Tuesday, November 10, 2020

आज होगी हल्दी और संगीत की रस्म, वही कल अक्षत और रितू की होगी शादी November 10, 2020 at 08:50PM

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग लेकसिटी उदयपुर में होने जा रही है। 2 दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह की शुरुआत बुधवार दोपहर हल्दी और श्याम संगीत की रस्म से शुरू होगी। वहीं गुरुवार को सुबह 9:15 पर अक्षत रनौत और रितु सागवान सात फेरों के बंधन में बंधेगे। वहीं शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें दोनों परिवार के चुनिंदा लोग मौजूद रहेंगे।

अक्षत के साथ सेल्फी में कंगना और परिजन

राजस्थानी व्यंजनों का कंगना ने उठाया लुफ्त

कंगना भाई अक्षत की शादी के सिलसिले में उदयपुर के द लीला पैलेस में ठहरी है। कंगना रनौत ने बीती रात शीश महल रेस्टोरेंट में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस दौरान कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली भाई अक्षत मां आशा और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।


कंगना ने परिजनों के साथ शीश महल में किया डिनर

राजस्थानी थीम पर होगी अक्षत की शादी

अक्षत रनौत और रितु सागवान की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में होने जा रही है। डेस्टिनेशन वेडिंग में राजस्थानी थीम से होटल को सजाया जाएगा। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ कठपुतली शो का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी फूलों से विशेष सजावट की जाएगी जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है।


अक्षत रितू की शादी की तैयारियां


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today will be the ceremony of turmeric and music, the same will be the wedding of Akshat and Ritu tomorrow

मां बनने के बाद सपना चौधरी ने पहली बार दिखाया ग्लैमरस अवतार, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं फोटोज November 10, 2020 at 08:50PM

हरियाणवी सिंगर और ‘बिग बॉस 11’ की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी मां बनने के बाद वापस एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट घटा लिया है और वापस शेप में आ गई हैं। सपना ने प्रेग्नेंसी के बाद एक फोटोशूट भी करवाया है जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार सामने आया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

सपना फोटोशूट में वाइट पेंटसूट में पोज देती दिख रही हैं। उन्होंने अपने लिप्स पर बोल्ड मैटलिक ब्लू लिपस्टिक और आंखों पर वाइट आईलाइनर लगाया है। अपने यूनिक लुक को सपना ने दो हेयर बन से कंप्लीट किया है। सपना ने अपने इस लुक के लिए अपनी टीम को धन्यवाद देते हुए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अपनी टीम को टैग करते हुए लिखा, ''क्रिएटिव कॉन्सेप्ट और स्टाइलिंग के लिए शुक्रिया।''

सपना ने की थी गुपचुप शादी

इससे पहले सपना ने पति वीर साहू के साथ करवाचौथ मनाते हुए फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जो कि वायरल हो गई थीं। इसी साल अक्टूबर में वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी। उन्होंने कहा था, 'परिवार में मौत होने की वजह से वे प्रशंसकों के साथ खुशियां साझा नहीं कर पाए थे।'

इसके साथ ही गर्भवती होने की खबरों पर सपना को ट्रोल करने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि किसी के निजी जीवन में लोगों का हस्तक्षेप बिल्कुल भी ठीक नहीं है। हमने अपनी इच्छा से शादी की है, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए।'

बिग बॉस 11 का हिस्सा रही थीं सपना

बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी देशभर में काफी फेमस हो गईं। लॉकडाउन के दौरान भी वो अपने इंस्टाग्राम वीडियोज से अपने फैंस का मनोरंजन कर रही थीं। उधर वीर कई हरियाणवी फिल्मों व गानों में काम कर चुके हैं।

सपना के कई वीडियोज ने मचाई धूम

सपना के कई डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा चुके हैं। जिनमें 'तेरी अंखियां का यो काजल', 'सॉलिड बॉडी', 'छोरी भैंस बड़ी बिंदास' उनके सबसे पॉपुलर गानों में से हैं। सपना ने फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में एक स्पेशल डांस नंबर 'हट जा ताऊ' पर परफॉर्म करते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे अभय देओल स्टारर फिल्म 'नानू की जानू' के 'लव बाइट' और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने में नजर आई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
new mom Sapna Choudhary's first glamorous photoshoot after pregnancy

सुशांत की बहन बच्चों को पढ़ा रहीं भगवद गीता, बोलीं- दिल को झकझोरने वाले दर्द से निपटने का यही तरीका November 10, 2020 at 08:19PM

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने बच्चों फ्रेयजा और निर्वाण को भगवद गीता पढ़ा रही हैं। उनकी मानें तो दिल को झकझोर देने वाले दर्द और निराशा से आध्यात्मिकता के जरिए ही निपटा जा सकता है। यूएस में रह रहीं श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- फ्रेयजा और निर्वाण को भगवद गीता सिखा रही हूं और हमारी दिनचर्या में इसकी शिक्षा का अभ्यास करा रही हूं। दिल को झकझोर देने वाले दर्द, गहरी बेचैनी और निराशा को आध्यात्मिकता के जरिए ही नियंत्रित किया जा सकता है।

जब आप ईश्वर से जुड़ते हैं तो आपके पास सभी तरह की बाहरी और अंदरूनी मुश्किलों से लड़ने के लिए अटूट ऊर्जा और शक्ति आ जाती है। ईश्वर हम आपको बहुत प्यार करते हैं। हमेशा हमारे साथ रहना और सही रास्ता दिखाना। अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहती है।

श्वेता की पोस्ट के कमेंट में सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने दिल की इमोजी शेयर की है। वहीं, सुशांत के फैन्स ने श्वेता को तसल्ली दी है कि वे तब तक लड़ते रहेंगे, जब तक कि उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।

एक फैन ने लिखा है, "हम तब तक रुकने वाले नहीं, जब तक कि सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता। वॉरियर्स अपनी आवाज उठाते रहें। सुशांत को न्याय मिलना ही चाहिए। लव यू सुशांत सर, हमेशा आपकी याद आती है।"

14 जून को सुशांत की मौत हुई थी

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत मिले थे। सुशांत की बहनों और बाकी फैमिली मेंबर्स ने मामले में फाउल प्ले होने की आशंका जताई थी। मुंबई और पटना पुलिस से होते हुए मामले की जांच सीबीआई तक पहुंच गई है।

इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी क्रमशः ड्रग्स और मनी लॉन्डरिंग के एंगल से जांच कर रही हैं। दिल्ली एम्स की टीम ने सुशांत की मौत को आत्महत्या बताया है। जबकि मामले में अभी सीबीआई की रिपोर्ट आनी बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Shweta teaching her kids Bhagavad Gita, reveals reason behind it

Exclusive! Bobby Deol on 'Ashram 2' November 10, 2020 at 07:30PM

How does one take a successful OTT show ahead ? Well the answer is simple - you make a follow up to it. MX Players Aashram was a huge success for its lead actor Bobby Deol. The makers have now brought out the follow up to it titled Aashram 2 - The dark side. In a candid chat with ETimes, Bobby spoke about the challenges of living up to the expectation of the show and also how he’s enjoying the OTT space as much as he loves watching himself on the big screen. Here are excerpts from our conversation.

#HowIMadeIt! Anupria: Must learn to say no November 10, 2020 at 07:30PM

'Padmaavat', 'Tiger Zinda Hai' and 'War', isn't that enough if you have been noticed and appreciated in all these three biggies to make it to #HowIMadeIt? Our guest this week was also a part of 'Sacred Games' and MX Player's 'Aashram'? Here’s Anupriya Goenka this week to tell you all about her journey, which of course has had its share of lows as well.

Mrunal opens up about being on her own November 10, 2020 at 07:54PM

After making an impressive debut with Tabrez Noorani’s ‘Love Sonia’, there has been no looking back for Mrunal Thakur. The actress recently opened up about being on her own and not having a Godfather in Bollywood.

Exclusive! Usha Uthup on Diwali celebrations November 10, 2020 at 08:10PM

Usha Uthup is all gung ho for the festive season of Diwali. The celebrated singer has endorsed a cracker and pollution-free celebration for this year. She told ETimes, “Diwali is going to be ‘Dhoom Dhamaka, Without Patakha’. I would tell everybody to follow the same thing because we just have to be careful for other people as well, who are breathing polluted air, we should not be contributing to that.”

Photos: Gabriella arrives at NCB office November 10, 2020 at 07:52PM

Gabriella Demetriades was snapped by the paparazzi today, making her way to the Narcotics Control Bureau office since she was summoned by the investigating agency in connection to drugs-related probe. On Monday, the NCB had conducted raids at Ajrun Rampal’s premises in Mumbai, post which the actor and his girlfriend Gabriella were summoned for questioning on November 11.

Bhumi’s pic is all about ‘happiness & joy’ November 10, 2020 at 07:53PM

Bhumi Pednekar who made her Bollywood debut with Ayushmann Khurrana in ‘Dum Laga Ke Haisha’ is now one of the leading actors in Bollywood. Today the actress took to her social media to share an alluring picture of herself where she is seen donning an all-white lacey dress with a keyhole neckline and other intricate detailing.

Twitter Review: 'Aashram- Chapter 2' November 10, 2020 at 07:45PM

The wait is finally over as the second season of the much-awaited web series 'Aashram' has released on MX Player. After impressing the audience with the first season, ace filmmaker Prakash Jha has returned with a 'bigger and better' part two.

Nushhratt on celebrating Diwali as a kid November 10, 2020 at 06:00PM

Read On...

Kareena rocks baby bump in a white dress November 10, 2020 at 05:55PM

Kareena Kapoor Khan, who is quite active on social media, is rocking her maternity looks for the second time and her fans just can’t stop gushing over her pictures. Recently, the actress was seen enjoying a get together with her friend Masaba Gupta, mom Babita and her team members ahead of the festival of Diwali.

Photos: Tiger-Disha snapped at the airport November 10, 2020 at 05:58PM

Tiger Shroff, Disha Patani were snapped by the paparazzi at the airport on Wednesday morning, seemingly heading out of the city in an early flight. Dressed in head-to-toe in black, Tiger added a dash of colour to his travel attire with funky yellow shoes. A black mask and sling completed Tiger’s OOTD. While his lady love Disha Patani looked chic in a blue tracksuit and white sneakers. The rumoured couple was snapped arriving separately at the airport.

FIVE times Disha stunned in floral dresses November 10, 2020 at 05:30PM

When Shahid apologised to his parents November 10, 2020 at 05:29PM

Shahid Kapoor and Misha Kapoor often share photos of their kids- Misha and Zain Kapoor. The actor is one of the coolest dads in Bollywood. He loves to spend quality time with his kids and gives a sneak peek into their playtime on Instagram. Recently, we stumbled upon a throwback interview of the 'Kabir Singh' actor wherein he opened up about becoming a father.

Anushka shares an adorable picture of Virat November 10, 2020 at 05:28PM

Anushka Sharma and Virat Kohli are currently in Dubai and they are having a gala time there. Recently, Anushka celebrated Virat’s birthday along with other team members and videos went viral on the internet. Recently, Anushka posted a cute picture of Virat on social media and it is simply unmissable!

Priyanka Chopra heads to London for work November 10, 2020 at 05:16PM

Priyanka Chopra Jonas has been a busy bee. As the actress headed to London for her upcoming projects, she took to her Instagram handle to share that she misses her ‘boys’ aka pet Gino and Panda. Her cute dogs were seen lazing at her US home as she shared their picture. She wrote ‘missmyboys’ and also tagged her pet’s official Instagram accounts.

Shahid shares the ‘balance sheet of life’ November 10, 2020 at 05:24PM

Shahid Kapoor started the day by sharing an inspirational post on Instagram. The actor posted a note on the ‘balance sheet of life’ and motivated fans to love, care, hope, share and dream. Shahid Kapoor captioned the post with a motivational quote by Rumi, “The WOUND is the place where LIGHT enters you.”

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड से एनसीबी आज करेगी पूछताछ, अभिनेता को भी गुरुवार को पूछताछ के लिए किया गया है समन November 10, 2020 at 05:48PM

बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से पूछताछ करेगी। उन्हें सुबह 11 बजे एनसीबी ऑफिस में बुलाया गया है। इसी मामले में जांच एजेंसी ने अभिनेता रामपाल को पूछताछ के लिए गुरुवार(12 नवंबर) को समन किया है। जांच एजेंसी ने सोमवार को रामपाल के ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी। अभिनेता के घर सोमवार सुबह छापा मारा गया था। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान अर्जुन के घर से लैपटॉप और कुछ मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त किए गए थे।

NCB ने पिछले महीने गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई अगिसिलाओस को गिरफ्तार किया था। अगिसिलाओस के पास चरस और अल्प्राजोलम टैबलेट मिली थी। NCB ने उसे लोनावाला से गिरफ्तार किया था। उससे मिले सुरागों के आधार पर अब अर्जुन रामपाल के घर पर छापा मारा। दैनिक भास्कर ने 1 अक्टूबर को ही अर्जुन रामपाल के ड्रग्स कनेक्शन के बारे में बता दिया था।

पढ़ें, उस दिन की पूरी खबर जिसमें हमने एनसीबी अधिकारी के हवाले से बताया था कि शाहरुख खान के घर ड्रग्‍स लेकर जाते थे अर्जुन रामपाल...।

NCB ने ड्रग पैडलर्स की चेन ट्रैक की

जांच एजेंसी के मुताबिक अगिसिलाओस ड्रग्स सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने उसकी सप्लाई चेन से जुड़े सबूत भी जुटाए हैं। इस चेन में शामिल दूसरे ड्रग पैडलर्स को भी आरोपी बनाया गया है। बता दें कि ड्रग्स के केस में अबतक रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिया चक्रवर्ती को अक्टूबर के महीने में जमानत दे दी गयी थी। उन्होंने 28 दिन न्यायिक हिरासत में गुजारे। रिया से पहले उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। वे अभी भी कस्टडी में हैं और उनकी बेल अर्जी एक बार फिर से खारिज कर दी गई है।

दीपिका की ड्रग्स चैट में भी अर्जुन रामपाल का नाम होने के कयास थे

दीपिका पादुकोण की ड्रग्स चैट का खुलासा होने पर NCB ने पिछले महीने उनसे भी पूछताछ की थी। दीपिका की चैट में A नाम के शख्स का जिक्र आया था। कयास लगाए गए कि A यानी अर्जुन रामपाल हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के घर पर रेड के बाद एनसीबी ने दोनों को तलब किया है।

Leonardo DiCaprio: 7 lesser-known facts November 10, 2020 at 05:00PM

Kangana at Aksht’s pre-wedding festivity November 10, 2020 at 05:01PM

Kanagna Ranaut is busy attending weddings in Manali, after her brother Karan tied the knot in October, the actress is now busy with the nuptials of her brother Aksht. Sharing a glimpse of pre-wedding festivity, Kangana posted adorable clicks of hers decked in traditional ensembles. She also posted a selfie with her siblings on Twitter, all prepped for the big day. In the solo pictures shared, Kangana looked absolutely stunning in a wine coloured chudidaar. Ditching jewellery, the actress was indeed a sight to behold in her simplistic style.

सुप्रीम कोर्ट में गोस्वामी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज, महाराष्ट्र सरकार की ओर से कैविएट दायर November 10, 2020 at 04:48PM

इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक और उनकी मां की खुदकुशी मामला में जमानत अर्जी ठुकराने के हाईकोर्ट के फैसले को रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। गोस्वामी की याचिका न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की अवकाश पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई है,इस मामले में बुधवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। अर्नब के वकील निर्निमेष दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर महाराष्ट्र सरकार के वकील सचिन पाटिल ने कैविएट दायर कर कहा कि उनका पक्ष सुने बगैर कोई आदेश जारी न किया जाए।

बता दें कि 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में रायगढ़ पुलिस ने अर्नब और दो अन्य लोगों को 4 नवंबर को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने इन्हें 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अर्नब फिलहाल तलोजा जेल में बंद हैं।

अर्नब को लेकर गृहमंत्री से मिले राम कदम
बीजेपी विधायक राम कदम ने मंगलवार को अर्नब की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की। उन्होंने एक पत्र सौंपा जिसमें अर्नब के खिलाफ 'बदले की भावना' से कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों की उचित जांच करने के आदेश देने का अनुरोध किया है।

पत्र में लिखा, 'गिरफ्तारी के वक्त अर्नब के साथ बदसलूकी हुई और उनके साथ मारपीट की गई। जिन पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, वे बदले की भावना से उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अर्नब के साथ हुए दुर्व्यवहार को देखकर जनता आक्रोश में आ गई है। इस गलत कार्रवाई से पूरा देश व्यथित है।'

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
खुदकुशी मामले में गड़बड़ी करने वाले पुलिस अफसर पर कार्रवाई होगी कोंकण रीजन के पुलिस महानिरीक्षक संजय मोहिते ने मीरा भयंदर वसई विरार कमिश्नर सदानंद दाते को पत्र लिखकर खुदकुशी मामले की जांच में गड़बड़ी करने वाले विरार पुलिस के इंस्पेक्टर सुरेश वराडे पर कार्रवाई की सिफारिश की है। कमिश्नर ने कहा कि सोमवार को यह पत्र मिलने के बाद सुरेश को तलब किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वराडे ने ही अलीबाग पुलिस थाने में खुदकुशी मामले की क्लोजर रिपोर्ट फाइल की थी।

फेक टीआरपी केस में घनश्याम सिंह गिरफ्तार
इस बीच मुंबई टीआरपी में हेरफेर मामले में रिपब्लिक टीवी के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सहायक असिस्टेंट वॉइस प्रेसिडेंट भी हैं। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि सिंह को मंगलवार सुबह करीब पौने 8 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया। सिंह की गिरफ्तारी के साथ मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ऐसे हुआ था टीआरपी घोटाले का खुलासा
टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट(टीआरपी) घोटाले का खुलासा पिछले महीने तब हुआ, जब ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिए शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कुछ चैनल टीआरपी आंकड़ों में छेड़छाड़ कर रहे हैं। रेटिंग के आंकड़ों के लिए लगने वाले पीपुल्स मीटर के काम में हंसा बार्क का वेंडर है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में हंसा की याचिका पर शनिवार को महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह तथा दो अन्य पुलिस अधिकारियों से जवाब-तलब किया था। याचिका में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर अर्नब के अलीबाग पुलिस स्टेशन से तलोजा जेल में शिफ्ट करने के दौरान की है।

Chitrangda on childhood Diwali celebration November 10, 2020 at 09:30AM

Read On...