Sunday, September 27, 2020

सुपरहिट गीत 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' लिखने के बदले नहीं मिला था पूरा पेमेंट और ना ही मिलती थी रॉयल्टी, एक इंटरव्यू में किया था खुलासा September 27, 2020 at 08:13PM

मशहूर गीतकार अभिलाष का लंबी बीमारी के बाद रविवार देर रात को मुंबई में निधन हो गया। वे लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और आर्थिक तंगी के बीच पिछले 10 महीने से बिस्तर पर थे। अभिलाष को उनके अमर गीत ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता...’ के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है। खास बात ये है कि चार साल पहले तक उन्हें इस गीत के लिए उनका पूरा पेमेंट तक नहीं मिला था।

अभिलाष ने दिसंबर 2016 में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इस अमर गीत को लिखने के पीछे की कहानी बताई थी। उन्होंने कहा था, 'सन् 1985 की बात है, जब मुझे बतौर गीतकार ‘अंकुश’ फिल्म मिली थी। इसके संगीतकार कुलदीप सिंह थे और निर्माता-निर्देशक एन. चंद्रा।

'मैंने 60-70 मुखड़े लिखकर दिए थे सब रिजेक्ट हो गए'

इसमें कुल 4 गाने थे, जो मुझे ही लिखने थे। मैंने दो गाने- ‘ऊपर वाला क्या मांगेगा हम से कोई हिसाब...’ और ‘आया मजा दिल दारा...’ लिखकर दिए, जो रिकॉर्ड भी हो गए। लेकिन तीसरे गाने में जब एन. चंद्रा ने प्रार्थना लिखने की बात कही, तब मैं रोजाना 3-4 मुखड़े लिखकर देता और वे उन्हें रिजेक्ट कर देते थे। ऐसा करते-करते दो-ढाई महीने तक मैंने 60-70 मुखड़े लिखकर दिए और उन्होंने सब रिजेक्ट कर दिए।

'परेशान होकर मैंने कहा- मुझे फिल्म नहीं करनी'

अंतत: मैं परेशान हो गया, तब मैंने कहा कि मुझे फिल्म ही नहीं करनी है। मुझे छोड़ दीजिए। मैं इतना बड़ा राइटर नहीं हूं। आप किसी और से लिखा लीजिए। इतना कहकर मैं फ्लैट से बाहर निकल आया। तब मेरे पीछे-पीछे संगीतकार कुलदीप सिंह भी आ गए। उन्होंने मुझे बहुत समझाया तो मैंने कहा कि आखिर क्या करूं! आप कोई मुखड़ा सिलेक्ट ही नहीं कर रहे हैं।

'रास्ते में कुलदीप ने समझाया तो दो शब्द मिल गए'

खैर, शाम का समय था। कुलदीप, मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर जुहू से चले और कांदिवली आ गए। रास्ते में समझाते हुए उन्होंने कहा- तुम तो हिम्मती हो... तुम में बड़ी शक्ति है... आखिर कमजोर क्यों पड़ रहे हो...। यह समझाने के दौरान उनके द्वारा कहे- शक्ति और कमजोर, दो शब्द मेरे दिमाग में अटक गए। तब मैंने ‘इतनी शक्ति मुझे देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो न...’ लिखकर कुलदीप को सुनाया तो उन्होंने कहा कि बन गया मुखड़ा।

एन. चंद्रा ने मुखड़ा सुनते ही कहा- यही तो चाहिए था

वे गाड़ी वापस घुमाकर जुहू आ गए, जहां खाते-बतियाते एन. चंद्रा और नाना पाटेकर बैठे हुए थे। उनके पास पहुंचे तो वे हैरान हो गए कि ये वापस कैसे आ गए। खैर, जब उन्हें ‘इतनी शक्ति मुझे देना दाता...’ सुनाया तो एक पल के लिए अवाक् होने के बाद बोले कि यही तो मुझे चाहिए था।

गाने ने धूम मचा दी, लेकिन मुझे पेमेंट तक नहीं मिला

बहरहाल, यह गाना रिकॉर्ड हुआ और धूम मचा दी। इसके लिए मुझे 1987 में ज्ञानी जैलसिंह के हाथों ‘कलाश्री’ अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं, ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड सहित कुल 30-40 अवॉर्ड्स मिले। इसकी वजह से मुझे खूब नाम और काम मिला। लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि अभी तक इसका मुझे पूरा पेमेंट नहीं मिला है।

चंद्रा कल आना-परसों आना कहकर टरकाते रहे

इसके निर्माता-निर्देशक एन. चंद्रा मुझे कल आना, परसों आना... कहकर टरकाते रहे तो मैंने पेमेंट मांगना ही छोड़ दिया। इससे भी बड़ी बात यह कि आज तक इस गाने की मुझे रॉयल्टी भी नहीं मिलती है। इसे लेकर राज्य सभा में जावेद अख्तर साहब ने मेरे नाम का उदाहरण देते हुए मुद्दा उठाया था। काफी जद्दोजहद करके कॉपीराइट एक्ट भी पास करवाया, लेकिन पता नहीं आज तक रॉयल्टी क्यों नहीं मिलती।

(जैसा कि दिसंबर 2016 में दिए इंटरव्यू में उन्होंने ने उमेश उपाध्याय को बताया था)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिलाष ने 'सावन को आने दो' (1979),'लाल चूड़ा' (1974), 'अंकुश' (1986) जैसी फिल्मों के गाने लिखे थे।

Subhash Ghai on his passion for films September 27, 2020 at 08:18PM

In an exclusive interview with ETimes, ace filmmaker Subhash Ghai opened up about his passion for films, the new generation of actors and his journey in the showbiz so far.

Sushant Singh Rajput case live updates September 27, 2020 at 07:50PM

When Ranbir and Alia made headlines September 27, 2020 at 07:30PM

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are two leading actors of Bollywood who also happens to be one of the most popular couples of the B-Town. From their dinner dates to meeting each other’s family to even attending events together, the lovebirds clearly don’t shy away from painting the tinsel town red with their love, especially ever since they came out in public as a couple. As today marks Ranbir Kapoor’s 38th birthday, here are some of the heartwarming moments of Ranbir and Alia that made headlines. Photo credit: Yogen Shah/ ranbiraliaa Instagram

Sushant's friend to go on a hunger strike September 27, 2020 at 07:55PM

A friend and former staff member of late Bollywood actor Sushant Singh Rajput, have decided to go on a hunger strike from October 2, Gandhi Jayanti, over the “delays” in the probe carried out by the Central Bureau of Investigation.

Joaquin-Rooney Mara welcome a baby boy September 27, 2020 at 06:53PM

Congratulations are in order, Oscar-winner Joaquin Pheonix and fiance, Rooney Mara, have become parents to a baby boy!

Sushant's friend alleges ‘double homicide’ September 27, 2020 at 07:12PM

While Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Rakul Singh Preet, and Shraddha Kapoor has denied substance abuse in their statement to the Narcotics Control Bureau after they were summoned by the agency for the drug-related matter in the death case of Sushant Singh Rajput, recently the late actor’s friend Yuvraj Singh alleged Disha Salian’s fiancé, Rohan Rai in connection with SSR’s case.

Sophie shows baby bump in throwback pics September 27, 2020 at 08:01PM

Sophie Turner and Joe Jonas welcomed their first child in July. The lovebirds were blessed with a baby girl. Recently, Sophie took to her social media handle to share a series of throwback photos from her pregnancy days.

Ankita prays for her father's recovery September 27, 2020 at 06:35PM

Ankita Lokhande is very active on Instagram. She often shares photos with her parents on social media and they go viral in no time. Recently, she shared a picture from the hospital as her father is undergoing a treatment. There is no information on the same yet.

लिवर कैंसर के चलते 10 महीने से बिस्तर पर थे 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के गीतकार अभिलाष, परिवार के पास नहीं थे ट्रांसप्लांट के पैसे September 27, 2020 at 07:24PM

'इतनी शक्ति हमें देना दाता' (अंकुश) जैसे गीत लिखने वाले गीतकार अभिलाष का मुंबई में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिलाष लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले 10 महीने से बिस्तर पर थे। उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना था। लेकिन पैसों की तंगी के चलते यह हो नहीं सका।

पत्नी ने IPRS से आर्थिक मदद मांगी थी

दो दिन पहले ही मीडिया में अभिलाष की हालत के बारे में जानकारी सामने आई थी। गीतकार की पत्नी नीरा अभिलाष ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) से अर्जेंट फाइनेंशियल हेल्प मांगी थी।

इलाज पर खर्च हो गई थी जमा-पूंजी

रिपोर्ट्स में परिवार के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फैमिली ने अपनी पूरी जमा-पूंजी अभिलाष की मेडिकल केयर पर खर्च कर दी थी। शुरुआत में उन्हें शुभचिंतकों से मदद मिल रही थी। लेकिन वे भी ज्यादा दिनों तक खर्च नहीं उठा सके। क्योंकि लिवर कैंसर का खर्च काफी महंगा है।

इन फिल्मों के लिए लिखे थे गाने

IMDB की लिस्ट के मुताबिक, अभिलाष ने 'रफ्तार' (1975), 'जहरीली' (1977), 'सावन को आने दो' (1979),'लाल चूड़ा' (1974), 'अंकुश' (1986), 'हलचल' (1995) और 'मोक्ष' (2013) जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे थे। इसके अलावा 'जय जगन्नाथ' (2007) के डायलॉग्स और 'जीते हैं शान से' (1988) की एडिशनल स्टोरी के लिए भी उन्हें क्रेडिट दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभिलाष की पत्नी नीरा ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) से अर्जेंट फाइनेंशियल हेल्प मांगी थी।

Fans wish Ranbir Kapoor on his birthday September 27, 2020 at 06:50PM

Ranbir Kapoor is celebrating his 38th birthday today. The actor enjoys a massive fan following. Though, he is not on social media, there are several fan clubs dedicated to his name, who keep sharing photos of the actor.

Was Kshitij forced to implicate Karan Johar? September 27, 2020 at 06:41PM

Kshitij Prasad’s lawyer Satish Manshinde has reportedly alleged that the former employee of Dharmatic Entertainment (the digital arm of Dharma Productions), was specifically asked to name Karan Johar in his statement to the Narcotics Control Bureau (NCB). According to Times Now, the NCB has denied these allegations stating that they are a professional agency.

Ranbir Kapoor's highest-earning films September 27, 2020 at 05:30PM

Babil pens an emotional note for Irrfan September 27, 2020 at 05:29PM

Irrfan Khan’s son Babil Khan is quite active on social media as he keeps sharing throwback pictures and videos of the late actor. Today, Babil took to his Instagram account to pen down an emotional note in the memory of his father alongside a few throwback pictures.

Kangana pays a tribute to Bhagat Singh September 27, 2020 at 05:36PM

On the 113th birth anniversary of Shaeed Bhagat Singh, Kangana Ranaut penned a post on social media as a tribute to him. Taking to her Twitter handle, Kangana wrote, “Mera Rang de Basanti Chola O mera Rang De Basanti Chola... #BhagatSingh.” She also shared a picture of the revolutionary freedom fighter, who played a instrumental role in India’s freedom movement.

Will Rhea Chakraborty pen a tell-all book? September 27, 2020 at 05:14PM

Rhea Chakraborty has been in the news ever since Sushant Singh Rajput passed away on June 14 and there seems to be keen interest to capture her journey for the big screen. According to Mumbai Mirror, Sushant Singh Rajput’s case is getting a lot of international coverage and a few filmmakers are considering a biopic on her life, while one documentary on Rhea Chakraborty could also be in the pipeline. And this is not it, as a publishing house is also hopeful that the actress will pen a tell-all book. However, all of this can only happen once the tide has turned.

FIVE times Mouni set the internet ablaze September 27, 2020 at 04:30PM

Bollywood actress Mouni Roy is one of the well-known stars who has made her mark in the Bollywood after her success in the television industry. Besides her strong acting skills and skilled dance moves, the diva is also quite a trendsetter as she never fails to turn heads every time she steps out. And, as today, the gorgeous diva is celebrating her birthday as she turned a year older and beautiful, here’s a low down on Mouni Roy’s five best looks that has set the internet ablaze from time to time. Photo credit: Mouni Roy Instagram

Chris Hemsworth, Miles Teller, Jurnee Smollett to star in Netflix movie Spiderhead September 27, 2020 at 03:45PM

More Netflix Originals are on its way! After starring in the action-packed film Extraction, Chris Hemsworth is set to return to the streaming giant. This time, he will co-star alongside Miles Teller and Jurnee Smollett in the next Netflix movie, Spiderhead.

Chris Hemsworth, Miles Teller, Jurnee Smollett to star in Netflix movie Spiderhead

According to Variety, "The film is an adaptation of a George Saunders short story that first ran in The New Yorker and was later included in the author’s book, “Tenth of December.” It unfolds in the near future and follows two convicts who are housed in a facility run by a doctor who experiments on inmates with powerful drugs that alter emotions."

Spiderhead will be directed by Joseph Kosinski with Deadpool screenwriters Rhett Reese and Paul Wernick will pen the script.

Meanwhile, Miles Teller is waiting for the release of Top Gun: Maverick which has been postponed. The Tom Cruise starrer will release in June 2021. Chris Hemsworth will once again return to Marvel Cinematic Universe with Thor: Love And Thunder.

ALSO READ: Chris Hemsworth is bulking up for Hulk Hogan biopic – “I will have to put on more size than I ever have before”

Game Of Thrones stars Kit Harington and Rose Leslie are expecting their first child  September 27, 2020 at 03:30PM

Game Of Thrones stars Kit Harington and Rose Leslie, who got married in 2018, are expecting their first child together. The couple first met on the sets of the HBO period drama in which they played love interests - Jon Snow and Ygritte.

Game Of Thrones stars Kit Harington and Rose Leslie are expecting their first child 

Rose Leslie debuted her baby bump for the first time on the new issue of U.K.'s Make Magazine dressed in a black dress. Speaking about their new weekend escape place Tudor manor house deep in East Anglia, Rose told the magazine, "It’s incredibly old. We have a thatched roof, which currently has an enormous hornet’s nest in it. I do love to think about the house and all the people who have lived there. Were they happy, how did they live? All the families passing under those ancient beams.”

“What a glorious thing to be able to run to the countryside and recoup. It’s a great privilege to be surrounded by greenery, birdsong and hedgerows, and our delightful neighbours. It’s so peaceful," she adds.

The couple officially confirmed their relationship in April 2016. They got engaged in September 2017 and married in Scotland in presence of family and friends in June 2018.

On the work front, Rose Leslie, who stars in The Good Wife spin-off The Good Fight, will next be starring in Keneth Branagh's Death On The Nile. Kit Harington will be starring in Marvel's Eternals.

ALSO READ: Kit Harrington, Kunal Nayyar, Sharon Horgan, and Sophie Okonedo to star in Criminal season 2, watch teaser

हरिहरन बोले- पहले स्टेज शो के दौरान दीदी ने ऑडियंस की ओर देखने से मना किया था, बाद में पता चली उनके ऐसा कहने की वजह September 27, 2020 at 02:45PM

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 92वें जन्मदिन पर फेमस सिंगर हरिहरन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके साथ काम करने का अपना अनुभव दैनिक भास्कर के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब मैं पहली बार उनके साथ स्टेज शो में गा रहा था तो उन्होंने मुझे एक खास सीख दी थी।

हरिहरन ने कहा, 'दीदी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो। यही प्रार्थना करता हूं कि वे स्वस्थ और खुश रहें। फिल्मों में गाने से पहले उनके साथ बंगाल, लंदन आदि जगहों पर बहुत बड़े-बड़े शोज किए हैं। उसके बाद उनके साथ लम्हे, सत्य आदि फिल्मों में गाने गाए। अपने पिताजी के नाम पर साल में एक बार प्रोग्राम करती थीं। उसमें मैंने तीन-चार साल परफॉर्म किया। उनके पिताजी के नाम पर जो अवॉर्ड है उसे भी दिया। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि सबसे पहले उन्होंने एक लाइव म्यूजिशियन को यह अवॉर्ड दिया।

दीदी ने ऑडियंस को देखने से मना किया था

'ईस्ट बंगाल में उनके साथ पहली बार शोज में गा रहा था। गाना था 'ये रात भीगी भीगी...' स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने कहा कि हरि पहली बार गा रहे हो तो ज्यादा ऊपर और ऑडियंस की तरफ मत देखना। अब कोई कहता है कि ऊपर मत देखना तो उसी बात के लिए उत्साहित रहते हैं।'

'मना करने के बाद भी मैंने बात नहीं मानी'

'पहला मुखड़ा गाया तो उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इशारों से भी कहा कि बहुत अच्छा लगा। लेकिन जैसे म्यूजिक बजने लगा मैंने चुपके से नजर उठाकर ऑडियंस की तरफ देख लिया। वहां पर लाख लोगों से ज्यादा ऑडियंस बैठी थी। पहली बार इतने लोगों को एक साथ देखकर चंद लम्हे के लिए मेरा ध्यान हट गया। फिर तो अंतरा शुरू होते ही गलती कर बैठा।'

'मेरी गलती पर वो हंस रही थीं'

'खैर गलती ऑडियंस को नहीं सिर्फ हमें ही मालूम पड़ी। लेकिन जब 2 मिनट बाद दीदी की तरफ देखा तो वे हंस रही थीं कि तुमने क्यों ऑडियंस की तरफ देखा। उनको ऑब्जर्व करने से ही हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'

'गाना याद नहीं होने तक वे माइक पर नहीं आतीं'

'दीदी को जब तक गाना याद नहीं हो जाता, तब तक वे माइक के सामने नहीं आती। ऐसा कभी नहीं हुआ कि बिना याद किए माइक के सामने आ जाएं। रिहर्सल दो-तीन बार करने के बाद हर बार उसी तरह का गाना गाती थीं। दो-तीन रिहर्सल के बाद ऐसा लगता था कि गाने में क्या रोशनी आ गई।'

'दीदी कैरम बहुत अच्छा खेलती हैं'

दीदी कैरम बोर्ड बहुत अच्छा खेलती हैं। वेरी गुड कैरम बोर्ड प्लेयर। मैंने उनके साथ उनके घर पर एक-दो बार कैरम खेला है। उनका कैरम बोर्ड खेलने का अंदाज ही अलग होता है। एकदम शार्प। उसे खेलने में भी एक अलग तरह की नजाकत होती थी, वे बिल्कुल अलग तरह से सोचती हैं।

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर पर हुआ था। वे पांच भाई-बहनों के बीच सबसे बड़ी हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने लता दीदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ काम करने का अपना अनुभव दैनिक भास्कर के साथ साझा किया है। उन्होंने बताया कि लता दीदी के साथ गाना गाना ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा अवॉर्ड है।

(जैसा हरिहरन ने उमेश कुमार उपाध्याय को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hariharan remembers his memories with Lata Mangeshkar on her Birthday, says- Didi refused to look at the audience during the first stage show, later found out the reason for her saying so

दुनिया को 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने दिए, लेकिन पिता के सामने गाने से डरती थीं लता दीदी September 27, 2020 at 02:41PM

'भारत रत्न' लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीत गाए हैं। बकौल लता जी, 'पिताजी जिंदा होते तो मैं शायद सिंगर नहीं होती'...ये मानने वाली महान गायिका लता मंगेशकर लंबे समय तक पिता के सामने गाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थीं। फिर परिवार को संभालने के लिए उन्होंने इतना गाया कि सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान 'गिनीज बक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 1974 से 1991 तक हर साल अपने नाम दर्ज कराती रहीं। 91वें जन्मदिन पर लताजी से जुड़े कुछ खास किस्से।

लता जब गातीं तो मां डांटकर भगा देती थीं

लता मानती हैं कि पिता की वजह से ही वे आज सिंगर हैं, क्योंकि संगीत उन्होंने ही सिखाया। जानकर आश्चर्य हो सकता है कि लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर को लंबे समय तक मालूम ही नहीं था कि बेटी गा भी सकती है। लता को उनके सामने गाने में डर लगता था। वो रसोई में मां के काम में हाथ बंटाने आई महिलाओं को कुछ गाकर सुनाया करती थीं। मां डांटकर भगा दिया करती थीं कि लता के कारण उन महिलाओं का वक्त जाया होता था, ध्यान बंटता था।

पिता के शिष्य को सिखाया था सही सुर

एक बार लता के पिता के शिष्य चंद्रकांत गोखले रियाज कर रहे थे। दीनानाथ किसी काम से बाहर निकल गए। पांच साल की लता वहीं खेल रही थीं। पिता के जाते ही लता अंदर गई और गोखले से कहने लगीं कि वो गलत गा रहे हैं। इसके बाद लता ने गोखले को सही तरीके से गाकर सुनाया। पिता जब लौटे तो उन्होंने लता से फिर गाने को कहा। लता ने गाया और वहां से भाग गईं। लता मानती हैं 'पिता का गायन सुन-सुनकर ही मैंने सीखा था, लेकिन मुझ में कभी इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनके साथ गा सकूं।'

सच हो गई पिता की भविष्यवाणी

इसके बाद लता और उनकी बहन मीना ने अपने पिता से संगीत सीखना शुरू किया। छोटे भाई हृदयनाथ केवल चार साल के थे जब पिता की मौत हो गई। उनके पिता ने बेटी को भले ही गायिका बनते नहीं देखा हो, लेकिन लता की सफलता का उन्हें अंदाजा था, अच्छे ज्योतिष जो थे।

लता के मुताबिक उनके पिता ने कह दिया था कि वो इतनी सफल होंगी कि कोई उनकी ऊंचाइयों को छू भी नहीं पाएगा। साथ ही लता यह भी मानती हैं कि पिता जिंदा होते तो वे गायिका कभी नहीं बनती, क्योंकि इसकी उन्हें इजाजत नहीं मिलती।

13 की उम्र से संभाला परिवार

पिता की मौत के बाद लता ने ही परिवार की जिम्मेदारी संभाली और अपनी बहन मीना के साथ मुंबई आकर मास्टर विनायक के लिए काम करने लगीं। 13 साल की उम्र में उन्होंने 1942 में 'पहिली मंगलागौर' फिल्म में एक्टिंग की। कुछ फिल्मों में उन्होंने हीरो-हीरोइन की बहन के रोल किए हैं, लेकिन एक्टिंग में उन्हें कभी मजा नहीं आया। पहली बार रिकॉर्डिंग की 'लव इज ब्लाइंड' के लिए, लेकिन यह फिल्म अटक गई।

ऐसे मिला पहला बड़ा ब्रेक

संगीतकार गुलाम हैदर ने 18 साल की लता को सुना तो उस जमाने के सफल फिल्म निर्माता शशधर मुखर्जी से मिलवाया। शशधर ने साफ कह दिया ये आवाज बहुत पतली है, नहीं चलेगी'। फिर मास्टर गुलाम हैदर ने ही लता को फिल्म 'मजबूर' के गीत 'अंग्रेजी छोरा चला गया' में गायक मुकेश के साथ गाने का मौका दिया। यह लता का पहला बड़ा ब्रेक था, इसके बाद उन्हें काम की कभी कमी नहीं हुई। बाद में शशधर ने अपनी गलती मानी और 'अनारकली', 'जिद्दी' जैसी फिल्मों में लता से कई गाने गवाए।

कभी अचार-मिर्च से नहीं किया परहेज

करियर के सुनहरे दिनों में वो गाना रिकॉर्ड करने से पहले आइसक्रीम खा लिया करती थीं और अचार, मिर्च जैसी चीजों से भी उन्होंने कभी परहेज नहीं किया। उनकी आवाज हमेशा अप्रभावित रही। 1974 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली वे पहली भारतीय हैं।

अपने सफर को जब लता याद करती हैं तो उन्हें अपने शुरुआती दिनों की रिकॉर्डिंग वाली रातें भुलाए नहीं भूलतीं। तब दिन में शूटिंग होती थी और रात की उमस में स्टूडियो फ्लोर पर ही गाने रिकॉर्ड होते थे। सुबह तक रिकॉर्डिंग जारी रहती थी और एसी की जगह आवाज करने वाले पंखे होते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लता जी सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का कीर्तिमान 'गिनीज बक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 1974 से 1991 तक हर साल अपने नाम दर्ज कराती रहीं।

Here’s why NCB has seized the mobile phones of Deepika Padukone, Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor September 26, 2020 at 10:33PM

The Narcotics Control Bureau(NCB) will be cloning the mobile phones of Bollywood actresses Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, and Sara Ali Khan. Their mobile phones were seized by the NCB post their interrogation on Saturday. The NCB also seized the mobile phones of Rakul Preet Singh, Simone Khambatta, Jaya Saha and Karishma Prakash. 

Here’s why NCB has seized the mobile phones of Deepika Padukone, Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor

According to reports, the NCB is cloning the cell phones of Deepika, Sara and Shraddha in order to get access to deleted chats and old WhatsApp groups. They will also be looking into the images, videos, documents and chats in other apps to look for possible leads. 

A forensic expert will be guiding the NCB through the process. The authorities are planning to employ the cloning methods as the chats on her phone are on end-to-end encryption mode. Also, the chats retrieved by the NCB where the actress was seen discussing 'maal' and hash were from three years ago. With actors changing their cell phones, it makes it almost impossible to retrieve important data. The authorities also plan on submitting the cloned data in court. The reports further state that the agency is collecting details of their credit card transaction of three years and their recipients. 

Meanwhile, during the interrogation, Deepika, Sara and Shraddha denied consuming drugs. Deepika admitted to the chats about 'maal' and hash but denied using them. Shraddha Kapoor, who was accused of ordering CBD oil, confessed to ordering it but said that it was used for medicinal purpose.

ALSO READ: Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor make BIG REVEAL of witnessing Sushant Singh Rajput consume drugs 

अजय देवगन ने बताया बेटी न्यासा को अपनी सबसे बड़ी कमजोरी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और शिल्पा समेत सितारों ने लिखा बेटियों के लिए भावुक नोट September 26, 2020 at 11:45PM

27 सितम्बर को आज पूरी दुनिया में डॉटर्स डे मनाया जा रहा है। ये एक खास दिन दुनियाभर की बेटियों को समर्पित किया जाता है। कभी इमोशनल सपोर्ट देने वाली तो कभी सहारा बनने वाली बेटियों की मां-बाप के दिल में एक खास जगह होती है। ऐसे में इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी बेटियों के लिए कुछ खास लिखा है। आइए देखते हैं सेलेब्स के डॉटर्स डे पर पोस्ट…

अजय देवगन की कमजोरी हैं बेटी न्यासा

अजय देवगन ने अपनी बेटी न्यासा की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर डॉटर्स डे की बधाई दी है। एक्टर लिखते हैं, 'मेरी बेटी, न्यासा बहुत कुछ है। मेरी सबसे अच्छी क्रिटिक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी। वो मेरे और काजोल के लिए यंग एडल्ट है। वो हमेशा हमारी बेबी गर्ल ही रहेगी'।

अक्षय कुमार ने बेटी परफेक्ट की परिभाषा

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हमेशा से ही अपनी नन्ही परी के बेहद करीब रहे हैं। डॉटर्स डे के इस खास मौके पर उन्होंने बेटी के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम परफेक्ट की एक परिभाषा हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं यहां तक कि मून एंड बैक से भी ज्यादा। हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बेबी गर्ल'।

##

शिल्पा ने बेटी समीशा को बताया चमत्कार

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सरोगेसी से जरिए बेटी की मां बनी हैं। डॉटर्स डे में अपनी बेटी के लिए एक्ट्रेस ने लिखा, 'किसने कहा कि चमत्कार नहीं होते, अब मैं एक चमत्कार को अपने हाथों में पकड़ा हुआ हूं। जिंदगी एक चमत्कार है, है ना। डॉटर्स डे पर अपनी बेटी समीशा को पकड़े हुए मैं एक खुशी को सेलिब्रेट कर रही हूं। मुझे वाकई किसी खास दिन की जरूरत नहीं है इसके लिए। इस दुनिया और भगवान को पर्याप्त शुक्रिया नहीं कर सकती हमारी दुआ कबूल करने के लिए, खासकर विआन की। बहुत खूबसूरती से। हम हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। आज अपनी बेटी को जोर से गले मिलना मत भूलना'।

##

बिग बी ने शेयर की खूबसूरत पलों की तस्वीर

अमिताभ बच्चन अपने बच्चों से बेहद करीब हैं। बिग बी ने इस खास मौके पर अपनी बेटी श्वेता नंदा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ बिग बी ने बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी डॉटर्स डे, हर दिन समर्पित बेटी को'।

##

अपनी आंखों की चमक मत खोना- सोहा अली खान

सोहा ने डॉटर्स डे पर अपनी नन्ही बेटी इनाया की क्यूट तस्वीर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, 'तुम अपनी आंखों की चमक कभी मत खोना, जो तुम्हारे हर कदम में छलकती हैं, या मेरी पसंदीदा लिपस्टिक जो तुमने अपने जेब में छिपाई है'।

##

शब्द कम पड़ गए- नेहा धूपिया

नेहा धूपिया अपनी बेटी मेहर के लिए आए दिन प्यार भरे पोस्ट लिखती हैं मगर आज डॉटर्स डे पर उनके पास शब्दों की कमी हो गई। एक्ट्रेस ने मेहर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शब्द कम पड़ गए हैं… हैप्पी डॉटर्स डे आज और हर दिन मेरी छोटी चैटर बॉक्स'।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
happy daughter's day: Ajay Devgan shares that daughter Nyasa is his biggest weakness, stars including Amitabh Bachchan, Akshay Kumar and Shilpa shetty wrote emotional notes for daughters

बेटी ड्रग केस में उलझी, पिता शक्ति कपूर सुशांत पर बन रही फिल्म न्याय में निभाएंगे एनसीबी ऑफिसर का रोल September 26, 2020 at 11:34PM

विवादित मुद्दों फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करती हैं। इसलिए सुशांत केस पर बन रही फिल्म न्याय अभी से सुर्खियों में है। इस फिल्म में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है शक्ति कपूर का। वे फिल्म में एनसीबी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि उनकी अपनी बेटी श्रद्धा कपूर ड्रग्स केस में उलझी है।

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

आईएएनस की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लीड एक्टर यानी सुशांत का रोल निभाने जा रहे जुबैर के खान ने इस बात को कन्फर्म किया है। सरला सरावगी के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में अमन वर्मा ईडी ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे। सुधा चंद्रन सीबीआई ऑफिसर बनेंगी, जबकि श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती के रोल में होंगी।

वकील की डायरी से बनी फिल्म की स्क्रिप्ट

फिल्म का मुहूर्त 1 सितंबर को था, और शूटिंग 2 सितंबर से शुरू कर दी गई है। ये फिल्म मुंबई के मड आईलैंड में शूट की जा रही है। न्याय का डायरेक्शन दिलीप गुलाटी कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी की डायरी से तैयार की गई है। फिल्म में अंकिता लोखंडे, सारा खान, सुशांत के परिवार वालों का हिस्सा भी नजर आएगा। हां, कुछ झलक ऑडियंस को ऐसी भी देखने मिलेंगी जो अब तक मीडिया में नहीं आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shakti Kapoor will play role of NCB officer in the film Nyay the Justice based on Sushant singh rajput

Sam-Poonam share happy pic from wedding September 26, 2020 at 10:41PM

Actress Poonam Pandey and her hubby Sam Bombay have been making the headlines after the actress filed a molestation complaint against the latter in Goa.

Deepika Padukone broke down thrice during questioning by NCB in drug probe  September 26, 2020 at 09:33PM

Bollywood actress Deepika Padukone appeared before the Narcotics Control Bureau (NCB) on Saturday morning and was questioned for five hours. According to sources in the NCB, Deepika broke down thrice during the questioning and was told not to play the "emotional card". 

Deepika Padukone broke down thrice during questioning by NCB in drug probe 

During the interrogation, the actress admitted that she discussed drugs with her manager Karishma Prakash in the WhatsApp chat retrieved by the NCB. As per reports, she was not asked anything in connection to actor Sushant Singh Rajput's death. 

Deepika Padukone was summoned by the NCB after they retrieved a chat where Deepika is seen asking for 'maal' to Karishma. On Friday, the NCB also said that the actress was the group admin of a WhatsApp group where drugs were discussed. Karishma Prakash and Sushant Singh Rajput's manager Jaya Saha were also part of the WhatsApp group. The NCB seized the actresses mobile phone post the interrogation. 

ALSO READ: Deepika Padukone admits to discussing drugs on WhatsApp with Karishma Prakash

भारतीय महिला के बदलते चेहरे को प्रतिबिम्बित करतीं शबाना आजमी, उनके चरित्र हर फिल्म में नई चुनौतियों का सामना करते हैं September 26, 2020 at 10:35PM

बीती 18 सितंबर को अभिनेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व राज्यसभा सदस्य (मनोनीत) शबाना आजमी ने अपने 70 वसंत पूरे कर लिए। यह बड़े गर्व की बात है कि अपनी जिंदगी के सात दशक में से 46 साल उन्होंने सिनेमा को समर्पित किए हैं। फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने कभी कहा था कि जब भी हम भारतीय सिनेमा के अध्याय पलटेंगे, शबाना आजमी उसके टर्निंग पाइंट्स पर नजर आएंगी।

शबाना परदे पर भारतीय महिला के बदलते चेहरे को प्रतिबिम्बित करती हैं, न केवल आधुनिक, कामकाजी महिला के तौर पर, बल्कि एक गृहिणी के रूप में भी। पुराने दिनों में जहां हीरोइन सीता होती थी या शूर्पणखा, लेकिन शबाना ने अपने चरित्रों को ग्रे-शेड्स से लेकर यथार्थवादी अर्धांगिनी के विविध रूपों में मिश्रित कर दिया जो परिस्थितियों के अनुसार प्रतिक्रिया देते।

शबाना ने श्याम बेनेगल की ‘अंकुर’ से एक ग्रामीण महिला के रूप में अपने फिल्मी करिअर का आगाज किया था। लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही कई तरह के सिनेमा में काम किया। अगर ‘अंकुर’ के कारण उन्हें ‘निशांत’ और ‘कनेश्वर राम’ जैसी कला फिल्में मिलीं तो कांतिलाल राठोड़ की ‘परिणय’ ने ‘कादम्बरी’ जैसे मध्यमार्गीय सिनेमा के लिए उनकी राह प्रशस्त की। शशि कपूर ‘फकीरा’ मूवी में शबाना आजमी के पहले मुख्यधारा के हीरो थे। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें ‘अमर अकबर एंथोनी’ और ‘परवरिश’ जैसी कमर्शियल फिल्में मिलने लगीं।

सरोकारों के समाधान की तलाश लगातार जारी रही और संदेश देने के लिए उनके फिल्म निर्माता उन पर ही भरोसा करते रहे। इसलिए अगर ‘निशांत’ में एक स्कूल शिक्षक की पत्नी सुशीला पीड़ित है, तो ‘शक’ में मीना जोशी अपने पति को सच बोलने के लिए कहती है। ‘स्वामी’ में सौदामनी अपने प्रिय को पाने की तमन्ना रखती है तो ‘जुनून’ में फिरदौस हमेशा कुछ न कुछ नुक्ताचीनी करती रहती है। ‘थोड़ी-सी बेवफाई’ में शबाना अपने पति की गलती के लिए माफ नहीं करतीं और ‘अर्थ’ में धोखेबाज पति के साथ फिर से दुनिया बसाने से इनकार कर देती हैं।

‘अर्थ’ फिल्म के आखिरी दृश्य में जब इंदर (कुलभूषण खरबंदा) अपने किए की माफी मांगते हुए घर लौटने की इच्छा जताता है तो पूजा (शबाना) एक ही सवाल पूछती है : जो काम तुमने किया है, अगर वही काम मैं करती और फिर वापस लौटना चाहती तो क्या तुम मुझे स्वीकार कर लेते? इंदर इनकार में सिर हिलाता है। तब पूजा कहती है - यही जवाब मेरा भी है।

भावना सोमाया, जानी-मानी फिल्म लेखिका, समीक्षक और इतिहासकार

‘मासूम’ में कोई महिला नहीं, बल्कि एक बच्चा उसकी हंसती-खेलती दुनिया के लिए खतरा बन जाता है। फिल्म की शुरुआत में इंदु (शबाना) का बर्ताव उस बच्चे (जुगल हंसराज) के प्रति काफी कठोर होता है। लेकिन निर्देशक शेखर कपूर यह दिखाने में कामयाब रहते हैं कि बच्चे के प्रति दुराव दरअसल उसके पति के प्रति गुस्से की अभिव्यक्ति है।

शबाना के चरित्र हर फिल्म में नई चुनौतियों का सामना करते हैं। ‘जीना यहां में’ एक जोड़ा शहर में जीने के लिए संघर्ष करता है तो ‘यह कैसा इंसाफ’ में वह अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारी निभाती हैं। ‘कमला’ मूवी एक खोजी पत्रकार की उस असल कहानी पर आधारित थी जो अपनी खबर के प्रमाण स्वरूप एक आदिवासी लड़की को खरीदता है। इस मूवी में वह अपने पति के दुस्साहस पर नाराज होती है।

‘एक डॉक्टर की मौत’ में वैक्सीन की खोज करने वाले अपने डॉक्टर पति के प्रति सीमा बहुत सहयोगी होती है, लेकिन वहीं पति के अपने काम में ही तल्लीन रहने पर वह गुस्सा भी दिखाती है।

शबाना की कई फिल्मों में संदेश उनके चरित्रों से भी बड़े थे। उदाहरण के लिए नसीर के साथ ‘पार’ और ओम पुरी के साथ ‘सुष्मान’ मूवीज को ले सकते हैं। ‘फायर’ मूवी पसंद, ‘मॉर्निंग राग’ संगीत और ‘नीरजा’ अपने प्रिय के खोने पर आधारित थी। शादीशुदा जिंदगी के अलावा भी शबाना ने कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन इनके बारे में फिर कभी बात करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी पहली मूवी ‘अंकुर’ के एक दृश्य में शबाना आजमी।

मीडिया कवरेज से परेशान हुईं ड्रग्स केस में फंसी रकुल प्रीत सिंह, अदालत से इस पर रोक लगाने की मांग की September 26, 2020 at 09:52PM

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स मामले में फंसी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अदालत से मांग की है कि उनके खिलाफ मीडिया में चल रहीं खबरों और पब्लिश हो रहे आर्टिकल्स को तुरंत रोकने के अंतरिम निर्देश दिए जाएं। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले सप्ताह में इस मामले में सुनवाई हो सकती है।

शूटिंग के दौरान पता चली समन की बात

रकुल ने पिटीशन अपने वकीलों हिमांशु यादव, अमन हिंगोरानी और श्वेता हिंगोरानी के जरिए फाइल की है। इसमें दावा किया गया है कि रकुल प्रीत सिंह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। 23 सितंबर की शाम को वे मीडिया रिपोर्ट्स में यह देखकर हैरान थीं कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स केस कनेक्शन में उन्हें समन भेजा है और 24 सितंबर को मुंबई में एनसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा है।

24 सितंबर की सुबह तक समन नहीं मिला था

पिटीशन में लिखा है, "याचिकाकर्ता (रकुल) को उनके हैदराबाद या मुंबई के पते पर कोई समन नहीं मिला था। इसलिए वे हैदराबाद में रहीं। याचिकाकर्ता के पिता कर्नल कलविंदर सिंह (रिटायर्ड) ने 24 सितंबर की सुबह रिपोर्ट्स की सच्चाई का पता लगाने के लिए फ्लाइट से मुंबई जाने का फैसला लिया। हालांकि, 23 सितंबर की शाम से ही मीडिया ने फेक न्यूज चलानी शुरू कर दी थीं कि याचिकाकर्ता पूछताछ के लिए मुंबई पहुंच गई है, जबकि वे उस वक्त तक हैदराबाद में ही थीं।

केस के बारे में 24 सितंबर को पता चला

पिटीशन के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर की सुबह करीब 11: 20 बजे एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 67 के तहत समन मिला, जो 23 सितंबर को वॉट्सऐप के जरिए भेजा गया था। इसमें उन्हें 24 सितंबर की सुबह 10 बजे एनसीबी के सामने पेश होने की बात कही गई थी। याचिका के मुताबिक, 24 सितंबर को एनसीबी से उन्हें मेल के जरिए पता चला कि उन्हें जिस केस में पेश होना है, वह क्राइम नं. MZU/NCB/15/2020 के रूप में दर्ज है।

पहले भी हाईकोर्ट जा चुकीं रकुल

पिछले हफ्ते रकुल प्रीत सिंह अचानक से तब चर्चा में आ गईं, जब एनसीबी के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया कि ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने मीडिया ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने मीडिया को लेकर यह उम्मीद जताई थी कि वह रिया चक्रवर्ती के केस में रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में संयम बरतेगा।

ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर चुकीं

शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह एनसीबी के सामने पेश हुईं। इस दौरान उन्होंने यह तो मान लिया कि वे रिया चक्रवर्ती के साथ हुई ड्रग्स चैट का हिस्सा थीं। लेकिन यह भी कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया। रकुल ने दावा किया था कि रिया उनके घर में अपना ड्रग्स छोड़कर चली गई थीं। इसी को लेकर दोनों के बीच बात हुई थी। रकुल के मुताबिक, वे खुद कभी किसी ड्रग पैडलर के संपर्क में नहीं रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रकुल प्रीत सिंह से बीते शुक्रवार एनसीबी ने पूछताछ की थी। इस दौरान उन्होंने ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था।

सिंगर मधुश्री ने कहा- मैंने भी लंबे समय तक रिजेक्शन और इंडस्ट्री पॉलिटिक्स को झेला लेकिन डिप्रेशन या ड्रग्‍स की लत में नहीं पड़ी, काश सुशांत भी ऐसा कर पाते September 26, 2020 at 09:48PM

हिंदी और साउथ फिल्मों की मशहूर सिंगर मधुश्री का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले आउटसाइडर्स को रिजेक्शन या पॉलिटिक्स से परेशान होकर डिप्रेशन में नहीं जाना चाहिए। उनके मुताबिक ऐसी कठिनाइयों का सामना बहुत से लोगों को करना पड़ता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप आत्मविश्वास ही खो दें। उन्होंने कहा कि काश सुशांत भी इस बात को समझ पाते और जीवन का महत्व समझकर मुश्किलों का सामना अच्छे से करते।

भास्कर के साथ खास बातचीत में मधुश्री ने बताया, 'सुशांत सिंह राजपूत की तरह मैं भी आउटसाइडर थी। मुंबई में नब्‍बे के दशक में गायिका बनने आई थी। मैंने भी ढेर सारे रिजेक्‍शंस झेले। तब की इंडस्‍ट्री की पॉलिटिक्‍स और सिंगरों की मोनोपॉली के चलते मुझे काम नहीं मिला। उसके बावजूद मैं झुकी नहीं।'

'सूरीनाम' जाकर संगीत सिखाया

उन्होंने बताया, 'जीवनयापन के लिए दक्षिण अमेरिका के छोटे से देश 'सूरीनाम' में जाकर म्‍यूजिक टीचर का भी काम किया। काश सुशांत सिंह राजपूत भी ऐसा कर पाते। जो भी आउटसाइडर हैं, उन सबसे मेरा कहना है कि हिम्‍मत ना हारें। रिजेक्‍शन के चलते डिप्रेशन या ड्रग्‍स में ना पड़ें। जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है।'

बॉलीवुड में लगातार अनदेखी होती रही

आगे उन्होंने कहा, 'मैं एआर रहमान के लिए 32 हिट गाने दे चुकी हूं। साउथ में सैकड़ों गाने हैं। ‘बाहुबली 2’ में ‘कान्‍हा सो जा जरा’ गाने को 220 मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। उसमें एमएम करीम जैसे कद्दावर संगीतकार का संगीत था। साउथ के हर बड़े संगीतकारों के लिए गाने गा चुकी हूं। उसके बावजूद मुंबई में बेस्‍ड बड़ी म्‍यूजिक कंपनियों और संगीतकारों की तरफ से बुलावा नहीं आया। ऐसा लगातार 20 सालों से होता रहा। मगर मैं टूटी नहीं। हताश नहीं हुई। कभी डिप्रेशन में नहीं गई। मन में सुसाइड के विचार नहीं आने दिए।'

अलका नहीं थीं तो मुझे मौका दिया था

'20 साल पहले जब मुंबई आई थी तो 400 से ज्‍यादा गीतकार, संगीतकार, प्रोड्यूसर और नामी म्‍यूजिक कंपनियों को अपने म्‍यूजिक ऑडियो कैसेट बतौर ऑडिशन भेजे। फिर भी मौका नहीं मिला। तब केवल कुमार शानू, अलका जी, कविता कृष्‍णमूर्ति और अनुराधा पौडवाल जी से सब गवाते थे।'
'राजेश रोशन जी ने भी ‘मोक्ष’ फिल्‍म में इसलिए गवाया कि अलका याग्निक उस दिन उपलब्ध नहीं थी। तब शंकर-एहसान-लॉय ने जरूर कुछेक मौके दिए। मगर फिर एआर रहमान के पास चेन्‍नई में तपस्‍या की और वहां काम मिल सका। वो मौका भी बड़ी मुश्किल से मिला था।'

जब काम मिला तो मेरे खिलाफ भड़काया

'20 साल पहले मुंबई प्रवास में राजेश रोशन और शंकर-एहसान-लॉय ने मौके दिए थे तो सबके कान खड़े हो गए थे। मुझे कई कंपोजरों ने कहा था कि तब तत्‍कालीन गायकों ने साउंड रिकॉर्डिस्‍टों के जरिए उन सबके पास मेरे बारे में गलत सूचनाएं वायरल की थीं कि मधुश्री तो साउथ बेस्‍ड है। वो नहीं गा पाएगी। बहरहाल, आज यूट्यूब चैनल और अपनी साउथ की दुनिया से संतुष्‍ट हूं।'

मधुश्री ने साथिया, कल हो ना हो, स्वदेस, युवा, किसना, पहेली, रंग दे बसंती, जोधा अकबर और बाहुबली 2 समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट गाने गाए हैं।

(जैसा अमित कर्ण को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मधुश्री ने साल 2001 में फिल्म 'मोक्ष' में गाना गाते हुए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

Neena:Society doesn't respect you if unmarried September 26, 2020 at 09:48PM

Neena Gupta's Instagram page has reinvented her as from playing the stereotypical mother on screen to a woman who loves to radiate pure joy. Her social media pages are a window into her quirky personality. She has tips for everything from skincare to workout and on some days she just sits and has a random chat with you, 'bas yunhi'.

Pics: Celebs' cute Daughter’s Day posts September 26, 2020 at 09:43PM

Daughters are a wonderful blessing in this world as well as for families. In India, a special day dedicated to daughters is celebrated on September 27, also known as National Daughter’s Day.

Shilpa's post for her 'miracle' Samisha September 26, 2020 at 09:48PM

On Daughter's Day this year, Shilpa Shetty Kundra cannot keep calm as she celebrates Samisha’s first Daughter’s Day. The actress shares an adorable picture of herself with daughter Samisha and wished her in the sweetest way possible.

Kangana shares endearing pics with siblings September 26, 2020 at 08:14PM

Bollywood actress Kangana Ranaut shares a close bond with her elder sister Rangoli Chandel and brother Akshat. The 'Manikarnika: The Queen of Jhansi' actress never misses a chance to express her love for them and often shares pictures on her social media handle.

Rakul Preet Singh approaches Delhi High Court seeking restrain on media reports linking her to the drug probe September 26, 2020 at 07:34PM

Actress Rakul Preet Singh approached the Delhi High Court on Saturday seeking an urgent interim direction to the Centre, Press Council of India and the News Broadcasters Association to ensure that the media does not broadcast any programme or publish any article connecting her with Rhea Chakraborty and the ongoing drug probe. The matter is likely to come up for hearing in the coming week.

Rakul Preet Singh approaches Delhi High Court seeking restrain on media reports linking her to the drug probe

The actress sought the interim order against the media until the time the Narcotics Control Bureau(NCB) completed the investigation and filed the appropriate report before the court. Singh's advocates who filed the petition claim that the actress was in Hyderabad for a film shoot and was shocked to see media reports about her being summoned by the NCB to appear on September 24.

"The petitioner had received no such summons from the NCB at either of her Hyderabad or Mumbai addresses and accordingly she remained in Hyderabad. The petitioner's father decided to take the morning flight on 24.9.2020 to Mumbai from Hyderabad to ascertain the truth of such reports," the plea said.

"However, from the evening of 23.9.2020 itself, the media started running fake news to the effect that the petitioner, who was in Hyderabad, had supposedly reached Mumbai on the evening of 23.9.2020 for the NCB investigation," it said further.

Rakul received the summons only on September 24 at 11.20 am. The summon which was dated for September 23 asked her to appear before the NCB on September 24 at 10 am. It is from the email dated September 24 from the NCB that the actor learnt that the case in which she has been required to appear, has been registered, the plea said.

Rakul had approached the High Court last week as well seeking direction to restrain the media from linking her with the drug probe. She also asked the court to not allow the media to run any content that contains anything defamatory, deliberate, false and suggestive innuendos and half-truths against her, or to use sensational headlines, photographs, video-footage or social media links, which invade the actor’s privacy.

On September 17, the High Court sought the centre's reply on Singh’s petition. The court also said that the leaks to the media need to be investigated as someone's “reputation is totally destroyed by this”. While issuing notice on the said first plea, a single-judge bench of the High Court, said, "There has to be some restraint. Media gets to know information even before the officers themselves. Reputations are getting tarnished."

The actress, in her petition, has claimed that Ms Chakraborty had already retracted the statement in which she was allegedly named and yet the media reports were connecting her to the drug case.

ALSO READ: Rakul Preet Singh tells NCB what ‘doob’ meant in the WhatsApp chats; says she lost touch with Rhea Chakraborty years ago