Tuesday, July 28, 2020
Industry in shock after A R Rahman’s allegation of gangeism July 28, 2020 at 06:58PM
A R Rahman claims there is a gang operating against his interests in Bollywood. Most of Bollywood is in a state of disbelief. “This man has always been welcomed with open arms in Bollywood. What is he talking about? The kind of respect he gets in the Indian film industry is very rare. Which gang is he talking about?” asks a leading producer.
Taapsee Pannu a big Rahman fan is dismayed by the celebrated composer’s allegation. “I feel it’s so useless, because no matter what Rahman sir composes we will listen to it and give it our love. For his fans like us he is beyond such petty politics.”
Shekhar Suman who has lately been virulently vocal about the groupism in Bollywood says he knows exactly what Rahman is saying, “He is saying what I’ve been shouting for the last one and a half months incessantly. As a matter of fact I only said that nepotism is a wrongly used term. It is actually gangeism. Nepotism is prevalent everywhere and it is not detrimental or dangerous. Gangeism is. The MOB that controls the film industry is dangerous insidious and intimidating. If someone like Rahman feels and says so you can imagine what must be happening to the hundreds of Sushants trying for a foothold.”
Filmmaker Hansal Mehta feels his talk of gangeism doesn’t befit the narrative of Rahman’s iconic stardom. “I would be surprised if any such thing (gangeism) really exists. He is a maestro and I can speak for myself: I will give an arm and a leg and more to work with him. It is a dream. And Inshallah will be fulfilled.”
वकील का आरोप-मुंबई पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी एफआईआर, चार महीने पहले पिता ने पुलिस को रिया के बारे में किया था आगाह July 28, 2020 at 07:37PM
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके परिवार के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर इस मामले को अलग रुख देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस इस मामले में पूरी तरह से सहियोग नहीं कर रही थी। मुंबई में एफआईआर दर्ज नहीं की गई इसलिए यह केस पटना में हुआ है।
उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि सुशांत की मौत से 4 महीने पहले उनके पिता ने बांद्रा पुलिस के डीसीपी को रिया द्वारा सुशांत को परेशाना करने की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया।
इस क्राइम के लिए रिया ने लंबी प्लानिंग की थी
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रिया, सुशांत के माइंड पर कंट्रोल कर रही थी और वह उनके परिवार से अभिनेता की बात नहीं करवाती थी। उसने पूरे परिवार को सुशांत से अलग कर दिया था। इस क्राइम में रिया की लंबी प्लानिंग थी। वह सारी मेडिकल फाइल लेकर चली गई थी। जब वह सबसे कमजोर थे तब रिया ने उनका फोन ब्लॉक कर दिया था।
मुंबई पुलिस नहीं दर्ज कर रही थी एफआईआर
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "परिवार को एफआईआर दर्ज करने में डेढ़ महीने इसलिए लगे क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें।" उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस इस जांच को दूसरी दिशा में ले जा रही है।
परिवार चाहता था कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे
उन्होंने कहा,"पटना में जब हम एफआईआर दर्ज कराने गए तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में परेशानी थी। हम चाहते हैं कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे। विकास सिंह ने इस मामले में नितीश कुमार को धन्यवाद कहा है। इशारों में उन्होंने यह कहा कि यह केस उनके निर्देश पर ही दर्ज हुआ है।
बिहार पुलिस ने नहीं दिया रिया को पूछताछ का नोटिस
इस मामले में पटना सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा है, 'एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किनसे पूछताछ होगी। सुशांत के पिता ने जिनका भी नाम दिया, उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी को भी पूछताछ का नोटिस नहीं दिया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत रिया और उसके परिजन समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है। इसी के साथ पटना से चार पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। परिजन के साथ ही एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सीबीआई से कराने की मांग की है।
सीबीआई जांच जरुरी है इस मामले में: सुब्रमण्यम स्वामी
इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर बिहार पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की अप्राकृतिक मौत की जांच में कहने को लेकर गंभीर है, तो सीबीआई जांच का कोई विकल्प नहीं है। डॉ. स्वामी ने एक ट्वीट में कहा कि सीबीआई जांच अपरिहार्य है क्योंकि "दो राज्यों की पुलिस एक ही अपराध की अलग से जांच नहीं कर सकती है।"
सुशांत पिता के 7 सवाल
-सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक मानसिक रूप से बीमार कैसे हो गया?
-यदि उसका इलाज चल रहा था, तो हमसे लिखित या मौखिक मंजूरी क्यों नहीं ली गई, जो जरूरी है?
-रिया के साथ सुशांत का इलाज करने वाले डॉक्टर ने क्या दवाएं दी, वह भी इस साजिश में शामिल है?
-मानसिक हालत नाजुक होने पर रिया ने उसका ठीक से इलाज क्यों नहीं कराया, वह सारे पर्चे साथ क्यों ले गई?
-सुशांत के एक बैंक खाते में 17 करोड़ रुपए थे, जिनमें से सालभर में करीब 15 करोड़ निकाल लिए गए, ये पैसे किन खातों में गए?
-सुशांत बॉलीवुड में नाम कमा चुके थे। ऐसा क्या हुआ कि रिया के आने के बाद उसे फिल्में ही मिलना बंद हो गई?
-दोस्त महेश के साथ सुशांत ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहा था, तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया?
रिया, भंसाली, आदित्य चोपड़ा समेत कई हस्तियों से पूछताछ
सुशांत मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा, आदित्य चोपड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, महेश भट्ट, रूमी जाफरी जैसे बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है। बता दें पटना के रहने वाले सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में 14 जून को मृत मिले थे। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अभिनेता की माैत फांसी के कारण दम घुटने से हाेने की बात सामने अाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lawyer: Mum Police wasn't registering FIR July 28, 2020 at 07:16PM
Siddhant Chaturvedi hopes to resume shooting of Bunty Aur Babli 2 by August July 28, 2020 at 05:41PM
The restrictions are being lifted slowly from the nation-wide lockdown, and filming of TV shows and movies will resume by next month. But, everyone will have to follow the protocols provided by the government in order to go ahead with their shooting schedules. Bunty Aur Babli 2 makers have already decided to film the last schedule at Yash Raj Films studios. Actor Siddhant Chaturvedi, who made his debut in Gully Boy last year, is hoping that they will resume shooting of the film by August.
Speaking to a daily, Siddhant Chaturvedi said that the parts shot during the Abu Dhabi schedule were the most crucial sequences. They still have about 10-15 days of shooting remaining. He is certain that the makers will ensure safety precautions before they begin the shoot. Some portions involve conversations and a dance number featuring all four stars.
He further spoke about working with Saif Ali Khan and Rani Mukerji citing that the two actors are spontaneous when it comes to comedy. He said that when working on a comedy, one has to get along with the actors because it is important to match the comic timings with each other. Since improvisation is the key factor, he had to work on his skills to be a par with Saif and Rani.
Bunty Aur Babli 2 stars Saif Ali Khan, Rani Mukerji, Siddhant Chaturvedi, and Sharvari Wagh.
ALSO READ: Bunty Aur Babli 2 makers to shoot a song at the Yash Raj Films studios
रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी, संजय दत्त का केस लड़ चुके वकील से कानूनी मदद ले रही हैं July 28, 2020 at 06:29PM
सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बिहार पुलिस बुधवार को भी मुंबई में डटी है। इस मामले में रिया समेत उसके परिवार के तीन और दो मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमियल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम है।
सुशांत के निधन के बाद मुंबई पुलिस ने रिया से पूछताछ की थी। इसके बाद और भी तमाम लोगों के बयान दर्ज किए गए। मामले की जांच जारी है। अब तक निष्कर्ष यही निकलकर आया कि मामला सुसाइड का है। अब जिस तरह सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, वे चौंकाने वाले हैं।
संजय दत्त का केस लड़ चुके वकील से मदद ले रही हैं रिया
रिया चक्रवर्ती आज अदालत में अपनी अग्रिम जमनात की अर्जी लगा सकती हैं। बीती रात जाने-माने वकील सतीश माने शिंदे की जूनियर वकील आनंदिनी फर्नांडिस रिया के घर पहुंची थीं। सतीश माने शिंदे वही वकील हैं जो 1993 ब्लास्ट केस में अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान के कुछ केस लड़ चुके हैं। जानकारी के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने वकील को अपना कंसेंट साइन करके दिया है जिसके बाद अब वो इस मामले में कानूनी मदद ले सकती हैं।
सुशांत की बहन ने मांगा न्याय
इस एफआईआर के बाद सुशांत सिंह राजपूत की अमेरिका में रहने वाली बहन श्वेता सिंह किर्ती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की और दिवंगत भाई को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने लिखा- अगर सच्चाई मायने नहीं रखती है तो कुछ भी कभी मायने नहीं रखेगा। उन्होंने हैशटैग के साथ जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत लिखा।
पिता का आरोप- सुशांत को ब्लैकमेल कर रही थी रिया
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाए। कहा- रिया ने उनके बेटे को ब्लैकमेल किया था। अपने बयान में कहा- 'मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो।'
घर से गहने और कागजात गायब करने का भी आरोप
सुशांत के पिता ने शिकायत में आगे कहा- जब रिया ने देखा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है और उसका बैंक बैलेंस भी कम होता जा रहा है तो रिया को लगा कि अब सुशांत उसके किसी काम का नहीं है। बयान में दावा किया गया है कि आठ जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत के साथ रह रही थी। इसके बाद वह घर से सारा सामान नकदी, जेवर, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नंबर, सुशांत के जरूरी दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई।
रिया ने सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था
सुशांत के पिता ने आरोप लगाया- आठ जून को दिशा ने आत्महत्या कर ली थी। उसे रिया ने ही सुशांत के पास अस्थाई तौर पर सेकेट्री रखा हुआ था। इसके बाद मीडिया में काफी खबरें चलने लगीं और मेरे बेटे को काफी घबराहट होने लगी। मेरे बेटे ने रिया से संपर्क करने की काफी कोशिश की लेकिन रिया ने मेरे बेटे का नंबर ब्लॉक कर दिया था। मेरे बेटे को अंदर ही अंदर बहुत डर था कि कहीं रिया दिशा की आत्महत्या के लिए उसे जिम्मेदार न बता दे।
सुशांत की तीन कंपनियों में से दो में रिया डायरेक्टर थी
सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस ने रिया से दो बार पूछताछ की है। एक बार उनसे करीब 11 घंटे पूछताछ की। हलिया पूछताछ के दौरान रिया ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं दी थी। रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से ये अपील की थी।
सुशांत की तीन में से दो कंपनियों में रिया डायरेक्टर थी। एक कंपनी में रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती एडिशनल डायरेक्टर था। तीनों कंपनियों में सुशांत ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट किया था।
रिया, भंसाली, आदित्य चोपड़ा समेत कई हस्तियों से पूछताछ
मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इसमें रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा, आदित्य चोपड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, महेश भट्ट, रूमी जाफरी जैसे बड़े नामों से पूछताछ हो चुकी है। अभिनेता सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। लेकिन कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि बाहरी होने के चलते कुछ लोग उनका करियर खराब कर रहे थे। इसी के चलते परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
सुशांत के पिता की शिकायत पर पटना के राजीव नगर पुलिस ने धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत छह लोगों को आरोपी बनाया है। इसके साथ पटना से चार पुलिसवालों की टीम मुंबई पहुंच गई है। पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की। परिजन के साथ एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सीबीआई से कराने की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann Khurrana turns cross-functional athlete for Abhishek Kapoor’s untitled love story July 28, 2020 at 04:58PM
It is certainly the coming together of two of the biggest creative forces in the industry today. Abhishek Kapoor, the celebrated director of successful films like Rock On!!, Kai Po Che, Kedarnath, and Ayushmann Khurrana, the poster boy of content cinema in India, are joining hands for the first time to do a progressive love story that will touch your hearts. The yet-untitled film is set in North India and it will begin its shooting schedule in October.
Abhishek says, “Ayushmann and I are both known for a certain kind of cinema and this film is definitely a special one for both of us. We want audiences to come back to the theatres and watch movies as a community and for that, we will spare no effort. We strive to bring our best game for this one.”
The film-maker says he is going to present Ayushmann in a never-seen-before avatar. Abhishek says, “Ayushmann plays a cross-functional athlete in the film and he will have to go through a physical transformation that he hasn’t done before. It's quite a challenge and he’s very committed to it.
Ayushmann is excited about creatively collaborating with Abhishek and is looking forward to his physical transformation. “Abhishek has a very distinct voice in cinema today and I’m glad that we finally got the opportunity to collaborate on a project that’s exceedingly close to my heart. This film has all the trappings to take audiences through a ride of emotions and it is a total family entertainer. It is a beautiful, progressive love story that will also touch your hearts,” he says.
Ayushmann, whose choice of cinema has given birth to a genre in Hindi movies called ‘The Ayushmann Khurrana Genre’, adds, “I’m supremely excited about the physical transformation that I will have to undergo. It will present me in an all-new avatar. I have never looked like this on-screen and I’m looking forward to seeing the reaction of audiences. The process is going to be intense and excruciating for me but I feel all the pain will be worth it.”
The film will release worldwide in theatres next year.
ALSO READ: Ayushmann Khurrana laments the death of action director Parvez Khan, says it is a big loss to the industry
Bhatt's cryptic post after giving statement July 27, 2020 at 08:12PM
FIVE outfit inspiration from Suhana Khan July 27, 2020 at 07:18PM
AndhaDhun action director Parvez Khan passes away at 55 after a heart attack July 27, 2020 at 08:51PM
Action director Parvez Khan, known for his work in films like AndhaDhun and Badlapur, passed away on July 27 morning at the age of 55. He was rushed to the hospital after a major heart attack. As per his friend and long-time associate Nishant Khan, that he did not have any prior condition and felt chest pain on Sunday night.
Filmmaker Hansal Mehta mourned the loss of the Parvez Khan and wrote, "Just heard that action director Parvez Khan is no more. We had worked together in Shahid where he executed the riots sequence in a single take. Very skilful, energetic, and a good man. RIP Parvez. Your voice still rings in my ears!"
Just heard that action director Parvez Khan is no more. We had worked together in Shahid where he executed the riots sequence in a single take. Very skilful, energetic and a good man. RIP Parvez. Your voice still rings in my ears!
— Hansal Mehta (@mehtahansal) July 27, 2020
Parvez Khan had also worked on the upcoming Netflix film Class Of ’83 which stars Bobby Deol. It is being produced by Red Chillies Entertainment. The production house’s official account took to Twitter to mourn the loss of the action director. “The loss of Parvez Khan, action-director for Class Of ’83, leaves a huge void in our hearts. May his soul rest in peace. Our sincere condolences to his family and friends.”
The loss of Parvez Khan, action-director for Class Of ’83, leaves a huge void in our hearts. May his soul rest in peace. Our sincere condolences to his family and friends. ???? pic.twitter.com/UJJgQW3fgI
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) July 28, 2020
Parvez Khan was an assistant action director in films like Khiladi, Baazigar, and Soldier that were directed by Abbas-Mustan. He worked with filmmaker Sriram Raghavan on films like Badlapur, Johnny Gaddaar, and AndhaDhun.