Saturday, December 28, 2019

एनजीओ ने लगाए 'गुड न्यूज' पर आईवीएफ सेंटर्स की छवि खराब करने के आरोप, कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर December 28, 2019 at 07:15PM

बॉलीवुड डेस्क. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' कानूनी झमेले में पड़ती नजर आ रही है। एक एनजीओ ने फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार फिल्म आईवीएफ सेंटर्स की छवि खराब कर रही है। फिल्म की कहानी एक कंफ्यूजन पर आधारित है, जिसमें सेंटर में कपल के स्पर्म की अदला बदली हो जाती है। गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए 17.56 करोड़ रुपए की कमाई की है।

याचिका में क्या कहा गया
अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार याचिका में कहा गया है कि यह फिल्म लोगों को भ्रमित कर रही है। इसे देखने के बाद आमजनों को लगेगा की भारत के आईवीएफ सेंटर्स में इस तरह की घटनाएं होती हैं। उन्होंने फिल्म की रिलीज और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार यह फिल्म भले ही काल्पनिक हो, लेकिन इसमें एक सेंटर को प्रमोट किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि इंदिरा आईवीएफ सेंटर में इस तरह की घटनाएं नहीं होती। इससे देश के दूसरे सेंटर्स की छवि को नुकसान होगा।

हालांकि फिल्म कलाकारों और मेकर्स ने यह बात पहले ही साफ कर दी थी कि सीरियस सब्जेक्ट को लेकर काफी गंभीरता से काम किया गया है। उन्होंने कहा था कि सभी कहनी के विषय की गंभीरता से परिचित थे और बेहद सावधानी से फिल्म को बनाया गया है।

फिल्म की कहनी क्या है
कहानी में दो कपल हैं जिनका सरनेम बत्रा है और दोनों पैरेंट्स नहीं बन पाए हैं। इसी वजह से वे आईवीएफ तकनीक का सहारा लेते हैं, लेकिन उनके सरनेम के चलते स्पर्म की अदला बदली हो जाती है। बाद में पूरी फिल्म इसी कंफ्यूजन पर आधारित है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, करीना कपूर।

पहले दिन कमाए 17.56 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपए की कमाई की। आदर्श ने यह भी लिखा है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखा जा सकता है। एक्सपर्ट्स ने कयास लगाए हैं कि फिल्म दूसरे दिन करीब 21 करोड़ रुपए का कारोबार कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NGO files allegations in Karnataka High Court for tarnishing the image of IVF centers

हॉलीवुड फिल्मों में फैमिली ड्रामा, रहस्य, अपराध से जुड़े कथानक आगे रहे December 28, 2019 at 06:41PM

हॉलीवुड डेस्क.इंटरनेशनल मैग्जीन टाइम ने 2019 में कुछ क्षेत्रों में हुुए परिवर्तनों का विश्लेषण किया है। अमेरिका में कारोबार, राजनीति, समाज और युवाओं के बीच चल रही महत्वपूर्ण हलचल पर नजर डाली है। कुछ प्रचलित शब्दों की व्याख्या की है। चिकित्सा जगत की स्थिति और साल की टॉप दस फिल्मों को भी सामने रखा है।हॉलीवुड की टॉप दस फिल्मों की सूची में पेन एंड ग्लोरी शिखर पर है। आइरिशमैन, नाइव्स आउट, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Time 2019: Family drama, mystery, crime related plot line lead in Hollywood films

इनसिक्योरिटी की अफवाहों पर सिद्धांत चतुर्वेदी बोले- 'रणवीर मेरे भाई की तरह हैं, उन्हें कभी मुझसे दिक्कत नहीं हुई' December 28, 2019 at 06:38PM

बॉलीवुड डेस्क. सिद्धांत चतुर्वेदी को इंडस्ट्री में इस साल की खोज कहा जाता है। फिल्म 'गली बॉय' ने उन्हें इतना पॉपुलर किया कि मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में लगातार साइन कर रहे हैं। बात तो यहां तक फैलने लगी कि फिल्म रिलीज के बाद रणवीर सिंह को उनसे इनसिक्योरिटी होने लगी। मगर सिद्धांत ने इस पर वास्तविक स्थिति स्पष्ट की है।

हाल ही में सिद्धांत के हाथ यशराज बैनर की बड़ी फिल्म 'बंटी और बबली 2' भी लग चुकी है। वे बताते हैं कि जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई तब भी रणवीर ने उन्हें फोन करके बधाई दी और कहा कि वाह लाला, यशराज फिल्म्स में आ गया। यशराज टैलेंट बन गया अब तू तो। वे खुद यशराज की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच वे मेरी फिल्म के सेट पर भी आते रहते हैं। बहुत प्राउड फील करते हैं, जैसे एक बड़ा भाई करता है। सिद्धांत ने बताया कि मुझे कभी नहीं ऐसा लगा कि उनके मन में कुछ है मेरे लेकर और जिंदगी में कभी ऐसा कुछ होगा भी नहीं।'

एक्टर का कहना है कि, ऐसा दूर-दूर तक नहीं है। बल्कि फिल्म रिलीज होने के बाद तो मैं उनको पकड़कर रोया हूं। फिर वो प्राउडली बोले कि लाला तुमने तो कमाल कर दिया। वह मुझे प्यार से लाला पुकारते हैं।

सिद्धांत ने बताया कि उन्होंने खुद का भी उदाहरण देते हुए कहा था कि लोगों की बातों पर मत जाना। कुछ ऐसा ही 8 साल पहले हुआ था जब 'बैंड बाजा बारात' रिलीज हुई थी। इंडस्ट्री में एक लड़का आया था। उस वक्त भी लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि बड़े स्टार्स रणवीर से इनसिक्योर होने लगे हैं। उस वक्त भी ऐसा दूर-दूर तक कहीं से नहीं था और आज तू आया है।'

एक्टर के मुताबिक इसके बाद जब 'गली बॉय' का प्रीमियर बर्लिन में हुआ तो सबसे पहले उनका ही फोन मेरे पास आया था। वो काफी खुश थे। सारे इंटरव्यूज में उन्होंने मेरा नाम लिया। ऐसे में हमारे बीच किसी तरह की इनसिक्योरिटी होने का कोई सवाल ही नहीं है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the rumors of inscurity, Siddhant Chaturvedi said - 'Ranveer is like my brother, he never had any problem with me'.

राजेश खन्ना को जो स्टारडम मिला, वो बहुत ही कम एक्टर्स को नसीब हो सकता है: अनीस बज्मी December 28, 2019 at 06:32PM

बॉलीवुड डेस्क. आज बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का 77वां जन्मदिन है। फिल्म डायरेक्टर और राइटर अनीस बज्मी ने बताया कि राजेश खन्ना जैसा स्टारडम शायद ही किसी को मिल सके हालांकि उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि काका जितने बड़े स्टार थे, उतने ही सरल स्वभाव के थे। डायरेक्टर अनीस ने भास्कर का साथ साझा किए काका के साथ उनके अनुभव।

राजेश खन्ना ने स्टारडम का जो दौर देखा, वह बहुत कम एक्टर्स को नसीब होगा। आमतौर पर कहा जाता है कि स्टार को राइटर्स की जरूरत नहीं होती, खासकर तब जब वह बुलंदियों पर हो। उनके साथ बतौर राइटर रहते हुए स्टारडम और उनकी पर्सनालिटी से जुड़े मिथ डिकोड हुए। उन्होंने मेरा पहला काम ही अप्रूव किया था। अनीस बज्मी की "स्वर्ग' को उन्होंने पहले ही नैरेशन में हां कह दिया था। उस अनीस बज्मी को जो, उस वक्त "स्वर्ग' पर असिस्टेंट थे।

उनसे बड़ा स्टार और कौन हो सकता है भला? हालांकि जब हम लोगों ने उनके साथ "स्वर्ग' शूट की थी, उस वक्त उनका वह पिक नहीं था। उसके बावजूद जब कभी हम उनके घर वाले ऑफिस में जाया करते थे तो ऐसा ही लगता था कि हम बहुत बड़े स्टार के घर आए हैं। इसलिए कि स्टारडम कम हो जाने के बाद भी काका के जहन में ऑलवेज स्टारडम था।

महफिल के शौकीन थे राजेश खन्ना

अनीस के अनुसार महफिल जमाना उन्हें बहुत पसंद था। शाम को उनका अलग ही रूप देखने को मिला करता था। सिल्क वाली लुंगी और कुर्ते में वह महफिल जमाया करते थे। उस अवतार में भी वह कमाल के लगते थे। उनका ऑरा बहुत बड़ा था। उनके नजदीक होकर आप ऐसा कभी फील नहीं कर सकते कि आप उन्हें टेकन फॉर ग्रांटेड ले लें। प्यार मोहब्बत हो जाने के बाद वह आप को अपना मानते थे। आप के कंधों पर हाथ रखकर हमेशा साथ खड़े रहते थे, लेकिन उतना खुलने के बाद भी आपके मन में उनके लिए काफी इज्जत रहती थी। उनकी आभा ही ऐसी थी। आमतौर पर जब आप किसी बड़े आदमी के साथ थोड़े से खुल जाते हैं तो उनके साथ थोड़ी सी बेफिक्री आ जाती है कहीं ना कहीं थोड़ा सा टेकेन फॉर ग्रांटेड लेने वाली बात भी आ जाती है पर काका जी के साथ ऐसा हुआ ही नहीं। इससे ही समझ सकते हैं कि उनका स्टारडम किस लेवेल का होगा।

चाहते थे सभी टच में रहें

निर्देशक ने बताया कि काका जी फैंटास्टिक एक्टर तो थे ही। जब मैंने उन्हें फिल्म सुनाई थी तो बड़े खुश हुए थे उन्हें मेरा नैरेशन काफी पसंद आया था। उन्होंने गले लगाकर कहा कि बहुत जमाने भर बाद एक बहुत अच्छे राइटर से मिला हूं। पूरी स्क्रिप्ट डायलॉग सब याद किया करते थे। उनकी एक अलग मेहनत थी। एक बात अच्छी थी उनमें कि उन्होंने अपने कान बंद नहीं किए थे। मैं सेट पर बहुत ही छोटा था, बहुत ही बच्चा था। उसके बावजूद उनसे अगर कह दिया करता था कि काका अगर इस सीन को इस तरीके से करें तो और अच्छा हो तो वह हमेशा ओपन रहते थे। उस चीज के सजेशंस के लिए और वह अपना इनपुट भी उसमें ऐड किया ही करते थे।

एक और बात थी वो यह कि वह जिसे अपना माना करते थे उससे अपेक्षा रहती थी कि वह उनके साथ लगातार संपर्क में रहे। मेरे साथ हुआ कि "स्वर्ग' के बाद मैं कई सारी फिल्मों में बिजी हो गया। उसके बाद एक अंतराल के बाद मैं एक पार्टी में उनसे मिला। वह नाराजगी दिखाते हुए कहा कि भाई कहां गायब हो गए थे? मैंने उनसे माफी मांगी।

सभी का ध्यान रखते थे काका
"स्वर्ग' के शूटिंग के दौरान मुझे तो वे कभी देर से आते नहीं नजर आए। अगर 9:00 बजे सुबह का कॉल टाइम हुआ करता था तो वह कई बार 8:30 बजे सुबह ही आया करते थे। मैं तब मलाड रहा करता था। मीटिंग के दौरान अगर कई बार उनके घर वाले ऑफिस पर देर हो जाया करती थी तो वह बाकायदा अपने ड्राइवर से गाड़ी में मुझे मलाड ड्रॉप करवाते थे। यह बहुत बड़े लोगों की निशानी होती है कि जो छोटे लेवल के लोग उनके साथ काम करते हैं वे उनका भी ख्याल रखते हैं। जबकि उस वक्त मैं उतना लायक भी नहीं था। मेरी पहली फिल्म थी। मैं असिस्टेंट था उसके बावजूद मैंने फिल्म की कहानी लिखी थी। फिर भी उन्होंने मुझे पूरी इज्जत बख्शी। वे अपने बाकी राइटरों के भी बारे में बताते रहते थे कि वे उनके स्टारडम को गढ़ने में अहम फैक्टर थे।
(जैसा अमित कर्ण को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The stardom that Rajesh Khanna got, very few actors can get luck: Anees Bazmee

अनन्या से लेकर तारा सुतारिया तक, 2019 में इन न्यूकमर्स ने किया बॉलीवुड में डेब्यू December 28, 2019 at 04:42PM

बॉलीवुड डेस्क. 2019 खत्म होने वाला है। बॉलीवुड ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री को कुछ नए चेहरे दिए हैं, जिनसे हिंदी सिनेमा को काफी उम्मीदें हैं। डेब्यू करने वालों में कुछ को स्टार किड्स होने का फायदा मिला तो कुछ ने अपनी मेहनत के बल पर यहां तक का सफर किया।

1) अनन्या पांडे: चंकी पांडे की बेटी अनन्या की इस साल दो फिल्में आईं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने के बाद वह पति पत्नी और वो में नजर आईं। दोनों ही फिल्मों में अनन्या के काम की तारीफ हुई है। वह इन दिनों ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली-पीली' की शूटिंग कर रही हैं।

2) तारा सुतारिया: तारा सुतारिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू किया। 24 साल की तारा को खूबसूरती और एक्टिंग टैलेंट की वजह से 2019 में हाथों-हाथ लिया गया। वह फिल्म 'मरजावां' में भी नजर आईं। तारा इन दिनों करीना के कजिन आदर जैन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।

3) प्रनूतन बहल: मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को बॉलीवुड में सलमान खान लेकर आए। उन्होंने सलमान खान प्रोडक्शन के अंतर्गत फिल्म नोटबुक से प्रनूतन को लॉन्च किया। प्रनूतन की डेब्यू फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन नूतन के टैलेंट और खूबसूरती को सबने सराहा। वह इन दिनों 'हेलमेट' नाम की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

4) जहीर इकबाल:जहीर सलमान के बचपन के दोस्त इकबाल रतनसी के बेटे हैं और उन्हें भी सलमान ने 'नोटबुक' से लॉन्च किया था।

5) सई मांजरेकर: सई ने 'दबंग 3' में सलमान की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरीं। वह डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं।

6) सिद्धांत चतुर्वेदी: सिद्धांत ने 'गली ब्वॉय' में एमसी शेर का किरदार निभाकर काफी तारीफें बटोरीं और उन्हें कई बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड भी मिले हैं। 'गली ब्वॉय' में उनकी एक्टिंग देख अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें स्पेशल खत भेजा था। इसके अलावा कंगना रनोट ने भी इस साल के बेस्ट परफॉर्मिंग एक्टर्स में सिद्धांत का नाम लिया है। सिद्धार्थ के पास इन दिनों दो फिल्में हैं जिसमें एक धर्मा प्रोडक्शन की अनाम मूवी है। इस फिल्म में सिद्धांत दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। वहीं, दूसरी फिल्म यशराज बैनर की है जिसका नाम 'बंटी और बबली 2' है।

7) करण देओल: सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण भी इस साल फ़िल्मी दुनिया में आए लेकिन उनका डेब्यू सक्सेसफुल नहीं रहा और फिल्म फ्लॉप साबित हो गई।

8) करण कपाड़िया: डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया की डेब्यू फिल्म ब्लैंक 3 मई को रिलीज हुई। इस थ्रिलर फिल्म में करण कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और फिल्म फ्लॉप साबित हुई।

9) मीजान जाफरी: संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी मलाल से मीजान ने डेब्यू किया। फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन मीजान दूसरे प्रोजेक्ट्स पाने में कामयाब रहे। वह अगले साल हंगामा 2 में नजर आएंगे।

10) शर्मिन सहगल: शर्मिन ने भी मलाल से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वह संजय लीला भंसाली की भांजी और बेला सहगल की बेटी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019
these newcomers made their Bollywood debut in 2019

Here are the newsmakers of the week! December 28, 2019 at 04:00PM

B-town celebrities can give a tough competition to anyone when it comes to making headlines. This week was all about celebrating Christmas with loved ones to Holiday pictures of our favourite B-town stars. The week started with the National Film Awards and ended with Salman Khan's birthday bash. As we are all set to enter a new week, here’s a rundown of what made headlines this week!

PC-Nick twin as they vacay in California December 27, 2019 at 09:54PM

Now, as the couple bid adieu to the winter wonderland, they shared a photo with the snow-capped mountains in the background.

डीजे स्नेक ने भारतीयों से की शांत रहने की अपील, कहा- ना टीवी कि सुनें, ना नेताओं के बयानों पर ध्यान दें December 27, 2019 at 09:47PM

हॉलीवुड डेस्क. सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल 2019 में शिरकत करने भारत पहुंचे इंटरनेशनल स्टार डीजे स्नेक भारतीयों से शांति से रहने की अपील की है। शुक्रवार को परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने कहा दुनिया आपको देख रही है, किसी की बातों में ना आएं आपस में शांति बनाकर रखें। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर में देश भर में प्रदर्शन जारी है।

तीन दिवसीय ईडीएम फेस्टिवल के दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि"आई लव यू इंडिया, पूरी दुनिया आपको देख रही है। नहीं फर्क पड़ता कि आप किस दिशा से हैं और ना ही धर्म से कोई मायने रखता है। हमेशा साथ रहें।" उन्होंने बढ़ती अफवाहों की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप अपनी एकता को बरकरार रखें, ना टीवी की सुनें और ना ही रेडियो की और ना ही किसी नेता के बयानों पर ध्यान दें। बस प्यार और शांति फैलाएं। डीजे ने भारत में आमंत्रित करने के लिए देशवासियों का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस खूबसूरत देश में बुलाने के लिए धन्यवाद, हम एक परिवार हैं।

डीजे स्नेक से पहले अमेरिकन एक्टर जॉन कुसैक ने विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने जामिया के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई को गलत बताया था। इतना ही नहीं अमेरिकी एक्टर ने भारत की आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई थी। उन्होंने लिखा था कि भारत की अर्थ व्यवस्था आईसीयू में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DJ Snake appealed to Indians to remain calm, said- do not listen to TV and not pay attention to the statements of politicians

Deepika Padukone speaks about Shah Rukh Khan supporting acid attack survivors through his foundation December 27, 2019 at 09:03PM

Over a decade ago, Deepika Padukone made her debut in Om Shanti Om opposite Shah Rukh Khan. Since then, she has worked with him in Chennai Express and Happy New Year. The actress has been aware of Shah Rukh Khan's philanthropic side as he supports acid attack survivors through his Meer Foundation. Deepika Padukone, who is playing acid attack survivour in Chhapaak, recently opened up about SRK's work.

Deepika Padukone speaks about Shah Rukh Khan supporting acid attack survivors through his foundation

Talking about the same, Deepika said that she remembered during the shooting of Happy New Year or Chennai Express, Shah Rukh Khan had expressed that he'd like to support acid attack survivours. She said he had already started helping on an individual level but never spoke about it. She mentioned the actor has been financially supporting the survivors at an individual level but wanted to do it at a much larger level. She said she hasn't met him in a while but started to hear about Meer Foundation around the time when she began filming Chhapaak. She said something he would talk about had actually taken shape. He believed in it and followed through and they are doing incredible work.

Chhapaak, directed by Meghna Gulzar, is set to release on January 10, 2020.

ALSO READ: Deepika Padukone reveals details about her next production- Mahabharata