Monday, August 17, 2020

ED records statement of SSR's father August 17, 2020 at 06:54PM

KK Singh was the one who filed the FIR with the Bihar police and he continues to maintain the same allegation that Rhea Chakraborty and her family have siphoned at least Rs 15 crore from Sushant’s bank accounts.

Kanataka HC dismisses plea against Sanjay August 17, 2020 at 07:06PM

Sanjay Dutt recently faced a petition filed in Karnataka high court against casting him in his next ‘KGF: Chapter ' due to the violation of Arms Act for possession of illegal weapon as collected from other accused in the tragic 1993 Mumbai bombing incident. Now, according to the latest updates, a news portal suggests that the Karnataka High Court has dismissed the plea filed against the actor citing no law restricts a person who has been convicted in an “offence” restricts them from acting in a film.

Gajraj's ‘Badhaai Ho’ meme for Saif-Kareena August 17, 2020 at 06:34PM

Actor Gajraj Rao recently shared a hilarious meme where his ‘Badhaai Ho’ character has been compared to Saif Ali Khan.

BLACKPINK member Jisoo bags her first leading role in new drama, Snowdrop August 17, 2020 at 05:03PM

Popular South Korean girl group BLACKPINK member Jisoo has bagged her first leading role. It has been confirmed that the young popstar will lead the new drama, Snowdrop, on the JTBC channel. The news was confirmed by BLACKPINK's parent company YG Entertainment.

BLACKPINK member Jisoo bags her first leading role in new drama, Snowdrop

As per the reports, the drama Snowdrop (working title) will be written by popular series Sky Castle screenwriter and director duo Yoo Hyun Mi and Jo Hyun Tak.

This will mark the debut of Jisoo as a lead actress. Previously, she has done an appearance in The Producers and appeared in tvN’s Arthdal Chronicles as Song Joong Ki‘s love interest.

Currently, BLACKPINK members are gearing up to release their first full-length album in October and have already released pre-single 'How You Like That' which set five total Guinness World Records. The quartet is set to drop their second pre-single on August 28 with a surprise featured guest Selena Gomez.

ALSO READ: BLACKPINK members Jisoo, Rose, Jennie and Lisa celebrate 4th anniversary with beautiful pictures

PC shares first look of memoir 'Unfinished' August 17, 2020 at 06:25PM

Priyanka Chopra who is avidly trying her hands on new things amid the lockdown recently had announced about writing her memoir ‘Unfinished’. Now the global icon took to social media to share the first look of her printed copy and fans cannot wait to get their hands on it.

Top 10 B-town celebs who swear by Yoga August 17, 2020 at 05:30PM

Five similar pics of celebs & their kids August 17, 2020 at 05:30PM

Alia's adorable selfie with her pet cat August 17, 2020 at 05:50PM

Recently Alia Bhatt took to her Instagram story to share another adorable glimpse of one of her pet cats, Eddie. Sharing a selfie where the ‘Sadak 2’ actress can be seen next to her sleeping cat. No doubt, the gorgeous diva looks alluring even when she’s without any trace of makeup. Further, she captioned the adorable picture, “The one where Eddie falls asleep and I take a selfie.”

Watch: Kareena's BTS dance rehearsal video August 17, 2020 at 05:46PM

In the video, Kareena Kapoor Khan is seen rehearsing for her song, ‘Dil Mera Muft Ka’ from ‘Agent Vinod’. Dressed in pink and golden attire, the actress looks stunning as ever.

Sushant's sister Shweta on feeling helpless August 17, 2020 at 05:17PM

Sushant Singh Rajput’s sister Shweta Singh Kirti has been leading the campaign for him, seeking justice, gathering support from his fans across the globe.

Supernatural star Jensen Ackles joins the cast of The Boys as Soldier Boy August 17, 2020 at 04:52PM

Amazon Prime Video has announced that Jensen Ackles (Supernatural) will be joining the cast of the hit series The Boys for Season 3. The casting news was made on Ackles’ social media account. Ackles will portray Soldier Boy - the original Superhero. After Soldier Boy fought in World War II, he became the first super celebrity and a mainstay of American culture for decades.

Supernatural star Jensen Ackles joins the cast of The Boys as Soldier Boy

Showrunner and Executive Producer of The Boys, Eric Kripke stated, “When I was a child, I had a crazy, impossible dream — to provide Jensen Ackles with gainful employment. I’m happy to say that dream has come true. Jensen is an amazing actor, an even better person, smells like warm chocolate chip cookies, and I consider him a brother. As Soldier Boy, the very first Superhero, he’ll bring so much humor, pathos, and danger to the role. I can’t wait to be on set with him again, and bring a bit of Supernatural to The Boys.”

The pick-up of Season 3 of The Boys was announced during their SDCC panel on July 23rd. Season 2 will premiere on Friday, September 4th, with new episodes available weekly through October 9th.

 

View this post on Instagram

 

I keep wondering what I’ll do....when @cw_supernatural finally ends this year. Then it hit me. *volume ⬆️

A post shared by Jensen Ackles (@jensenackles) on

ALSO READ: X-Men alum Shawn Ashmore to play Lamplighter in season 2 of The Boys

Prabhas and Om Raut join hands with Bhushan Kumar for an epic drama titled Adipurush, release first poster  August 17, 2020 at 04:17PM

Bhushan Kumar, CMD of T-Series, Om Raut, the director of Tanhaji - The Unsung Warrior & Prabhas, the superstar along with Retrophiles, come together for a magnum opus 3D feature film - Adipurush! A screen adaptation of the Indian epic that revolves around the triumph of good over evil.

Prabhas and Om Raut join hands with Bhushan Kumar for an epic drama titled Adipurush, release first poster 

Om Raut, founder of the production house Retrophiles & the dynamic director of the visual spectacle Tanhaji, envisions Adipurush to be a no holds barred production with lavish plans, excellent action sets & unparalleled VFX work. Backing him is Bhushan Kumar (T-Series), who partners with Retrophiles in bringing his vision on screen. After the mega-success of Baahubali Prabhas is getting geared up to play this Epic Character.

This Om Raut’s magnum opus based on the most popular chapter of Indian culture will be shot bilingual in Hindi and Telugu. The 3D extravaganza will have a humongous release with the film dubbed in Tamil, Malayalam, Kannada, and several other foreign languages. Talks are underway with ‘Bollywood’s Biggest Bets’ to play the role of the antagonist in the film & we can expect an announcement very soon!

Talking about Adipurush, Prabhas said ‘Every role and every character come with its own challenges, but portraying a character like this comes with tremendous responsibility and pride. I am very excited to portray this character of our Epic especially the way Om has designed it. I am sure the youth of our country will shower all their love on our film.’

Bhushan Kumar, who says this film is close to him, shares, “Every project we produce strikes a chord with us, but when Om narrated the script of ‘Adipurush’, I knew I am not missing the opportunity to work on this dream project. Just like my father, my family, and I closely believe in our tales and history, we have grown up listening to them since we were kids. I instantly knew I am going to be a part of this magnum opus film. The audience should get ready to experience a story they believe in, on the big screen with spectacular visuals & magnanimous characters.”

Om Raut expresses ‘I am grateful to Prabhas for accepting the part and my vision and Bhushanji for his unconditional support to realise my dream project. We embark on this journey with tremendous passion and pride and promise our audience an experience like never before.’

Adipurush will be Prabhas' third film with Bhushan Kumar after Saaho and Radhe Shyam and his first film with the Director Om Raut. The trio will certainly prove to be a formula for success!

The film produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Om Raut, Prasad Sutar & Rajesh Nair is currently in the pre-production stage and is expected to go on floors in 2021 and hit the marquee with a massive release in 2022.

ALSO READ: Filmmaker Om Raut to announce his next starring Prabhas; reveals time and date of announcement 

अप्रैल में भी राजपूत के टच में थी दिशा सालियान, सामने आये दोनों के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट August 17, 2020 at 05:34PM

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स मैनेजर रही दिशा सलियान दोनों की मौत एक सप्ताह के अंतर पर जून महीने में हो गई थी। सुशांत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पंखे से लटका मिला था, वहीं दिशा ने मलाड में एक फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी। अब दिशा और सुशांत का बीच हुई व्हाट्सऐप चैट के कुछ स्क्रीनशॉट सामने आये हैं, जो यह साबित करते हैं कि दोनों अप्रैल में एक-दूसरे के संपर्क में थे।

चैट से पता चलता है कि दीशा सुशांत के पीआर को देख रही थी और वे नए प्रोजेक्ट्स के संबंध में लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा, चैट से यह भी पता चलता है कि सुशांत को अप्रैल में टेलीविजन विज्ञापनों के लिए भी प्रस्ताव मिल रहे थे।

10 दिन में चार बार दोनों के बीच हुई चैट
चैट के जो हिस्से सामने आये हैं उनमें दिश और सुशांत एक ब्रांड के साथ जुड़ने और उसके द्वारा दिए जा रहे ऑफर पर चर्चा कर रहे हैं। दिशा ने इसके लिए एक ऑनलाइन इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया था। इस चैट के दौरान, सिद्धार्थ पिठानी का नाम भी 'सिड' के रूप में सामने आया। दिशा और सुशांत के बीच 2, 7, 10 और 11 अप्रैल को यह बातचीत हुई है।

पहले दिशा से सिर्फ एक बार मिलने का दावा किया गया था
इससे पहले दिशा के परिवार और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वे और सुशांत सिर्फ एक बार मिले हैं। व्हाट्स ऐप के यह स्क्रीनशॉट उस दावे को गलत साबित करते हैं। इसमें दोनों प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लंबी बात कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिशा सालियान(दाएं) की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। उनके पास कोई सुसाइड लेटर बरामद नहीं हुआ था।

Prabhas teams up with Om Raut for Adipurush August 17, 2020 at 04:01PM

The 40-year-old actor will be teaming up with Bollywood director Om Raut for his 22nd film and it’s going to be a big-budget multilingual project titled as “Adipurush”. Taking to his social handle on Tuesday, Prabhas shared the title poster of the film which comes with the caption “Celebrating Victory of Good Over Evil”

CCTV footage of SSR's building leaked August 17, 2020 at 04:53PM

The CCTV footage of Sushant SIngh Rajput's apartment shows a woman dressed in a striped tee with black gloves. She is seen entering the crime scene while others were asked to stand far away.

Madhur Bhandarkar on SSR's demise August 17, 2020 at 04:30PM

In an exclusive chat with ETimes, Madhur Bhandarkar opened up about the connections being drawn between Sushant Singh Rajput’s demise and his film, ‘Heroine’, his take on star power and more.

Five statements by SSR's family lawyer August 17, 2020 at 04:30PM

'गोरखा' के लिए जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी को रक्षा मंत्रालय की अनुमति का इंतजार, ताकि बाद में कोई आपत्ति ना उठाए August 17, 2020 at 04:00PM

अक्षय कुमार के अलावा जॉन अब्राहम ही ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने लॉकडाउन के बीच फिल्म मेकर्स को अपनी तारीखें दीं। जॉन अब्राहम ‘मुंबई सागा’ और ‘सत्‍यमेव जयते 2’ के अलावा निखिल आडवाणी के बैनर की ‘गोरखा’ कर रहे हैं। जो कि सेना की गोरखा रेजिमेंट की कहानी पर आधारित होगी। निखिल आडवाणी के प्रोडक्‍शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फिल्‍म में कैरेक्‍टर का स्‍केच और कहानी कैसी होगी, उससे डिफेंस मिनिस्‍ट्री को अवगत करा दिया गया है।

प्रोडक्‍शन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, 'लॉकडाउन के फेज में डिफेंस मिनिस्‍ट्री से परमिशन लेने के लिए जरूरी औपचारिकताओं का काम पूरा कर लिया गया है। अब बस उनकी तरफ से फिल्‍म को हरी झंडी मिलनी बाकी है, कि फिल्‍म में जिस तरीके से गोरखा रेजिमेंट को दिखाया जाएगा, उस पर विभाग को कोई आपत्ति नहीं है।

रक्षा मंत्रालय से इजाजत मिलने के बाद ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने को लेकर शेड्यूल तय किया जाएगा। प्रोडक्‍शन के लोग नहीं चाहते कि आगे चलकर फिल्‍म को लेकर मंत्रालय की किसी तरह की आपत्ति का सामना करना पड़े।

इन दिनों ‘गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल’ और कई साल पहले ‘एयरलिफ्ट’ को लेकर विवाद हुआ था और उन्हें संबंधित विभागों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। जबकि इमरान हाशमी की ‘कैप्‍टन नवाब’ फाइनेंस की कमी और रक्षा मंत्रालय से जवाब आने में हुई देरी की वजह से बंद ही हो गई।

दरअसल ‘एयरलिफ्ट’ की रिलीज के बाद विदेश विभाग के कई ब्‍यूरोक्रेट्स ने ऐतराज दर्ज किया था कि क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर फिल्‍म में तथ्‍यों से छेड़छाड़ हुई है। इस पर फिल्‍म के मेकर राजा कृष्‍ण मेनन ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि उन लोगों ने शूट पर जाने से पहले विदेश मंत्रालय को स्क्रिप्‍ट और चिट्ठी भेजी थी, पर कई हफ्तों के इंतजार के बावजूद जवाब नहीं मिले। मजबूरन टीम को शूट पर जाना पड़ा।

‘गुंजन सक्‍सेना: द कारगिल गर्ल’ को भी एयरफोर्स की नाराजगी झेलना पड़ रही है और एक पूर्व महिला वायुसेना अधिकारी ने तो खुलकर फिल्मों में गलत तथ्यों को पेश करने का आरोप लगाया है। हालांकि अपने पुराने इंटरव्‍यूज में उनका स्‍टैंड ठीक उलट रहा था।

जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी इस तरह के विवाद नहीं चाहते हैं। तभी 'गोरखा' की शूट पर जाने से पहले वो डिफेंस मिनिस्‍ट्री से सारी इजाजतें हासिल कर लेना चाहते हैं। इस बारे में हमने निखिल आडवाणी से भी संपर्क करने की कोशिश की। मगर खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से आधि‍कारिक जवाब मिलना बाकी था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Waiting for the approval of the Ministry of Defense to John Abraham and Nikhil Advani for 'Gorkha', so that no one would later raise any objection

Music fraternity mourn the demise of pt Jasraj August 17, 2020 at 02:43PM

Tributes poured in from the music fraternity for the legendary classical vocalist Pandit Jasraj who breathed his last on Monday.

Anupam wishes Robert De Niro on his birthday August 17, 2020 at 01:45PM

Anupam Kher is quite active on social media and loves to keep fans updated about his day-to-day activities through regular posts. Now, he took to Instagram to share pictures and videos with Hollywood star Robert De Niro to wish him on his birthday.

Vid: Prabhas & Om Raut tease big announcement August 17, 2020 at 11:48AM

Ever since Telugu superstar Prabhas posted on Instagram hinting that he has something big lined up with filmmaker Om Raut, countdown as well as conjectures started among fans over what the project might be.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी राकेश बेदी की एंट्री, बोले- 12 साल पहले भी ऑफर हुआ था शो लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी थी August 17, 2020 at 02:30PM

वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी जल्द ही टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आएंगे। इस बारे में दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसी किरदार के लिए 12 साल पहले भी सीरियल के मेकर्स ने उन्हें एप्रोच किया था। हालांकि उस वक्त बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब जब फिर से ये ऑफर मिला है तो वे चाहते हैं कि ये लम्बे समय तक चले।

राकेश बेदी ने बताया, 'असित मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उनके साथ कुछ पुराने प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चूका हूं। यूं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तारक मेहता की कहानी पर आधारित था हालांकि मेकर्स ने फिर इसे जेठालाल की कहानी बना दिया।'

'मुझे याद है 12 साल पहले जब इस शो की शुरुआत हुई थी तो मुझे शो में तारक मेहता (शैलेश लोढ़ा) के बॉस का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन कुछ वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब इतने सालों बाद मेकर्स चाहते हैं कि तारक मेहता की कहानी को एक्स्प्लोर किया जाए और इसीलिए उन्होंने मुझे फिर से उनके बॉस का रोल ऑफर किया है।'

उन्होंने आगे बताते हुए कहा, 'मैंने शूटिंग शुरू कर दी है और फिलहाल मेकर्स इस किरदार को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं और उस पर ऑडियंस का रिएक्शन देखना चाहते हैं। अब वे कैसे करते हैं, ये तो मैं भी फिलहाल नहीं जानता लेकिन उम्मीद करता हूं कि ये रोल लोगों को पसंद आए। अब ये केमियो रोल होगा या फुल-फ्लेज्ड ये तो वक्त ही बताएगा।'

खुद इस शो को देखने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो इतना ज्यादा नहीं देखता। हां जानता हूं कि ये शो काफी पॉपुलर है लेकिन मैं इस शो को ज्यादा फॉलो नहीं करता। हां, मैं और दिलीप जोशी (जेठालाल) बहुत पुराने दोस्त हैं। हमने कई शोज में एक साथ काम किया है और उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।'

'तारक मेहता' के अलावा राकेश बेदी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' में भूरे लाल (अंगूरी भाभी के पिता) के किरदार में भी कभी-कभी नजर आते हैं।

वैसे आपको बता दें कि जेठालाल के किरदार की पहली पसंद दिलीप जोशी नहीं बल्कि दिवंगत जतिन कनकिया थे। लेकिन दुर्भाग्यवश कैंसर की वजह से शो बनने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। राकेश बेदी और जतिन कनकिया पॉपुलर शो 'श्रीमान-श्रीमती' का हिस्सा भी रह चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rakesh Bedi's entry in 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah', said - The show was offered 12 years ago but the talk could not proceed.

लोगों को कुपोषण से बचाने के लिए जैकलीन फर्नांडीज ने एक फाउंडेशन से मिलाया हाथ, दो गांवों की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली August 17, 2020 at 02:00PM

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने महाराष्ट्र के पथराड़ी और सकुर गांवों के ग्रामीणों के पोषण हेतु 'एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन' के साथ भागीदारी की है। इससे पहले भी, महामारी के प्रारंभिक चरण के दौरान कुपोषण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उन्होंने इस फाउंडेशन के साथ मिलकर काम किया था।

जैकलिन ने अपने पालघर प्रोजेक्ट के लिए उनके साथ भागीदारी की है, जिसका लक्ष्य कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करना है। हालांकि ये लंबे समय तक चलने वाली प्रक्रिया है जिसमें समय लगेगा और सही कदम व उपायों के साथ ही इसे प्राप्त किया जा सकता है और इसके लिए जैकलीन हर संभव कोशिश कर रहीं है।

जैकलीन ने नहीं अपनाया शॉर्ट टर्म उपाय

कोरोना महामारी के दौरान गांवों में हालात काफी खराब हो गए हैं, जिसके बाद हर कोई अपनी तरफ से ग्रामीणों की मदद की कोशिश कर रहा है। लेकिन जैकलीन ने शॉर्ट टर्म सॉल्यूशन देने के बजाय गांवों को गोद ले लिया है और यह सुनिश्चित करने की योजना बनाई है कि वे हमेशा मुस्कुराते रहें और उन्हें कभी भी भूखमरी से ना गुजरना पड़े।

महिलाओं को बच्चों की देखभाल की ट्रेनिंग दी जाएगी

इस साझेदारी के तहत 1550 लोगों को खाना खिलाया जाएगा, जिससे उन्हें अगले तीन सालों के लिए सभी आवश्यक पोषण मिल सकेगा। इसके लिए विभिन्न समूह सत्र भी आयोजित किए जाएंगे जो पोषण पर केंद्रित होंगे। योजना के तहत महिलाओं को भी ये बताया जाएगा कि जन्म के बाद बच्चों की देखभाल कैसे करनी है, साथ ही 6 साल से कम उम्र के बच्चों की MUAC टेप के तहत कुपोषण के लिए जांच भी की जाएगी।

कोशिश रहेगी कि कोई भी कुपोषित ना रहे

सात फ्रंटलाइन श्रमिकों को प्रशिक्षण और नौकरी के दौरान भी सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, गांव में किचन गार्डन भी बनाए जाएंगे। यह सब सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और कोई भी भुखमरी या पोषण की कमी से पीड़ित न हो।

सोशल मीडिया के जरिए जैकलीन को शुक्रिया कहा

एक्शन अगेंस्ट हंगर ने जैकलीन की इस पहल के बारे में अपने सोशल मीडिया पर भी जानकारी शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है, 'आपके सहयोग के लिए जैकलीन फर्नांडीस आपका धन्यवाद और परिवार में आपका स्वागत है। इस मुश्किल समय में हमें एक साथ मिलकर काम करने और जिंदगियों में बदलाव के लिए मदद करने की जरूरत है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jacqueline Fernandez joined hands with a foundation to save people from malnutrition, took responsibility for two villages Jacqueline Fernandez adopted two villages of maharashtra to fight with malnutrition

Tenet star Elizabeth Debicki to essay the role of Princess Diana in final two seasons of The Crown   August 16, 2020 at 08:37PM

It's official! Elizabeth Debicki, who will be seen next in Christopher Nolan’s Tenet, has been roped in to star as Princess Diana in the season 5 and 6 of The Crown.

Tenet star Elizabeth Debicki to play Princess Diana in final two seasons of The Crown  

“Princess Diana’s spirit, her words, and her actions live in the hearts of so many. It is my true privilege and honour to be joining this masterful series, which has had me absolutely hooked from episode one,” Debicki said in a note on Sunday, August 16 during the announcement.

Jonathan Pryce will essay the role of Prince Philip in the final seasons of the series. Every two seasons, new actors take over the role in the series. Claire Foy portrayed the role of the Queen in the first two seasons, alongside Matt Smith as Prince Philip and Vanessa Kirby as Princess Margaret.

For the third and fourth seasons, Olivia Colman starred as the Queen, Tobias Menzies as Prince Philip, and Helena Bonham Carter as Princess Margaret.

As per the latest update, Imelda Staunton, Jonathan Pryce, and Lesley Manville will reprise Colman, Menzies, and Bonham Carter's roles, respectively, for the final two seasons.

गोवा में रेव पार्टी करते हुए 9 लाख की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया इश्क-विश्क का एक्टर कपिल, यह सेलेब्स भी ले चुके पार्टियों में ड्रग्स August 16, 2020 at 09:37PM

गोवा पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर कपिल झावेरी को रेव पार्टी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। झावेरी ने अपने विला पर रेव पार्टी दी थी जिसमें 23 लोग शामिल हुए थे। साथ ही यहां 9 लाख रू. का ड्रग्स भी बरामद किया गया है जिसमें कोकीन, एमडीएमए, एक्सटेसी की गोलियां और चरस शामिल हैं। कपिल ने दिल परदेसी हो गया और इश्क-विश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब सेलेब्स रेव पार्टी करते पकड़े गए हों, इससे पहले भी कई सेलेब्स ड्रग पार्टी में हिस्सा लेते पकड़े गए हैं।

साक्षी खन्ना​​​​​​​

'बाजीराव-मस्तानी' में संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके साक्षी खन्ना

विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना को 2011 में रेव पार्टी में शामिल होने के चलते मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था। 27 जून 2011 को मुंबई के पास कर्जत में रेव पार्टी में कई लड़के-लड़कियां भी पकड़े गए थे जिसमें साक्षी भी शामिल थे। तब उनकी उम्र 20 साल थी हालांकि मेडिकल के बाद पुलिस ने साक्षी को रिहा कर दिया था। पिछले साल खबरें थीं कि फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे साक्षी खन्ना ने इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर संन्यास का रास्ता चुना है।

अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा अग्निहोत्री

दोनों को बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।

2012 में अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा अग्निहोत्री मुंबई में हुई एक रेव पार्टी में पकड़े गए थे। दोनों की ब्लड रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि पार्टी में दोनों ने ड्रग्स ली थी। हालांकि, दोनों ने बाद में स्पष्टीकरण देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दोषी नहीं हैं और मीडिया में उनके खिलाफ दिखाई जा रही स्टोरीज से उनकी बदनामी हो रही है। अपूर्व फिल्म परदेस में नजर आए थे। वहीं दोनों को बिग बॉस 7 में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।

जिया मानेक​​​​​​​​​​​​​​

2012 में एक हुक्का बार में पकड़ी गई थीं जिया मानेक।​​​​​​​

सीरियल गोपी बहू में नजर आ चुकीं जिया मानेक भी 2012 में एक हुक्का बार में पकड़ी गई थीं। मुंबई के जाज़ा बार में जब पुलिस ने छापा मारा था तो जिया पुलिस से बचने के लिए बाहर भाग गई थीं परंतु वहां कैमरामैनों व फोटोग्राफरों से पहचान छुपाने के चक्कर में उनसे उलझ गई थीं। बाद में जिया ने सफाई देते हुए कहा था कि वह वहां हुक्का पीने नहीं गई थीं बल्कि परिवार के साथ खाना खाने गई थीं।

करण जौहर

पार्टियां देने के लिए मशहूर करण जौहर की एक हाउस पार्टी का वीडियो सामने आया था। इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई टॉप स्टार्स नजर आ रहे थे जिसमें दीपिका पादुकोण, विकी कौशल, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन के नाम शामिल थे। इस वीडियो को देख कहा गया था कि सारे सेलेब्स ने पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था। वीडियो के सामने आने के बाद सभी सेलेब्स को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bollywood celebs who caught in rave parties

बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया प्रेयर मीट में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए, अंकिता ने लिखा- प्रार्थनाएं कुछ भी बदल सकती हैं August 16, 2020 at 09:13PM

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी थी। जिसमें ऑनलाइन तरीके से दुनियाभर के लोगों ने हिस्सा लिया। श्वेता ने बताया कि शनिवार को हुई इस प्रेयर मीट में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर प्रेयर मीट के कुछ फोटोज शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'सुशांत के लिए प्रार्थना करने को लेकर दुनियाभर के एक मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हुए। ये एक आध्यात्मिक क्रांति है और ये दुनियाभर में तेज गति से आगे बढ़ रही है, हमारी प्रार्थनाएं अनुत्तरित नहीं रहेंगी।#GlobalPrayers4SSR #CBIForSSR #Godiswithus #JusticeForSushant'

अंकिता लोखंडे ने किया कमेंट

श्वेता की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'प्रार्थनाएं कुछ भी बदल सकती हैं।'

14 अगस्त को पोस्ट शेयर करते हुए दी थी जानकारी

श्वेता ने 14 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ग्लोबल प्रेयर मीट में शामिल होने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमारे साथ शामिल हों, ताकि सच सामने आ सके और हमारे प्यारे सुशांत के लिए हमें न्याय मिल सके।'

काल भैरव की उपासना की

श्वेता ने आज (सोमवार) को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज काल भैरव से प्रार्थना की और उनसे सच्चाई की ओर हमारा मार्गदर्शन करने और हमें उस ओर ले जाने के लिए कहा।' #GlobalPrayersForSSR #CBIForSSR #Warrior4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus ‬

##

शेयर किया था फैमिली वीडियो

इससे पहले रविवार को श्वेता ने सोशल मीडिया पर सुशांत के साथ अपना एक फैमिली वीडियो शेयर किया था, जिसमें सभी भाई-बहन मिलकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा था, 'हमारे पास खुशियां थीं, हम मजे में थे। हमारे पास धूप में भी सुहाना मौसम था। लेकिन मौसम की तरह ही वो मुस्कान और वो गाने भी चले गए हैं। काश हम सब फिर से एक साथ हो पाते।' #Youwillstayinourheartsforever #comeback ‬

##

सुशांत की मौत को हो चुके दो महीने

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटकते हुए पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बताया था कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की है। हालांकि इसके बाद 25 जुलाई को उनके पिता केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था।

इसके बाद बिहार सरकार की सिफारिश पर इस केस को सीबीआई को सौंप दिया गया। सुशांत के परिवार ने रिया पर 15 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप भी लगाया है। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले की जांच कर रहा है और वो अबतक कई लोगों से पूछताछ कर चुका है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput’s sister Shweta says over 1 million people joined prayer meet, Ankita Lokhande comments ‘prayers can change anything’

Nishikant Kamat on life support August 16, 2020 at 08:34PM

Bollywood filmmaker Nishikant Kamat passed away today at a city hospital in Hyderabad. The 50-year old filmmaker had been diagnosed with Chronic Liver Disease and other secondary infections. Marathi actor Jaywant Wadkar, who was in touch with his close associate Ajay Rai in Hyderabad, had confirmed the same.