Monday, March 16, 2020

97 साल के दिलीप कुमार सेल्फ क्वारेंटाइन में, फैन्स से अपील- जितना संभव हो, घर में ही रहें March 16, 2020 at 08:39PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। 97 वर्षीय दिलीप ने सोमवार देर रात ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, "कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते मैं पूरी तरह आइसोलेशन और सेल्फ क्वारेंटाइन में हूं। मुझे किसी तरह का इन्फेक्शन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सायरा कोई मौका नहीं छोड़ रहीं।"

फैन्स से अपील- जितना संभव हो, घर में रहें

दिलीप कुमार ने अगले ट्वीट में फैन्स से घर में रहने की अपील की है। वे लिखते हैं, "मेरी आप सभी से गुजारिश है कि अपने आपको सुरक्षित रखें। जितना संभव हो, उतना घर में ही रहें। कोरोनावायरस का प्रकोप सभी बाउंड्रीज और बॉर्डर्स पार कर चुका है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। खुद को सुरक्षित रखें और जोखिमों को सीमित कर दूसरों को भी बचाएं।"

##

हाल ही में लीलावती अस्पताल गए थे दिलीप

शुक्रवार को दिलीप कुमार की पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो ने ट्विटर पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर की थी, जिसमें वे कह रही थीं, "सभी को नमस्कार। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि साहब अब पहले से बेहतर हैं। उनकी पीठ में तेज दर्द हुआ था, जिसके चलते हमें लीलावती अस्पताल जाना पड़ा था। जांच के बाद हम वापस आ गए थे। तो सबकुछ ठीक है। अल्लाह का शुक्र है, आप सब की दुआएं हैं। हमारे साथ आप सबका प्यार है। हम आप सभी के और अल्लाह के आभारी हैं।"

##

पद्मभूषण, दादा साहब अवॉर्ड से सम्मानित

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। उन्होंने 'ज्वार भाटा' (1944), 'अंदाज' (1949), 'आन' (1952), 'देवदास' (1955), 'आजाद' (1955), 'मुगल-ए-आजम' (1960), 'गंगा जमुना' (1961), 'क्रान्ति' (1981), 'कर्मा' (1986) और 'सौदागर' (1991) समेत 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें 8 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 2015 में भारत सरकार ने उन्हें देश का दूसरा सबसे बड़े सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Outbreak: Dilip Kumar Says He is under self Quarantine

मास्क पहने दिखी पूरी फैमिली, सनी लियोनी ने कहा- 'निराश हूं कि इस दौर में बच्चों को ऐसे जीना पड़ रहा है' March 16, 2020 at 08:25PM

बॉलीवुड डेस्क. सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो पोस्ट की है जिसमें वह अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चों-निशा, नोह और अशर के साथ घर से बाहर जाने से पहले कोरोनावायरस के डर से मास्क पहने नजर आ रही हैं। सनी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए निराशा जताई है। उन्होंने लिखा, एक नया दौर! यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बच्चों को ऐसे जीना पड़ रहा है लेकिन यह जरुरी है। बच्चों को मास्क पहनना का तरीका सिखाने का पहला दिन। तस्वीर में सनी और डेनियल ब्लैक मास्क तो उनके तीनों बच्चे रंग-बिरंगे मास्क पहने नजर आ रहेहैं।सनी की बड़ी बेटी निशा हैं जिनकी उम्र 3 साल है।निशा को सनी-डेनियल ने गोद लिया था। वहीं, नोह और अशर दो साल के हैं जिनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था।

घर में बोर हो रहीं सनी: इससे पहले सनी ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह एक गाने पर फनी एक्सप्रेशन देती नजर आ रही थीं और उनके पास एक वाइन का ग्लास रखा हुआ था। सनी ने वीडियो पोस्ट कर बताया था कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से घर में हैं और बोर हो रही हैं। दरअसल, कोरोना की वजह से बॉलीवुड ने 31 मार्च तक सभी फिल्मों और शोज की शूटिंग को रोक दिया है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunny Leone’s family is masked amid coronavirus outbreak

कटरीना कैफ ने घर की छत पर किया वर्कआउट, जिम ट्रेनर यास्मीन के साथ कीं 6 तरह की एक्सरसाइज March 16, 2020 at 07:50PM

बॉलीवुड डेस्क.फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित हो चुका है। वहीं सरकार ने भी जिम, स्कूल, मॉल जैसे भीड़ वाले स्थानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में सेलेब्रिटीज अपने घर में ही वर्कआउट कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने यास्मीन कराचीवाला के साथ घर की छत पर वर्कआउट किया, जिसके वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

इन 6 एक्सरसाइज को किया शेयर :कटरीना ने पहले स्क्वॉट और साइड लेग लिफ्ट्स के 3 सेट लगाए। फिर रिवर्स लंग के 3 सेट, सिटअप्स, पुशअप्स और प्लैंक टू टी के भी 3-3 सेट्स लगाए। इसके बाद माउंटेन क्लाइम्बर्स के 4 स्लो मोशन और 15 टेम्पो के 3 सेट लगाए।

बात अगर कटरीना के काम की करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज कोरोना लॉकडाउन के कारण टल गई है। मार्च में रिलीज होने वाली इसफिल्म की रिलीज अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina Kaif | Bollywood Katrina Kaif Gym Workout Latest Updates On Bollywood Coronavirus Corona Novel (COVID-19) Scare

शूटिंग बंदी से प्रोड्यूसर्स को हजार करोड़,थिएटर्स व चैनलों को 400 करोड़ का घाटा March 16, 2020 at 07:46PM

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते सभी तरह के शूट्स 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिए गए हैं। कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है और देशभर के लगभग 3500 सिनेमाघर एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं। इस बंदी के चलते प्रोड्यूसर्स को करीब हजार करोड़ और थिएटर्स, टीवी चैनलों को लगभग 400 करोड़ रुपए का घाटा लगना तय है। फिल्मोद्योग के इस नुकसान को इस क्षेत्र के दो विशेषज्ञों टीपी अग्रवाल और राज बंसल ने समझाया।

निर्माता कंपनियों व प्रोड्यूसर्स के नुकसान का आकलन
(प्रोड्यूसर्स की सबसे बड़ी संस्था इंपा के प्रेसिडेंट टीपी अग्रवाल की नजर से)

कोरोनावायरस के चलते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। फिल्म प्रदर्शन तो पहले ही रोका जा चुका है, अब शूटिंग बंद किए जाने की स्थिति में सभी निर्माण संस्थाओं का लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होना तय है।

बड़ी फिल्मों का प्रॉफिट रिलीज डेट का मोहताज होता है। उस हिसाब से ही उनका शूटिंग शेड्यूल निपटाया जाता है। अब शूटिंग लॉक डाउन से मनचाही रिलीज डेट नहीं मिलेंगी। इससे उनकी भारी-भरकम बजट की रिकवरी अनिश्चित हो जाएगी। डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स को ये 150 या 200 करोड़ में नहीं बिकेंगी। यह इन फिल्मों का इनडायरेक्ट और बड़ा अार्थिक नुकसान है। असल घाटा छोटे और मीडियम बजट की प्रोड्यूसर्स को है।

मौजूदा समय में वैसी 60 से 70 फिल्में शूट हो रही हैं। शूटिंग थमने से इन 60 से 70 फिल्मों में काम करने वाले आर्टिस्टों की डेट्स आगे मिल पाना मुश्किल है। फिल्म बनने में देरी होगी तो उसकी रिलीज पर वैसे ही तलवार लटक जाएगी। ऐसे प्रोड्यूसर्स दरअसल ब्याज पर पैसे लेकर फिल्में बनाते हैं। सूद की दर 60 परसेंट सालाना होती है। रिलीज न होने की सूरत में सूद का पैसा पहाड़ बनकर प्रोड्यूसर्स पर आ जाएगा। यह घाटा 1000 करोड़ से भी ज्यादा है।

दो संकट सामने
हर प्रोड्यूसर का सबसे बड़ा संकट होगा कि नए शोज कहां से दें। टीवी वालों को तो रिपीट टेलीकास्ट ही करने होंगे।
जो रिलीज पोस्टपोन हुई हैं, उन्हें फेस्टिवल डेट मिलेगी या नहीं, तय नहीं है।

कैसे बिगड़ा गणित दाे बड़ी फिल्मों के उदाहरण से समझें
सूर्यवंशी:
यह 24 मार्च को रिलीज हो रही थी। 24 मार्च के बाद गुड़ी पड़वा और बाकी त्योहारों की छुट्टियां थीं। आगे तीन अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक छोटे बजट की फिल्म थी। ऐसे में सूर्यवंशी के पास तीन हफ्ते तक तकरीबन सोलो रिलीज का गोल्डन चांस था। ऐसे में उसे निश्चित 300 से 400 करोड़ कमाने का चांस था। आगे किसी और डेट पर रिलीज होगी तो तय है कि उसकी कमाई इतनी नहीं होगी।’


राधे: राधे ईद तक शेड्यूल्ड थी। अब चूंकि कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टल चुकी है तो वे भी तब चली आएंगी। ऑलरेडी राधे के साथ लक्ष्मी बॉम्ब का क्लैश है ही। मल्टीपल रिलीज की सिचुएशन में राधे और लक्ष्मी बॉम्ब दोनों की ओपनिंग अफेक्ट होगी। सलमान की ओपनिंग 23 से 34 करोड़ तक जाती है। वह यकीनन सिमट कर 12 से 15 करोड़ तक रह जाएगी। ऐसे में डेली बेसिस पर राधे को 10 करोड़ का नुकसान है। यह सब थिएटर बंदी और शूटिंग अफेक्ट होने का ही साइड इफेक्ट होगा।

सिनेमाघर, डिजिटल प्लेटफॉर्म, चैनलों के नुकसान का आकलन
(ट्रेड विश्लेषक, 40 सालों से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल की नजर से)

अभी जितनी स्क्रीन्स में प्रदर्शन रुका है, उससे रोजाना पांच करोड़ का नुकसान तय है। आगे और भी सिनेमाघरों के स्क्रीन बंद होते हैं तो नुकसान में इजाफा ही होना है। शूटिंग लॉक डाउन के बाद अगर इंडिया के सारे सिनेमाघरों में भी बंद की स्थिति आती हैं तो इससे सिनेमाघर, डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी चैनलों पर कुल 400 करोड़ की मार पड़ेगी। अभी तो इंडिया में आधे सिनेमाघर खुले हुए हैं। महाराष्ट्र में तीन चार सिटीज को छोड़ बाकी जगहों में सिनेमाघर खुले हुए हैं। यूपी में सिनेमाघर चल रहे हैं। तेलंगाना और कनार्टक छोड़ साउथ चालू है। हरियाणा, पंजाब, बंगाल में भी सिनेमाघर चालू हैं। अगर इंडिया के सारे सिनेमाघर बंद हो जाएं तो 10 करोड़ रोजाना और तकरीबन 50 करोड़ रुपए हर हफ्ते का नुकसान है।

इसे ढंग से ऐसे समझें
हर हफ्ते दो या तीन फिल्में चलती हैं। उनका पूरे इंडिया से कलेक्शन 10 से 11 करोड़ होता है। ऐसे में पूरी इंडिया के सिनेमाघर अगर 31 मार्च तक 15 दिनों के लिए भी बंद हुए तो 150 करोड़ का नुकसान है। डिजिटल प्लेटफॉर्म-टीवी चैनल्स पर नया कंटेंट न आए तो उनके विज्ञापन का लॉस होगा। ऐसे में सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म और टीवी चैनल्स का 250 करोड़ तक का नुकसान होगा। ऐसे में देखा जाए तो नुकसान 400 करोड़ तक होगा।


देश में कुल स्क्रीन्स - 6000
एडवायजरी के चलते बंद- 3500

राज्यों में क्लोज्ड स्क्रीन्स (फिल्म फेडरेशन संस्था के अनुसार।)

दिल्ली 156
तेलंगाना 200
जम्मू 70-80
बिहार 269
मप्र 201
महाराष्ट्र 500
राजस्थान 270
नोएडा 50
केरल 400
कर्नाटक 300

सलमान, आमिर, अक्षय की फिल्में प्रभावित

  • जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ की शूटिंग वाई में थी, टल गई है।
  • सलमान की ‘राधे’ के गानों की शूटिंग 29 मार्च के बाद ही हो सकेगी।
  • आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का अगला दिल्ली शेड्यूल टल चुका है।
  • अक्षय ने समय रहते पृथ्वीराज चौहान की शूट राजस्थान में पूरी कर ली।
  • कुल तीन दर्जन फिल्में, वेब शोज और सीरियलों की शूटिंग प्रभावित।

कोरोना से जुड़ी सोमवार की अपडेट्स

  • ‘जेम्स बॉन्ड : क्वांटम ऑफ सोलेस’ फेम एक्ट्रेस और मॉडल ओल्गा कुरीलेन्को ने भी कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात का खुलासा किया है।
  • धर्मा प्रोडक्शन ने अपने यहां सारा प्रशासकीय काम निलंबित कर दिया है।
  • साजिद नाडियाडवाला ने अपने स्टाफ को सात दिन की पेड लीव दे दी है।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के प्रति जागरुकता बढ़ाने #SafeHands चैलेंज शुरू किया और इसके लिए प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और अरनॉल्ड स्वॉर्जनेगर को टैग किया है।
  • लॉक डाउन होने के बाद कटरीना ने घर पर बहनों के साथ वक्त बिताया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Effects On Film, TV And Digital Industry

दो और हॉलीवुड स्टार्स वायरस की चपेट में, इदरिस एल्बा और क्रिस्टोफर हिव्जू की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई March 16, 2020 at 07:31PM

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़गया है। एक्टर इदरिस एल्बा भी घातक वायरस का शिकार हो गए हैं। इदरिस ने वीडियो मैसेज के जरिए इस बात की जानकारी दी। इससे पहले सेलेब कपल टॉम हैंक्स-रीटा विल्सन और जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ओलगा कुरिलेंको की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

एक्टर ने कहा, आज सुबह मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझे इससे जुड़े कोई भी लक्षण नहीं थे, लेकिन संभावना के चलते में सभी से अलग हो गया था। मैं आपको अपडेट्स देता रहूंगा। उन्होंने कहा कि हम विभाजित दुनिया में रह रहे हैं, लेकिन यह वक्त साथ खड़े होने का है।

इदरिस ने फैंस से सामाजिक दूरी बनाने और हाथों को बार बार धोने की अपील की। उन्होंने कहा, इस समय पारदर्शिता रखना सबसे अच्छी बात है। अगर आप बीमार महसूस कर रहे हैं या आपको लगता है कि आप संक्रमित हो गए हैं तो जाकर टेस्ट कराएं।

गेम ऑफ थ्रोन्स के क्रिस्टोफर हिव्जू भी आए चपेट में
फेमस टीवी शो ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में टॉर्मंड का किरदार निभा चुके क्रिस्टोफर हिव्जू को भी कोरोनावायरस हो गए है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में फैंस से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा, हम एकसाथ मिलकर इस दिक्कत से लड़ सकते हैं। सभी लोग एक-दूसरे का ध्यान रखें।

##

कोरोनावायरस ने मंगलवार तक 162 देशों को चपेट में ले लिया है। अब तक कुल 1 लाख 82 हजार 547 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में 7 हजार 164 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि 79 हजार 881 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two more Hollywood stars caught in the virus, test reports from Idris Elba and Christopher Hivju came back positive

Rakul Preet Singh on social media trolls March 16, 2020 at 06:05PM

Talking about social media trolls, Rakul Preet Singh reportedly said that although she is open to criticism, she does get affected when someone attacks her personally. That is something she says she is not okay with.

Arjun asks paparazzi to go home and rest March 16, 2020 at 06:11PM

The Coronavirus outbreak has led to the cancellation of various events, award functions, interviews and shooting schedules. Celebs have been sharing posts on their respective social media handles to spread awareness among their fans. Yesterday, 'Panipat' actor Arjun Kapoor was papped in the city outside a clinic. The star was moving fast towards his car and paps were busy clicking his photos.

Shah Rukh Khan to produce a film based on 2018 Muzaffarpur shelter home mass rapes March 16, 2020 at 05:49PM

Shah Rukh Khan is keeping his next project under wraps but he is continuing to produce films. After Kaamyaab starring Sanjay Mishra, the actor has set his eyes on his next production based on the 2018 Muzaffarpur shelter home mass rapes.

Shah Rukh Khan to produce a film based on 2018 Muzaffarpur shelter home mass rapes

The project will be helmed by Pulkit who has earlier directed Maroon and a show based on Subhash Chandra Bose. He has done extensive research and started working on the story after the case made headlines. The cast will be finalized soon and they are expected to go on floor by July, this year.

The case of Muzaffarpur came to light on May 26, 2018, after Tata Institute of Social Sciences submitted a report to the Bihar government that brought everyone's attention to the rapes, sexual abuse of girls in the shelter home.

Meanwhile, Shah Rukh Khan is yet to announce his next film. The actor has reportedly signed projects with Rajkumar Hirani, Atlee and Krishna DK, and Raj Nidimoru. The actor has a brief cameo in Alia Bhatt and Ranbir Kapoor starrer Brahmastra.

ALSO READ: Shah Rukh Khan to play a scientist in Ranbir Kapoor starrer Brahmastra? 

Ryan Reynolds and Blake Lively donate $1 million during Coronavirus pandemic March 16, 2020 at 05:18PM

The Coronavirus pandemic has spread across the world. Every country is facing a crisis! Many actors are currently in isolation as they have been tested posted for Covid-19. Meanwhile, Hollywood actors Ryan Reynolds and Blake Lively have made a massive donation to Feeding America during this crisis.

Ryan Reynolds and Blake Lively donate $1 million during Coronavirus pandemic

Taking to his Instagram, Ryan Reynolds said that he is hoping everyone will lead too. "Blake & I are donating $1 million to be split between Feeding America and Food Banks Canada. If you can give, these orgs need our help," he wrote.

Ryan continued, "Take care of your bodies and hearts. Leave room for joy. Call someone who's isolated and might need connection."

 

View this post on Instagram

 

I think we can all agree, Covid-19 is an asshole. If you’re able to help, visit, @feedingamerica and @foodbankscanada

A post shared by Ryan Reynolds (@vancityreynolds) on

JJ Watt, Giorgio Armani, and Mark Zuckerberg are some of the celebrities who've donated during the pandemic.

ALSO READ: Dwayne Johnson, Ryan Reynolds and Gal Gadot’s Netflix film Red Notice starts rolling

Thor actor Idris Elba says he has tested positive for Coronavirus March 16, 2020 at 05:15PM

The world is in crisis as they deal with the Coronavirus pandemic. "Pandemic is not a word to use lightly or carelessly. It is a word that, if misused, can cause unreasonable fear, or unjustified acceptance that the fight is over, leading to unnecessary suffering and death," the World Health Organization (WHO) said in a statement on Wednesday (March 10). Actors like Tom Hanks and his wife Rita Wilson, Quantum Of Solace actress Olga Kurylenko have been tested positive.

Thor actor Idris Elba says he has tested positive for Coronavirus

Thor actor Idris Elba has confirmed that he has tested positive for Covid-19. Sharing a video on Twitter, he wrote, "This morning I tested positive for Covid 19. I feel ok, I have no symptoms so far but have been isolated since I found out about my possible exposure to the virus. Stay home people and be pragmatic. I will keep you updated on how I’m doing. No panic."

The Luther star also said that his wife has not been tested positive and they are taking all the precautions to stay safe.

Karni Sena disrupts shoot of Akshay Kumar starrer Prithviraj in Jaipur March 16, 2020 at 05:10PM

After Padmaavat two years ago, Akshay Kumar starrer Prithviraj is facing flak from Karni Sena. The outfit has demanded script read and asked not to tamper with the facts. They disrupted the shoot in Jaipur recently.

Karni Sena disrupts shoot of Akshay Kumar starrer Prithviraj in Jaipur

Members of Karni Sena, led by its national president Mahipal Singh Makrana, created a stir near Jamwaramgarh village in Jaipur where the team of Prithiviraj was shooting on Saturday, March 14. Akshay was not present at the shoot but Dr. Chandra Prakash Dwivedi assured Karni Sena members that no facts have been distorted in the film. The outfit demanded written assurance and also said that they can't show Prithiviraj as a lover in the film.

Prithviraj marks the debut of Miss World 2017 Manushi Chhillar, is scheduled for Diwali 2020 release.

ALSO READ: The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar asks Mumbai Police to hire Kareena Kapoor Khan

Alia-Shaheen talk about childhood memories March 16, 2020 at 06:04PM

Recently, Alia Bhatt celebrated her birthday with her girl gang and sister Shaheen Bhatt. We all know that Alia is very close to her sister Shaheen Bhatt. The Bhatt sisters never fail to give us major sister goals with their adorable selfies, vacay pictures and videos on Instagram. Recently, Alia dropped a new video on her youtube channel with her sister and you can't miss it!

Pooja gets her goof on the sets of her film March 16, 2020 at 05:39PM

In the video, Pooja is seen getting into her goofy mode as she is made to wait on the sets of her film. She is seen showing off her quirky moves to a song playing in her background.

Akshay wants Mumbai Police to hire Kareena March 16, 2020 at 05:01PM

After it was discussed and concluded that Kareena Kapoor Khan is indeed is the gossip queen of Bollywood, Bebo's ‘Good Newwz’ co-star, Akshay Kumar not only agreed to the same but also he also told a police personnel sitting in the audience to hire her.

Courteney Cox's TikTok video is unmissable! March 16, 2020 at 05:30PM

The makers of FRIENDS recently announced the reunion episode on social media and the fans from all over the globe went crazy about it. It was one of the most loved series and people love to watch it even now. But due to the ongoing Coronavirus outbreak, everything has been put on hold. But looks like Courteney Cox is using the time wisely and enjoying with her family.

नोरा फतेही बोलीं, 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में मेरा रोल करियर को नई ऊंचाई देगा' March 16, 2020 at 05:00PM

बॉलीवुड डेस्क. 'स्ट्रीट डांसर 3D' के साथ साल की शुरुआत करने के बाद नोरा फतेही अपकमिंग फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में एक जासूस के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौर की है। फिल्म के लिए नोरा ने एक्शन सीन्स के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है। नोरा बताती हैं, “मैंने बेसिक चीजें सीखी हैं, जिसमें किसी को लात मारना, मुक्का मारना, नीचे गिराना और यहां तक कि बंदूक चलाना भी शामिल है। यह एक परफॉरमेंस ओरियंटेड भूमिका है और मेरे करियर को नई ऊंचाई देगी।


'स्ट्रीट डांसर 3D' से हुआ फायदा:नोरा ने आगे कहा कि 'स्ट्रीट डांसर 3D' फिल्म से बहुत कुछ सीखने मिला है। लेकिन एक डांसर के रूप में अपनी छाप छोड़नेके बाद, वह अब एक कलाकार के रूप में खुद को स्थापित करना चाहती हैं। नोरा ने कहा, ''टाइपकास्टिंग एक कलाकार की प्रगति में बाधा डालता है। प्रतिभा और तब खिल उठेगी जब लोगों का सिर्फ एक काम करने का यह विचार गायब हो जाएगा, लेकिन चीजें बदल रही हैं।''

ओलंपिया में कर चुकीं परफॉर्म:पिछले महीने, नोरा ने पेरिस के ओलंपिया में, पिंक फ़्लॉइड, द बीटल्स, जेनेट जैक्सन, मैडोना और टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट की जगह परफॉर्म किया। यह नोरा का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट था और उन्होंने "दिलबर", "साकी साकी", "कमरिया" और "एक तो कम ज़िंदगानी" जैसे सॉन्ग्स पर परफॉर्म किया। नोरा ने बताया,“मैं और मेरी टीम छह महीने से इस पर काम कर रहे थे। ओलंपिया आपको केवल तभी प्रदर्शन करने की अनुमति देगा जब आप एक सेलेबल कलाकार होंगे। यह एक हॉउसफुल शो था, जिसमें भारत, मध्य पूर्व और मोरक्को के दर्शक आए हुएथे। मैंने अपने एल्बम से , अंग्रेजी सॉन्ग "पेपेटा" और "दिलबर" का अरबी वर्जनभी गाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
nora fatehi is hopeful about her role in bhuj the pride of india

Cute pics of star kids will make you go aww! March 16, 2020 at 04:03PM

एक विलेन के सीक्वल में गाना गाने को लेकर उत्साहित हैं तारा, बोलीं- इससे मुझे काफी उम्मीदें March 16, 2020 at 03:37PM

बॉलीवुड डेस्क. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया की एंट्री हाल ही में मोहित सूरी की अगली फिल्म 'एक विलेन-2' में हुई है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा वे गाना गाती भी नजर आएंगी। तारा काफी अच्छी सिंगर भी हैं, इसी वजह से डायरेक्टर ने उन्हें सिंगिंग का मौका देने का फैसला किया है और इस बात से तारा काफी उत्साहित हैं।

अपने सिंगिंग टैलेंट के बारे में एक न्यूज एजेंसी से बारे में बात करते हुए तारा ने बताया, 'मुझे लगता है कि इस फिल्म में मुझे गाने का मौका मिल रहा है, ये ऐसा कुछ है, जिसके बारे में मैं काफी आशा से देख रही हूं। आखिरकार मुझे ऐसा करने का मौका मिल रहा है, और मैं बहुत उत्साहित हूं।' एक्ट्रेस ने ये बात 'बॉम्बे फैशन वीक 2020' के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

कोरोना के असर को लेकर कुछ नहीं पता

कोरोना इफेक्ट के बारे में पूछने परएक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इंडस्ट्री में काफी नई हूं, इसलिए मैं इसके प्रभावों को लेकर लोग जो कुछ भी कह रहे हैं, उसके बारे में नहीं जानती। मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहती। जैसा मैंने कहा, मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री काफी मजबूत और सशक्त है। हम इससे उबर जाएंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्थिति क्या है और मुझे लगता है कि हम एक धमाके के साथ जोरदार वापसी करेंगे।'

मल्टीस्टारर फिल्म होगी'एक विलेन-2'

'एक विलेन-2' में तारा के अलावा जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी नजर आएंगे। तारा इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट दिखाई देंगी। खबरों के मुताबिक जो फिल्म में सिंगर की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग 11 मार्च से शुरू हो गई थी, और इसे अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होना था, लेकिन कोरोनावायरस को देखते हुए फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है।

'तड़प' में भी दिखेंगी तारा

मोहित सूरी की 'एक विलेन-2' के अलावा तारा के पास मिलन लुथारिया की अपकमिंग फिल्म 'तड़प' भी है। ये तेलुगु की हिट फिल्म 'RX100' का रीमेक होगी। साथ ही इसके जरिए सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में एंट्री भी लेंगे।

एक विलेन की शूटिंग शुरू होने पर मोहित सूरी ने इस पोस्ट को शेयर किया था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तारा सुतारिया (फाइल फोटो)

Bebo shares an unseen click of Taimur March 16, 2020 at 05:10AM

With the Bollywood film industry currently under lockdown due to the coronavirus outbreak, Bollywood stars including Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan are making the most of their new-found free time.

F8 actor Kristofer tests positive for COVID-19 March 16, 2020 at 01:42PM

Actor Kristofer Hivju who has worked in the films like 'Fast & Furious 8', 'Downhill', 'The Last King' and more has revealed that he has tested positive for the Novel Coronavirus.

How Arjun is going to spend his next weeks March 16, 2020 at 01:25PM

The World Health Organisation has declared Coronavirus as Pandemic. The outbreak has led to the cancellation of various events, award functions, interviews and shooting schedules. Celebs have been sharing posts on their respective social media handles to spread awareness among their fans.

COVID19: Tom & Rita released from the hospital March 16, 2020 at 10:12AM

A few days back, Hollywood star Tom Hanks took to his social media accounts to share that he along with his wife has been tested positive for the Novel Coronavirus. He shared the post as soon as he landed in Australia for his upcoming film based on the life of Elvis Presley.

Lavanya Tripathi: Best roles of the actress March 16, 2020 at 02:30PM

If rumour mills are anything to go by, Lavanya Tripathi has been approached by the makers of Vakeel Saab, which is currently in its filming phase. Sources said the actress has also shown interest and has agreed to give her dates for this film. Lavanya became an overnight sensation in T-town in 2012.