Friday, November 27, 2020

जब यामी गौतम ने पिता को बताई थी अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' की कहानी तो ऐसा था उनका रिएक्शन November 27, 2020 at 09:09PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी ने 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आई थीं। अपनी डेब्यू फिल्म में ही यामी ने बहुत बड़ा रिस्क लिया था क्योंकि इस फिल्म का सब्जेक्ट आम बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले थोड़ा अलग था। फिल्म इनफर्टिलिटी और स्पर्म डोनेशन जैसे सब्जेक्ट पर थी जिसे इंडियन सोसाइटी में टैबू माना जाता है।

पेरेंट्स ने पूछा था-किस बारे में है फिल्म?

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में यामी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, वो ऐसा दौर था जब मैं जबरदस्त तरीके से ऑडिशन दे रही थी। उस वक्त मेरे पर टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल की फिल्म से डेब्यू करने की चॉइस थी। मैंने सबकुछ अपने दम पर किया, उस समय मेरे पीछे कोई नहीं खड़ा था। जब मैंने 'विक्की डोनर' के लिए ऑडिशन दिया तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि फिल्म किस बारे में है?

कास्टिंग डायरेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया और केवल मुस्कुरा दीं। जब मुझे फिल्म मिली तब मुझे इसके सब्जेक्ट के बारे में मालूम चला। पेरेंट्स को यह बात बतानी जरुरी थी। मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि फिल्म किस बारे में हैं और मैंने उन्हें फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट थमा दी। जब मैंने पेरेंट्स ने स्क्रिप्ट पढ़ी तो उनका रिएक्शन था-यह बहुत बेहतरीन है। फिल्म जबरदस्त सक्सेसफुल रही और इसने आयुष्मान और यामी के करियर को ऊंचाई दी।

'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रहीं यामी

इसके बाद यामी ने भी 'बदलापुर', 'काबिल', उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'बाला' जैसी फिल्मों में काम किया। इस साल उनकी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सन्नी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आई हैं। इन दिनों यामी धर्मशाला में फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके अलावा सैफ अली खान, जैकलिन फर्नांडीज और अर्जुन कपूर नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When Yami Gautam told his father the story of his first film 'Vicky Donor', this was his reaction

Varun reveals how & where he first met Sara November 27, 2020 at 09:25PM

Varun Dhawan and Sara Ali Khan came together for a virtual trailer launch of their upcoming film, ‘Coolie No 1’. During the event, Varun and Sara were asked if they were friends from before the film or they met each other on the set.

Varun-Sara's 'Coolie No 1' trailer out November 27, 2020 at 09:14PM

Varun Dhawan and Sara Ali Khan starrer ‘Coolie No 1’ trailer was launched today on the internet and the couple promises to cheer everyone with this wholesome comedy. Packed with entertaining punches, the three minute long trailer starts off with Paresh Rawal narrating his ambitions for his daughter’s marriage. The veteran actor’s comic timing and entertaining dialogues are totally refreshing. Adding to Paresh Rawal’s amazing onscreen presence are Varun and Sara.

Budget of ‘Brahmastra’ is over Rs 300 crore? November 27, 2020 at 08:50PM

Ayan Mukerji’s much-awaited supernatural flick ‘Brahmastra’, featuring Ranbir Kapoor and Alia Bhatt in the lead, reportedly has a budget that’s ‘way over’ Rs 300 crore. Responding to its rumoured budget of Rs 300 crore, he didn’t divulge the exact number but hinted its way more than that.

‘Durgamati’ new song ‘Baras Baras’ November 27, 2020 at 08:07PM

After a gripping trailer, the makers of ‘Durgamati’ released the first song from the movie. ‘Baras Baras’ is a soulful ballad featuring Bhumi Pednekar and Karan Kapadia that is sure to tug at your heartstrings.

कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार ने जो गालियां, बेइज्जती मुझे दी, उसके आगे आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन भले लगने लगे हैं November 27, 2020 at 08:49PM

कंगना रनोट को लगता है कि महाराष्ट्र सरकार के हाथों उन्हें जो जिल्लत, बदनामी और शोषण का सामना करना पड़ा है, उसे देखकर तो उन्हें आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं। एक्ट्रेस ने यह रिएक्शन मुंबई की मेयर किशोरी पेंढणेकर के उस बयान पर दिया है, जिसमें उनके लिए 'नटी' और 'दो टेक की' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा है, "पिछले कुछ महीनों में मैंने महाराष्ट्र सरकार के हाथों इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती, बदनामी झेली है कि बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं। न जाने मुझमें ऐसा क्या है, जो लोगों को इस कदर परेशान करता है।"

मेयर ने अपने बयान में क्या कहा था

शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट के पक्ष में फैसला सुनाया तो मेयर ने अपने रिएक्शन में कहा था, "एक नटी, जो हिमाचल में रहती है। वो आके हमारी मुंबई को पीओके कहती है। उसके बाद उसके खिलाफ कंप्लेंट आती है। दो टके के लोग कोर्ट को भी राजकीय अखाड़ा बनाना चाहते हैं। वो गलत है। जैसा उसने काम किया, उसके बाद आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया में उसको कितना ट्रोल किया गया। हम कोर्ट की अवमानना नहीं करेंगे। कोर्ट के जजमेंट को स्टडी करेंगे।"

कंगना ने फैसले को लोकतंत्र की जीत बताया

शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट के बंगले पर की गई बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की कार्रवाई को गलत ठहराया है। साथ ही अवैध निर्माण के खिलाफ जारी किए गए BMC के नोटिस को भी खारिज कर दिया। इसके बाद कंगना ने थलाइवी के शूटिंग सेट से सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपनी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया था। (पढ़ें पूरी खबर)

##

कंगना को मिली हिदायत

कंगना ने BMC से दो करोड़ रुपए हर्जाना मांगा है। इस पर हाईकोर्ट ने नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेयर नियुक्त किया है। उन्हें मार्च 2021 तक रिपोर्ट सौंपनी है। हालांकि 2 महीने से चल रहे इस पूरे घटनाक्रम के लिए हाईकोर्ट ने कंगना को सार्वजनिक बयानों में संयम बरतने की हिदायत दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut says- The abuses, insults I faced from Maharashtra government make people like Aditya Pancholi and Hrithik Roshan seem like kind souls

#BigStory: Is B'wood reckless or helpless? November 27, 2020 at 07:30PM

The second COVID wave has struck several parts of the world and there's no denying that we in India have been warned of one such, deadlier than the first, having come at striking distance. With infected cased surging across the country and Delhi-Ahmedabad calling in night curfews – for all you know we might already be in the second wave.

फिर नाना बने 84 साल के धर्मेंद्र, उनकी और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना ने दिया जुड़वां बेटियों को जन्म November 27, 2020 at 07:09PM

84 साल के धर्मेंद्र एक बार फिर नाना बन गए हैं। उनकी और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल (35) ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। शुक्रवार को अहाना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी अपने चाहने वालों को दी।

अहाना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "हमें अपनी जुड़वां बेटियों एस्ट्राया और एडिया के आगमन की खबर देते देते हुए बहुत खुशी हो रही है। 26 नवंबर 2020। प्राउड पैरेंट्स अहाना और वैभव। एक्साइटेड ब्रदर डैरियन वोहरा। फूले नहीं समा रहे दादी -दादा पुष्पा और विपिन वोहरा, नानी-नाना हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल।"

2014 में की थी अहाना ने शादी

अक्सर मीडिया से दूर रहने वाली वाली अहाना देओल ने 2014 में वैभव वोहरा से शादी की, जो दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन विपिन वोहरा के बेटे हैं। वैभव खुद भी बिजनेसमैन हैं। 2015 में अहाना और वैभव के बेटे डैरियन का जन्म हुआ था।

फिल्मों से दूर अहाना देओल

अहाना ने 2010 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'गुजारिश' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था, जिसके निर्देशक संजय लीला भंसाली हैं। इसके अलावा न उन्होंने किसी फिल्म को असिस्ट किया और न ही बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में कदम रखा।

धर्मेंद्र-हेमा की बड़ी की दो बेटियां

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल भी दो बेटियों की मां हैं। 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी कर चुकीं ईशा ने अक्टूबर 2017 में पहली बेटी राध्या और जून 2019 में दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra became grandfather again, younger daughter Ahana gives birth to twin daughters

Sana Khan goes out for a car ride with Anas November 27, 2020 at 07:13PM

Sana Khan has been having the time of her life post marriage as she got pampered by her mother-in-law’s home-cooked biriyani. The actress also went on a car ride with her husband Anas Sayied.

Esha Gupta on celebrating b'day in Madrid November 27, 2020 at 06:25PM

Esha Gupta is a popular name in the Bollywood industry who has stunned everyone with her intense screen presence and bold avatar in movies like ‘Jannat 2’, ‘Raaz 3’, ‘Total Dhamaal’ and more. As today it’s her birthday, Etimes got in touch with Esha only to learn that she is celebrating her birthday this year in the capital city of Spain .

Anushka Sharma on her love for acting November 27, 2020 at 09:30AM

The actress, who shot for her brand commitments amid the pandemic, plans to start shooting for a film in May 2021

Arshad Warsi roped in for ‘Bachchan Pandey’ November 27, 2020 at 06:21PM

Ever since Akshay Kumar unveiled the first look of his movie, ‘Bachchan Pandey’, fans have been eagerly waiting for more updates about the film. The film, which also stars Kriti Sanon, has now roped in Arshad Warsi.

Kangana on abuse she faced from Maha Govt November 27, 2020 at 05:55PM

Kangana Ranaut feels that the insults, name callings, and abuse that she has faced in the hands of the Maharashtra Government makes the Bollywood mafia and people like Aditya Pancholi and Hrithik Roshan seem like kind souls to her.

When SRK babysit Suhana, Ananya & others November 27, 2020 at 05:08PM

Yes, you read it right! In a reality show, Sanjay Kapoor’s wife Maheep revealed that in London, she, Gauri Khan, Bhavna Panday, Neelam Kothare and others would party while SRK would have to babysit the kids.

HBD Esha Gupta: Alluring pics of of the diva November 27, 2020 at 04:30PM

Bollywood actress Esha Gupta, who is known for her best performances in movies like ‘Jannat 2’, ‘Raaz 3’, ‘Rustom’ and more, turned a year older today. Talking about her birthday plans, the actress has exclusively revealed to ETimes that she is celebrating her special day in Madrid, and is planning to have a quiet dinner with a few friends in the capital city of Spain. While the social media is already buzzing with several heartfelt wishes from her fans and Bollywood colleagues, here’s a low down at her top ten mesmerising pictures that created a storm on the internet. Have a look! Pic: Esha Gupta

Best monochrome outfits of Yami Gautam November 27, 2020 at 02:26PM

Best monochrome outfits of Yami Gautam

बिगड़ा एंटरटेनमेंट बिजनेस, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बीते 13 साल में सबसे कम, मार्च 2021 तक भी ज्यादा उम्मीदें नहीं November 27, 2020 at 02:31PM

2020 के 11 महीने बीत चुके हैं। इनमें से 9 महीने बॉक्स ऑफिस के लिए इतने बदतर साबित हुए हैं कि यह 13 साल पीछे चला गया। कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन लगा और अन्य उद्योगों की तरह फिल्म उद्योग भी ठहराव पर आ गया।

अनलॉक के बाद दूसरे उद्योगों ने तो रफ्तार पकड़ ली लेकिन सिनेमाघर ओपनिंग के एक महीने बाद भी ट्रैक पर नहीं आ पाए हैं। ट्रेड एनालिस्ट और 40 सालों से डिस्ट्रीब्यूशन सक्रिय राज बंसल की मानें तो कोरोना की वजह से बॉक्स ऑफिस को 1800-2000 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

2020 का कलेक्शन 2007 की राह पर

2020 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2007 की राह पर है। इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुईं सभी छोटी-बड़ी फिल्मों ने जनवरी से नवंबर तक करीब 826 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि 2007 का रिकॉर्ड देखें तो उस साल भी नवंबर तक कलेक्शन लगभग 819 करोड़ रुपए हुआ था। अगर हालात यही रहते हैं तो 2020 का कुल कलेक्शन 2007 के कुल कलेक्शन के आसपास रह जाएगा।

सबसे बड़ा घाटा सिनेमाघर मालिकों को

राज बंसल कहते हैं, "अगर कोरोना के कारण हुए घाटे की बात करें तो सबसे बड़ा घाटा सिनेमाहॉल मालिकों को हुआ है। एक्टर्स को घाटा यह हुआ है कि उनकी फिल्में घट गईं और शूटिंग के दिन कम हो गए। अगर हम 2000 करोड़ रुपए के घाटे की बात करें तो इसमें से कम से कम 1000 करोड़ रुपए का नुकसान सिनेमाहॉल मालिकों का है।"

2020 में लॉकडाउन से पहले सिनेमाघर 73 दिन तक खुले रहे थे और लॉकडाउन के बाद इन्हें खुले हुए 34 दिन बीत चुके हैं। अब तक कुल कलेक्शन करीब 826 करोड़ रुपए हुआ है। वहीं, 65 से ज्यादा फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

एक महीने में कोई कलेक्शन नहीं

7 महीने बंद रहने के बाद सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से दोबारा खोल दिया गया था। तब से अब तक एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस अभी भी कलेक्शन को तरस रहा है। इसकी बड़ी वजह नई फिल्मों का रिलीज न होना है। राज बंसल कहते हैं कि जब पुरानी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में उपलब्ध हैं तो फिर कोई क्यों अपनी जिंदगी का रिस्क लेकर टिकट खरीदकर इन्हें सिनेमाघरों में देखेगा।

मेकर्स को नुकसान नहीं है

बंसल कहते हैं, "मेकर्स को नुकसान नहीं है। अगर है भी तो बहुत कम है। क्योंकि वे अपना पैसा सैटेलाइट राइट बेचकर और फिल्मों को डिजिटली बेचकर निकाल रहे हैं। यशराज और रिलायंस जैसे प्रोडक्शन हाउस सिनेमाघरों के साथ खड़े हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे साथ खड़े नहीं होंगे तो इंडस्ट्री चरमराकर खत्म हो जाएगी। उनका साथ खड़ा होना बहुत बड़ी बात है।"

2020 में अब तक सिर्फ एक ही फिल्म हिट रही और वह है अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर', जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 280 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह इस साल की इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 और 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

होली तक हालात सामान्य होने पर संदेह

बंसल के मुताबिक, वे उम्मीद कर रहे थे कि क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस ट्रैक पर लौट सकता है। लेकिन जिस तरह के हालात देश में बने हुए हैं, उन्हें देखते हुए अगले साल होली से पहले स्थिति सामान्य होती दिखाई नहीं देती। वे कहते हैं, "वर्तमान हालात ये हैं कि सिनेमाघर बंद हो रहे हैं। लोग दूसरी जगह जाकर नौकरी कर रहे हैं। कई लोग फल, सब्जी के ठेले लगाने को मजबूर हैं। किसी ने होजरी की दुकान खोल ली क्योंकि घर तो चलाना ही है।"

अगर पिछले 10 साल की तुलना करें तो ज्यादातर हाईएस्ट ग्रॉसर्स फिल्में जनवरी से नवंबर तक की रिलीज में से ही आई हैं। इन 10 सालों में दिसंबर में सिर्फ वही फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसर रही, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे।

चर्चित फिल्में जो पर्दे पर रिलीज नहीं हो सकीं

फिल्म स्टार कास्ट डायरेक्टर कब रिलीज होनी थी वर्तमान स्टेटस
सूर्यवंशी अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अजय देवगन, रणवीर सिंह रोहित शेट्टी 12 मार्च अगले साल आएगी
83 रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण कबीर खान 10 अप्रैल अगले साल आएगी
कुली नं. 1 वरुण धवन, सारा अली खान डेविड धवन 1 मई क्रिसमस पर ओटीटी पर आएगी
राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई सलमान खान, दिशा पाटनी प्रभु देवा 22 मई अगले साल आएगी
पृथ्वीराज अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर चंद्रप्रकाश द्विवेदी दिवाली पर अगले साल आएगी

इनके अलावा, अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी', जाह्नवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', संजय दत्त स्टारर 'सड़क 2', अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई हैं।

अजय देवगन स्टारर 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' और अभिषेक बच्चन स्टारर 'द बिग बुल' जैसी कई अन्य फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' और आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई ऐसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्हें कोरोना के चलते अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Box Office Collection | Coronavirus Impact On Bollywood Box Office Collection Projection 2020