बॉलीवुड डेस्क. बीते 16 नवंबर को रिलीज हुए दिव्या खोसला कुमार के गाने 'याद पिया की आने लगी' ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। नए फिगर्स के अनुसार अब तक यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वीडियो देख चुके हैं। इस उपलब्धि पर दिव्या ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए यूजर्स का धन्यवाद किया है। गौरतलब है कि वीडियो सॉन्ग को राधिका राव और विनय सप्रु ने डायरेक्ट किया है। जबकि म्यूजिक तनिष्क बागची और लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। गाने में नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है।
90 के दशक में डांडिया क्वीन फालगुनी पाठक के हिट गाने 'याद पिया की आने लगी' के रीमेक ने 100 मिलियन व्यूअर्स मिल गए हैं। हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 100,109,224 लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वीडियो में एक्ट्रेस और फिल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार ने धमाकेदार डांस किया है। वहीं टिक टॉक स्टार मिस्टर फैसु भी वीडियो में नजर आए हैं। 100 मिलियन का आंकड़ा छूने पर दिव्या ने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था। डांस, पोस्टर्स और कवर्स की मदद से गाने को पॉपुलर बनाने के लिए सभी का शुक्रिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today