Friday, August 21, 2020

EXCLUSIVE: Akshay Kumar’s Sooryavanshi and Ranveer Singh’s 83 may release on OTT, says Reliance CEO Shibashish Sarkar August 21, 2020 at 06:02PM

As one by one all the pending films, big or small, are succumbing to the digital temptation we have from informed sources that Rohit Shetty’s Sooryavanshi and Kabir Khan’s 83, both produced by Reliance Entertainment, may also release on OTT platform.

EXCLUSIVE Akshay Kumar’s Sooryavanshi and Ranveer Singh’s 83 may release on OTT, says Reliance CEO Shibashish Sarkar

Speaking exclusively to the writer Reliance Entertainment CEO, Shibasish Sarkar, says, “We are 100% inclined to take theatrical route. However, at the same time, we don't want to delay the release further than practically possible. That means we will not like to push release dates beyond Diwali / Christmas. So the first option is to go theatrical if cinemas open up and audiences are back.”

However now for the first time since the lockdown Sarkar admits that Reliance Entertainment is looking at the possibility of releasing Rohit Shetty’s Sooryavanshi and Kabir Khan’s 83 on the digital platform. “If either cinema halls don't open or corona impact increases many folds....and audiences are not coming... Or in some states theatres open and in some states they won't....in those scenarios we will have to explore all options… Either pure SVOD (video on demand) routes. Or TVOD/PPV (pay per view) routes like what the makers of Mulan are planning. Or part theatrical/part TVOD. Or in some state/countries theatrical and some state digital... Basically we will not like to shift release date further.... and ideally look for theatrical or any other hybrid measure for the best possible release. (sic.)”

Also Read: Dwayne Johnson becomes the highest paid actor in the world; Akshay Kumar takes the sixth place

SSR case: Keymaker gives details of June 14 August 21, 2020 at 06:50PM

Sushant Singh Rajput’s untimely demise on June 14 is currently being investigated by the Central Bureau of Investigation (CBI). While speaking to a news portal, the key maker who unlocked the door to Sushant Singh Rajput’s bedroom stated that he was summoned by a caller who informed him that a person inside a room was not opening the door despite knocking and was not answering the phone either. While the locksmith reportedly seemed unaware that he was trying to break the lock on Sushant Singh Rajput’s bedroom door, he told the news portal that once his work was done he was immediately as to leave.

Sooraj quits Instagram, deletes his posts August 21, 2020 at 06:17PM

Sooraj Pancholi has decided to step away from social media and last night the actor bid adieu to Instagram. Sooraj deleted all his Instagram posts, except for the one he had posted on his 28th birthday, November 9, 2018. “See you Instagram! Hopefully will see you someday when the world is a better place,” Sooraj had shared in his Insta story.

Mahesh Bhatt had contacted Rhea on June 14 August 21, 2020 at 05:19PM

Mahesh Bhatt is being closely connected to Rhea Chakraborty, after recent chats between them came to light. According to a transcript of chats accessed by Times Now, Rhea Chakraborty had apparently informed filmmaker Mahesh Bhatt on June 8 that she was leaving her boyfriend, late actor Sushant Singh Rajput. New messages exchanged between Mahesh Bhatt and Rhea, accessed by a news portal, reveal that the filmmaker had tried to contact Rhea on the day Sushant passed away.

Sherlyn opens up on Ganpati celebrations August 21, 2020 at 05:00PM

Ganesh Chaturthi is celebrated with utmost zeal and enthusiasm in India. Since morning, social media is filled with positivity, happiness, and pictures of eco-friendly idols. This year was no different, as Bollywood celebrities have taken to their social media to share how they celebrated the festival. Actress Sherlyn Chopra talked about Ganesh Chaturti exclusively with Etimes.

Kangana reveals her agenda to join Twitter August 21, 2020 at 05:57PM

Kangana Ranaut announced yesterday that she has joined Twitter, and that she will be voicing her thoughts through her verified Kangana Team account. And going by her latest post it seems that her move on social media has not been positively met by a few. Kangana hit out at Bollywood, slamming them for calling out her ‘personal agenda’ to join social media. She penned in Hindi that there was indeed an agenda something totally different.

स्टारडम के टॉप पर पहुंच चुके विनोद खन्ना महेश भट्ट के कहने पर ही में चले गए थे ओशो की शरण में, बन गए थे संन्यासी August 21, 2020 at 05:30PM

फिल्ममेकर महेश भट्ट एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए हैं। यह स्क्रीनशॉट 8 जून के हैं जब रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। रिया ने भट्ट को इस बात की जानकारी मैसेज करके दी थी जिसके बाद महेश भट्ट ने उन्हें पीछे ना मुड़कर देखने की सलाह दी थी।

इससे पहले भी खबरें थीं कि महेश भट्ट ही वो शख्स हैं जिन्होंने रिया से कहा था कि वो सुशांत से दूरी बना लें। रिया ने ऐसा ही किया और 8 जून को सुशांत से दूर हो गईं जिसके बाद 14 जून को रहस्यमई हालत में सुशांत की मौत हो गई।


वैसे, ये पहला मौका नहीं है जब महेश भट्ट किसी दूसरे सेलेब की जिंदगी के अहम फैसले लेकर सुर्खियों में आए हों। इससे पहले वह तब बेहद चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने दोस्त विनोद खन्ना को फिल्मी दुनिया छोड़ आध्यात्म की ओर जाने के लिए प्रेरित कर दिया था।

भट्ट के कहने पर ओशो की शरण में गए विनोद खन्ना

अस्सी के दशक में विनोद खन्ना स्टारडम के चरम पर थे। यही वो समय था जब उनकी लोकप्रियता अमिताभ बच्चन के बराबर हो चली थी। कहा जाने लगा था कि जल्द ही वह अमिताभ को पीछे छोड़ इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार बन जाएंगे लेकिन इसी दौरान अपनी मां के देहांत से विनोद खन्ना टूट गए। इसी समय उनके दोस्त महेश भट्ट ने उन्हें आध्यात्म की ओर जाने की सलाह देते हुए ओशो रजनीश के बारे में बताया।

एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था, ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन मैं ही विनोद खन्ना को 'ओशो' रजनीश के पुणे आश्रम ले गया था। मां की मृत्यु से दुखी विनोद को मेरे साथ उस आश्रम में काफी सुकून मिला। हम दोनों संन्यासी बन गए। हम उन दिनों भगवा चोला पहना करते थे।

कुछ समय बाद मैं आश्रम से निकल आया लेकिन विनोद वहीं रुक गए। उन्हें ओशो ने वहां रुकने के लिए मना लिया और फिर वह विनोद को अपने साथ अमेरिका ले गए। पांच वर्ष तक संन्यासी जीवन जीने के बाद विनोद फिर से मुंबई आ गए और फिल्मी दुनिया में दोबारा कदम रखा। विनोद खन्ना की फिल्मों में फिर से जगह बनाने की कोशिश नाकाम रही।

ब्लेडर कैंसर के चलते 27 अप्रैल, 2017 को विनोद खन्ना का निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुनकर महेश भट्ट ने एक फोटो शेयर करते ट्विटर पर लिखा था, वो भी क्या दिन थे मेरे दोस्त, वो दिन कभी खत्म नहीं हो सकते। हम हमेशा गाएंगे और डांस करेंगे।

बेहद गहरी थी दोनों की दोस्ती
महेश भट्ट को सबसे पहले विनोद खन्ना को 1979 में आई फिल्म 'लहू के दो रंग' में डायरेक्ट करने का मौका मिला था। तब विनोद खन्ना को इंडस्ट्री में पांच साल ही हुए थे। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा था, 'हम करीबी दोस्त थे। हम उनकी मर्सिडीज में ओशो आश्रम जाया करते थे। मेरे पास पैसा नहीं था। वह मेरी देखभाल करते थे और मेरी ट्रेवलिंग का खर्चा उठाते थे। वह सही मायनों में मेरे सीनियर थे।' महेश भट्ट ने विनोद खन्ना के साथ जुर्म (1990) और मार्ग (1992) में काम किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
mahesh bhatt taken vinod khanna to osho ashram

Meet India’s most desirable dudes August 21, 2020 at 10:28AM

Read on...

Shilpa Shetty: Ganesh Utsav will be low-key August 21, 2020 at 03:46PM

Read on

अभिनेता की गर्दन पर मिला था 33 सेंटीमीटर का 'गहरा निशान, पिता के वकील ने उठाए कई सवाल; जांच के लिए एम्स ने बनाई 5 सदस्यों की टीम August 21, 2020 at 04:39PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट दैनिक भास्कर के हाथ लगी है। इस रिपोर्ट में उनके गले के पास 'लिगेचर मार्क' की बात लिखी गई है। लिगेचर मार्क को आम भाषा में 'गहरा निशान' कहते हैं। आमतौर पर ये 'यू' शेप का होता है, जो बताता है कि गला किसी रस्सी या उसी जैसी चीज से कसा गया है। इस बीच सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उनके पिता के वकील विकास सिंह ने सवालियां निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि जिन बातों का मौत के वक्त जिक्र किया गया था, उस बात की डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय क्यों नहीं है।

यह ऑटोप्सी रिपोर्ट कुल सात पन्नों की है। इस पेज पर सुशांत के शरीर पर मिले निशान का जिक्र है।

सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुख्य पॉइंट्स

  • सुशांत के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखाई दिए।
  • गले और सिर के आसपास कोई हड्डी टूटी हुई नहीं थी।
  • पीएम रिपोर्ट मौत के वक्त का जिक्र नहीं है।
  • सुशांत की बॉडी का कोरोना टेस्‍ट भी नहीं किया गया था।
  • अभिनेता की गर्दन की परिधि 49.5 सेंटीमीटर थी।
  • सुशांत के गले के नीचे 33 सेंटीमीटर का लंबा 'लिगेचर मार्क' मिला था।
  • रस्सी का निशान ठुड्डी से 8 सेंटीमीटर नीचे था।
  • गले के दाहिनी तरफ निशान की मोटाई 1 सेंटीमीटर थी।
  • गले की बांई तरफ निशान की मोटाई 3.5 सेंटीमीटर थी।

वकील विकास सिंह का पीएम रिपोर्ट को लेकर सवाल
सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर झोल हैं। इसी झोल में छुपे राज को बेपर्दा करने की जरूरत है। पीएम रिपोर्ट में एक्टर की मौत का समय और जूस का जिक्र नहीं है। सुशांत के चेहरे पर निशान का रिपोर्ट में कहीं कोई जिक्र नहीं है।

ऑटोप्सी की फाइलों की जांच करेगी एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी की फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता इस दल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया, ''हम हत्या की आशंका को देखेंगे, हालांकि सभी संभावित कोणों की गहराई से जांच की जाएगी।"

उन्होंने बताया कि सुशांत के शरीर पर घाव के निशानों को देखकर परिस्थितिजन्य सबूतों से उनका मिलान किया जाएगा। गुप्ता ने कहा, ''संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी। राजपूत को अवसाद दूर करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं उनका विश्लेषण एम्स की प्रयोगशाला में किया जाएगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर 14 जून की है, जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पार्थिव मुंबई के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया था।

Throwback pics of B-town celebs with Bappa August 21, 2020 at 04:00PM

सीन को रीक्रियेट और कुछ अन्य गवाहों के बयान दर्ज कर सकती है सीबीआई, अब तक जमा किए ये सबूत; अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए एम्स की पांच सदस्यीय टीम बनी August 21, 2020 at 03:35PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मुंबई में है। टीम आज सुशांत के बांद्रा स्थित घर जाकर सीन को रीक्रिएट कर सकती है। इसके अलावा इस केस से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ भी कर सकती है। जिसमें सुशांत के घर काम करने वाले दीपेश सावंत और केशव बचनेर भी शामिल हैं। सीबीआई इस केस के सबसे अहम गवाह सिद्धार्थ पिठानी से भी आज या कल पूछताछ कर सकती है।

अटॉप्सी की फाइलों की जांच करेगी एम्स की टीम
एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को फॉरेंसिंक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता इस दल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया, ''हम हत्या की आशंका को देखेंगे, हालांकि सभी संभावित कोणों की गहराई से जांच की जाएगी।"

उन्होंने बताया कि सुशांत के शरीर पर घाव के निशानों को देखकर परिस्थितिजन्य सबूतों से उनका मिलान किया जाएगा। गुप्ता ने कहा, ''संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी। राजपूत को अवसाद दूर करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं उनका विश्लेषण एम्स की प्रयोगशाला में किया जाएगा।"

सीबीआई ने इन चीजों को मुंबई पुलिस से अपने कब्जे में लिया

  • सुशांत के 3 मोबाइल फोन, सुशांत का लैपटॉप।
  • जिसमें सुशांत ने जूस पिया था वो मग।
  • सुशांत ने उस समय जो कपड़े पहने थे और फंदे के लिए इस्तेमाल में किए गए हरे रंग का कपड़ा।
  • ऑटोप्सी और फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सीबीआई को मिल गई है।
  • सुशांत के घर और फॉर्म हाउस से बरामद डायरी।
  • 13 से 14 जून की सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई को सौंपी गई हैं।
  • रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर।
  • 56 गवाहों के बयान की कॉपी भी सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से ली है।

मुंबई पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ
सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी शुक्रवार को पूछताछ की है। रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्‍ट्री से यह भी पता चला है कि सुशांत की मौत की जांच के बीच रिया की अभ‍िषेक त्र‍िमुखे से कई बार बात हुई थी। यह भी चर्चा है कि आज सीबीआई की टीम डीसीपी रैंक के अधिकारी परमजीत सिंह दहिया से भी पूछताछ करगेी। सुशांत के जीजाजी ने सुशांत की मौत से कुछ महीने पहले डीसीपी दहिया को मैसेज कर सुशांत की जान को खतरा बताया था। सीबीआई टीम ने इसके अलावा इस केस से जुड़े बांद्रा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बात की है। टीम शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में रही।

सुशांत के कुक का 40 पन्नों का बयान हुआ दर्ज
जांच के पहले दिन यानी शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने सुशांत के घर पर खाना बनाने वाले नीरज सिंह से पूछताछ की है। नीरज का 40 पन्नों का जवाब दर्ज किया गया है। नीरज सुबह करीब 9 बजे उस गेस्ट हाउस में पहुंच गया जहां पर सीबीआई की टीम रुकी हुई है। सीबीआई ने इस दौरान नीरज से यह जानना चाहा कि आखिर 14 जून यानी जिस दिन सुशांत की मौत हुई है उससे कुछ वक्त पहले से सुशांत का बर्ताव कैसा था? क्या बर्ताव पहले के मुकाबले कुछ बदला हुआ था और क्या कुछ उन्होंने नीरज के साथ साझा किया और नीरज ने क्या कुछ उस दौरान समझा। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती के रोल को लेकर भी जांच एजेंसी सीबीआई ने नीरज से पूछताछ की।

सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है

सीबीआई की जांच बिहार पुलिस की एफआईआर पर बेस्ड होगी। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। उस एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल हैं। इसके अलावा, सीबीआई को इन पॉइंट्स का पता लगाना है।

  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी है या मर्डर? दोनों के पीछे का कारण।
  • सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार, बॉलीवुड से जुड़े लोग और उसके घर पर काम करने वाले लोगों की क्या भूमिका थी?
  • पैसों के लेन-देन, कमाई और सुशांत के पिता द्वारा लगाये आरोपों की जांच करना।
  • सुशांत की बीमारी, उनके डिप्रेशन की थ्योरी और उनके डॉक्टर्स के दावों की पड़ताल करना। पिता ने डॉक्टर्स पर भी संदेह जताया है।
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की सच्चाई को परखना और फॉरेंसिक रिपोर्ट से इसका मिलान करना।
  • कॉल डिटेल्स की पड़ताल और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के सहारे इस केस की तह तक जाने का प्रयास किया जाएगा।
  • 13 और 14 जून का पूरा सच सामने लाने की पूरी जिम्मेदारी भी सीबीआई के कंधों पर रहेगी।

सीबीआई के सामने 3 चुनौतियां

1. सुशांत की मौत को 60 से ज्यादा दिन हो गए हैं। क्राइम सीन पर साक्ष्य पूरी तरह मिट चुके होंगे। सीबीआई के पास सिर्फ मौके से ली गई तस्वीरें ही सहारा होंगी।

2. मुंबई पुलिस का पूरा रिकॉर्ड मराठी भाषा में है और उसे मराठी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन कराने में लंबा वक्त लग सकता है। इनमें 56 गवाहों के बयान भी शामिल हैं।

3. सुशांत की मौत का कोई भी चश्मदीद गवाह नहीं है। केवल एक आदमी है जिसने डेड बॉडी को लटके देखा और उसने भी डेड बॉडी उतार दी। ऐसे में डेड बॉडी कहां और कैसे लटकी हुई थी उसके पैर कहां पर थे इन बातों को समझने के लिए भी सीबीआई को मशक्कत करनी पड़ेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांद्रा पुलिस स्टेशन में सीबीआई की टीम शुक्रवार को तकरीबन 10 घंटे से जायदा समय तक रही और इस दौरान उन्होंने कई सबूत अपने कब्जे में लिए।

पत्नी के साथ पहुंचे सचिन पिलगांवकर का खुलासा- शोले में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की थी बल्कि कुछ सीन्स का डायरेक्शन भी किया था August 21, 2020 at 03:30PM

टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में इस वीकेंड गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर मशहूर कलाकार सचिन पिलगांवकर और उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर खास मेहमान के रूप में नजर आएंगे। इस मल्टी टैलेंटेड पति-पत्नी की जोड़ी ने सभी एक्ट्स का जमकर मजा लिया और अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे भी किए।

सचिन पिलगांवकर के बारे में ऐसा ही एक खुलासा शो में टीआरपी मामा जी के नाम से पहचाने जाने वाले परितोष त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बताया कि सचिन ने फिल्म शोले (1975) में न सिर्फ काम किया था, बल्कि उन्होंने आंशिक रूप से इस फिल्म का निर्देशन भी किया था।

मैंने ऋषिकेश मुखर्जी से एडिटिंग सीखी

जब शो के लोगों ने इस बारे में जानना चाहा तो सचिन ने बताया, 'जब शोले बन रही थी, तब मैं 17 साल का था, लेकिन इस फिल्म पर काम तब से शुरू हो गया था, जब मैं सिर्फ 16 की उम्र में था। शोले की शूटिंग से पहले मैं अपने गुरुओं में से एक ऋषिकेश मुखर्जी से एडिटिंग सीख रहा था, जो उस समय के प्रसिद्ध एडिटर थे और हम सभी जानते हैं कि वे आगे चलकर एक मशहूर डायरेक्टर भी बने।'

रमेश सिप्पी ने पूछा क्या एडिंटिंग करोगे?

'शोले की शूटिंग के दौरान मैं रमेश सिप्पी सर की कुर्सी के पीछे बैठकर देखता था कि वो कैसे हर शॉट लेते हैं और फिर उसे काटकर एडिट करते हैं। इसी दौरान सिप्पी सर ने कुछ दिनों तक मुझे देखा और फिर मुझसे पूछा कि क्या मैं एडिटिंग करना चाहूंगा। तो मैंने उन्हें बताया कि मैंने दो साल तक ऋषिकेश सर से इसका प्रशिक्षण लिया है और उनके लिए काम भी किया है।

इस तरह मिला डायरेक्शन का मौका

आगे फिल्म के डायरेक्शन के बारे में बताते हुए सचिन ने कहा, 'रमेश सिप्पी ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं उन दो प्रतिनिधियों में से एक बनना चाहूंगा, जिन पर वो इस फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि वो उस हिस्से की शूटिंग के लिए मौजूद नहीं रह पा रहे थे और इसके लिए उन्हें दो प्रतिनिधियों की जरूरत थी।'

वो बोले- उम्र कोई मायने नहीं रखती

'उनकी बात सुनकर मैं बहुत खुश हो गया और मैंने कहा, 'मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसे संभाल सकता हूं? मैं तो सिर्फ 17 साल का हूं।' इस पर उन्होंने कहा, 'उम्र कोई मायने नहीं रखती और मुझे इसमें कोई तर्क नजर नहीं आता। आप इस इंडस्ट्री में तब से हैं, जब आप साढ़े 4 साल के थे और मैं आपको 17 साल का नहीं, बल्कि 27 साल के एक प्रोफेशनल की तरह देखता हूं।'

अमजद खान थे उनके दूसरे प्रतिनिधि

सचिन के मुताबिक 'इस काम के लिए दूसरे प्रतिनिधि थे अमजद खान, जिन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में एक्टिंग, डायरेक्टिंग आदि के लिए अनेक अवॉर्ड्स जीते थे। वो बहुत टैलेंटेड थे और मैं उन्हें मंजू भाई कहकर बुलाता था।'

लकड़ी के लट्ठे वाला सीन मैंने शूट किया था


'इस फिल्म में एक दृश्य है, जहां संजीव कुमार के साथ धरम जी और अमित जी हाथों में हथकड़ी लगाए ट्रेन में जा रहे हैं। केवल इतना हिस्सा ही रमेश जी ने शूट किया था और बाकी का एक्शन सीक्वेंस अमजद और मैंने पूरा किया था।'
'मुझे याद है एक एक्शन दृश्य में मुझे लगा था कि एक साथ लकड़ी के लट्ठे लुढ़कते दिखेंगे तो यह पर्दे पर बहुत प्रभावशाली लगेगा। रमेश जी को यह सीक्वेंस बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मेरी पीठ भी थपथपाई थी। वो वाकई बहुत बड़े दिल के इंसान हैं।'

ऋषिकेश मुखर्जी मुझे सचू बाबा कहते थे

सचिन ने कहा, 'मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे फिल्म आनंद (1971) के लिए ऋषि दा के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के लिए मैंने नेगेटिव्स काटने का काम किया था। ऋषिकेश सर कहते थे, 'नेगेटिव्स सचू बाबा काटेगा।' वे मुझे सचू बाबा कहकर बुलाते थे।'
आगे उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मुखर्जी, मीना कुमारी, बलराज साहनी, रमेश सिप्पी और गुरुदत्त जैसे दिग्गज कलाकार युवाओं को बहुत से अवसर देते थे और हमेशा उनका मार्गदर्शन करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मशहूर कलाकार सचिन पिलगांवकर और उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर।

Manushi Chhillar brings home Lord Ganesha! August 21, 2020 at 09:30AM

Ganesh Chaturthi special with Miss World 2017

ED questions SSR's sister Priyanka Singh August 21, 2020 at 01:52PM

The statement of Priyanka Singh was recorded under the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) in Delhi, they said.

Cricketer Suresh Raina shares a pic with SSR August 21, 2020 at 01:32PM

Sushant Singh Rajput passed away on June 14 at his Bandra residence. Now, after Mumbai Police, the CBI has taken over the investigation of the late actor. Fans, the family of the actor and Bollywood celebs have been seeking justice for SSR.

सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने लिखा था- 'आपने मुझे फिर बचा लिया', जब अभिनेता की मौत हुई तो भट्ट ने रिया को कॉल करने को कहा था August 21, 2020 at 02:30PM

महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के कुछ और स्क्रीन शॉट सामने आए हैं। ये स्क्रीनशॉट 9 जून से 15 जून तक के हैं। रिया ने 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ दिया था और 9 जून की रात करीब 10: 20 बजे उन्होंने भट्ट को मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, "मेरे एंजल मैं आपके बगैर क्या कर सकती थी। आई लव यू सर। आपने मुझे एक बार फिर बचा लिया।" जवाब में भट्ट ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी शेयर की थी और फिर रिया ने दिल की इमोजी से उनका आभार जताया था।

सुशांत की मौत के महेश भट्ट का मैसेज- मुझे कॉल करो

14 जून की दोपहर जब न्यूज चैनल्स और वेबसाइट्स पर सुशांत की मौत की खबर ब्रेक हुई, तब महेश भट्ट ने रिया को मैसेज किया था। 2:35 बजे उन्होंने रिया को लिखा, "कॉल मी" (मुझे कॉल करो)। इसके बाद रिया ने उनसे बात की या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ। लेकिन शाम 4:01 और 5:13 बजे रिया के फोन पर महेश भट्ट के दो वॉयस मिस्ड कॉल जरूर थे।

सुबह 9:36 बजे से शुरू हो गई थी चैटिंग

सुशांत की मौत के पहले 14 जून की सुबह रिया ने महेश भट्ट को पहला मैसेज किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "गुड मॉर्निंग सर। मैं मॉर्निंग कोट के जरिए आपकी एनर्जी के डेली डोज की डिमांड करती हूं, जो आप रोज वॉट्सऐप पर भेजते हैं। बस। लव यू।" जवाब में भट्ट ने एक अंग्रेजी कोट भेजा, जिसका हिंदी अनुवाद है, "भावनाएं हवा से भरे आकाश में बादलों की तरह आती-जाती रहती हैं। होश ही मेरा एंकर है।"

इसके बाद रिया ने फोल्डिंग हैंड की इमोजी से उनका शुक्रिया अदा किया। फिर महेश भट्ट ने लिखा, "लव यू चाइल्ड" और रिया ने दिल की इमोजी बनाते हुए "लव यू सर माय एंजल" लिखकर रिप्लाई किया। भट्ट और रिया के बीच ये मैसेज सुबह 9:36 बजे से 10:05 बजे के बीच एक्सचेंज हुए।

10 से 13 जून के बीच का कन्वर्सेशन

  • 10 जून को महेश भट्ट ने रिया को अंग्रेजी कोट भेजा, जिसका हिंदी अनुवाद है, "जिंदगी को जीना है, कंट्रोल, नहीं करना है और निश्चित हार के सामने खेलना जारी रखकर मानवता को जीता जाता है।"
  • 11 जून को भी भट्ट ने कोट भेजा, जिसका अनुवाद है, "कभी-कभी आपको चीजों को जस का तस देखने के लिए एक कदम पीछे हटना होता है, फिर दूसरा और फिर कुछ और।" जवाब में रिया ने लिखा था, "सही है। अभी भी मेरी नजर अपने विजन को वापस पाने पर है। गुड मॉर्निंग।"
  • 13 जून को महेश भट्ट ने जो विचार भेजा, उसका हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है, "अकेलापन पर्सनल क्रिएटिविटी और खुद की पहचान के बीज को पनपाने में अहम भूमिका निभाता है।"

8 जून को लिखा था- पीछे मुड़कर मत देखना

इससे पहले रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच 8 जून को रात 7:43 से 8:08 बजे के बीच हुई वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे। यही वो दिन था, जब रिया सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। चैट के मुताबिक, भट्ट ने रिया को पीछे मुड़कर न देखने की सलाह दी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...

1. सुशांत के शव के सामने रिया के अंतिम शब्द:फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर एक्ट्रेस को मॉर्चरी में ले गए थे, बोले- सुशांत के सीने पर हाथ रखकर रिया ने 'सॉरी बाबू' कहा था

2. रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट की वॉट्सऐप चैट वायरल:सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने किया था महेश भट्ट को मैसेज, जवाब में भट्ट ने कहा था- पीछे मुड़कर मत देखना

3. रिया चक्रवर्ती का नया दावा:एक्ट्रेस के वकील ने कहा- मौत से पहले सुशांत फोन पर रोते थे, परिवार को मुंबई बुला रहे थे, जब उनकी बहन आने को तैयार हुईं तो उन्होंने रिया को उनके घर भेज दिया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वायरल चैट के मुताबिक, 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने के बाद से रिया चक्रवर्ती लगातार महेश भट्ट के संपर्क में थीं।

सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर बोले सिंगर मीका सिंह, अच्छा काम करने के बावजूद ट्रोल होने पर दुख होता है August 21, 2020 at 02:30PM

इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' के मंच पर सिंगर मीका सिंह नजर आएंगे। इस दौरान दोनों सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर भी बात करते नजर आएंगे। मीका का कहना है कि सोशल मीडिया पर सभी को ट्रोलर्स का गुस्सा झेलना पड़ता है। लेकिन अब मैंने उन सभी को जवाब देना शुरू कर दिया है।

शो के दौरान जब कपिल ने बताया कि किस तरह सेलिब्रिटीज को अपनी पोस्ट्स पर नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। तो मीका ने कहा, 'सोशल मीडिया पर सभी को ट्रोलर्स का गुस्सा झेलना ही पड़ता है। मुझे समझ नहीं आता कि वो हमेशा इतने आक्रामक क्यों रहते हैं।'

अच्छे काम को दिखावा बताने पर दुख होता है

आगे मीका ने कहा, 'अपनी एनजीओ के जरिए हम पिछले तीन महीनों से रोजाना एक हजार लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं। फिर भी मुझे इस तरह की टिप्पणियों से ट्रोल किया जा रहा है कि ‘सब कुछ दिखावा है’, ‘टैक्स बचा रहा है’। इससे मुझे वाकई बहुत दुख होता है।'

मीका के मुताबिक, 'इसके बाद मैंने अपने मैनेजर से पूछा कि हमारे स्टाफ में कितने लोग हैं और फिर उनसे कहा कि इन सभी ऑनलाइन हेटर्स को जवाब देना शुरू करें। तब से मैं चैन से सो रहा हूं क्योंकि अब इन ट्रोलर्स का बराबर ख्याल रखा जा रहा है।”

फेक आईडी से जुड़ा किस्सा बताया

मीका ने आगे बताते हुए कहा, 'कपिल ने एक बार अपने शो में सोनाक्षी के सामने मेरा एक सीक्रेट बता दिया था। दरअसल, मेरा सोशल मीडिया पर एक फेक आईडी भी है। तो जब ट्रोलर्स मुझे टारगेट करते हैं तो मैं अपनी उसी फेक आईडी से इसका जवाब देता हूं।'

कपिल ने खोल दिया था मीका का राज

'सोशल मीडिया पर हुई एक ऐसी ही मुठभेड़ के दौरान मैंने एक ट्रोलर को अपनी फेक आईडी से जवाब दिया, तो उसने तुरंत मुझे पलटकर जवाब देते हुए कहा– ‘तू चुप कर, मुझे पता है तू मीका है।’ मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि उसने मुझे पकड़ लिया। जब मैंने उससे पूछा कि उसे कैसे पता चला तो उसने बताया कि कपिल ने अपने एक एपिसोड में इस बात का जिक्र किया था।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Singer Mika Singh says, despite doing good work it hurts to be trolled

घर पर पहली बार गणपति स्थापना कर रहीं मानुषी छिल्लर, शिल्पा शेट्टी बोलीं- इस बार ये पर्व सिर्फ परिवार के लोगों तक सीमित रहेगा August 21, 2020 at 02:00PM

फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी इस साल गणपति उत्सव की तैयारियां कर ली हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर इस साल पहली बार अपने घर पर गणपति स्थापना करेंगी और इस बात से वे खासी रोमांचित हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी इस साल इसे परिवार के सदस्यों के साथ सीमित रखते हुए सेलिब्रेट करेंगी।

23 वर्षीय पूर्व मिस वर्ल्ड मूल रूप से हरियाणा से हैं, लेकिन अब मुंबई भी उनका घर है और वे अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर पर गणेश उत्सव मनाना चाहती हैं। वे कहती हैं, 'मेरे माता-पिता हमेशा चाहते थे कि मैं विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करूं और उनका जश्न मनाऊं।'

मानुषी ने कहा, 'मैं हरियाणा से हूं, लेकिन मुंबई भी मेरा घर है। जब मैंने पहली बार शहर में गणपति महोत्सव का अनुभव किया तो इससे काफी रोमांचित हुई थी। महाराष्ट्र में लोग जिस ऊर्जा, प्यार और जुनून जिसके साथ गणपति को मनाते हैं वो वास्तव में विशेष है।'

स्थापना को लेकर रोमांचित हैं मानुषी

आगे उन्होंने कहा, 'यहां का उत्सव देख मुझे भी गणेश पूजा की इच्छा हुई और मैंने उसी वक्त गणपति की स्थापना करने का फैसला कर लिया। मुझे याद है कि मैंने अपने माता-पिता से कहा था कि मैं घर पर गणपति पूजा करना चाहती हूं और उन्होंने तुरंत हां कह दिया। इससे मैं रोमांचित थी।

'मैं अपने घर पर गणपति को रख रही हूं और ये पहला साल है और मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती। ये मेरे लिए बेहद खास पल है और मैं सभी की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करूंगी।'

करेंगी इको-फ्रेंडली गणपति की स्थापना

मानुषी के अनुसार, 'मैं जो गणपति रख रही हूं, वो मूर्ति इको-फ्रेंडली हैं। मूर्ति में बीज डाला गया है और इसलिए मैं इसका विसर्जन भी घर पर ही मिट्टी के गमले में ही करूंगी। मैं बीजों का अच्छी तरह से ख्याल रखना चाहती हूं, ताकि यह अंकुरित हो।'

आगे उन्होंने कहा, 'त्योहारों को मनाना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह लोगों और संस्कृतियों को करीब लाता है। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मना सकें, तो हम प्रकृति संरक्षण की दिशा में भी योगदान करेंगे।'

शिल्पा शेट्टी ग्राउंड फ्लोर पर नहीं करेंगी स्थापना

उधर शिल्पा शेट्टी ने गणपति स्थापना को लेकर कहा, 'इस वर्ष कोविड-19 महामारी के प्रभाव के चलते ये उत्सव परिवार के साथ सीमित सा मामला होने वाला है। हर साल हम बप्पा को ग्राउंड फ्लोर पर लाते थे, लेकिन इस बार हम उन्हें ऊपरी मंजिल पर लाएंगे, क्योंकि इस बार बाहरी लोग तो आएंगे नहीं, सिर्फ फैमिली के लोग ही मौजूद रहेंगे।'

समिशा का अन्नप्राशन भी होगा

उन्होंने कहा, 'हम इस बार सत्यनारायण पूजा करेंगे, सात्विक भोजन करेंगे, घर पर खाना बनाया जाएगा। 22 तारीख को मैं अपनी बेटी समिशा को अपना पहला 'अनाज' (ठोस) खिलाऊंगी। इसे 'अन्नप्राशन' कहा जाता है। भले ही यह कम महत्वपूर्ण हो, लेकिन फिर भी यह बहुत खास होगा।'

भगवान की कृपा सब पर बरसे

शिल्पा ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस महामारी ने हम सभी को बहुत सारी चीजों का एहसास कराया है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आवश्यकता और विलासिता के बीच का अंतर। इस स्वास्थ्य संकट को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इसलिए सामाजिक दूरी पालन करने के मानदंडों को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए।'

आखिरी में उन्होंने कहा, 'यहां उम्मीद है कि भगवान गणपति हम सभी पर अपनी कृपा बरसाएंगे और सभी चिंताओं को दूर करेंगे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मानुषी छिल्लर और शिल्पा शेट्टी।

Mouni shares stunning pictures on Instagram August 21, 2020 at 12:58PM

Mouni Roy is currently in London for her next film with Purab Kohli. The actress who is busing shooting for the project never fails to take out some time and click stunning pictures in the British capital.

Amitabh sends out Ganesh Chaturthi wishes August 21, 2020 at 11:45AM

Amitabh Bachchan who is quite active on social media took to Instagram to share a post wishing fans on the occasion of Ganesh Chaturthi. The megastar posted a collage of throwback photos from his previous Lalbaug Cha Raja visit.

Nick posts a stunning throwback pic of PeeCee August 21, 2020 at 10:18AM

Priyanka Chopra and Nick Jonas have been giving us major couple goals for a long time now. The duo is in love with each other truly madly deeply and their social media posts are proof of the same.

CBI seeks AIIMS help on SSR's autopsy report August 21, 2020 at 09:02AM

The Central Bureau of Investigation (CBI) on Friday kickstarted the probe into the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput here as it collected documents from the Mumbai Police and recorded the statements of several people.