Thursday, September 24, 2020

SSR case: Rakul arrives at the NCB office September 24, 2020 at 07:34PM

The Narcotics Control Bureau recently served summons to Rakul Preet Singh to join the investigation of a drug probe in Sushant Singh Rajput death case. Recently, Rakul was snapped as she arrived at the NCB SIT office.

Amish's 'Suheldev - The King Who Saved India' to be made into a feature film September 24, 2020 at 06:49PM

It’s finally happening! Celebrated author Amish’s latest bestseller, 'Suheldev – The King Who Saved India' is now being made into a major feature film. The film is being produced by Wakaoo Films, Casa Media, and Immortal Studios.

The film will be directed by one of India’s leading creative minds and the most awarded filmmaker in Indian advertising — Senthil Kumar. Senthil is the Chief Creative Officer at Wunderman Thompson (erstwhile JWT), India, and this will be his first feature film.

After the Shiva Trilogy and Ram Chandra series, Amish recently released 'Suheldev – The King Who Saved India' amidst great fanfare.

The novel tells the incredible story of King Suheldev, who fought valiantly to drive the all-conquering Turkic hordes away from India. The story is set in the 11th century when the Turks, led by Mahmud of Ghazni, launched multiple raids on India and also destroyed the holiest of the holies, the Somnath temple. It is then that the young warrior Suheldev set out on an adventurous journey and gathered an army of his own, with soldiers from across religions, castes, and regions, to fight the Turkish marauders. The book beautifully captures the epic Battle of Bahraich (in present-day UP) where the Indian army led by King Suheldev crushed the Turkic army and killed their soldiers to the last man. Such was the nature of the comprehensive victory, that no Turkic army dared to invade India for the next 160 years!

Being mounted on a grand scale, with special emphasis on spectacular war sequences, the film will be a magnum opus, an action drama that will be one of the first Indian films to be produced using Virtual Production technology. The script is already under preparation, and the producers will soon announce the name of the lead actor to play the role of King Suheldev.

Speaking about the film adaptation, Amish said, “Maharaja Suheldev is one of India’s most consequential heroes from the 11th century, who is, sadly, relatively unknown to modern Indians. This tale carries a universal message of unity cutting across class, caste, and religious barriers, a message that is particularly relevant for India today. Maharaja Suheldev's story tells us that when we Indians are united, we are unbeatable. I am delighted that my book Legend of Suheldev is being converted into a movie to reach out to an even wider audience.”

 

Salman Khan shares heartfelt post for SP Balasubrahmanyam's speedy recovery September 24, 2020 at 06:26PM

Singer SP Balasubrahmanyam is in critical condition after he was diagnosed with COVID-19. He is on maximum life support in Chennai's MGM Healthcare Hospital. As the colleagues and the fans are praying for him, Salman Khan wished the singer a speedy recovery in his latest tweet.

Salman Khan shares heartfelt post for SP Balasubrahmanyam's speedy recovery

In his tweet, Salman Khan wrote, "Bala Subramaniam, sir. All the strength hope wishes from the bottom of my heart to a speedy recovery. Thank you for every song you sang for me and made special your Dil Deewana hero Prem. Love you, sir."

In the 90s, SP Balasubrahmanyam was called Salman Khan's voice. He sang some of the finest hits including 'Tumse Milne Ki Tamanna Hai', 'Pehla Pehla Pyaar Hai, 'Saathiya Tune Kya Kya', 'Dil Deewana' among others.

He was admitted to the hospital in August. His son SP Charan has been sharing health updates on social media. While it was reported that he was stable, on Thursday, his health deteriorated and he was put on maximum life support.

SP Balasubrahmanyam worked on around 40, 000 songs in 16 languages. He extensively worked with well-known musicians and even won six National Awards.

ALSO READ: SP Balasubrahmanyam’s health is extremely critical with maximal life support, says hospital 

पुलिस की एक टीम एक्ट्रेस के घर के बाहर तैनात, रणवीर ने एनसीबी से मांगी पूछताछ में दीपिका के साथ रहने की इजाजत September 24, 2020 at 07:17PM

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) शनिवार को दीपिका पादुकोण से पूछताछ करेगा। इससे ठीक पहले गोवा से मुंबई लौटी एक्ट्रेस को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दादर पुलिस स्टेशन की एक टीम प्रभादेवी इलाके में स्थित ब्यूमोंडे टावर के बाहर तैनात की गई है, जहां दीपिका और उनके पति रणवीर सिंह रहते हैं।

पूछताछ में दीपिका के साथ रहना चाहते हैं रणवीर

इस बीच खबर आ रही है कि दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने जांच एजेंसी से पूछताछ के दौरान पत्नी के साथ रहने की इजाजत मांगी है। रणवीर ने अपनी अर्जी में कहा है कि दीपिका कभी-कभी घबरा जाती हैं। इसलिए उन्हें उनके साथ बने रहने की अनुमति मिलनी चाहिए।

रणवीर ने कहा- हम कानून का पालन करने वाले नागरिक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर ने अपनी अर्जी में यह हवाला दिया है कि वे कानून का पालन करने वाले लोगों में से हैं। उन्होंने लिखा है कि वे यह बात जानते हैं कि नियमों के मुताबिक, वे पूछताछ के दौरान दीपिका साथ मौजूद नहीं रह सकते। फिर भी वे एनसीबी कार्यालय के अंदर मौजूद रहने की अनुमति चाहते हैं। अभी तक एनसीबी की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

गुरुवार रात गोवा से मुंबई पहुंचीं दीपिका

दीपिका पादुकोण गुरुवार रात चार्टर्ड फ्लाइट से गोवा से मुंबई पहुंची हैं। वे वहां शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। एनसीबी का समन मिलने के बाद खुद रणवीर सिंह उन्हें लेने गोवा पहुंचे थे। इस दौरान पूरे समय रणवीर दीपिका की ढाल बने नजर आए। वे कभी उनका हाथ पकड़े रहे तो कभी उन्हें मीडिया से बचाते रहे।

पहले शुक्रवार को होनी थी पूछताछ

दीपिका पादुकोण से पहले शुक्रवार को पूछताछ होने वाली थी। लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट नहीं हो पाने की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका शुक्रवार को कोविड टेस्ट कराएंगी और शनिवार को एनसीबी के सामने पेश होंगी। ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से हुई वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद आया था। इसमें दीपिका ने करिश्मा से हशीश की मांग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणवीर सिंह के मुताबिक, उन्हें पता है कि नियमों के मुताबिक, वे दीपिका के साथ पूछताछ में शामिल नहीं हो सकते। फिर भी वे एनसीबी से इसकी इजाजत मांग रहे हैं।

Sushant Singh Rajput case live updates September 24, 2020 at 06:07PM

Will Deepika be arrested? Legal experts answer September 24, 2020 at 07:00PM

Deepika Padukone has been summoned by the NCB in the drugs use case arising from SSR's death, which now seems to have the entire Bollywood in its grip. The actress will be interrogated on Saturday by the NCB officials. Deepika and Ranveer were spotted returning back from Goa on Thursday late evening. Sources reveal that Ranveer has asked NCB for special permission to be able to sit through the interrogation with Deepika. What will happen to the Padmaavat actress on Saturday ?

Family lawyer claims SSR died by strangulation September 24, 2020 at 06:33PM

Sushant Singh Rajput's family lawyer Vikas Singh has claimed that the actor’s death was by strangulation and not a case of suicide. He has taken to his Twitter handle and mentioned that a doctor, who is a part of the AIIMS team, had told him long back that the photos sent by him indicate that it’s death by strangulation.

Suchitra: Was asked to attend KJo's parties September 24, 2020 at 06:42PM

Krishnamoorthi recently made some shocking allegations against a talent management company. The said agency is currently under the radar of the Narcotics Control Bureau (NCB) after they found evidence of their employees’ involvement in the drug case.

Demi Lovato, Max call off their engagement September 24, 2020 at 06:51PM

Demi Lovato and Max Ehrich have called it quits after two months of their engagement. A source close to the singer confirmed the news to a publication.

Here's when Do Villain will go on floors September 24, 2020 at 06:08PM

Mohit Suri's 'Do Villain' (tentative title) has been making headlines ever since it was announced. John Abraham, Aditya Roy Kapur, Disha Patani and Tara Sutaria were roped in for the movie. Recently, Aditya was replaced by Arjun Kapoor due to creative difference between the actor and director.

Raima Sen on the nepotism debate in B'wood September 24, 2020 at 06:00PM

Although Raima Sen admits that she got her first break because of her star mother Moon Moon Sen, she added that things have not been easier for her after that in Bollywood.

Know why NCB has issued summons to top stars September 24, 2020 at 05:30PM

Tia Bajpai undergoes voluntary drug test September 24, 2020 at 05:15PM

Amid the ongoing Bollywood drug row, actress Tia Bajpai, of 'Haunted 3D' fame, took a voluntary drug test and shared the report with her fans on social media.

SSR's sister Shweta shares her sangeet pics September 24, 2020 at 05:19PM

Sushant Singh Rajput’s US-based sister Shweta Singh Kirti is quite active on social media. Ever since his untimely demise on June 14, she has been sharing a lot of unseen and rare posts of the late actor with his fans. Recently, she shared a few throwback pictures from her sangeet featuring SSR.

THESE happy pics of Kangana are unmissable September 24, 2020 at 04:57PM

Taking to her Twitter handle, Kangana shared a few pictures where she is seen posing with some bright yellow flowers. She captioned it as, ‘फूलों के रंग से दिल की कलम से तुझको लिखी रोज़ पाती’

Want Anurag to be arrested: Payel's lawyer September 24, 2020 at 03:49PM

Advocate Nitin Satpute, lawyer of actress Payal Ghosh, says as the next legal step filmmaker Anurag Kashyap should be arrested for sexual misconduct with his client.

When Tom Hanks felt like a 'total failure' September 24, 2020 at 03:42PM

Hollywood star Tom Hanks has shared that there was a time when he felt like a total failure. He experienced this low phase in his personal life.

Babil remembers Irrfan; shares a post September 24, 2020 at 09:42AM

Irrfan Khan's son Babil often shares memories and videos of the late actor on his social media account. On Thursday, Babil posted a throwback photo with his father on Instagram. He wrote, “I slept for 14 hours and I didn’t want to wake up cause I was dreaming about you. Waking up is the worst, I hate realising everyday that you’re gone. You didn’t say anything, we just laughed. (He’s playing the OG ‘bounce’).”

39 more names are under NCB scanner September 24, 2020 at 03:01PM

The Narcotics Control Bureau has launched a massive crackdown against the use of the narcotic substance in Bollywood while investigating the Sushant Singh Rajput death case.

Shekhar demands to focus on SSR's death September 24, 2020 at 10:53AM

Actor Shekhar Suman seems disappointed with the way investigation into the death of actor Sushant Singh Rajput seems to have slowed down. He feels the focus of the probe has been diverted to the alleged drug links of Bollywood.

दीपिका पादुकोण पर इंडस्ट्री के 600 करोड़ रुपए का दांव लगा, इनमें 2 फिल्में और 33 ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल September 24, 2020 at 02:34PM

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद से वे लगातार चर्चा में हैं। इसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ता नजर आता है। उन पर इंडस्ट्री के करीब 600 करोड़ रुपए का दांव लगा हुआ है। इनमें उनकी दो फिल्में और 33 ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।

दीपिका पर लगे दांव का हिसाब-किताब

प्रोजेक्ट कितने करोड़ का दांव
प्रोड्यूसर मधु मंतेना की अनाम फिल्म करीब 200 करोड़ रु.
डायरेक्टर शकुन बत्रा की अनाम फिल्म करीब 80-90 करोड़ रु.
33 ब्रांड एंडोर्समेंट की डील करीब 300 करोड़ रु.

(ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, दीपिका पादुकोण हर एंडोर्समेंट के लिए 8-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।)

फिल्म के प्रोड्यूसर भी ड्रग्स केस में फंसे

मधु मंतेना की फिल्म की कहानी पौराणिक कथा महाभारत की पात्र द्रौपदी से प्रेरित बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इसकी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है। दीपिका के साथ मधु मंतेना खुद भी ड्रग्स विवाद में फंसे हुए हैं।

दीपिका के करियर पर पड़ेगा असर

ट्रेड एनालिस्ट और 40 साल से डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय राज बंसल कहते हैं, "दीपिका के करियर पर असर पड़ेगा। वह इसलिए कि लोग इन दिनों किसान बिल की बात नहीं कर रहे हैं, इस बात की चर्चा भी नहीं हो रही है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्‍या किसने की? हर वक्त ड्रग्स से जुड़े संभावितों के नाम की माला जप रहे हैं। चूंकि, वे सेलेब्रिटी हैं, इसलिए सब हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं। अलबत्ता फिल्मों के कलेक्शन पर असर पड़ेगा।"

एंडोर्समेंट के स्‍तर पर नुकसान मुमकिन

ट्रेड पंडित अतुल मोहन ने कहा, "संजय दत्त भी ड्रग्स, आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त थे। बावजूद इसके दर्शकों ने उन्‍हें स्वीकार किया। लिहाजा फि‍ल्मों के फ्रंट पर दीपिका को कोई घाटा नहीं है। लेकिन हां, एंडोर्समेंट के स्‍तर पर जरूर नुकसान मुमकिन है।

अतुल मोहन इस बात पर भी जोर देते हैं कि दीपिका को जेल नहीं होगी। वो कहते हैं, "एक तो वॉट्सऐप चैट के मायने साबित करने बाकी हैं। दूसरा यह कि ड्रग्स कंज्‍यूम करने पर जेल नहीं होती। जो लोग ट्रेडिंग में लिप्त हैं, उन्‍हें जेल होगी। हां, यह जरूर देखने वाली बात होगी कि ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद दीपिका कैसे अपने फैंस को कन्विन्स कर पाती हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepika Padukone Stuck In Drugs Connection: Industry's 600 crore bet on the actress

दिव्या दत्ता ने अमिताभ बच्चन को बताया इंडस्ट्री में आने की वजह, बोलीं- उन्हीं ने रोल से डिस्कनेक्ट करना सिखाया; सलमान की मदद भी हमेशा रहेगी याद September 24, 2020 at 02:30PM

नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर दिव्या दत्ता शुक्रवार को 43 साल की हो गईं। उनका जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। दिव्या के बारे में कहा जाता है कि वे जिस फिल्म में होती हैं, उस फिल्म का वजन बढ़ जाता है। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में खुद से जुड़े रोचक किस्से साझा किए।

दिव्या का कहना है कि करियर की शुरुआत में जो अवॉर्ड, रिवार्ड और रोल हासिल नहीं कर सकी थी, उसे अब करके खुद को संतुष्ट कर रही हूं। अपने ढाई दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में दिव्या का नाम कभी किसी विवाद में नहीं आया।

धर्मेंद्र जी के गांव से हूं मैं

बचपन के बारे में बताते हुए दिव्या ने कहा, 'मेरा बचपन पंजाब स्थित लुधियाना के पास एक गांव में बीता। यहीं से धर्मेंद्र जी भी हैं। यहां मेरे मम्मी-डैडी डॉक्टर थे। मेरा एक छोटा भाई है, जो अब डॉक्टर है। बहुत लकी हूं कि उस वक्त मिट्टियों में कंचे, पिट्ठू आदि खेलने से लेकर आउटडोर एक्टिविटी के मजे लिए हैं। गांव से आधे घंटे की दूरी पर लुधियाना शहर पढ़ाई करने जाती थी। इस तरह गांव और शहर की दोनों जिंदगियां बड़े करीब से देखी हैं। आज याद करती हूं तो पाती हूं कि बचपन बहुत अच्छा बीता।'

बच्चन साहब की वजह से इंडस्ट्री में आई

आगे उन्होंने बताया, 'मां-बाप डॉक्टर थे, पर सुई देखकर मैं घबराती थी। बड़ी होकर साइक्लॉजी से डिग्री ली। बच्चन साहब की बहुत बड़ी फैन थी। उनकी फिल्में देखती थी। चार साल की थी, तब अपने पड़ोसियों के बच्चों को बुलाकर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का गाना खाई के पान बनारस वाला... गाया और उस पर डांस किया। बच्चों की तालियों की गड़गड़ाहट सुनकर बहुत अच्छा लगा। बच्चों को पार्टी दी।'

'उस समय बहुत छोटी थी तो मुझे नहीं पता था कि एक्टर बनना चाहती थी कि नहीं, लेकिन जब डांस और एक्टिंग करती थी, तब खुश हो जाती थी। फिर तो कुदरत ने मेरे लिए एक मौका खोला और टैलेंट हंट में शामिल हुई और एक्टिंग लाइन में आ गई।'

बचपन में मिली थी अपहरण की धमकी

आगे उन्होंने कहा, 'बचपन में किडनैप करने की धमकी वाला पत्र मिला था। तब मेरी मम्मी ने मुझे मौसी के घर भेज दिया था। उसके बाद खुद पूरे मोहल्ले और पुलिस के साथ जाकर उस चिट्ठी लिखने वाले को धर दबोचा था। दरअसल उन दिनों लोग टेररिज्म का फायदा उठाकर चिट्ठी भेजकर पैसे मांगते थे। खैर मेरी मां बहुत धाकड़ थी। चिट्ठी लिखने वाले को वक्त दिया और सबके साथ जाकर पकड़ लिया।'

पहली फिल्म के एक सीन में घबरा गई थी

'पहली फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' में अभिनय करते हुए बचपन में देखा सपना पूरा हो रहा था, वो मेरे लिए बहुत खूबसूरत मोमेंट था। लेकिन एक शॉट देना था, जिसमे पुल के ऊपर से मुझे पानी में गिरना था। इस सीन के बारे में मुझे बताया गया तो सोच कर घबरा गई कि कैसे कूदूंगी। जब उन्हें लगा कि मैं बहुत घबरा गई हूं, तब पहली बार कैमरे के लेंस से दिखाया कि यह सीन कुछ इस तरह लेना है।'

'मेरा डुप्लीकेट पानी में कूदेगा और उसके बाद बाहर निकलते हुए मेरा सीन शूट किया जाएगा। डुप्लीकेट -1 और -2 डिग्री में ठंडे पानी में कूदे तो पूरा यूनिट उनके लिए तालियां बजा रहा था। जब वो निकला तो उसे गर्मागर्म चाय और ओढ़ने के लिए कंबल दिया गया। उसके बाद मेरा शॉट था कि मैं पानी में से निकल रही हूं।'

सलमान ने मरने की एक्टिंग करना सिखाया

'सलमान खान बड़े मददगार को-एक्टर हैं। मुझे याद है जब 'वीरगति' में मरने का एक सीन करना था, तब मुझे मरना ही नहीं आ रहा था। मैं नई-नई थी तो मुझे सांस रोकना ही नहीं आ रहा था। डायरेक्टर बोलते थे कि सांस रोको, तब मुझे घबराहट होने लगती थी। फिर तो सीन कट कर देना पड़ता था। कई बार रीटेक के बाद बोलने लगे कि इस बच्ची को तो मरना ही नहीं आ रहा है। यह बात किसी ने सलमान को बताई कि जो नई बच्ची आई है, उसे तो मरना ही नहीं आ रहा है।'

'तब सलमान का पैकअप हो गया था, लेकिन वे खासकर मुझे बताने के लिए अपना पैकअप कैंसिल करके आए और मुझसे बोले- दिव्या मैं जैसे-जैसे कर रहा हूं, वैसे-वैसे करते जाना। वे मरने की एक्टिंग करके मुझे दिखा रहे थे और उनके साथ-साथ मैं भी सीख रही थी। मुझे यह चीज हमेशा याद रहेगी कि वे बड़े हेल्पफुल और प्यारे को-एक्टर हैं।'

...उसके बाद किसी को नहीं दी अपनी आवाज

'मुझे अच्छा लगा कि किसी को अपनी आवाज दी, लेकिन उस अनुभव के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहती हूं। 'कसूर' फिल्म में अपनी आवाज लीजा रे को दी थी, लेकिन इसी फिल्म में एक भूमिका मैंने भी निभाई थी, पर मेरी आवाज किसी और ने दी थी। यह मुझे बड़ा अजीब लगा था। उसके बाद मैंने कभी किसी को अपनी आवाज नहीं दी। खैर, इस फिल्म में अपनी आवाज इसलिए नहीं दे पाई कि सेम फिल्म में दो किरदारों की एक आवाज नहीं हो सकती थी।'

एम्सटर्डम में मां के साथ लड़कियों की तरह भागी

मां के साथ घूमने का रोचक अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं और मेरी मां एम्सटर्डम में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स समारोह में गए थे। फुर्सत के क्षणों में दोनों हाथ में हाथ डालकर घूम रहे थे। हम लोग बिल्कुल रेड लाइट एरिया में नहीं थे, उसके बाहर थे। वहां पर घूमते वक्त मम्मी को खड़ा करके तस्वीरें लेने लगी। मुझे पता नहीं था कि वहां पर फोटो लेने की मनाही है। पीछे से आकर प्रोस्टिट्यूट कहने लगी कि यहां पर फोटो नहीं ले सकते। फिर तो हम दोनों वहां से छोटी लड़कियों की तरह भागे। हम दोनों दूर आकर खूब हंसे।'

ऋषि कपूर ने उठकर तालियां बजाई थी

'लकी हूं कि शाहरुख खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे बड़े बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। सभी बड़े मददगार रहे। ऋषि कपूर के साथ तो काम करने का मेरा सपना था। पहली बार उनके साथ 'दिल्ली-6' में काम कर रही थी। मेरा पहला शॉट था और सामने ऋषि कपूर, वहीदा रहमान, ओम पुरी सहित पूरा गांव आकर बैठा था तो मैं घबरा रही थी।'

'एक तो इसमें गाली-गलौज थी और दूसरा मेरे लिए यह रोल निभाना बड़ा मुश्किल था, क्योंकि हरियाणवी लहजा था। ऊपर से पहली बार मेरा मोनोलॉग था, जिसमें दो पेज का डायलॉग था। उस समय भगवान से यही दुआ कर रही थी कि प्लीज मेरा शॉट ठीक से ओके हो जाए, नहीं तो मेरी नाक कट जाएगी, क्योंकि मेरे फेवरेट एक्टर मेरे सामने बैठे हैं। उस घबराहट में इतना अच्छा काम हुआ कि ऋषि कपूर सहित सबने उठकर मेरे लिए तालियां बजाई थीं।'

बच्चन साहब ने रोल से डिस्कनेक्ट करना सिखाया

'बच्चन साहब की वजह से बहुत लोग इंडस्ट्री में आते हैं। मैं उनके साथ 'बागबान' फिल्म में काम कर रही थी। मुझे अपने रोल से डिस्कनेक्ट करना नहीं आता था। एक दिन बहुत उदास होकर घर पहुंची। मेरी मां ने पूछा कि काम अच्छा नहीं हुआ क्या? मैंने कहा- अच्छा हुआ। फिर उदास क्यों हो?'

'खैर, मेरी उदासी को सेट पर बच्चन साहब ने भी भांप लिया। उन्हें रिलाइज हुआ कि बुरी बहू बनकर मैं बुरा फील कर रही हूं। फिर तो उन्होंने मेरे साथ मजाक-मस्ती करके हल्का फील करवाया। इलाहाबाद से उनके यहां गजक आई थी, उसे ऑफर किया। उसके बाद रोल से अपने आपको डिस्कनेक्ट करना बताया। इन लोगों ने मेरे करियर में बहुत मदद की है।'

राजकुमारी की तरह ट्रीट करवाया जाता था

'मैं खुशकिस्मत रही कि मेरा हर जन्मदिन बड़े खास तरीके से मनाया गया। खासतौर पर जब मम्मा होती थीं तो सुबह से ही तैयारियां शुरू हो जाती थीं। ज्यादातर जन्मदिन घर पर ही मनाती थी। मेरे सारे दोस्त घर पर ही आते थे। सब खूब मस्ती करते थे। बर्थडे वाले दिन घरवालों ने फील करवाया कि खुशकिस्मत लड़की हूं। मुझे राजकुमारी की तरह ट्रीट करवाया जाता था।'

'इस बार तो काफी अलग होगा। क्योंकि मेरा छोटा भतीजा बर्थडे प्लान कर रहा है। मेरे बर्थडे पर डांस करेगा। पूछ रहा है कि बुई क्या चाहिए, मैं लाकर दूंगा। लोगों का इतना प्यार और स्नेह मिलता आया है। इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। हमारे यहां प्रचलन है कि रात को 12:00 बजे केक काटते हैं। छोटे-बड़े सभी जागते रहते हैं। सब विश करते हैं और गिफ्ट देते हैं। मेरा भाई मेरे फेवरेट गाने बजाता है। थीम पार्टी रखते हैं, इसी तरह से हम सब कपड़े वगैरह पहनते हैं।'

दिव्या दत्ता के करियर की प्रमुख फिल्में वीर-जारा, इरादा, ब्लैकमेल, बदलापुर, भाग मिल्खा भाग, स्पेशल 26, हीरोइन, दिल्ली 6, उमराव जान, लुटेरा, ब्‍लैकमेल, झलकी, चॉक एंड डस्टर, मंटो, फन्ने खां आदि रही हैं। साल 2018 में उन्‍हें फिल्‍म 'इरादा' के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

(जैसा दिव्या दत्ता ने उमेश कुमार उपाध्याय को बताया)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divya Dutta told Amitabh Bachchan the reason for coming into the industry, Bolin- he also taught to disconnect from the role; Salman's help will also always be remembered

ड्रग्स मामले में नाम आने से एक्ट्रेसेस की मार्केट वैल्यू पर पड़ेगा असर, हाथ से निकल सकते हैं कई ब्रांड्स September 24, 2020 at 02:00PM

ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे चर्चित नाम उभरकर सामने आए हैं। विज्ञापन जगत में इनकी काफी डिमांड रही है। मगर ड्रग्‍स मामले में लिप्त पाए जाने के बाद एड गुरुओं का मानना है कि इन एक्ट्रेसेस की ब्रांड वैल्यू और अपकमिंग ऑफर्स पर बुरा असर पड़ेगा।

ट्रेड एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक दीपिका के पास फिलहाल 33 से ज्‍यादा ब्रांड्स हैं। वहीं श्रद्धा के पास 13 और सारा के पास 11 ब्रांड्स हैं। लेकिन नए विवाद के बाद मौजूदा सभी ब्रांड्स भी शूट और प्रमोशन की प्रक्रियाओं को होल्‍ड पर रख रहे हैं।

दोषी साबित हुईं तो ब्रांड्स हाथ से निकल जाएंगे

इस मामले को लेकर पीयूष पांडे कहते हैं, 'दीपिका या जिसका भी नाम सामने आया है, अगर वो गुनहगार साबित होते हैं तब तो यकीनन ब्रांड्स उनके हाथ से निकल जाएंगे। हालांकि अभी सब कुछ जांच के स्तर पर ही है। इस मामले में दीपिका या किसी और कितना नुकसान होगा, वो कहना जरा जल्दबाजी होगा।'

उन्होंने कहा, 'आलिया भट्ट का ही देखें तो नेपोटिज्‍म को लेकर सोशल मीडिया के निशाने पर वे आईं, फिर भी उन्‍हें आमिर खान के साथ नया ऐड मिला ही। समझदार कंपनी तो ड्रग्‍स के मामले में जांच के खत्‍म होने का इंतजार करेगी।'

आगे से कंपनियां भी अलर्ट मोड में आ जाएंगी

आगे उन्होंने कहा, 'इस स्‍टेज की बात करें तो वैसे भी फिलहाल शूटिंग कम हो रही हैं। ऐसे में दीपिका आदि से जुड़ी कंपनियों ने अपने एंडोर्समेंट होल्‍ड पर रख लिए हैं। मेरे ख्‍याल से यह सब जब शांत हो जाएगा, तब दर्शकों की मेंटैलिटी पर सब डिपेंड करेगा। मेरी सोच कहती है कि आगे से नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करने में कंपनियां हड़बड़ी नहीं करेंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The name of drugs will affect the market value of actresses, many brands can get out of hand advertisement industry prospects on Deepika, Sara and Shraddha