Saturday, February 22, 2020

Vicky's Bhoot collects Rs 5.50 crore on day 2 February 22, 2020 at 09:04PM

Vicky Kaushal’s latest horror film directed by Bhanu Pratap Singh seems to be doing a little better than its opening day as it recorded a 10 per cent growth in the box office collections on its second day. As per a BoxofficeIndia.com report, ‘Bhoot Part One: The Haunted Ship’ collected Rs 5.50 crore nett, taking the total collections over the two days to Rs 10.50 crore nett. The report says that this means, the film’s real value growth is 45-50%.

Ayushmann’s comment on Tahira is adorable February 22, 2020 at 08:16PM

Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap are one of the power couples of the Bollywood world. They have been known to shower love on each other every now and then, and thus, when the actor was recently addressing an event, he reportedly didn’t miss the opportunity to express his affection for his lady.

SMZS collects Rs 10.75 crore on day 2 February 22, 2020 at 08:02PM

As predicted by box office experts, Ayushmann Khurrana’s ‘Shubh Mangal Zyaada Saavdhan’ performed very well on Saturday. As per a BoxofficeIndia.com report, the film which is a gay rom-com, collected a whopping net amount of Rs 10.75 at the ticket windows, a leap of 20 per cent from its first day. The report states that if the first day would not have been a holiday owing to Mahashivratri, the film would have collected a nett amount of about Rs 7 crore as opposed to the Rs 9.25 crore that it earned.

प्रियंका चोपड़ा ने ड्रेस की आलोचना करने वाले वैंडल रॉड्रिक्स को किया याद, कहा- वो भारतीय फैशन के अगुआ थे February 22, 2020 at 08:59PM

बॉलीवुड डेस्क. ग्रैमी अवॉर्ड्स 2020 में पहुंची प्रियंका चोपड़ा की डीप लाइन ड्रेस का मजाक उड़ाने वाले वैंडल रॉड्रिक्स अब इस दुनिया में नहीं है। प्रियंका ने उन्हें ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर के दौरान श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, वे भारतीय फैशन के अगुआ थे, उनकी कमी महसूस होगी। वैंडल का बीती 12 फरवरी को गोवा में निधन हो गया था।

रैम्प वॉक के बाद प्रियंका ने कहा, भारतीय फैशन की इतनी बड़ी हस्तियों के बीच वैंडल को याद करने का यह सबसे अच्छा वक्त है। वो भारतीय फैशन के अगुआ थे, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। वहीं, अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटबॉय के मुताबिक प्रियंका की मां मधु ने भी डिजाइनर की मौत पर दुख जताया था।

वेबसाइट से बातचीत के दौरान मधु ने कहा, हमने एक टैलेंटेड व्यक्ति को खो दिया। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि वैंडल अब नहीं है। हमें वैंडल से कोई भी शिकायत नहीं है। वो अच्छे इंसान थे। ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहुंची एक्ट्रेस की ड्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

वैंडल ने दी थी सफाई
ड्रेस की आलोचना करने पर वैंडल को भी सोशल मीडिया यूजर्स ने घेरा था। इसके बाद उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि, जो भी मेरे बारे में गलत बातें कह रहे है, उन्हें बता देना चाहता हूं कि मैंने एक्ट्रेस के शरीर के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। मैंने केवल ड्रेस को लेकर बात की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra remembers Vandal Rodrigues for criticizing the dress, saying - he was the pioneer of Indian fashion

कपिल देव की पत्नी रोमी बोलीं- रणवीर-दीपिका हमसे तीन हजार गुना ज्यादा अच्छी लव केमिस्ट्री पर्दे पर दिखाने वाले हैं February 22, 2020 at 07:58PM

बॉलीवुड डेस्क.भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वविजेता बनने की कहानी बताती हुई फिल्म ‘83’ 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी रोमी के रोल में रणवीर की रियल लाइफ वाइफ दीपिका पादुकोण निभा रहीं हैं। इस मौके पर दैनिख भास्कर ने रोमी से बात की।

जब कपिल की विश्व विजेता टीम पर फिल्म बनाने के आइडिया का आपको पता चला, तो आपका पहला रिएक्शन क्या था?
शुरू में तो मैंने ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं दी थी, क्योंकि कई दफा बॉलीवुड से जुड़े लोग आ चुके थे इस तरह के प्रपोजल्स लेकर। पर उनकी वे बातें आगे नहीं बढ़तीं। इसलिए मेरा पहला रिएक्शन था कि जब तक चीजें फाइनल नहीं हो जातीं, तब तक चुपचाप देखते रहो।

जब पता चला कि हसबैंड कपिल का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, तो क्या लगा, कपिल जैसे लीजेंड के रोल को वे जस्टिफाई कर पाएंगे?
मेरे दिल में पहला सवाल उठा कि रणवीर कपिल के लुक के करीब कैसे जाएंगे? मगर जिस तरह से मेकर्स ने रणवीर को कपिल के लुक के सांचे में ढाला, वह देख मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं। उस रोल को रणवीर जस्टिफाई तो कर ही रहे हैं।

जब दीपिका का लुक आपने पहली दफा देखा जो फिल्म में आपका ही किरदार निभा रही है तो आप अपने आपको उससे जोड़ पा रही थीं?
जब दीपिका के लुक की फोटो देखी तो सरप्राइज रह गई। कोई कह नहीं कह सकता कि उसमें मैं और कपिल नहीं हैं। अगर पास से और ध्यान लगाकर न देखो तो दूर से इस फर्स्ट लुक पिक्चर में लगता है कि मैं और कपिल ही खड़े हैं। दीपिका से खुद को कितना कनेक्ट कर पा रही हूं, यह देखना अभी बाकी है।

आपकी और कपिल की केमिस्ट्री को ये दोनों सिल्वर स्क्रीन पर दिखा पाएंगे क्या?
क्यों नहीं दिखा पाएंगे। वे दोनों भी पति-पत्नी हैं इसलिए इस रोल को अच्छे से कर पाएंगे। बल्कि मुझे तो लगता है कि वे दोनों हमसे तीन हजार गुना ज्यादा अच्छी लव केमिस्ट्री पर्दे पर दिखाने वाले हैं।

दीपिका ने एक स्टेटमेंट दिया था कि वो ‘83’ फिल्म में जो रोल कर रही है वो उन औरतों को समर्पित है, जो अपने पति के सपनों को अपने ख्वाबों से ऊपर रखती हैं। क्या आप इससे एग्री करती हैं। क्या आपका कोई

ऐसा सपना जो आपने कपिल जी की खातिर दबाया हो?
मुझे लगता है कि ये बहुत ही व्यक्तिगत चीज है। हम इसको जेनरलाइज नहीं कर सकते। जहां तक मेरे सपनों को दबाने की बात है तो मैंने अपना कोई सपना नहीं दबाया। जो भी करना था वो साथ-साथ भी चल जाता है। शायद मेरा टेंपरामेंट अलग है। हर किसी का टेंपरामेंट अलग होता है।

कपिल जी ने 1983 के वर्ल्ड कप के दौरान कभी आपसे मैच प्रेशर या क्रिकेट से जुड़ी किसी भी चीज़ को डिस्कस किया था?
वर्ल्ड कप तो छोड़ो उन्होंने कभी कोई मैच मुझसे डिस्कस नहीं किया। वो कभी क्रिकेट घर लेकर नहीं आए।

जीत के बाद कपिल जी से मुलाकात में आपने कैसे रिएक्ट किया?
उस आखिरी विकेट के गिरने के बाद तो हम सब बस कूदने ही लगे थे। कपिल से मुलाकात करने गई तो कमरे में बहुत भीड़ थी। उनसे मिलने के लिए हर कोई बेताब था, लाइन सी लगी हुई थी। मैं उन्हें सबसे पहले गले लगकर बधाई देना चाहती थी, पर जो शख्स दरवाजे के पास पहले से खड़ा था, उसने कपिल को मुझसे पहले ही गले लगा लिया। मेरी बारी तो नंबर दो पर आई। इसके बाद फिर पचास से ज्यादा और लोगों ने उन्हें गले लगाया। बस ऐसे ही यह सेलिब्रेशन होता चला गया, जो आज तक जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
83 film| Kapil Dev's wife Romi interview| Ranveer-Deepika in role

‘तख्त’ के लिए विकी कौशल सीख रहे घुड़सवारी, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और उर्दू ; बॉडी भी बनाएंगे February 22, 2020 at 07:01PM

बॉलीवुड डेस्क. विकी कौशल ‘सरदार उधम सिंह’, ‘तख्त’ और मेघना गुलजार की सैम मानेक शॉ की बायोपिक कर रहे हैं। ‘तख्त’ की तैयारी वे जोर-शोर से कर रहे हैं। इस पर हमने विकी से बात की।विकी ने कहा कि, ‘तख्त’ की शूटिंग अगले महीने शुरू करुंगा। इसके लिए मुझे घुड़सवारी से लेकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखना पड़ रहा है। अभी तो उर्दू डिक्शन पर काम करना पड़ेगा। आवाज पर भी काम करना है और बॉडी भी बनानी है।

विकी ने आगे बताया-"मुझे फिल्म में घोड़े दौड़ाने हैं और इन पर बैठकर जंग के कई सीन भी देने हैं तो सबसे ज्यादा तैयारी घुड़सवारी की कर रहा हूं। इसके लिए मुंबई के महालक्ष्मी रेस क्लब में नियमित घुड़सवारी सीख रहा हूं। इसे सीखते हुए महीने भर से ऊपर हो गया है। इतने दिनों में मैं इतना सीख गया हूं कि अब घोड़े से गिरता नहीं हूं। कह सकते हैं कि अब घोड़े दौड़ाना सीख लिया है। आगे इस काम में बहुत निपुण हो जाऊंगा तो यह आर्ट मेरे लिए आगे काम भी आएगा।"

ये है वर्किंग लाइनअप : बहरहाल, ‘तख्त’, ‘सरदार उधम सिंह’ के बाद आएगी। 2020 में ही ‘सरदार उधम सिंह’ पर बनने वाली शूजित सरकार की फिल्म रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों के बाद करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ और उसके बाद मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम मानेकशॉ’ होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vicky Kaushal getting Prepared Urdu Diction horse riding for upcoming Movie Takht

बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश, 4 दिसंबर को रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’, 11 को आएगी अजय की ‘मैदान’ February 22, 2020 at 07:41PM

बॉलीवुड डेस्क. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक बार फिर से रिलीज डेट को लेकर फंसी हुई नजर आ रही है। बीते दिनों निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस फिल्म की रिलीज डेट 4 दिसंबर अनाउंस की थी। इसके कुछ ही दिनों बाद अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट अनाउंस की जो की ठीक सात दिन बाद 11 दिसंबर को रिलीज होनी है। ऐसे में 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के सामने मात्र सात दिनों में 400 करोड़ रुपए कमाने का दवाब है। जिससे कि वह घाटे की स्थिति में न रहे।

‘मैदान’ के दो हफ्ते बाद 25 दिसंबर को आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज होनी है। ऐसे में ‘ब्रह्मास्त्र’ के सामने एक बार फिर से रिलीज डेट पर विचार करने की स्थिति पैदा हो गई है।

'उत्सुकता का मिलेगा फायदा'
‘करण जौहर या फॉक्स स्टार इंडिया के लिए चिंता की बात नहीं है। सोलो रिलीज वाली फिल्म के लिए एक हफ्ते में 200 से 225 करोड़ तक का कलेक्शन करना आसान होता है। ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर लोगों के मन में एक उत्सुकता तो है ही जिसका मेकर्स को फायदा मिलेगा।’
- राज बंसल, ट्रेड एनालिस्ट

बोनी-अजय का स्मार्ट मूव
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के मेकर्स ने दांव तो अच्छा खेला था कि फिल्म को 4 दिसंबर के दिन रिलीज करेंगे और 25 दिसंबर तक आमिर की फिल्म रिलीज होने तक फिल्म की लागत वसूल कर लेंगे। मगर अजय और बोनी ने स्मार्ट मूव चलते हुए बीच में अपनी फिल्म ‘मैदान’ अनाउंस कर दी। इस तरह उन्होंने दो हफ्तों की सोलो रिलीज का फायदा अपने पाले में कर लिया।

आगे शिफ्ट नहीं हो सकती अजय की ‘मैदान’
‘मैदान’ के साथ भी एक समस्या यह है कि यह फिल्म आगे नहीं खिसक सकती। चूंकि अगले साल 8 जनवरी को उनकी ‘आरआरआर’ रिलीज होगी। वहीं इस साल अगस्त में उनकी ‘भुज’ रिलीज होगी। हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि ‘मैदान’ के मेकर्स ने 11 दिसंबर की अनाउंसमेंट तो कर दी है पर वह उस डेट पर आ पाती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। अभी तक फिल्म की 50 फीसदी शूटिंग पूरी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The big clash on the box will be released on December 4, multistarrer 'Brahmastra', Ajay's 'Maidan' will come on 11

Photos: Kangana Ranaut visits Rameshwaram February 22, 2020 at 06:52PM

The whole of India celebrated Mahashivratri on Friday, February 21 and social media was flooded with posts of celebrities wishing their friends, family and fans on the auspicious day. Some also made big announcements on the big day with the blessings of Lord Shiva and among them was actress Kangana Ranaut’s sister Rangoli Chandel. The 34 year-old announced that she and her husband had decided to adopt a baby girl and that the paperwork was already under process. Similarly, her sister Kangana is known to be a spiritual and religious person who is often seen paying visits to holy places. The talented actress is currently visiting Rameshwaram Jyotirling.

Tamilrockers leak HD prints of Bhoot and SMZS February 22, 2020 at 06:11PM

After Kartik Aaryan and Sara Ali Khan’s ‘Love Aaj Kal’, the notorious piracy website, Tamilrockers, has targeted the most anticipated films of the year. And it’s none other than Vicky Kaushal-starrer ‘Bhoot Part One: The Haunted Ship’ and Ayushmann Khurrana’s ‘Shubh Mangal Zyada Saavdhan’. The site has reportedly leaked HD prints of the movies which released on Friday.

When Bollywood remakes created controversies February 22, 2020 at 05:01PM

It is the dawn of remakes in Bollywood. When not looking to the west or other international cinema, filmmakers in the Hindi film industry are choosing to remake films that have already proven to have the winning formula among the Indian audience. From bringing back the classics to recreating hits in regional cinemas, filmmakers in the Bollywood industry have been doing it all. However, of late, these remakes seem to be causing quite a stir within the industry.Let's take a look at some remakes that made headlines for the wrong reasons.

डब्बू रतनानी ने इंटरनेशनल फोटोशूट से कॉपी किया कियारा आडवाणी का टॉपलेस पोज, सोशल मीडिया यूजर ने दिए सबूत? February 22, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. हर साल की तरह इस साल भी फेमस फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपना एनुअल सेलिब्रिटी कैलेंडर लॉन्च किया। इस कैलेंडर में उन्होंने 14 फिल्मी सितारों को जगह दी और उनके एक से बढ़कर एक फोटो कैप्चर किए लेकिन 25 साल से फोटोग्राफी में सक्रिय डब्बू रतनानी के काम पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं। 2020 कैलेंडर के लिए उन्होंने कियारा आडवाणी का जो फोटोशूट किया है, उसे एक इंटरनेशनल फोटोग्राफर के फोटोशूट की नकल बताया जा रहा है।


सोशल मीडिया यूजर ने दिए सबूत: डब्बू का कैलेंडर सामने आते ही एक सोशल मीडिया यूजर ने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और कियारा के पोज को इंटरनेशनल फोटोग्राफर मैरी बार्स्च के फोटोशूट की कॉपी बताया। इसके बाद मैरी बार्स्च ने भी अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की और लिखा, मैं इसे यहीं छोड़ती हूं। इसके अलावा मैरी ने कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें यूजर्स ने डब्बू के फोटोशूट का मजाक उड़ाते हुए कमेंट किए हैं।


कियारा ने कियाहै टॉपलेस फोटोशूट: डब्बू के लिए कियारा के जिस पोज की चर्चा हो रही है, उसमें वह हरियाली के बीच टॉपलेस खड़ी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने आपको एक पत्ते से कवर किया है। बिलकुल ऐसा ही पोज मैरी ने अपने फोटोशूट के लिए शूट किया था। कियारा की आनेवाली फिल्मों की बात करें तो वह शेरशाह, लक्ष्मी बॉम्ब और भूल भुलैया 2 में नजर आएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Is Kiara Advani’s Photo From Daboo Ratnani's Calendar Shoot Copied from international photographer marie barsch

पिता को याद कर इमोशनल हुईं नीना गुप्ता, बोलीं- मेरी बेटी को पालने में उन्होंने सबसे ज्यादा मदद की February 22, 2020 at 04:30PM

बॉलीवुड डेस्क. नीना गुप्ता की मानें तो बतौर सिंगल पैरेंट बेटी मसाबा के पालन-पोषण में उन्हें सबसे ज्यादा मदद उनके पिता ने की। 60 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री ने यह खुलासा सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में किया। वे वहां आयुष्मान खुराना, जीतेंद्र कुमार और गजराज राव के साथ फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं, जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

पापा मुश्किल दौर में मेरी बैकबोन थे: नीना

नीना ने शो पर इमोशनल होते हुए कहा, "मेरे पापा ने मेरी बेटी के पालन-पोषण में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाया है। मुझे मदद करने के लिए वे खासतौर पर मुंबई शिफ्ट हो गए थे। मैं बयां नहीं कर सकती कि उनकी कितनी शुक्रगुजार हूं। मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में वे मेरी बैकबोन थे।" शो के कंटेस्टेंट रोहित राउत को भी सिंगल पैरेंट ने पाला है। उनका गाना सुनने के बाद नीना ने कहा, "इतना खूबसूरत परफॉर्मेंस देखने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। लेकिन मैं इसे देखकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हूं।"

मसाबा नीना और विवियन रिचर्ड की बेटी

गौरतलब है कि मसाबा नीना और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड की बेटी हैं। 80 के दशक में दोनों रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि, उन्होंने शादी नहीं की थी। बावजूद इसके नीना ने मसाबा को बतौर सिंगल पैरेंट बड़ी करने का फैसला लिया था। मुंबई मिरर से एक बातचीत में उन्होंने कहा था, "अगर मुझे अपनी गलती सुधारने का एक मौका मिलता तो मैं बगैर शादी के मां नहीं बनती। हर बच्चे को दोनों पैरेंट्स की जरूरत होती है। मैं मसाबा के प्रति ईमानदार थी। इस वजह से हमारे रिश्ते पर असर नहीं पड़ा। लेकिन मैं जानती हूं कि उसने सफर किया है।" 31 वर्षीय मसाबा फैशन डिजाइनर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Idol 11: Neena Gupta credited her father for helping her raise daughter Masaba as a single mother

Here are the newsmakers of the week February 22, 2020 at 04:00PM