Sunday, March 8, 2020

प्रियंका चोपड़ा पर भी छाया कोरोनावायरस का खौफ, पार्टी में हाथ मिलाने आगे बढ़ा शख्स तो दूर भागीं March 08, 2020 at 08:47PM

बॉलीवुड डेस्क. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों होली मनाने अमेरिका सेइंडिया आए हुए हैं। 7 मार्च को उन्होंने ईशा अंबानी की मुंबई में हुई होली पार्टी में हिस्सा लिया।इस पार्टी में प्रियंका पहुंचीं जरुर लेकिन कोरोना वायरस का खौफ उनके चेहरे पर साफ देखने को मिला।

हाथ मिलाने से बचीं प्रियंका: दरअसल, इस पार्टी में पहुंची प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कार से उतरकर प्रियंका जब वेन्यू की ओर बढ़ती हैं तो एक शख्स उनसे हाथ मिलाने आता है।प्रियंका पहले हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाती हैं लेकिन फिर झट से हाथ पीछे कर लेती हैं।इसके बाद जब वह व्यक्ति उनके बाजू को पकड़ता है तो वह उससे भी बचने की कोशिश करती नजर आती हैं।इसके बाद प्रियंका उस शख्स से निक को मिलवाती हैं और वह दोनों हाथ मिलाते हैं।

प्रियंका-निक ने जमकर खेली होली: प्रियंका हाथ मिलाने से भले ही बचती नजर आईं लेकिन पार्टी में उन्होंने निक और बाकी दोस्तों के साथ जमकर होली खेली।होली खेलते हुए निक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जिनमें कटरीना कैफ भी नजर आईं।इस पार्टी के लिए निक और प्रियंका ने मैचिंग आउटफिट्स पहने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Priyanka Chopra avoids shaking hands with a man amidst Coronavirus outbreak

3 दिन में 'बागी 3' ने किया 53.83 करोड़ का कलेक्शन, लेकिन नहीं निकल पाई 'तान्हाजी' से आगे March 08, 2020 at 08:32PM

बॉलीवुड डेस्क. 'बागी 3' ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में चल रहे कोरोनावायरस के खौफ और परीक्षाओं के दौर के बावजूद फिल्म जबर्दस्त परफॉर्म कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अहमद खान के निर्देशन में बनी 'बागी 3' ने शुक्रवार को 17.50 करोड़, शनिवार को 16.03 करोड़ रुपए के कलेक्शन के बाद रविवार फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपए की कमाई की। तीन दिन का कुल कलेक्शन 53.83 करोड़ हो गया है।

पहले वीकेंड 'तान्हाजी' से पिछड़ी
पहले दिन की कमाई के मामले में टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' अजय देवगन स्टार 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को पछाड़ते हुए 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी। लेकिन वीकेंड के मामले में यह 'तान्हाजी' से पिछड़ गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म ने पहले वीकेंड 61.75 करोड़ रुपए कमाए थे।

दोनों फिल्मों का शुरूआती तीन दिन का कलेक्शन

बागी 3 तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
शुक्रवार 17.50 करोड़ रुपए 15.10 करोड़ रुपए
शनिवार 16.03 करोड़ रुपए 20.57 करोड़ रुपए
रविवार 20.30 करोड़ रुपए 26.08 करोड़ रुपए
टोटल (पहला वीकेंड) 53.83 करोड़रुपए 61.75 करोड़ रुपए

2020 की अब तक की टॉप 5 वीकेंड ओपनर

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले वीकेंड का कलेक्शन
1 तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 61.75 करोड़ रुपए
2 बागी 3 6 मार्च 53.83 करोड़ रुपए
3 स्ट्रीट डांसर 3D 24 फरवरी 39 करोड़ रुपए
4 शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी 32.66 करोड़ रुपए
5 लव आज कल 14 फरवरी 26 करोड़ रुपए


पहले वीकेंड टाइगर की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर

अगर टाइगर श्रॉफ की बात करें तो पहले वीकेंड के कलेक्शन एक मामले में 'बागी 3' उनके करियर की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। टॉप पर 'वॉर' है, जिसने पहले वीकेंड 166.25 करोड़ रुपए कमाए थे। बुधवार (2 अक्टूबर 2019) को रिलीज होने की वजह से 'वॉर' को 5 दिन का वीकेंड मिला था।

टाइगर टॉप 5 वीकेंड ओपनर

रैंक फिल्म पहले वीकेंड का कलेक्शन
1 वॉर (2019) 166.25 करोड़ रुपए
2 बागी 2 (2018) 73.10 करोड़ रुपए
3 बागी 3 (2020) 53.83 करोड़ रुपए
4 स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2(2019) 38.83 करोड़ रुपए
5 बागी (2016) 38.58 करोड़ रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Baaghi 3 Day 3 Collection: Tiger Shroff Starrer Film Collects More Than 50 Crore Rupees On First Weekend

एक्ट्रेस कियारा नाइटली अब नहीं देंगी न्यूड सीन, फिल्म कॉन्ट्रेक्ट में जुड़वाया नया क्लॉज March 08, 2020 at 07:01PM

हॉलीवुड डेस्क. ‘अटॉनमेंट’ और ‘द आफ्टरमैथ’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कियारा नाइटली ने न्यूड सीन से तौबा कर ली है। कियारा ने कॉनट्रेक्ट में एक नया क्लॉज एड करवाया है, जिसके जरिए फिल्माए जा रहे सीन पर उनका पूरा कंट्रोल होगा। उन्होंने बताया कि मां बनने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।

कियारा दो बार एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। उन्हें 2006 में ‘प्राइड एंड प्रिजुडाइस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल और 2015 में ‘द इमिटेशन गेम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में नॉमिनेट किया जा चुका है। इसके अलावा वे तीन बार गोल्डन ग्लोब और दो बार बाफ्ता अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कियारा ने कहा, मैं अपने शरीर से बेहद खुश हूं, लेकिन अब मैं पूरे क्रू के सामने इस तरह से खड़े नहीं होना चाहती। एक्ट्रेस के दो बच्चे हैं एडी और डेलिलाह। एक्ट्रेस ने बताया कि, आज जो सीन फिल्माए जाते हैं, वे पहले से ज्यादा खतरनाक हैं।

इसके साथ ही एक्ट्रेस सीन के लिए अपने बॉडी डबल का चयन भी खुद ही करेंगी। उन्होंने कहा कि, बॉडी डबल को चुनना एक दिलचस्प प्रक्रिया है। एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में अपने बुरे वक्त को भी याद किया। उन्होंने बताया कि, वे 2007 में फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे तमाम दबाव से तंग आकर एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर चुकीं थीं। इस तनाव के कारण वे मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गईं थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actress Kiara Knightley will no longer give nude scenes, steps taken due to becoming a mother

Big B cheerfully poses with his vintage car March 08, 2020 at 07:10PM

Amitabh Bachchan shared pictures of his newest possession, an envious vintage car. The actor looked all cheery as she posed with the yellow Ford car and even took it out for a spin. Amitabh Bachcan described the experience as speechless and wrote, “There are times when you are speechless .. I am now .. been trying to express, but nothing comes out ... a story of times gone by .. a gesture beyond time.”

After Angrezi Medium, producer Dinesh Vijan plans to make Chinese Medium March 08, 2020 at 07:20PM

Dinesh Vijan started off with Hindi Medium and after being thoroughly appreciated for it, he is all set to release the second installment of this franchise with Angrezi Medium. The first film also starred Irrfan Khan and this time too, he is all set to create magic on-screen with his impeccable skills. Now that his on-screen daughter has grown up and wants to study abroad, the film will also revolve around the difficulties one faces in educating their kids.

After Angrezi Medium, producer Dinesh Vijan plans to make Chinese Medium

In his recent interview, producer Dinesh Vijan has revealed that there is quite a possibility for them to make the third installment titled Chinese Medium. When asked about the reason behind choosing Chinese Medium as his potential next, he says that Hindi Medium had a huge impact on the Chinese audience and they are planning to release Angrezi Medium in a few months’ time as well. Speaking further, he recalled that he was dining in a private restaurant once and one of the servers came in haphazardly to meet him when they learned that the producer of Hindi Medium had come in to dine. She told him that she had watched the film with her daughter and it really struck a chord for both of them.

Speaking further on the development, he said that it all depends on Irrfan Khan and when he agrees to do it, they will readily do it because it is important to highlight how language acts as a barrier for most of the parents.

Also Read: Homi Adajania speaks about how Irrfan Khan and Deepak Dobriyal give sibling rivalry a congenial touch in Angrezi Medium

KJo shares Ananya & Vijay's candid pic March 08, 2020 at 07:38PM

Ananya Panday and Vijay Deverakonda have been making it to the headlines for their recently announced film. Fans cannot keep calm as the duo will be seen sharing screen space in Puri Jagannadh’s next.

जैकी ने बताई बेटे के नाम की कहानी, बोले- बचपन में मेरी आंखें नोंचता था इसलिए टाइगर नाम रख दिया March 08, 2020 at 07:30PM

बॉलीवुड डेस्क. हालिया रिलीज फिल्म 'बागी 3' में जैकी श्रॉफ ने पहली बार बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया है। इस मौके पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने टाइगर के बचपन से लेकर स्क्रीन शेयर करने तक के जज्बात बयां किए। जैकी ने बताया ‘पहली बार बेटे टाइगर के साथ स्क्रीन शेयर की है। बेशक, बहुत खुशी हुई। जिंदगी में कुछ अच्छी चीजें होती हैं। बच्चे के साथ पर्दे पर दिखाई दिया। मेरे जाने के बाद भी ये यादें रह जाएंगी।'

उन्होंने आगे कहा, 'टाइगर को काम करते हुए छह सात साल हो गए। उसके साथ काम करने के लिए तमाम स्क्रिप्ट भी आईं। अब जाकर उसके साथ में काम करने की जो तमन्ना थी, वह पूरी हुई है। उनके साथ काम किया जिन्होंने मेरे बच्चे को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। मेरे बच्चे को इंडस्ट्री में जन्म दिया है साजिद भाई ने। उनके प्रोडक्शन में मौका मिलना ब्लेसिंग है। फिल्म में भले ही मेरा छोटा सा रोल है पर मेरे लिए इतना ही काफी है।'

टाइगर नाम रखने के पीछे रोचक किस्सा

बातचीत के दौरान जैकी ने कहा, 'टाइगर श्रॉफ का नाम टाइगर रखने का एक रोचक किस्सा है। टाइगर जब छोटा था, तब अपने नाखून से मेरा चेहरा नोंचता था। मेरी आंखों को वह खाने की कोशिश करता था। आंखें देखता था तो उसे लगता था कि यह खाने की चीज है। इसलिए खाने के लिए झपटता था। तब वह साल-दो साल का ही था। उसकी यह बातें देखकर मुझे लगा कि उसका नाम टाइगर होना चाहिए, क्योंकि यह तो काट रहा है।'

'कम बोलता है, अपना काम करता है'

टाइगर को पहली बार गोद में लेने का अनुभव शेयर करते हुएजैकी ने कहा, 'पहली बार उसको गोद में उठाने की खुशी आखिर कैसे व्यक्त करूं! यह तो एक बाप ही महसूस कर सकता है। उसके साथ की मेरे पास एक तस्वीर है, जिसमें वह मेरे सीने पर लेटकर सोया है। तस्वीर में हम दो लोग हैं पर हमारी सांसें एक है। टाइगर बचपन में बहुत शांत स्वभाव का था। दिनभर अपने में ही उलझा रहता था। चुप रहता था और पता नहीं क्या सोचता था? अभी भी सोचता ही रहता है। ज्यादा बोलता नहीं है। बस, अपना काम करता रहता है। बोलता है, पापा बोलकर क्या करूंगा? काम करके दिखाऊं तो वही अच्छा है।'

'अब टाइगर केनाम से जाना जाता हूं'

आगे उन्होंने कहा, 'अभी उसके बर्थडे पर मैंने सोशल साइट पर लिखा कि आपने छोटी-सी उम्र में मुझे एक आईडेंटिटी दी है। इस बात का बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं टाइगर के बाप के नाम से जाना जाता हूं, यह अच्छा लगता है। मेरा जितना नाम है, वह ठीक है। लेकिन उसके आगे उसने मेरा नाम अगले पायदान पर पहुंचा दिया। अभी उसको बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए कम वक्त हुआ है पर बहुत मेहनत से काम कर रहा है। अपने बच्चे को -7 डिग्री में भी डेडिकेशन के साथ काम करता हुआ देखता हूं तो खुशी होती है। उसका सुबह छह-साढ़े छह बजे उठकर तैयार हो जाना, रात साढ़े 10 बजे सो जाना। ज्यों-ज्यों उसकी रिस्पॉन्सबिल्टी बढ़ती जा रही है, त्यों-त्यों उसका यह डिसिप्लिन बढ़ता ही जा रहा है।'

'बेटा तो आखिर बेटा ही होता है'

बेटे के साथ काम करने को लेकर जैकी ने कहा, 'बेटे के साथ काम करने का अनुभव अच्छा और सुखद रहा। बच्चे को पहली बार शूट करते हुए अपनी आंख से देखना एक अलग बात थी। परदे पर एक बाप का रोल प्ले कर रहा था और बाहर एक बाप हूं। मैं उसका काम देख रहा था लेकिन उसकी सीरियसनेस में ऐसा खो गया कि कब सीन शूट कर लिया गया, पता नहीं चला। आखिर बेटा तो बेटा ही होता है।' (...जैसा उमेश कुमार उपाध्याय को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोद में टाइगर को लिए हुए जैकी श्रॉफ (फाइल फोटो)

'बधाई हो 2' में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे राजकुमार-भूमि, फिल्म में दिखेगी एक पुलिस थाने की कहानी March 08, 2020 at 07:20PM

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). कई दिनों से चल रही चर्चा के बाद अब यह ऑफिशियली कन्फर्म हो गया है कि राजकुमार राव की अगली फिल्म ‘बधाई हो 2’ है। दैनिक भास्कर को फिल्म के बारे में ऑफिशियल जानकारी हाथ लगी है। वह यह है कि इस फिल्म में राजकुमार के ऑपोजिट भूमि पेडणेकर होंगी। यह पहला मौका है जब दोनों किसी फिल्म पर साथ काम करेंगे। इससे पहले 2018 में रिलीज हुए इस फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा साथ में थे। उस फिल्म का डायरेक्शन अमित रविचंद्रन शर्मा ने किया था, इस बार डायरेक्शन की कमान हर्षवर्धन कुलकर्णी के हाथों में है। वे इससे पहले गुलशन देवैया स्टारर ‘हंटर’ बना चुके हैं।

एक थाने के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो जहां पिछला पार्ट उम्रदराज महिला की प्रेगनेंसी पर बेस्ड था वहीं इस बार प्लॉट में तब्दीली है। इसमें राजकुमार राव एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में होंगे, जिसकी पोस्टिंग दिल्ली के एक ऐसे थाने में है जहां पर हवलदार से लेकर बाकी थानेदार और कॉन्स्टेबल तक सब की सब महिलाएं हैं। भूमि इस फिल्म में एक ऐसी पीटी टीचर के रोल में होंगी, जो तनाव में रहती है। जब राजकुमार और भूमि एक दूसरे की जिंदगी में आते हैं तो अपने-अपने रोल की अदला-बदली कर लेते हैं। उसके बाद जो हालात बनते हैं फिल्म उसी को लेकर है। फिल्म जून के महीने से फ्लोर पर जाएगी।

एक दिन एक्टर-एक्ट्रेस को बराबर फीस मिलेगी: भूमि
एक हालिया इंटरव्यू में भूमि ने कहा, ‘मैं इंतजार कर रहीं हूं उस दिन का, जब एक्ट्रेस को भी एक्टर्स के बराबर फीस मिलेगी। केवल फिल्मों की ही बात नहीं है, दुनिया में ताकतवरों स्थानों पर महिलाओं की मौजूदगी नहीं है। बाकी बॉलीवुड तो एक बिजनेस है। कल को जब मैं इस स्थिति में आऊंगी कि खुद ही ऑडियंस को आकर्षित कर सकूं तो मुझे भी पुरुषों के बराबर ही फीस मिलेगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajkumar Rao And Bhumi Pednekar Will Share Screen In Badhaai 2

Sujoy pens a note as 'Kahaani' clocks 8 years March 08, 2020 at 06:27PM

Sujoy Ghosh's directorial 'Kahaani' starring Vidya Balan in a lead role has completed 8 years today. On this occasion day, the filmmaker has taken to his Twitter to share a gratifying note which read, "8 years ago we made a film, the audience made it a #kahaani forever grateful to you for the love."

Video: PC avoids shaking hands with a man March 08, 2020 at 06:23PM

Priyanka Chopra and beau Nick Jonas indulged in festive celebrations last week at the Ambani’s Holi bash. Photos and videos of the couple enjoying the colourful festival were trending on social media. A video of Priyanka arriving at the venue features saw her cheerfully greeting a man, however she was quick to avoid a handshake. She introduced Nick to the person and the popular singer went ahead with a handshake.

The second installment of Badhaai Ho to be called Badhaai Do; will star Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar March 08, 2020 at 05:28PM

Badhaai Ho is one of the most critically awarded films of last year and has even won multiple national awards. With an unconventional script, the film won the audience’s hearts in no time and starred Ayushmann Khurrana, Sanya Malhotra, Neena Gupta, Gajraj Rao, and Surekha Sikhri in lead roles. Now, the makers are all set to make the second installment of this classic film titled Badhaai Do. This installment will star Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar in lead roles, marking their first on-screen collaboration. Rajkummar Rao will be seen playing the role of a cop, who happens to be the only male cop in a mahila thana, while Bhumi Pednekar will play the role of a PT teacher.

The second installment of Badhaai Ho to be called Badhaai Do; will star Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar

Even though the characters and storyline is different, Badhaai Do will be a social comedy of the same milieu as Badhaai Ho. The project will be helmed by Hunterrr director, Harshavardhan Kulkarni and is written by Akshay Ghildial, who originally wrote Badhaai Ho. When asked about her role, Bhumi says that she did not hesitate to say a yes as soon as she heard the script and says that this is one of the best scripts she has ever heard. Her character is independent and a powerful one and will help her expand her horizons as an actor. Rajkummar Rao, too, was all praises for his role and says that his role is surrounded by strong women at home and work and even though he has played the role of a cop before, this is entirely different from his previous roles.

Badhaai Do will revolve around how Rajkummar and Bhumi’s lives intertwine in ways more than one. The film is slated to release early next year and will go on floors in June this year.

Also Read: SCOOP: Bhumi Pednekar’s next to be produced by Sanjay Leela Bhansali

Netizens trend 'shame on you Rohit Shetty' March 08, 2020 at 06:01PM

Akshay Kumar and Katrina Kaif starrer ‘Sooryavanshi’ is one of the most awaited releases of the year. The first look of the film made everyone go gaga over it and now fans cannot wait to see this action-packed cop entertainer on the big screen.

Suhana makes Instagram account public March 08, 2020 at 05:47PM

Shah Rukh Khan’s daughter Suhana Khan is a popular social media celebrity. Despite having a private account, pictures of the star kid would often go viral on Instagram. And now, she has made her profile on the photo-sharing website public and Suhana’s account also boasts of the verified tag. Her description reads, “So I can be like you”. Suhana’s last post was on December 19 and comments for the photos have been deleted. From chilling with friends to some candid clicks with family, Suhana’s profile gives an interesting glimpse into her personal life.

When actors used t-shirts for promotions March 08, 2020 at 05:28PM

Tiger starrer ‘Baaghi 3’ collects Rs 52 crore March 08, 2020 at 05:14PM

Tiger Shroff’s ‘Baaghi 3’ was off to a flying start on Friday and raked in Rs 17.50 crore on its first day. After recording a slight drop on Saturday, the film went on to earn massively on Sunday. According to a latest report on Boxofficeindia.com ‘Baaghi 3’ collected Rs 19-20 crore nett on Sunday, making its first weekend total of Rs 52-53 crore. The action entertainer has recorded a growth of Rs 25%, which is good because of the drop it witnessed on Saturday. In mass markets, the film fetched upto 40% growth.

Bollywood actors set to play double roles March 08, 2020 at 04:48PM

Exclusive! Amyra Dastur talks on Women’s Day March 08, 2020 at 03:38AM

Pretty lady Amyra Dastur was seen in interesting roles last year in movies like Kangana Ranut and Rajkummar Rao’s Judgemental Hai Kya, Sanjay Dutt-starrer Prassthanam and even Made in China which again featured Rajkummar Rao and Mouni Roy in lead roles. However, these are just some of the many films that the beautiful actress has featured in. However, she seems to be up for exploring new platforms now. Recent reports are that Amyra will be seen in a few web series soon. When she was asked at an interview about her shift from features films to the digital platform, she simply said that she was not leaving feature films altogether but just exploring the digital world as it had a wider reach. Meanwhile, ETimes managed to get hold of the busy actress for some time to known her thoughts on International Women’s Day which we are celebrating today. Here’s what she believes:

Pic: Ibrahim's a copy of his ‘old man’ Saif March 08, 2020 at 01:23AM

Ibrahim Ali Khan, celebrated his birthday on March 6, and sister Sara Ali Khan treated fans to unseen pictures of the brother-sister duo from an earlier vacation. Wishing her little brother a Happy Birthday, the Love Aaj Kal star wrote in her Instagram post, “I love you more than you know”. On multiple occasions, Sara has proved that she has a quirky sense of humour as she had posted really funny things on her social media accounts. Now, as opposed to that, Ibrahim seems to be showing off his gentleman side to the world as he has been posting some classy stuff on his own Instagram account lately. His latest post features his father Saif Ali Khan, and we must say the two look ultra dapper!

Exclusive! Pooja Hegde's ideas on Women's Day March 08, 2020 at 02:10AM

The beautiful Pooja Hegde has ruled hearts ever since she made her Bollywood debut with the Hrithik Roshan-starrer Mohenjo Daro. Most recently, she was seen paired with Akshay Kumar in the 2019 film Housefull 4 where she looked perfect for the Sorryavanshi actor. However, these are not the only films she is known for, Pooja has done many big films in the South film industry as well and will be soon featuring in Salman Khan’s Kabhi Eid Kabhi Diwali. The film is scheduled for an Eid 2021 release and while we wait for that, ETimes exclusively interacted with Pooja on the occasion of International Women’s Day 2020. Here’s what the stunning woman has to say about the day:

Exclusive! Saiee Manjrekar on Women's Day March 08, 2020 at 12:50AM

Saiee Manjrekar, daughter of veteran actor-filmmaker Mahesh Manjrekar, rocked in her Bollywood debut with Salman Khan’s Dabangg 3. After that, the beautiful actress recently shared the first look of her upcoming song with Aayush Sharma. While the song is yet to release, the duo look super cute together in the picture and fans have been waiting to hear Vishal Mishra who has lent his voice to the track. Meanwhile, with the world celebrating the International Women’s Day 2020, we caught up with Sai for a chat and she exclusively shared her thoughts about the day with ETimes.

Disney, Marvel set inspiring goals for women March 08, 2020 at 12:29AM

Today is International Women’s Day, and thus, every social media handle is flooded with a lot of special and sweet greetings and messages. However, what caught our attention is the women’s day posts by Disney and Marvel. On one hand, where Disney shared a beautiful video of ‘Mulan’ and appealed to discount women of stereotypes, Marvel saluted every day female avengers and gave a shout out to the ‘her’ in every ‘hero’.

बॉलीवुड दीवाज की फैशन पर राय : ग्लैमरस दिखना हमारा हक, जो अच्छा लगे बिंदास पहनो March 08, 2020 at 12:56AM

मुंबई (ज्योति शर्मा).महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला विषय फैशन है और इसमें भी वे सबसे ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के फैशन को फॉलो करती हैं, तो इस वुमंस डे पर हम ग्लैमर में लाए हैं अपनी महिला रीडर्स के लिए उनकी चहेती एक्ट्रेसेज द्वारा अपनाए जाने वाले फैशन फंडे, उनकी ही जुबानी बिल्कुल ओरिजिनल कंटेंट।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Opinion on the fashion of Bollywood divas| Our right to look glamorous

Coronavirus affects KJo’s Takht shoot? March 08, 2020 at 12:15AM

Coronavirus outbreak seems to be doing some serious damage to Bollywood. After Salman Khan cancelled the international shoot of his film ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ due to the spread of Coronavirus, now Karan Johar’s ‘Takht’ has been affected by the same. KJo’s magnum opus directorial was to be shot in Jaipur and Jaisalmer, however the same has been called off in the wake of Coronavirus outbreak.

Kalki posts an empowering message for women March 07, 2020 at 11:17PM

Kalki Koechlin has always been known as a feminist when it comes to her thoughts as well as the work that she has done till date. Her roles have been mostly powerful ones and she has touched many hearts with the messages she has given through those characters. Today, on the occasion of Women’s Day, new mother Kalki has shared another one of her patent long messages on her Instagram account. But while they are long, they are so relatable to the modern woman that all we want to do is give Kalki ‘the mama bear’ a big big bear hug.

वामा के मजबूत कंधों पर ही टिका है बॉलीवुड, इंटरनेशनल वुमंस डे पर इंडस्ट्री में महिलाओं का अब तक का सफर March 07, 2020 at 08:44PM

बाॅलीवुड डेस्क.भारतीय सिनेमा महिलाओं के योगदान के बिना कुछ भी नहीं। फिल्मों में महिलाओं की एंट्री से लेकर मौजूदा दौर तक उनकी मौजूदगी का अहसास कई फिल्में करवाती रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ खास फैक्ट्स जो उनकी मजबूत उपस्थिति का प्रमाण हैं।
फिल्म में मेल एक्टर से ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस : माधुरी दीक्षित हम आपके हैं कौन के लिए उन्हें 3 करोड़ फीस मिली थी जो सलमान खान से भी ज्यादा थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
international Women's Day| Bollywood rests on women's strong shoulders some interesting facts

मलाइका अरोरा ने इंस्टाग्राम पर दी बधाई, कहा- खुश महिलाएं वो हैं जो खुद से प्यार करती हैं March 07, 2020 at 10:13PM

बॉलीवुड डेस्क. डांसिंग क्वीन मलाइका अरोरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए महिला दिवस की बधाई दी है। मलाइका ने इंस्टा पोस्ट में लिखा महिलाएं खुश हैं क्योंकि उन्होंन रानी बनना स्वीकार किया है। महिलाओं ने जाना है कि खुश रहना उनकी पसंद के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। एक्ट्रेस और डांसर मलाइका को उनके बिंदास अंदाज के कारण ही जाना जाता है।

पीड़ितों की तरह दिखना बंद करे औरत
एक्ट्रेस ने लिखा, खुश महिलाएं वो नहीं होती जो शादीशुदा या अकेली होती हैं, वो नहीं होती जिनका करियर स्थाई है या अच्छी आय है। खुश महिलाएं वो हैं जिन्होंने खुद को पूरी तरह प्यार करती हैं, खुश महिलाएं वो हैं जिन्होंने अपना अतीत छोड़ा और अपने आत्मसम्मान के लिए काम किया।

खुश रहने वाली महिलाओं ने पीड़तों की तरह रहना, आत्मग्लानि करना पीछे छोड़ दिया, वो जान गईं कि खुश रहना उनकी चॉइस और रिस्पॉन्सिबिलिटी है। उन महिलाओं ने खुद की पहचान वर्तमान से बनाई, न कि अतीत से। वो खुश हैं क्योंकि उन्हें किसी के वेलिडेशन की जरूरत नहीं है। वो खुश हैं क्योंकि उन्होंने रानी बनना चुना। महिला दिवस की आज और हमेशा शुभकामनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Malaika Arora congratulated on Instagram, said - Happy women are those who love themselves

Taapsee starrer ‘Thappad’ collects Rs 1.65 March 07, 2020 at 09:20PM

Taapsee Pannu starrer ‘Thappad’ hit the screens last week and opened to positive reviews. However the same cannot be said about its box office collection. According to the latest report on Boxofficeindia.com, the film registered a massive growth of 85% growth on its second Saturday and raked in around Rs 1.65 crore nett. With this ‘Thappad’ stands at a total collection of Rs 23.50 crore nett in nine days. The second Friday recorded massive drop of 67%, decreasing the film’s chances to ensure a good final figure at the box office. Had this decrease been of 50% then maybe ‘Thappad’ could have raked in Rs 35 crore nett.

जब मैं अपने दम पर ऑडियंस जोड़ने के लायक बन जाऊंगी तो मुझे भी मेल एक्टर्स जितनी फीस मिलेगी: भूमि पेडनेकर March 07, 2020 at 09:39PM

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर मानती हैं कि पुरुष भी लगातार औरतों और मर्दों के बीच की खाई को पाटने का काम कर रहे हैं। भूमि ने कहा कि, वो इंतजार कर रहीं हैं उस दिन का जब एक्ट्रेस को भी एक्टर्स के बराबर फीस मिलेगी। भूमि ‘दम लगा के हइशा’, ‘सांड की आंख’, ‘टॉयलेट’ जैसी महिलाओं के प्रति मजबूत संदेश देने वाली फिल्में कर चुकी हैं।

भूमि समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे सकारात्मक बदलाव को महसूस करती हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातीचत में एक्ट्रेस बाताती हैं कि, हालात अब बेहतर हो रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी नहीं है। केवल फिल्मों की बात नहीं है दुनिया में ताकतवरों स्थानों पर महिलाओं की मौजूदगी नहीं है।

उन्होंने कहा कि, यह खाई बेहद बड़ी है। लेकिन धीमे ही सही खत्म हो रही है। एक्ट्रेस बताती हैं कि, जिस तरह के लोगों के साथ मैं काम करती हूं, उनमें पुरुष भी औरतों और मर्दों के बीच की खाई को पाटने का काम कर रहे हैं।

इंतजार है उस दिन का जब दोनों जेंडर्स को बराबर पैसा मिलेगा
इंडस्ट्री में एक्टर्स और एक्ट्रैस को अलग-अलग पैसा मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि, यह सब बकवास है। यह एक बिजनेस है। कल को जब मैं इस स्थिती में आउंगी कि खुद ही ऑडियंस को आकर्षित कर सकूं, तो मुझे भी पुरुषों के बराबर ही फीस मिलेगी। एक्ट्रेस ने कहा कि, मैं उस दिन का इंतजार कर रहीं हूं जब पुरुषों और महिलाओं को बराबर फीस मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
When I will be able to add audiences on my own, then I too will get the same fee as the male actors: Bhumi Pednekar