोधित करने लगे थे

फिल्म में सुशांत के दोस्त के रूप में नजर आए क्रांति ने बताया, 'फिल्‍म और सुशांत को लेकर ढेर सारे किस्‍से हैं। फिल्‍म में एक सीन है जब धोनी के अवतार में हम लोग सुशांत को कोलकाता एयरपोर्ट छोड़ने जाते हैं। रांची के आगे एक लोकेशन थी, जहां दिल के शेप वाले स्‍पॉट पर हम सब रूके। गाड़ी से उतरे और काफी बातें कीं। संघर्षों से लेकर अध्‍यात्‍म आदि को लेकर बातें होती थीं।'

'मुंबई में हम एक और सीक्‍वेंस शूट कर रहे थे। वहां सुशांत ने अपने सपनों के बारे में सबको बताया था। उस वक्‍त वो ‘चंदामामा’ करने वाले थे। इन दो वाकयों से समझा जा सकता है कि वो किस तरह के इंसान थे। हम दोनों एक-दूसरे को भइबा से संबोधित करते थे।

फिल्‍म के लिए हेलीकॉप्‍टर शॉट पर तो भइबा काफी दिनों से प्रैक्टिस कर रहे थे। सच कहूं तो उन्‍होंने मुझे भी उस शॉट की बारीकियां बताईं। वो सीक्‍वेंस फिल्‍माने के बाद सेट पर बड़ा बेहतरीन माहौल रहा। उनके घर भी आना जाना होता था। रिलीज के बाद मैं बिहार अपने घर आया था। वहां से मुंबई लौटा तो ठेकुआ, सिंघाड़ा लेकर आया था। हमने तीन चार घंटे साथ बिताए थे। पटना की ढेर सारी बातें याद कीं। फिर साल 2016 के बाद उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। मैसेज पर बातें हो पाती थीं।

क्रांति प्रकाश झा और सुशांत।

शूट के दौरान तो वो कभी डिप्रेशन में नहीं लगे। बहुत सारे अंदाजे लगाए जा रहे हैं, मैं भी लगाऊं तो वह सही नहीं होगा। सेट पर बड़े जॉली रहते थे। मेरी वेब सीरिज आई थी 'रक्‍तांचल'। उस वक्‍त उनको मैसेज किया था, मगर उनका नंबर बदलता रहा होगा, तो शायद उन तक पहुंच नहीं पाया। लिहाजा उनकी तरफ से कोई रिप्‍लाई नहीं आया।'

(जैसा दोनों कलाकारों ने अमित कर्ण को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput film MS Dhoni The Untold Story completes four years. Co-Star of film shares their experience with sushant