Saturday, March 28, 2020

लगातार चौथी बार पॉजिटिव आया कनिका का टेस्ट, चिंतिंत परिजन बोले- हम सिर्फ दुआ कर सकते हैं March 28, 2020 at 08:21PM

बॉलीवुड डेस्क. सिंगर कनिका कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट लगातार चौथी बार पॉजिटिव आया है। इसे लेकर उनके परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है। उनके फैमिली मेंबर ने एक बातचीत में कहा, "हम टेस्ट रिपोर्ट को लेकर चिंतिंत हैं। ऐसा लग रहा है कि कनिका ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड नहीं कर रही हैं। दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण हम उन्हें एडवांस्ड ट्रीटमेंट के लिए कहीं और भी नहीं ले जा सकते। हम उनकी रिकवरी के लिए सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं।" हालांकि, इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि 41 वर्षीय सिंगर की हालत फिलहाल स्थिर है।

9 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं कनिका

कनिका पिछले 9 दिन से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीगीआईएमएस) में भर्ती हैं। 20 मार्च को उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया या था। तब से अब तक उनकी चार बार जांच हो चुकी है।

9 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका

कनिका 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। फिर उन्होंने लखनऊ और कानपुर की यात्रा की। दो दिन लखनऊ के होटल ताज में रुकीं और कुछ पार्टियों में भी शामिल हुईं। इसी बीच जब उन्हें सर्दी और बुखार हुआ तो जांच के लिए अस्पताल पहुंची, जहां से उनके कोरोना से संक्रमित होने की बात सामने आई। लंदन से लौटने के बाद खुद को आइसोलेट करने की बजाय पार्टियां करने और लोगों से मिलते रहने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कनिका को खूब फटकार लगाई थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर चुकीं कनिका

कनिका कपूर अपनी वह इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने खुद के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। इसमें सिंगर ने लिखा था, "सभी को नमस्कार। पिछले चार दिन से मुझे फ्लू के संकेत मिल रहे थे। जांच कराई तो मेरा COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। मेरा परिवार और मैं पूरी तरह क्वारैंटाइन में और मेडिकल एडवाइस पर हैं। मैं जिन लोगों के संपर्क में आई, उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की जा रही है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kanika Kapoor's coronavirus test positive for fourth consecutive time

Akki takes his wife to hospital - watch March 28, 2020 at 07:52PM

Actor Akshay Kumar is currently all over the news as he came forward to contribute Rs 25 crore to PM Narendra Modi’s CARES fund to combat the ongoing coronavirus outbreak. Everyone is all praise for the actor on social media.

Paresh is proud of Akki as he gives Rs 25 cr March 28, 2020 at 07:21PM

COVID-19 has brought the whole world to a standstill and India is currently under lockdown to combat the ongoing Coronavirus Pandemic. Recently, actor Akshay Kumar came forward to contribute to Prime Minister Narendra Modi’s CARES fund.

Kanika tests positive for COVID-19 4th time March 28, 2020 at 07:00PM

After being tested three times, singer Kanika Kapoor has been tested positive for Coronavirus for the fourth time too. Due to this, her family is worried about the test reports.

Kanika's third sample was not investigated? March 28, 2020 at 06:13PM

Kanika Kapoor hit headlines last week when she revealed of being tested positive for COVID-19. The singer had returned to India earlier this month, and not being aware of her condition, Kanika had attended a few social gatherings.

बॉलीवुड के 25 हजार डेलीवेजेज वर्कर्स अगले तीन महीने नहीं आएंगे काम पर, अटकेंगी बड़ी फिल्में March 28, 2020 at 07:21PM

बॉलीवुड डेस्क (अमित कर्ण). मुंबई में मौजूद बॉलीवुड के लिए काम करने वाले कुल 46 हजार दिहाड़ी मजदूरों में से 25 हजार मजदूर अपने घर लौट चुके हैं। ये 25 हजार फिल्मों के सेट पर स्पॉटबॉय, कारपेंटर और लाइट मैन का काम करते हैं। ये सभी सिर्फ 21 दिनों के लॉक डाउन पीरियड तक के लिए ही नहीं बल्कि कंप्लीट तीन महीने के लिए अपने-अपने होम स्टेट लाैट चुके हैं। इससे बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी असर पड़ेगा।

डेली वेजेस वर्कर्स एसोसिएशन, स्टंट मैन एसोसिएशन और लाइट अटेंडेंट वालों की एसोसिएशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ने मौजूदा हालातों को देखते हुए मेकर्स से यह साफ कर दिया है कि वे अगले तीन महीने तक ओवरसीज शूट पर भी नहीं जाएंगे। विदेशों से कोरोना वायरस को लेकर जो खबरें आ रही हैं उससे इन लोगों में काफी डर बैठ चुका है।

ऐसे में कई बड़ी फिल्मों के मेकर्स पर कोरोना वायरस की स्थिति से बाहर निकलने के बाद भी अपनी फिल्में पूरी करने का संकट बना रहेगा। संकट सिर्फ मेकर्स पर ही नहीं इन वर्कर्स पर भी है क्योंकि इन 46 हजार में से महज 15 हजार के पास ही बैंक अकाउंट हैं। ऐसे में उन तक उनका वेतन और सरकार व फिल्मी सितारे द्वारा उनकी मदद के लिए इकट्ठा किया गया फंड भी उन तक नहीं पहुंच पा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Effects: 25 Thousand Daily Wages Cine Workers Will Not Resume Work For Three Months

Varun Dhawan donates a total of Rs. 55 lakhs towards the PM-CARES Fund and the CM Relief Fund March 28, 2020 at 06:15PM

Ever since the Coronavirus outbreak, actor Varun Dhawan has been constantly appealing his fans to stay indoors and follow the directives and rules put out by the government. With the 21-day lockdown, the entire country is in a standstill. The country’s economy has taken been affected too. Amidst all this, Varun Dhawan donates for PM Narendra Modi’s PM-CARES Fund and CM Relief Fund.

Varun Dhawan donates a total of Rs. 55 lakhs towards the PM-CARES Fund and the CM Relief Fund

After Akshay Kumar, Varun Dhawan has stepped up to do his bit and has pledged to donate Rs. 55 lakhs from his savings and took to his Twitter to announce the same. His tweet reads, “I pledge to contribute 25 lakhs to the Maharashtra CM’s relief fund @OfficeofUT @AUThackeray @CMOMaharashtra. We are with you sir”.

After a while, he again tweeted, “I pledge to contribute 30 lakhs to the PM CARE fund. We will overcome this. Desh hai toh hum hain.”

The star will next be seen in Coolie No. 1 with Sara Ali Khan. Making it a total of Rs. 55 lakhs, Varun Dhawan has rightly said, “Desh hai toh hum hain.”

Also Read: Varun Dhawan’s childhood picture with his mother and his attempt at poetry is going to leave you smiling

PM Modi is all praise for Akshay and Varun March 28, 2020 at 05:40PM

COVID-19 has brought the whole world to a standstill and India is currently under lockdown to combat the ongoing Coronavirus Pandemic. Recently, actors Akshay Kumar and Varun Dhawan came forward to contribute to Prime Minister Narendra Modi’s CARES fund.

COVID-19: Ranbir-Alia spotted post their walk March 28, 2020 at 12:34PM

In the wake of Coronavirus outbreak, PM Narendra Modi announced a 21-day lockdown in the country to combat the pandemic. Everyone has been asked to stay indoors and step out only if it is essential.

जब शूटिंग के आखिरी दिन खूब रोए थे महाभारत के सितारे, द्रोपदी ने पोछे थे अर्जुन के आंसू March 28, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क.सीरियल 'महाभारत' को दोबारा टीवी पर दिखाया जा रहा है। कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के समय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके प्रसारण की अनुमति दी जिसके बाद 28 मार्च से सीरियल दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले से आम जनता काफी खुश है और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर कर रही है।

इस बीच 1988 से 1990 के दौरान दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुए इस के रैपअप की एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि फाइनल एपिसोड के बाद जब सभी स्टार्स ने एक-दूसरे से विदाई ली तो वे कैसे फफक-फफक कर रो पड़े थे। अर्जुन का रोल करने वाले फिरोज खान, कृष्ण बने नितीश भारद्वाज से भीष्म का रोल करने वाले मुकेश खन्ना तक सभी की आंखें सीरियल के रैपअप के दौरान नम थी। शो के डायरेक्टर रवि चोपड़ा भी इस मौके पर उदास नजर आए। वहीं, द्रौपदी का रोल करने वाली रूपा गांगुली को अर्जुन यानी फिरोज खान के आंसू पोंछते देखा जा सकता है।

महाभारत से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स..

  • बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस टीवी सीरीज की मेकिंग में तकरीबन 9 करोड़ रु. खर्च हुए थे। बी आर चोपड़ा की टीम ने 1986 में दूरदर्शन को 104 एपिसोड्स की फाइनल स्टोरी लाइन भेजी थी जिसे बाद में कट करके 94 एपिसोड्स पर फाइनल किया गया था। इस प्रोजेक्ट में रवि चोपड़ा ने पिता बीआर चोपड़ा का साथ दिया था।
  • इस ऐतिहासिक टीवी सीरीज का हिस्सा बनने के लिए तकरीबन 15000 लोगों ने अलग-अलग रोल के लिए ऑडिशन दिया था जिसके बाद कास्टिंग टीम ने 1500 लोगों को सिलेक्ट करके वीडियो स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया था।
  • गुफी पेंटल जिन्होंने महाभारत में शकुनी का किरदार निभाया था, वह इसके कास्टिंग डायरेक्टर भी थे। उन्हें कास्ट फाइनल करने में तकरीबन 8 महीने का समय लगा था।
  • कृष्ण के रोल के लिए 55 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट हुए थे और इसके लिए गजेंद्र चौहान (जिन्होंने युधिष्ठिर का किरदार निभाया था) और ऋषभ शुक्ला (जो शांतनु बने थे) के नामों पर विचार किया गया था लेकिन नितीश भारद्वाज को यह रोल इसलिए मिला था क्योंकि रवि चोपड़ा को लगा कि उनकी मुस्कान कृष्ण के किरदार के लिए बिलकुल परफेक्ट थी।
  • द्रौपदी के रोल के लिए जूही चावला से लेकर राम्या कृष्णन सहित छह अन्य एक्ट्रेसेस के नामों पर विचार हुआ था। जूही यह रोल इसलिए नहीं कर पाईं क्योंकि वह एक फिल्म साइन कर चुकी थीं जिसके बाद रूपा गांगुली को कास्ट कर लिया गया क्योंकि उनकी हिंदी अच्छी थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mahabharata cast’s teary goodbye after the last episode brings back memories

सेट पर सबका ख्याल रखते थे आमिर, स्टारडम का नशा उनमें है ही नहीं- नितेश तिवारी March 28, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क.आमिर खान अपने हर किरदार को परदे पर जीवंत करने के लिए जाने जाते हैं। एक खास बातचीत में ‘दंगल' के निर्देशक नितेश तिवारी ने आमिर के साथ बिताए कुछ यादगार पलों को साझा किया...।

  • आमिर खान के साथ पहली मुलाकात के बारे में बताए?

मेरी पहली मुलाकात आमिर खान से तब हुई थी जब मैं उन्हें फिल्म ‘दंगल' के लिए अपनी स्क्रिप्ट सुनाने गया था, ये 2013 की बात है। उनको मिलने से पहले में काफी नर्वस था। आमिर फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे हैं और उनको स्क्रिप्ट सुनाना मेरे लिए बड़ी बात थी, लेकिन आमिर ने मुलाकात के पहले 10 मिनट में ही मेरी नर्वसनेस दूर कर दी। आमिर ने जैसे ही ‘दंगल' की स्क्रिप्ट सुनी उनका रिएक्शन काफी अलग था। उन्हें कहानी बेहद पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हामी भर दी।

  • आमिर की कोई खूबी जो आपको पसंद है?

उनसे मिलकर कभी ऐसा नहीं लगता कि वो इतने बड़े स्टार हैं। स्टारडम आमिर को छू भी नहीं पाया है और उनका स्वभाव, रहन-सहन एक आम इंसान जैसा ही है। हमेंसाथ काम किए काफी वक्त हो चला है फिर भी आमिर खान आज भी मुझे समय-समय पर मैसेज करते हैं। मेरे अलावा ‘दंगल' की कास्ट सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम आदि के साथ आज भी उनके मधुर संबंध हैं। आमिर खान की यही आत्मीयता और अपनापन उनकी सबसे बड़ी खूबी है।


  • आमिर खान की कौन सी बात हमेशा याद रहेगी ?

आमिर हमेशा अपनी टीम के बारे में बहुत सोचते हैं और उनका काफी ख्याल भी रखते हैं। मुझे याद है हम ‘दंगल' के वक्त पंजाब में कुछ सीन की शूटिंग कर रहे थे। आमिर ने उस वक्त अपनी टीम को ये निर्देश दिए कि सभी को समान कमरे मिलने चाहिए या तो मुझे कम सुविधाओं वाला कमरा दिया जाए। फिर सभी को अच्छे कमरे में रुकाया गया।

  • ‘दंगल' के अलावा आमिर की कौन सी फिल्म आपको पसंद है?

मैं हमेशा से आमिर खान का फैन रहा हूं। उनकी कुछ फिल्मेंजैसे ‘जो जीता वही सिकंदर', ‘अंदाज अपना अपना', ‘लगान', ‘तारे जमीं पर', ‘थ्री ईडियट्स' आदि फिल्मों को बेहद पसंद करता हूं। इनमें आमिर खान का प्रदर्शन काबिले तारीफ है। मुझे लगता है की ये आमिर की एवरग्रीन फिल्में हैं जो आप कभी भी देख सकते हैं। मैं भी इन फिल्मों को कभी भी देख लेता हूं।

  • ‘दंगल' के वक्त आमिर से जुड़ी कोई खास बात बताएंगे?

‘दंगल’ के समय अपने बढ़े वजन के कारण एक दिन आमिर सेट पर जूते के फीते भी बांध नहीं पा रहे थे। उन्होंने मेरी तरफ देखा और मुस्कुराते हुए बोले क्या यार नितेश तुम मुझसे क्या-क्या करवा रहे हो, अब तो मैं फीते भी नहीं बांध पा रहा हूं।

  • आमिर को कौन सा एक खास तोहफा देना चाहेंगे?

अगर लाइफ में मैंने कभी कोई किताब लिखी तो उसकी पहली कॉपी मैं आमिर खान को भेंट में देना चाहूंगा, क्योंकि उन्हें किताबों से बहुत लगाव है। मुझे लगता है उन्होंने सारी किताबें पढ़ी हुई हैं। ‘दंगल’ के समय मुझे याद है वो शेक्सपियर पढ़ रहे थे। उन्हें खाली समय में किसी कोने में तकिए और किताब के साथ पाया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dangal fem Director Nitesh Tiwari on Aamir khan; he used to take care of everyone on the set, he has no addiction to stardom

अमरीश पुरी के पोते वर्धन ने कहा- दादू की शख्सियत ही ऐसी थी कि मैं उनके नाम से पहचाना जाऊं March 28, 2020 at 04:30PM

बाॅलीवुड डेस्क.‘ये साली आशिकी’ जैसी फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर वर्धन पुरी (अमरीश पुरी के पोते) इन दिनों घर पर ही अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में लगे हुए हैं। जल्द ही उनकी डेब्यू फिल्म का प्रीमियर टीवी पर होने वाला है। इसी सिलसिले में हुई मुलाकात में उन्होंने कुछ खास बातों पर चर्चा की…।

  • ‘ये साली आशिकी’ को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, कितनी निराशा हुई?

मैंने तो फिल्म के लिए अपना 100 फीसदी दिया था। जिस तरह का प्यार हमें फिल्म क्रिटिक्स से मिला है। हम यही चाहते थे कि एक नई स्टोरी दें और लोगों को मनोरंजन दें। हम संतुष्ट हैं और अब ये फिल्म टीवी पर आ रही है तो चाहता हूं कि लोग इसे खूब सराहें। सैटेलाइट पर आए लोगों का मनोरंजन कर हम इसको लेकर उत्साहित हैं। फिल्म थिएटर्स में जितने लोगों ने देखीं उन्हें बहुत अच्छी लगी।

  • आगे किसी दूसरी फिल्म की तैयारी कर रहे हैं क्या?

मैंने कुछ फिल्में साइन की हैं। उन पर बातें चल रही हैं। आशा है उनको भी जल्द ही साइन करूंगा। हम अभी डिटेल्स नहीं बता सकते। आने वाली फिल्में मेरी डेब्यू फिल्म से बहुत अलग और एक्साइटिंग हैं। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं आपको बेहतरीन मनोरंजन मिलेगा।

  • ट्रोलिंग को आप किस तरह से लेते हैं?

यह तो तय है कि एक कलाकार के तौर पर आपको प्यार भी मिलेगा और आलोचना भी होगी। दर्शक भगवान हैं और उनकी हर सोच का सम्मान करना चाहिए। मीडिया बहुत स्मार्ट है। हम छोटी-छोटी चीजें बोल जाते हैं और वे उसे पकड़ लेते हैं। कई बार हमसे गलतियां हो जाती हैं, क्यूंकि हम नए कलाकार हैं। मेरी एक ही फिल्म अभी आई है। इसलिए यहीं कहूंगा कि मुझसे कोई गलती हो जाए तो माफ कीजिएगा। फिर आलोचना से ही आप सीखते हैं और बेहतर इंसान बनते हैं। आलोचना को आपको स्वीकार करना चाहिए और नमस्कार बोलकर उसे दोबारा नहीं करने का प्रयास करना चाहिए।

  • आप अमरीश पुरी के पोते हैं। आपको सब उसी नजरिए से देखते हैं क्या?

वह मेरे दादू थे। हमेशा उनकी वजह से जाना जाऊंगा। मुझे उन पर गर्व है। बहुत लोग मुझसे कहते थे कि जब पहली फिल्म आएगी तब हम तुम्हारी एक्टिंग देखेंगे और उन्होंनेदेखी भी।


रैपिड फायर

निक नाम जो पसंद न हो? पानी पुरी। पहले बुरा लगता था अब अच्छा लगता है।
सबसे अजीब आदत? कई बार शूज पहने ही सो जा जाना।
कोई फेवरेट खिलौना जो आज भी पास है? एक कुत्ता है जिसे लंदन में खरीदा था, जब मैं 5 साल का था। वह आज भी है।
कोई फिल्म जो 5 बार से ज्यादा देखी हो? एक नहीं कई हैं-‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, दीवार, ‘कटी पतंग’,‘शक्ति’, ‘मिस्टर इंडिया’।
खास किरदार निभाने की विश? शाहरुख खान का ‘डीडीएलजे’ वाला रोल, उनका ‘परदेश’ वाला रोल, अनिल कपूर का ‘मेरी जंग’ वाला रोल, रणवीर सिंह का ‘बैंड बाजा बारात’ वाला रोल।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
grandson of Amrish Puri Vardhan said- Dadu's personality was such that I can be identified by his name

When DP-Kat praised each other on social media March 28, 2020 at 04:31PM

Due to Coronavirus lockdown, Bollywood celebrities are at home to practise self-quarantine. They are finding ways and means to keep themselves as well as their fans occupied and entertained. Katrina Kaif has been winning the quarantine game with fun and quirky videos. From washing utensils and sweeping the floor, her videos are drawing witty comments from Bollywood celebs.

Bollywood: Here are the newsmakers of the week March 28, 2020 at 04:00PM

LGBTQ को लेकर समाज के बदलते रवैए पर बोलीं शबाना आजमी- जो भी बदल रहा उसमें हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा हाथ  March 28, 2020 at 04:00PM

बॉलीवुड डेस्क.एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी पर बनी फिल्म ‘शीर कोरमा’ में दिव्या दत्ता, स्वरा भास्कर के अलावा शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। शबाना का मानना है LGBTQ के प्रति लोगों का रवैया, हिन्दी सिनेमा के कारण हीतेजी से बदला है।ऐसी फिल्मों और बदलते सिनेमा पर उन्होंने खुलकर बातचीत की…।

यह एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी पर बनी फिल्म है। आपका किरदार क्या है?

मेरा जिस तरह का फिल्म में किरदार है, इस तरह के बहुत सारे लोगों को जानती हूं। यह उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म देखने के बाद लोगों के अंदर वह भावना जागेगी। मेरा जो कैरेक्टर है, वह एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को एक्सेप्ट करता है। इससे एक जागृति ऑडियंस में पैदा होगी। यह मेरी उम्मीद है।

धारा 377 हटने के बाद ऐसी फिल्मों की वैल्यू क्या है?

एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। अब आहिस्ता-आहिस्ता समाज का रवैया बदल रहा है। परिवार क्या है! इसकी जो डेफिनेशन है, वह बदल रही है। आज देखने में आ रहा है कि मर्द एक बच्चे को अडॉप्ट कर रहा है। सिंगल औरतें अडॉप्ट कर रही हैं। यह पूरा कॉन्सेप्ट ही बदल रहा है। उसकी वजह से समाज में भी फर्क आ रहा है। मैं समझती हूं कि यह हिंदी सिनेमा का कॉन्ट्रिब्यूशन है। कमर्शियल सिनेमा ने एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी को सिंसियरिटी के साथ देखा है, बजाय ऐसा कि उनका मजाक उड़ाया जाय। इसमें हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा हाथ है। ऐसा मेरा मानना है। इस तरह के सब्जेक्ट पर मैंने ‘फायर’ फिल्म की थी।

377 हटने के बाद ऐसा कौन सा ऐसा मुद्दा है, जिसे दूर किया जाना चाहिए?

पक्षपात। चूंकि हम जिनके बारे में जानते नहीं हैं, उनसे भयभीत होते हैं। हम डरते हैं तो हमारा एक रिएक्शन होता है कि नहीं, इन्हें टॉलरेट नहीं करना चाहिए। यह इंसानी नेचर का एक हिस्सा है। पूरी तब्दीली आते-आते बहुत टाइम लगता है। इसलिए मैं कहती हूं कि जिस कम्युनिटी के साथ नाइंसाफी होती है, उसको बहुत खास करना पड़ता है, जिससे वे आईडेंटिफाई हों। अगर मर्द है तब वह मेकअप क्यों लगाए हैं। यह जो फीलिंग होती है, मुझे लगता है कि समाज के तौर पर हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए।

आपको क्या लगता है कि इस तरह की फिल्में कम देखी जाती हैं?

हिंदी सिनेमा में इस तरह के कैरेक्टर को पहले हिकारत से देखते थे। उनका मजाक उड़ाया जाता था। लेकिन अब हम ऐसा नहीं सोचते हैं। ऐसी फिल्में लोग कम देखते हैं, ऐसा मुझे नहीं लगता है।

किरदार के लिए ट्रांसफॉर्मेशन करने के बारे में क्या कहेंगी?

मैं कितने सालों तक दो शिफ्ट करते आई हूं। उस समय हमारे पास इतनी सुविधा ही नहीं थी कि कैरेक्टर की तरह बाल बनाएं या वजन कम करें। फेशियल एक्सप्रेशन सीखें। आज फरहान ही को देखिए ‘तूफान’ के लिए पिछले एक साल से काम कर रहे हैं। वे कई सैक्रिफाइस भी कर रहे हैं।

सिनेमा जगत में इस तरह का और क्या बदलाव देखती हैं?

मुझे लगता है कि अलग-अलग तब्दीलियां आई हैं। पहले तो एक ही तरह के लोग और एक ही समाज के लोगों की तरफ हमारी नजर जाती थी। हम कभी देखते ही नहीं थे उस तरह के कैरेक्टर आज बाहर आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shabana Azmi on Hindi cinema had big hand in changing attitude of society regarding LGBTQ

अपने डॉगी की डेथ का गम एक्टिंग में यूज करके फ्लोरा सैनी ने किया था इमोशनल सीन March 28, 2020 at 03:00PM

बॉलीवुड डेस्क. ‘दबंग 2’, ‘गुड्‌डू की गन’, ‘बेगम जान’, ‘स्त्री’ आदि फिल्में कर चुकीं फ्लोरा सैनी धीरे-धीरे ही सही पर सधे कदमों से पापुलैरिटी की तरफ आगे बढ़ रही हैं। वे काफी समय से फिल्म और वेब सीरीज दोनों में सक्रिय हैं। फ्लोरा की आगामी फिल्म ‘दरबान’ है। इसके प्रमोशन के दौरान उनसे हुई खास बातचीत...।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flora saini on her past career and success

विद्या जी मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं उनके साथ काम करके मेरा सपना पूरा हो गया- सान्या मल्होत्रा March 28, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड डेस्क.सान्या मल्होत्रा भी उन कलाकारों में से एक हैं जो कोरोना के इस माहौल में खुद को आइसोलेट कर चुकी हैं। ऐसे समय में वे क्या कर रही हैं और उनकी किस फिल्म की शूटिंग बंद हुई है इस पर उनसे फोन पर हुई खास चर्चा। सान्या कहती हैं- मेरा मूड भी अगर ऑफ रहता है तो उनके सोशल मीडिया पोस्ट पढ़कर दिल खुश हो जाता है। विद्या के बारे में सच कहूं तो वह हमेशा जिंदगी के जो सकारात्मक पहलुओं पर फोकस करती हैं। हाल ही में मैंने विद्या मैम की एक सोशल मीडिया पोस्ट देखी। जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि इस भयावह माहौल में इतने सारे लोगों का ट्रीटमेंट हुआ और वे सही भी हुए हैं। यह पढ़कर तो मेरा पूरा दिन ही बन गया था। सान्या ने यह भी बताया -

कोरोना के दिनों में किस तरीके के एहतियात बरत रही हैं?

शूटिंग बंद होने की एडवाइजरी के पहले ही मेरी कई फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। पहले कुछ दिन तो यह जानकारी जुटाने में ही चले गए कि आखिरकार हमें किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए। बस इतना ही कहूंगी कि नेगेटिव के बजाय पॉजिटिव न्यूज पर ध्यान दें। बाकी मैंने इस समय का सदुपयोग करने के लिए एक ऑनलाइन फिल्म मेकिंग का कोर्स जॉइन कर लिया है।

बंदी से पहले कौन सी फिल्मों की शूटिंग हो रही थी?

‘शकुंतला देवी’ की शूटिंग चल रही थी। इसके एक-दो शेड्यूल पूरे होने के बाद फिर हमने लूडो का पैच वर्क शूट किया। ‘पगलेट’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू हुई थी। पिछले 8 महीनों से ये सब ही चल रहा था।

‘शकुंतला देवी’ में विद्या संग काम का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

विद्या मैम के साथ काम करना मेरा सपना था। वह मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं। उन्होंने सेट पर मुझे बहुत कंफर्टेबल फील करवाया। हमने साथ में सेट पर ही बहुत सारी रीडिंग्स कीं। मुझे जहां कहीं डाउट होता था तो वह मुझे सही क्या है वह बताया करती थीं। विद्या मैम को पता है कि एक्टिंग में सिर्फ एक्ट करना नहीं है बल्कि सामने वाले का रिएक्शन मिलना भी उतना ही जरूरी होता है।

आप फिल्म ‘लूडो’ के बारे में कितना बता सकती हैं?

अभी तो इतना ही बता सकती हूं कि लूडो मेरा फेवरेट गेम है। मेरे मामा जब भी मुंबई आते हैं तो हम रात में 2 घंटे लूडो खेलते ही हैं। मेरी फिल्म ‘लूडो’ एक डार्क एंथोलॉजी है। इसे अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया है। इसमें मेरे साथ साथ अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे बेहतरीन एक्टर हैं। बाकी सिर्फ अनुराग बासु सर को फिल्म के बारे में कुछ कहने की इजाजत है। वह इस फिल्म के कर्ता-धर्ता हैं सही टाइम पर वह जरूर इस बारे में भी बताएंगे।

‘लूडो’ में अपने किरदार के लिए आपने क्या खास तैयारी की?

सच कहूं तो मैं सेट पर बिना कुछ सोचे जाती थी और यह अनुराग बसु सर का तरीका भी रहा है कि वह स्क्रिप्ट आमतौर पर कम ही देते हैं। अपने एक्टर्स को वह सेट पर ही काफी कुछ बताते हैं कि क्या कैरेक्टर है। उसे कैसे प्ले करना है। मैंने ऐसा ही किया। बस सेट पर जाती थी और डायरेक्टर जो कहते थे वहीं करती थी। बतौर एक्टर जब मैं मूवी देखूंगी तो मैं एक्टर की तरह नहीं बल्कि ऑडियंस की तरह से देखूंगी।

विद्या की कौन सी खूबी आपको बहुत पसंद आई?

उनकी हंसी। वह इतनी खुश रहती हैं कि उनको देखकरआसपास के लोग भी खुश रहने की आदत डाल लें। वह हर चीज में खुश रहती हैं। खूब बातें करती हैं। उनका एक डायलॉग तो अब खैर तकिया कलाम बन चुका है- एंटरटेनमेंट... एंटरटेनमेंट... एंटरटेनमेंट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanya Malhotra sharing her experience on Vidya balan

कोरोना प्रभावितों के लिए 25 करोड़ के दान पर ट्विंकल ने पूछा सवाल, फिर अक्षय का जवाब सुना तो हुआ उन पर गर्व March 28, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के संकट के बीच अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उनके इस कदम की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें अक्षय पर गर्व है। ट्विंकल की मानें तो उन्होंने अक्षय से इतनी बड़ी रकम दान करने को लेकर सवाल किया था और उन्हें जो जवाब मिला वह वाकई बहुत भावुक और प्रेरणादायक है।

ट्विंकल ने अक्षय कुमार के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, "मुझे इस आदमी पर गर्व है। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वे इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि यह बहुत बड़ी रकम है और हमें यह देने की जरूरत है? तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा- जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास कुछ भी नहीं था और अब जबकि मैं इस स्थिति में हूं तो ऐसे लोगों के लिए जो कर सकता हूं, उससे खुद को कैसे रोक सकता हूं।"

अक्षय के संघर्ष पर एक नजर

52 साल के अक्षय कुमार आज भले ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े। स्कूल के दिनों में वे सरकारी नौकरी का ख्वाब देखते थे। लेकिन कॉलेज के दिनों में वे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के लिए बैंकाक चले गए, जहां सर्वाइव करने के लिए उन्हें बतौर वेटर काम किया और शेफ बनने की ट्रेनिंग भी ली।

फिर भारत लौटकर मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया। रिपोर्ट्स की मानें तो बीच में कोलकाता में चपरासी के तौर पर काम किया। सेल्समैन बन ढाका गए और दिल्ली में ज्वैलरी ट्रेडर के रूप में भी काम किया। फिर जब मार्शल आर्ट सिखाना दोबारा शुरू किया तो स्टूडेंट्स की सलाह पर मॉडलिंग में हाथ आजमाने निकल पड़े। कम ही लोगों को पता होगा कि अपना पोर्टफोलियो तैयार कराने के लिए अक्षय ने फोटोग्राफर जयेश सेठ के साथ बतौर असिस्टेंट 18 महीने तक फ्री में काम किया था। फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए और बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया।

काफी धक्के खाने के बाद उन्होंने 1991 में 'सौगंध' से डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। 'खिलाड़ी' (1992) से उन्हें पहचान मिली। अपने करियर में अक्षय ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। 1991- 1993 (सिर्फ , 1995-1999 और 2008- 2012 वह पीरियड है, जब अक्षय की फिल्में कमाल नहीं दिखा सकीं। 2013 से वे लगातार हिट पर हिट दिए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fights Against Coronavirus: Twinkle Khanna Praises Akshay Kumar For Donating 25 Crore Rupees In Prime Minister Relief Fund

Sush asks Rohman & daughters about their life March 27, 2020 at 07:28PM

Sushmita Sen is one of the most loved actresses in town. Though she is away from the silver screen, she has managed to keep her fans updated about her whereabouts through her social media posts. Sushmita often shares pictures and videos with her daughters and boyfriend Rohman Shawl on her Instagram. recently, she took to her Instagram handle to share a video of her beau and daughters.

Celebs praise Varun's rap on Coronavirus March 27, 2020 at 09:48PM

After Kartik Aaryan, Varun Dhawan took to his Instagram handle to perform a lockdown-themed rap in an attempt to urge people to take the lockdown seriously and practice social distancing to prevent the spread of coronavirus.

Here's why Rishi asked to open liquor stores March 27, 2020 at 10:13PM

Since the day, Prime Minister Narendra Modi has announced the lockdown actor Rishi Kapoor has been quite active on Twitter sharing his views and concerns. After expressing his concern of declaring 'Emergency', now he has suggested the government authorities open all licensed liquor stores in the evening for some time.

Tom Hanks & wife return to Los Angeles March 27, 2020 at 08:52PM

American actor Tom Hanks and his wife Rita Wilson are back in Los Angeles from Australia after testing positive for coronavirus and quarantining for two weeks.

Celebs praise Priyanka's inspiring post March 27, 2020 at 08:34PM

Priyanka Chopra and Nick Jonas are doing their best to spread awareness about the novel COVID-19. They have been sharing important information about the virus and urging their fans to stay safe and cautious. Recently, PeeCee took to her Instagram handle to share an inspiring post amidst the Coronavirus outbreak across the globe.

Watch: Anushka turns hairstylist for Virat March 27, 2020 at 08:25PM

The lovebirds Anushka Sharma and Virat Kohli are spending quality time together at home amidst the Coronavirus lockdown.

Watch: Sonam cooks for hubby Anand Ahuja March 27, 2020 at 08:19PM

Now, B-town actress Sonam Kapoor turned chef at home.

When Bebo stunned in thigh-high slit gowns March 27, 2020 at 05:04PM

Shabana Azmi talks about her accidents; says it is a miracle she did not break any bones March 27, 2020 at 09:14PM

Shabana Azmi returned from Budapest on March 15 and went in for self-imposed quarantine ever since. In an interview with a daily, Shaban spoke about the accident and her recovery. Talking about the accident she met with a few weeks ago on the Mumbai-Pune highway, she said that she was sleeping at the back of the car because she and Javed had stayed up till early morning celebrating the latter’s birthday.

Shabana Azmi talks about her accidents; says it is a miracle she did not break any bones

Javed Akhtar was in another car ahead of her with his cousin Dr Sumbul Warsi and her husband Nawab. They were on their way to Sukoon in Khandala when a truck rammed into her car. Shabana said that she passed out during the accident and was in the ICU when she came back to her senses. She said that she does not entirely remember her time at the ICU but remembers people saying that it's a miracle she survived.

Shabana said she resumed shooting 40 days after the accident and considers it a miracle she did not break any bones or require surgery. However, she has a lot of pain in her neck, arms and palms due to the accident.

Also Read: Actor Shabana Azmi injured in road accident on Mumbai-Pune Expressway

मल्टी टैलेंटेड हैं अनुष्का शर्मा, क्वारैंटाइन में विराट कोहली की बनीं हेयर स्टाइलिस्ट March 27, 2020 at 08:39PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए हाल ही में पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से सभी सेलेब्स अपने घरों पर ही सारा समय गुजार रहे हैं। बाहर ना निकल पाने के चलते अनुष्का शर्मा इन दिनों पति के लिए एक हेयर स्टाइलिस्ट बन चुकी हैं। अनुष्का ने जरुरत पड़ने पर अपना छुपा हुआ टैलेंट दिखाते हुए पति के बखूबी बाल काटे हैं।

हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो पति विराट कोहली के बालों पर कैची चलाती दिख रही हैं। अनुष्का ने वीडियो में काफी प्रोफेशनल तरीके से बाल काटे हैं मगर लगता है विराट को उनका नया हेयर स्टाइल पसंद नहीं आया है। हालांकि विराट इस लुक में भी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।

अनुष्का की पोस्ट पर उनके इंडस्ट्री के दोस्तों को भी खूब पसंद आ रही है। वानी कपूर और दिया मिर्जा समेत कई लोग उन्हें अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लॉकडाउन होने के बाद से ही अनुष्का और विराट लगातार फैंस को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। हाल ही में दोनों ने एक वीडियो के जरिए फैंस से घर पर रहने की अपील की थी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
multi talented Anushka Sharma turned hair stylist for Virat Kohli shows her skills