Thursday, August 27, 2020

Rhea's lawyer on taking up SSR's death case August 27, 2020 at 07:54PM

Rhea Chakraborty recently opened up about Sushant Singh Rajput case in her recent interview with a news channel. She opened up about her relationship with Sushant Singh Rajput. Now, her lawyer Satish Maneshinde issued a statement about the reports claiming that he approached her for this case and offered his services for free.

Kareena's cool selfie with her ‘girl squad’ August 27, 2020 at 08:01PM

Now, we have got our hands on one of Kareena Kapoor Khan's uber-cool selfies with Malaika Arora and Amrita Arora and it is sure to make you miss your BFFs.

SSR case: Rhea gets summoned by the CBI August 27, 2020 at 07:25PM

Rhea Chakraborty has been summoned by the Central Bureau of Investigation (CBI) and she was snapped today arriving at the DRDO guest house, where the team investigating Sushant Singh Rajput’s death case is staying. Previously Rhea had been grilled for hours by the Enforcement Directorate, who were investigating the money laundering angle.

Kangana Ranaut starrer Tejas to roll in December August 27, 2020 at 06:41PM

After celebrating the Indian Army with URI: The Surgical Strike last year and recently announcing another war film in Pippa, RSVP’S air force film Tejas is set to go on floors this December. Tejas is the story of a daring and fierce fighter pilot, played by Kangana Ranaut. The Indian Air Force was the first of the country's defense forces to induct women into combat roles in 2016. The film takes inspiration from this landmark event.

Kangana Ranaut starrer Tejas to roll in December

Written to evoke a sense of pride and most importantly inspire the youth of our nation, this mission-based film takes us through some of the most challenging combat missions our forces undertake in their effort to keep our country safe from terrorism.

Written and to be directed by Sarvesh Mewara, this is another RSVP film after URI: The Surgical Strike that salutes the armed forces and aims to inspire the country at large.

“Tejas is an exhilarating story where I have the privilege of playing an air force pilot. I am honoured to be a part of a film that celebrates these brave men & women in uniform who make immense sacrifices in the line of duty everyday… Our film celebrates the armed forces and its heroes ... Excited to take this journey with Sarvesh and Ronnie,” says Kangana.

“We were in the midst of prep when the world was hit by this unfortunate pandemic. I’m pleased to announce that we are resuming work and will commence shoot later this year. Uri: The Surgical Strike, celebrated the courage of the Indian Army and TEJAS is our dedication to the brave fighter pilots of the Indian Air Force. The idea of developing a story around a woman fighter pilot was born in-house by Salona Bains Joshi, the Associate Producer on the project, and I backed it instantly. With Kangana as the lead, I hope our film inspires many more women to join the Indian Air Force,” says Ronnie Screwvala.

“My film is a reflection of the current sentiment in our country. We celebrate our armed forces and I hope to further evoke a spirit of patriotism and nationalism through my storytelling. Kangana is a strong woman with a voice that resonates with the youth of this nation and I cannot wait to begin to shoot with her,” says Sarvesh.

ALSO READ: Kangana Ranaut shares fake article about Aamir Khan over his religious beliefs

Ankita Lokhande debunks Rhea Chakraborty's claims about Sushant Singh Rajput's depression August 27, 2020 at 06:35PM

The death of late actor Sushant Singh Rajput, who passed away in June, is currently under investigation. The actor's untimely passing has raised questions. CBI, ED, and even NCB are currently investigating several angles. After months of multiple allegations levelled against her, Sushant’s girlfriend Rhea Chakraborty spoke about all the accusations.

Ankita Lokhande debunks Rhea Chakraborty's claims about Sushant Singh Rajput's depression

In the past couple of months, Ankita Lokhande, former girlfriend of Sushant and co-actor on TV show Pavitra Rishta, had claimed that the actor had changed after meeting Rhea Chakraborty.  Responding to Ankita, Rhea told India Today (Aaj Tak) during an interview with Rajdeep Sardesai that, “When was the last time she met Sushant Singh Rajput? When was the last time she spoke to him? I feel it was 4 years ago. You can check the call records and I am quite certain that they did not have any conversation. Then she goes on to say that he called her during Manikarnika shoot. But also says they hadn’t spoken in 4 years. What is it that she is trying to say I am not able to understand? She stays in his flat, and claims it's her flat and shows documents saying I have paid this much amount for it. If I were controlling Sushant’s finances as everyone is saying, I would have stopped this then and there.”

In a social media statement, Ankita debunked  Rhea’s claims that Sushant was depressed in 2013. “1st of all from beginning till the end me and Sushant were together about 23rd February 2016. He never had any conditions of depression and had visited any psychiatrist. He was totally fine,” she wrote.

She further wrote, “Neither in any platform, I have ever said that me and Sushant were in touch with each other after our separation. Face is what I have said while shooting for Manikarnika, Sushant has commented on one of my posters on a friend’s Insta post, Mukesh Chabra, he just wished me luck for the project and in a courteous way I replied. So I deny Rhea’s claim that I have said we spoke on the phone. In fact what I spoke about in the interviews till now, the time Sushant and me were together, he was never in any kind of depression. We saw dreams together for his success and I prayed and he succeeded. This is all I have said. I clearly mentioned if any of the questions were being asked to me about Rhea. My replies were honest that I really don’t know her and about their relationship as I was hardly bothered. I only got bothered when someone lost his life and if I was questioned about the time when we were together I will speak honestly and reveal the truth.”

“About the flat, I have already cleared and family has no different opinion opposite mine. So I still sticking on grounds of truth and accept that I have been standing on the family’s side, not Rhea. In the family’s knowledge and understanding she is the one who persuaded him towards his end. And they have chats and proof which can’t be denied and overlooked too. So I heard the family’s side, stood by it, stick by it till the end,” she said.

Sushant Singh Rajput passed away on June 14 after he was found hanging at his Bandra apartment. The Central Bureau Of Investigation (CBI), on August 6, registered an FIR against six people including Rhea Chakraborty, Rhea's brother Showik Chakraborty, father Indrajit Chakraborty, mother Sandhya Chakraborty, house manager Samuel Miranda, and Shruti Modi. The charges leveled against the six of them are abetment to suicide, criminal conspiracy, theft, cheating, intimidation, wrongful restraint, or confinement, among others.

 

View this post on Instagram

 

Few Revelations on today.. Follows #ITWILLCONTINUETILLWEGETJUSTICE

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

ALSO READ: “Sushant told me to leave before the therapy”, says Rhea Chakraborty

'Ice Cream': Blackpink-Selena Gomez's single August 27, 2020 at 06:58PM

“Ice cream chillin’, chillin’; Ice cream chillin” is one thing you’re not going to be able to get out of your head after watching Blackpink’s latest collaboration with Selena Gomez.

Video of SSR from Disneyland goes viral August 27, 2020 at 06:39PM

Following Rhea's claim, a video of Sushant Singh Rajput living it up in Paris has gone viral on the internet. In the video, Sushant is seen enjoying Disneyland Paris.

Live updates from SSR's death case August 27, 2020 at 04:30PM

Tejas: Kangana reports for duty in new still August 27, 2020 at 06:20PM

Kangana Ranaut is ready to take to the skies with her next film ‘Tejas’.

T'wood films accused of copyright violation August 27, 2020 at 04:31PM

Pushpa, starring Allu Arjun and Rashmika Mandanna, has been accused of plagiarism of late. Writer Dr Vempalli Gangadhar, Sahitya Akademi Yuva Puraskar winner took to social media to call out the makers of Pushpa for allegedly copying his story named Tamila Cooli, which was publicized in several popular magazines.

फॉर्मूलों से भरी हुई बोझिल और बेरंग वेब सीरीज है प्रकाश झा की 'आश्रम', धूर्त बाबा के रोल में बेअसर रहे बॉबी देओल August 27, 2020 at 06:35PM

ये देखकर दुख होता है कि 'आश्रम' प्रकाश झा जैसे टैलेंटेड मेकर की प्रस्‍तुति है। उन बॉबी देओल की वेब सीरीज है जिन्‍होंने हाल ही में ‘क्‍लास ऑफ 83’ से अपनी दमदार वापसी की है। दिलचस्‍प बात तो ये कि नौ एपिसोड्स वाले इस पहले सीजन के बाद सीजन-टू की भी घोषणा हुई है। मेकर्स ने खुद को कोसों दूर रखा है कि ‘आश्रम’ उस बाबा राम रहीम सिंह से प्रेरित नहीं है, जो सलाखों के पीछे हैं। मगर असल में कहानी उन्‍हीं को ध्‍यान में रख बनाई गई है।

वैसे ये शूट तो फैजाबाद, गोंडा और अयोध्‍या में हुई है, मगर इसका लोकेल काल्‍पनिक रखा गया है। मेरठ की पम्‍मी दलित वर्ग से आती है, पहलवानबाजी करती है, पर इलाके के सर्वण ऐसा नहीं होने देते। वो भी पूर्व मुख्यमंत्री हुकुम सिंह के सामने हो रहे मैच के दौरान।

पम्‍मी के भाई के दोस्‍त को घोड़ी चढ़कर ब्‍याह रचाना है, लेकिन वो अरमान भी इलाके के सर्वण पूरा नहीं होने देते और आन की लड़ाई में पम्‍मी के भाई को लहूलुहान कर देते हैं। स्‍थानीय पुलिस का प्रमुख उजागर सिंह है, वो भी पम्‍मी का साथ नहीं देता है, तभी बाबा निराला की एंट्री होती है। वो सब ठीक कर देता है।

जिसके बाद पम्‍मी के इलाके के लोग बाबा के भक्‍त से बन जाते हैं और यहीं से प्रदेश के सीएम और बाबा निराला में महाभारत शुरू हो जाती है। जिसके बीच में मोहरा बनती है इलाके की पुलिस, एक्‍स सीएम, पम्‍मी, उसका भाई और कुछ अन्य किरदार।

ठीक से ट्रीटमेंट नहीं कर सके प्रकाश झा

'गंगाजल' में पुलिस के मकड़जाल और 'राजनीति' में नेताओं के दांव पेंच को बखूबी दिखाने वाले प्रकाश झा यहां चूक गए हैं। कसी हुई स्क्रिप्‍ट के साथ फिल्‍में बनाने वाले निर्देशक यहां अपने वेब शो के साथ डेली सोप सा ट्रीटमेंट कर गए हैं। कई जगहों पर एक-एक सीन चार से पांच मिनट के बने हैं। जबकि उनकी लम्‍बाई डेढ़ मिनटों की हो सकती थी। यह एंगेजिंग तो कतई नहीं है। उकताहट सी होने लगती है।

कुटिलता और धूर्तता नहीं दिखा सके बॉबी

बॉबी देओल ने हाल ही में 'क्‍लास ऑफ 83' में जोरदार एक्टिंग की थी। पर यहां बाबा निराला के किरदार में वो रम नहीं पाए हैं। ये किरदार हर तरह के गलत काम करता है, लेकिन उसकी क्रूरता को बॉबी सीन्स में नहीं ला पाए हैं। उनकी सौम्‍यता बाबा निराला की धूर्तता पर हावी दिखती है। बाकी किरदार भी प्रभावित नहीं कर पाते।

अन्य किरदार भी नहीं कर सके प्रभावित

उजागर सिंह सर्वण इंस्‍पेक्‍टर है और अक्‍खड़ है। दर्शन कुमार ने उसकी सामंती सोच को जाहिर करने की पूरी कोशिश की है। बाबा निराला के राइट हैंड भूपा स्‍वामी के रोल में चंदन रॉय सान्‍याल हैं।

पोस्‍टमॉर्टम करने वाली डॉक्‍टर नताशा की भूमिका अनुप्रिया गोयनका ने प्‍ले की है। बाबा के बाद पूरी सीरीज में पम्‍मी व उसका भाई नजर आता है। उसे अदित पोहणकर और छिछोरे फेम तुषार पांडे ने प्‍ले किया है। दोनों का काम अच्‍छा बन पड़ा है। बाकी किरदार असरहीन हैं।

सारे फॉर्मूले फिल्मों में देखे हुए हैं

संवाद संजय मासूम के हैं। वो मजाकिया हैं, जो उनकी ताकत है, पर पटकथा में कसावट कम है। कहीं भी रोमांच की अनुभूति नहीं है। जैसे-जैसे किरदार आते हैं, वैसे-वैसे कहानी के राज आसानी से खुलते जाते हैं। फर्जी बाबाओं की ताकत को जरूर प्रकाश झा बखूबी पेश कर पाए हैं। पर इसे नौ एपिसोड्स में क्‍यों बनाया गया है, वो समझ से परे है। हर किरदार और कहानी में आने वाले मोड़ ठीक वैसे हैं, जैसे फॉर्मूला फिल्‍मों में दिखते रहे हैं।

स्‍टार: 2/5
कलाकार: बॉबी देओल, अनुप्रिया गोयनका, अदिति पोहणकर, चंदन रॉय सान्‍याल, तुषार पांडे
कहां देखें: एमएक्स प्लेयर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Review of Prakash Jha directed web series 'Aashram', Bobby Deol plays a godman under suspicion of misleading his followers.

बाबा के नेगेटिव किरदार में नहीं जमे बॉबी देओल, बोझिल और बेरंग है प्रकाश झा की 'आश्रम' वेब सीरज August 27, 2020 at 06:30PM

देखकर दुख होता है कि ‘आश्रम’ प्रकाश झा जैसे टैलेंटेड मेकर की प्रस्‍तुति है। बॉबी देओल स्टारर वेब सीरिज जिन्‍होंने हाल ही में अपनी दमदार वापसी ‘क्‍लास ऑफ 83’ से की है। दिलचस्‍प बात तो यह कि नौ एपिसोड वाले इस पहले सीजन के बाद सीजन टू की भी घोषणा हुई है। मेकर्स ने खुद को कोसों दूर रखा है कि ‘आश्रम’ उस बाबा राम रहीम सिंह से प्रेरित नहीं है, जो सलाखों के पीछे हैं। असल में मगर कहानी उन्‍हीं को ध्‍यान में रख बनाई गई है।

यह शूट तो फैजाबाद, गोंडा और अयोध्‍या में हुई है, मगर इसका लोकेल काल्‍पनिक रखा गया है। मेरठ की पम्‍मी निचली जाति से आती है। पहलवानबाजी करती है, पर इलाके के सर्वण होने नहीं देते। वह भी मैच के दौरान एक्‍स सीएम हुकूम सिंह के सामने। पम्‍मी के भाई के दोस्‍त को घोड़ी चढ़कर ब्‍याह रचानी है, पर वह अरमान भी पास के सर्वण पूरे नहीं होने देते। आन की लड़ाई में पम्‍मी के भाई को लहुलुहान कर दिया जाता है। स्‍थानीय पुलिस का प्रमुख उजागर सिंह है। वह भी पम्‍मी का साथ नहीं देता। तभी बाबा निराला की एंट्री होती है। वह सब ठीक कर देता है। पम्‍मी के इलाके के लोग बाबा के भक्‍त बन जाते हैं।

यहां से प्रदेश के सीएम और बाबा निराला में महाभारत शुरू होती है। बीच में मोहरे बनते हैं इलाके की पुलिस, एक्‍स सीएम, पम्‍मी व उसका भाई और कुछेक किरदार।

राजनीति दिखाने में चूके प्रकाश झा

‘गंगाजल’ में पुलिस के मकड़जाल और ‘राजनीति’ में नेताओं के दांव पेंच को बखूबी दिखाने वाले प्रकाश झा यहां चूक गए हैं। कसी हुई स्क्रिप्‍ट की फिल्‍में बनाने वाले यहां अपने वेब शो के साथ डेली सोप सा ट्रीटमेंट कर गए हैं। कई जगहों पर एक-एक सीन चार से पांच मिनटों के बन गए हैं। जबकि उनकी लम्‍बाई डेढ़ मिनटों की हो सकती थी। यह एंगेजिंग तो कतई नहीं है। उकताहट सी होने लगती है।

‘क्‍लास ऑफ 83’ में बॉबी देओल ने हाल ही में जोरदार एक्टिंग की थी। पर यहां बाबा निराला के किरदार में वो जम नहीं पाए हैं। वह किरदार हर तरह के गलीज काम करता है, पर उसकी क्रूरता उन सीन में बॉबी ला नहीं पाए हैं। उनकी सौम्‍यता बाबा निराला के काइंयेपन पर हावी है।

किरदारों में नहीं दिखा दम

बाकी किरदार भी इंप्रेस नहीं कर पाते। उजागर सिंह सर्वण इंस्‍पेक्‍टर है। अक्‍खड़ है। दर्शन कुमार ने उसकी सामंती सोच को जाहिर करने की पूरी कोशिश की है। बाबा निराला के राइट हैंड भूपा स्‍वामी के रोल में चंदन रॉय सान्‍याल हैं। पोस्‍टमॉर्टम करने वाली डॉक्‍टर नताशा की भूमिका अनुप्रिया गोयनका ने प्‍ले की है। बाबा के बाद पूरी सीरिज में पम्‍मी व उसका भाई नजर आता है। उसे अदित पोहणकर और छिछोरे फेम तुषार पांडे ने प्‍ले किया है। दोनों का काम अच्‍छा बन पड़ा है। बाकी किरदार असरहीन हैं।

संवाद संजय मासूम के हैं। वो विट्टी हैं, जो उनकी ताकत है। पर पटकथा में कसावट कमतर है। कहीं भी रोमांच की अनुभूति नहीं है। जैसे जैसे किरदार आते हैं, वैसे वैसे कहानी के राज आसानी से खुलते जाते हैं। फर्जी बाबाओं की ताकत को जरूर प्रकाश झा बखूबी पेश कर पाए हैं। पर इसे नौ एपिसोड में क्‍यों बनाया गया है, वह समझ से परे है। हर किरदार व कहानी में आने वाले मोड़ ठीक वैसे हैं, जैसे फॉर्मूला फिल्‍मों में दिखते रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bobby Deol is not in Baba's negative character, is cumbersome and colorless Prakash Jha's 'Ashram' web series

SSR's sis: Family was always there for him August 27, 2020 at 05:52PM

In a recent interaction with a news channel, actress Rhea Chakraborty reportedly alleged that Sushant Singh Rajput's family never approached him if they felt that he was isolated. She further added that they knew about his depression too. Now, Sushant's sister Shweta Singh Kirti has taken to her Instagram handle to slam Rhea's allegations.

Suhana Khan's expressions are right on point August 27, 2020 at 05:47PM

Suhana Khan recently shared some pictures of herself with her fans on Instagram where she is seen emoting various emotions and they are simply right on point.

एनसीबी की जांच आज से होगी शुरू, एम्स आज सौंप सकता है पोस्टमॉर्टम की फोरेंसिक रिपोर्ट; सुशांत की बहन ने कहा- रिया अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी August 27, 2020 at 05:20PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आज सीबीआई जांच का 8वां दिन है। केंद्रीय जांच एजेंसी आज फिर एक बार रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सिद्धार्थ पिठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी सीबीआई टीम पूछताछ कर सकती है। गुरुवार को ईडी ने उनसे 6 घंटे तक पूछताछ की। उन्हें एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में ले जाकर सवाल-जवाब किे। इस दौरान उनके लॉकर को भी खंगाला गया। इस बीच दिल्ली से मुंबई पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम भी आज से इस केस में ड्रग्स एंगल को लेकर अपनी जांच शुरू करेगी।

सीबीआई ने गुरुवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और केशव से 14 घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ मुंबई स्थित डीआरडीओ के गेस्टहाउस में हुई। शौविक के बयान भी रिकॉर्ड किए गए। पिठानी से लगातार सातवें दिन जांच एजेंसी ने पूछताछ की।

एम्स आज सौंप सकता है सुशांत के पोस्टमार्टम की फोरेंसिक रिपोर्ट
सुशांत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट की फॉरेंसिक पड़ताल कर रहा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) आज अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि एम्स की एक टीम सोमवार को मुंबई जा सकती है। टीम पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से मुलाकात करेगी। गुरुवार को एम्स में फोरेंसिंक जांच टीम के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा था कि सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बहुत सारी चीजें अधूरी हैं। अब हत्या के एंगल से जांच होनी चाहिए। सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में हुआ था।

20 लोगों से पूछताछ करेगी एनसीबी की टीम
एनसीबी टीम ने ड्रग्स सप्लाई मामले में 20 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें चक्रवर्ती परिवार के अलावा गोवा के बिजनेसमैन गौरव आर्य, स्वेद लोहिया, क्वान एंटरटेनमेंट की पार्टनर जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान, फारूख बटाटा और बकुल चंदानी सहित अन्य लोग के नाम शामिल हैं। एनसीबी इन सभी लोगों से पूछताछ करेगी।

रिया के पिता से ईडी ने गुरुवार को 6 घंटे तक पूछताछ की है। आज उन्हें सीबीआई टीम भी तलब कर सकती है।

ड्रग्स एंगल में किसकी क्या भूमिका?
सूत्रों ने बताया कि गौरव आर्य, अक्षित शेट्टी के साथ फरार है। उन्होंने यह भी कहा कि 16 अगस्त को गोवा में एक रेव पार्टी पर छापा मारा गया था, जिसमें आर्य ड्रग्स की सप्लाई करने में शामिल था। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, एजाज खान को नवी मुंबई पुलिस ने अक्टूबर, 2018 में ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि मुंबई के खार में सर्वोदय वीडियो लाइब्रेरी के मालिक बकुल चंदानी को दिसंबर 2018 में मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने कोकीन और एलएसडी के साथ गिरफ्तार किया था।

ईडी की रिक्वेस्ट पर एनसीबी कर रही जांच
ड्रग पेडलर्स के साथ रिया की साठगांठ सार्वजनिक हो जाने के बाद ईडी की रिक्वेस्ट पर एनसीबी भी मामले की छानबीन में जुट चुकी है। इससे पहले दिन में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया के जब्त किए गए दो मोबाइल फोन से कुछ सनसनीखेज चीजें सामने आईं। ईडी के दस्तावेजों में रिया के कथित बैंक धोखाधड़ी और ड्रग पेडलर्स के साथ संदिग्ध साठगांठ का पता भी चलता है। सूत्रों ने बताया कि रिया ने सुशांत के डेबिट कार्ड के पासवर्ड को चुरा लिया था और इसके लिए उसने दिवंगत अभिनेता के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा की मदद ली।

रिया के यौन शोषण के आरोप में बहन ने दिया जवाब
गुरुवार को रिया ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि सुशांत के अपने परिवार से संबंध ठीक नहीं थे, उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका ने उनका शारीरिक उत्पीड़न किया। उनके आरोप पर सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने जवाब दिया है। श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट किया, ‘काश, भाई उस लड़की से कभी न मिले होते। किसी को उसकी मर्जी के बिना गले ड्रग्स देना और फिर उसे समझाना कि तुम ठीक नहीं हो, उसे मनोचिकित्सकों के पास ले जाना, ये किस स्तर का हेरफेर है। तुम अपनी आत्मा को क्या जवाब दोगी।’

अगले ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'रिया ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम अपने भाई को प्यार नहीं करते। हां ठीक है, इसी वजह से मैं जनवरी में अमेरिका से भारत आई थी, क्योंकि जैसे ही मुझे पता चला की भाई चंडीगढ़ जा रहा है और वह ठीक नहीं है। मुझे अपना बिजनेस रोकना पड़ा और अपने बच्चों को पीछे छोड़ना पड़ा। दुख की बात यह थी कि जब मैं वहां पहुंची अपने भाई से मिल भी नहीं पाई। परिवार उसके साथ हमेशा मजबूती से खड़ा रहा।' वहीं, अन्य ट्वीट में श्वेता ने लिखा कि जब सुशांत चंडीगढ़ में रिया ने 2-3 दिन में लगातार 25 कॉल किए, क्यों? ऐसी क्या इमरजेंसी थी?

बहन ने कहा-आपने नेशनल मीडिया में आकर मेरे भाई की छवि को धूमिल किया
आप ने नेशनल मीडिया पर पर आकर मेरे भाई की छवि को धूमिल करने का काम किया। आपको लगता है कि आप ने जो किया है उसे भगवान नहीं देख रहे हैं। मैं ईश्वर में विश्वास करता हूं और मुझे विश्वास है, अब मैं यह देखना चाहता हूं कि वह आपके लिए क्या करेगा।

भाजपा नेता ने कहा- एनआईए भी इस केस में हो सकता है शामिल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव ने कहा, ‘सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और अप्राकृतिक मौत की सीबीआई जांच कर रही है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। एनसीबी एनडीपीएस अधिनियम के तह ड्रग मामले की जांच कर रही है। केस लगातार बड़ा होता जा रहा है। एक साथ कई केस और नेटवर्क जुड़ रहे हैं। इसमें एनआईए को भी शामिल होना पड़ सकता है।’

34 वर्षीय अभिनेता को 14 जून को मुंबई में बांद्रा के अपने फ्लैट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था। इसके बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को फिर एक बार आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Rhea claims SSR's mother had mental illness August 27, 2020 at 05:23PM

Rhea Chakraborty reportedly claimed that Sushant SIngh Rajput's mother too was suffering from depression before her death. She also added that Sushant was very attached to his mother and was very emotional about her.

Nick is all hearts for PC's sun-kissed pics August 27, 2020 at 05:01PM

Priyanka Chopra recently took to her Instagram handle to share a set of sun-kissed pictures of herself with her fans and it is sure to brighten up your gloomy day!

Rhea says she wanted “Chota Sushant” August 27, 2020 at 04:36PM

Talking about her relationship with Sushant SIngh Rajput, Rhea Chakraborty reportedly said that she wanted “Chota Sushant” who was just like the actor. She further added that she does not regret loving the late actor.

7 confessions of Rhea Chakraborty in SSR case August 27, 2020 at 03:06PM

After several days, Rhea has now finally broken her silence and spilled the beans on the allegations and the entire controversy. The actress has rubbished all the speculations against her. She stated that she didn't hire any staff members.

Kangana Ranaut: SSR had no fear of flying August 27, 2020 at 01:59PM

Kangana Ranaut shares a video of Sushant Singh Rajput enjoying paragliding; says, 'SSR had no fear of flying who came up with this tacky script? Mahesh Bhatt or Javed Akhtar?'

Ankita reacts to questions raised by Rhea August 27, 2020 at 10:36AM

Rhea Chakraborty in an interview with a news channel on Thursday raised question over Ankita Lokhande's statement where she had said that Sushant Singh Rajput changed after Rhea entered in his life. Rhea asked when was the last time Ankita met or talked with Sushant. She also added that the 'Manikarnika' actress is living SSR's flat.

Rhea: SSR didn't share a good bond with his dad August 27, 2020 at 06:51AM

Rhea Chakraborty who is a prime accused in the Sushant Singh Rajput case opened up about her side of the story in an interview with a news channel. The actress clarified about various allegations levied against her.

यश चोपड़ा के जन्मदिन पर होगी YRF म्यूजियम की घोषणा, पांच दशकों की विरासत देखने को मिलेगी वहां August 27, 2020 at 02:30PM

यश चोपड़ा के 89वें जन्मदिन पर यशराज फिल्म्स ने अपने बैनर तले आठ से नौ फिल्‍मों की अनाउंसमेंट की तैयारी तो कर ही रखी है, साथ ही वो उनसे जुड़ा एक म्‍यूजियम भी खोलने वाले हैं। सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।

सूत्र ने बताया, 'आदित्य चोपड़ा वर्तमान में YRF प्रोजेक्ट-50 के ब्लू प्रिंट पर काम कर रहे हैं। साथ ही YRF म्यूजियम का अनावरण करने को लेकर भी उनकी एक बड़ी योजना है। आम जनता इस संग्रहालय में आ सकती है और YRF की विरासत के साक्षात दर्शन कर सकती है।'

'अमेरिका के फॉक्‍स लॉट स्‍टूडियो में जिस तरह से सिनेमाई इतिहास, वेशभूषा, दुर्लभ पोस्टर, फोटो और वीडियो को भव्य तरीके से दिखाया गया है, YRF संग्रहालय भी उसी भव्‍य डिजाइन को पेश करना चाहता है। इसमें वो अपने पांच दशकों की फिल्‍मों के प्रॉप्‍स, कॉस्‍ट्यूम्‍स, सेट्स डिजाइन आदि का इस्‍तेमाल करेगा।'

हालांकि, सूत्र ने जोर देते हुए बताया कि संग्रहालय शुरू होने में कुछ समय लगेगा। घोषणा निश्चित रूप से 50वें वर्ष के समारोह के एक भाग के रूप में होने जा रही है क्योंकि यह YRF संग्रहालय बनाना आदित्य चोपड़ा का सपना रहा है। लेकिन संग्रहालय बनाने में कुछ कुछ साल लग सकते हैं।

यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को हुआ था। वहीं उनका निधन 21 अक्टूबर 2012 को हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपने पिता यश चोपड़ा के साथ आदित्य चोपड़ा।