Sohail Makhlai whose last film Knock-out was released eight years ago, finds his new project stuck because of the Coronavirus. Speaking exclusively to this writer Makhlai who has in past produced the Anubhav Sinha-directed Dus and the Aishwarya –Sunny Deol starrer AurPyaarHoGaya, clarifies, “Dhaakad was to have its first major schedule in April. Obviously that got mowed down by the virus. We had then planned for July because Kangana’s shooting for her Jayalalitha bio-pic got postponed from July. Now, I don’t see even that happening. I seriously doubt we can start shooting in July.”
So what about the Diwali 2020 release? Says Makhali, “Yes, we had announced a Diwali release. We had all the schedules worked out. But the virus has hit the entire entertainment industry. Nobody has a map for the road ahead.” One thing that Makhlai is sure about is that Dhaadak will be made, and made without any compromise. “My director Razneesh Ghai is a high-profile name in the ad world. He has made three ads with Kangana and she shares a wonderful rapport with him. Our script for Kangana is sure to take her to the next level.”
Incidentally Kangana had starred in Makhlai’s last production Knock-out also. “We all excited about Dhaakad. But there is no clarity right now about when it would go on the floors. When we put out the poster little did we know what was in store. In Mumbai, cinema seems like very low priority right now. First we need to survive this crisis. Then we’ll see. Once shooting is resumed we’ll plunge into Dhaakad.”
Following the controversy Babita Phogat kicked up on social media, Zaira Wasim, who played a young Geeta Phogat in the Aamir Khan starrer ‘Dangal’, put out a tweet that fans seem to think, was directed at the wrestler.
Kartik Aaryan has been entertaining fans through social media during lockdown, however one of his posts has landed him in some massive trouble. Over the weekend Kartik posted a video of him eating a badly made roti and jokingly punishing his sister for it, he had captioned the post, “No compromise on quality”. After facing backlash on social media, Kartik seems to have deleted the post.
Arjun Rampal is currently stationed at his Karjat residence with lady love Gabriella Demetriades and their son Arik. The couple has been treating social media with several glimpses of the lockdown life. Speaking to a news portal, Arjun revealed that he was shooting in Karjat when lockdown was announced and he decided to stick to his lavish home there instead of returning to the city.
भूमि पेढनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। पिंकविला वेबसाइट ने अपने शो नो मोर सीक्रेट्स के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें भूमि अपनी छोटी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं। भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।
कैंसर से हुआ था पिता का निधन: भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।'
खुद को मजबूत बनाया: भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'
We recently got our hands on a few unseen throwback pictures of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor where they are seen striking a pose with their fans and it is simply endearing.
Salman Khan’s father, writer Salim Khan has been stepping out for his routine walk amidst the Covronavirus lockdown. According to Mumbai Mirror, despite the Bandra Bandstand promenade being shut for walking, Salim Khan is seen taking his daily walks, wearing his favourite white peak cap. This has reportedly got Salman Khan worried about his father. Salman is away at his Panvel farmhouse and is hoping that his father would listen to him and not step out during this health scare.
In an exclusive interview with ETimes, Naveen Polishetty opened up about his experience of working with Nitesh Tiwari, his newfound fame and his bucket list.
Dhanush has developed himself as the top actor in the film industry, and the star has a huge fan following. Dhanush has amazed the audiences with his wondrous acting chops, and has won some great awards like National Award, Filmfare award and others.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के साथ ही बाजार में सेनिटाइजर और सर्जिकल मास्क की कमी आती जा रही है। इस कमी को दूर करने के लिए ज्यादातर सेलेब्स फैंस से घर पर बने मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने घर पर मौजूद कपड़ों और थेलियों से ही मास्क बनाने का आसान तरीका सिखाया है।
जूही चावला ने की अपील
हाल ही में जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मास्क बनाते हुए वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने कपड़े के पीस को फोल्ड करके मास्क का शेप दिया है जिसे बाद में उन्होंने मास्क की तरह बांधा है। इसके साथ उन्होंने अपील करते हुए लिखा, अपना मास्क बनाओ। क्रिएटिव बनो , मास्क पर मैसेज लिखो और पेंटिंग करो। चलो लक्ष्य करें कि सर्जिकल मास्क और एन 95 मास्क अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए छोड़ दें जिन्हें ज्यादा जरुरत है।
सोनू सूद की शायराना अपील
हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शायराना अंदाज में फैंस से घर पर मास्क बनाने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, सिंपल है ये टास्क, घर पर बनाओ अपना मास्क। अपना मास्क पहनेगा इंडिया, कोरोना से मिलकर लड़ेगा इंडिया। उन्होंने गमछे को ही मास्क की तरह इस्तेमाल किया है।
##
जूही परमार ने बनाया थेली से मास्क
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने शॉपिंग बैग के इस्तेमाल से मास्क तैयार किया है। उन्होंने सिलाई करके इसे बिल्कुल बाजार में मिलने वाले मास्क की तरह बनाया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस मुश्किल समय में चलो अपने फ्रंटलाइन हेल्थ केयर देने वालों के लिए खड़े होएं। अपना मास्क घर पर बनाओ और सर्जिकल मास्क उन लोगों के लिए छोड़ दो।
एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस वीडियोके कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे अक्सर ही अपनी पत्नी और मां ऊषा के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां ऊषा के साथ रस्सी कूदने का वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में मिलिंद ने लिखा है-मां के साथ रस्सी कूद रहा हूं। ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन मेरे लिए है। जब आप 24×7 घर पर हो तो एक-दूसरे को कुछ न कुछ जरूर सिखाएं। आप बूढ़े तभी होते हैं जब आप सोच लेते हैं।
इसके पहले मिलिंद ने पत्नी अंकिता ने भी सास ऊषा के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे दोनों छत पर लंगड़ी करते हुए नजर आ रही थीं। अंकिता ने भी 80 की उम्र में ऊषा की तरह फिट रहने की इच्छा जाहिर की थी। गौरतलब है कि ऊषा इस उम्र में भी मिलिंद और बहू अंकिता के साथ मैराथन में हिस्सा लेती रहती हैं।
Zoa reportedly told a news portal that they are going to donate their blood this weekend. She stated that apparently, after 14 days once you tested negative, you can give your blood to other people because you have antibodies in your blood. It might help other people heal and recover.
While Telugu Superstar Mahesh Babu has been spending some quality time with his kids, Gautam and Sitara, his wife Namrata Shirodkar is busy capturing those candid moments and sharing them with netizens through her social handle. She is also posting old photos and clips of her superstar husband and celebrity kids.
कोरोनावायरस के लॉकडाउन का असर दुनिया की हर इंडस्ट्री पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। बात अकेले बॉलीवुड की करें तो यहां 19 मार्च से हर तरह की शूटिंग, प्रोडक्शन और रिलीज पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके चलते कई पूरे साल का शेड्यूल बिगड़ गया है। कई A-लिस्टर्स के सामने तो यह संकट खड़ा हो गया है कि क्या उनकी कोई भी फिल्म इस साल रिलीज हो पाएगी।
दूसरे साल भी आमिर खाली हाथ
बॉलीवुड में लॉकडाउन से पहले आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग चंडीगढ़ में कर रहे थे, जो पिछले एक महीने से रुकी हुई है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोनावायरस के कारण बनी परिस्थितियों के कारण यह आगे बढ़ गई है। पिछले दिनों कई रिपोर्ट्स में फिल्म के राइटर अतुल कुलकर्णी के हवाले से लिखा गया था कि यह फिल्म क्रिसमस की बजाय अगले साल रिलीज हो सकती है। अगर यह सच है तो ये लगातार दूसरा साल होगा जब आमिर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले 2018 में उनकी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
शाहरुख खान की भी रिलीज जीरो
शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल के अंत तक उनकी कोई न कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आ सकती है। लेकिन लॉकडाउन ने उनके फैन्स के इस सपने को तोड़ दिया है। पिछले दिनों जब शाहरुख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया था, कुछ लोगों ने उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा था और शाहरुख का जवाब था कि उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से परेशान न होने की अपील भी की थी और कहा था कि जल्दी ही वे फिल्में साइन करेंगे।
सलमान खान की भी मुश्किल
सलमान खान की इकलौती फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड' फिल्म इस साल ईद पर 22 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी करीब पांच दिन की शूटिंग अटकी हुई है। फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बाकी है। वहीं, 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है और उसके बाद भी स्थिति सामान्य होने की संभावनाएं कम ही हैं। ऐसे में लगभग तय है कि 'राधे' तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। अगर ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो सिनेमा जगत में स्थिति अगस्त-सितंबर तक ही सामान्य हो पाएगी और ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखने के लिए छोटे बजट की फिल्मों को पहले रिलीज किया जाएगा। ऐसे में संदेह है कि राधे इस साल रिलीज हो पाएगी या नहीं।
वरुण धवन की 'कुली नं.1 '
वरुण धवन की 'कुली नं. 1' इसी साल एक मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि 3 मई तो पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में इस फिल्म की नई रिलीज डेट लॉकडाउन, खासकर सिनेमा हॉल्स खुलने के बाद ही अनाउंस हो पाएगी।
कार्तिक आर्यन भी फंसे
कार्तिक आर्यन की एक फिल्म 'लव आज कल' इस साल 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। लेकिन लॉकडाउन के बाद उनकी इस साल किसी और फिल्म की रिलीज पर संदेह है। दरअसल, उनकी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 2' थी, जो 31 जुलाई को आने वाली थी। हालांकि, अभी इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई है। फरवरी में कार्तिक और बाकी टीम फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर गए थे। मार्च में फिल्म का करीब एक महीना लंबा शेड्यूल लखनऊ में शुरू होना था। लेकिन इसी बीच लॉकडाउन घोषित हो गया और शेड्यूल रद्द करना पड़ा। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज निश्चित तौर पर आगे बढ़ेगी।
अमिताभ के पास 'चेहरे' की रिलीज का मौका
अमिताभ बच्चन की इस साल तीन फिल्में कतार में थीं, जिनमें से एक 'गुलाबो सिताबो' 17 अप्रैल को आने वाली थी और पोस्टपोन हो चुकी है। उनकी अगली फिल्म 8 मई को आनी थी, लेकिन उसका टलना भी निश्चित है। क्योंकि मई में सिनेमा हॉल्स खुलने की कोई संभावना नहीं है। हां, अगर स्थिति सामान्य हो जाती है तो उनकी 'चेहरे' जरूर तय समय पर रिलीज हो सकती है। यह फिल्म 17 जुलाई के प्रस्तावित है।
आलिया भट्ट की 'सड़क 2' आ सकती है
आलिया भट्ट की 'सड़क 2' बनकर तैयार है और इसकी रिलीज डेट 10 जुलाई है। अगर स्थिति सामान्य हो गई और सिनेमा हॉल खुले तो यह तय समय पर रिलीज हो सकती है। लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट अटक सकती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 11 सितंबर को रिलीज होनी है। लेकिन अब इस फिल्म का तय समय पर रिलीज होना मुश्किल लग रहा है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हुई थी और मई में इसका रैपअप होना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते 19 मार्च से इसकी शूटिंग रुकी हुई है। ऐसे में अगर मई में लॉकडाउन हट भी जाता है तो इसे सितंबर तक कम्प्लीट कर पाना संभव नहीं होगा।
The Coronavirus lockdown has also made us realise that we can live with simple food, can do things on our own, live without a lot of unnecessary things which were having before and even Bollywood stars feel the same. Celebs stars are making the most of Quarantine period by indulging in some fun indoor activities like singing, cooking, gardening, reading, painting and others. They are also motivating everyone to practise social distancing and self-isolation.
Bollywood celebs have been trying new things during the Coronavirus lockdown. We have seen them washing utensils, playing the piano, guitar, cooking food and more. Also, they are updating their fans with regular posts. He is also motivating his fans to practise social distancing and self-isolation during the Coronavirus crisis
The lockdown has made everyone forget which day it is because all days are the same being at home. Well, even Shruti Haasan feels the same and she expressed it in her latest Instagram post.
Janhvi Kapoor has been updating her fans about how she is spending time at home during the lockdown. The actress often shares pictures and videos with her sister Khushi Kapoor on her social media accounts. We have seen her sleeping on Khushi's lap, getting hair done by Khushi and more.
Social media has been flooded with pictures of videos of how the netizens are spending their lockdown days. Well, Bollywood celebs are no different. They have turned chefs, singers, gardeners and more while being at home due to lockdown.
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्टर अनुपम खेर को हाल ही में अमेरिका से मुंबई लौटे एक महीना पूरा हो गया। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए पिछले महीने भर में खुद को मिले अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से मैंने घर के बाहर कदम नहीं रखा है और इसके बाद भी मैं पूरी तरह शांत हूं। खेर के मुताबिक इस महीनेभर में उन्हें जो शिक्षा मिली वो उन्हें पूरी जिंदगी में नहीं मिली।
वीडियो शेयर करते हुए खेर ने लिखा, 'लॉकडाउन में मिले सबकः न्यूयॉर्क से मुंबई लौटे आज मुझे पूरा एक महीना हो गया और इस दौरान पूरे वक्त मैं अपने ही घर में ही रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा भी संभव हो सकता है। लेकिन जीवन के पास हमें सिखाने के अपने विशेष तरीके हैं। लॉकडाउन के इस दौर में मैंने जो कुछ सबक सीखे हैं, वो इस तरह हैं।'
अनुपम ने बताए लॉकडाउन में मिले सबक
वीडियो में अनुपम कहते हैं, 'आज मुझे न्यूयॉर्क से मुंबई आए एक महीना हो गया। 20 मार्च को मैं दोपहर को 2 बजे एयरइंडिया की फ्लाइट से हिंदुस्तान पहुंचा था, और उसके एक घंटे बाद घर पहुंच गया था। तब से लेकर आजतक मैंने अपने घर की चार दीवारी के बाहर कदम रखा ही नहीं है। बालकनी में गया था एकबार अपने दोस्त अनिल कपूर से बात करने, वर्ना में तब से अपने ही घर में हूं। इस बात से मुझे इस बात का अहसास हुआ कि हम मानव अगर चाहें तो क्या नहीं कर सकते हैं और मैं बहुत शांत हूं, मैं बिल्कुल भी अशांत नहीं हुआ। हां दिन में कभी-कभी ऐसा मौका आता है, जब थोड़ी बहुत घबराहट होती है। लेकिन वो तो जिंदगी के हर मोड़ पर होती है, जिंदगी के हर लम्हें में कहीं ना कहीं ऐसा वक्त आता है कि आपको थोड़ी घबराहट होती है। लेकिन इस एक महीने ने मुझे ये सिखाया कि सहनशीलता में बड़ी ताकत है।'
बोले-आने वाली पुश्तों को इन सबकों से फायदा होगा
आगे उन्होंने कहा, 'इस एक महीने ने मुझे ये सिखाया कि निःस्वार्थ भाव से दुनिया को पहचानना, उनको जानना, उनको मोहब्बत करना और उनको प्यार करना क्या होता है।इस एक महीने ने मुझे सिखाया कि भाई.. इंसान के अलावा भी और ताकते हैं जो इस धरती पर रहती हैं, उनका भी सत्कार करना, उनकी भी इज्जत करना, उनको भी अपना स्पेस देना ये सब बहुत जरूरी है।इस एक महीने ने मुझे सिखाया कि लोगों को मोहब्बत की दृष्टि से देखना, उनकी तरफ उदारता दिखाना बहुत महत्वपूर्ण है।इस एक महीने ने मुझे सिखाया कि जो नीचे सफाई कर्मचारी रहते हैं वो कितने जरूरी हैं। दुनिया के लोग कितने जरूरी हैं। इस महीने में मुझे जो शिक्षा मिली वो मुझे पूरी जिंदगी में नहीं मिली। और मुझे पूरा यकीन है कि आप अपने अंदर झांककर देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि इस लॉकडाउन पीरियड में आपने जो सीखा है वो आने वाली पुश्तों को इस बात का फायदा होगा। मेरे दोस्तों कुछ भी हो सकता है। मजा आया।'