Sunday, December 22, 2019
Photo: Sara is all Christmas ready! December 22, 2019 at 04:47PM
Unwell Big B to give Dadasaheb Phalke a miss December 22, 2019 at 11:30AM
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे बिगबी लेकिन अवॉर्ड लेने नहीं जा पाएंगे December 22, 2019 at 05:55PM
SCOOP: Sooraj Barjatya’s son to make his directorial debut with Salman Khan December 22, 2019 at 06:56PM
There are reports in a section of the press suggesting that Sooraj Barjatya’s son Devansh will soon make his directorial debut with a film starring Kartik Aaryan. This, according sources very close to the Barjatyas, is just not true.
“Unless Devansh is planning a two-hero film, there is no Kartik in his film. Devansh has made it very clear to his entire family that he will make his first film Salman Khan only. It is a family tradition. Sooraj started his directorial career with Salman and Maine Pyar Kiya. He then went on to make most of his films starring Salman. Devansh has grown up watching his father shooting with Salman. It’s like when Rahul Dev Burman turned music director. He vowed to record his first song with Lata Mangeshkar only, as he had grown up watching his father Sachin Dev Burman working with Lataji,” says the source.
So where did these rumours of Devansh working with Kartik Aaryan come from?
Also Read: 20 years of Hum Saath Saath Hain: “Salman Khan’s role gave me SLEEPLESS nights” – Sooraj Barjatya
'Dabangg 3' mints around Rs.29 crore nett December 22, 2019 at 05:23PM
Check out Kartik's 'sleeping selfie' December 22, 2019 at 06:10PM
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे बिगबी लेकिन अवॉर्ड लेने नहीं जा पाएंगे December 22, 2019 at 05:55PM
बॉलीवुड डेस्क.सोमवार को दिल्ली में होने वाले 66वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अमिताभ बच्चन नहीं जा रहे हैं। उन्हें इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलना है। बिग बी ने एक ट्वीट में बताया कि बुखार की वजह से डॉक्टर ने यात्रा नहीं करने के लिए कहा है। इस साल विकी कौशल, आयुष्मान खुराना को बेस्ट ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
ये भी होंगे सम्मानित : अमिताभ के अलावाश्रीराम राघवन निर्देशित ‘अंधाधुन’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा। विकी कौशल को ‘उरी’ और आयुष्मान खुराना को ‘अंधाधुन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं तेलुगु एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को फिल्म ‘महानटी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिलेगा। राष्ट्रीय सिनेमा पुरस्कारों की ज्यूरी के चेयरमैन राहुल रवैल ने अगस्त 2019 मेंपुरस्कारों की घोषणा की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan flies to Bangalore amidst shooting for Laal Singh Chaddha for Ira Khan's play December 22, 2019 at 05:45PM
Superstar Aamir Khan has flown to Bangalore to watch his daughter Ira Khan’s play. The actor has been on a hectic schedule shooting for his upcoming movie Laal Singh Chaddha and missed his daughter's play in Mumbai as he was shooting in Punjab at the time.
Ira khan recently made her directorial debut with her play Euripides’ Medea which is presented by Entropy and produced by Sarika's production house NautankiSa Productions. Sarika has started her production house NautankiSa Productions and is joined by friend Sachin Kamani and her younger daughter Akshara.
Euripides’ Medea stars Hazel Keech as the protagonist.
Written by Atul Kulkarni, Laal Singh Chaddha is helmed by Advait Chandan and will be produced by Viacom18 Studios and Aamir Khan Productions. The movie is slated to hit the theatres during Christmas 2020.
ALSO READ: LEAKED VIDEOS: Run Aamir Run! Aamir Khan reaches Kerala for the shooting of Laal Singh Chaddha
Sab Kushal Mangal: Shriya Saran to star in 'Naya Naya Love' song along with Akshaye Khanna and Priyaank Sharma December 22, 2019 at 05:29PM
Drishyam actress Shriya Saran has been holidaying in Russia along with her husband Andrei Koscheev. The actress, who tied the knot in 2017 in a private ceremony, was visiting her in-laws over the holidays. But, she quickly returned to Mumbai to shoot a song with Akshaye Khanna and Priyaank Sharma for Sab Kushal Mangal.
Shriya Saran is friends with Sab Kushal Mangal producer Prachi Manmohan. They've known each other since 2011 film Gali Gali Chor Hai which was produced by Nitin Manmohan, Prachi's father.
The song titled 'Naya Naya Love' will be picturized on Shriya, Akshaye Khanna, and Priyaank Sharma. She said that the song is a peppy number and an important part of the narrative. She further said that it was lovely working with Akshaye again after their 2011 film.
Sab Kushal Mangal is presented by Gautam Jain and produced by Nitin Manmohan, Deepak Mukut and Prachi Manmohan.
ALSO READ: Sab Kushal Mangal: Meet Baba Bhandari aka Akshaye Khanna who is loved and feared by all
Amitabh Bachchan to skip National Film Awards ceremony due to poor health December 22, 2019 at 05:28PM
The National Film Awards, that are set to take place on Monday, will honour Amitabh Bachchan with Dadasaheb Phalke Award. However, Big B won't be able to attend the awards ceremony in New Delhi due to health concerns.
"Down with fever .. ! Not allowed to travel .. will not be able to attend National Award tomorrow in Delhi .. so unfortunate .. my regrets," he wrote on Twitter on Sunday.
T 3584/5/6 -
Down with fever .. ! Not allowed to travel .. will not be able to attend National Award tomorrow in Delhi .. so unfortunate .. my regrets ..— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 22, 2019
The National Film Awards will be handed over to the winners by Vice President of India, Venkaiah Naidu. Technically, President of India hands out the honour but it is being reported that Ram Nath Kovind will be hosting a high tea for the winners. Prakash Javadekar, Union Minister of Information and Broadcasting, will be attending the ceremony.
ALSO READ: Is Amitabh Bachchan still a part of Shantaram?
Stunning pics that kept us motivated in 2019 December 22, 2019 at 04:00PM
Here are the Newsmakers of 2019 December 22, 2019 at 03:30PM
संजीदगी से बनी थी 'बधाई हो', इसलिए मिल रहा है नेशनल अवॉर्ड: अमित शर्मा December 22, 2019 at 02:30PM
संजीदगी से बनी थी 'बधाई हो', इसलिए मिल रहा है नेशनल अवॉर्ड: अमित शर्मा December 22, 2019 at 02:30PM
बॉलीवुड डेस्क. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों का जलवा है। 'उरी', 'अंधाधुन' और 'बधाई हो जैसी मुख्यधारा की फिल्मों ने अलग अलग कैटिगरीज में कई पुरस्कार जीते हैं। सोमवार को इसके पुरस्कार वितरण समारोह में सभी लोग पहुंच रहे हैं। वहां निकलने से पहले उन्होंने खास तौर पर दैनिक भास्कर से बात की।
बधाई हो को दो कैटिगरी में पुरस्कार मिले हैं। इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और इसकी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है। उनके डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा की खुशी और उत्सुकता सांतवें आसमान पर है।
अमित ने कहा, ‘भगवान की कृपा है। साल के आखिर और नए साल का आगाज बेहतरीन तरीके से हो रहा है। मैं तो पहली दफा जा रहा हूं वहां पर। जो भी जानकारी मिल रही है समारोह के बारे में, उससे एक्साइटमेंट बढ़ता जी रहा है। लिहाजा हाथों में जब सम्मान होगा तो खुशी की सीमा कुछ और ही होगी। सम्मान लेने मैं और फिल्म के दोनों प्रोड्युसर पहुंच रहे हैं। अपने पिताजी को भी साथ ले जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि बेटे को सम्मानित होता देखूंगा तो काफी गर्व सा महसूस होगा। ’
अच्छी बात यह है फिल्म क्रिटिकली और कमर्शियली दोनों तरह से सफल रही। अब नेशनल अवॉर्ड भी हासिल कर रही है। मुझे लगता है कि एक तो इसका टॉपिक ऐसा था, जो सबको देखने का मन किया। फैमिली फिल्म थी तो पूरा परिवार देखने इसे आया। उससे यह कमर्शियली सक्सेसफुल हो गई। सेंसिबली इसे लिखा गया था, लिहाजा नैशनल अवॉर्ड के लिए इसे कंसीडर किया गया।
नेशनल अवॉर्ड बहुत बड़ी चीज है मेरे लिए। जब यह अनाउंस हुआ था इस साल अगस्त में तो मैं इमोशनल हो गया था। ऐसी सराहना मिलना बड़े भाग्य की बात है। चाहूंगा कि बार बार यह अवॉर्ड मिलता रहे। इससे पहले तेवर बनाई थी। वह भी कमर्शियल फिल्म थी। वह चल नहीं पाई थी। उससे यही सीख मिली थी कि आप भले कितनी ही कमर्शियल फिल्म बना लें, उसकी कहानी सही नहीं है तो लोग पसंद नहीं करेंगे। आइडिया बड़ा होना चाहिए। जनता ने बता दिया है कि वे किसी फिल्म को देखेंगे कि नहीं? ट्रेलर बाद ही रूझान आ जाते हैं फिल्म के बारे में। पहले ऐसा नहीं था पांच दस पहले तक। पहले औसत कमशिर्यल फिल्में भी हिट हो जाया करती थीं।
नेशनल अवॉर्ड को लेकर मेरा फर्स्ट इंप्रेशन बड़ा ही पॉजिटिव रहा है। मैं दरअसल अवॉर्ड्स का भूखा रहा हूं। अपने एडवरटायजिंग के दिनों में भी मुझे काफी अवॉर्ड्स मिले हैं। मेरा मानना है कि नेम के साथ साथ अवॉर्ड्स मिलने भी जरूरी हैं। उन अवॉर्ड्स में नेशनल अवॉर्ड सबसे बड़ा तो है ही। वह अतुलनीय है। रहा सवाल ऑस्कर का तो वहां तक भी पहुंचने की कोशिश रहेगी। इंसान रूकता कहीं नहीं न। मैं वैसे भी उस मिजाज का इंसान हूं, जो कहीं भी आसानी से संतुष्ट नहीं होता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Dabangg 3' box office update December 21, 2019 at 07:23PM
Ananya's latest pics from Dubai vacay December 21, 2019 at 06:42PM
कोई होनहार छात्र अगर गैंगस्टर बनता है तो यह समाज का नुकसान है: जिम्मी शेरगिल December 21, 2019 at 11:13PM
बॉलीवुड डेस्क. डिजिटल डेब्यू करने जा रहे एक्टर जिम्मी शेरगिल का कहना है कि अगर कोई छात्र गैंगस्टर बनता है तो यह समाज का नुकसान है। गौरतलब है कि जिम्मी जल्द ही वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से' में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के बारे में होगी, जिसकी मौत पुलिस एनकाउंटर में हो गई थी।
जिम्मी ने बताया कि अगर एक होनहार छात्र, जिसमें जिम्मेदार नागरिक बनने की खूबी थी, लेकिन सिस्टम की असफलता का शिकार बन जाता है। अगर वो छात्र एक बदला लेने वाला बदमाश बनता है तो यह समाज का नुकसान है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा कि आनंदपाल जो कि एक स्कूल टॉपर था, गोल्ड मेडलिस्ट था और पुलिस वाला बनना चाहता था। उसमें एक जिम्मेदार युवा बनने की क्षमता थी, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण वो एक गैंगस्टर बन गया। उन्होंने कहा कि इससे देश ने वो ईंट खो दी जो प्रगतिशील देश का निर्माण कर सकती थी।
'रंगबाज फिर से' रंगबाज सीरीज का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट्स में मेकर्स ने उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश शिव प्रकाश शुक्ला के जीवन पर आधारित थी। सीरीज के लेखक सिद्धार्थ मिश्रा थे, जबकि इसका डायरेक्शन भाव धूलियाने किया था। जिम्मी के अलावा सीरीज में शरद केलकर, मोहम्मद जीशान अयूब, सुशांत सिंह, गुल पनाग, हर्ष छाया मुख्य भूमिका में हैं।
सभी कहते थे- सरेंडर नहीं करेगा आनंदपाल, मारेगा या मर जाएगा
आनंदपाल को 24 जून 2017 में राज्य पुलिस की एसओजी ने मध्यरात्री में एनकाउंटर कर मार गिराया था। अपने नेटवर्क में ‘एपी’ के नाम से जाना जाने वाला आनंदपाल एसओजी और पुलिस के हाथ से कई बार निकल चुका था। दो बार मुठभेड़ हुई तो वो पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग निकला। उसकी मोडस ऑपरेंडी को देखते हुए पुलिस का मानना था कि उसका सरेंडर करना मुश्किल है। पुलिस की गिरफ्त में आए उसके नेटवर्क के साथियों का भी यही कहना था कि एपी सरेंडर नहीं करेगा, मारेगा या मर जाएगा। ऐसे में पुलिस को आनंदपाल की लोकेशन कन्फर्म होते ही कमांडो टीम को रवाना कर दिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
EXCLUSIVE: As Dabangg 3 is TRIMMED by approx 9 minutes, here is what is removed from the film December 21, 2019 at 10:15PM
One of the most awaited films of the year, Dabangg 3, released on Friday and didn't open on an encouraging note. The opening was affected due to the protests happening in many parts of the country. As for the public response, the reactions were mixed. But regardless of viewers liking or hating it, everyone unanimously agreed that the film is too long at 2 hours 42 minutes. Also, the presence of too many songs was criticised mainly because it served as roadblocks in the narrative.
Taking note, the producers of the Salman Khan starrer decided to do the needful. They removed around 9 minutes of the film from the second day of its release, that is, from Saturday December 21. All theatres were instructed to play the revised version with immediate effect.
So what got edited out in the new version? A source spills the beans, "Out of 9 minutes, approx 8 minutes have been removed from the first half. The song 'Awara', featuring Salman Khan and Saiee M Manjrekar has been edited out. Also their other song 'Naina Lade' has been slightly trimmed. Moreover, a few comedy scenes didn't elicit the desired laughs from the moviegoers. That too has been chucked out from the revised version."
The major issue with the film was that the songs are not that memorable and on top of that, there are four romantic songs in Dabangg 3, two in each half of the film, with each heroine. So has any song featuring Sonakshi Sinha got axed? "No," says the source and adds, "The viewers majorly had issues with the first half being too long. So most of the trimming was done in the pre interval sequence. As for the second half, a few scenes have been shortened."
The source concludes by saying, "The film has been loved for Salman Khan's performance, it's action, power packed climax and emotional quotient. All if it has been retained. The makers now hope that this new and shorter version will create a better impact for the viewers."
Also Read: Dabangg 3: Salman Khan says Chulbul Pandey will be the most hated guy in real life
सलमान ने करवा दी कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की दोस्ती, सोहेल की बर्थडे पार्टी में साथ आए नजर December 21, 2019 at 10:17PM
बॉलीवुड डेस्क. कॉमेडी के दो मशहूर कलाकार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का झगड़ा खत्म हुआ नजर आ रहा है। दरअसल कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर सुनील ग्रोवर और सलमान के साथ एक फोटो शेयर किया है। जो सोहेल खान की बर्थडे पार्टी का है। इस फोटो के कैप्शन में कपिल ने लिखा है- ब्रदर्स नाइट। जिससे यह साफ हो रहा है कि कपिल और सुनील के बीच अब कोई तकरार नहीं रह गई है।
सलमान ने करवाई दोस्ती : अक्सर यह खबरें आती रही हैं कि सलमान ने कपिल और सुनील के बीच सुलह करवा दी है, लेकिन इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आ रहा था। हालांकि कपिल के फोटो शेयर करने के बाद यह काफी हद तक क्लीयर हो गया है कि जल्द ही इन दोनों को फिर से एक बार साथ कॉमेडी करते हुए देखा जा सकेगा।
बर्थडे में पहुंचे सेलेब्स, सलमान ने गाया गाना : साेहेल के बर्थडे पर कई सेलेब्स ने पार्टी में शिरकत की थी। इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान और मीका सिंह गाना गाते हुए सोहेल को बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं। सोहेल के बर्थडे में हुई पार्टी के दौरान वत्सल सेठ, मंदाना करीमी, नंदिता मथानी, अतुल अग्निहोत्री जैसे कई सेलेब्स नजर आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today