Wednesday, January 6, 2021

Anushka-Virat snapped post clinic visit January 06, 2021 at 09:02PM

Actress Anushka Sharma, who is all set to welcome her first baby with husband Virat Kohli, was snapped outside a clinic in Mumbai on Thursday morning.

Pics: Krishna stuns in her latest photoshoot January 06, 2021 at 08:34PM

Tiger Shroff sister Krishna is a fitness enthusiast like her brother but she prefers to stay away from all the limelight. Despite that, she enjoys a huge fan following and rules social media like a total boss.

Alia hooked to Bieber's love track 'Anyone' January 06, 2021 at 08:35PM

Alia, who had an early start to her day on the sets of director Sanjay Leela Bhansali’s ‘Gangubai Kathiawadi’, gave fans a peek at her playlist. The 27-year-old star revealed her current music obsession and this time it happened to be a Justin Bieber song.

Akshay starts shooting for Bachchan Pandey January 06, 2021 at 07:55PM

Akshay Kumar, Kriti Sanon and Jacqueline Fernandez's upcoming film 'Bachchan Pandey' went on the floors recently. The stars took to their Instagram handle to share pictures from the first day of the shoot. Now, Akshay shared a BTS picture from the sets of his upcoming film and it is unmissable!

Kangana shares a motivational workout video January 06, 2021 at 07:55PM

Kangana Ranaut is gearing up for her upcoming action-drama 'Dhaakad' and leaving no stones unturned. The actress has been sweating it out in the gym and she recently took to social media to share a glimpse of it.

#AgainstAllOdds! Shishir on his film break January 06, 2021 at 07:30PM

We are made up of stories that define us, make us unique, and allow us to pave a path for ourselves. ETimes brings you tales of grit and determination from the glamour world. This week, we spoke to Shishir Sharma who has carved his niche in the industry. In the course of the interview, the actor shares his experience of making the transition from theatre to films. Excerpts:

6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप, BMC ने अभिनेता के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई January 06, 2021 at 07:10PM

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद कर चर्चित हुए अभिनेता सोनू सूद विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। वृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने एक 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने के आरोप में उनके खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

बीएमसी की ओर दी गई कंप्लेंट में कहा गया है कि सोनू सूद ने मुंबई में एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के ही होटल में तब्दील कर लिया है। शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। यह महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के सेक्शन-7 के तहत दंडनीय है। बीएमसी ने सोनू सूद पर इमारत के हिस्से को बढ़ाने, नक्शे में बदलाव करने और इस्तेमाल में बदलाव का आरोप लगाया है।

नोटिस के बावजूद अनधिकृत निर्माण का आरोप
बीएमसी ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव कर लिया है। इसके अलावा तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण कराया है। इसके लिए उन्होंने अथॉरिटी से जरूरी मंजूरी भी हासिल नहीं की है। अभिनेता पर नोटिस को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया है। BMC ने अपनी कंप्लेंट में कहा है कि नोटिस दिए जाने के बाद भी वह लगातार अनधिकृत निर्माण कराते रहे।

BMC के नोटिस के खिलाफ अदालत गए थे सोनू
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी से जारी नोटिस के खिलाफ सोनू सूद ने मुंबई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, लेकिन उन्हें वहां से अंतरिम राहत नहीं मिल पाई थी। कोर्ट ने सोनू सूद को हाईकोर्ट में अपील करने के लिए तीन सप्ताह का वक्त दिया था। कोर्ट की ओर से दिया गया तीन सप्ताह का वक्त बीत चुका है और उन्हें अनधिकृत निर्माण को न तो हटाया और न ही इस्तेमाल में तब्दीली के फैसले से पीछे हटे हैं। ऐसे में हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह एफआईआर MRTP एक्ट के तहत दर्ज कराई गई है।

BMC की शिकायत पर सूद का जवाब
इस मामले पर सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीएमसी से जमीन के यूजर चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने नियमों को नजरअंदाज करने के बीएमसी के आरोप को गलत बताया है।

अब आगे क्या होगा?
बीएमसी की शिकायत पर पुलिस जांच करेगी। इसमें अगर सोनू सूद की और से गड़बड़ी की बात की पुष्टि होती है तो पुलिस महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एफआईआर कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शक्ति सागर बिल्डिंग (बाएं), जिसे अभिनेता सोनू सूद पर होटल के रूप में तब्दील करने का आरोप है। बीएमसी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

कंगना रनोट के ट्विटर पर हुए 3 मिलियन फॉलोअर, सुशांत की मौत के बाद जुलाई 2020 से लगातार बढ़ी सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या January 06, 2021 at 07:04PM

एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय सोशल मीडिया पर व्यक्त करती हैं। उनके द्वारा किए गए ट्वीट्स भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। हाल ही में कंगना के ट्विटर पर 3 मिलियन (30 लाख) फॉलोअर्स हो गए हैं। इस पर कंगना ने ट्वीट कर अपने फैंस को धन्यवाद किया है।

कंगना ने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी को धन्यवाद। मैंने पिछले अगस्त में ट्विटर ज्वाइन किया था, तब मेरी टीम कुछ हजार फॉलोअर्स के साथ इसे हैंडल कर रही थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इतनी जल्दी 3 मिलियन का आंकड़ा पार कर लेंगे। ट्विटर कई बार भटका देता है, लेकिन यह मजेदार भी है, धन्यवाद।" सुशांत की मौत के बाद जुलाई 2020 से कंगना की सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ी है। तब कंगना ने सुशांत की मौत मामले में कई लोगों पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने सुशांत केस में CBI जांच होने की वकालत भी की थी। इसके बाद से ही कंगना को फैंस का काफी सपोर्ट मिला है।

कंगना की आए दिन ट्विटर पर किसी न किसी से जुबानी जंग भी चलती रहती है। हाल ही में उनकी कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ ट्विटर पर बहस छीड़ गई थी। कंगना ने थरूर के ट्विटर पर दिए एक बयान पर नाराजगी जताई थी। जिसमें उन्होंने घरेलू महिलाओं को मासिक भत्ता दिए जाने का आइडिया दिया था। कंगना ने शशि थरूर पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा था कि हर चीज में बिजनेस देखना बंद करें। इसके बाद थरूर ने कंगना के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा था कि मैं चाहता हूं हर भारतीय महिला आपकी तरह सशक्त हो जाए। इससे पहले भी कंगना का दिलजीत दोसांझ और उर्मिला मातोंडकर से ट्विटर पर हुआ विवाद खबरों में रहा था।

कंगना की 'थलाइवी' जल्द होगी रिलीज
बता दें कि कंगना कुछ दिनों पहले ही अपने घर मनाली से मुंबई वापस लौटी हैं। इसके एक दिन बाद ही कंगना मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंची थीं। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। कंगना पिछले कई दिनों से मनाली में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रहीं थीं। नया साल शुरू होने से पहले कंगना मुंबई वापस लौटीं। इससे पहले कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (जयललिता की बायोपिक) की शूटिंग में बिजी थीं। जिसकी शूटिंग अब कम्पलीट हो चुकी है, और यह फिल्म जल्द ही हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी।

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कंगना के पास नए साल में कई प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था की वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की तैयारियां कर रही हैं। जिसकी शूटिंग वे जनवरी 2021 की शुरूआत में शुरू करेंगी। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में कंगना एक फीमेल स्पाई की भूमिका में नजर आएंगी। 'धाकड़' की तैयारियों के अलावा कंगना इन दिनों 'तेजस' की शूटिंग भी कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut crosses 3 million followers on Twitter, said- never thought I would cross this figure so soon

BMC files police complaint against Sonu Sood January 06, 2021 at 07:06PM

The BMC has filed a police complaint against Bollywood star Sonu Sood for allegedly converting the six-storey Shakti Sagar residential building in Juhu into a hotel without the necessary permissions. The actor has, however, denied the allegations.

How Babil influenced Irrfan’s fashion January 06, 2021 at 06:05PM

Irrfan Khan’s former stylist Isha Bhansali fondly recalls the late actor’s love for simple, yet classy outfits and how he was deeply influenced by his son, Babil.

'Thank God': Ajay, Sid announce their next January 06, 2021 at 06:12PM

The director-producer duo Indra Kumar and Bhushan Kumar has brought together Ajay Devgn, Sidharth Malhotra, and Rakul Preet Singh for their upcoming film, 'Thank God'.

Watch: Babil remembers 'baba' Irrfan Khan January 06, 2021 at 05:38PM

Late Irrfan Khan's son Babil is very active on social media. He often shares throwback pictures of the actor and his family members. Recently, he took to his Instagram handle to share a priceless video of Irrfan on his birth anniversary.

Trump supporters storm Capitol: Stars react January 06, 2021 at 06:13PM

Hollywood stars are reacting to the clashes that broke out between supporters of President Donald Trump and police at the United States Capitol on Wednesday.

B'day special:Bipasha's pics with hubby Karan January 06, 2021 at 05:17PM

Happy Birthday, Bipasha Basu: Actress's pics with hubby Karan Singh Grover that are all things love

Alia heads to studios for 'Gangubai' shoot January 06, 2021 at 05:28PM

It was an early start to Alia Bhatt’s day as she zoomed off to the sets of Sanjay Leela Bhansali’s ‘Gangubai Kathiawadi’.

जब डेब्यू फिल्म में रोल कटने से निराश होकर दोस्त रघुबीर यादव के कंधे पर सिर रखकर पूरी रात रोए थे इरफान खान January 06, 2021 at 05:30PM

इरफान खान की निधन के बाद पहली बर्थ एनिवर्सरी है। आज अगर वह हमारे बीच होते तो 55 साल के हो गए होते। 29 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया था। बॉलीवुड में सबसे बिंदास अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले इरफान की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। नजर डालते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्सों पर...

पहली फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही टूट गया था सपना

इरफान खान की डेब्यू फिल्म 'सलाम बॉम्बे' थी। फिल्म की निर्देशक मीरा नायर ने इरफान को कॉलेज की एक वर्कशॉप में देखा था। मीरा ने उन्हें मुंबई में वर्कशॉप अटेंड करने का ऑफर दिया। इरफान की खुशी का ठिकाना नहीं था। 20 साल के इरफान मुंबई पहुंचे और रघुवीर यादव के साथ एक फ्लैट में रहने लगे, जो मीरा आने किराए पर लिया था।

फिल्म की कहानी मुंबई के स्ट्रीट किड्स पर बेस्ड थी और इरफान को कुछ रियल स्ट्रीट किड्स के साथ ही वर्कशॉप में शामिल किया गया था। क्योंकि उन्हें फिल्म में एक स्ट्रीट किड सलीम का ही रोल दिया गया था। हालांकि, शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले मीरा ने इरफान का रोल काट दिया और उन्हें एक लेटर राइटर का किरदार दे दिया, जो कि प्रैक्टिकली कुछ भी नहीं था। तब इरफान अपने दोस्तों रघुवीर यादव और सूनी तारापोरवाला के कंधे पर सिर रखकर खूब रोए थे। इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे याद है कि जब मीरा ने मुझे रोल कट करने के बारे में बताया तो मैं पूरी रात रोया था।"

जब 6 महीने अमेरिका में बिताने के लिए मिले सिर्फ 10 लाख रुपए

'सलाम बॉम्बे' में रोल काटने के बाद मीरा ने उनसे वादा किया था कि वे उन्हें किसी अन्य फिल्म में लीड रोल देंगी। लेकिन इसे पूरा करने में उन्होंने 18 साल का वक्त लगाया। मीरा ने 'द नेमसेक' में उन्हें लीड रोल दिया, जो 2006 में रिलीज हुई। हालांकि, उस समय तक उनका संघर्ष ख़त्म नहीं हुआ था। जब वे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब मीरा नायर ने उन्हें अमेरिका में 6 महीने बिताने के लिए महज 10 लाख रुपए दिए थे।

पिता के निधन पर टूटे इरफान को सौरभ शुक्ला ने दिया था सहारा

अभिनेता सौरभ शुक्ला ने एक इंटरव्यू में इरफान खान से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया था। एनएसडी में इरफान के जूनियर रहे सौरभ के मुताबिक, यह तब की बात है, जब मोबाइल फोन भारत में आया ही था और उनके दोस्तों के पूरे ग्रुप में इरफान के पास ही इकलौता फोन था।

सौरभ कहते हैं, "सभी मैसेज उनके मोबाइल पर आते थे। लेकिन वे इससे कभी इरिटेट नहीं हुए। मुझे याद है वो दिन, जब वे मेरे घर से आया एक मैसेज लेकर आए कि मेरे पिताजी नहीं रहे। सुनने के बाद मैं टूट गया। लेकिन उन्होंने मुझे मजबूती से पकड़ा और परिवार की खातिर हिम्मत बनाए रखने के लिए कहा। उन दिनों हमारे पास पैसा भी बमुश्किल हुआ करता था। लेकिन इरफान एयरपोर्ट गए और मुझे हवाई टिकट खरीदकर दिया।"

अमेरिकी सीरीज 'इन ट्रीटमेंट' के हर सीन से पहले रोते थे इरफान

इरफान खान ने 2008-2010 के बीच अमेरिकी टीवी सीरीज 'इन ट्रीटमेंट' में काम किया था। झुम्पा लाहिड़ी की कहानी पर आधारित इस सीरियल में ब्रुकलिन में एक बंगाली विधुर की थैरेपी को दिखाया गया था। इसके हर सीन से पहले इरफान रोते थे। उन्हें पेज भर-भरकर डायलॉग याद करने की जरूरत होती थी। फिर एक वक्त पर उन्होंने ड्रामा करना छोड़ दिया। यदि एक अभिनेता दो लाइन भी भूल जाता है तो उसे अगले विकल्प के तौर पर 15 मिनट का टेक दिया जाता था। निराश इरफान ने मदद के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद अपने दोस्त नसीरुद्दीन शाह को फोन लगाया और जवाब मिला सफलता का सबसे आसान सूत्र यही है कि लाइनों को अच्छे से याद कर लिया जाए।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan interesting life facts

What Irrfan told Shoojit during Piku shoot January 06, 2021 at 03:30PM

On his birth anniversary, the filmmaker admits he misses Irrfan today and every other day

Mahesh: Memory of Irrfan fills me with warmth January 06, 2021 at 04:30PM

Irrfan Khan may not be with us anymore but he lives on through his brilliant performances in films like ‘Paan Singh Tomar’, ‘Maqbool’, ‘Life In A Metro’, ‘The Lunchbox’, ‘Piku’, ‘Hindi Medium’, among others. He was one of the few Indian actors, who had to his credit, several noteworthy roles in Hollywood as well. On the actor’s 54th birth anniversary today, January 7, filmmakers and co-actors who had worked with him or known him, have been sharing tributes to the actor who passed away on April 29, 2020.

Video: Sonakshi is a 'midnight snacker' January 06, 2021 at 02:01PM

Actor Sonakshi Sinha on Wednesday revealed that she has midnight snacking habits just like her fans. The 'Dabangg' star shared an intriguing video on Instagram in which the actor could be seen grabbing her favourite snacks.

Candid pictures of stylish actress Samantha January 06, 2021 at 06:30AM

Kangana crosses 3M mark on Twitter; thanks fans January 06, 2021 at 01:54PM

Kangana Ranaut is quite active on Twitter and often makes into headlines for her tweets. Now, the actress has reached a milestone as she crossed 3 million followers on Twitter. Expressing her gratitude for the same, she wrote, "Thank you everyone, I joined in last August this was my team handle with few thousand followers I never thought so soon we will be 3 million of us, Twitter is distracting at times but it’s also fun, thank you."

Anushka returns to her home post visiting mom January 06, 2021 at 12:30PM

Anushka Sharma is expected to deliver her first child with husband Virat Kohli this month. On Wednesday, the actress decided to visit her mother at her residence in the city. Anushka along with her husband Virat Kohli was snapped as the arrived her mother's building.

AR Rahman thanks fans for wishes on 54th bday January 06, 2021 at 09:33AM

As the Indian musical maestro AR Rahman rang in his 54th birthday on Wednesday, the music composer received a plethora of wishes from his fans and well-wishers across the world.