Friday, October 2, 2020

Ali Abbas Zafar confirms that Katrina Kaif has begun physical training for their upcoming superhero project October 02, 2020 at 06:43PM

Ali Abbas Zafar has currently shifted to Dubai with his team on a temporary basis to work on his upcoming two-part superhero film with Katrina Kaif in the lead. The Tiger Zinda Hai director announced a while ago that Katrina will be seen playing the protagonist in the films. With the lockdown, there are a lot of apprehensions and most of the celebrities are waiting to get back to work. However, it looks like 2021 comes bearing good news for Katrina Kaif as the actress will be seen stepping out of her comfort zone.

Ali Abbas Zafar confirms that Katrina Kaif has begun physical training for their upcoming superhero project

Ali Abbas Zafar, in an interview with a portal, confirmed that Katrina Kaif has already begun the physical training required for her role in the two-part films. According to Ali, if everything works out well then they will start shooting sometime in January 2021. Because Katrina has a few prior commitments that she needs to wrap up before working on these films, they had to push the shoot a little ahead. Ali Abbas Zafar and his team have stationed in Dubai for time being since they are working with an international team and it is difficult to travel in-and-out of India due to the COVID-19 situation.

On the work front, Ali Abbas Zafar will also be directing a web series called Tandav starring Saif Ali Khan and has produced the recently-released Khaali Peeli starring Ananya Panday and Ishaan Khatter.

Also Read: EXCLUSIVE: Aishwarya, Deepika, Katrina’s favourite makeup artist Daniel Bauer divulges all their beauty secrets

Sushant Singh Rajput Death Case: AIIMS rules out the murder angle October 02, 2020 at 06:27PM

Late actor Sushant Singh Rajput's death is currently being investigated by the Central Bureau Of Investigation (CBI). As per the latest report by NDTV, AIIMS has reportedly ruled out the murder angle. The sources have told the news channel that AIIMS has dismissed the theories about strangling and poisoning.

Sushant Singh Rajput Death Case: AIIMS rules out the murder angle

The actor was found dead in his Bandra apartment on June 14 and the primary cause was stated as asphyxia or suffocation, in simpler terms. While his family was keen on the CBI investigating the case, the Supreme Court had granted the permission, and soon after recreating the scene of the incident in his Bandra apartment, and questioning the primary accused Rhea Chakraborty, the CBI had nullified the aspect of murder.

A team of four doctors from AIIMS was asked to study the forensics report of the autopsy and the viscera received by them was very less in quantity and degenerative. According to NDTV, "Sources said that AIIMS Panel has completed the examination and closed the file after giving conclusive medico-legal opinion in this case and the CBI is corroborating the report with their investigation."

It further reveals that according to circumstantial evidence, it was a case of suicide. The report further stated that CBI is likely to continue its probe into abetment to suicide as Sushant Singh Rajput's family had filed a case with Bihar Police against Rhea Chakraborty and others. "All aspects are still open in the probe if any evidence comes to light proving otherwise, Section 302 of the Indian Penal Code (murder) will be added, but nothing has come up in 45 days of the probe," the sources told NDTV.

ALSO READ: “Please stop being so gullible” – Farhan Akhtar blasts reports claiming Sushant Singh Rajput’s former cook Keshav works for him

सुशांत को ड्रग्स शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत देते थे, दिशा की मौत के बाद कम खाने लगे थे सुशांत, नाराज भी रहने लगे थे October 02, 2020 at 07:44PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके कुक नीरज ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, हाउस कीपर दीपेश सावंत और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक उन्हें ड्रग्स, खासकर मारिजुआना दिया करते थे। हालांकि, नीरज ने सुशांत की मौत से पहले वाली रात उनके बांद्रा स्थित घर में किसी भी तरह की पार्टी की बात से इनकार किया है।

दिशा की मौत के बाद कम खाने लगे थे सुशांत : नीरज

टाइम्स नाउ से बातचीत में नीरज ने बताया कि अपनी मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत ने कम खाना शुरू कर दिया था। वे कहते हैं, "हालांकि, वे ठीक थे। वे नॉर्मली बातचीत कर रहे थे और डिप्रेस्ड दिखाई नहीं दे रहे थे। हमने कभी दिशा के बारे में नहीं सुना था और न ही उन्हें देखा था। सर, कुछ नाराज रहने लगे थे और कम खाने लगे थे।"

रिया नहीं कर रही थीं सुशांत के स्टाफ को कंट्रोल

नीरज ने उन आरोपों का खंडन भी किया, जिनमें कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके फाइनेंस और हाउस स्टाफ को कंट्रोल कर रही थीं। सुशांत की मौत के बाद से लगातार चर्चा है कि रिया ने अभिनेता के कई स्टाफ मेंबर्स को हटाकर अपनी पसंद के सदस्यों को रख लिया था।

बकौल नीरज, "हमारे ऊपर ज्यादा दबाव नहीं था। हमारे लिए सर और मैम दोनों ही बराबर थे। अगर हम गलती करते थे तो वे (रिया) हम पर चिल्लाती थीं। लेकिन किसी तरह का दबाव नहीं बनाती थीं। सर ने उन्हें अधिकार दे रखा था। उन्होंने हमें मैम के इंस्ट्रक्शन फॉलो करने के लिए कहा था।"

14 जून के बारे में नीरज ने यह कहा

नीरज ने 14 जून के घटनाक्रम को याद करते हुए कहा, 'सुशांत सर को सुबह पानी मैंने दिया था, जबकि जूस केशव ने दिया था। सुबह 8 बजे के आसपास मैं सुशांत सर से आखिरी बार मिला था। सर उसके बाद कमरे में चले गए और बाहर नहीं आए।"

13 जून को रिया-सुशांत की मुलाकात का खंडन

नीरज ने इस बातचीत में कहा था कि सुशांत के घर पर 13 जून की शाम न कोई पार्टी हुई, न कोई आया और न ही वे घर से बाहर गए थे। रिया चक्रवर्ती भी 8 जून के बाद उनके घर पर कभी नहीं आईं। सीबीआई द्वारा उन्हें सरकारी गवाह बनाने के दावे को भी नीरज ने गलत करार दिया है। मीडिया के एक वर्ग में चल रहा है कि नीरज के कई दिनों से गायब हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि वे दिल्ली स्थित अपने घर में हैं और जांच एजेंसियों को सहयोग कर रहे हैं।

रिया चक्रवर्ती ने नीरज को नौकरी पर रखा था

नीरज सिंह सुशांत के घर उनकी मौत से 8 महीने पहले से काम कर रहे थे। उन्हें रिया चक्रवर्ती ने ही नौकरी पर रखा था। नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीरज सिंह सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 8 महीने पहले से उनके कुक थे।

Prasoon Joshi backs Kangana Ranaut October 02, 2020 at 07:02PM

CBFC Chairman Prasoon Joshi recently came out in support of Kangana Ranaut in the ongoing Bollywood drug row. According to him, Kangana is telling her truth and it should not be trivialised.

Celebs who welcomed pets amid lockdown October 02, 2020 at 06:30PM

SSR case:AIIMS report rules out murder angle October 02, 2020 at 06:37PM

AIIMS, in its report to the Central Bureau of Investigation (CBI), ruled out the theories of poisoning and strangling floated by Sushant Singh Rajput’s family and lawyer. T

Raveena's sweet b'day post for husband October 02, 2020 at 06:11PM

On the occasion of Anil’s birthday today, Raveena took to her social media handles to share a sweet post for her darling husband and it is sure to warm your heart.

Couples who stayed together during lockdown October 02, 2020 at 05:30PM

Fans go gaga over Big B's throwback picture October 02, 2020 at 05:21PM

Big B recently took a trip down memory lane and shared a throwback picture of himself from his younger days. Needless to say, he looked dapper as ever in the old picture.

Abhishek Bachchan claps back at troll October 02, 2020 at 05:02PM

Abhishek Bachchan, who has recently been dealing with a lot of hate online, gave it back to a troll yesterday for calling him a‘ product of nepotism’. Junior Bachchan said the person was ill-informed, immature, and naïve.

Marvel movies and their new release dates October 02, 2020 at 04:30PM

NCB to re-examine KJo's 2019 party video October 01, 2020 at 10:19PM

The Narcotics Control Bureau has responded to filmmaker Karan Johar’s party video of 2019. The party was attended by Deepika Padukone, Ranbir Kapoor, Arjun Kapoor, Varun Dhawan, Malaika Arora, Vicky Kaushal and others. It is being said that the NCB will re-examine the party video.

When celebs turned drivers for their partner October 01, 2020 at 09:27PM

प्रियंका चोपड़ा बोलीं- हमें शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि हम अपनी महिलाओं के लिए कुछ भी करने में असफल रहे October 01, 2020 at 09:31PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद इसी राज्य के बलरामपुर में 22 साल की लड़की के गैंगरेप उसके साथ हुई बर्बरता पर प्रियंका चोपड़ा ने गुस्सा जताया है। एक्ट्रेस ने घटना पर रोष जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "बलरामपुर से और डराने वाली खबर...हर रेप सिर्फ दूसरा नंबर नहीं है। इसके पीछे एक परिवार होता है, जिसे हमेशा के लिए डर के साथ रहना होता है। हम में से हर एक को क्रूरता के इन बेरोकटोक कृत्यों के लिए शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि हम अपनी महिलाओं के लिए कुछ भी करने में असफल रहे।"

हाथरस की घटना पर भी फूटा था गुस्सा

इससे पहले प्रियंका ने हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर भी गुस्सा जताया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "अनादर और दुर्व्यवहार, झुंझलाहट और गुस्सा, दुख और निराशा, ये इमोशंस बार-बार आ रहे हैं। ये बर्बरता बार-बार क्यों? हमेशा महिलाओं, युवा लड़कियों का रेप के बाद रेप होता है और हम रोते हैं, वे रोते हैं, फिर भी कोई चीख नहीं सुनता। नफरत क्यों? क्या पैरेंट्स अपने बेटों की परवरिश ऐसे कर रहे हैं? क्या कानून चीख पुकार पर मूक है? और कितनी निर्भया? और कितने साल?"

अनुष्का शर्मा ने जताई हैरानी

अनुष्का शर्मा ने भी बलरामपुर की घटना पर हैरानी जताई है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, "बमुश्किल कुछ ही वक्त बीता था कि हमने एक और वीभत्स रेप के बारे में सुना। कौन-सी दुनिया के राक्षस है ये, जो सोचते हैं कि वे युवा जिंदगी के साथ ऐसा कर सकते हैं। यह समझ से परे है, परेशान करने वाला है। क्या इन लोगों के दिमाग में कोई डर है? एक सोसाइटी के तौर पर हम उनके अंदर कैसे डर भर सकते हैं और हमारी महिलाओं को सुरक्षित कर सकते हैं?"

अनुष्का शर्मा भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म अयोध्या में हुआ था। हालांकि, उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई है। क्योंकि उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा के ट्रांसफर के चलते परिवार वहां शिफ्ट हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रियंका का चोपड़ा का बचपन उत्तर प्रदेश के बरेली में बीता है। उनके पिता कैप्‍टन डॉ. अशोक चोपड़ा की पोस्टिंग बरेली में होने पर पूरा परिवार यहां शिफ्ट हो गया था। यहीं के सेंट मारिया गोरिटी कॉलेज से प्रियंका की कुछ पढ़ाई भी हुई।

घर तोड़ने वाली महिला नहीं बनना चाहती थीं आशा पारेख, इसलिए शादीशुदा नासिर हुसैन से शादी ना होने पर किसी और से भी नहीं की शादी October 01, 2020 at 08:58PM

वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख 78 साल की हो गई हैं। 2 अक्टूबर, 1942 को जन्मी आशा ने बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की। फिल्म मेकर नासिर हुसैन के साथ उनके अफेयर ने सुर्खियां जरूर बटोरी थीं लेकिन दोनों का प्यार शादी तक नहीं पहुंच पाया। इसकी वजह क्या रही, इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था।

कभी नासिर हुसैन के प्यार में थीं आशा, इसलिए नहीं की शादी

फिल्म मेकर नासिर हुसैन के साथ आशा ने 'दिल देके देखो', 'तीसरी मंजिल' और 'कारवां' सहित 7 फिल्मों में साथ काम किया। आशा बताती हैं, "हां, नासिर साहब ही एकमात्र ऐसे मर्द थे जिनसे मैंने प्यार किया। मैं कभी भी घर तोड़ने वाली नहीं बनना चाहती थी। मेरे और नासिर साहब के परिवार के बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई। मैं कभी हुसैन को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थीं, और इसी डर से मैंने शादी नहीं की।

नासिर की बात करें तो आशा से प्यार में पड़ने के दौरान वह शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे। उनका जिक्र आशा ने अपनी बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' में भी किया था। यह बायोग्राफी खालिद मोहम्मद ने लिखी थी जो कि 2017 में पब्लिश की थी।

इस किताब की लॉन्चिंग पर आशा ने कहा था, मेरे जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका जिक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं तो फिर इसे लिखने का कोई अर्थ ही नहीं है।

शायद ऊपरवाले ने मेरी जोड़ी नहीं बनाई

आशा ने आगे कहा था, "मेरा मानना है कि शादियां ऊपर से तय होती हैं और शायद इस मामले में भगवान मेरी जोड़ी बनाना ही भूल गए। मेरी शादी का संयोग ही नहीं था, इसलिए मेरी शादी नहीं हुई। मेरी मां चाहती थी कि मेरी शादी किसी तरह हो जाए।

शादी के लिए प्रपोजल आए थे, लेकिन कुछ जमा नहीं। मम्मी को किसी ने कहा था कि इसकी शादी मत करना। फिर भी उन्होंने बहुत कोशिश की, लेकिन वाकई में ऐसा ही हुआ। किसी ने प्रिडिक्ट किया था कि शादी करेंगे तो यह टिकेगी नहीं। मम्मी भी विश्वास नहीं करती थीं, इसलिए कहती थीं कि ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने काफी कोशिश की थी कि मेरी शादी हो जाए, लेकिन नहीं हुई।

मेरा मानना था कि शादी होने से ज्यादा जरूरी है अच्छी शादी होना। सिर्फ शादी का टैग लगाने के लिए मैं शादी नहीं करना चाहती थी। मेरी इच्छा थी कि मैं शादी तभी करूं जब मुझे मेरा मनपसंद साथी मिले। ऐसा नहीं हुआ, इसलिए मैंने शादी नहीं की।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asha Parekh birthday special: know interesting facts about her love story

Exclusive! Asha Parekh on nepotism debate October 01, 2020 at 08:32PM

She has been hailed in Bollywood as the ‘hit’ girl and remains one of the few actresses whose name has featured before the hero's name in a film. She is probably one of the few Gujarati girls who achieved glory in the Hindi film industry. Asha Parekh turns 78 today and she remains a woman who has worn many hats – actor, director, producer, distributor and an authority figure of several film bodies. During her tenure as the CBFC chairperson she took radical decision and while managing CINTAA ensured that it has a house of its own. In a freewheeling conversation with ETimes, the actress with the Midas touch reveals more.

SSR's friend, ex-manager protest in Delhi October 01, 2020 at 09:05PM

Sushant Singh Rajput’s friend Ganesh Hiwarkar and ex-manager Ankit Acharya have started the protest at the Jantar Mantar in Delhi. On Mahatma Gandhi’s birth anniversary, the duo organized the protest which was joined by the fans of Sushant to seek justice for him.

SSR's fans put up hoardings on Mumbai streets October 01, 2020 at 08:32PM

Sushant Singh Rajput’s US-based sister Shweta Singh Kirti, who is quite active on social media, has taken to her Twitter handle and shared the hoardings placed in Mumbai for her brother. The fans of the late actor have put up hoardings across Mumbai to seek justice for him.