Wednesday, December 23, 2020
Big B expresses his love for ‘Chai’ December 23, 2020 at 08:15PM
कई बार टली थी अनिल कपूर की शादी, फिर शादी का दिन आया तो दुल्हनिया को देख रोने लग गए थे December 23, 2020 at 08:35PM
अनिल कपूर 24 दिसंबर को 64 साल के हो गए हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले अनिल की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग है। उन्होंने पत्नी सुनीता से साल 19 मई, 1984 में शादी की थी। इसी साल अपनी शादी की 36वीं सालगिरह के खास मौके पर अनिल ने अपनी क्यूट लवस्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एक्टर ने अपनी शादी की भी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई थीं।
कई दिनों से टल रही थी शादी
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'कैसे 19 मई मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया। मैंने सुनीता को प्रपोज किया और उनसे पत्नी बनने के लिए पूछा। हमारी शादी बहुत टली क्योंकि मैं चाहता था कि उसकी अच्छी तरह केयर कर सकूं जैसा वो डिजर्व करती है। कम से कम मैं चाहता था कि उसके लिए एक घर खरीद सकूं और एक कुक रख सकूं'।
शादी में दुल्हन बनी सुनीता को देख रो पड़े थे अनिल
आगे उन्होंने लिखा, 'कई दिक्कतों के बाद 19 मई को हमने शादी की। मुझे आज भी याद है जब मैं उनके घर में गया और दुल्हन को देखा तो वो हंस रही थीं। मेरी आंखों में आंसू आ गए। खुशी और नर्वसनेस के आंसू। हमारी शादी एक दिन की तैयारी में हुई थी। हमारी शादी बड़ी नहीं थी न हम हनीमून पर गए थे जिसके लिए आज भी वो मुझे चिढ़ाती हैं मगर ये मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज थी'।
कई लोगों ने इस फैसले को बताया था गलत
अनिल ने आगे बताया, 'कई लोगों ने भविष्यवाणी की दी कि जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए खराब होगा, मगर मैं बस अपनी जिंदगी का एक भी दिन तुम्हारे बिना रहकर बर्बाद नहीं करना चाहता था। और चाहता था वो मेरे साथ रहे। हमारे लिए कभी भी ये करियर या प्यार नहीं था, हमारे लिए ये प्यार और करियर था'।
सुनीता उठाती थीं खर्च
स्ट्रगलिंग के दिनों में अनिल कपूर के पास पैसे नहीं हुआ करते थे, तो सुनीता ही उनका खर्च उठाती थी। जब दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, तब अनिल कपूर एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे और सुनीता एक जानी-मानी मॉडल। अनिल, सुनीता को देखकर उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। वे उनके करीब आना चाहते थे, लेकिन उनके पास सुनीता तक पहुंचने का कोई जरिया नहीं था। फाइनली, उनके दोस्तों ने उन्हें टेलीफोन नंबर दिलवाया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई। अनिल, सुनीता की आवाज के दीवाने हो गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भगवान राम पर बेस्ड 'अयोध्या की कथा' बना रहे पहलाज निहलानी, यूपी सीएम को भेंट किया फिल्म का पोस्टर December 23, 2020 at 07:39PM
दिग्गज फिल्ममेकर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ राइटर संजय मासूम भी थे। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में निहलानी ने बताया कि वे यूपी में दो फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं, जिनमें से एक 'अयोध्या की कथा' है।
मुख्यमंत्री को भेंट किया पोस्टर
पहलाज निहलानी ने यूपी सीएम को 'अयोध्या की कथा' का पोस्टर भेंट किया। यूपी के मुख्यमंत्री दफ्तर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से निहलानी और योगी की मुलाकात की फोटो शेयर करते की गई है।
भगवान पर बेस्ड होगी फिल्म
फिल्म 'अयोध्या की कथा' भगवान राम पर बेस्ड होगी, जिसमें अयोध्या की अनसुनी कहानियों के साथ इस ऐतिहासिक शहर की झलकियां भी दिखाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए युवाओं को भगवान राम की पौराणिक कहानियां बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी।
दूसरी फिल्म 'अनाड़ी इज बैक'
'अयोध्या की कथा' के अलावा पहलाज निहलानी जनवरी 2021 से एक अन्य फिल्म 'अनाड़ी इस बैक' की शूटिंग भी यूपी में करेंगे। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और मिथुन चक्रवर्ती की अहम भूमिका होगी।
'यूपी में शूटिंग की इजाजत आसान'
योगी से मुलाकात के बाद निहलानी ने अपने बयान में कहा, "उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी के निर्माण से लोकल कलाकारों को मौका और काम मिलेगा। इससे टूरिज्म को बढ़ावा भी मिलेगा। उत्तर प्रदेश अपनी विविधता और ऐतिहासिक और सांस्कृतिक समृद्धि के कारण शूटिंग के लिए बहुत अनुकूल जगह है। फिल्म निर्माताओं को यहां सब्सिडी मिलती है और शूटिंग की इजाजत भी आसानी से मिल जाती है।"
राइटर को कहानियों की तलाश
इस दौरान बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज 'आश्रम' से अपनी पहचान बना चुके डायलॉग्स राइटर संजय मासूम ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का केंद्र बनाकर अलग-अलग जिलों की कहानियों की तलाश कर रहा हूं।"
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today