Monday, January 4, 2021
Katrina’s beautiful b'day wish for Deepika January 04, 2021 at 08:46PM
एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा 39 करोड़ रुपए का घर, तीन फ्लोर में फैली हुई है उनकी यह नई प्रॉपर्टी January 04, 2021 at 08:18PM
बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने मुंबई में नया घर खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 39 करोड़ रुपए में खरीदा गया यह घर जुहू के विले पार्ले स्कीम में है, जो मुंबई की सबसे लग्जरी और हाईफाई लोकेलिटीज में से एक है। इस घर को खरीदने के साथ ही वे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अजय देवगन और एकता कपूर जैसे कई दिग्गज सेलिब्रिटीज की पड़ोसन बन गई हैं।
4,144 वर्गफीट में फैला है घर
जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 4,144 वर्गफीट फैला जान्हवी कपूर का यह घर बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें माले पर स्थित है। जान्हवी ने 10 दिसंबर को इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई है। इसके लिए उन्होंने 78 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। जान्हवी फिलहाल, लोखंडवाला में पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ रह रही हैं।
2018 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
जान्हवी कपूर ने 2018 में शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क' से ईशान खट्टर के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक थी। इसके बाद उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुईं 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में देखा जा चुका है।
उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'रूही अफजाना' और 'दोस्ताना 2' शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नयनतारा स्टारर तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' की हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्दी ही पंजाब में शुरू होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Exclusive! Kangana Ranaut spotted at the gym January 04, 2021 at 07:40PM
वेकेशन की फोटोज पर कंगना ने दिलजीत को किया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब; बोले-तुम्हें अपना PR रख लेता हूं January 04, 2021 at 07:33PM
कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। दरअसल कुछ दिनों पहले दिलजीत ने अपनी न्यू इयर वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन फोटोज में दिलजीत को बर्फीले पहाड़ों के बीच देखा जा सकता है। इस पर कंगना ने दिलजीत पर तंज कसते हुए उन्हें 'लोकल क्रांतिकारी' बताया। इसके जवाब में दिलजीत ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो पर कंगना ने भी पलटवार किया। फिर जवाब में दिलजीत ने कंगना को अपना PR रख लेने की बात तक कह दी।
यह है पूरा मामला
पहले कंगना ने दिलजीत द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वेकेशन के फोटोज पर कमेंट करते हुए कहा, "वाह ब्रदर, देश में आग लगाकर, किसानों को सड़क पर बैठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में सर्दियों का मजा ले रहे हैं, वाह। इसको कहते हैं लोकल क्रांति।
इसके जवाब में दिलजीत ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक पंजाबी बुजुर्ग किसान महिला कंगना को थप्पड़ मारने की बात कहते दिखाई दे रही हैं। दिलजीत ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह मत सोचना, हम पंजाबी तुम्हारे द्वारा दिए गए बयानों को भूल गए हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे।
## ##इसके बाद कंगना ने दिलजीत के इस वीडियो का जवाब देते हुए लिखा, "वक्त बताएगा दोस्त कौन किसानों के हक के लिए लड़ा और कौन उनके खिलाफ। सौ झूठ एक सच को नहीं छुपा सकते, और जिसको सच्चे दिल से चाहो वो तुम्हें कभी नफरत नहीं कर सकता। तुझे क्या लगता है तेरे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा? हा हा इतने बड़े-बड़े सपने मत देख, तेरा दिल टूटेगा।"
##
दिलजीत ने कंगना के इस जवाब पर पलटवार करते हुए कहा, "पता नहीं किसानों से आपको क्या प्रॉब्लम है। मेडम हम सारे पंजाबी किसानों के साथ हैं और तुम्हारे बारे में तो कोई बात भी नहीं करता है। दिलजीत ने आगे लिखा, मैं तुम्हें अपना PR बना लेता हूं। क्योंकि मैं तुम्हारे दिमाग से कभी जाता ही नहीं हूं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara kickstarts 2021 with another holiday January 04, 2021 at 05:37PM
Bhagyashree: Initially refused Maine Pyar Kiya January 04, 2021 at 04:30PM
कभी फरदीन के पीछे खड़े होकर मॉडलिंग करती थीं दीपिका पादुकोण, 13 साल में बन गईं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री January 04, 2021 at 04:35PM
दीपिका पादुकोण 35 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में जन्मी दीपिका ने 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे 26 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। कैसे बैकग्राउंड मॉडल से टॉप एक्ट्रेस बनीं दीपिका, जानिए उनका सफर...
बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं दीपिका
दीपिका भले ही आज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वो महज बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं। उस वक्त तो उन्हें कोई पहचानता भी नहीं था। उसी दौरान की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें फरदीन खान शो स्टॉपर हैं और दीपिका बैकग्राउंड मॉडल के तौर पर उनके काफी पीछे नजर आ रही हैं। ये फोटो फिल्म 'नो एंट्री' के बाद हुए एक इवेंट की है, जिसमें दीपिका बतौर बैकग्राउंड मॉडल फरदीन के काफी पीछे नजर आई थीं।
मलाइका की सिफारिश से मिली 'ओम शांति ओम'
'ओम शांति ओम' की डायरेक्टर फराह खान अपनी फिल्म के लिए नया चेहरा तलाश रही थीं। उन्होंने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से मदद मांगी। फराह ने मलाइका से कहा कि वे उन्हें शाहरुख के अपोजिट किसी नई मॉडल का नाम सुझाएं। जब मलाइका ने इस बारे में अपने दोस्त डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स बताया तो उन्होंने दीपिका पादुकोण को फिल्म में कास्ट करने की सलाह दी। दीपिका ने उस वक्त वेन्डेल के लिए लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया था।
वेन्डेल रोड्रिक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में कहा था, "मैंने लैक्मे फैशन वीक का कलेक्शन दिखाया और यह दीपिका के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। फराह खान ने मेरी दोस्त मलाइका को शाहरुख के अपोजिट नए चेहरे की सलाह मांगी थी। उस वक्त फिल्म का वर्किंग टाइटल 'ओम शांति ओम' नहीं था। मैंने दीपिका का नाम सुझाया, जिन्हें तब मॉडलिंग में आए दो साल ही हुए थे। मलाइका को दीपिका पसंद आईं और उन्होंने उन्हें फराह खान को रिकमंड कर दिया।"
किस्मत और मौके का अहम रोल
दीपिका पादुकोण की मानें उन्हें 'ओम शांति ओम' दिलाने में किस्मत और मौके का अहम रोल रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं मुंबई आ गई। मेरी जिंदगी में अनिल आनंद थे, जिन्होंने मुझे इस दिशा में धकेला। अतुल कास्वेकर (फोटोग्राफर) पहले इंसान थे, जिन्होंने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे मुंबई आना चाहिए।"
दीपिका ने आगे कहा था, "फराह उस वक्त 'ओम शांति ओम' बना रही थीं और उन्हें न्यूकमर की जरूरत थी। वे किसी भी स्थापित अभिनेत्री को फिल्म में ले सकती थीं, लेकिन उन्होंने न्यूकमर को चुना। उन्होंने मेरे सभी विज्ञापन देखे और तय किया कि मैं रोल के लिए परफेक्ट हूं। तब वे मुझे जानती तक नहीं थीं। उन्होंने मुझे विज्ञापनों में देखा और शाहरुख के अपोजिट कास्ट करने का रिस्क ले लिया।"
नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रहीं
मॉडलिंग में आने से पहले दीपिका पिता प्रकाश पादुकोण की तरह ही बेडमिंटन में हाथ आजमा रही थीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "मैंने नेशनल लेवल तक बेडमिंटन खेला है। लेकिन बाद में अहसास हुआ कि मेरा दिल मॉडलिंग की ओर है। उस समय तक फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन मॉडलिंग के दो साल बाद मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे तो मैंने कहीं और जाने का इरादा छोड़ दिया। उस वक्त मैं 18 साल की थी।" दीपिका ने पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' कन्नड़ में की थी। हालांकि, उनकी मानें तो इससे पहले उन्हें 'ओम शांति ओम' ऑफर हो गई थी।
अब सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है। भंसाली की 'पद्मावत' के लिए दीपिका को 11 करोड़ रुपए मिले थे। हालांकि, अब दीपिका एक फिल्म के लिए 12 से 14 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म '83' के लिए उन्होंने 13 करोड़ की फीस ली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today