Tuesday, May 26, 2020

Pritam’s father passes away in Mumbai May 26, 2020 at 07:00PM

Pritam Chakraborty lost his father, Prabodh Chakraborty on Sunday. The Bollywood composer’s father had been admitted to a hospital since the past two years and breathed his last at the age of 86. "Pritam, his mother and sister were with Prabodh Chakraborty in the hospital till the end. He was suffering from Parkinson and Alzheimer," a source was quoted by Mumbai Mirror.

Big B marks 43 yrs of Amar Akbar Anthony May 26, 2020 at 07:13PM

Taking to his Instagram handle, Amitabh Bachchan shared an adorable throwback picture of himself where he is seen sharing the frame with his adorable kids –Shweta and Abhishek Bachchan when they came in to meet the megastar on the sets of the film.

Crime Patrol actress Preksha Mehta, aged 25, commits suicide May 26, 2020 at 06:59PM

In one of the most tragic news, TV actress Preksha Mehta reportedly committed suicide at the age of 25. The actress had starred in TV shows like Crime Patrol, Laal Ishq, and Meri Durga. As per reports, the actress was suffering from depression.

Crime Patrol actress Preksha Mehta, aged 25, commits suicide

Preksha Mehta’s found her body hanging from the ceiling fan on May 26, 2020. Her body has been sent for post-mortem. She even left behind a suicide note citing disappointments faced in her career and relationships. On May 25, she had left a cryptic message on her Instagram story that read, "Sabse bura hota hai, sapnon ka mar jaana (The death of the dreams is the worst).”

"During our initial investigation, we believe that she was suffering from depression. We are carrying out a detailed investigation in this case," police told PTI.

Crime Patrol actress Preksha Mehta, aged 25, commits suicide

Preksha Mehta had recently gone back to her hometown in Indore amid the nationwide lockdown imposed due to coronavirus outbreak.

This is the second incident that has come into limelight amid lockdown. A few days ago, Manmeet Grewal, who starred in shows like Aadat Se Majboor and Kuldeepak, committed suicide due to financial troubles.

Music composer Pritam Chakraborty's father passes away from Parkinson's and Alzheimer's disease May 26, 2020 at 06:05PM

Music composer Pritam Chakraborty lost his father Prabodh Chakraborty on May 24 after his two year battle with Parkinson's and Alzheimer's disease. His father was in the hospital for the past three months.

Music composer Pritam Chakraborty's father passes away from Parkinson's and Alzheimer's disease

Pritam, his mother and sister were there with him until his last breath. His last rites were performed in Amboli, Mumbai. Amid the lockdown, the religious formalities were performed in the presence of immediate family members.

On the work front, Pritam Chakraborty's next work includes Kabir Khan's 83, Ayan Mukerji's Brahmastra, and Aamir Khan's Laal Singh Chaddha.

Photo: Alia Bhatt's evening looks like this May 26, 2020 at 06:23PM

A few days back, there were reports doing the rounds on social media that Alia Bhatt is staying with beau Ranbir Kapoor amid lockdown. The rumours started when Alia shared a post-workout selfie of herself flaunting her new haircut. The diva revealed that she got a hair makeover from her 'multitalented loved one'. Recently, the diva took to her Instagram story to share a photo of her cat Edward.

Billie Eilish releases a powerful short film May 26, 2020 at 06:04PM

“Is my value based only on your perception?” Billie Eilish asks in her new powerful short film ‘Not My Responsibility’.

Irrfan’s son Babil reminisces his time on sets May 26, 2020 at 05:28PM

Following in the footsteps of his late father Irrfan Khan, Babil Khan seems to harbour quite the passion for filmmaking.

Ranveer on sending flowers to Deepika May 26, 2020 at 05:15PM

Talking about the time when he was busy wooing his ladylove Deepika, Ranveer recalled that he would buy lots of flowers for her. He told his father that she will be an avatar of Goddess Laxmi and money will rain on them.

THESE stars love to binge on ice-cream! May 26, 2020 at 04:55PM

FIVE priceless moments of AbRam May 26, 2020 at 04:30PM

Ranveer treats his fans with a dapper pic May 26, 2020 at 04:38PM

Ranveer recently took to his Instagram handle to share a dapper picture of himself with his fans. In the picture, Ranveer is seen sporting his side profile as he gets candidly shot for the picture.

Bday Special! Kalpika Ganesh’s Instagram pics May 26, 2020 at 04:30PM

Twinkle shares a sweet post as son bakes a cake May 26, 2020 at 03:32PM

Akshay Kumar's wife and actress Twinkle Khanna is known for outspoken nature and witty social media posts. She keeps her fans entertained through her daily posts on various platforms.

Ileana's lockdown diary deserves your attention May 26, 2020 at 04:00PM

Priyanka shares her 'Meeting look' on Insta May 26, 2020 at 02:14PM

Priyanka Chopra has been sharing pictures and videos on Instagram how her lockdown life looks like! Currently living in the US, the global sensation loves to keep fans updated about her day-to-day life.

Don't miss Ranveer Singh's wink selfie! May 26, 2020 at 12:06PM

Ranveer Singh is known as the livewire of the film industry. And now, due to lockdown, the actor has been spending quality time with wife Deepika Padukone. He loves to keep fans updated through his social media posts.

Mouni posts 'Women are angels'; take a look May 26, 2020 at 09:53AM

Mouni Roy is currently stranded in Dubai due to lockdown imposed to curb the Coronavirus. The beauty has been sharing pictures and videos while being at home due to quarantine. We have seen her baking cake, reading novels, cooking food and more in her earlier posts.

Kevin lied about extent of car crash injuries May 26, 2020 at 07:01AM

Actor-comedian Kevin Hart says he lied about the extent of his pain following the horrific car accident last year.

महज 3 घंटों में पूरी की गई अक्षय कुमार की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग, सावधानी के साथ सेट पर गिने चुने लोगों ने ही संभाला पूरा काम  May 26, 2020 at 01:40PM

आर बाल्की के डायरेक्शन में लॉकडाउन के पीरियड में सबसे पहले अक्षय कुमार ने किसी तरह की शूटिंग की है। उस शूटिंग की परमिशन 22 और 23 मई के लिए थी, मगर शूटिंग फाइनली 25 मई को कमालिस्तान स्टूडियो में हुई। वहां पर शूटिंग कैसे की गई, कितने क्रु मेंबर्स को बुलाया गया इन सब को लेकर दैनिक भास्कर को अंदरूनी जानकारी हासिल हुई है। इस सोशल मैसेज वाली शॉर्ट फिल्म को अनिल नायडू ने प्रोड्यूस किया है। वह बाल्की और अक्षय कुमार के विभिन्न प्रोजेक्टों को प्रोड्यूस कर चुके हैं।

अनिल नायडू ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में इसकी मेकिंग की जानकारी शेयर की। उन्होंने कहा, ' सबसे पहले मंत्रालय ने अक्षय कुमार और आर बाल्की से इसके लिए संपर्क किया था। फिर इस शॉर्ट फिल्म की एक स्क्रिप्ट तैयार की गई जो डेढ पन्नों की थी। उसके बाद हमने मंत्रालय से कहा कि हमें शूटिंग के लिए परमिशन चाहिए तो उन्होंने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर से इजाजत मांगी जो मिल भी गई। हम लोगों ने एहतियात के तौर पर 22 और 23 मई की तारीख पर शूटिंग के लिए इजाजत मांगी थी। आखिरकरा शूटिंग 25 मई को हुई। यह शूटिंग हम लोगों ने महज ढाई से 3 घंटों में पूरी कर ली।

आमतौर पर जहां लॉकडाउन से पहले सेट पर 60 से 70 क्रू मेंबर्स हुआ करते थे वहीं हमने महज 20 क्रू मेंबर्स के साथ इसकी शूटिंग कर ली। अक्षय कुमार खुद ड्राइव कर सेट पर आए। सेट में सिर्फ मेकअप आर्टिस्ट था और कोई क्रू मेंबर नहीं। इसी तरह सिनेमैटोग्राफर भी सिर्फ एक कैमरा असिस्टेंट के साथ आए। मैंने खुद बाल्की सर को सेट आने के लिए पिकअप किया था। बाल्की सर के साथ भी बहुत कम असिस्टेंट डायरेक्टर थे। पूरे शूट में कोई कॉस्टयूम चेंज नहीं था। अक्षय कुमार को एक दिन पहले हम लोगों ने कॉस्ट्यूम भिजवा दी थी। उसी कॉस्टयूम में वह सेट पर आ गए थे।

सेट पर हमने डिसइनफेक्ट करने वाले टनल लगवा दिए थे। उसके जरिए ही किसी को सेट के अंदर आने की परमिशन थी। जैसे ही आप उससे गुजरते हो तो वह टनल आप पर शावर करता है कपड़े के साथ-साथ पूरे शरीर को डिसइनफेक्ट कर देता है। वहां उस टनल में डिसइनफेक्ट होने के बाद सबको सैनिटाइज किया गया। फेस शील्ड, ग्लव्स, मास्क दिए गए।

सबका कॉल टाइम सुबह 7:00 का था और हम लोग 3 घंटे बाद यानी सुबह 10 बजे तक पैकअप कर चुके थे।हमने जहां जहां पर क्रू कम हो सकते थे वो किया। सिर्फ जो जरूरी क्रू था उन्हे ही सेट पर बुलाया था। सपोर्ट ग्रुप के तहत ड्राइवर हेल्पर, सपोर्ट ब्वॉय यह सब आते हैं। उनका सीधा संबंध शूटिंग से नहीं होता है पर सेट पर मैन पावर की तादाद बढ़ती है। अभी जो हालात हैं, वैसे में ज्यादा भीड इकट्ठी नहीं की जा सकती है।

व्वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए हमने लेपल माइक की जगह बूम माइक का इस्तेमाल किया। वह कैमरे के फ्रेम में नहीं आता है। अभी तो पूरे फुटेज को एडिट किया जा रहा है। दो-तीन दिनों में फाइनल प्रोडक्ट को सरकार जारी कर सकती है। इस शॉर्ट फिल्म में लॉकडॉउन के बाद काम पर कैसे जाना है, सावधानियां क्या क्या बरतनी है? उसका एक मैसेज है। यह वीडियो एक मिनट 90 सेकेण्ड का होगा। मुझे नहीं लगता है कि इसमें आर्टिस्ट को स्टूडियो में आकर डबिंग करनी होगी। अक्षय कुमार के अलावा इसमें अतुल श्रीवास्तव भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shooting of Akshay Kumar's short film was completed in just 3 hours, only a few crew managed all the shooting work

मिर्जा के गेटअप में लखनऊ की गलियों में घूमते थे अमिताभ बच्चन, बात करने के बावजूद पहचान नहीं पाते थे स्थानीय लोग May 26, 2020 at 01:35PM

12 जून को अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इसकी शूटिंग लखनऊ के हजरतगंज और उसके आसपास की संकरी गलियों में हुई है। उनके किरदार मिर्जा का गेटअप ऐसा है कि वहां लोग शूटिंग के दौरान पहचान नहीं पाए। सूत्रों ने बताया कि वो शूट के दौरान लखनवी टोन में ही बातें किया करते थे। मजेदार बात यह रही कि उस गेटअप में लखनऊ के स्थानीय लोग पहचान भी नहीं पाए कि वे अमिताभ बच्चन से बातें कर रहे हैं।
इस बारे मेंडायरेक्टर शूजित सरकार ने भी पुष्टिकी है। शूजीत सरकार ने बताया,'हम सभी चाहते थे कि हर सीन बहुत प्रामाणिक और असल लगे। इसके लिए हम लोग लखनऊ के हजरतगंज चौराहे और उसके आसपास की तंग गलियों में शूटिंग करते थे। इन लोकेशन पर शूट करना चैलेंजिंग था, क्योंकि भीड़ के जमा होने की आशंका रहती थी। ऐसे में हम लोग बहुत तैयारी के साथ वहां शूट कर रहे थे। हर सीन को को महज आधे- एक घंटे के भीतर में शूट कर लिया करते थे। बहुत कम लोग तब तक समझ पाते थे कि यहां क्या हो रहा है?

अमिताभ को पहचानना था मुश्किल

ज्यादातर लोग मिर्जा के गेट अप में मिस्टर बच्चन को नहीं पहचान पा रहे थे। मैं खुद भी यह चाहता था कि लोग अमिताभ बच्चन को न पहचान पाएं। वह मिर्जा की तरह दिखें और साउंड करें। उस मामले में हम वह चीज काफी हद तक हासिल कर सकें। शूट के बाद हर दिन बच्चन साहब उन तंग गलियों में घूमते थे। स्थानीय लोगों से बातें करते थे। उस शहर के बारे में जानने की कोशिश करते थे। यह सब कुछ बड़ी आसानी से हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan used to roam in the streets of Lucknow in Mirza's getup of gulabo sitabo, the locals could not recognize despite talking

करियर की शुरुआत में एकता कपूर के कई शोज हुए थे फ्लॉफ, जितेंद्र ने बताया आखिर क्यों बेटी के बनाए शो देखना छोड़ा था May 26, 2020 at 01:30PM

‘बारिश 2’ वेब सीरीज के जरिए वेटरन एक्टर जितेंद्र ने डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रख लिया है। एक लंबे समय बाद कमबैक करने पर एक्टर ने भास्कर से खास बातचीत की है। इसी दौरान उन्होंने बेटी के काम से जुड़ी भी कई दिलचस्प बातें की हैं।
एकता के शो नहीं देखते थे जितेंद्र
मैं एकता को ना नहीं बोल सकता हूं। जब उसने कहा कि पापा आपको ये शो करना हैं तो मैंने तुरंत हामी भर दी। मैं एकता के शोज देखता नहीं हूं, कई साल हो गए मुझे उसके शोज देखे। इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह हैं। शुरूआत में मैं एकता के हर शोज देखा करता था और उसके हर काम की खूब प्रशंसा किया करता था। ये बात तकरीबन 23 -24 साल पहले की है जब एकता ने अपना करियर शुरू किया था। उस वक्त उसके कुछ शोज अच्छे नहीं बने थे, इसके बावजूद मैं उसकी तारीफ करता था। अब अपनी बेटी के काम को कोई कैसे क्रिटिसाइज करे? एकता समझ गई थी कि मैं उसके काम को लेकर निष्पक्ष हूं। बस, मैंने तब से उसके शोज देखने ही बंद कर दिए। मैंने 'बारिश' का पहले सीजन के कुछ एपिसोड्स देखें थे और मुझे वो काफी पसंद आए। यह भी एक वजह थी शो को 'हां' कहने की।
न्यूकमर जैसी फीलिंग थी:मैं शो को लेकर बहुत नर्वस था। मुझेडर था कि लोगों को ये ना लगे कि मैं एक्टिंग भूल गया हूं। सालों बाद कैमरा फेस कर रहा था, ऊपर से डायलॉग्स भी काफी लम्बे थे और इस उम्र में लाइंस याद रखना काफी मुश्किल होता हैं। सच कहूं तो मैं तो भूल चूका था की मैं कभी एक्टर भी था। इंडस्ट्री में जैसे एक न्यू कमर आता हैं, वैसी फीलिंग थी। जब सेट पर गया, तो थोड़ा चिंतित भी थाहालांकि टीम ने मुझे काफी कम्फर्टेबल किया। सच कहूं तो ये सब मैंनेसिर्फएकता के लिए किया। इन दिनोंमैं कंस्ट्रक्शन बिजनेस में ध्यान लगा रहा हूं।
अब वो जोश और जुनून नहीं हैं:एक वक्त था कि जब फिल्म के अलावा मेरी जिंदगी में कुछ था ही नहीं। उस वक्त मैं अपने परिवार वालों का भी ध्यान नहीं दे पाया। मेरे बच्चे - एकता और तुषार कब बड़े हो गए पता ही नहीं चला। एक वक्त था कि मेरी फिल्में काफी हिट हुई और फिर एक वक्त आया की मेरी फिल्में चलना बंद हो गई थी। पाइरसी की वजह से लोग ने थिएटर आना कम कर दिया, जिसकी वजह से फिल्म चलती नहीं थी। बस यही वजह थी कि मैंने फिल्में करनी कम कर दीं। उसके बाद भी मुझे कोई बड़े ऑफर्स नहीं आए, शायद लोगों को लग रहा था की मैंने फिल्में करना बंद कर दी हैं जबकि ऐसा नहीं था। इस वक्त मेरी उम्र के कुछ एक्टर हैं जो अब भी काम कर रहे हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं लेकिन मुझे अब और काम करने की कोई इच्छा नहीं हैं। मेरे अंदर अब वो जोश और जुनून नहीं हैं।
अपने बच्चों को नहीं दे पाया समय:जिस तरह आज मैं अपने नाती - पोते को वक्त दे रहा हूं या जिस तरह भी उनके साथ आज जी रहा हूं वैसा मैंने अपने बच्चों के साथ भी नहीं जिया। मुझे बहुत बुरा लगता हैं कि मुझसे वो सुनहरे दिन मिस हो गए। जो वक्त एकता, तुषार के लिए था वो उन्हें दे नहीं पाया। हालांकि अब उस कमी को पूरा कर रहा हूं एकता और तुषार के बच्चों के साथ समय बिताकर। देर से आए लेकिन आए तो सही (मुस्कुराते हुए)।
मुझे 'द कपिल शर्मा शो' देखना बहुत पसंद हैं:इन दिनों, टेलीविजन पर कई पुरानी फिल्में देख रहा हूं। मौका मिला तो दिलीप कुमार की फिल्में देखता हूं, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। साथ ही कुछ पुराने टीवी शोज भी देखता हूँ। मुझे 'द कपिल शर्मा शो' देखना बहुत पसंद हैं, खासतौर पर उसके पुराने एपिसोड्स। ये शो माहौल को काफी लाइट बना देता है।
मैंज्यादा धार्मिकव्यक्ति नहीं हूं:मैं 'रामायण' या 'महाभारत' जैसे पौराणिक शोज देखना ज्यादा पसंद नहीं करता। मैं इतना धार्मिक व्यक्ति नहीं हूं। इनकी कहानी मुझे पता हैं हालांकि इतना शौक भी नहीं कि मैं इसे स्क्रीन पर देखूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor had several flop shows in the beginning of her career, Jitendra revealed why he had stopped watching the show made by daughter.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की माता-पिता की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर, परिणीति ने किया कमेंट-'बड़ी मां और पापा की बेस्ट फोटो' May 25, 2020 at 09:43PM

प्रियंका चोपड़ा ने अपने माता-पिता अशोक और मधु चोपड़ा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं।

प्रियंका के पिता और मां आर्मी में फिजिशियन थे।प्रियंका ने यह तस्वीर मेमोरियल डे के मौके पर शेयर की जो कि अमेरिका में शहीद जवानों की याद में मनाया जाता है।

प्रियंका ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम परशेयर करते हुए लिखा, 'मेरे माता-पिता ने भारतीय सेना में काम किया है और शायद यही कारण है कि मैं दुनियाभर में मौजूद सभी मिलिट्री फैमिली से खुद को जोड़ पाती हूं। आज उन सभी शहीद जवानों को याद करते हैं, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने जीवन की कभी परवाह नहीं की।'


परिणीति चोपड़ा ने किया कमेंट:

फैन्स को प्रियंका द्वारा शेयर की गई यह ब्लैक और वाइट फोटो काफी पसंद आई। इसे तकरीबन 1.3 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले।

प्रियंका की कजिन परिणीति चोपड़ा ने लिखा, बड़ी मां और बड़े पापा की बेस्ट फोटो। डिज़ाइनर फराह खान अली ने लिखा, क्या हैंडसम कपल है।

पिता का हो चुका निधन: प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का निधन 10 जून 2013 को हुआ था। वो 2008 से कैंसर से पीड़ित थे।

निधन के एक साल बाद यानी उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनके नाम पर मुंबई में एक सड़क का नामकरण किया गया था। डॉ. अशोक चोपड़ा मार्ग अंधेरी रोड से प्रियंका चोपड़ा के अपार्टमेंट तक जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra honours army officer parents with throwback pic, Parineeti Chopra call it their ‘best photo’

शिल्पा शेट्टी ने शायराना अंदाज में की सेनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील, बोलीं- 'निकाल दो वायरस की जान' May 25, 2020 at 09:30PM

शिल्पा शेट्टी लॉकडाउन के बाद से ही अपनी मजेदार पोस्ट से फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। इसी बीच वो फैंस को अच्छी सलाह भी दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने लोगों को सेनिटाइजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
सोमवार को शेयर की गई मजेदार वीडियो में शिल्पा अपने कुत्ते को शायरी सुना रही हैं। उन्होंने कहा, ‘अर्ज करती हूं, दुकान से जब भी आओ वापस अपने मकान, सबसे पहले यूज सेनिटाइजर, सुन लो खोलकर कान। साहेबान, मेहरबान, कदरदान, निकाल दो वायरस की जान’। वीडियो में शिल्पा खुद ही अपनी शायरी की सराहना करती हुईं कह रही हैं, ‘वाह, वाह कितनी टैलेंटेड हूं मैं’।

इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो के साथ शिल्पा ने लिखा, ‘सबसे पहले सेनिटाइज, फिर जो करना है करो गाइज (दोस्त)’। वीडियो में शिल्पा काफी क्यूट नजर आ रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shilpa Shetty appeals tfans to use sanitizer in poetry style, says- 'nikal do virus ki jaan'

करण जौहर ने 48वें जन्मदिन पर काले किए सफेद बाल, वीडियो शेयर कर कहा, 'मेरे बच्चे मुझे बुड्ढा कहकर चिढ़ा रहे थे' May 25, 2020 at 09:01PM

करण जौहर 25 मई को 48 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपने सफेद बालों को काला कर लिया क्योंकि उनके बच्चे उन्हें बुड्ढा कहकर चिढ़ा रहे थे। करण ने इसके बाद अपने नए लुक का वीडियो इंस्टाग्रामपर शेयर किया।

करण ने वीडियो में कहा, मेरे सफेद बालों का काफी मजाक उड़ा। मैंने सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स पढ़े। किसी ने लिखा-बाल तो कलर कर लो अंकल तो किसी ने कहा-पिता का नहीं, दादा का रोल कर लो। यहां तक कि मेरे बच्चे भी मुझे बुड्ढा बुला रहे हैं।

ऐसे में मैंने अपने बालों को घर पर कलर करने का फैसला किया है। इसके बाद करण बालों में कलर लगाकर फैन्स को अपना नया लुक दिखाते हैं।

लॉकडाउन में पहली बार दिखे सफेद बाल: लॉकडाउन के कुछ हफ्तों बाद ही करण ने सफेद बालों के साथ सोशल मीडिया पर अपना नया लुक रिवील किया था।

दरअसल, लॉकडाउन की वजह से वह सैलून में जाकर हेयर कलर करवाने में असमर्थ थे इसलिए अपने सफेद बालों के साथ वरुण धवन को उनके जन्मदिन पर इंस्टा चैट के जरिए बधाई देते नजर आए थे। तब वरुण ने कहा था-करण आप बॉन्ड फिल्म के विलेन की तरह लग रहे हो।

इसके बाद करण ने अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था, मैं जानता हूं कि मेरी एक्टिंग मौजूदा कोरोनावायरस से भी खराब है लेकिन मैं दूसरा चांस चाहता हूं। मैं फिल्मों में पिता का रोल करने को तैयार हूं। जिसके बाद मजाक में एकता कपूर ने उन्हें कसौटी जिंदगी के 2 में मिस्टर बजाज का रोल ऑफर किया था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar decides to colour his hair on birthday, says his kids would call him ‘buddha’