Sunday, January 3, 2021

डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी पर फूटा आदित्य चोपड़ा का गुस्सा, बिना बताए नई फिल्म का ऐलान करने पर 'पृथ्वीराज' से निकाले गए January 03, 2021 at 09:06PM

यशराज प्रोडक्शन के मालिक आदित्य चोपड़ा और उनकी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के बीच बड़ा टकराव सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह द्विवेदी का आदित्य को बिना बताए अक्षय कुमार के साथ नई फिल्म 'राम सेतु' का ऐलान करना है। बताया जा रहा है कि 'पृथ्वीराज' की शूटिंग पूरी हो चुकी है लेकिन, नाराज आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की आगे की प्रोसेस में द्विवेदी को शामिल नहीं किया है।

आदित्य ने द्विवेदी को फिल्म से निकाला

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "द्विवेदी ने अक्षय कुमार के साथ 'राम सेतु' की स्क्रिप्ट डिस्कस की, जो उन्हें काफी पसंद आई। इसके बाद डायरेक्टर ने आनन-फानन में एक पोस्टर शूट किया और फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया। यशराज कैम्प से नए-नए जुड़ने के बावजूद उन्होंने आदित्य चोपड़ा से बात नहीं की। इसके चलते आदित्य नाराज हो गए और उन्होंने द्विवेदी को निकाल दिया।"

डायरेक्टर का क्रेडिट दिया जाएगा

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि आदित्य ने द्विवेदी को फिल्म की पोस्ट प्रोडक्शन ड्यूटीज से हटा दिया है। वे इस फिल्म की एडिटिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। डायरेक्टर के तौर पर उन्हें क्रेडिट जरूर दिया जाएगा लेकिन, एडिटिंग का जिम्मा खुद आदित्य ने संभाला है। वे द्विवेदी से बहुत आहत हैं। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर 'पृथ्वीराज' इसी साल रिलीज हो सकती है।

'राम सेतु' सच्ची घटनाओं से प्रेरित

डायरेक्टर अभिषेक शर्मा और अक्षय कुमार राम सेतु में सच्ची घटनाओं को दिखाना चाहते हैं। इसके लिए वे यूपी की रियल लोकेशन पर शूटिंग करना चाहते हैं, जिनमें अयोध्या भी शामिल है। कहानी राम सेतु के सच और कल्पना के बीच इसकी खोज करती नजर आएगी। इसमें राम जन्मभूमि पर भी कई हिस्से शूट किए जाने हैं। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म में बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prithviraj: Angry Aditya Chopra Fired Director Chandra Prakash Dwivedi From Akshay Kumar Starrer

Director Ali Abbas Zafar ties the knot January 03, 2021 at 08:17PM

Filmmaker Ali Abbas Zafar, who is known for his popular films like ‘Tiger Zinda Hai’, ‘Sultan’, ‘Mere Brother Ki Dulhan’ and others, tied the knot recently in a private ceremony. He took to social media and shared a glimpse of his big day.

Sushmita and Rohman's romantic clicks January 03, 2021 at 08:45PM

Sushmita Sen and Rohman Shawl's romantic clicks

Divas holidaying at beach destinations January 03, 2021 at 08:28PM

While the New Year celebrations have been restricted to mostly individual spaces this year, several Tollywood divas jetted off to beach places like Goa and Maldives for the special occasion. Samantha and Naga Chaitanya ringed in 2021 at Goa and shared a picture of their ‘romantic kiss’ from the Pearl of the Orient. While gorgeous gal Disha Patani enjoyed the occasion with boyfriend Tiger Shroff in the Maldives, Ananya Panday also opted for the same destination with rumoured love Ishaan Khatter.

When Meezaan talked about marrying Navya January 03, 2021 at 08:35PM

Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda was recently in the news as she made her Instagram account public. Navya is an avid social media user. She often shares pictures to give her followers a sneak peek into her routine.

Aditya Pancholi: Today is not my birthday January 03, 2021 at 08:19PM

Wishes have been pouring in on social media for Aditya Pancholi as Google celebrates his birthday today. However, when ETimes contacted the Bollywood actor, he exclusively revealed that today is not his birthday and that January 4 is the wrong date.

Kangana Ranaut's ethnic style-file January 03, 2021 at 06:30PM

Kangana Ranaut's ethnic style-file

ट्रोल होने के बाद दिलजीत दोसांझ ने 'टैक्सपेयर सर्टिफिकेट' शेयर कर अपनी इंडियन सिटीजनशिप साबित की; बोले-नफरत न फैलाएं January 03, 2021 at 08:42PM

दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन के समर्थन में आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इन पोस्ट पर कई लोग उनका सपोर्ट करते हैं, तो कई उन्हें ट्रोल भी करते हैं। अब सोमवार को दिलजीत ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए एक फोटो शेयर कर सबूत दिया है।

दरअसल, दिलजीत ने जो फोटो शेयर किया है, वो वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया 'प्लेटिनम सर्टिफिकेट' है। जो प्रमाणित करता है कि दिलजीत ने वर्ष 2019-2020 के लिए टैक्स का भुगतान किया है और आयकर रिटर्न दाखिल किया है। इस सर्टिफिकेट पर लिखा है "हम प्लेटिनम कैटेगरी के टैक्सपेयर की सराहना करते हैं, जो इस महान राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना योगदान देते हैं।"

##

दिलजीत ने सर्टिफिकेट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मैं यह सर्टिफिकेट शेयर नहीं करना चाह रहा था, लेकिन हालात ऐसे बन गए हैं कि मुझे अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए सबूत देना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं की नफरत न फैलाएं। ट्विटर पर अपने आप को देशभक्त साबित करने से आप देशभक्त नहीं बन जाते हैं। उसके लिए काम करना पड़ता है।" बीते दिनों कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दिलजीत की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए थे।

##

किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे दिलजीत
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिलजीत नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। दिलजीत आए दिन किसानों के मुद्दों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वे दिसंबर में किसानों के मुद्दों पर कंगना रनोट से विवादों के चलते भी चर्चा में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Diljit Dosanjh Posts A Picture To Prove His Indian Citizenship After Being Trolled

NCB ऑफिस पहुंचे रिया और शोविक चक्रवर्ती, अदालत के आदेश पर हर महीने के पहले सोमवार को लगानी है हाजिरी January 03, 2021 at 08:11PM

ड्रग्स केस में जेल जा चुकी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने भाई शौविक के साथ एक बार फिर सोमवार को NCB दफ्तर पहुंची। दोनों के साथ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी कार से दफ्तर के बाहर तक पहुंचे थे। दोनों रूटीन हाजिरी के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे। अदालत ने दोनों को जमानत पर रिहा करने के दौरान शर्त रखी थी कि उन्हें महीने के पहले सोमवार को NCB ऑफिस में उपस्थित होना होगा।

तकरीबन आधा घंटा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस में रहने के बाद दोनों अपनी कार में बैठकर वापस घर लौट गए। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस केस की जांच मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, CBI, ED और NCB ने की, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि अभिनेता की मौत की असली वजह क्या थी। हालांकि, जांच के दौरान NCB ने बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया और दीपिका समेत कई एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

रिया को एक और शौविक को 3 महीने बाद मिली थी जमानत
रिया-शौविक को भी इसी मामले में अरेस्ट किया गया और एक्ट्रेस को एक महीने तक जेल में भी रहना पड़ा। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। शौविक को तीन महीने बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। दोनों को 50-50 हजार रुपए का मुचलका भरना पड़ा था। जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा था कि उन्हें हर महीने के पहले सोमवार को हाजिरी लगाने NCB दफ्तर जाना होगा।

नए घर की तलाश में जुटी है रिया

पिछले साल, यानी करीब 3 दिन पहले रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत मुंबई की गलियों में घूमते नजर आए थे। वे घर तलाश रहे थे। रविवार को भी रिया और शौविक मकान की तलाश करते हुए स्पॉट हुए थे। पूछताछ, जेल और जमानत के बाद यह पहला मौका था जब दोनों भाई-बहन एक साथ नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोमवार को NCB ऑफिस में हाजिरी लगाने पहुंची रिया और शौविक चक्रवर्ती।

इतनी कॉन्ट्रोवर्शियल है आदित्य पंचोली की लाइफ, कंगना रनोट से मारपीट से लेकर नौकरानी से रेप तक के लगे आरोप January 03, 2021 at 08:06PM

आदित्य पंचोली 56 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 4 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था। आदित्य ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्मों से ज्यादा वो कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। आइए जानते हैं आदित्य से जुड़ी टॉप कॉन्ट्रोवर्सीज...

पब में की थी मारपीट

2014 में आदित्य पंचोली को एक फाइव स्टार होटल के पब में मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि आदित्य पंचोली ने मुंबई के जुहू स्थित एक होटल के पब में वहां के बाउंसरों से मारपीट की। पब में हिंदी गाना नहीं बजने से आदित्य पंचोली नाराज थे।

जिया खान की मां पर किया मुकदमा

2013 में दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा ठोकने के बाद आदित्य तथाकथित तौर पर राबिया पर ही जिया खान के मर्डर का आरोप लगाकर नई कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गए थे। आदित्य का तर्क था कि राबिया के आरोपों के चलते उनकी छवि धूमिल हुई जिसके लिए उन्होंने 50 करोड़ हर्जाने की मांग की। इसके अलावा राबिया के आरोपों के चलते बिजनेस में हुए घाटे के लिए आदित्य ने 25 करोड़ रुपए मांगे थे।

3 जून, 2013 को जिया खान को मुंबई स्थित उनके घर पर मृत पाया गया था। पुलिस को जिया की लाश के पास सुसाइड नोट मिला था। इसके बाद पुलिस ने जिया के ब्वायफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि राबिया ने दावा किया था कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।

कंगना के साथ रिलेशनशिप को लेकर विवाद

आदित्य का नाम कंगना रनोट के साथ जुड़ा। आधी उम्र की कंगना के साथ आदित्य ने काफी दिनों तक खुलेआम डेटिंग की। उस दौरान आदित्य दो बच्चों के पिता थे। दोनों के बीच रिश्ता टूटने के बाद आदित्य ने स्वीकारा था कि वे और कंगना रिलेशनशिप में थे।

दरअसल, यह वाकया तब का है जब कंगना इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं और आदित्य इंडस्ट्री में उनके मेंटर की भूमिका में थे। 2017 में कंगना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 साल पहले आदित्य ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ई-मेल के जरिए मारपीट और शोषण का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पंचोली ने कंगना की शिकायत को झूठा बताते हुए उन्हीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

आदित्य पर लगा था नौकरानी से रेप का आरोप

आदित्य पर रेप के आरोप भी लग चुके हैं। कुछ सालों पहले पूर्व गर्लफ्रेंड पूजा बेदी की 15 साल की नौकरानी ने आदित्य पर रेप के आरोप लगाए थे। बात तब की है, जब वे एक्ट्रेस पूजा बेदी को डेट कर रहे थे। पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी कि उनका और आदित्य का रिश्ता टूटने का एकमात्र कारण नौकरानी के साथ हुआ तथाकथित यौन शोषण है। इस घटना के बाद आदित्य के करियर पर भी ठहराव आ गया। उन्हें फिल्में तो मिली लेकिन उनका रोल छोटा ही रहा।

महिला पत्रकार से की थी बदसलूकी

फिल्म 'लाखों हैं यहां दिलवाले' के सेट पर आदित्य ने अपने को-स्टार विजे भाटिया को थप्पड़ मार दिया था। अक्टूबर 2013 में आदित्य एक महिला पत्रकार पर हमला करने के चलते सुर्खियों में छा गए थे। दरअसल, एक टीवी न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने आदित्य से जिया खान सुसाइड केस को लेकर सवाल क्या पूछ लिया, आदित्य ने आव देखा ना ताव और महिला पत्रकार पर हमला बोल दिया।

इतना ही नहीं पंचोली ने चैनल की टीम के साथ बदसलूकी करते हुए बाद में दरवाजा बंद कर दिया। उन्होंने महिला पत्रकार के हाथ पर बार-बार दरवाजे को पटका, जिससे उन्हें चोट आई। इसके बाद भी पंचोली नहीं रुके और फिर उन्होंने रिपोर्टर के हाथ से कैमरा छीन कर उसे तोड़ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aditya Pancholi's controversial life

धर्मेंद्र एक बार फिर किसानों के समर्थन में आए, बोले- आज मेरे भाईयों को इंसाफ मिल जाए; जी जान से अरदास करता हूं January 03, 2021 at 06:59PM

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का आज 40वां और अहम दिन है। आज दोपहर 2 बजे किसानों की सरकार के साथ 8वें राउंड की बातचीत होनी है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र एक बार फिर किसानों के समर्थन में आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "आज मेरे भाईयों को इंसाफ मिल जाए; जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रूह को सुकून मिल जाएगा।"

मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा
सरकार को उम्मीद है कि आज आंदोलन खत्म हो सकता है। वहीं किसान संगठनों ने कहा है कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि बातचीत का नतीजा नहीं निकला तो 13 जनवरी को कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे।

##

किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को तेजी से इसका समाधान करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने लिखा था, "सरकार से प्रार्थना है किसान भाइयों की प्रॉब्लम्स का कोई हल जल्दी तलाश कर लें। कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं। यह दर्दनाक है।"

'देशभर में अफरा-तफरी, जन्मदिन कैसे मनाऊं'
अपने 85वें जन्मदिन पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा था, "लोग कोरोनावायरस को भूल गए हैं। देशभर में अफरा-तफरी फैली है। मैं जन्मदिन कैसे मनाऊं? हम सब भारत मां के बच्चे हैं। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। किसी की शराफत, मजबूरी या इंसानियत का फायदा न उठाएं। किसान क्या बोलना चाहते हैं, उनकी बात एक बार सुन लो। वो इतनी सर्दी में सड़कों पे बैठे हैं। एक आपसी संवाद से हल निकल सकता है।"

सोशल मीडिया को बताया था जहरीली जगह
धर्मेंद्र ने इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी, जो बाद में उन्हें डिलीट करनी पड़ी थी। पोस्ट डिलीट करने पर वे ट्रोल भी हुए थे। इसकी सफाई में उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मेरा मकसद सिर्फ यह बोलना था कि किसानों की बात सुन लीजिए। मैं हमेशा पॉजिटिव बात करता हूं, लेकिन लोग उसका अलग ही मतलब निकालते हैं। ट्विटर पर भड़ास निकालते हैं। मैं अब इससे दूरी बनाकर रखूंगा। क्योंकि यह बहुत जहरीला हो चुका है। दिल तोड़ देते हैं लोग।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra once again came in support of the farmers, said - I hope today my brothers get justice

Kartik and Jahnvi snapped holidaying in Goa January 03, 2021 at 08:11PM

Bollywood is getting back to work after celebrating New Year but Kartik Aaryan and Janhvi Kapoor seem to have just kickstarted their vacay in Goa. The couple was snapped heading out of the city over the weekend and viral pictures hint that Janhvi and Kartik are living it up in Goa. Pictures shared by Janhvi and Kartik’s fans on social media give a glimpse of their romantic getaway.

SSR case: Rhea-Showik arrive at NCB office January 03, 2021 at 07:48PM

Rhea Chakrabroty and brother Showik were spotted at the Narcotics Control Bureau office on Monday morning, where they had arrived to mark their presence. According to Rhea’s bail terms, the actress was asked to report to the investigating agency on the first Monday of every month for six months and this was her first visit of 2021. The siblings were accompanied by their father Indrajit Chakraborty.

Alia on posing for the lens without the mask January 03, 2021 at 07:51PM

Alia Bhatt celebrated New Year in Ranthambore with beau Ranbir Kapoor and their families. On Saturday, the actress was papped at the airport as she returned to Mumbai from the much-need vacay with her loved ones. Recently, the star was papped outside 'Gangubai Kathiawadi' director Sanjay Leela Bhansali's office.

Sushmita's daughter calls Rohman ‘uncle’ January 03, 2021 at 06:17PM

Actress Sushmita Sen is a proud mother of two daughters- Renee and Alisah and her social media speak volumes about her family bond. Recently, her eldest daughter, Renee who made her acting debut on the OTT platform, opened up about her life with mother Sushmita and her beau Rohman Shawl who’s now a part of their adorable family.

Kangana: Dhaakad to be world-class film January 03, 2021 at 05:27PM

Kangana Ranaut who is currently preparing for her upcoming action flick ‘Dhaakad’ took to social media today to reveal some new details about the making of the film. Sharing a few pictures with the film team, the actress hopes to make it a world class spay thriller with her impressive international crew.

Farah's hacked Twitter account reinstated January 03, 2021 at 05:57PM

Bollywood filmmaker and choreographer Farah Khan has asked all her friends and fans on social media to be vigilant after her Twitter and Instagram handles were hacked and deleted.

Ileana reveals on her plans for 2021 January 03, 2021 at 05:58PM

Ileana DCruz is an avid social media user. Recently, she shared a stunning selfie and we can't get enough of her. Along with the picture, the actress also talked about her plans for 2021.

Nupur heaps praise on sister Kriti Sanon January 03, 2021 at 05:31PM

Kriti Sanon and Nupur are one of the most adored sister duos in Bollywood. They often share goofy selfies and videos of each other on social media. Recently, Nupur took to her Instagram handle to share a video on her Instagram handle.

All you need to know about Sanjana Sanghi January 03, 2021 at 04:30PM

All you need to know about Sanjana Sanghi

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया FAU-G का एंथम, 26 जनवरी को लॉन्च होगा इंडियन गेम January 02, 2021 at 11:58PM

पिछले साल चाइनीज गेम PUBG के बैन होने के बाद अक्षय कुमार ने देसी गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर FAU-G गेम को लॉन्च करने की पहल की थी। अब इस गेम का एंथम खुद अक्षय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिलीज कर दिया है। जबकि फुल फ्लैश लॉन्चिंग गणतंत्र दिवस के दिन यानी 26 जनवरी को होने वाली है।

यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर है। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा 'भारत के वीर ट्रस्ट' को डोनेट किया जाएगा।

अक्षय का पहला गेमिंग वेंचर
अक्षय ने एंथम शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- "FAU-G एंथम, चाहे देश के भीतर की समस्या हो या सीमा की... ये भारत के वीर हमेशा खड़े होते हैं। वे हमारे फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड हैं, हमारे FAU-G। एंथम के साक्षी बनिए।" एंथम के वीडियो में समुद्र तल से 14 हजार फीट की ऊंचाई वाली गलवान वैली दिखाई गई है। इस गेम को स्टूडियो nCore प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। ये पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम भी है।

अक्षय ने इस गेम को लेकर कहा था कि PUBG बैन के चलते लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब वे आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए नया गेम FAU-G का मजा लेंगे।

प्ले स्टोर पर कर सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन

  • FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स' है, जो प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay Kumar Released FAU-G Anthem to be Launched on January 26

शाहरुख खान की बेटी सुहाना से लेकर बिग बी के पोते अगस्त्य नंदा तक, ये स्टार किड्स कर सकते हैं 2021 में बॉलीवुड डेब्यू January 02, 2021 at 11:40PM

2020 में लंबे लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण, कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने में असफल रहे। लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि कुछ स्टार किड्स 2021 में फिल्मों में एंट्री कर सकते हैं। कई पॉपुलर स्टार किड्स ऐसे है जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं।

2020 में कभी कोरोना महामारी तो कभी लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई हैं जिससे कई स्टार किड्स का डेब्यू भी अधूरा रह चुका है। लेकिन इस साल कई पॉपुलर स्टार किड्स बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं कौन हो सकते हैं बॉलीवुड के नए चेहरे-

अहान पांडे- अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे इस साल फिल्मों में नजर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे।

आर्यन खान- शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। हर कोई चाहता है कि शाहरुख के बेटे एक्टिंग में हाथ आजमाएं। चर्चा हैं कि इस साल आर्यन करण जौहर की अपकमिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 से बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

अगस्त्य नंदा- अगस्त्य नंदा के जल्द ही फिल्मों में आने की खबर है। अगस्त्य, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के पोते और श्वेता बच्चन नंदा-निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य को हाल ही में करण जौहर के साथ एक पार्टी में भी साथ स्पॉट किया गया था।

सुहाना खान- शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने बोल्ड और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं। माना जा रहा है कि वे भी इस साल बॉलीवुड में अपना कदम रख सकती हैं। इससे पहले ही सुहाना खान शॉर्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का नमूना पेश कर चुकी हैं।

शनाया कपूर- अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपनी सबसे अच्छी दोस्त, अनन्या पांडे की तरह फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया इस साल फिल्मों में कदम रख सकती हैं। बता दें, वह जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में भी असिस्टेंट निर्देशक थीं।

खुशी कपूर- जान्हवी कपूर के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी फिल्मों में अपनी शुरुआत कर सकती हैं। खुशी काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं और अक्सर सोशल मीडिया पेज पर काफी एक्टिव रहती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Shah Rukh Khan's daughter Suhana to Big B's grandson Agastya Nanda, these star kids can make a Bollywood debut in 2021

Malaika cooks a delicious meal for Arjun January 02, 2021 at 11:42PM

Arjun recently shared a glimpse of Malaika cooking him a delicious Sunday meal which is giving us major relationship goals.

जमानत मिलने के बाद पहली बार भाई शोविक के साथ स्पॉट हुईं रिया चक्रवर्ती, कई दिनों से घर तलाश रहा पूरा परिवार January 02, 2021 at 11:20PM

पिछले साल, यानी करीब 3 दिन पहले रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत मुंबई की गलियों में घूमते नजर आए थे। वे घर तलाश रहे थे। अब यही काम करते रिया और शोविक स्पॉट हुए। पूछताछ, जेल और जमानत के बाद यह पहला मौका था जब दोनों भाई-बहन एक साथ इस तरह नजर आए। रिया अपने घर के बाहर निकलते हुए नजर आईं।

मीडिया को लेकर बदला रिया का रुख
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रिया ही सबसे बड़ी आरोपी बनाई गईं हैं। इस पर मीडिया कवरेज को लेकर रिया का गुस्सा खत्म नहीं हुआ है। जब पैपराजी ने उनके फोटो लेने के लिए नाम पुकारा तो रिया गुस्से में ये कहती नजर आईं कि अब मेरा पीछा मत करना। इतने दिन बाद जब रिया को पब्लिकली देखा गया है तो उनकी टी-शर्ट का पर लिखा कोट फिर से आई कैचिंग रहा। यह लाइन थी- लव इज पावर।

सोसायटी की मांग- घर खाली करें
पिछले दिनों एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें रिया के पिता इंद्रजीत और मां संध्या चक्रवर्ती घर की तलाश में घूमते हुए नजर आए थे। दरअसल रिया की फैमिली अभी सांताक्रूज की जिस सोसायटी में रह रही है, वहां से इस फैमिली को घर खाली करने को कहा गया है। नारकोटिक्स ब्यूरो की पूछताछ के दौरान रिया के फ्लैट के बाहर हर दिन मीडिया वालों की भीड़ लगी रहती थी। उस दौरान भी सोसाइटी के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई थी।जेल से लौटने के बाद रिया के परिवार पर घर खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
For First Time after getting bail Rhea Chakraborty spotted with brother Showik for hunting new house

करियर की खातिर आमिर खान, गोविंदा ने छिपाई थी अपनी शादी की खबर, ये सेलेब्स भी शादीशुदा होकर बने रहे थे सिंगल January 02, 2021 at 11:00PM

बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ की खबरें जानने के लिए फैंस हमेशा से ही उत्सुक रहते हैं। कभी शादी तो कभी रिलेशन की खबरों से सेलेब्स सुर्खियों में बने रहते हैं मगर कुछ बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद खुद को जमाने की नजरों में सिंगल दिखाने की कोशिश की थी। आइए जानते हैं कौन हैं वो सितारे-

आमिर खान

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साल 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर एंट्री मारी थी। इस फिल्म में रीना दत्ता ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था। पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही रीना और आमिर 18 अप्रैल 1986 में शादी कर चुके थे। दोनों ने अपनी शादी की बात कई महीनों तक परिवार से छिपाई थी लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों के घरवालों को इसकी खबर हो गई थी। बाद में आमिर के परिवार ने उन्हें करियर की खातिर कुछ दिनों तक ये बात छिपाने को कही थी क्योंकि इससे उनकी इमेज पर असर पड़ सकता था। दोनों के दो बच्चे ईरा खान और जुनैद हैं जिनकी कस्टडी तलाक के बाद रीना को मिली है। दोनों ने साल 2002 में तलाक लिया था।

राखी सावंत

बॉलीवुड की कन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने 28 जुलाई 2019 में शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया। हमेशा अपनी अटपटी बातों से लाइमलाइट में रहने वाली राखी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें कभी वो इंडियन तो कभी क्रिश्चन ब्राइड के रूप में नजर आ रही थीं। कई दिनों तक राखी ने इसे महज एक फोटोशूट बताया लेकिन कुछ महीनों बाद उन्होंने शादी करने की बात कबूल कर ली। राखी ने बताया कि उन्होंने एनआरआई रितेश से शादी कर ली है हालांकि अब तक रितेश की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है। कुछ लोग राखी की शादी को अब भी एक पब्लिसिटी स्टंट मानते हैं।

गोविंदा

90 के दशक के पॉपुलर स्टार गोविंदा ने 11 मार्च 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। गोविंदा को डायरेक्टर आनंद सिंह ने अपनी फिल्म तन-बदन से लॉन्च किया था जो 1986 में रिलीज हुई थी। इसी बीच उनकी मुलाकात आनंद सिंह की साली सुनीता से हुई और एक साल में ही दोनों ने शादी कर ली। जब दोनों की शादी हुई थी तो गोविंदा की पहली फिल्म रिलीज ही हुई थी। अपने करियर की खातिर एक्टर ने 4 सालों तक शादी पर पर्दा डाले रखा था। मां की इच्छा के अनुसार गोविंदा ने साल 2015 में दोबारा सुनीता से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। उनकी मां चाहती थीं कि गोविंदा 49 की उम्र में दोबारा शादी करें।

अर्चना पूरन सिंह

कपिल शर्मा शो में नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह साल 1992 में परमीत सेठी से शादी की थी। अर्चना उस जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं लेकिन उनके प्रोफेशन के चलते परमीत के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। जब परिवार ने शादी से साफ इनकार कर दिया तो दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। परिवार वाले दिक्कत ना करें इसलिए दोनों ने 4 सालों तक अपनी शादी पर राज बनाए रखा था। इस बात का खुलासा खुद अर्चना ने कपिल शर्मा शो में किया है।

जूही चावला

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला ने साल 1995 में देश के कामयाब बिजनेसमैन जय मेहता से गुपचुप शादी कर ली थी। एक्ट्रेस ने शादी की बाद को लंबे समय तक छिपाकर रखा था। एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया कि जब उन्होंने शादी की तो उनका करियर पीक प्वाइंट पर था। शादी से उनके करियर पर असर ना पड़े इसलिए उन्होंने इस बात को राज ही रखा। एक्ट्रेस ने कहा कि उस समय किसी के मोबाइल फोन में कैमरा नहीं हुआ करता था इसलिए शादी को राज रखना ज्यादा आसान था।

अरहान खान

बिग बॉस 13 में बतौर वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर आए अरहान खान टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ रिलेशनशिप में थे। जिस समय अरहान, रश्मि के साथ थे उससे पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी और साथ ही उनका एक बेटा भी था लेकिन रश्मि और बाकी लोग इससे पूरी तरह अनजान थे। इस बात का खुलासा सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर किया था। ये सुनकर रश्मि काफी शॉक हुई थीं और अरहान से अलग हो गई थीं।

पवित्र पुनिया

बिग बॉस 14 के घर में एजाज और पवित्र पुनिया की बढ़ती नजदीकियां काफी चर्चा में थीं। लेकिन घरवाले इस बात से अनजान थे कि वो पहले से शादीशुदा हैं। पवित्र इससे पहले बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। पारस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पवित्र ने उनके शादीशुदा होने की बात छिपाई थी। जब एक दिन अचानक पारस के पास पवित्र के पति का कॉल आया तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई और दोनों अलग हो गए।

दिव्या भारती

90 के दशक की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस दिव्या भारती की महज 19 साल की उम्र में मौत हो चुकी है। एक्ट्रेस 5 अप्रैल 1993 में अपनी बिल्डिंग से गिर गई थीं जिससे उनकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला और दिव्या ने साल 1992 में गुपचुप शादी कर ली थी। दिव्या काफी यंग थीं और उन्हें लगातार फिल्में मिल रही थीं इसलिए दोनों ने शादी को सीक्रेट ही रखा था।

अंगद हसीजा

सपना बाबुल का बिदाई फेम एक्टर अंगद हसीजा ने साल 2007 में परमीत हसीजा से गुपचुप शादी कर ली थी। अपनी फैन फॉलोविंग खो देने के डर से अंगद ने शादीशुदा होने की बात कई दिनों तक छिपाई रखी थी। दोनों की एक बेटी एंजल भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bollywood celebs secret wedding: Aamir Khan, Govinda had hidden the news of their marriage for the sake of career, these celebs were also married and remained single