Saturday, December 7, 2019

'याद पिया की आने लगी' ने छुआ 10 करोड़ व्यूज का आंकड़ा, दिव्या खोसला कुमार ने किया फैंस का शुक्रिया December 06, 2019 at 11:04PM

बॉलीवुड डेस्क. बीते 16 नवंबर को रिलीज हुए दिव्या खोसला कुमार के गाने 'याद पिया की आने लगी' ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। नए फिगर्स के अनुसार अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वीडियो देख चुके हैं। इस उपलब्धि पर दिव्या ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए यूजर्स का धन्यवाद किया है। गौरतलब है कि वीडियो सॉन्ग को राधिका राव और विनय सप्रु ने डायरेक्ट किया है। जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची और लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। गाने में नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।

90 के दशक में डांडिया क्वीन फालगुनी पाठक के हिट गाने 'याद पिया की आने लगी' के रीमेक ने 100 मिलियन व्यूअर्स मिल गए हैं। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 100,109,224 लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वीडियो में एक्ट्रेस और फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार ने धमाकेदार डांस किया है। वहीं टिक टॉक स्टार मिस्टर फैसु भी वीडियो में नजर आए हैं। 100 मिलियन का आंकड़ा छूने पर दिव्या ने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था। डांस, पोस्टर्स और कवर्स की मदद से गाने को पॉपुलर बनाने के लिए सभी का शुक्रिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'पति पत्नी और वो' ने पहले दिन कमाए 9 करोड़ रुपए, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी December 06, 2019 at 10:28PM

बॉलीवुड डेस्क. कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे स्टारर 'पति पत्नी और वो' ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त शुरुआत की है। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.10 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, "दूसरी बड़ी फिल्म 'पानीपत' के साथ स्क्रीन्स के बंटवारे के बावजूद 'पति पत्नी और वो' पहले दिन शानदार रही। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को सॉलिड ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।"

कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर

आदर्श ने ट्वीट में यह भी लिखा है कि यह कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। उन्होंने अपनी पिछली फिल्म 'लुका छुपी' का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसी साल 1 मार्च को रिलीज हुई 'लुका छुपी' ने पहले दिन 8.01 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

कार्तिक की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई
1 पति पत्नी और वो 6 दिसंबर 2019 9.10 करोड़ रुपए
2 लुका छुपी 1 मार्च 2019 8.01 करोड़ रुपए
3 प्यार का पंचनामा 2 16 अक्टूबर 2015 6.80 करोड़ रुपए
4 सोनू के टीटू की स्वीटी 23 फरवरी 2018 6.42 करोड़ रुपए
5 प्यार का पंचनामा 20 मई 2011 92 लाख रुपए








Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Pati Patni Aur Woh' earned 9 crores on the first day, becoming the biggest opener film of Karthik Aryan

'Panipat' box office collection day 1 December 06, 2019 at 09:43PM

Bring versatile talents like Arjun Kapoor and Kriti Sanon together on the celluloid for the first time with stalwart Sanjay Dutt adding the much-needed star power, 'Panipat' which is to a decent start. According to the latest report on Boxofficeindia.com, the film has managed to collect a total of Rs 4-4.25 crore on its first day in the domestic circuit.

'केदारनाथ' के एक साल पूरे होने पर भावुक हुईं सारा अली खान, टीम के लिए लिखा इमोशनल नोट December 06, 2019 at 09:36PM

बॉलीवुड डेस्क. अपनी पहली फिल्म के एक साल पूरे होने पर सारा अली खान भावुक हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट के फोटो शेयर करते हुए लीड एक्टर सुशांत राजपूत सहित फिल्म की पूरी टीम का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने एक साल पूरे होने पर इंडस्ट्री का आभार जताया। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म 'कुली नं 1' के लिए वरुण धवन के साथ शूट कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर रिलीज होगी।इसके अलावा वे कार्तिक आर्यन के साथइम्तियाज अली निर्देशित फिल्म में नजर आने वाली हैं।

बीते साल आई फिल्म 'केदारनाथ' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली सारा अली खान ने इंडस्ट्री में एक साल पूरा कर लिया है। बॉलीवुड सालगिरह के मौके पर उन्होंने पहली फिल्म को याद किया। उन्होंने यूनिट का धन्यवाद करते हुए लिखा कि यकीन नहीं होता कि मुक्कु के किरदार से मिले एक साल हो गया है। गौरतलब है कि फिल्म में सारा ने पंडित लड़की मुक्कु का रोल निभाया था।

उन्होंने फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और राईटर कनिका ढिल्लन को धन्यवाद देते हुए लिखा कि मुझे मुक्कु से मिलाने का शुक्रिया। सारा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर लिखा कि मैं इस बात की सराहना करती हूं कि इस यात्रा के दौरान आपने मेरी लगातार मदद की और साथ दिया। उन्होंने फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर जेहान हांडा का भी धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि सारा और सुशांत के बीच अफेयर की खबरें आईं थीं। दोनों को कई बार सार्वजनिक जगहों पर साथ देखा गया था। नोट के अंत में उन्होंने लिखा जय भोलेनाथ और इंडस्ट्री में एक साल होने पर सभी का शुक्रिया अदा किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan gets emotional after completing one year of 'Kedarnath', emotional note written for the team

पुणे के अस्पताल में नवाज़ुद्दीन की 26 वर्षीय बहन सायमा का इंतकाल, 8 साल से लड़ रही थीं कैंसर से जंग December 06, 2019 at 09:27PM

बॉलीवुड डेस्क. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। पुणे, महाराष्ट्र के एक अस्पताल में शनिवार तड़के 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 26 साल की थीं और पिछले 8 साल से ब्रैस्ट कैंसर से जूझ रही थीं। नवाज के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी साझा की। अयाजुद्दीन ने बताया कि नवाज अमेरिका में थे। लेकिन बहन की मौत की खबर सुनते ही वे वहां से भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

बुढ़ाना में सुपुर्द-ए-ख़ाक की जाएंगी सायमा

नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी सायमा का शव लेकर पुणे से उनके पैतृक गांव बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उनके बाकी भाई अयाजुद्दीन, माजुद्दीन, और मिनहाजुद्दीन पहले से ही मौजूद हैं। नवाज के अलावा उनके दो भाई डायरेक्टर शमास नवाब सिद्दीकी और एडवोकेट हाजी अलमाजुद्दीन सिद्दीकी भी शनिवार शाम तक बुढ़ाना पहुंच जाएंगे। सूत्रों की मानें तो रविवार सुबह करीब 8 बजे सायमा को बुढ़ाना में ही सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nawazuddin Siddiqui's 26-year-old sister Saima died in Pune hospital, fighting cancer for 8 years