Monday, January 4, 2021

Deepika's throwback pic with her besties January 04, 2021 at 09:01PM

Wishes are pouring in from all sides on social media for the very beautiful Deepika Padukone as she celebrates her 35th birthday today on January 5. On this special occasion, we got our hands on a throwback picture of the actress with her besties and it is simply unmissable!

KGF 2 teaser will be unveiled on THIS date January 04, 2021 at 08:35PM

Helmed by Prashanth Neel, 'KGF: Chapter 2' is one of the highly anticipated movies of the year. The film features Kannada star Yash, Sanjay Dutt, Raveena Tandon among others in pivotal roles. Recently, Raveena took to her Instagram handle to make an announcement.

Harry and Olivia spark off dating rumours January 04, 2021 at 08:19PM

Harry Styles and Olivia Wilde have sparked off dating rumours after photos of the two holding hands at a friend’s wedding turned up online.

Katrina’s beautiful b'day wish for Deepika January 04, 2021 at 08:46PM

Today Bollywood actress Deepika Padukone turned a year older and social media is buzzing with several heartfelt wishes for the actress. While her fans are trending #HappyBirthdayDeepikaPadukone on Twitter since last night, Bollywood celebs including Katrina Kaif have now joined the social bandwagon too.

Is Kiara wearing Sidharth’s yellow shirt? January 04, 2021 at 07:58PM

Actress Kiara Advani, who was last seen in ‘Indoo Ki Jawani’, was seen celebrating the New Year with rumoured beau and actor Sidharth Malhotra in the Maldives. They were spotted leaving together for the vacay at the airport.

एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा 39 करोड़ रुपए का घर, तीन फ्लोर में फैली हुई है उनकी यह नई प्रॉपर्टी January 04, 2021 at 08:18PM

बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने मुंबई में नया घर खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 39 करोड़ रुपए में खरीदा गया यह घर जुहू के विले पार्ले स्कीम में है, जो मुंबई की सबसे लग्जरी और हाईफाई लोकेलिटीज में से एक है। इस घर को खरीदने के साथ ही वे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अजय देवगन और एकता कपूर जैसे कई दिग्गज सेलिब्रिटीज की पड़ोसन बन गई हैं।

4,144 वर्गफीट में फैला है घर

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 4,144 वर्गफीट फैला जान्हवी कपूर का यह घर बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें माले पर स्थित है। जान्हवी ने 10 दिसंबर को इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई है। इसके लिए उन्होंने 78 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। जान्हवी फिलहाल, लोखंडवाला में पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ रह रही हैं।

2018 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

जान्हवी कपूर ने 2018 में शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क' से ईशान खट्टर के अपोजिट बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक थी। इसके बाद उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुईं 'घोस्ट स्टोरीज' और 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में देखा जा चुका है।

उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'रूही अफजाना' और 'दोस्ताना 2' शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे नयनतारा स्टारर तमिल फिल्म 'कोलामावु कोकिला' की हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग जल्दी ही पंजाब में शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Janhvi Kapoor Purchased New House worth Rs 39 crore, Became Neighbour Of celebrities like Amitabh Bachchan

Exclusive! Kangana Ranaut spotted at the gym January 04, 2021 at 07:40PM

Bollywood actress Kangana Ranaut has resumed work in full swing ever since she returned to Mumbai after a long break. While the actress is currently maintaining a busy schedule with her back-to-back promising films, the diva was exclusively papped by our shutterbugs in the city while making her way to the gym today.

वेकेशन की फोटोज पर कंगना ने दिलजीत को किया ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब; बोले-तुम्हें अपना PR रख लेता हूं January 04, 2021 at 07:33PM

कंगना रनोट और दिलजीत दोसांझ के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है। दरअसल कुछ दिनों पहले दिलजीत ने अपनी न्यू इयर वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन फोटोज में दिलजीत को बर्फीले पहाड़ों के बीच देखा जा सकता है। इस पर कंगना ने दिलजीत पर तंज कसते हुए उन्हें 'लोकल क्रांतिकारी' बताया। इसके जवाब में दिलजीत ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो पर कंगना ने भी पलटवार किया। फिर जवाब में दिलजीत ने कंगना को अपना PR रख लेने की बात तक कह दी।

यह है पूरा मामला

पहले कंगना ने दिलजीत द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वेकेशन के फोटोज पर कमेंट करते हुए कहा, "वाह ब्रदर, देश में आग लगाकर, किसानों को सड़क पर बैठाकर लोकल क्रांतिकारी विदेश में सर्दियों का मजा ले रहे हैं, वाह। इसको कहते हैं लोकल क्रांति।

इसके जवाब में दिलजीत ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक पंजाबी बुजुर्ग किसान महिला कंगना को थप्पड़ मारने की बात कहते दिखाई दे रही हैं। दिलजीत ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, यह मत सोचना, हम पंजाबी तुम्हारे द्वारा दिए गए बयानों को भूल गए हैं। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे।

## ##

इसके बाद कंगना ने दिलजीत के इस वीडियो का जवाब देते हुए लिखा, "वक्त बताएगा दोस्त कौन किसानों के हक के लिए लड़ा और कौन उनके खिलाफ। सौ झूठ एक सच को नहीं छुपा सकते, और जिसको सच्चे दिल से चाहो वो तुम्हें कभी नफरत नहीं कर सकता। तुझे क्या लगता है तेरे कहने से पंजाब मेरे खिलाफ हो जाएगा? हा हा इतने बड़े-बड़े सपने मत देख, तेरा दिल टूटेगा।"

##

दिलजीत ने कंगना के इस जवाब पर पलटवार करते हुए कहा, "पता नहीं किसानों से आपको क्या प्रॉब्लम है। मेडम हम सारे पंजाबी किसानों के साथ हैं और तुम्हारे बारे में तो कोई बात भी नहीं करता है। दिलजीत ने आगे लिखा, मैं तुम्हें अपना PR बना लेता हूं। क्योंकि मैं तुम्हारे दिमाग से कभी जाता ही नहीं हूं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Diljit Dosanjh reacts after Kangana Ranaut slams him for holidaying abroad while instigating farmers

Ram better cook than me: Madhuri Dixit Nene January 04, 2021 at 09:30AM

The actress talks about her kitchen shenanigans with husband Dr Shriram Nene, which have been lapped up by their followers.

Extravagant looks of Deepika Padukone January 04, 2021 at 06:30PM

Best extravagant looks of Deepika Padukone

Kollywood actresses' first pictures of 2021 January 04, 2021 at 06:30PM

Kollywood actresses' first pictures of 2021.

Tanya Roberts still alive: Hospital confirms January 04, 2021 at 06:25PM

Tanya Roberts, who captivated James Bond in 'A View to a Kill' and later played Midge Pinciotti in the sitcom 'That '70s Show', has been hospitalized after falling at her home. The actor had mistakenly been reported dead by her publicist earlier Monday.

Watch: How mom-to-be Anushka is staying fit January 04, 2021 at 06:10PM

Anushka Sharma and her husband Virat Kohli will welcome their first child in January 2021. The actress gets regularly papped outside her clinic as she visits for the routine check-up. Recently, she took to her Instagram stories to share a video of her sweating it out in a gym.

Pics: Emma Stone pregnant with first child January 04, 2021 at 06:05PM

Oscar-winning ‘La La Land’ actress, Emma Stone is pregnant with her first child!

Watch: Kriti ticks THIS off her bucket list January 04, 2021 at 05:45PM

Kriti Sanon was recently in the news as she took to her Instagram handle to share that she started her 2021 with a 'thought journal'. Now, the actress took to her social media to share a video as she enjoyed a bike riding session with a friend.

Janhvi purchases new home worth 39 crore January 04, 2021 at 05:39PM

Actor Janhvi Kapoor has reportedly shelled out big bucks and purchased a new home in Mumbai city. Reports state that the two-film-old actress has become the proud owner of an apartment valued at Rs 39 crore.

Sara kickstarts 2021 with another holiday January 04, 2021 at 05:37PM

Sara Ali Khan who had ring in the new year celebration with brother Ibrahim Ali Khan and friends last week, seems to on a holiday spree as she yet again headed to another destination for a fresh start. While the ‘Atrangi Re’ actress was also papped at the Mumbai airport on Monday, later she took to her social media handles to share a glimpse of her yet another holiday with friends.

Bhagyashree: Initially refused Maine Pyar Kiya January 04, 2021 at 04:30PM

How did Bhagyashree become Suman of Maine Pyar Kiya?If today's generation reads this, they will think I was out of my mind because who refuses a film like 'Maine Pyar Kiya!' But I didn’t want to do it. Instead, I wanted to go abroad for higher studies and had also secured admission. However, my father wanted me to complete my education in India itself and we were arguing over it when 'Maine Pyar Kiya' came my way.

Deepika's stunning fashion moments January 04, 2021 at 08:32AM

From her chic trench coats to her edgy red-carpet ensembles, sequin gowns and coats, here’s looking at the star’s styles.

B-town divas in all-black ensembles January 04, 2021 at 05:09PM

Anushka Sharma to Malaika Arora: B-town ladies cast a spell in all-black ensembles

कभी फरदीन के पीछे खड़े होकर मॉडलिंग करती थीं दीपिका पादुकोण, 13 साल में बन गईं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री January 04, 2021 at 04:35PM

दीपिका पादुकोण 35 साल की हो गई हैं। 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में जन्मी दीपिका ने 2007 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे 26 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। कैसे बैकग्राउंड मॉडल से टॉप एक्ट्रेस बनीं दीपिका, जानिए उनका सफर...

बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं दीपिका

दीपिका भले ही आज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वो महज बैकग्राउंड मॉडल हुआ करती थीं। उस वक्त तो उन्हें कोई पहचानता भी नहीं था। उसी दौरान की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें फरदीन खान शो स्टॉपर हैं और दीपिका बैकग्राउंड मॉडल के तौर पर उनके काफी पीछे नजर आ रही हैं। ये फोटो फिल्म 'नो एंट्री' के बाद हुए एक इवेंट की है, जिसमें दीपिका बतौर बैकग्राउंड मॉडल फरदीन के काफी पीछे नजर आई थीं।

मलाइका की सिफारिश से मिली 'ओम शांति ओम'

'ओम शांति ओम' की डायरेक्टर फराह खान अपनी फिल्म के लिए नया चेहरा तलाश रही थीं। उन्होंने अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा से मदद मांगी। फराह ने मलाइका से कहा कि वे उन्हें शाहरुख के अपोजिट किसी नई मॉडल का नाम सुझाएं। जब मलाइका ने इस बारे में अपने दोस्त डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स बताया तो उन्होंने दीपिका पादुकोण को फिल्म में कास्ट करने की सलाह दी। दीपिका ने उस वक्त वेन्डेल के लिए लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया था।

वेन्डेल रोड्रिक्स ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में कहा था, "मैंने लैक्मे फैशन वीक का कलेक्शन दिखाया और यह दीपिका के लिए गेम चेंजर साबित हुआ। फराह खान ने मेरी दोस्त मलाइका को शाहरुख के अपोजिट नए चेहरे की सलाह मांगी थी। उस वक्त फिल्म का वर्किंग टाइटल 'ओम शांति ओम' नहीं था। मैंने दीपिका का नाम सुझाया, जिन्हें तब मॉडलिंग में आए दो साल ही हुए थे। मलाइका को दीपिका पसंद आईं और उन्होंने उन्हें फराह खान को रिकमंड कर दिया।"

किस्मत और मौके का अहम रोल

दीपिका पादुकोण की मानें उन्हें 'ओम शांति ओम' दिलाने में किस्मत और मौके का अहम रोल रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं मुंबई आ गई। मेरी जिंदगी में अनिल आनंद थे, जिन्होंने मुझे इस दिशा में धकेला। अतुल कास्वेकर (फोटोग्राफर) पहले इंसान थे, जिन्होंने मेरे माता-पिता को कहा कि मुझे मुंबई आना चाहिए।"

दीपिका ने आगे कहा था, "फराह उस वक्त 'ओम शांति ओम' बना रही थीं और उन्हें न्यूकमर की जरूरत थी। वे किसी भी स्थापित अभिनेत्री को फिल्म में ले सकती थीं, लेकिन उन्होंने न्यूकमर को चुना। उन्होंने मेरे सभी विज्ञापन देखे और तय किया कि मैं रोल के लिए परफेक्ट हूं। तब वे मुझे जानती तक नहीं थीं। उन्होंने मुझे विज्ञापनों में देखा और शाहरुख के अपोजिट कास्ट करने का रिस्क ले लिया।"

नेशनल लेवल की बेडमिंटन प्लेयर रहीं

मॉडलिंग में आने से पहले दीपिका पिता प्रकाश पादुकोण की तरह ही बेडमिंटन में हाथ आजमा रही थीं। उन्होंने एक बातचीत में कहा था, "मैंने नेशनल लेवल तक बेडमिंटन खेला है। लेकिन बाद में अहसास हुआ कि मेरा दिल मॉडलिंग की ओर है। उस समय तक फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन मॉडलिंग के दो साल बाद मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे तो मैंने कहीं और जाने का इरादा छोड़ दिया। उस वक्त मैं 18 साल की थी।" दीपिका ने पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' कन्नड़ में की थी। हालांकि, उनकी मानें तो इससे पहले उन्हें 'ओम शांति ओम' ऑफर हो गई थी।

अब सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है। भंसाली की 'पद्मावत' के लिए दीपिका को 11 करोड़ रुपए मिले थे। हालांकि, अब दीपिका एक फिल्म के लिए 12 से 14 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म '83' के लिए उन्होंने 13 करोड़ की फीस ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone turns 35, know some interesting facts about her

Justin still insists 'Tom Cruise is toast' January 04, 2021 at 02:06PM

Pop star Justin Bieber is continuing his long-running joke about wanting to challenge Tom Cruise to a fight, saying that the Hollywood star would be toast should that happen.

HBD Deepika: Fans pour in wishes over Internet January 04, 2021 at 01:03PM

Deepika Padukone has come a long way in Bollywood and made a place for herself in the industry. The actress marked her debut in Shah Rukh Khan's 'Om Shanti Om' in 2008. She went on to deliver classic performances in films like 'Love Aaj Kal', 'Cocktail', 'Yeh Jawaani Hai Deewani', 'Chennai Express', 'Piku', 'Bajirao Mastani', 'Padmaavat' and more.

Kartik shares a sunkissed pic from Goa January 03, 2021 at 09:56PM

Kartik Aaryan is very active on Instagram. The star was papped at the Mumbai airport as he jetted off for a vacay. He was accompanied by Janhvi Kapoor and her sister Khushi. Recently, the actor took to his Instagram handle to share a picture from his holiday.

Ananya's stunning pic from Maldives vacay January 03, 2021 at 09:56PM

Ananya Panday celebrated the New Year with her rumoured boyfriend and actor Ishaan Khatter in the Maldives. The duo was recently spotted at the airport as they headed back in the city. Ananya has been sharing mesmerizing pictures from her dreamy getaway on social media.

Malaika makes an appearance in the city January 03, 2021 at 09:44PM

Malaika Arora kickstarted her 2021 in style while she was on a fun-filled holiday with friends, family, and beau, Arjun Kapoor in Goa. While the actress has now returned to Mumbai and is all set to resume work in the new year, today she was spotted in the city as she stepped out of her house.